पैरा एथलीटों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायेगी योगी सरकार

लखनऊ 18 मार्च (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में समय-समय पर पैरा गेम्स आयोजित किये जायेंगे और राज्य सरकार प्रदेश में दिव्यांग खिलाडिय़ों को अब सामान्य खिलाडिय़ों की तरह सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायेगी।

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन को मान्यता प्रदान की गयी। इसके साथ ही डीफ, डम्ब एण्ड ब्लांइड (श्रवणह्रास, नेत्रहीन एवं बधिर) खिलाडिय़ों को भी इसमें सम्मलित करने पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा।

सहगल ने कहा कि राज्य सरकार अन्य लोगों की तरह पैरा एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में एक मजबूत पैरा स्पोर्ट्स इको सिस्टम बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। पैरा स्पोर्ट्स और पैरा एथलीट को विभाग की हर योजना में शामिल किया जायेगा।

उन्होने कहा कि प्रदेश में छात्रावास समेत राज्य के स्वामित्व वाली खेल सुविधाओं में दिव्यांगों के अनुकूल बुनियादी ढ़ांचा तैयार कराया जायेगा। खेल केन्द्रों एवं अकादमियों में पैरा खिलाडिय़ों के लिए अलग से कोटा निर्धारित कराया जायेगा।

पैरा एथलीटों के लिए कई खेलों में उच्च प्रदर्शन केन्द्र स्थापित कराने के साथ ही पैरा स्पोर्ट्स के लिए विशेष प्रशिक्षकों की भर्ती की जायेगी। साथ ही नेत्रहीन एवं बधिर खेलों के लिए सुविधायें विकसित की जायेगी।

इसके अलावा पैरा ओलंपिक खिलाडिय़ों को अन्य ओलंपिक खिलाडिय़ों की भांति पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस अवसर पर साईं तथा खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version