70 लाख महिलाओं के खातों में पहुंचे 1-1 हजार

विष्णु भैया का तीजा उपहार 

नई दिल्ली, 02 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। तीजा-पोरा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को एक विशेष सौगात दी। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं के खातों में 1-1 हजार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की। यह राशि महतारी वंदन योजना के तहत दी गई, जिससे महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने विष्णु भैया को धन्यवाद दिया।

महतारी वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है। इस योजना के तहत विवाहित, विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य की महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती के लिए यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को प्रारंभ किया गया।

तीजा के अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सातवीं किस्त के रूप में 70 लाख महिलाओं के खातों में यह राशि जमा की। इस अवसर पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इस आर्थिक सहायता को उनकी जीवन यात्रा में एक महत्वपूर्ण सहयोग बताया। मुख्यमंत्री के इस कदम से प्रदेश की महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि समाज में उनकी भूमिका भी और अधिक महत्वपूर्ण हो रही है।

तीजा-पोरा के इस पर्व पर महिलाओं को मिली इस सौगात ने उन्हें एक नई उमंग और विश्वास से भर दिया है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर बहनों का आत्मीय स्वागत किया गया। इस खास मौके पर बहनों को उनके पसंदीदा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वादिष्ट अनुभव कराया गया, जिससे उनका दिल खुश हो गया।

साथ ही, मुख्यमंत्री निवास में उन्हें लाख से बनी सुंदर चूड़ियों का उपहार भी भेंट किया गया। इस आयोजन ने मुख्यमंत्री निवास को एक मायके जैसा माहौल प्रदान किया, जहां बहनों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का आनंद उठाया।

**********************

Read this also :-

सूर्या स्टार कंगुवा की रिलीज डेट बदली?

कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी का गाना ए मेरी जान रिलीज

Leave a Reply

Exit mobile version