श्रीनगर 26 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। ये मुठभेड़ डोडा जिले के गंडोह के सिनू इलाके में चल रही है। जानकारी के मुताबिक, 3 से 4 आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को पहाड़ी जिले में हुए दो आतंकवादी हमलों के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान के बीच सुबह करीब 9.50 बजे गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई है। जानकारी के मुताबिक, इलाके में 3-4 आतंकवादी फंसे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया है। डीआईजी डीकेआर के खुफिया आधारित अभियान के कारण ही आतंकवादियों का समूह गंडोह, डोडा जिले में फंस गया है। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
गौरतलब है कि 11 जून को चत्तरगल्ला में एक चेक पोस्ट पर आतंकवादियों के हमले में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इन दोहरे हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया और जिले में घुसपैठ कर सक्रिय 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में अभियान चलाया, लेकिन छिपे हुए आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सिन्नू जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया जहां दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। वहीं, एसएसपी डोडा जावेद इकबाल ने बताया, “मुठभेड़ जारी है।
******************************
Read this also :-
अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था का गाना ऐ दिल जरा हुआ रिलीज