बाल-बाल बचे 142 यात्रीः टेकऑफ से पहले पटना-बेंगलुरु फ्लाइट की विंग्स होने लगी बंद, उड़ान को रोका

पटना 23 Nov, (एजेंसी): पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां पटना से बेंगलुरु जा रही स्पाइस जैट की उड़ान एसजी-532 में टेकऑफ से पहले खराबी आ गई। उड़ान के रनवे पर जाने से पहले ही गड़बड़ी का अहसास हुआ, जिसके बाद उड़ान को रोक दिया गया और पैंसेजर्स को उतार दिया है। पटना से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में 142 यात्री सवार थे।

पूरी फ्लाइट को खाली कराने के बाद उसकी जांच की गई। करीब 5 घंटे बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी। स्पाइस जेट की इस फ्लाइट को शाम 6ः40 पर उड़ान भरना था, लेकिन खराबी के चलते  सभी यात्रियों ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।

स्पाइसजेट की मानें तो उड़ान संख्या एसजी-532 पटना से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन टेकऑफ से पहले विंग्स के मूवमेंट में दिक्कत आ रही थी इसलिए टेकऑफ कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद उड़ान में सवार यात्रियों को उतार कर खराबी ठीक की गई।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version