Miss Bollywood Online Beauty Contest 2024 concludes

05.01.2024  –  डॉ कृष्णा चौहान द्वारा संचालित केसीएफ व केसीपी बैनर के द्वारा पिछले दिनों आयोजित मिस बॉलीवुड ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2024 में एक्ट्रेस कियारा रावत विनर और मॉडल एक्ट्रेस चित्रा देवी जमातिया फर्स्ट रनरअप रहीं। ऑनलाइन ब्यूटी कांटेस्ट 5वाँ सीज़न था। इस ब्यूटी कांटेस्ट के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ कृष्णा चौहान, अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परिन सोमानी और पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल थे।

Miss Bollywood Online Beauty Contest 2024 concludes

अवार्ड फंक्शन्स के ग्रेट शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान भव्य रूप से अंधेरी (मुम्बई) स्थित मेयर हॉल में ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024’ समारोह का आयोजन 26 जनवरी को करवाने जा रहे हैं।इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है। म्यूजिक वीडियो ‘तेरा ज़िक्र’ के निर्माण व निर्देशन के बाद  डॉ कृष्णा चौहान ने हॉरर थ्रिलर फ़िल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ के निर्माण की भी घोषणा की है जिसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश में बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *