बिहारी श्रमिकों की मेहनत से अमीर हो रहे है कई राज्य : राजीव प्रताप रूडी

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (एजेंसी)। हर पांच में से एक बिहारी बिहार के बाहर पलायन कर गये है। पलायन करने वालों में 90 प्रतिशत से अधिक संख्या पुरुषों की हैं। राज्य के बाहर होने वाली दुर्घटनाओं में भी यदि किसी दूसरे राज्य के श्रमिक मरते है तो मरने वालों में बिहारी ही शामिल होते है।

लोकसभा में नियम 377 के तहत बिहारी प्रवासी श्रमिकों की अन्य राज्यों में मौत का मुद्दा उठाने के बाद सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बाते कही। सवालिया लहजे में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बिहारी श्रमिकों की मेहनत से कई राज्य अमीर हुए है और हो रहे है बावजूद, इसके बिहार क्यों पिछड़ा है यह ऐसा सवाल है जिसका उत्तर तलाशने की आवश्यकता है।

लोकसभा में लोकसभा में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहारी आगे है पर बिहार पीछे क्यों? उन्होंने सदन को बताया कि हाल में, ऐसे मामलों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जिनमें बिहार के प्रवासियों ने अन्य राज्यों में अपनी जान गंवाई है। बिहार की आबादी में आधे से अधिक परिवारों के ऐसे पुरुष सदस्य हैं जो रोजगार की तलाश में बाहर गए हैं।

रोजगार की तलाश में बाहर जाने वालों में सबसे ज्यादा सारण, मुंगेर, दरभंगा, कोसी, तिरहुत और पूर्णिया से है। उन्होंने कहा कि अकेले दिल्ली में मौजूद प्रवासियों में से 18 प्रतिशत प्रवासी बिहार से हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि बिहारी प्रवासियों की औसत आयु 32 वर्ष है जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक निजी कारखानों में काम करते हैं या अस्थायी श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं।रुडी ने बताया कि ऐसी कई रिपोर्टों आई है जिसमें सबसे अधिक बिहार के प्रवासी श्रमिकों की मौत का उल्लेख किया गया है। कई उदाहरणों को लोकसभा में पेश करते हुए सांसद ने कहा कि 5 अगस्त 2022 को, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा एक बिहारी की हत्या कर दी गई और 2 अन्य घायल हो गए। मौतों के ऐसी भी दुखद मामलों की सूचना मिली है, जैसे इमारतों के गिरने से छपरा के तीन भाइयों की मौत हो गई, आग से हुई दुर्घटना में ग्यारह बिहारी श्रमिकों की मृत्यु हो गई, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में चार बिहारी मजदूरों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि ये घटनाएं एक मजबूत सुरक्षा और सुरक्षा तंत्र की कमी को उजागर करते हैं। इस प्रकार की घटना न हो यह सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है ताकि ऐसी दुखद घटनाओं में बिहार और देश भर के श्रमिकों के कीमती जीवन की क्षति न हो।

*********************************

 

भारत में पैरीस ओलंपिक प्रसारित करेगा वायाकॉम18

लुसाने ,22 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय प्रसारक वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (वायाकॉम18) ने बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका में पेरिस ओलंपिक खेल 2024 के प्रसारण के लिये विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिये हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

आईओसी ने बताया कि वायाकॉम18 ने शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल गैंगवोन 2024 के गैर-अनन्य प्रसारण अधिकार भी हासिल किये हैं।
बयान में कहा गया कि वायाकॉम18 इस समझौते के तहत टेलिविजन के अलावा अन्य मंचों पर भी खेलोंं का मुफ्त प्रसारण करेगा।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने कहा, भारत और उपमहाद्वीप के प्रशंसक वायकॉम18 के साथ इस साझेदारी के जरिये ओलंपिक खेलों का जादू देख सकेंगे। यह नया मीडिया अधिकार समझौता हमें इन देशों के प्रशंसकों और युवाओं को ओलंपिक खेलों और ओलंपिक मूल्यों से जुडऩे के लिए प्रेरित करने में मदद करेगा।

वायकॉम18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल जयराज ने कहा, भारत में ओलंपिक आंदोलन मजबूत हो रहा है। यह भारतीय एथलीटों के शानदार पदक जीतने वाले प्रदर्शन, उनकी प्रेरक कहानियों और देश में बढ़ती खेल संस्कृति से प्रेरित है। हमें खुशी है कि हम अपने कई मंचों के माध्यम से प्रत्येक भारतीय को लाइव ओलंपिक प्रसारण पेश कर सकते हैं।

ओलंपिक खेल 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई 2024 से किया जायेगा, जबकि शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल 2024 दक्षिण कोरिया के गैंगवोन में 19 जनवरी 2024 से आयोजित होंगे।

***************************

 

डॉनल्ड ने सचिन से की कोहली की तुलना

ढाका ,22 दिसंबर (एजेंसी)। बंगलादेश के कोच ऐलन डॉनल्ड ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि कोहली के खिलाफ सटीक गेंदबाजी करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

डॉनल्ड ने दूसरे टेस्ट से पहले यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,  वे (केएल राहुल और कोहली) बहुमूल्य विकेट हैं। यह वैसा है जैसे (सचिन) तेंदुलकर क्रीज पर आते हैं। आप जानते हैं कि उनके खिलाफ सही गेंदबाजी करना सबसे पहली प्राथमिकता है। जब कोहली रंग में हों और आप उनके खिलाफ मौका गंवा दें तो आपको भुगतना पड़ता है। ऐसे खिलाड़ी आपको बार बार मौके नहीं देते।

डॉनल्ड ने कहा,  मेरे अनुसार हमने कोहली और राहुल के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह लारा के खिलाफ गेंदबाजी करने जैसा है। मैदान पर सहसा ही पारा बढ़ जाता है। मैं जानता हूं कि विराट इस सीरीज को एक शतक के साथ खत्म करना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमने उनके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है और उम्मीद है कि कल हम इसे जारी रख सकेंगे।

भारत और बंगलादेश गुरुवार से दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे। पहले टेस्ट में कोहली और राहुल बड़े रन नहीं बना सके, लेकिन बंगलादेशी गेंदबाजों के विस्मरणीय प्रदर्शन के कारण चेतेश्वर पुजारा (90, 102 नाबाद), शुभमन गिल (110) और श्रेयस अय्यर (86) बड़ी पारियां खेलने में कामयाब रहे थे।

डॉनल्ड ने कहा कि वह अपने गेंदबाजों से आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, जिसके लिये उन्होंने कई बार इंग्लैंड के उदाहरण का भी इस्तेमाल किया है।

डॉनल्ड ने कहा,  मैंने हमेशा पाकिस्तान में इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन की मिसाल पेश की है। वह किस तरह अपने आप को मैच में लेकर आते हैं। तीन स्पिनरों के बावजूद, आपके पास एक तेज़ गेंदबाज के रूप में थोड़ा अधिक विस्तृत होने के की आजादी होती है। आप लंबे समय तक शॉर्ट और फुल गेंदबाजी कर सकते हैं। आप चार ओवर के लिये सारे प्रयोग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा,  अगर आपने चटगांव में मोहम्मद सिराज या उमेश यादव की गेंदबाजी देखी हो, तो आपने पाया होगा कि या तो वह छोटी गेंदें फेंक रहे थे या आक्रमण कर रहे थे। उन्होंने कई फील्डर कैच करने के लिये करीब ही खड़े किये हुए थे। हम चाहते हैं कि हम थोड़ा और आक्रमण करें। इन पिचों पर झुककर गेंद से बचना आसान नहीं है, इसलिए यदि आपके पास थोड़ी गति है तो आप थोड़े अधिक आक्रामक हो सकते हैं।

*********************************

 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल के हाथ में लगी चोट, चेतेश्वर पुजारा संभाल सकते हैं कप्तानी

ढाका ,22 दिसंबर (एजेंसी)। ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को अपनी पहली पसंद के दोनों सलामी बल्लेबाजो के बिना उतरना पड़ सकता है। उसकी वजह यह है कि मैच की पूर्वसंध्या पर नेट्स में बल्लेबाजी करते समय के एल राहुल के हाथ में चोट लग गई है। वहीं भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने संकेत दिया है कि राहुल की चोट गंभीर नहीं है, हालांकि उन्होंने पुष्टि नहीं की कि राहुल मैच खेलेंगे या नहीं।
राठौर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा, चोट गंभीर नहीं दिख रही है। ऐसा लगता है कि वह ठीक हैं। डॉक्टर चोट को देख रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। संयोग से राठौर ही राहुल को थ्रो डाउन कर रहे थे जब उन्हें नेट्स सत्र के अंत में हाथ पर चोट लगी। उन्हें चोट वाली जगह पर रगड़ते हुए देखा गया और टीम डॉक्टर ने उनका इलाज किया।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में राहुल भारत के कप्तान भी हैं। रोहित अंगूठे में चोट के कारण चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट से बाहर रहे थे और इस चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के बाद ढाका टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। रोहित को यह चोट टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई वनडे सीरीज के दौरान लगी थी। अगर गुरुवार को राहुल उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा कप्तानी संभाल सकते हैं और अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जो शुरू में रोहित के स्टैंडबाय के रूप में दल में आए थे।

भारत के बांग्लादेश के दौरे पर अभिमन्यु का प्रदर्शन लाजवाब रहा था, इसी की बदौलत उनको भारतीय टीम का बुलावा आया। कुछ दिन पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ बंगाल के लिए वनडे शतक लगाकर आए अभिमन्यु ने कॉक्स बाजार और सिलहट में बांग्लादेश ए के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबलों में लगातार शतक जड़े।

हाल के हफ़्तों में भारतीय खिलाडिय़ों को लगी चोटों की फेहरिस्त में राहुल नया नाम है। जसप्रीत बुमराह पीठ में स्ट्रेस फ्ऱैक्च र के कारण लंबे समय से अनुपस्थित हैं, जबकि सात खिलाडिय़ों को विभिन्न कारणों से वनडे सीरीज से बाहर रखा गया था, जिसमें पहली पसंद के टेस्ट खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल थे। भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली और चटगांव में 188 रन की जीत के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 बढ़त बनाए हुए है।

*****************************************

 

राहत : सस्ती होंगी पैरासीटामॉल जैसी 127 दवाएं, एनपीपीए ने तय की कीमतें

नई दिल्ली ,22 दिसंबर (एजेंसी)। रोज इस्तेमाल में आने वाली पैरासीटामॉल जैसी कई दवाइयां सस्ती होने जा रही हैं। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 127 दवाओं की कीमतों की सीमा तय की है। खास बात है कि इस साल लगातार 5वीं बार कुछ दवाओं की कीमत कम होने जा रही है। इनमें ऐसी कई दवाएं भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल कई मरीज बड़ी मात्रा में करते हैं।

127 दवाओं की सूची में नाम शामिल है। एक ओर जहां पैरासीटामॉल जैसी अधिकांश घरों में इस्तेमाल होने वाली दवा की कीमत कम होने वाली है। वहीं, कुछ दवाओं की कीमत में इजाफा हो सकता है।

फिलहाल, पैरासीटामॉल (650 एमजी) 2.3 रुपये प्रति टैबलेट की दर से बिक रही है। अब इसकी कीमत 1.8 रुपये प्रति टैबलेट तय की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा, ‘यह अच्छा फैसला है, लेकिन पैरासीटामॉल जैसी कुछ दवाओं की कीमत पहले ही कम है। एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स की कीमत के बढऩे से निर्माताओं के लिए आगे कीमते कम करने की गुंजाइश कम है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में सप्लाई प्रभावित नहीं होगी।’

बंगाल कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव सजल गांगुली ने बताया कि नए प्राइस टैग जनवरी के अंत तक आएंगे। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर नई कीमतों के साथ दवाओं को बाजार में आने में एक महीने का समय लगता है। हमें अगले महीने के अंत तक नया स्टॉक मिल जाना चाहिए।’

**********************************

 

मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, 2850 करोड़ में जर्मन कंपनी का भारतीय कारोबार खरीदा

नई दिल्ली ,22 दिसंबर (एजेंसी)। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनी के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी एक के बाद एक बिग डील कर रहे हैं। इसी बीच मुकेश अंबानी ने नए साल से पहले एक और बड़ी डील की है। एशिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी ने जर्मनी की रिटेल विक्रेता मेट्रो एजी के भारत के कारोबार को खरीद लिया है। यह डील 2,850 करोड़ रुपए में हुई है। बता दें कि अरबपति मुकेश अंबानी भारत के विशाल रिटेल सेक्टर में अपनी प्रमुख स्थिति को मजबूत करना चाहता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (‘आरआरवीएल’) ने कुल 2,850 करोड़ रुपए के नकद विचार के लिए मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (‘मेट्रो इंडिया’) में 100त्न इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मेट्रो इंडिया ने 2003 में देश में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट पेश करने वाली पहली कंपनी के रूप में भारत में परिचालन शुरू किया था और वर्तमान में लगभग 3,500 कर्मचारियों के साथ 21 शहरों में 31 बड़े स्टोर संचालित करती है। मल्टी-चैनल क्च2क्च कैश एंड कैरी होलसेलर भारत में 3 मिलियन से अधिक क्च2क्च ग्राहकों तक पहुंच गया है, जिनमें से 1 मिलियन ग्राहक अपने स्टोर नेटवर्क और द्गक्च2क्च ऐप के माध्यम से अक्सर खरीदारी कर रहे हैं।

वित्तीय वर्ष 2021/22 (सितंबर 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष) में, मेट्रो इंडिया ने ?7700 करोड़ (क्926 मिलियन) की बिक्री की, जो भारत में बाजार में प्रवेश के बाद से इसका सबसे अच्छा बिक्री प्रदर्शन है। कंपनी ने एक बयान में कहा, यह अधिग्रहण रिलायंस रिटेल के फिजिटल स्टोर और सप्लाई चेन नेटवर्क, प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों और सोर्सिंग क्षमताओं में तालमेल और दक्षता का लाभ उठाकर उपभोक्ताओं और छोटे व्यापारियों की बेहतर सेवा करने की क्षमता को और मजबूत करेगा। इस अधिग्रहण के माध्यम से, रिलायंस रिटेल को प्रमुख शहरों में प्रमुख स्थानों में स्थित मेट्रो इंडिया स्टोर्स के एक विस्तृत नेटवर्क तक पहुंच होगी।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण छोटे व्यापारियों और उद्यमों के साथ सक्रिय सहयोग के माध्यम से साझा समृद्धि का एक अनूठा मॉडल बनाने की हमारी नई स्ट्रेटेजिक के तहत है। मेट्रो इंडिया भारतीय बी2बी बाजार में प्रमुख और दिग्गज प्लेयर है और इसने मजबूत ग्राहक अनुभव प्रदान करने वाला एक ठोस मल्टी-चैनल प्लेटफॉर्म बनाया है।

मेट्रो एजी के सीईओ स्टीफन ग्रेबेल ने कहा: मेट्रो इंडिया के साथ, हम सही समय पर एक बहुत ही गतिशील बाजार में बढ़ते और लाभदायक थोक व्यापार को बेच रहे हैं। हमें विश्वास है कि रिलायंस में हमें एक उपयुक्त भागीदार मिला है जो सफलतापूर्वक इच्छुक और सक्षम है। इस बाजार के माहौल में भविष्य में मेट्रो इंडिया का नेतृत्व करें। बता दें कि रिलायंस 16,600 से अधिक स्टोरों के साथ भारत का सबसे बड़ा ब्रिक-एंड-मोर्टार रिटेलर है। वहीं, मेट्रो 34 देशों में होलसेल और फूड रिटेल में टॉप इंटरनेशनल एनालिस्ट है।

********************************

 

अभी और बिगड़ेंगे हालात: अगले 5 दिनों तक पंजाब-हरियाणा सहित कई राज्यों में चलेगी भयंकर शीतलहर

नई दिल्ली 22 Dec, (एजेंसी): देश में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कई राज्यों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। खासकर उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां सुबह से लेकर दोपहर तक कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दे रही हैं। आए दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम की पहली जबरदस्त ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। वहीं बाजारों में दुकानदार अलाव जलाकर ठंड से बचते देखे गए। मंगलवार को तड़के से ही छाए घने कोहरे के करण ठंडक और बढ़ गई। इतना ही नहीं इस ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश ने भी लोगों को परेशान कर दिया है।

देश में 23 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने को अगले पांच दिनों तक दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। सुबह के समय हवा की रफ्तार भी तेज होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित महाराष्ट्र में भी गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। पूर्वोत्तर भारत के बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ मध्यम कोहरा रहने की भविष्यवाणी की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह आठ बजे तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं यहां आज अधिकतम तापमान 21 तो न्यूनतम सात डिग्री रहेगा। राजधानी में जिस तरह से तापमान में गिरावट हो रही है उससे साफ लग रहा है कि आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे।

***********************************

 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां की मुसीबत बढ़ी, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

जोधपुर 22 Dec, (एजेंसी): बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट फैसला सुना दिया है। रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा तथा बिचौलिए महेश नागर से जुड़ी याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने महेश नागर और अन्य की याचिका खारिज करने के आदेश दिए हैं। वहीं दो हफ्ते तक पहले का अंतरिम आदेश जारी रहेगा जिस दौरान परिवादी फिर से अपील भी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक तब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। जोधपुर हाईकोर्ट जस्टिस डॉ। पुष्पेंद्र सिंह भाटी की एकलपीठ ने फैसला सुनाया है।

दरअसल, ईडी ने स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड और महेश नागर की 482 के प्रार्थना पत्र और इंफोर्समेंट डायरेक्टरी पेश की जिस पर बुधवार को कस्टोडियल परमिशन के प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों की जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

बता दें कि बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा पर चल रहे मामले में कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की थी। बुधवार को कोर्ट में दोनों पक्षों को सुना गया था जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला गुरुवार तक सुरक्षित रख लिया था। मालूम हो कि इस मामले में वाड्रा समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी थी।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर भूमि घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक मामला दर्ज कर रखा है जिसकी जांच बीकानेर के सीमावर्ती जिले के कोलायत क्षेत्र में कंपनी द्वारा 275 बीघा जमीन की खरीद से जुड़ी है।

वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2016 में स्थानीय तहसीलदार द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद राज्य पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को आधार बनाकर वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था।

बता दें कि वाड्रा का यह मामला करीब 5 सालों से राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहा है जिस पर अभी तक 80 से अधिक बार सुनवाई हो चुकी है। इससे पहले कोर्ट की एकलपीठ के सामने स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी के अलावा महेश नागर ने प्रवर्तन निदेशालय की जांच को चुनौती दी थी। वहीं राबर्ट वाड्रा की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई थी जिस पर 19 दिसंबर, 2018 को गिरफ्तारी पर रोक लगाने के आदेश जारी हुए थे।

********************************

 

भगवान बुद्ध की मूर्ति पर चढ़ा दिया भगवा रंग, शिक्षकों ने जताई आपत्ति

लखनऊ 22 Dec, (एजेंसी): लखनऊ विश्वविद्यालय में कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स के मुख्य द्वार पर स्थापित भगवान बुद्ध की मूर्ति को ‘केसरिया’ रंग में रंगा देख शिक्षक और छात्र हैरान हो गए। उन्होंने इस पर नाराजगी भी जतर्ाी। बाद में पता चला कि पेंटिंग का काम कर रहे एक मजदूर ने गलती से 60 साल पुरानी मूर्ति को भगवा रंग में रंग दिया। कॉलेज के प्राचार्य रतन कुमार ने कहा, एक मजदूर ने गलती से इसे भगवा रंग में रंग दिया। लेकिन जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया, मैंने गलती को सुधार लिया और मूर्ति को सफेद रंग से रंग दिया गया। उन्होंने कहा कि हम मूर्ति को सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

बुद्ध की इसे मूर्ति को प्रसिद्ध मूर्तिकार अवतार सिंह पंवार द्वारा 1950 के दशक के अंत में बनाई गई थी।

इस समय स्थापना दिवस समारोह से पहले परिसर में मरम्मत का काम किया जा रहा है।

इस बीच शिक्षकों ने मूर्ति के मूल स्वरूप को बिगाड़ने के लिए प्रशासन की आलोचना की।

एक वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य ने कहा: यह दुख की बात है कि यह मूर्ति सिर्फ कला का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि इससे जुड़ा एक इतिहास है, उसे एक विशेष रंग से रंग दिया गया, इससे इसका मूल स्वरूप खो गया।

***********************************

 

मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद 22 Dec, (एजेंसी): गाजियाबाद की स्वाट टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोकशी के वांछित तस्कर के साथ बीती देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई है। गोली लगने घायन एक वांछित को गिरफ्तार कर लिया गया। स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा गोकशी में वांछित अपराधियो से हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ है। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त बाइक , छुरा रस्सी आदि बरामद हुआ है।

थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा कनौजा से सदरपुर रोड के पास वाले रास्ते पर बाइक सवार गौ तस्करों को रोकने का प्रयास किया गया। जब ये बदमाश नहीं रुके और पुलिस पर फायर करने लगे तो पुलिस की जवाबी करवाई में इरफान पुत्र असगर निबासी नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद को पैर मे गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया बदमाश थाना मुरादनगर से गोकशी के अभियोग में वांछित चल रहा था। इसके अन्य 2 साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पर करीब 1 दर्जन से अधिक गोकशी/चोरी/ गैंगस्टर एक्ट/ शस्त्र अधिनियम आदि के अभियोग पंजीकृत हैं।

*****************************

 

समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल मनाएगी चौधरी चरण सिंह की जयंती

लखनऊ 22 Dec, (एजेंसी): राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) और समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जाएगी। समाजवादी पार्टी (सपा) चरण सिंह की 118वीं जयंती को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाएगी। इस खास मौके पर पार्टी के सभी जिला कार्यालयों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उनके योगदान और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा।

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि, “चौधरी चरण सिंह गांधीवादी सोच वाले नेता थे। उनकी प्राथमिकताएं गांव और गरीब थे। केंद्रीय वित्त मंत्री के तौर पर उन्होंने बजट का 70 फीसदी गांव और खेती के लिए रखा था।”

आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि, “दिवंगत नेता की विचारधारा से लोगों को अवगत कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ता गांवों में चौपाल और गोष्ठी आयोजित करेंगे। पार्टी कार्यकतार्ओं द्वारा 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक समारोह आयोजित किए जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “23 दिसंबर को विधानसभा भवन में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व और कार्यों पर एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस दौरान रालोद राजस्थान के भरतपुर जिले में किसानों की एक बैठक भी आयोजित करेगी।”

*************************************

 

यूपी में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

लखनऊ 22 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश शहरी विकास विभाग ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है, जिससे संबंधित नगर निगम के साथ एक पालतू जानवर के रूप में विदेशी कुत्ते की नस्ल को ‘पंजीकृत’ करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए संबंधित नगर निगम द्वारा हर जिले में एबीसी (पशु जन्म नियंत्रण) केंद्र खोले जाएंगे।

यह ‘एनिमल बर्थ कंट्रोल डॉग्स रूल्स ऑफ 2001’ शीर्षक वाले सरकारी आदेश और शहरों में कुत्तों के काटने के मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर है।

प्रमुख सचिव शहरी विकास अमृत अभिजात ने बताया कि, “एसओपी के तहत पंजीकृत होने के बाद मालिकों को विभाग की ओर से टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।”

हालांकि देसी नस्ल के निराश्रित कुत्तों को अपनाने का विकल्प चुनने वाले लोग अपने पालतू जानवरों के लिए पहला टीकाकरण मुफ्त में करा सकेंगे। यह देश में आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए 2015 के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार है।

उनका कहना है कि, “कई कुत्ते के मालिक अपने कुत्तों का टीकाकरण नहीं कराते हैं। इसलिए, कुत्ते के काटने के मामले में, लोगों को रेबीज के अनुबंध की संभावना होती है। इसलिए, निवासियों की सुरक्षा के लिए, ये एसओपी बहुत महत्वपूर्ण हैं।”

******************************

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्वामी चिन्मयानंद को अंतरिम अग्रिम जमानत

प्रयागराज 22 Dec, (एजेंसी): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद को बलात्कार के एक मामले में अगली सुनवाई तक के लिए अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 6 फरवरी, 2023 तय की है। चिन्मयानंद पर कॉलेज छात्रा से बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है।

हाई कोर्ट ने पीड़िता और उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले में चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति समित गोपाल ने चिन्मयानंद के वकील को सुनने के बाद आदेश सुनाया।

इस याचिका से पहले भी कोर्ट ने रिट कार्यवाही में याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

अतिरिक्त महाधिवक्ता एम.सी. चतुवेर्दी और अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता ए.के. सांड ने राज्य सरकार की ओर से जमानत अर्जी का विरोध किया।

चिन्मयानंद पर 2011 में अपने आश्रम में बंधक बनाकर एक कॉलेज छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप था।

राज्य सरकार ने 9 मार्च, 2018 को एक आदेश जारी कर चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज कदाचार के मामले को वापस ले लिया था। लेकिन अदालत ने सरकार की कार्रवाई को अवैध करार दिया।

**************************************

 

कोविड: बिहार सरकार का भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रैंडम टेस्ट का आदेश

पटना 22 Dec, (एजेंसी): केंद्र की सलाह के अनुरूप बिहार के हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर औचक कोविड जांच की जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार की रात इस संबंध में आईजीआईएमएस और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सूक्ष्म जीव विज्ञान के डॉक्टरों समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण करने का निर्देश दिया कि रोगियों में कोई नया कोविड-19 संस्करण सामने नहीं आया है।

राज्य में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मॉल, शॉपिंग सेंटर और सिनेमा हॉल अधिकारियों को एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। अधिकारियों को हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट करने और संदिग्ध मामलों को आरटी पीसीआर टेस्ट और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अस्पतालों में भेजने के लिए कहा गया है।

इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जो स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, ने कहा कि बिहार सरकार कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए तैयार है।

तेजस्वी ने कहा,हमारे स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं और सभी अस्पतालों को आवश्यक उपाय करने के लिए कहा गया है। बिहार देश का एकमात्र राज्य है जिसने कोरोना के परीक्षण को नहीं रोका है। हम परीक्षण कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर डेटा अपलोड कर रहे हैं।

***************************

 

छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, छात्रा ने दे दी थी जान

गाजियाबाद 22 Dec, (Rns): गाजियाबाद के खोड़ा में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 12वीं की छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में मुख्य आरोपी इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इरफान पर आरोप है कि उसने पहले छात्रा से दोस्ती की, फिर अश्लील वीडियो बनाई और दोस्तों में बांट दी। इससे आहत छात्रा ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

18 वर्षीय छात्रा दिल्ली के कल्याणपुरी में 12वीं में पढ़ती थी। मां-बाप नोएडा की एक कंपनी में जॉब करते हैं। सोमवार को वे ड्यूटी पर गए थे। उनके पीछे छात्रा ने पंखे से फांसी पर लटककर जान दे दी।

इस मामले में पड़ोस में रहने वाले इरफान के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ। छात्रा के पिता के मुताबिक आरोपी इरफान का उनके घर आना-जाना था।

इस दौरान इरफान ने उनकी बेटी से दोस्ती कर ली। कुछ दिन बाद आरोपी ने बेटी के साथ अश्लील फोटो-वीडियो बना ली। कुछ दिनों से इरफान इस बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल कर दी।

न तो आरोपी के पिता ने कोई एक्शन लिया और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। इससे क्षुब्ध होकर छात्रा फांसी के फंदे पर झूल गई। इस मामले में मुख्य आरोपी इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

******************************

 

बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

नई दिल्ली 22 Dec, (एजेंसी): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर विफल कर दिया है। बीएसएफ जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को रात 8 बजे बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर के बीओपी हरभजन के पास भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी। घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

गोलीबारी के बाद पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और इसके बाद आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गुरुवार सुबह 8 बजे गोलीबारी में नीचे गिरे एक ड्रोन को खेत से बरामद किया गया।

पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 101 सीमांत बटालियन ने अंजाम दिया। फिलहाल आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ड्रोन से लाए गए किसी भी संदिग्ध सामग्री को बरामद किया जा सके।

****************************

 

किसी भी देश के समन्वित विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण माध्यम शिक्षा है : सीएम

सीएम धामी ने किया हरियाणा के गुरुग्राम में एस.जी.टी विश्वविद्यालय, बुधेरा में ”राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून ,21 दिसंबर(एजेंसी)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एस.जी.टी विश्वविद्यालय, बुधेरा में ”राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  इस विश्वविद्यालय की स्थापना गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के नाम पर हुई। विश्वविद्यालय ने शिक्षा जगत में किए गए अपने कार्यों द्वारा अपने इस नाम को चरितार्थ किया है। गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जहां एक ओर महान योद्धा थे वहीं दूसरी ओर वे अद्वितीय लेखक, विचारक और विश्व में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण करने वाले विराट व्यक्तित्व भी थे।

शौर्य, समर्पण और बलिदान से परिपूर्ण उनका जीवन न केवल भारतवासियों के लिए प्रेरणापुंज है बल्कि समस्त विश्व के लिए एक पाथेय का कार्य भी करता है। वे शिक्षा के प्रचार-प्रसार को विशेष महत्व दिया करते थे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के समन्वित विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण माध्यम शिक्षा है। शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और दिशा निर्देशन में तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में मनुष्य से मानवता तक और अतीत से आधुनिकता तक सभी बिंदुओं का समावेश है। नई शिक्षा नीति समय की मांग थी।  उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में नए भारत के निर्माण और सामर्थ्य को सार्थक करने में यह शिक्षा नीति अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करने में सफल होगी। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया है।

यह कदम जहां एक ओर देश के सर्वांगीण विकास हेतु सहायक सिद्ध होगा वहीं देश को एकता के एक सूत्र में पिरोने का कार्य भी करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कौशल विकास अभियान के तहत ÓÓयुवा भारत-नया भारतÓÓ से युवाओं को प्रोत्साहन मिला है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस शिक्षा नीति में जो विशेष प्राविधान किए गए हैं वे “आत्मनिर्भर” भारत के लिए नींव का पत्थर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षित और संस्कारी समाज के निर्माण में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है। नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी शिक्षकों को पूरे मनोयोग से कार्य करने होंगे। यह महान कार्य तभी पूर्ण होगा जब नई शिक्षा नीति पूर्ण रूप से पूरे देश में लागू हो जाएगी। शिक्षा नीति को लागू करने के इस अभियान में हमारे शिक्षक पूर्ण उत्साह से  कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 को लागू किया है।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, एसजीटी विश्वविद्यालय के चांसलर राम बहादुर राय, कुलपति प्रो.ओ.पी.कालरा, मधुप्रीत कौर चावला, मनमोहन सिंह चावला, विश्वविद्यालय के अध्यापक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

****************************

 

मौसम विभाग : प्रदेश में 25 दिसंबर से होगा मौसम में बदलाव

देहरादून ,21 दिसंबर(एजेंसी)। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 25 दिसंबर से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी पुर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 25 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

खासकर राज्य के 3000 से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में अगले दो दिन कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में घने कोहरे को लेकर दो दिन येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का अंदेशा है। तीन सप्ताह बीतने को है लेकिन इसके बाद भी दिसंबर में बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने की वजह से यह स्थिति बनी है।

निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। 25 के बाद पहाड़ी इलाकों खासकर उत्तरकाशी, चमोली में इसके सक्रिय होने और 3500 मीटर तक की ऊंचाई में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

******************************

 

एटा फर्जी एनकाउंटर में 16 साल बाद आया फैसला, पांच को उम्रकैद, चार पुलिसकर्मियों को 5-5 साल की सजा

गाजियाबाद 21 Dec, (एजेंसी): गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने एटा में साल-2006 में हुए फर्जी एनकाउंटर में 9 पुलिसवालों को दोषी करार दिया है। विशेष न्यायाधीश परवेंद्र कुमार शर्मा की कोर्ट ने तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसवालों को उम्रकैद और 4 पुलिसवालों को 5-5 साल कैद की सजा सुनाई है। फैसला करीब 16 साल बाद आया है। इसके बाद सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने 5 पुलिसकर्मियों पवन सिंह, श्रीपाल ठेनुआ, सरनाम सिंह, राजेंद्र प्रसाद और मोहकम सिंह को हत्या और साक्ष्य छुपाने का दोषी करार दिया है। इनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 33-33 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

इसके अलावा सिपाही बलदेव प्रसाद, अवधेश रावत, अजय कुमार और सुमेर सिंह को साक्ष्य मिटाने और कॉमन इंटेंशन का दोषी करार दिया है। इनको पांच-पांच साल कैद की सजा और 11-11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस एनकाउंटर में शामिल रहे 10वें पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर अजंट सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है।

गौरतलब है की एटा के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में 18 अगस्त 2006 को एक एनकाउंटर पुलिस ने किया था। इसमें राजाराम नामक एक व्यक्ति मारा गया। पुलिस के मुताबिक, ये डकैत था और कई घटनाओं में शामिल रहा था। पुलिस ने उस वक्त दावा किया था कि राजाराम उस रात को भी डकैती की वारदात करने के लिए जा रहा था। राजाराम पेशे से बढ़ई (फर्नीचर कारीगर) था। वो पुलिसवालों के घर भी काम करता था। एनकाउंटर में मारने के बाद पुलिसवालों ने उसकी लाश अज्ञात में दिखाई। राजाराम पर एक भी केस दर्ज नहीं था, लेकिन पुलिस ने उसको डकैत बताकर मार दिया था। जिस सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में ये एनकाउंटर हुआ था, ये थाना आज कासगंज जिले में आता है।

मृतक राजाराम की पत्नी संतोष कुमारी इस केस को हाईकोर्ट में ले गईं। उन्होंने कोर्ट को बताया कि 18 अगस्त 2006 को बहन राजेश्वरी की तबीयत खराब हो गई थी। पूरा परिवार राजेश्वरी को लेकर गांव पहलोई में डॉक्टर के पास जा रहा था। दोपहर के तीन बजे पहलोई और ताईपुर गांव के बीच ईंट भट्ठे के पास सिढ़पुरा थाने के थानाध्यक्ष पवन सिंह, सब इंस्पेक्टर श्रीपाल ठेनुआ, अजंत सिंह, कॉन्स्टेबल सरनाम सिंह, राजेंद्र कुमार आदि अपनी जीप से पहुंचे। पूरे परिवार को रोक लिया। इसके बाद वे परिवार की आंखों के सामने राजाराम को अपनी जीप में डालकर ले गए। इसके बाद पूरा परिवार जब सिढ़पुरा थाने पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि राजाराम से एक केस के सिलसिले में पूछताछ करनी है। अगली सुबह उसे छोड़ दिया जाएगा। अगली सुबह जब राजाराम की पत्नी संतोष कुमारी फिर से थाने पर गई तो पुलिस ने बताया कि उसको पहले ही यहां से घर भेजा जा चुका है। जबकि राजाराम घर नहीं पहुंचा था। 20 अगस्त 2006 को संतोष कुमारी को जानकारी हुई कि गांव सुनहरा के पास पुलिस ने एक एनकाउंटर किया है। अखबारों में मृतक की जो तस्वीर छपी, वो राजाराम की थी। इसके बाद से उसकी पत्नी लगातार केस लड़ती रही।

*************************************

 

पैन कार्ड होल्डर्स को लग सकता 10 हजार का जुर्माना, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में आईटी विभाग

नई दिल्ली ,21 दिसंबर(आरएनएस)। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट विभाग फिर एक बार सक्रिय हो गया है। विभाग ने बताया है कि पैन कार्ड होल्डर्स के 1 अप्रैल से फिर लोगों के पैन कार्ड बंद कर देगा। यानि आपको अपना पैन कार्ड 31 मार्च तक आधार कार्ड के साथ लिंक कराना होगा। अगर आप पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाते तो आपको 10 रुपए तक का जुर्माना लग सकता हैं।

आप 1000 का चालान जमा कर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। आपको बता दें सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज 30 जून, 2022 के बाद से लेट फीस वसूल रहा है। आयकर विभाग ने बताया है कि जो लोग आयकर अधिनियम, 1961 के मुताबिक छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, उनके पैन कार्ड 1 अप्रैल से निष्क्रिय हो जाएंगे।

अगर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाता है तो आप म्युचुअल फंड या स्टॉक अकाउंट के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा भी यदि आप इस कार्ड का इस्तेमाल कहीं दस्तावेज के रूप में करेंगे, तो आप पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है। आपको बता दें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272बी के तहत आप से 10 हजार रुपए वसूल सकता है।

***********************************

 

कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटर सवार दो युवकों की मौत

विकासनगर ,21 दिसंबर(एजेंसी)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिमला बाइपास पर बीती रात कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक कंटेनर समेत फरार हो गया। दुर्घटना के मामले में मृतकों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक स्कूटर धर्मावाला से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था। शिमला बाईपास पर कुल्हाल धर्मकांटा के पास पांवटा साहिब की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इससे स्कूटर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुल्हाल चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों युवकों को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान अमनिंदर सिंह (32 वर्ष) पुत्र करनैल सिंह और कमलजीत सिंह (38 वर्ष) पुत्र गुरमेल सिंह निवासीगण शिवा कालोनी पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवाया, जहां से बुधवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।

मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों किसी काम से धर्मावाला गए थे, जो देर रात वापस लौट रहे थे। चौकी प्रभारी कुल्हाल दीन दयाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक समेत कंटेनर की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। सेलाकुई, देहरादून, सहारनपुर तक तलाश की जा रही है।

*******************************

 

कोविड के देशों में बढ़ रहे मामलों को लेकर भारत सरकार अलर्ट, दिए निर्देश

नई दिल्ली ,21 दिसंबर(एजेंसी)। स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 के बढ़ रहे चीन में मामलों पर बैठक की। जिसमें उन्होंने दुनिया भर में कोविड के बढ़ रहे केसों पर कोविड-19 स्थिति और निगरानी, नियंत्रण प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की। भारत सरकार भी कोविड के बढ़ रहे केसों को लेकर एक्टिव हो गई है। डा. मंडाविया द्वारा एक बड़ा भारत को लेकर निर्णय लिया गया। सूत्रों की जानकारी के साथ विदेश से आने वाले यात्रियों की रेंडम सेंपलिंग के आदेश दिए गए।

भारत सरकार ने कहा कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे सभी कोविड-19 पॉजीटिव मामलों के नमूने इनसाकोग प्रयोगशालाओं में भेजें ताकि नए वेरिएंट की ट्रैकिंग की सुविधा मिल सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दे दिए है। मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की कोविड पर बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डा. वीके पॉल ने कहा कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह कॉमरेडिटी वाले या अधिक आयु वाले लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषधि विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा भी शामिल हुए। जापान, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे कोविड के संक्रमित नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण को उभरते स्वरूपों पर नजर रखने के लिए तैयार करें।

*****************************

 

छात्राओं को ले जा रही बस दुर्घटना का शिकार, 7 की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

इंफाल ,21 दिसंबर(एजेंसी)। मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से कम से कम सात छात्राओं की मौत हो गई और 18 से अधिक घायल हो गए। कई की हालत गंभीर है। छात्राओं को ले जा रही बस जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर मोड़ के पास अचानक पलट गई, जिसमें कम से कम पांच छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां दो छात्राओं ने दम तोड़ दिया।

मरने वालों की संख्या बढऩे की संभावना है क्योंकि कई छात्राओं की हालत गंभीर है। दुर्घटनास्थल इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने कहा कि थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए थे। जिस बस में छात्राएं सवार थीं, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

*******************************

 

चीन में तबाही मचा रहे कोरोना वैरिएंट के 3 मामले भारत में मिलने से हड़कंप, सरकार अलर्ट

नई दिल्ली ,21 दिसंबर(एजेंसी)। चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस के ओमिक्रोन उपस्वरूप बीएफ.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आए हैं। आपको बता दें कि यह वही वैरिएंट है, जो चीन में तबाही मचा रहा है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नजऱ रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है।

यहां आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमिक्रोन, ज्यादातर बीएफ.7, की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य स्वरूप है। इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है।
बीएफ.7 ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का उपस्वरूप है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है तथा इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही पाया जा चुका है।

*********************************

 

Exit mobile version