मणिपुर में पूर्व सीएम के घर रॉकेट बम से हमला, 1 की मौत

इंफाल 07 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : मणिपुर से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर कुकी उग्रवादियों ने रॉकेट बम से हमला किया। हमले में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए।

कांग्रेस नेता मैरेम्बम कोइरेंग राज्य के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वे 1963 से 1967, 1967 में 200 दिन और 1968 में 3 बार मणिपुर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका निधन 27 दिसंबर 1994 को हो चुका है।

हमले के बाद मोबाइल फोरेंसिक यूनिट, डीएफएस, मणिपुर की एक टीम ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में रॉकेट हमले के बाद सबूत इक_े किए। अब तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिस रॉकेट से हमला किया गया है।

वह कहां बना था और कैसे हमलावरों तक पहुंचा। विस्फोट में 13 वर्षीय लडक़ी सहित पांच अन्य घायल हो गए। यह रॉकेट आईएनए मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर एक स्थान पर गिरा।

*****************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर के भाई नंदमुरी मोक्षगना तेजा की टॉलीवुड में एंट्री

थलापति विजय की फिल्म गोट ने की बंपर ओपनिंग

टिकट कटने से पूर्व विधायक नरेश कौशिक नाराज

बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक

बहादुरगढ़ 07 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अंतिम दौर का मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि एक से दो दिनों के भीतर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। वहीं, क्षेत्रीय पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों के नामों पर व‍िचार कर रही हैं।

भाजपा ने 67 उम्मीदवारों में कई पुराने विधायकों के टिकट काट दिए। इसमें बहादुरगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक नरेश कौशिक भी हैं। टिकट नहीं मिलने पर कौश‍िक नाराज हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। बैठक में पहुंचे लोगों ने नरेश कौशिक को समर्थन दिया। बैठक में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से अपने फैसले पर फ‍िर से व‍िचार करने की मांग की गई।

बता दें कि भाजपा ने बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से दिनेश कौशिक को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। उम्‍मीदवार बनाए जाने पर कौश‍िक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सीट के ल‍िए दावेदारी करने वाला और कोई रूठा होगा, तो मैं उसे मना लूंगा। दरअसल, दिनेश कौशिक नरेश कौशिक के भाई हैं। दिनेश कौशिक ने कहा कि, उनके भाई नरेश कौशिक दो दिन के अंदर हमारे साथ जुड़ जाएंगे। हमारा मुकाबला कांग्रेस से है। हम अपनी रणनीति से मैदान में उतरेंगे। हमारी सरकार ने काफी काम किया है, अगर फिर भी कुछ काम रह गया है, तो उसे भी पूरा किया जाएगा। लोगों के प्यार और कार्यकर्ताओं के सहयोग से जीत का रास्ता निकलेगा।

बता दें कि भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कई पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं और बगावत पर उतर गए हैं।

*********************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर के भाई नंदमुरी मोक्षगना तेजा की टॉलीवुड में एंट्री

थलापति विजय की फिल्म गोट ने की बंपर ओपनिंग

शांति बनी रहे,सेना से युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा : राजनाथ सिंह

लखनऊ ,06 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि देश और दुनिया में शांति कायम रखने के लिए ही उन्होंने सेना से युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

राजनाथ सिंह ने गुरुवार को प्रथम संयुक्त कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।

इस संबंध में उन्होंने आज स्पष्ट किया, भारत दुनिया का एकमात्र देश है जिसने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है। भारत ने हमेशा शांति की वकालत की है।

लेकिन आज की भू-राजनीतिक स्थिति को देखते हुए मैंने सेना से कहा कि भारत और दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए हमें हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसा कहने के पीछे मकसद यह है कि हमारी शांति न भंग होने पाए।

रक्षा मंत्री ने संयुक्त कमांडर सम्मेलन में कल कहा था कि भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है और शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने संयुक्त सेना का विजन विकसित करने और भविष्य के युद्धों में देश के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने के महत्व पर जोर दिया, साथ ही उकसावे की घटनाओं पर समन्वित, त्वरित और उचित कार्रवाई करने पर जोर दिया।

रूस-यूक्रेन एवं इजरायल-हमास संघर्षों और बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए, रक्षा मंत्री ने कमांडरों से इन घटनाओं का विश्लेषण करने, भविष्य में देश के सामने आने वाली समस्याओं का अनुमान लगाने और अप्रत्याशित से निपटने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

उन्होंने उत्तरी सीमा पर स्थिति और पड़ोसी देशों में होने वाली घटनाओं के मद्देनजर शीर्ष सैन्य नेतृत्व द्वारा व्यापक और गहन विश्लेषण की आवश्यकता पर जोर दिया, जो क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।

*****************************

Read this also :-

वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल हनी बनी को मिली रिलीज तारीख

विक्रांत मैसी की सेक्टर 36 का खतरनाक ट्रेलर रिलीज

कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली ,06 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पिछले कुछ दिनों से चल रही कयासबाजी को विराम देते हुए ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राजनीति के अखाड़े में उतरते हुए शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने विनेश और बजरंग को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा, आज का दिन बहुत बड़ा है। हम शुरू से ही पहलवानों के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। हमें इन दोनों ही पहलवानों पर गर्व है।

इससे कुछ देर पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।

दोनों ओलंपियन का पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, दोनों ही खिलाडिय़ों ने देश का दिल जीता है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि मैं आज उस पार्टी में हूं, जो महिलाओं के साथ हमेशा रहती है। मैं मीडिया का भी धन्यवाद करना चाहूंगी कि वे हमारे साथ हमेशा रहे।

हमारी आवाज को बुलंद करने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। मुश्किल समय में किसी ने हमारा साथ दिया, तो वह कांग्रेस थी। जब हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई तो हमारे साथ देश की हर पार्टी खड़ी थी, लेकिन भाजपा नहीं थी।

विनेश ने आगे कहा, हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करेंगे। ग्राउंड पर रहकर काम करेंगे।

बजरंग पुनिया ने कहा, हम कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे। पूरे देश की पार्टी मुश्किल वक्त में हमारे साथ थी, लेकिन भाजपा ने हमारा साथ नहीं दिया।

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने दोनों पहलवानों के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। खडग़े ने मुलाकात की तस्वीर भी अपने एक्स हैंडल पर साझा की थी।

उन्होंने लिखा था, चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात। हमें आप दोनों पर गर्व है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी दोनों पहलवानों से मिले थे। उसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा अपने चरम पर पहुंच गई थी कि दोनों कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होगा। पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं

*************************

Read this also :-

वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल हनी बनी को मिली रिलीज तारीख

विक्रांत मैसी की सेक्टर 36 का खतरनाक ट्रेलर रिलीज

देश में और मजबूत होगा हाईवे नेटवर्क, बनेंगी 74 नई सुरंगें

नई दिल्ली 05 Sep, (एजेंसी)। देश में हाईवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने आने वाले वर्षों में 74 नई सुरंगें बनाने का फैसला किया है। इन प्रोजेक्ट्स की अनुमानित लागत करीब एक लाख करोड़ रुपये है।

सरकार की ओर से 15,000 करोड़ रुपये की लागत से 49 किलोमीटर लंबी 35 सुरंगें पहले ही बनाई जा चुकी हैं। अब सरकार 273 किलोमीटर की नई सुरंगें बनाने की तैयार कर रही है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में देश में सुरंगों का नेटवर्क काफी मजबूत हुआ है। मौजूदा समय में 40,000 करोड़ रुपये की लागत से 134 किलोमीटर लंबी 69 के करीब सुरंगें बन रही हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में फिक्की के टनलिंग इंडिया कॉन्फ्रेंस में मंत्री की ओर से कहा गया कि सरकार भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों पर नागरिकों की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ से सड़कों को बचाने के लिए लागत प्रभावी स्थायी समाधान की जरूरत है।

सरकार की ओर से काम की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सुरंग और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स (डीपीआर) बनाने के लिए बनाए गए ज्वाइंट वेंचर में 51 प्रतिशत विदेशी हिस्सेदारी की अनुमति दी है।

गडकरी ने कहा, “हमें ऐसे समाधान तलाशने होंगे जिसमें गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना अच्छी तकनीक हो और लागत प्रभावी भी हो।”

सरकार का फोकस लगातार हाईवे नेटवर्क को मजबूत करना है।

मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग का उद्घाटन किया था। इस प्रोजेक्ट की लागत 825 करोड़ रुपये थी। यह 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी दो लेन की टनल है।

जुलाई में पीएम मोदी ने चीन के साथ उत्तरी सीमाओं को चौबीसों घंटे कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए निमू-पदुम-दारचा रोड पर ट्विन-ट्यूब 4.1 किलोमीटर लंबी शिंकुन ला सुरंग के निर्माण का शुभारंभ किया था।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर, 2020 में अटल टनल का उद्घाटन किया था। इस टनल को बनाने में 10 वर्ष का समय लगा था। इसकी लागत 3,200 करोड़ रुपये थी।

***********************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त

लापता पायलट की तलाश जारी

अहमदाबाद ,05 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) का एक एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) एमके-3 मिशन के दौरान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का फ्रेम नंबर सीजी 863 है और वह एक मेडिकल इवैक्यूएशन मिशन पर था। हेलीकॉप्टर 2 सितंबर की रात मोटर टैंकर हरि लीला से गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्य को एयरलिफ्ट करने के लिए एक आपातकालीन मिशन पर गया था।

भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियों की भागीदारी के साथ कोस्ट गार्ड की अगुवाई में खोज अभियान तेज कर दिया गया है।घटना की जांच में मदद के लिए गिरे हुए हेलीकॉप्टर के मलबे की भी तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया, हम गहन तलाशी अभियान के लिए दो विमान और चार जहाज तैनात कर रहे हैं।

हमने भारतीय नौसेना से सहायता मांगी है और साइड-स्कैन सोनार तकनीक से लैस एक जहाज के जल्द ही इस मिशन में शामिल होने की उम्मीद है। जब हेलीकॉप्टर नीचे गिरा, तो उसमें चार लोग सवार थे- दो पायलट और दो एयर क्रू गोताखोर।

दुर्घटना के बाद आईसीजी ने बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य को बचाया नहीं जा सका है। मृतकों की पहचान कमांडेंट (जूनियर ग्रेड) विपिन बाबू और प्रधान नाविक करण सिंह के रूप में हुई है। उनके अवशेष समुद्र से बरामद किए गए हैं और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। केरल के अलप्पुझा निवासी कमांडेंट बाबू और हरियाणा के झज्जर निवासी प्रधान नाविक करण सिंह के पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। टीएम कमांडेंट राकेश कुमार राणा का पता लगाने के लिए खोज अभियान अब भी जारी है। वह दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर के पायलट थे।

साइड-स्कैन सोनार सिस्टम विस्तृत समुद्री तल की तस्वीरें तैयार करने में मदद करते हैं, जिससे डूबी हुई वस्तुओं का पता लगाना संभव हो पाता है। तटरक्षक बल ने खोज में सहायता के लिए गुजरात मत्स्य विभाग और स्थानीय मछुआरों से भी सहायता मांगी है।

****************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

शिमला : अवैध मस्जिद को लेकर हिंदुओं ने निकाला रोष मार्च

शिमला ,05 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद के खिलाफ आज हिंदू समुदाय ने रोष मार्च निकाला। इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मार्च में शामिल मंत्री अनिरुद्ध सिंह सहित अन्य लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर किसकी सरपरस्ती में यह मस्जिद बनी?

अवैध मस्जिद को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच दोनों समुदायों में तनाव बना हुआ है।

हर गतिविधियों पर नजर बनाने व अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए जगह-जगह पर पुलिसबलों को तैनात किया गया है।

मंत्री अनिरुद्ध ने कहा, संजोली में लगातार चोरी और लव जिहाद के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। महिलाओं का चलना तक दूभर हो चुका है, लेकिन प्रशासन का रवैया उदासीन है।

उन्होंने आगे कहा, मस्जिद निर्माण अवैध तरीके से कराया गया। पहले एक मंजिल बना, इसके बाद दूसरी, इसके बाद तीसरी, इस तरह से पांच मंजिल बना ली गई, आखिर कैसे?

मैं समझता हूं कि यह स्थिति देश और प्रदेश के लिए खतरनाक है। मेरा प्रशासन से सवाल है कि अब तक पानी, बिजली क्यों नहीं काटा गया? ऐसा निर्माण तभी संभंव होता है, जब प्रशासन से सहयोग मिले।

अनिरुद्ध के आरोप पर ओवैसी ने कहा, हिमाचल में भाजपा की सरकार है या कांग्रेस की? ये क्या हिमाचल की मोहब्बत की दुकान में नफरत ही नफरत?

हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर प्रशासन से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस मुद्दे पर विक्रमादित्य सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह पूरा मामला संवेदनशील है। हमें सावधानीपूर्वक कदम उठाना होगा। कानून न्यायपूर्ण तरीके से अपना काम करे। हम नहीं चाहते हैं कि धर्म को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति हो।

उल्लेखनीय है कि अवैध मस्जिद का मामला गत शुक्रवार को माल्याण में हिंदू और मुस्लिम के बीच हुए विवाद के बाद सामने आया।

 

***********************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

सनातन ही दुनिया का एकमात्र धर्म है : सीएम योगी

अयोध्या ,05 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या में सिंघल फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित भारतात्मा अशोक सिंघल वेद पुरस्कार- 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश और सनातन धर्म के लिए अब हमें अपने अधिकारों की चिंता कम और नागरिक कर्तव्यों के विषय में ज्यादा चिंतन करना होगा।

सनातन ही दुनिया का एकमात्र धर्म है। सनातन धर्म सुरक्षित एवं समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहेगा तो विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। अगर सनातन धर्म खतरे में पड़ेगा तो विश्व मानवता का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। अशोक सिंघल ने काशी हिंदू विश्विद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी, लेकिन उनका जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक प्रचारक के रुप में सनातन धर्म के लिए समर्पित था।

सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन और अशोक सिंघल एक-दूसरे के पूरक थे। उनके पास सोते, जागते, उठते, बैठते सिर्फ एक ही कार्य था, श्रीराम जन्मभूमि की प्राप्ति। उसके लिए वो शांति और क्रांति दोनों मार्गों को अपनाने को आतुर रहते थे। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में उनके योगदान का प्रतिफल है कि 22 जनवरी 2024 के दिन इस सदी की सबसे उत्कृष्ट घटना घटी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से भव्य मंदिर में प्रभु श्रीरामलला विराजमान हुए। साधना जब सच्ची होती है तो परिणाम प्राप्त होता ही है।

सीएम योगी ने कहा कि अछूतोद्धार के लिए अशोक सिंघल के प्रयास अतुलनीय हैं। उनके द्वारा स्थापित वेद विद्यालय और एकल विद्यालय भी श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन का हिस्सा थे। वेदो अखिलो धर्म मूलम्यानी अखिल विश्व के धर्म का अगर कोई मूल है तो वेद हैं।

अशोक सिंघल ने वेदों के इस महत्व को अपने जीवन में अक्षरश: उतारने का कार्य किया था। गोरक्षक सुंदर यादव की आजमगढ़ में गोतस्करों ने हत्या कर दी थी। उस हत्या के खिलाफ आंदोलन हुआ था, जिसका अशोक सिंघल नेतृत्व कर रहे थे। इसी का परिणाम रहा कि गोरक्षक सुंदर यादव के हत्यारे जेल गए।

सीएम योगी ने कहा कि भारतस्य प्रतिष्ठे द्वे संस्कृतं संस्कृतिस्तथा यानी भारत की प्रतिष्ठा संस्कृत और संस्कृति में हो सकती है। यही भारत की आत्मा है और यही विश्व की आत्मा हो सकती है।

दुनिया आज शांति, सुरक्षा और सौहार्द्र के लिए भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देखती है। पूरी दुनिया में आज कोई भी घटना घटित होती है तो दुनिया की निगाह भारत के नेतृत्व की तरफ होती है। दुनिया में जब भी शांति, सौहार्द्र, सुख और समृद्धि की बात होगी तो दुनिया का ध्यान भारत के गुरुकुलों की तरफ जाएगा। भारत ही उसका नेतृत्व करेगा।

कार्यक्रम के दौरान वेद मूर्ति वयोवृद्ध ब्रह्मर्षि विष्णु पटल सुब्रमण्यम को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, आचार्य गोपाल चंद्र मिश्र वैदिक उन्नयन संस्थान, काशी, उत्तर प्रदेश को उत्तम वेद विद्यालय के लिए 7 लाख रुपए का पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र, आदर्श वेदाध्यापक कुलपति आर. चंद्रमौलि श्रौती, तमिलनाडु को 5 लाख रुपए का पुरस्कार , मेडल और प्रमाण पत्र, उत्कृष्ट वेद विद्यार्थी नारायण लाल शर्मा राजस्थान को 3 लाख रुपए का पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

******************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

देश का पहला बायोमार्कर किट छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिकों ने बनाया

कोविड-19 गंभीरता का अनुमान लगाने वाला उपकरण*

नई दिल्ली, 05 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के वैज्ञानिकों ने चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, रायपुर की मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू) के वैज्ञानिकों ने देश का पहला बायोमार्कर किट विकसित किया है, जो कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता का प्रारंभिक चरण में ही सटीक अनुमान लगाने में सक्षम है।

इस किट की मदद से डॉक्टर यह तय कर सकेंगे कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करना आवश्यक है या वह केवल दवाइयों के माध्यम से घर पर ही ठीक हो सकता है। साथ ही, यह किट यह भी बता सकती है कि मरीज को किस प्रकार की दवाइयों की जरूरत होगी, जिससे इलाज को और अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

यह रिसर्च कोविड-19 की पहली लहर के दौरान शुरू किया गया था, और इसके परिणाम हाल ही में *साइंटिफिक रिपोर्ट्स* पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। इस किट को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट के लिए भी आवेदन किया गया है।

मुख्य वैज्ञानिक डॉ. जगन्नाथ पाल और उनकी टीम ने इस किट को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. पाल ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान यह समझना बेहद कठिन था कि किन मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है और किन्हें घर पर ही इलाज दिया जा सकता है।

इसी चुनौती को देखते हुए यह बायोमार्कर किट विकसित की गई, जो क्यू पीसीआर (क्वांटिटिव पीसीआर) आधारित परीक्षण पर आधारित है और 91% संवेदनशीलता और 94% विशेषता के साथ सटीक परिणाम प्रदान करती है।

इस शोध में एमआरयू की वैज्ञानिक डॉ. योगिता राजपूत ने भी अहम योगदान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी यह रिसर्च मजबूती प्रदान करता है, क्योंकि इसने सीमित संसाधनों में भी बड़ी सफलता हासिल करने की क्षमता को साबित किया है।छत्तीसगढ़ के इस अनोखे अविष्कार से अब देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और अधिक सशक्त हो जाएगी।

यह किट न केवल रोग की गंभीरता का आकलन करेगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि मरीजों को सही समय पर सही इलाज मिल सके, जिससे अनावश्यक दवाओं और संसाधनों का उपयोग रोका जा सके। यह किट शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (टी-सेल प्रतिक्रिया) को मापकर यह पता लगाती है कि वायरस के संक्रमण का असर कितना गंभीर हो सकता है।

यह किट पहले से किए गए कोविड-19 टेस्ट से बची हुई आरएनए का उपयोग करती है। फिर, इस आरएनए से रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन द्वारा डीएनए तैयार किया जाता है और इसे जांचा जाता है कि शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया कितनी मजबूत है। इस जानकारी के आधार पर एक “सीवियरिटी स्कोर” यानी गंभीरता का स्कोर दिया जाता है। अगर स्कोर एक तय सीमा से कम होता है, तो यह बताता है कि मरीज की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया अच्छी है, और उसे अस्पताल में भर्ती होने या अतिरिक्त दवाओं की जरूरत नहीं होगी। अगर स्कोर तय सीमा से ज्यादा होता है, तो यह बताता है कि मरीज की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया कमजोर है, ऐसे में उसे विशेष चिकित्सा और दवाओं की आवश्यकता हो सकती है।

****************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

टिकट कटते ही विधायक व पूर्व मंत्री तक का भाजपा से इस्तीफा

हरियाणा BJP में बगावत शुरू 

चंडीगढ़ 05 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट वितरण के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया है। टिकट कटने से न केवल मौजूदा विधायकों बल्कि कुछ पूर्व मंत्रियों ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है।

हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट कटने से नाराज थे। उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है। कंबोज ने कहा अगला फैसला मेरे समर्थक जो करेंगे उस पर रहूंगा।

दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले,रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा,सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन, बीजेपी नेता शमशेर गिल,हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी,हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने बीजेपी से दिया इस्तीफा।

आपको बता दे की भाजपा ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला से, अनिल विज अंबाला कैंट से, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, सुनीता दुग्गल रतिया से, भव्या बिश्नोई आदमपुर से, तेजपाल तंवर सोहना से चुनाव लड़ेंगे।

***************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जोधपुर 05 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । जग प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव का मसूरिया मेला शुरू हो चुका है। मसूरिया में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए बुधवार रात से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। तड़के 4:15 बजे भव्य मंगला आरती हुई। इस दौरान बाबा के दर्शन के लिए भक्तों तांता लगा रहा। पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। वरिष्ठ अधिकारी खुद पूरी रात मंदिर में डटे रहे। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। भक्तों को असुविधा न हो इसलिए मेला स्थल पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

पुलिस के अधिकारी मेला स्थल पर नजर बनाए है, ताकि कोई असुविधा न हो। वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया ‘अब तक तक करीब करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालु दर्शन’ कर चुके हैं। लगातार दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। यहां से भक्त आगे रामदेवरा जा रहे हैं।

जोधपुर के एडिशनल एसपी निशांत भारद्वाज ने कहा कि बाबा रामदेवरा के मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ है। भारी भीड़ को देखते तीन शिफ्ट लगाई गई हैं। रात की शिफ्ट में भारी भीड़ है। एडिशनल एसपी रैंक के स्तर के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मसूरिया मंदिर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के अनुसार, जब बाबा रामदेव ने रूणेचा में समाधि ली थी तब कहा था कि मेरी समाधि पर आने से पहले जो मेरे गुरु की समाधि के दर्शन करेगा, उसकी मनोकामना पूर्ण होगी। इसलिए, मेले के दौरान रामेदवरा जाने से पहले श्रद्धालु जोधपुर में उनके गुरु की समाधि के दर्शन करने आते हैं। इससे उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं। हर साल जोधपुर में लगभग 10 लाख लोग दर्शन के लिए आते हैं।”

*****************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने धरमबीर, प्रणव के जज्बे की सराहना की

नई दिल्ली 05 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा-एथलीट धरमबीर और प्रणव सूरमा को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की क्लब थ्रो स्पर्धा में पदक जीतने के लिए बधाई दी और उनके ‘अजेय जज्बे’ की प्रशंसा की।

धरमबीर और प्रणव ने बुधवार देर रात पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में भारत का यह पहला पोडियम स्थान था।

राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं पेरिस 2024 पैरालंपिक में पुरुषों की क्लब थ्रो स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर धर्मबीर और प्रणव सूरमा को बधाई देती हूं। यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

उनका शानदार प्रदर्शन उभरते एथलीटों को क्लब थ्रोइंग को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। मैं उन्हें निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “धरमबीर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने #पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में भारत के लिए पहला पैरालंपिक स्वर्ण जीता है! यह अविश्वसनीय उपलब्धि उनकी अजेय भावना के कारण है। देश इस उपलब्धि से बेहद खुश है।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पैरालंपिक 2024 में पुरुष क्लब थ्रो एफ51 में रजत पदक जीतने के लिए प्रणव सूरमा को बधाई! उनकी सफलता अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी। उनकी दृढ़ता सराहनीय है।”

35 वर्षीय धरमबीर ने अपने पांचवें प्रयास में 34.92 मीटर की दूरी तय करके एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर, प्रणव ने 34.59 मीटर की दूरी तय करके शुरुआत की और रजत पदक जीता।

अब तक भारत ने पेरिस 2024 में पांच स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य के साथ 24 पदक जीते हैं, जो पैरालंपिक खेलों में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।

इससे पहले, भारत ने टोक्यो 2020 में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य के साथ 19 पदक जीते थे।

***********************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

अल्लू अर्जुन ने बाढ़ राहत के लिए दिए 1 करोड़ रुपये

हैदराबाद ,04 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हाल ही में आई बाढ़ में हुए नुकसान से निपटने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। बुधवार को, अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ के कारण हुई तबाही और पीड़ा को देखकर मैं बहुत दुखी हूं। इस मुश्किल समय में, मैं दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान कर रहा हूं, ताकि राहत कार्यों में मदद की जा सके। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

इसके पहले, अभिनेता एनटीआर जूनियर ने भी बाढ़ राहत के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान किए थे। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और पोस्ट में लिखा, भारी बारिश के कारण तेलुगू राज्यों में आई बाढ़ को देखकर मैं बहुत प्रभावित हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि तेलुगू लोग इस आपदा से जल्दी उबरें। मेरी ओर से, मैं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये प्रति राज्य दान कर रहा हूं ताकि राहत कार्यों में मदद की जा सके।

ज्ञात हो कि, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण 35 लोगों की मौत हो गई है, सड़कों को नुकसान पहुंचा है, रेल पटरियां जलमग्न हो गई हैं, और फसलें भी प्रभावित हुई हैं।

हालांकि कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घटने लगा है, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तेलंगाना के चार जिलों- जयशंकर भूपलपल्ली, कोमराम भीम, मंचेरियल, और मुलुगू के लिए बुधवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बाढ़ के पानी के घटने से राज्य सरकारें प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को और भी तेज कर रही हैं।

*********************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

सरकार की ओर से एग्रीश्योर फंड लॉन्च किया गया

नई दिल्ली ,04 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से एग्रीश्योर फंड लॉन्च किया गया है। इस फंड का कैपिटल पूल 750 करोड़ रुपये का होगा और इससे कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। एग्रीश्योर फंड को कृषि और ग्रामीण स्टार्टअप इकोसिस्टम में वृद्धि और इनोवेशन को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस फंड का साइज 750 करोड़ रुपये का है। यह सेबी के पास कैटेगरी-ढ्ढढ्ढ के तहत पंजीकृत है। इस फंड को बनाने में सरकार ने 250 करोड़ रुपये, नाबार्ड ने 250 करोड़ रुपये और बैंकों एवं इंश्योरेंस कंपनियों ने 250 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एग्रीश्योर फंड सरकार द्वारा किए जा रहे पिछले प्रयासों की निरंतरता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत के प्रत्येक किसान को आगे बढऩे के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता मिले।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों के समृद्ध होने से ही देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध होगी। हमारा विजन हर किसान को सशक्त बनाना है। एग्रीश्योर फंड कृषि क्षेत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।

इस इवेंट में 6 लाख रुपये के प्राइज पूल वाले एग्रीश्योर ग्रीनथॉन अवॉर्ड भी दिए गए। इसमें अवॉर्ड के लिए ऐसे इनोवेटिव स्टार्टअप को चुना गया था, जिन्होंने कृषि क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला में विभिन्न चरणों पर वैल्यू एडिशन किया।

कुल 10 फाइनलिस्टों में से शीर्ष तीन स्टार्टअप, ग्रीनसेपियो, क्रुशिकंती और एम्ब्रोनिक्स, को क्रमश: विजेता, उपविजेता और दूसरे उपविजेता के रूप में चुना गया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप की काफी आवश्यकता है।

****************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

उत्तराखंड में अवैध मदरसे होंगे ब्लैकलिस्ट : मदरसा बोर्ड

देहरादून  ,04 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अब मदरसा बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया है। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने बुधवार को कहा कि जिन मदरसों में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन होता है उन्हें बंद किया जाएगा।

प्रदेश में अवैध मदरसे लगातार सुर्खियों में रहते हैं और अब मदरसा बोर्ड ने इन पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है। हाल ही में देहरादून में राज्य बाल आयोग की टीम ने आजाद कॉलोनी स्थित एक मदरसे का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि मदरसे का पंजीकरण नहीं था और वहां बच्चों को ज्यों-त्यों रखा गया था।

मुफ्ती शमून कासमी ने स्पष्ट किया कि जिन मदरसों में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन होता है, वे सभी अवैध माने जाएंगे, चाहे वे रजिस्टर्ड हों या न हों। उन्होंने कहा कि यदि किसी मदरसे में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो उन्हें संविधान और कानून के अनुसार काम करना होगा। मुफ्ती कासमी ने राज्य में 416 पंजीकृत मदरसों की जानकारी दी और अनुमान है कि लगभग इतने ही अपंजीकृत मदरसे भी होंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पहली बार है जब राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। इस सरकार में न तो कोई धार्मिक भेदभाव है और न ही किसी विशेष समुदाय के प्रति कोई पूर्वाग्रह। सरकार का लक्ष्य सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करना है, जिसमें अनाज का वितरण, आयुष्मान योजनाएं, और कच्चे मकान से लेकर पक्के मकान तक सभी आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एनसीईआरटी सिलेबस को शामिल किया गया है, ताकि गरीब से लेकर अमीर तक सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके।

मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि यदि किसी मदरसे में कोई भी अनियमितता पाई जाती है, तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

****************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्यमें चुनाव इसी साल नवंबर में होंगे

मुंबई  04 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर में होंगे। सीएम शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

मुख्यमंत्री शिंदे ने शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे के चंदीवली निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, “दो महीने बाद नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए हमें दिलीप लांडे के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा। हमें उन्हें भारी बहुमत से जिताने के लिए उनका समर्थन करना चाहिए।”

सीएम शिंदे ने आगे कहा, “वह शिवसेना और महायुति गठबंधन की जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।”

यह पहली बार है जब महायुति गठबंधन का नेतृत्व करने वाले सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव की संभावित तारीख पर बात की है। इससे पहले एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 सितंबर 2024 है, लेकिन विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह तक समाप्त हो सकती है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने हाल ही में पार्टी के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। उन्होंने राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

इस बीच अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी चुनाव से पहले लाडली बहना समेत अन्य योजनाओं को लेकर राज्य में अपनी मजबूती को दिखाने में जुटी हुई है। महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार में तीन दल शामिल हैं, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी है।

सूत्रों के अनुसार, 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा 150-160 सीटें पर दावा कर रही है, जबकि बाकी 128 सीटें शिवसेना, एनसीपी और अन्य दलों के लिए छोड़ी जाएंगी।

बता दें कि भाजपा ने महाराष्ट्र प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की देखरेख में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने पूरे महाराष्ट्र में करीब एक लाख बूथों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

दूसरी ओर, पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज्य कांग्रेस पार्टी प्रमुख नाना पटोले ने महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं होगी और वह महायुति सरकार को विधानसभा चुनाव में मात देंगे।

**************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

विभव को जमानत मिलने पर सुनीता केजरीवाल ने जाहिर की खुशी

स्वाति मालीवाल भड़की

नई दिल्ली 04 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने विभव कुमार को सशर्त जमानत दे दी।

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर खुशी जाहिर की, इस पर स्वाति मालीवाल का गुस्सा फूट पड़ा।

दरअसल, विभव को जमानत मिलने पर सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘सुनूक भरा दिन’।

सुनीता के इस पोस्ट पर स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा सुकून महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है।

सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे!

जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा।”

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव रहे विभव पर मारपीट का आरोप लगाया था, लेकिन विभव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया था।

उधर, विभव ने कहा कि स्वाति ने उसे धमकी दी थी कि उसे झूठे मामले में फंसा देगी। इसी के तहत अब उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन महिला सुरक्षा से जुड़ा मामला होने की वजह विभव पर फौरन गिरफ्तारी की गाज गिरी। इसके बाद, उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक महिला विरोधी पार्टी है। इसके नेता महिलाओं का शोषण करने के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं।

*****************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

जूनियर एनटीआर संग जान्हवी कपूर ने हॉट लुक में लगाई आग

04.09.2024 (एजेंसी)  –  जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिका वाली देवरा 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट और स्टोरीलाइन के कारण काफी चर्चा बटोर रही है। हाल ही में, देवरा के निर्माताओं ने फिल्म के तीसरे गाने के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है।

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की का एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा कि दाउदी नामक गाना 4 सितंबर को रिलीज़ होगा। उनके कैप्शन में लिखा, यह एक पक्का शॉट होने वाला है। हर बीट में सीटी बजाने लायक पागलपन। प्तदाउदी 4 सितंबर को। पोस्टर में, जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर को एक डांस सीक्वेंस के दौरान अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाते हुए देखा जा सकता है।

जान्हवी अपने नए लुक में खूबसूरत लग रही हैं, जबकि आरआरआर स्टार अपने डांस मूव्स से आकर्षण बिखेर रहे हैं। दूसरी ओर, इस गाने को किसी और ने नहीं बल्कि अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है। दाउदी गाने के पोस्टर ने फैंस को जान्हवी कपूर के आकर्षक डांस नंबर नदियों पार की याद दिला दी। यह गाना हिंदी फिल्म रूही का था, जिसमें राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। गाने में जान्हवी ने डांस फ्लोर पर जलवे बिखेरते हुए कुछ ऐसा ही लुक चुना था।

अब तक, देवरा के निर्माताओं ने फिल्म के दो गाने चुट्टामल्ले और फियर सॉन्ग रिलीज कर दिए है। दोनों गानों को दुनिया भर के फैंस से प्रशंसा मिली है। इस बीच, यह बताया गया है कि मुख्य प्रतिपक्षी सैफ अली खान के साथ एक और गाना शूट किया गया है। हालांकि, गाने के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है।फिल्म की बात करें तो यह भारत के तटीय क्षेत्रों के बैकग्राउंड पर आधारित है।

जूनियर एनटीआर कथित तौर पर फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे। फिर भी, देवरा 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली है। जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अलावा, फिल्म में प्रकाश राज, शाइन टॉम चाको और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।

*************************

 

महाराष्ट्र सरकार ने सिंधुदुर्ग कलेक्टर का अचानक तबादला कर दिया

मुंबई ,03 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद पूरे राज्य में आक्रोश की लहर है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने सिंधुदुर्ग कलेक्टर का अचानक तबादला कर दिया है और इस पोस्ट को घटाकर गैर-आईएएस जूनियर प्रशासनिक स्तर श्रेणी का कर दिया है जिससे विभिन्न हलकों में लोग भौंचक हैं।

सिंधुदुर्ग के कलेक्टर किशोर एस. तावड़े को एक सामान्य पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह हाफकिन बायो-फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ए. पाटिल ने ली है।

यह आदेश उस घटना के ठीक एक सप्ताह बाद आया है, जब राजकोट किले के 10 फीट ऊंचे चबूतरे पर स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की 28 फीट ऊंची मूर्ति खराब मौसम के कारण गिर गई थी।

तावड़े पुणे स्थित महाराष्ट्र राज्य कृषि निगम लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक होंगे और पाटिल सिंधुदुर्ग के नए कलेक्टर होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा सोमवार देर रात जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों तावड़े और पाटिल को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अपने नए कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

संवैधानिक विशेषज्ञ बैरिस्टर विनोद तिवारी ने आईएएनएस से कहा, सवाल यह है कि गोवा राज्य की सीमा से लगे एक प्रमुख तटीय जिले सिंधुदुर्ग के कलेक्टर जैसे प्रतिष्ठित पद को अचानक गैर-आईएएस जूनियर प्रशासनिक स्तर श्रेणी में डाउनग्रेड कर दिया गया।

तिवारी ने कहा कि सरकार के पास राज्य के सभी कलेक्ट्रेटों में से 10 प्रतिशत के लिए ऐसा करने का अधिकार है, लेकिन इस संवेदनशील मोड़ पर जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, सिंधुदुर्ग में कदम उठाने के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना से जनता में भारी आक्रोश और राजनीतिक हंगामा मच गया था। इसका असर महायुति सरकार पर भी पड़ सकता है, क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।

कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा)-शिवसेना (यूबीटी) के विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने राज्य भर में आक्रामक विरोध-प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस त्रासदी के लिए माफी मांगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को कई कार्यक्रमों के लिए महाराष्ट्र आये थे। उन्होंने पालघर में एक समारोह में हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर सबको हैरान कर दिया था।

*********************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

योगी ने भाजपा के प्रदेश सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया

लखनऊ ,03 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक साधारण और सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करें।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव है और भारत की माटी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति भाजपा से जुडऩा चाहता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अभियान न केवल उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक, बल्कि हर उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास है जो भाजपा से जुडऩा चाहता है। जब हम उन लोगों तक नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें पीड़ा होती है और वे जाति, क्षेत्र, भाषा जैसी संकीर्णताओं के दायरे में आ जाते हैं, जो भारत की सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करती है। उनका लक्ष्य होना चाहिए कि हर व्यक्ति तक पहुंचा जाए, जो हमारी प्रतीक्षा कर रहा है।

सीएम योगी ने स्वयं भी अभियान के तहत टोल फ्री नंबर डायल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा, मैं अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करता हूं। सोमवार को पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। मंगलवार को मुझे प्रदेश में पार्टी के पहले सदस्य के रूप में सदस्यता दी गई। हमारा अभियान अब पूरे देश में प्रारंभ हो गया है और आगामी दिनों में हम संगठन का विस्तार करेंगे।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के कैडर आधारित पार्टी होने की विशेषता को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा भारत की माटी से जुड़ी है और भारत के महापुरुषों के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करती है। भाजपा ने केवल वर्तमान में नहीं, बल्कि अपने पूरे इतिहास में समाज के हर तबके को जोडऩे में सफलता प्राप्त की है। स्वतंत्र भारत में भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पद को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि तत्कालीन सरकार स्वयं ही देश की संप्रुभता के लिए खतरा बन रही थी। कश्मीर के मुद्दे को लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान इसका उदाहरण है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता देश को सर्वोपरि मानते हैं। 1977 में जब कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की, तब भारतीय जनसंघ ने जनता पार्टी के रूप में विपक्षी गठबंधन के साथ मिलकर लोकतंत्र को सर्वोपरि मानते हुए काम किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने कोरोना महामारी के दौरान सेवा ही संगठन है के अभियान का शुभारंभ किया, जिसने 140 करोड़ भारतीयों की रक्षा की।

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर उस व्यक्ति तक पहुंचें जो भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वालों को सदस्यता अभियान से जोडऩे की बात की। उन्होंने कहा कि इससे दुष्प्रचार करने वालों के कारण उत्पन्न संकोच को समाप्त किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश इस सदस्यता अभियान में प्रमुख भूमिका निभाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश संगठन के महामंत्री धर्मपाल, पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा मौजूद रहे।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

आर्थिक संकट से जूझ रहा हिमाचल प्रदेश : जयराम ठाकुर

शिमला ,03 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सुक्खू सरकार पर हमला बोला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्र से प्रदेश को हर संभव सहायता मिल रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

जयराम ठाकुर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसी स्थिति आई है कि सितंबर की तीन तारीख बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। लेकिन, राज्य के मुख्यमंत्री कभी कहते हैं कि यहां संकट है और कभी इससे इनकार कर देते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, सीएम दावा करते हैं कि 2027 तक हिमाचल पूरे देश में सबसे समृद्ध राज्य बनेगा। प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर मुख्यमंत्री के बयानों में विरोधाभास है। आर्थिक नजरिए से देखें तो हिमाचल प्रदेश दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है। राज्य में विकास कार्य ठप पड़े हैं। हमने इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की भी मांग की है, इस पर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की ओर से चर्चा का आश्वासन भी दिया गया है।

जयराम ठाकुर ने कहा, केंद्र से प्रदेश को हर संभव सहायता मिल रही है। केंद्र से मदद नहीं मिलने के आरोप निराधार हैं, प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारना वर्तमान सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार ने राज्य को भेजी जानी वाली मदद को कभी नहीं रोका है। प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार है, तो सारे कामों को निपटाना भी उन्हीं की जिम्मेदारी है।

नेता प्रतिपक्ष जयरान ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी की खटाखट योजनाओं की पोल खुल रही है। खटाखट योजनाओं के कारण प्रदेश की वित्तीय हालत खराब है। ये सरकार कर्मचारी हितेषी होने की बात करती है, लेकिन कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं दे पा रही है।

उन्होंने शिमला में बनी अवैध मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा, अवैध मस्जिद को वहां से हटाना चाहिए। अवैध रुप से मस्जिद का निर्माण कर स्थानीय लोगों में झगड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

*****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

श्रीराम फाइनेंस प्रमोटर्स पर SC की कार्रवाई की संभावना

चेन्नई, 03 सितंबर (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2 सितंबर को श्रीराम फाइनेंस के प्रमोटर्स के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की संभावना है, जो भारतीय वित्तीय क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी रही है। यह कार्रवाई एक लंबे समय से चले आ रहे कानूनी विवाद से जुड़ी है, जहां कंपनी को 300 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया गया था, जो कि कई अदालती आदेशों के बावजूद अभी तक अदा नहीं किया गया है।

यह मामला, जो अब तक काफी हद तक लोगों की नज़रों से दूर रहा है, एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) क्षेत्र और भारत में व्यापक निवेश पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। श्रीराम फाइनेंस, जिसकी वैल्यूएशन लगभग 1.2 लाख करोड़ की है, अब तक विश्वसनीयता के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब यह जांच के दायरे में आ गई है, जिससे निवेशकों के विश्वास पर असर पड़ सकता है।

विवाद की शुरुआत जीपीई (इंडिया) लिमिटेड द्वारा Twarit Consultancy Services और SEPC लिमिटेड के खिलाफ दायर एक याचिका से हुई, जो श्रीराम फाइनेंस से जुड़ी हुई हैं। यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिसके परिणामस्वरूप 29 जनवरी 2024 को 125 करोड़ रुपए की राशि के साथ ब्याज का भुगतान करने का आदेश दिया गया।

इस आदेश का पालन न करने के कारण कानूनी कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें अदालत अवमानना ​​की कार्रवाई पर विचार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेशों का पालन न किए जाने पर चिंता व्यक्त की है, और यह भी कहा है कि 29.01.2024 का आदेश, जिसमें 07.01.2021 से प्रति वर्ष 7.25% की दर से ब्याज के साथ 125 करोड़ रुपए के भुगतान का निर्देश दिया गया था, का पालन नहीं किया गया है।

अदालत ने चेतावनी दी  कि यदि अगली सुनवाई की तारीख तक भुगतान नहीं किया जाता है, तो वह अवमानना ​​कार्यवाही की शुरु करने पर विचार कर सकती है। और कंपनी के निदेशकों को अदालत में उपस्थित होने का आदेश भी दे सकती है।

इस स्थिति ने भारतीय व्यापार समुदाय का ध्यान आकर्षित किया है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने विदेशी निवेशकों के बीच गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। भारत के निजी इक्विटी बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी Gaja Capital पर इसका असर पड़ा है, जिससे देश के निवेश माहौल पर सवाल उठने लगे हैं।

श्रीराम ग्रुप, जो इसके संस्थापक आर. त्यागराजन द्वारा संचालित है, एक प्रमुख समूह है जिसके वित्त, बीमा और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हित हैं। लगभग $34 बिलियन के वैल्यूएशन के साथ, समूह भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक संस्थाओं में से एक है, जिसकी उपस्थिति शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में है।

सुप्रीम कोर्ट जैसे-जैसे अपने निर्णय को जारी करने की तैयारी कर रहा है, इस मामले ने NBFC क्षेत्र के प्रमोटर्स के भीतर संभावित शासन संबंधी मुद्दों को उजागर किया है। श्रीराम फाइनेंस से जुड़े निवेशक और ऋणदाता कार्यवाही पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, क्योंकि इस मामले का परिणाम अन्य लेनदारों को भुगतान की मांग करने के लिए प्रेरित कर सकता है, खासकर जब समूह की संस्थाओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय न केवल श्रीराम फाइनेंस पर बल्कि भारत के निवेश माहौल पर भी स्थायी प्रभाव डाल सकता है। 2 सितंबर की सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई कंपनी के भविष्य का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण हो सकती हैं और यह तय कर सकती हैं कि भारत में ऐसे मामलों को कैसे निपटाया जाता है।

****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

खरगोन में सिंगाजी महाराज का निर्माणाधीन मंदिर गिरा

मलबे में दबने से मजदूर की मौत, 4 घायल

खरगोन 3 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मध्य प्रदेश के खरगोन में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां सिंगाजी महाराज का निर्माणाधीन मंदिर गिर गया।

मंदिर की छत और दीवार गिरने से मजदूर दिनेश की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना बिस्टान थाने के मोगरगांव की है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है। मजदूरों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

***************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

राहुल गांधी ने हरियाणा में आप से गठबंधन की इच्छा जताई

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर कसा तंज

नई दिल्ली 03 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। ऐसे में कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। इस बीच राहुल गांधी ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन की इच्छा जाहिर की है। इस पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है वह जीतने वाली नहीं है। इसलिए लास्ट वक्त में कांग्रेस कुछ उपाय कर रही है। कांग्रेस को मालूम है कि फिर से हरियाणा में भाजपा की सरकार आने वाली है। इसलिए वह किसी से भी गठबंधन करने को कह रहे हैं।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि उनका कहना है कि गठबंधन आम आदमी पार्टी से कर लो। लेकिन वहां के आम आदमी का गठबंधन तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ है। भाजपा ने दस साल में जो विकास कार्य किए हैं वह सभी को मालूम हैं।

भाजपा राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। कांग्रेस कुछ भी कोशिश कर ले या किसी से भी गठबंधन कर ले, लेकिन सरकार भाजपा की बनेगी।

बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है। इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इस पर अदालत ने अगली तारीख दी है। मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर अभी कुछ बोलना उचित नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी हरियाणा में लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन चाहते हैं। लेकिन ‘आप’ पहले ही राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कहते आए हैं कि हम अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

ज्ञात हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। हरियाणा में एक चरण में चुनाव होगा। हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

Exit mobile version