लखनऊ 06 मार्च (एजेंसी)। 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला राउंड ग्लास पंजाब और हाकी हरियाणा के बीच खेला जायेगा।
पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर राउंड ग्लास पंजाब ने पेनाल्टी शूट आउट तक चले रोमांचक मुकाबले में मेजबान व पिछली उपविजेता यूपी ग्रेस को 4-2 से मात देते हुए खिताबी होड़ में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में हॉकी हरियाणा ने पिछली विजेता फ्लिर्क्स ब्रदर्स हरियाणा को 1-0 से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली।
यूपी ग्रेस व राउंड ग्लास पंजाब के बीच काफी जोरदार टक्कर हुई। मैच में दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल दिखाया और एक-दूसरे के डी पर धावा बोलते हुए कई उम्दा अटैक किये। हालांकि दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने आला दर्जे के डिफेंस का प्रदर्शन किया जिससे निर्धारित समय में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही।
इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भी प्रथम प्रवेशी राउंड ग्लास पंजाब ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा। टीम से अंशप्रीत, निखिल, पवन व मंजोत ने गोल दागे जिनके शॉट को यूपी ग्रेस के गोलकीपर रोक नहीं सके। दूसरी ओर यूपी गेस से जैनुल व ऋषभ सिंह ने सफल शॉट खेले जबकि गौतम राजभर व धीरज यादव नाकाम रहे। अंत में राउंड ग्लास पंजाब ने 4-2 की जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली।
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में हॉकी हरियाणा ने पिछली विजेता फ्लिर्क्स ब्रदर्स का खि़ताब बचाने का सपना तोड़ दिया। हरियाणा ने ये मैच 21वे मिनट में नितेश द्वारा दागे गए एकमात्र गोल के सहारे 1-0 से जीता।
*****************************