महाराष्ट्र में कोविड से 2 मौतें, 87 नए मामले, नए वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमण के 10 केस का पता चला

मुंबई 28 Dec,(Rns) । महाराष्ट्र में कोविड-19 से दो लोगों की मौत ने नई चिंताएं पैदा कर दी हैं। बीते 24 घंटों में 87 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों में नए वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमण का पता चला। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य में ठाणे (5), पुणे (3), अकोला और सिंधदुर्ग (प्रत्येक में 1) में जेएन.1 मरीज हैं, जिनमें 8 पुरुष, 1 महिला और 9 साल का एक नाबालिग लड़का शामिल है।

पुणे के एक मरीज ने हाल ही में अमेरिका की यात्रा की थी।

महाराष्ट्र में 1 जनवरी, 2023 से अब तक कोविड से 136 मौतें होना दर्ज किया गया है। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 71 प्रतिशत से अधिक, बहुसंख्यक (84 प्रतिशत) अन्‍य बीमारियों के साथ और बाकी बिना किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या के शामिल हैं।बुधवार को हुई दो मौतों में से एक मरीज पुणे से और दूसरा सांगली से था। इस समय राज्‍य में कोविड से मृत्युदर 1.81 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नए मामलों में से, सबसे अधिक 39 पुणे सर्कल से, इसके बाद मुंबई सर्कल (36), नागपुर और कोल्हापुर सर्कल (4 प्रत्येक) और लातूर व छत्रपति संभाजीनगर सर्कल (2 प्रत्येक) से रिपोर्ट की गई।

साल 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से महाराष्ट्र में कुल 81,72,287 मामले और 148,566 मौतें दर्ज की गई हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version