प्यार की खातिर लड़की बनी किन्नर को प्रेमी ने दिया धोखा, सड़क पर कपड़े उतार जमकर किया हंगामा

हरिद्वार ,21 दिसंबर(एजेंसी)। कहते हैं प्यार का कोई जेंडर नहीं होता। अब उत्तराखंड में ही देख लें। यहां किन्नर को एक युवक से प्यार हो गया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। बात जब शादी की आई तो युवक ने कहा कि वह शादी तो किसी लड़की से ही करेगा। तब किन्नर ने ऑपरेशन करवा लिया और लड़की बन गया। हालांकि जिस युवक के लिए उसने यह सब किया, उसने बाद में शादी करने से इनकार कर दिया।

घटना हरिद्वार के लक्सर की है। जहां बीती रात करीब दस बजे एक किन्नर ने पूरी तरह निर्वस्त्र होने के बाद शहर के बालावाली तिराहे पर जमकर हंगामा किया। किन्नर ने वहां से बाइक पर गुजर रहे एक युवक को पकड़ लिया और उससे शादी करने के लिए कहने लगा। किन्नर ने प्रेमी को पाने के लिए सड़क पर कपड़े उतार कर जमकर हंगामा किया।

किन्नर ने कहा कि युवक उसके साथ लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहा है। युवक ने शादी का वादा किया था। जिसके चलते किन्नर ने ऑपरेशन से खुद को लड़की बनवाया, लेकिन अब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। किन्नर बाइक पर सवार युवक को पकड़ कर शादी करने की मांग कर रहा था। बाद में युवक किसी तरह उससे बचकर वहां से भाग गया। करीब 40 मिनट तक रोड पर हंगामा चलता रहा। बाद में किन्नर भी निराश होकर वहां से लौट गया।

लक्सर पुलिस ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंची थी, लेकिन तब तक दोनों पक्ष मौके से जा चुके थे। इस मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

******************************

 

यूके र्तिपल मर्डर : शव लौटाने में मदद करेगा भारतीय दूतावास, दोस्तों ने जुटाए 30 लाख रुपये

तिरुवनंतपुरम ,21 दिसंबर(आरएनएस)।  ब्रिटेन में भारतीय दूतावास ने केरल की एक नर्स और उसके दो बच्चों के शवों को भारत वापस भेजने का फैसला किया है। महिला और उसके बच्चों को उसके पति ने बेरहमी से मार डाला था।

केरल में मृत महिला के परिवार ने शवों को घर वापस लाने के लिए 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मांगी थी। यूके के नॉर्थम्पटनशायर के एक शहर केटरिंग में मलयाली समुदाय, जहां क्रूर घटना हुई थी, ने दो दिनों के भीतर राशि जुटाई। साथ ही कोच्चि के पास वैकोम की रहने वाली नर्स के परिवार से वादा किया कि केंद्र हर संभव मदद करेगा। और, अब खबर आई है कि लंदन में भारतीय दूतावास शवों को ले जाने का खर्च उठाएगा।

इसकी खबर सुनकर जिस मलयाली समुदाय ने पैसा इक_ा किया था, उसने पीडि़त परिवार को यह राशि सौंपने का फैसला किया है। यह भयानक घटना गुरुवार (15 दिसंबर) को यूके के नॉर्थम्पटनशायर के एक शहर केटरिंग में हुई।

आरोपी साजू पुलिस हिरासत में है और उसने तीनों की गला दबाकर हत्या करने का अपराध कबूल किया है। साजू अपने 6 वर्षीय बेटे और 4 वर्षीय बेटी के साथ हाल ही में यूके में अपनी पत्नी के साथ गए थे। उनकी पत्नी पिछले एक साल से ब्रिटेन के एक अस्पताल में कार्यरत थीं। पेशे से ड्राइवर साजू नौकरी न मिलने से हताश था। दंपति का आर्थिक मुद्दों पर झगड़ा होता था, जो गुरुवार को काफी बढ़ गया और उसने तीनों की हत्या कर दी।

******************************

 

सिर्फ 4 दिनों में शूट हुई फीचर फिल्म ‘रुद्र–द पावर’ का ट्रेलर जारी

12.12.2022 – ड्रीम क्रिएट फिल्म प्रोडक्शन और ए-24 प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित फिल्म ‘रुद्र-द पावर’ का ट्रेलर पिछले दिनों अंधेरी(वेस्ट),मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल की उपस्थिति में जारी किया गया।

यह फिल्म डांसबार की और डांसबार की लड़कियों के संघर्ष व चुनौतियों की दास्तान बयां करती इस फिल्म के निर्माता एम. शेखर, लेखक व निर्देशक मनोज कुवर, क्रिएटर व पटकथा लेखक अभिजीत, डीओपी मंदार लोनकर है, एडिटर स्वप्निल जाधव और एक्शन डायरेक्टर जावेद शेख हैं। इस फिल्म को विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म को सिर्फ 4 दिनों में शूट किया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए बनी और सब से तेज शूट होनेवाली वाली पहली फीचर फिल्म है। यह फिल्म लिम्काबुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीजबुक ऑफ वर्ल्डरिकॉर्ड्स और इंडियाबुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए प्रस्तुत किया गया है क्यों कि यह उक्तराष्ट्रीय और विश्व रिकॉर्ड द्वारा अनुमोदित होने पर ‘सबसे तेज शॉट भारतीय वेब फिल्म’ की श्रेणी में अर्हता प्राप्त करेगा।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार एम. शेखर, अनिकेत केळकर, ऐश्वर्या शेंडे, देवेंद्र राजगुरु विनायक सपकाळे, विनायक गुरव, के. श्रेया, मनोज कुंवर, बी. स्वाति, नितिन बोधरे, मंगेश कांगणे , ऐश्वर्या सुर्वे, सनी पिल्ले और हेमंत पेंडसे, संजय विचारे, शिखा और परी आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

******************************

 

‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ 30 दिसंबर को देशभर में होगी रिलीज 

22.12.2022 – एपीएस पिक्चर और के के फिल्म्स क्रिएशन की नवीनतम संयुक्त प्रस्तुति हिंदी फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ 30 दिसंबर को देश भर के 352 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस आशय की जानकारी इस फिल्म के प्रोड्यूसर जया छेड़ा और ‘चिड़ियाघर’ ‘लापतागंज’ जैसे लोकप्रिय 22 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके अभिनेता सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से पिछले दिनों पटना (बिहार) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।

ध्रुव छेड़ा, अखिलेंद्र मिश्रा, हर्षिता पंवार, इश्तियाक ख़ान और एहसान खान के अभिनय से सजी इस फिल्म के निर्देशक व गीतकार अभय प्रताप सिंह और संगीतकार सहजाह्न शेख (सागर) हैं। इस फिल्म में अभय प्रताप सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बकौल निर्देशक अभय प्रताप सिंह ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ एक शानदार ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देकर देगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आप एकांत पसन्द नहीं करने वाले हैं, अधिकतर समय घर परिवार व संबंधियों के साथ व्यतीत होगा। जिससे आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी। इस समय ग्रह स्थिति कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण कर रही है, इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें। स्वाथ्य सुधार होगा लेकिन हल्की थकान महसूस कर सकते है।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज रचनात्मक कार्यों तथा पठन-पाठन में विशेष रूचि रहेगी। ताजगी का अनुभव होता रहेगा । चल रही किसी पुरानी समस्या का हल मिलने से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। परिवार के बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव रखें तथा उनके मार्ग दर्शन को अपने जीवन में जरूर अपनाएं। आध्यात्मिक रूचि और बढेगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज धन प्राप्ति के योग प्रबल हैं। कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। इसलिए मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना ध्यान विशेष रूप से केंद्रित रखें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति भी आपका रुझान बना रहेगा। जिससे आप अपने आपको मानसिक रूप से बहुत अधिक स्वस्थ महसूस करेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें, क्योंकि कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। मार्केटिंग व मीडिया से संबंधित कार्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें। ये गतिविधियां आपकी आर्थिक स्थिति के लिए भी बहुत अधिक लाभदायक साबित होंगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से सुधार होगा। मन शान्त रखें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ दायक है। व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति का अनुभव होगा। कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे। मित्र मण्डली का सहयोग मिलेगा । गलत का विरोध करने की ताकत बढ़ेगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज कुछ समय स्वयं के लिए भी व्यतीत करें। आत्म अवलोकन करने से आपको बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव होगी। तथा कई समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए उपलब्धियां ला रहा है। आध्यात्मिक कार्यों में और अधिक रूचि बनेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आप जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने की कोशिश कर रहे हैं जो कि एक बेहतरीन उपलब्धि है। धर्म तथा आध्यात्मिकता के प्रति आपका विश्वास आपके अंदर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। चुस्त रहने से मन को खुशी मिलेगी और कार्यसिद्धि भी सकारात्मक रहेगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

घर में नवीनीकरण या परिवर्तन संबंधी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। इसके लिए वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना उचित रहेगा। परिवार में प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी चल रही थी, आज वह किसी की मध्यस्थता से हल हो सकती है। आलस्य दूर करने के लिए प्रयासरत रहें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज समय आपके साथ है इसलिए परिणाम भी सकारात्मक रहेगे। पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं का समाधान मिलने से घर का माहौल भी सकारात्मक हो जाएगा। तथा आपसी संबंधों में मजबूती आएगी। काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिल सकती है। जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर बनेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कुछ परिवार संबंधी वाद-विवाद आज निपटने से घर में सुकून और शांति भरा वातावरण रहेगा। मन शान्त रहेगा जिससे आप अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों पर और अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। किसी नजदीकी मित्र का सहयोग भी आपके मनोबल व आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा। समय अनुकूल रहेगा जिससे मन प्रफुल्लित होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। प्रतिष्ठा उच्च होगी। लाभदायक संपर्क सूत्र भी स्थापित होंगे। आज कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी जिससे थकान हो सकती है फिर भी आप थकान के बावजूद बहुत अधिक खुशी महसूस करेंगे। रोजगार के योग है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप ऊर्जा व आत्मविश्वास से युक्त रहेंगे। किसी भी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हल करने की क्षमता रखेंगे। घर में अविवाहित व्यक्ति के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने से घर में उत्सव का सा माहौल रहेगा। स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। मनोरंजन के आसार बनेंगे।

**********************************

 

आखिरी सांस तक रहेंगे सपा में : शिवपाल

लखनऊ 21 Dec, (एजेंसी: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि वह अपनी ‘आखिरी सांस’ तक सपा में बने रहेंगे- चाहे उन्हें पार्टी में कोई पद मिले या न मिले। शिवपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सौंपी गई छोटी या बड़ी कोई भी जिम्मेदारी वह निभाएंगे।

कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है या पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन सपा नेतृत्व ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

शिवपाल ने कहा, विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अखिलेश अच्छा काम कर रहे हैं। सपा नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी संघर्ष करती रहेगी।

भाजपा सरकार अन्याय कर रही है। क्या झूठे मुकदमे दर्ज करना और किसी के घर को बुलडोजर से तोड़ना न्याय है? भाजपा सरकार झूठे मामलों में निर्दोष लोगों को जेल भेज रही है।

उन्होंने आगे कहा, समाजवादी पार्टी अन्याय का सामना कर रहे लोगों के लिए लड़ाई जारी रखेगी। हमारी सरकार बनने पर झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

****************************************

 

आप नेताओं ने अवैध धन उत्पन्न करने के लिए आबकारी नीति पेश की : ईडी चार्जशीट

नई दिल्ली 21 Dec, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में दायर आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि आप नेताओं ने इसे अवैध धन उत्पन्न करने के लिए पेश किया था। पीएमएलए जांच से पता चला कि दिल्ली आबकारी नीति, 2021-22, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं द्वारा बनाई गई एक युक्ति थी, जिनमें से कुछ अवैध धन उत्पन्न करने के लिए दिल्ली सरकार का हिस्सा हैं।”

ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि आप नेताओं को लाभ मार्जिन से रिश्वत के रूप में लगभग 6 प्रतिशत प्राप्त करने के लिए इसे बनाया गया था।

एजेंसी ने आगे आरोप लगाया कि, “नीति को जानबूझकर कमियों के साथ तैयार किया गया था, जिसमें अवैध गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए ऐसा कार्य हुआ, इसे गहराई से देखने पर नीति निर्माताओं के इरादों को दर्शाता है।”

ईडी ने यह भी कहा कि, नीति ने कार्टेल संरचनाओं को बढ़ावा दिया, आप नेताओं की आपराधिक और राजनीतिक साजिश के कारण अन्य अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित किया।

चार्जशीट में कहा गया है, थोक विक्रेताओं को 12 फीसदी लाभ मार्जिन का एक हिस्सा (6 फीसदी) आप नेताओं को कमबैक के रूप में निकालने के लिए तैयार किया गया था।

घोटाले के संबंध में ईडी द्वारा दायर की गई यह पहली चार्जशीट है। यह व्यवसायी समीर महेंद्रू और उनकी चार फर्मों के खिलाफ दायर किया गया था। जांच एजेंसी ने अब तक पांच आरोपियों को नामजद किया है।

********************************

 

बिहार : रात को सड़कों पर निकले तेजस्वी, रैन बसेरों का लिया जायजा, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को बांटा कंबल

पटना 21 Dec, (एजेंसी): बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात अचानक राजधानी पटना की सड़कों पर निकल गए और रैन बसेरों में पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान ठंड की रात में सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों से मुलाकात की और उन्हें कम्बल बांटे। तेजस्वी के साथ कई अधिकारी और तेजस्वी यादव की पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बीच, तेजस्वी ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

तेजस्वी अपने आवास से सीधे गांधी मैदान पहुंचे और वहां बनाए गए रैन बसेरा में जाकर लोगों से मुलाकात की फिर गांधी मैदान के चारों तरफ घूम कर लोगों को कंबल वितरित किया।

तेजस्वी यादव ने कंकड़बाग, राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में लोगों को कंबल वितरित किया।

कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए सरकार ने रैन बसेरों और नि:शुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम किए हैं।

उपमुख्यमंत्री इस दौरान सड़क के किनारे, पुल-फ्लाईओवर के नीचे कड़ाके के ठंड में सो रहे गरीबों को कंबल बांटे तथा उनसे मुलाकात कर अंक समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना।

उपमुख्यमंत्री ने रैन बसेरों का लाभ पाने के लिए प्रक्रिया को एकदम सरल बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

तेजस्वी ने फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़े जगह में महिलाओं के लिए अलग नि:शुल्क अस्थाई स्थल बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने रिक्शा, ठेलों अथवा अन्य वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता में इन आश्रय स्थलों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए अलग से व्यवस्था करने तथा आश्रय स्थलों की लगातार संख्या बढ़ाई जा रही है।

********************************

 

उत्तर भारत में रेड अलर्ट, कई ट्रेनें निरस्त और उड़ानें भी डायवर्ट- पंजाब-हरियाणा में चलेगी शीतलहर

नई दिल्ली 21 Dec , (एजेंसी): उत्तर भारत में भीषण ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत कई इलाकों में लगातार तीसरे दिन बुधवार सुबह बी घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

वहीं कोहरे के कारण उडानों पर असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने बुधवार को सूचित किया कि चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं या वापस दिल्ली लौट रही हैं। डीआईएएल ने यह भी बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता सामान्य है और उड़ान संचालन सुचारू है।

देश में 21 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने को अगले पांच दिनों तक हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। सुबह के समय हवा की रफ्तार भी तेज होगी।

**************************

यूपी के 64 जिलों में खेल प्रशिक्षक नियुक्त

लखनऊ ,21 दिसंबर (एजेंसी)।  उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने कहा कि ‘एक जिला-एक खेल’ योजना के तहत प्रदेश के 64 जिलों में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है और इन जिलों में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का संचालन शुरू हो गया है।

बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान डा सहगल ने कहा कि सभी जिलों में एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रशिक्षकों की नियुक्त के लिये स्वीकृति दी जा चुकी है। एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर की स्थापना कराई गई है।

इस समय 64 जिलों में प्रशिक्षकों का चयन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है वहीं शेष अम्बेडकरनगर, गोण्डा, झांसी, कानपुर देहात, बदायूं, शाहजहांपुर, उरई जालौन, औरैया, सहारनपुर, कानपुर तथा सुल्तानपुर में प्रशिक्षकों के चयन की कार्यवाही चल रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ब्लाक स्तर पर स्टेडियम बनाये जायेंगे। वर्ष 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में 41 स्टेडियम का निर्माण कराया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव, खेल ने कहा कि सरकार का आमजन से जुडऩे का खेल सबसे अच्छा माध्यम है। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को खेल से जोडऩे की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। खेलों को बेहतर बनाने के लिए सभी खेल सुविधाओं की इनवेंटरी बनाई जा रही है।

इनको जीआई टैग कराकर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराया जायेगा। शीघ्र ही नई खेल नीति लागू की जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 14 गेम्स केे लिए क्षेत्र चिन्हित कर वहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना कराई जायेगी।

*******************************

 

बीसीसीआई का ऐलान, रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

मुंबई ,21 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, जो उन्हें ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी।

बीसीसीआई ने मंगलवार को बयान में कहा, मेडिकल टीम की राय है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए, जिससे भारतीय कप्तान पूरी तरह से बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सके। वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बीसीसीआई ने कहा, नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट।

************************************

 

जून तक राज्यों का 17,176 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा था बाकी : सरकार

नईदिल्ली, 21 दिसंबर (एजेंसी)। सरकार ने संसद में कहा कि जून 2022 तक राज्यों का 17,176 करोड़ रुपये का जीएसटी (माल एवं सेवा कर) मुआवजा लंबित था। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्र पांच साल के लिए राज्यों को जीएसटी मुआवजा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान जब कोई जीएसटी नहीं एकत्र किया गया था, केंद्र सरकार ने 2020-21 और 2021-22 के दौरान क्रमश: 1.1 लाख करोड़ रुपये और 1.59 लाख करोड़ रुपये का ऋण लेकर राज्यों को मुआवजा दिया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र ने कुछ हद तक जून तक के सारे बकाए का भुगतान कर दिया है और लगभग 17,000 करोड़ रुपये लंबित हैं। उन्होंने कहा कि जून 2022 तक तमिलनाडु का बकाया केवल 1200 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य से उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ तो संबंधित राशि को लंबित नहीं माना जा सकता है। सीतारमण ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि 2022-23 में शिक्षा क्षेत्र को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक कोष प्राप्त हुआ है, और इस क्षेत्र को उच्च प्राथमिकता दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘ वित्त आयोग ने स्थानीय निकायों को सीधे धन देने को कहा है। हमने वह दिया है। मुख्यमंत्री के रूप में अपने अनुभव को देखते हुए प्रधानमंत्री 14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट पर आसानी से सहमत हुए। उसके तहत स्थानीय निकायों को सीधे पैसा दिया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि सभी उपकर एक विशेष मकसद के लिए एकत्र किए जा रहे हैं। वह विशेष मकसद स्पष्ट रूप से राज्यों के जरिए ही पूरा किया जा रहा है। निस्संदेह उपकर केंद्र द्वारा एकत्र किए जा रहे हैं लेकिन केंद्र उन्हें अपने पास नहीं रखता है और इसे केवल राज्यों के माध्यम से ही खर्च किया जाता है।

**************************

 

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 को लागू करने के लिए कोई एक्शन प्लान नहीं : कैग

नई दिल्ली 21 Dec, (एजेंसी): नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने एक ऑडिट रिपोर्ट में कहा है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा कार्य योजना की कमी के कारण प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियमों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जा सका है। सरकारी लेखा परीक्षक ने एक रिपोर्ट में कहा, “पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ और सीसी) के पास प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के कार्यान्वयन के लिए कोई कार्य योजना नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को प्रभावी ढंग से और कुशलता से लागू नहीं किया जा सका।”

कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, “डेटा गैप थे, जिसके कारण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ-साथ एमओईएफ और सीसी के पास 2015-20 की अवधि के दौरान पूरे देश में प्लास्टिक कचरे की पूरी और व्यापक तस्वीर नहीं थी। ऑडिट ने यह भी देखा कि प्राप्त डेटा एसपीसीबी और पीसीसी को एसपीसीबी द्वारा इसकी प्रामाणिकता और शुद्धता का आकलन करने के लिए मान्य नहीं किया गया था।”

कैग की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिल्ली के सभी तीन सैंपल यूएलबी (शहरी स्थानीय निकाय) ने 2015-20 के दौरान हर साल डीपीसीसी को उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे का डेटा नहीं दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, “पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने 2015-20, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने 2015-16 और 2017-18 और दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने 2015-16 के लिए डेटा प्रस्तुत नहीं किया। हालांकि, डीपीसीसी को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों की लेखापरीक्षा को मुहैया कराए गए आंकड़ों से तुलना करने पर एनडीएमसी के आंकड़ों में 45.97 फीसदी का अंतर देखा गया, जबकि एसडीएमसी के मामले में आंकड़ों में 40 फीसदी का अंतर था।”

कैग ने सिफारिश की है कि मंत्रालय को अपनी एजेंसियों (सीपीसीबी, एसपीसीबी/पीसीसी) के माध्यम से प्लास्टिक कचरे के उत्पादन, संग्रह और निपटान के संबंध में प्रभावी डेटा संग्रह के लिए एक प्रणाली स्थापित करने और उनके कामकाज की निगरानी करने की जरूरत है।

कैग ने यह भी कहा कि स्थानीय निकायों के समन्वय में सीपीसीबी और राज्य पीसीबी/पीसीसी को समय-समय पर, उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे की मात्रा का व्यापक मूल्यांकन करने और आबादी के आकार, क्षेत्र के भौगोलिक आकार जैसे मापदंडों के अनुसार डेटा एकत्र करने की जरूरत है।

उन्होंने सुझाव दिया कि स्थानीय निकाय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को शामिल करके अपने उपनियमों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया में तेजी ला सकते हैं।

रिपोर्ट में एक परियोजना पर निष्फल खर्च को भी दर्शाया गया है और कहा गया है : “एमओईएफ और सीसी द्वारा अप्रभावी निगरानी और वित्तीय सहायता जारी करने में देरी के परिणामस्वरूप डिमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट से पर्यावरणीय लाभ प्राप्त नहीं हुआ और 73.35 लाख रुपये का निष्फल व्यय हुआ।”

ईडी ने पोंजी स्कीम मामले में 81.7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्ली 21 Dec, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने हिसार स्थित कंपनी फ्यूचर मेकर्स लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित एजेंट और अन्य के बैंक बैलेंस, जमीन, फ्लैट, दुकानों और आभूषणों के रूप में 81.7 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। आरोपी पोंजी स्कीम चला रहे थे और मासूम लोगों से कई सौ करोड़ रुपये की ठगी कर चुके थे।

ईडी ने हरियाणा और तेलंगाना में दर्ज सात एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की।

ईडी ने कहा, “कंपनी पोंजी स्कीम चलाती थी, जिसमें शीर्ष पर मौजूद लोगों को आधार पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा वहन किए गए नुकसान की कीमत पर लाभ होता था। ईडी की जांच से पता चला है कि बत्रा, जो कंपनी के सॉफ्टवेयर की देखरेख करते थे, ने फर्जी आईडी बनाकर कंपनी के खातों से 59.7 करोड़ रुपये से अधिक के फंड को डायवर्ट किया और अपने परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के व्यक्तिगत बैंक खातों में डाला।”

ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि डायवर्ट किए गए धन का एक बड़ा हिस्सा कई शेल कंपनियों के जरिए लॉन्ड्र किया गया, जिन्होंने बदले में कई संपत्तियां खरीदीं और उन्हें कुर्क किया गया है। बत्रा को 10 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 7 मई को पंचकूला की एक विशेष अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था।

इससे पहले, कंपनी और उसके निदेशकों राधेश्याम, बंसीलाल और अन्य की 261.9 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।

********************************

 

 

लापता होने के दो घंटे बाद युवती का शव बरामद, जांच जारी

लखनऊ 21 Dec, (एजेंसी): लखनऊ के बाहरी इलाके में एक 20 वर्षीय युवती का शव मिला। युवती के लापता होने के बमुश्किल दो घंटे बाद शव को उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक बगीचे से बरामद किया गया है। पीड़िता की पहचान नैन्सी यादव के रूप में हुई और युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या अज्ञात हमलावरों ने की है। हमलावरों ने उसे तब निशाना बनाया होगा जब वह शौच के लिए गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अपराध स्थल पर युवती के संघर्ष के निशान भी पाए हैं।

नैन्सी मोहनलालगंज कॉलेज से स्नातक (द्वितीय वर्ष) कर रही थी और पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।

पुलिस उपायुक्त, दक्षिण, राहुल राज ने कहा कि पीड़िता के पिता रामजीत यादव ने पुलिस को बताया कि युवती अपनी मां और छोटी बहन के साथ शौच के लिए खुले में गई थी।

उन्होंने कहा, “वह शायद घने कोहरे के कारण उनसे अलग हो गई थी और तभी से लापता चल रही थी।”

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

*****************************

 

अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ यूपी में 16 दिन चलेगा अभियान

लखनऊ 21 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरे राज्य में शराब की तस्करी और इसके अवैध निर्माण के खिलाफ 16 दिनों का अभियान शुरू कर रही है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, सुनसान स्थानों और खाली इमारतों पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि अवैध शराब की बिक्री और खपत के लिए इनका इस्तेमाल किए जाने की संभावना को खत्म किया जा सके।

प्रवक्ता ने आगे बताया, “अवैध शराब को बढ़ावा देने, भंडारण करने, बेचने जैसे कार्यो में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों पर गैंगस्टर्स एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।”

राज्य सरकार पहले ही प्रदेश में शराब माफियाओं की संपत्तियों को ध्वस्त कर चुकी है।

प्रवक्ता ने आगे बताया, “परित्यक्त कारखानों, आरओ जल संयंत्रों और जर्जर, सुनसान इमारतों जैसे स्थानों पर अवैध शराब बनाने के कई उदाहरण सामने आए हैं। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गो पर निष्क्रिय ईंट भट्ठों पर भी छापेमारी की जाएगी। सभी दुकानों पर नियमित रूप से शराब के स्टॉक की जांच की जाएगी ताकि उनके माध्यम से अवैध शराब बेचे जाने की संभावना से बचा जा सके। शराब के स्टाक के बारकोड भी टैली किए जाएंगे। सभी शराब दुकानों को यह सुनिश्चित करना है कि उनके स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी काम कर रहे हैं।”

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने कहा, हम चाहते हैं कि लोग शराब की किसी भी संदिग्ध गतिविधि, या अवैध शराब की बिक्री या निर्माण में लगे लोगों या उनके कब्जे में पाए जाने पर हमारे टोल फ्री नंबरों पर रिपोर्ट दर्ज करें।

अधिकारी ने कहा, सड़क किनारे भोजनालयों पर भी नजर रखी जाएगी, जहां आमतौर पर रात में शराब के टैंकर खड़े रहते हैं।

**************************************

 

खाना खाने के बाद 15 स्कूली छात्राएं बीमार, इलाज के लिए बुलाया गया तांत्रिक, जांच के आदेश

महोबा 21 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के एक सरकारी स्कूल में दिन के खाने के बाद स्कूल की 15 लड़कियां बीमार हो गई, इसके बाद लड़कियों का इलाज कराने के लिए एक ‘तांत्रिक’ को बुलाया गया। इस घटना के बाद जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। यह घटना महोबा जिले के पनवाड़ी के महुआ गांव की है।

लड़कियों को अस्पताल में भर्ती करने के बजाय, स्कूल के अधिकारियों ने उन्हें ठीक करने के लिए एक तांत्रिक को बुलाया।

इस घटना का कथित तौर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया।

स्कूल पहुंचे वरिष्ठ जिला और पुलिस अधिकारियों ने तांत्रिक को परिसर से बाहर भगा दिया और छात्रों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बाद में छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब चिकित्सकों का कहना है कि सबकी हालत ठीक है।

**********************************

 

चीन पर बहस की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली 21 Dec, (एजेंसी): विपक्षी पार्टियां अरुणाचल प्रदेश में चीनी अतिक्रमण पर चर्चा की मांग को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगी। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि केंद्र बहस की अनुमति नहीं दे रहा है क्योंकि वह कुछ छिपा रहा है।

इस बीच, कांग्रेस के एक नेता के अनुसार, 12 विपक्षी दल बुधवार के विरोध में शामिल होंगे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उल्लंघनों पर केंद्र का रुख जानना चाहा था और पूछा था कि चीनी राजदूत ने डेमार्च क्यों नहीं जारी किया।

***************************

 

ओम प्रकाश राजभर फिर बीजेपी के करीब

लखनऊ 21 Dec, (एजेंसी): सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपनी पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के करीब आ रहे हैं। इसका एक संकेत तब मिला जब उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राजभर को अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

पाठक फाउंडेशन के प्रमुख हैं और इसके बाद राजभर ने फाउंडेशन की बैठक में भाग लिया।

राजभर ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है और हम राजनीतिक लोग हैं। इसे अलग तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा है कि एसबीएसपी अध्यक्ष वैचारिक रूप से भाजपा के करीब थे।

सिंह ने आगे बताया, “राजभर बीजेपी के पुराने सहयोगी हैं। वे भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, राजनीति में कुछ भी हो सकता है। राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। समय और परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं।

दया शंकर सिंह ने पहले दावा किया था कि राजभर उनके दोस्त थे और एसपीएसपी प्रमुख को तत्कालीन यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह से मिलने भी ले गए थे।

दिलचस्प बात यह है कि हाल के दिनों में राजभर खुलकर सपा की आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को नेक इरादों वाला नेता करार दिया है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक पिछड़े नेता हैं, जिनका पूर्वी यूपी के जिलों में प्रभाव है।

उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन में राज्य में 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और इस साल के विधानसभा चुनावों में सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने से पहले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में मंत्री भी थे, जिसमें उनकी पार्टी ने छह सीटें जीतीं।

राज्य में भाजपा के फिर से सत्ता में आने के बाद से, राजभर को सत्तारूढ़ दल के साथ गठबंधन करने के लिए झुकाव दिखाया जा रहा है।

*****************************

 

आश्रय गृह में रहने वाली 19 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

लखनऊ 21 Dec, (एजेंसी): आश्रय गृह में रहने वाली 19 साल की एक किशोरी के साथ मंगलवार शाम सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जब वह पास की दुकान से कुछ खरीदने गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने उनकी शिनाख्त कर ली है।

गिरफ्तार लोगों में 19 वर्षीय अनिरुद्ध चौधरी और 28 वर्षीय अभिमन्यु शाह शामिल हैं। दोनों की फुटपाथ पर छोटी-छोटी दुकानें हैं। अपराध में शामिल एक नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेजा गया है।

एडिशनल डीसीपी, ईस्ट जोन, सैयद अली अब्बास ने कहा कि पीड़िता अपने शेल्टर होम के पास कुछ सामान खरीदने गई थी और वापस शेल्टर होम का रास्ता भूल गई।

पुलिस ने कहा कि लड़की को सॉफ्ट टॉय बेचने वाली एक दुकान मिली और सॉफ्ट टॉय का लालच दिया।

दुकान पर नाबालिग लड़के ने उसे एक छोटा सा खिलौना दिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया, मुझे होश आया और मैंने खुद को एक गंदे कमरे में पाया और खिलौना बेचने वाले के अलावा दो और बुजुर्ग शामिल थे और उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया।

वह किसी तरह खुद को छुड़ाने में सफल रही और एक अंडर ब्रिज पर पहुंची, जहां उसने एक पुलिस गश्ती दल को देखा और उन्हें आपबीती सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को प्राथमिकी में अपनी आपबीती सुनाई और एक महिला अधिकारी मुझे अस्पताल ले गई।

एडीसीपी अब्बास ने कहा कि उसे तीन दिन पहले गोमती नगर के एक अन्य आश्रय गृह से आश्रय में लाया गया था।

उन्होंने कहा, हमें अभी उसके इतिहास के बारे में जानना बाकी है क्योंकि वह सदमे की स्थिति में है।

****************************

 

जम्मू-श्रीनगर हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

श्रीनगर 21 Dec, (एजेंसी): जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवल पुल के पास पत्थर गिरने के कारण यातायात बंद कर दिया गया है। जम्मू और कश्मीर यातायात पुलिस ने कहा कि, देवल पुल के पास एक बड़े पत्थर के खिसकने के कारण किसी भी वाहन को वहां से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसने राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के दोनों ओर को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मुगल रोड और एसएसजी रोड ट्रैफिक मूवमेंट के लिए थे।

राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है।

आवश्यक वस्तुओं और अन्य वाहनों से लदे कश्मीर जाने वाले ट्रक राजमार्ग से होकर गुजरते हैं और कश्मीर से देश के बाकी हिस्सों के लिए फल ले जाने वाले ट्रक इसी सड़क से गुजरते हैं।

*******************************

 

फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: बीमारी से निपटने के लिए सरकार की रणनीति

*AIIMS में बुलाई बड़ी बैठक*

नई दिल्ली 21 Dec, (एजेंसी): कोरोना ने दुनिया भर में एक बार फिर अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। खासकर चीन में यह अपना रौद्र रूप धारण कर चुका है। कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की बड़ी संख्‍या में मौत हो रही है। ऐसे में अब भारत ने इससे न‍िपटने के ल‍िए अभी से पूरी सख्‍ती बरतने और सभी कोव‍िड न‍ियमों का पालन कराने के ल‍िए रणनीत‍ि बनाना शुरू कर द‍िया है।

भारत सरकार सबसे पहले कोरोना वैक्‍सीन‍ेशन को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। बताया जा रहा है क‍ि आज बुधवार दोपहर दो बजे देशभर में कोरोना टीकाकरण के अभ‍ियान को लेकर अख‍िल भारतीय आयुर्व‍िज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में बड़ी बैठक होने जा रही है। इसकी अध्‍यक्षता नीत‍ि आयोग के सदस्‍य डॉ. वी के पॉल करेंगे।

सूत्रों के मुताबि‍क भारत सरकार एक बार फ‍िर देशभर में कोरोना वैक्‍सीनेशन के अभ‍ियान को और तेजी के साथ शुरू करने की रणनीत‍ि तैयार कर रही है। वर्तमान में कोरोना वैक्‍सीन की पहली, दूसरी और तीसरी यानी बूस्‍टर डोज लगाने का काम क‍िया जा रहा है। 15 साल तक के बच्‍चों को भी कोरोना वैक्‍सीन की पहली और दूसरी डोज दी जा रही है। इससे जुड़े अभ‍ियान को लेकर खास चर्चा की जा सकती है।

बताते चलें क‍ि चीन में जहां कोरोना हाहाकार मचाए हुए है। वहीं दुन‍िया के खासकर एशिया, यूरोप समेत कई देशों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना के वैश्विक मामलों में बड़ा उछाल र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा है। गत 18 दिसंबर को कोरोना के आंकड़े यानी डेढ़ माह के भीतर 55 फीसदी उछाल मारे हैं। यह आंकड़ा अब 3.3 लाख से बढ़कर 5.1 लाख पहुंच गया है जोक‍ि आने वाले समय में दुन‍िया के ल‍िए बेहद ही च‍िंताजनक बन सकता है।

एम्‍स में टीकाकरण को लेकर बुलाई गई बड़ी बैठक भी कोविड के बढ़ते नए मामले को लेकर अहम मानी जा रही है। अब तक देशभर में कुल 2,20,01,45,981 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी हैं। वहीं प‍िछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना संक्रम‍ित मामलों की संख्‍या 3408 (0.01%) र‍िकॉर्ड की गई है। अब तक संक्रम‍ित मरीजों में से 44142242 (98.80%) ठीक हो चुके हैं और 530680 (1.19%) मरीजों की जान चुकी है।

******************************

 

मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बने साधु की बेरहमी से हत्या, 4 हिस्सों में काटकर फेंका शव

धौलपुर 21 Dec, (एजेंसी): राजस्थान के धौलपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नदी किनारे एक साधु का शव 4 टुकड़ों में मिला है।

मिली जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना इलाके के बामणी के जंगलों में पार्वती नदी के किनारे बुधवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई जिसके बाद पता चला कि शव 60 वर्षीय महामुद्दीन खान का है जो एक प्लास्टिक के कट्टे में 4 टुकड़ों में नदी के किनारे पाया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक साधु भीमगढ़ गांव का रहने वाला था और पिछले 10 साल से वह टोंटरी गांव के बीहड़ में स्थित माता के मंदिर पर पूजा करता था। घटना की जानकारी मिलते ही कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की एक टीम को भी बुलाया गया है।

वहीं जानकारी मिली है कि मृतक साधु ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था और पिछले 10 सालों से वह चामुंडा माता के मंदिर में ही रहता था और यहां पूजा पाठ करने के अलावा मंदिर की देखभाल करता था।

*****************************

 

भारत जोड़ो यात्रा बंद करें… हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया की राहुल गांधी को चिट्ठी

नई दिल्ली 21 Dec, (एजेंसी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने उन्हें अपनी यात्रा के दौरान कोरोना को लेकर जारी मानदंडों का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक चिट्ठी लिखी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए।

मनसुख मांडविया ने पत्र में कहा, ”राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए। यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए। यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए।”

मांडविया ने आगे लिखा, अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है। तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किए जाने का अनुरोध है।

दरअसल, राजस्थान के सांसद पीपी चौधरी, निहाल चंद, देवजी पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा से फैल रही कोरोना महामारी के संबंध में चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था कि देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के चलते राजस्थान में कोरोना के फैलने का खतरा बना हुआ है। यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों में कोरोना के लक्षण भी दिख रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यात्रा से वापस लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में इसे लेकर सचेत होने की जरूरत है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुई है। आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है। उन्होंने पूछा कि क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?

********************************

 

Exit mobile version