आज का राशिफल

मेष राशि-

कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने दफ्तर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आप अपने अंदर में काम करने वाले जात को पर कड़ी निगाह रखें अन्यथा, कोई बहुत बड़ी गड़बड़ी हो सकती है जिसके लिए आपको दोषी ठहरायाजा सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को कल थोड़ा सा सावधान रहना होगा. अपनी व्यापार में किसी प्रकार का उधारी सामान देने से बचे, क्योंकि वहां पर आपका धन फंस सकता है और वह व्यक्ति आपका धन वापस करने में परेशान कर सकता है. कल आपको अपनी वसूली पर अधिक ध्यान देना होगा. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को कल अपने काम पर फोकस करना होगा, यदि आप कोई ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो आप उस पढ़ाई लिखाई से संबंधित नोट्स पढ़ सकते हैं यह नोटिस भविष्य में आपकी पढ़ाई के काम आ सकते हैं. कल आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकता है, परंतु आप उस व्यक्ति को मनाने का प्रयास करें, कोई व्यक्ति नाराज नहीं होना चाहिए. आपकी सेहत की बात करें तो यदि आप बाहर का खाना खाते हैं तो आप बाहर का खाना खाने से परहेज करें, नहीं तो आपका पेट खराब हो सकता है जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो आप थोड़ा सा सावधानी बरते. आपको चोट लगने की आशंका है, मकर संक्रांति पर गरीबों को दान दें.

वृषभ राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपकी उम्मीदों के अनुसार सफलता की प्राप्ति हो सकती है. आपके वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है और कोई पदोन्नति भी हो सकती है, जिससे आपके मन में निराशा के भाव समाप्त हो सकते हैं. कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. आप मेहनत करने में कोई काम ना छोड़े, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है. आप ग्राहकों की किसी भी बात से परेशान ना हों क्योंकि मेहनत के परिणाम तुरंत नहीं मिलते हैं, इसके लिए आप थोड़ा सा धैर्य रखें. कल आपका ग्राहकों से किसी बात पर बात विवाद भी हो सकता है, इसीलिए आप सभी बातों को अवॉइड करने की कोशिश करें.विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थियों का मन कल पढ़ाई लिखाई में लगा रहेगा. रोजाना की अपेक्षा कल आप सावधानी और ध्यान से पढ़ाई करेंगे. कल आप कोई भी बधाई देने के लिए तैयार रहे. आपको आपके ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको शारीरिक थकान हो सकती है जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान भी हो सकते हैं, इसीलिए आप कार्य की अधिकता होने पर थोड़ा-थोड़ा बीच-बीच में आराम भी करते रहें. कल आप अपने सभी कीमती वस्तुओं को थोड़ा संभाल कर रखें तथा अपने कीमती जेवर इत्यादियों को लॉकर में संभाल कर रखें. आपके घर में चोरी की आशंका नजर आ रही है. मकर संक्रांति के अवसर को अपने परिवार के साथ में बहुत आनंद के साथ मनाएं.

मिथुन राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपके ऑफिस में आपके बड़े अधिकारी आपके कार्य में कुछ फेरबदल कर सकते हैं, जिसके कारण आपका मन ऑफिस के कार्य में थोड़ा कम लगा रहेगा, परंतु आपके अधिकारी आपकी स्थिति को समझ सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी लोग अपनी तात्कालिक घटनाओं को देखकर भविष्य की कल्पना बिल्कुल भी ना करें, फर्नीचर के कारोबारियो को कल बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे उनका मन प्रसन्न रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपने गुरु जनों के दिशा निर्देश के अनुसार ही कार्य करें.मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढऩे का प्रयास भी करें. कल आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ लेकर चले, यह तभी हो सकता है, जब आप अपने परिवार के किसी बड़े निर्णय के बारे में अपने बड़े बुजुर्गों से बातचीत करें. अपने कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आप सभी काम कर पाएंगे, कल आपको आपके मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा. आप अपने मित्रों के सहयोग से अपने बिगड़े हुए कार्यों को पूरा कर सकते हैं, इसलिए आप बहुत अधिक संतुष्ट रहेंगे. मकर संक्रांति के अवसर पर अपने बड़ों को उपहार में वस्त्र इत्यादि दें.

कर्क राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको जो भी टारगेट, कार्य पूरा करने के लिए दिया गया है तो आप उसके लिए लोगों को व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी कल जितने अधिक उत्साहित रहेंगे, उतना ही वह अपनी सफलताओं तक पहुंच पाएंगे. यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार की समस्याओं से परेशान है तो कल आपको उनका निदान मिल सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने आप में किसी प्रकार का आलस ना रखें अन्यथा, आपको अपने आलस के कारण अपने जीवन में पीछे की ओर जा सकते हैं. आपको अधिक शारीरिक श्रम करना चाहिए, जिससे आपकी इम्यूनिटी अच्छी बनी रहे.यदि कल आप अपनी आर्थिक आय बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपनी आर्थिक आय को बढ़ाने के लिए आपको अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा, तभी आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप बहुत समय से शारीरिक दर्द से परेशान थे तो आपको उससे छुटकारा मिल सकता है. आपके कुछ पुराने रोग भी ठीक हो सकते हैं. कल आप अपना मन धर्म-कर्म के कार्यों में लगाए रखें, जिससे आपको मानसिक ऊर्जा की प्राप्ति होगी और आत्मिक संतुष्टि भी प्राप्त होगी. अपने परिवार के साथ में मकर संक्रांति के अवसर को बहुत ही धूमधाम से मनाने का प्रयास करें, किसी मंदिर इत्यादि में खिचड़ी का प्रसाद बांट सकते हैं.

सिंह राशि-

कल का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके बड़े अधिकारी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं, इसलिए आप अपने दफ्तर में कल आप अपने दफ्तर में बड़ों से किसी प्रकार की बहस ना करें. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में महत्वपूर्ण कार्य आपको करने पड़ सकते हैं. व्यापारियों को कल अपने मन के मुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है,जिससे उन्हें संतुष्टि मिलेगी और उनकी हार्दिक आय भी बढ़ेगी. खुदरा व्यापारियों को कल आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, परंतु आप मेहनत करते रहें, मेहनत का फल मीठा होता है आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी. विद्यार्थीयो की बात करें तो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यदि आप किसी दूसरे शहर में जाना चाहते हैंतो आप पहले से तैयारी कर ले. आपको कामयाबी मिल सकती हैं. कल आपको आपके परिवार में आपकी संतान की ओर से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक आनंदित होता और बहुत अधिक खुश भी होगा. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको नसों से संबंधित कोई परेशानी है, मांसपेशियों में खिंचाव है तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप अच्छे से डॉक्टर को दिखा कर अपना इलाज करवाये. कल आप अपने मित्र से अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं. आपको आपके मित्रों से कोई अच्छा सुझाव मिल सकता है. मित्रों के सुझाव पर विचार कर अमल करने की कोशिश भी करें. मकर संक्रांति के अवसर पर आप किसी मंदिर में अपने पितरों के नाम का दान दें.

कन्या राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस से संबंधित कोई नया बदलाव आ सकता है. आप अपना कार्य बहुत अधिक जिम्मेदारी के साथ करेंगे. आपको अपना कार्य पूरा करने में अपने किसी सहकर्मी की मदद भी लेनी पड़ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो रियल एस्टेट में कारोबार करने वाले जातकों को कल नए प्रोजेक्ट बन सकते हैं. जिससे उनका काम अच्छा चलेगा और आप अपने कार्य को पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत करेंगे और आप अपने कार्य को समय से पूरा कर सकेंगे. कार्य पूरा होने से आपके मन को बहुत अधिक सुकून मिलेगा. युवा जातकों की बात करे ज्यादा किसी प्रकार की गलत बात को बढ़ावा देने का प्रयास न करें, हां बस उसे बात को बढ़ावा दे जिससे आप सहमत हैं. कल आपके परिवार में संतान को लेकर कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है. आप अपनी चीजों को बहुत समझदारी के साथ सुलझाने की कोशिश करें. कल आप कमर दर्द या शरीर में किसी भी अंग के दर्द को लेकर के परेशान रहेंगे. अपनी फिजियोथैरेपी करवाये, इससे आपको आराम मिलेगा. समाज में नकारात्मक लोगों की कोई कमी नहीं है, आपके आसपास में कोई आपके मन में जहर खोलने का प्रयास करेगा, परंतु आप थोड़ा सा सावधान रहे तथा किसी की कहानी सुनी बातों में ना आए, मकर संक्रांति के अवसर आप मंदिर इत्यादि घूम कर आए, आपके मन को शांति मिलेगी.

तुला राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो विदेशी कंपनियों से यदि आपको कोई व्यापार करते हैं तो कल आपको आपके व्यापार के संबंध में कोई शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती है. व्यापारियों को काम ज्यादा होने के कारण मानसिक तनाव रहेगा. ऑनलाइन बिजनेस करने वाले जातक कल लाभ कमा सकते हैं. प्लास्टिक के व्यापारियों को कल बहुत बड़े सौदे करने का अवसर मिल सकता है, युवा जातकों की बात करें तो कल आप अपनी मातृभाषा के अलावा अदर लैंग्वेज का ज्ञान लेने की सोच सकते हैं, इसीलिए आप अपना एडमिशन में ले सकते हैं. कल आप कोई लैंग्वेज क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं. आपके परिवार के जातकों के संबंधों में बहुत अधिक मधुरता रहेगी. स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको खांसी की समस्या से परेशानी हो सकती है. आपके सीने में कफ जम सकता है. इसलिए आप सर्दी में घर से बाहर थोड़ा सा कम निकले अन्यथा, आपकी बीमारी बहुत अधिक बढ़ सकती है. आप ठंडी आइसक्रीम, कुल्फी आदि जैसी ठंडी चीजों से परहेज करें. भूमि से संबंधित जो मामले बहुत लंबे समय से अटके हुए थे, जिन्हे आप सुलझा सकते हैं, जिससे आपको बहुत अधिक खुशी होगी और संतुष्टि भी मिलेगी. आप मकर संक्रांति के अवसर पर अपने बच्चों को कोई गिफ्ट इत्यादि दे सकते हैं. इससे आपके बच्चे बहुत अधिक खुश होंगे तथा आप अपने बड़े बुजुर्गों को मूंगफली रेवड़ी इत्यादि दे.

वृश्चिक राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो बैंक मे नौकरी करने वाले जातकों को कल प्रमोशन मिल सकता है. परंतु आप अहंकार से थोड़ा सा दूर रहे, अहंकार के कारण आपका कोई कार्य बिगड़ भी सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने कामों को समय से पूरा करने में कोई कमी ना छोड़े. प्रयास करने से आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. युवा जातकों को अधिक परेशानी के बाद ही संतोष जनक फल मिलेगा, इसीलिए पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लग जाए. स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, उनके शरीर में किसी प्रकार का कोई दर्द इत्यादि हो सकता है, जिसके कारण उन्हें परेशानी हो सकती है. आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. आपका स्वास्थ्य किसी सामान्य बीमारी से भी बहुत अधिक बिगड़ सकता है. आप अपने आस पड़ोस में अपना व्यवहार अच्छा रखें तथा अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संपर्क बनाकर रखें, ताकि मुसीबत के समय में आपका पड़ोसी आपके काम आ सके और आप अपने पड़ोसी के काम आ सके. मकर संक्रांति के अवसर पर आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ में बहुत अधिक धूमधाम से मनाये.

धनु राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपका मन कल किसी बात को लेकर अशांत हो सकता है, इसलिए आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों में अधिक से अधिक ध्यान लगाए तथा आय से अधिक खर्चा ना करें अन्यथा, आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है और आप बहुत अधिक परेशान भी हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका आपके सहयोगियों के साथ किसी प्रकार का वाद-विवाद हो सकता है, परंतु आप हर प्रकार के वाद-विवाद से बचे रहे. कल आप अपने व्यापार के लेनदेन में भी थोड़े सावधानी बरते. आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने दिन की शुरुआत बहुत ही जोश के साथ करें. सैन्य विभाग में इच्छा रखने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा मेहनत करने वाला रहेगा, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है.

मकर राशि-

कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे, काम की अधिकता बहुत अधिक रहेगी जिसके कारण आपको थकावट भी हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कम्युनिकेशन से जुड़े जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आप अपने टारगेट वाले कार्यों में बहुत अधिक कमाई कर सकते हैं, हो सकता है आपको किसी चीज का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हो जाए इससे आपकी कमाई और अच्छी हो सकती है. युवा जातकों की बात करें तो यदि अपने लोगों का मार्गदर्शन चाहते है तो तभी अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं, तभी आप अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. आपका आपके परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बिगड़ सकते हैं.परिवार में समभाव रखना चाहिए, किसी एक का पक्ष नहीं लेना चाहिए और ना ही किसी का विरोध करना चाहिए. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो पित्त से परेशान रोगियों को सावधान रहना होगा. कल आप अपनी खाने पीने में थोड़ा सा सावधान रहें. खाने पीने में किसी प्रकार की ऐसी चीज ना खाएं, जिससे आपका पित्त और अधिक बढ़ जाए. आप अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थान पर घूमने के लिए जा सकते हैं, इससे आपका मन बहुत अधिक आनंदित रहेगा और आपके मन को बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी. मकर संक्रांति के दिन धनु राशि की जातक अपने मन की शांति के लिए अपने पितरों के नाम का दान दे सकते हैं.

कुंभ राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग किसी रिसर्च सेंटर से जुड़े हुए हैं और उसमें काम करते हैं तो उनको उस कार्य में बहुत अधिक लाभ की संभावना हो सकती है और आपके रुके हुए कार्य भी कल फिर से शुरू हो सकते हैं. उन्हें पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत भी करनी पड़ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा सकते हैं, इसमें आपको अच्छे लाभ भी प्राप्त हो सकते हैं. आपका व्यापार अच्छा चलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अधिक मजबूत रहेगी. आप भूमि में धन का निवेश कर सकते हैं. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को यदि किसी कार्य में सफलता मिलती है, तो परेशान ना हो मेहनत करें. आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी. आपकी असफलता सिद्ध करती है कि आपने पहले अधिक मेहनत नहीं की है. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो पेट से संबंधित दिक्कतों से आपको परेशान होना पड़ सकता है, इसीलिए आप बासी खाना खाने से परहेज करें, अभी आपका परिवार का कोई सदस्य किसी परेशानी में फसा हुआ है, आप उसे परेशानी से बाहर निकलने में सक्षम रहेंगे, आप किसी कार्य की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप किसी बात की देर ना करें, उस कार्य को स्टार्ट कर सकते हैं. मकर संक्रांति के दिन आप कल मंदिर इत्यादि में अपने पितरों के नाम से दान दे सकते हैं.

मीन राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका दफ्तर में दिन सामान्य रहेगा. आपके ऊपर कार्य का बहुत अधिक बोझ नहीं रहेगा. अपने करियर को लेकर आप फॉक्स रहे, अपने दफ्तर में किसी भी प्रकार की गलतियां करने से बचे अन्यथा, आपको आपके अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों के पास ऑर्डर तो आएंगे किंतु किन्हीं कर्म से सामान की आपूर्ति न होने के कारण आप परेशान हो सकते हैं, अब ज्यादा सोच विचार ना करें, धीरे-धीरे आपके सभी कार्य पूरे हो सकते हैं.बात बोलने से पहले कई बार सोचे, आपके अंदर जो भी कमी है उन्हें दूर करने की कोशिश करें. आप अपने माता-पिता की जरूरतों का ख्याल रखें, उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है, उनके पास बैठकर उनसे बातें करें, उनके हाल-चाल लें और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करें. गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में कल कुछ गिरावट आ सकती है, सेहत को लेकर सावधान रहें तथा डॉक्टर यह बताएं निर्देश का पालन करें. यदि आपका कोई बुरा करना चाहता है तो आप इस बात पर नाराज ना हों, ऊपर वाला सब चीज देखता है. मकर संक्रांति के दिन पर आप अपने परिवार के साथ में बैठकर प्यार से खुशियां मनाये और किसी गरीब व्यक्ति को कुछ अन्न दान में दें, आपके सभी संकट दूर होंगे.

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version