Jiteshwar Infra's Managing Directors Ranjana Singh and Varsha Chaturvedi were honoured by actor Vivek Oberoi.

30.09.2025 – गऊ भारत भारती समाचारपत्र की 11वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुंबई के जुहू इस्कॉन सभागार में आयोजित ‘राष्ट्र सेवा सम्मान समारोह’ में जीतेश्वर इंफ्रा की प्रबंध निदेशिका रंजना सिंह और वर्षा चतुर्वेदी को अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने, गुरुदेव आचार्य लोकेश मुनि, सद्गुरु डॉ. दयानिधि, विनय गोपाल सिंह, और महेंद्र संगोई की उपस्थिति में सम्मानित किया।

Jiteshwar Infra's Managing Directors Ranjana Singh and Varsha Chaturvedi were honoured by actor Vivek Oberoi.

रंजना सिंह और वर्षा चतुर्वेदी ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि संतों का आशीर्वाद और यह सम्मान उन्हें राष्ट्र निर्माण और गऊ सेवा के लिए और प्रेरित करता है। विदित हो कि जीतेश्वर इंफ्रा ने भवन निर्माण के क्षेत्र में कम समय में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

Jiteshwar Infra's Managing Directors Ranjana Singh and Varsha Chaturvedi were honoured by actor Vivek Oberoi.

विवेक ओबेरॉय और आचार्य लोकेश मुनि ने संयुक्तरूप से नवरात्रि के पावन अवसर पर नारी शक्ति के सम्मान पर जोर देते हुए गऊ भारत भारती समाचारपत्र प्रकाशन परिवार की सराहना करते हुए कहा कि गऊ सेवा और समाजसेवा के क्षेत्र में क्रियाशील लोगों का मनोबल बढ़ेगा साथ ही गऊ वंश की रक्षा के लिए लोग आगे आयेंगे क्योंकि गऊ वंश की रक्षा से ही सनातन की रक्षा संभव है।

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय

*****************************