झपटमारी की वारदात के दौरान ट्रैक्टर-ट्रेलर से कुचलकर 2 लोगों की मौत

होशियारपुर,04 मार्च (एजेंसी)। पंजाब में होशियारपुर के निकट झपटमारी की वारदात के दौरान स्कूटर से गिर जाने के कारण एक महिला के आठ वर्षीय बेटे और 21-वर्षीय भतीजी की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर मिआनी के पास हुई.

उन्होंने कहा कि 40-वर्षीय महिला घायल हो गई, जबकि उसका बेटा और भतीजी ट्रैक्टर के पहियों के नीचे कुचल गए. टांडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलवंत सिंह ने कहा कि महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि महिला एक बच्चे और युवती को स्कूटी पर ले जा रही थी. इस दौरान दो अज्ञात झपटमारों ने युवती का पर्स छीन लिया, जिसके कारण महिला का स्कूटी पर से नियंत्रण खो गया और स्कूटी ट्रैक्टर ट्रेलर से टकरा गई.

पुलिस ने कहा कि स्कूटी पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गये और महिला के बेटे व भतीजी की ट्रैक्टर-ट्रेलर के पहियों के नीचे कुचलकर मौत हो गई. डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा कि झपटमार रारा गांव की ओर भाग गये.

वारदात स्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है.

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version