हरिहरनाथ थाना पर पुलिस और होली को लेकर जनप्रतिनिधियो की बैठक

Meeting of public representatives regarding police and Holi at Hariharnath police station

सोनपुर , 10 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हरिहरनाथ थाना पर थानाध्यक्ष स्वर्ना सुप्रिया के अध्यक्षता मे होली को लेकर जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगो के साथ बैठक किया गया.

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता मंदिर उपाध्यक्ष बिनोद सम्राट मंदिर सचिव विजय लाला सहित छेत्र के गणमान्य लोग एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए.

होली को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया प्रसाशन ने लोगो से शांति से पर्व मनाने की अपील किया और कहा की होली मे अश्लील गाने बजाने पर भी रोक लगी रहेगी।

*************************

 

भारत वेब3 एसोसिएशन ने शुरू किया 100-दिवसीय क्रिप्टो सेफ अभियान

India Web3 Association launches 100-day Crypto Safe campaign

उपभोक्ताओं को वेब3 और क्रिप्टो में सुरक्षित निवेश और साइबर सुरक्षा के लिए जागरूक करने की अनूठी पहल 

नई दिल्ली, 10 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारत वेब3 एसोसिएशन (बीडब्लूए ), जो भारत में वेब3 और डिजिटल एसेट इंडस्ट्री की अग्रणी संस्था है, ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 100-दिवसीय “क्रिप्टो सेफ” अभियान लॉन्च किया है। सेफ यानी   सिक्योर एसेट  & फाइनेंशियल एजुकेशन के तहत, यह अभियान लोगों को डिजिटल निवेश, साइबर सुरक्षा और “डू योर ओन रिसर्च” (डीवाईओआर) जैसे अहम पहलुओं पर जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को फिशिंग, रग पुल्स, फेक प्रोफाइल, और साइबर धोखाधड़ी जैसी खतरनाक गतिविधियों के बारे में सतर्क करना है। साथ ही, निवेशकों को यह समझाने पर जोर दिया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर सलाह सही नहीं होती, खासकर जब वह बिना किसी विश्वसनीय स्रोत के दी जा रही हो।  क्लोउडसेक  की एक रिपोर्ट बताती है कि 2024 में भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा साइबर हमलों का शिकार होने वाला देश था, जहां 95 से ज्यादा भारतीय संस्थाएं डेटा चोरी की चपेट में आईं।

ऐसे में, क्रिप्टो सेफ अभियान डिजिटल दुनिया में जागरूकता और सुरक्षा को लेकर बेहद जरूरी हो जाता है।  बीडब्ल्यूए के अध्यक्ष,  दिलीप चेनॉय ने कहा कि _”वेब3 की दुनिया बहुत रोमांचक है, लेकिन यह चुनौतियों से भरी भी है। हमारा क्रिप्टो सेफ अभियान लोगों को यह सिखाने के लिए है कि वे डिजिटल निवेश को समझदारी और सुरक्षा के साथ करें। हम चाहते हैं कि हर उपयोगकर्ता को साइबर सुरक्षा की बुनियादी समझ हो, और वे बिना जांचे-परखे किसी भी झूठी जानकारी के झांसे में न आएं।

हम इस पहल के तहत *साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930* को भी प्रमोट कर रहे हैं, जिससे धोखाधड़ी की घटनाओं को रोका जा सके। कॉइनडीसीएक्स के सह-संस्थापक, श्री सुमित गुप्ता* ने भी इस पहल को समर्थन देते हुए कहा की _”क्रिप्टो बाजार को समझना और सतर्क रहना बेहद जरूरी है। किसी भी संपत्ति में निवेश से पहले उचित रिसर्च करें। यही कारण है कि हम बीडब्ल्यूए के क्रिप्टो सेफ अभियान का समर्थन कर रहे हैं – ताकि हम एक जिम्मेदार और सुरक्षित क्रिप्टो समुदाय बना सके।

कॉइनस्विच के सह-संस्थापक, श्री आशीष सिंघल* ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “यह पहल बहुत महत्वपूर्ण और समयानुसार है। क्रिप्टो निवेशकों को सही जानकारी और सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है। बीडब्ल्यूए के इस प्रयास से हम एक अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद वेब3 इकोसिस्टम बना सकते हैं, जो इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ निवेशकों की रक्षा भी करेगा।

मुड्रेक्स के सीटीओ और सह-संस्थापक, अलंकार सक्सेना ने कहा कि _”डिजिटल एसेट्स में निवेश को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी है। यह अभियान निश्चित रूप से लोगों को सतर्क और सुरक्षित बनाएगा

वेब3 की दुनिया तेजी से विकसित हो रही है, और इसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर सुरक्षा की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। इस अभियान का मकसद न सिर्फ निवेशकों को जानकारी देना है, बल्कि एक जिम्मेदार और सुरक्षित डिजिटल निवेश संस्कृति को बढ़ावा देना है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप और आपके करीबी साइबर धोखाधड़ी का शिकार न बनें, बिडब्लूए के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।

**************************

 

म्यूजिक वीडियो ‘एक हसीना थी’ सारेगामा म्यूजिक पर लॉन्च होगा …….!

10.03.2025  –  सपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हरिओम शर्मा द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘एक हसीना थी’ की शूटिंग गोरेगांव फिल्मसिटी में हुई है जो लगभग पूरी हो चुकी है। रोहिन बनर्जी द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो को संगीतप्रेमियों के लिए बहुत जल्द ही सारेगामा म्यूजिक पर लॉन्च किया जाएगा। इस म्यूजिक वीडियो में पुराने गाने को रीक्रीएट कर एक नई स्टोरी बनाई गई है।

इस म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर एग्नेश हैमिल्टन, प्रोडक्शन मैनेजर गौरी दास, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नटवर चावड़ा हैं तथा म्यूजिक को रीक्रिएट किया है देव आशीष ने। म्यूजिक वीडियो ‘एक हसीना थी’ के मुख्य कलाकार असीम पटवारी, शिवानी गिरी, आशिता जैन, बबीता मिश्रा, समीक्षा गोस्वामी और आयुषी तिवारी हैं।

हरियाणा के गुड़गांव के भोड़ाकला के मूल निवासी हरिओम शर्मा ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों और सीरियल का निर्माण किया है। इन्होंने बतौर निर्माता मराठी फिल्म ‘थाम्ब लक्ष्मी थाम्ब’ बनाया था जिसमें अभिनेत्री नगमा मुख्य भूमिका में थी।

इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म ‘कमाल धमाल’ बनाया और कसाब पर बेस्ड फिल्म ‘टेरेरिस्ट- देश के दुश्मन’ बनाई है। नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने में अग्रणी फिल्म निर्माता हरिओम शर्मा फ़िलवक़्त दूरदर्शन के लिए धारावाहिक ‘वसुंधरा’ का भी निर्माण कर रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार काम कर रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************

 

निलंबित डीएफओ और अन्य सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापे

ईओडब्ल्यू का बड़ा एक्शन : बड़ी मात्रा में संपत्ति जब्त

रायपुर ,09 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में कई सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर छापे मारे। गुरुवार तड़के शुरू हुई इस कार्रवाई में निलंबित जिला वन अधिकारी (डीएफओ) अशोक पटेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आनंद सिंह और शिक्षा विभाग के श्याम सुंदर चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

ईओडब्ल्यू की टीमों ने रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में लगभग 14 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। सुबह 4 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में ईओडब्ल्यू की लगभग 13 टीमें शामिल थीं। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों के आवासों से बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी और बहुमूल्य आभूषण बरामद किए गए हैं।

यह छापेमारी इन अधिकारियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के जवाब में की गई। विशेष रूप से, सुकमा के डीएफओ अशोक पटेल को हाल ही में राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था, जिसके तुरंत बाद ईओडब्ल्यू टीम ने यह कार्रवाई की।

ईओडब्ल्यू की इस राज्यव्यापी छापेमारी ने पूरे छत्तीसगढ़ में हलचल पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि आगे की कार्रवाई इन अधिकारियों के खिलाफ आरोपों पर उच्च अधिकारियों से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद तय की जाएगी। ईओडब्ल्यू की इस बड़ी कार्रवाई से राज्य के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की गंभीरता का संकेत मिलता है।

*****************************

 

किक्रेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या करने वाला असद मुठभेड़ में ढेर

सिर पर था 1 लाख का इनाम

मथुरा ,09 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हाईवे पुलिस की सक्रियता से मथुरा शहर में एक बड़ी वारदात टल गई। रविवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख रुपए के इनामी छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को ढेर कर दिया गया।

मुठभेड़ मथुरा शहर में हुई। पुलिस के अनुसार, फाती किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसके दो साथी मुठभेड़ से भागने में सफल रहे, और पुलिस की तीन टीमें शहर और ग्रामीण इलाकों में उनकी तलाश कर रही हैं।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश शहर में किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर, हाईवे पुलिस ने कृष्ण कुंज कॉलोनी में फाती और उसके साथियों को घेर लिया।

तड़के सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में फाती गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक बदमाश की पहचान फाती उर्फ असद के रूप में हुई है, जो हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था। उस पर लूट, डकैती और हत्या सहित तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

मथुरा में भी वह कई मामलों में वांछित था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, असद पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 18 मामले दर्ज थे।

पुलिस ने बताया कि असद 2020 में पठानकोट में हुई डकैती और हत्याओं में भी शामिल था, जिसमें भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ, फूफा और उनके बेटे की जान चली गई थी। वह तब से इस मामले में वांछित था।

2023 में मुजफ्फरपुर पुलिस ने असद के एक साथी राशिद को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

***************************

 

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 3.4 करोड़ रुपए के सोने की तस्करी करते हुए दृष्टिहीन व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु ,09 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर कस्टम अधिकारियों ने 3.4 करोड़ रुपये मूल्य का सोना तस्करी करते हुए एक दृष्टिहीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार को हुई, और यह सैंडलवुड अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिनसे 12.56 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया था।

कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। उन्हें 4 मार्च को दुबई से आने पर रोका गया था। अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि विशिष्ट जानकारी के आधार पर बेंगलुरु एयर कस्टम अधिकारियों ने इस यात्री को रोका।

जांच के दौरान, उनके शर्ट के नीचे छिपाकर रखा गया 3,995.22 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 3,44,38,796 रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।

यह गिरफ्तारी रान्या राव की हालिया गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिन्हें राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने केआईए पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

रान्या दुबई से बेंगलुरु पहुंची थीं और उनके पास 14 किलोग्राम सोने की छड़ें मिलीं, जिन्हें उन्होंने एक बेल्ट में छिपाकर अपने शरीर से बांधा हुआ था। इसके अतिरिक्त, उनके पास 800 ग्राम सोने के आभूषण भी पाए गए थे।

रान्या राव को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच अधिकारियों को संदेह है कि वह एक बड़े सोने की तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं जो बेंगलुरु हवाई अड्डे के माध्यम से सक्रिय रूप से काम करता है।

उनकी बार-बार की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्राओं ने जांच एजेंसियों का ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत से 10 से अधिक बार विदेश यात्राएं की थीं। एक अधिकारी ने बताया कि डीआरआई को संदेह तब हुआ जब उन्होंने देखा कि रान्या लगातार छोटे अंतराल में खाड़ी देशों की यात्रा कर रही हैं। इसी कारण उन्हें ट्रैक किया जाने लगा।

जांच से पता चला है कि पिछले 15 दिनों में, रान्या ने चार बार उसी तरह से यात्रा की थी, और हर बार एक ही तरह की वेशभूषा में थीं, जिसमें उनकी बेल्ट छिपी रहती थी।

अधिकारियों का मानना है कि दोनों गिरफ्तारियां आपस में जुड़ी हो सकती हैं और इस क्षेत्र में सक्रिय सोने की तस्करी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं। कस्टम विभाग आगे की जांच कर रहा है।

यह खबर बेंगलुरु में सोने की तस्करी के मामलों में हालिया वृद्धि को उजागर करती है और हवाई अड्डों पर कड़ी निगरानी और सतर्कता की आवश्यकता को दर्शाती है।

*****************************

 

भाजपा नेता राकेश सिंह ने भोजपुरी लोक गायिका निशा उपाध्याय और गायक अजीत आनंद को सम्मानित किया

सोनपुर , 09 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत मे अनूप कुमार के रिसेप्शन के अवसर पर आयोजित भोजपुरी लोकगायिका निशा उपाध्याय और भोजपुरी गायक अजीत आनंद  के कार्यक्रम का उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कार्यक्रम का उद्धघाटन किया और दोनों गायक को बुके अंग वस्त्र और बाबा हरिहरनाथ का प्रसाद खिलाकर बधाई दिया.

इस अवसर पर दोनों गायकों ने बाबा हरिहरनाथ का होली गीत गाकर लोगो का मन खुश कर दिया इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल सिंह कुणाल सिंह मोनू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

*********************

 

एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए मीडिया सितारे

अशोक श्रीवास्तव और शोभना यादव को बेस्ट एंकरिंग अवार्ड* 

*नई दिल्ली 09 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के प्यारेलाल आडिटोरियम में आयोजित 19 वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में डीडी न्यूज के बहुचर्चित एंकर अशोक श्रीवास्तव को बेस्ट मेल एंकर, ज़ी न्यूज़ की ख्यातनाम एंकर शोभना यादव को बेस्ट फीमेल एंकर, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ के. जी. सुरेश को मीडिया गुरु और वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे को श्रेष्ठ संपादक के विशिष्ट पुरस्कारों से नवाजा गया। इन हस्तियों को भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी और भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने सम्मानित किया।

समारोह में  फिल्म सिटी नोएडा के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह और  मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुण शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर आइएमएस,नोएडा के प्रोफेसर डॉ.सचिन बत्रा की किताब ‘व्यावहारिक पत्रकारिता’ के दूसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया। खास बात यह है कि इस पुस्तक का प्रकाशन मीडिया फेडरेशन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर के कई जाने-माने टीवी व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने स्पेशलाइज्ड रिपोर्टिंग पर अध्याय लिखे हैं।

एमएफआई के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने पत्रकारिता जगत की चुनौतियों सहित अकादमिक क्षेत्र के योगदान पर चर्चा करते हुए उम्मीद जताई कि विविध संचार क्षेत्र के सभी पेशेवर समाज के उत्थान में सक्रिय व सकारात्मक भूमिका निभाते हुए राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया फेडरेशन शुरुआत से ही पत्रकार व समाज हित में कार्यरत रहा है। कार्यक्रम में अनेक संचार विशेषज्ञों और मीडिया शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में एमएफआई की सचिव अमिता शर्मा और टीवी जगत के वरिष्ठ पत्रकार व एमएफआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

*****************************

 

आईफा अवॉर्ड्स 2025 : जयपुर में बॉलीवुड का भव्य जश्न

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिया राजस्थान में फिल्म शूटिंग का न्योता

जयपुर ,08 मार्च  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजस्थान की धरती पर एक ऐतिहासिक लम्हा! आईफा अवॉर्ड्स 2025 की भव्यता गुलाबी नगरी जयपुर में बिखरने को तैयार है। इस शानदार मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बॉलीवुड के सितारों, प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स को राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग के लिए खुला न्योता दिया।

यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तमाम सितारों के बीच सीएम शर्मा ने कहा, यह सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है। राजस्थान को इंटरनेशनल फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब बनाने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, और आईफा का यह आयोजन उसी का प्रतिबिंब है।

राजस्थान : बॉलीवुड का परफेक्ट शूटिंग डेस्टिनेशन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा-बॉलीवुड और राजस्थान का रिश्ता दशकों पुराना है। ‘पद्मावत, ‘बजरंगी भाईजान, ‘जोधा अकबर, ‘कच्चे धागे, और ‘रेस 3 जैसी दर्जनों फिल्में यहां की ऐतिहासिक लोकेशंस पर शूट हुई हैं।

सीएम शर्मा ने इस मौके पर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और शेखावाटी को प्रमुख फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बताया। उन्होंने कहा, यहां के भव्य महल, सुनहरी रेत के टीले, विशाल किले और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर किसी भी फिल्म के लिए परफेक्ट बैकड्रॉप देते हैं।

उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया कि कैसे कोरिया के बड़े उद्योगपति राजस्थान में शादी करना चाहते थे, लेकिन बुकिंग दो साल तक फुल थी। यह दिखाता है कि राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग और मेगा इवेंट्स के लिए कितनी बड़ी पसंद बन चुका है।

बॉलीवुड स्टार्स के लिए ‘सपनों की भूमि राजस्थान

राजस्थान की खूबसूरती सिर्फ ऐतिहासिक स्थलों तक सीमित नहीं, बल्कि यहां का वाइल्डलाइफ, पहाड़, झीलें और ग्रामीण जीवन भी अनोखा आकर्षण रखते हैं। रणथंभौर और सरिस्का में शूट होने वाली वाइल्डलाइफ डॉक्यूमेंट्रीज़ इंटरनेशनल लेवल पर सराही गई हैं। केवलादेव नेशनल पार्क और चंबल घाटी नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट हैं।

बॉलीवुड सितारे यहां के ब्रांड एंबेसडर हैं! जब वे राजस्थान में कदम रखते हैं, तो ‘पधारो म्हारे देशÓ की गूंज ग्लोबल लेवल तक सुनाई देती है।

फिल्ममेकर्स के लिए आसान प्रक्रिया

राजस्थान सरकार फिल्म इंडस्ट्री को हर संभव सुविधा देने के लिए तैयार है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 15 दिनों के अंदर फिल्म शूटिंग की परमिशन दी जाती है। हवाई, सड़क और रेल कनेक्टिविटी भी शानदार है।

जयपुर बना ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब

डिप्टी सीएम दीया कुमारी और सीएम शर्मा ने इस अवसर पर कहा, आईफा सिर्फ अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। यह प्रदेश को ग्लोबल इवेंट्स, डेस्टिनेशन वेडिंग और फिल्म शूटिंग के सबसे बड़े हब के रूप में स्थापित करेगा।
बॉलीवुडज् क्या तैयार हो राजस्थान में अपनी कहानी रचने के लिए?

राजस्थान आपका इंतजार कर रहा है!

****************************

 

नारी सशक्तिकरण सरकार का लक्ष्य

दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू होने पर बोले जेपी नड्डा

नई दिल्ली ,08 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने दिल्ली की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। दिल्ली कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने महिला समृद्धि योजना लागू करने की घोषणा करते हुए कहा, मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति को नमन करता हूं और दिल्ली की महिलाओं को नमन करते हुए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, मैं ‘आपदा’ को बता दूं कि हम सत्ता में आए हैं और नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में काम करना शुरू किया है। मैं महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देना चाहता हूं और महिला समृद्धि योजना के लिए भी बधाई देना चाहता हूं। सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कैबिनेट ने इसे लागू करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को 2,500 रुपये देंगे। आज मुझे खुशी है कि दिल्ली कैबिनेट में भी इसकी मंजूरी मिल गई। इसके लिए मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई देता हूं।

जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार का फोकस महिलाओं का विकास है। प्रधानमंत्री मोदी नारी सशक्तिकरण के ध्येय के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब नारी शक्ति का विकास होता है, तो दुनिया का विकास होता है। इसलिए नारी शक्ति को भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी हमेशा मूलरूप में मानकर आगे चली है।

‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के माध्यम से जो काम यूपीए और अन्य दल तीन दशकों में नहीं कर पाए, मोदी सरकार ने सिर्फ तीन दिन में करके दिखाया है। आज राज्यसभा और लोकसभा में सबसे ज्यादा महिलाएं भाजपा से हैं।

उन्होंने कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान नहीं है, वह घर आगे बढ़ नहीं सकता। जिस देश में नारी का सम्मान नहीं है, वह देश आगे नहीं बढ़ सकता। पीएम मोदी ने इस बात को समझा और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया। लगभग छह करोड़ एमएसएमई में से करीब 2.5 करोड़ पंजीकृत एमएसएमई महिला स्वामित्व वाले हैं।

पहले महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर थीं। ‘इज्जत घर’ से 12 करोड़ महिलाओं को वह सम्मान और सशक्तिकरण मिला, जिसकी वे हकदार हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं ने महिलाओं को सबल बनाने का काम किया। उज्ज्वला योजना सिर्फ गैस का सिलेंडर नहीं था, यह नारी शक्ति के सशक्तिकरण का स्वरूप था। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाकर सरकार ने महिलाओं को इज्जत से जीने का अधिकार दिया।

आज महिलाएं सेना में अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं। मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

जे.पी. नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपको शाहबानो मामले की याद दिलाना चाहता हूं। एक तरफ पीएम मोदी ने तीन तलाक को खत्म किया, तो दूसरी तरफ तथाकथित प्रगतिशील नेता स्वर्गीय राजीव गांधी ने कानून में बदलाव करके महिलाओं से भरण-पोषण का अधिकार छीन लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का काम किया है।

**************************

 

नोएडा में सीएम योगी ने एआई सक्षम डेटा सेंटर का शुभारंभ किया

924 करोड़ की परियोजनाओं का मिला तोहफा

नोएडा ,08 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नोएडा में गंगाजल परियोजना के विस्तार समेत 924 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस दौरे को प्रदेश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे नए निवेश आएंगे और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:40 बजे सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन के हेलीपैड पर पहुंचे, जहां उनका गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कई प्रमुख कंपनियों के डेटा सेंटर और एमओयू कंपनियों की आधारशिला रखी। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नए ऑफिस के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के बड़े आईटी हब के रूप में उभर रहे हैं। यह क्षेत्र आज की वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है और युवा पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने में सफलता प्राप्त की है, जिससे प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाने के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिससे निवेशकों को सुविधाएं मिल रही हैं। निवेश सारथी पोर्टल के जरिए एमओयू मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे निवेश परियोजनाओं की प्रगति को तेज किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि जिन कंपनियों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, वे करीब 15,250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे 11,700 लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने सेक्टर-132 में एआई सक्षम डेटा सेंटर का उद्घाटन किया। यह डेटा सेंटर 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है और इससे 700 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। माइक्रोसॉफ्ट 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिससे 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी का भी उद्घाटन किया, जिसका क्षेत्रफल 10,800 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।

**************************

 

एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार

झज्जर ,08 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। एसीबी की रोहतक टीम ने भ्रष्टाचार के एक मुकदमे में आरोपी ताराचन्द निवासी बहादुरगढ़ जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय एसीजेएम सोनीपत में पेश किया गया जहां से कोर्ट आदेश के तहत आरोपी ताराचन्द को जिला जेल सोनीपत में बन्द करवाया गया है।

प्रकरण के मुताबिक मामला यह था कि वर्ष 1966 में मदनमोहन निवासी अमृतसर (पंजाब) ने रामनाथ वगैरा निवासी गाँव राठधाना जिला सोनीपत से लगभग 12 एकड जमीन खरीद की गई तथा इस जमीन का इन्द्राज राजस्व रिकार्ड में वसीका नम्बर 2017 दिनांक 7 फरवरी 1966 औऱ इंतकाल नम्बर 774, 775 दिनांक 25.05.1970 अनुसार हुआ।

इसके बाद 28.05.1994 को इस जमीन के असल मालिक मदन मोहन की मृत्यु उपरांत इस जमीन का इंतकाल नंबर 2524 दिनांक 28.03.2006 को विरासत के आधार पर मदन मोहन की पत्नी संतोष व मदन मोहन के बेटे नरेन्द्र के नाम राजस्व रिकार्ड में पंजीकृत हुआ।

वर्ष 1982 से मदन मोहन द्वारा खरीद की गई उपरोक्त जमीन पर उमेद सिंह द्वारा पट्टे के आधार पर खेती की गई तथा उमेद सिंह की मृत्यु उपरान्त वर्ष 2012 के बाद उमेद के पुत्र दीपक द्वारा इस जमीन पर खेती की गई। उपरोक्त जमीन पर बार-बार कोई व्यक्ति अपने आप को मदन मोहन का वारिस बताकर व स्वयं मदन मोहन बनकर फर्जी वसीयतनामा के आधार इस जमीन पर अपना हक साबित करने के लिए खडा होता रहा है.

तथा राजस्व रिकार्ड अनुसार इस विवादित जमीन के 5 बार इंतकाल अलग-अलग समय में राजस्व रिकार्ड में दर्ज भी हुए है।
राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बिना ठोस दास्तावेजो व सबूतों के आधार पर बार- बार इंतकालों को खारिज करके किसी अन्य फर्जी व्यक्तियों के नाम इतकाल किए है।

जिसके सम्बन्ध में एसीबी रोहतक द्वारा जाँच उपरान्त उपरोक्त अभियोग संख्या 5 दिनांक 08.12.2021 धारा 167, 218, 420, 468, 468, 471, 120-बी भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज किया गया है।

एसीबी की टीम रोहतक द्वारा इस प्रकरण में आरोपीगण प्राईवेट व्यक्ति नरेश कुमार निवासी गाँव दुभेटा, जिला सोनीपत, होशियार सिंह निवासी बाबा सावन सिंह नगर, ब्यास, जिला अमृतसर पंजाब, गुरबाल उर्फ भाले निवासी बाबा सावन सिंह नगर अमृतसर, पंजाब, सुरेन्द्र उर्फ छिन्दा निवासी गांव कोडीवाडा, जिला मानसा, प्रीतम निवासी गांव झिंगोला थाना अलीपुर दिल्ली, प्रवेश कुमार निवासी गली न. 1 शंकर गार्डन बहादुरगढ, जिला झज्जर व ज्याना देवी निवासी अरडकी, जिला हनुमानगढ को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा उपरोक्त सभी आरोपीगण (प्राईवेट व्यक्ति) न्यायालय से जमानत पर है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

**************************

 

अगर गुजरात में हमारा 5% वोट और बढ़ जाए तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी : राहुल गांधी

गुजरात ,08 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, मैं गुजरात के युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और अपनी बहनों के लिए आया हूं। मैंने खुद से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की क्या जिम्मेदारी है?

तकरीबन पिछले 30 सालों से हम यहां सरकार में नहीं हैं… जब तक हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हमें चुनाव में विजयी नहीं बनाएगी… जिस दिन हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी, उसी दिन गुजरात के सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे देंगे।

राहुल ने कहा गुजरात में विपक्ष के पास 40% वोट है।आप कहीं भी प्रदेश में दो लोगों को खड़ा कर देंगे तो उसमें एक  और दूसरा कांग्रेस का निकलेगा।अगर गुजरात में हमारा 5% वोट और बढ़ जाए तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी।तेलंगाना में हमने 22% वोट बढ़ाया है, यहां तो सिर्फ 5% की जरूरत है।

जब कांग्रेस पार्टी को अंग्रेजों का सामना करना पड़ रहा था। तब हम देश में हर जगह नेतृत्व ढूंढ रहे थे।कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान की जनता का प्रतिनिधित्व कर रही थी, लेकिन हमें नेतृत्व गुजरात से मिला, जिनका नाम महात्मा गांधी था।महात्मा गांधी जी के नेतृत्व ने हमें सोचने, लडऩे और जीने का तरीका दिया।

गांधी जी के बिना कांग्रेस पार्टी देश को आजादी न दिलवा पाती। गांधी जी के साथ गुजरात ने हमें सरदार पटेल जी भी दिए। यानी हिंदुस्तान को गुजरात ने रास्ता दिखाया। कांग्रेस पार्टी में हमारे सबसे बड़े नेताओं में से 2 नेता गुजरात के थे।आज एक बार फिर से गुजरात रास्ता देखना चाह रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा गुजरात की ‘बैकबोन’ छोटे व्यापारी, स्माल-मीडियम साइज़ बिजनेस  हैं, लेकिन अब वह खत्म हो गए हैं।आज डायमंड इंडस्ट्री, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, सिरेमिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग और प्रदेश के किसान कह रहे हैं कि हमें ‘नया विजन’ चाहिए।क्योंकि पिछले 25 साल से जो विजन चल रहा है, वह फेल हो गया है।कांग्रेस पार्टी बहुत आसानी से लोगों को ‘नया विजन’ दे सकती है।

*************************

 

सीएम भगवंत मान ने ट्रेनिंग के लिए प्रिंसिपल्स को सिंगापुर किया रवाना

ज्यादातर महिलाएं

चंड़ीगढ़ ,08 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों की प्रिंसिपल्स को सिंगापुर भेजने का निर्णय लिया है, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को और बढ़ा सकें।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस खास मौके पर 36 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना किया। इस बैच में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस पहल को महिलाओं के सशक्तिकरण के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल्स के 7वें बैच को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए रवाना होने पर शुभकामनाएं।

अध्यापकों को समाज का निर्माता माना जाता है। हम आशा करते हैं कि आप ऐसे विद्यार्थी तैयार करेंगे, जो देश की तरक्की में अपना हिस्सा डालेंगे। इस तरह की पहल से महिलाओं को और ज्यादा अवसर मिलेंगे, जिससे वे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकेंगी।

सीएम मान ने कहा कि अब तक 6 बैच में 198 प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारियों को सिंगापुर में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए भेजा जा चुका है। हमारे टीचर फिनलैंड भी जा चुके हैं, हेडमास्टर्स को आईआईएम अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए तीन बैचों में भेजा गया है।

सरकार का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है। अब पढ़ाई में नई तकनीक आ गई हैं, जो प्रिंसिपल पहले बाहर जाकर आ चुके हैं, उनका तजुर्बा काफी काम आ रहा है।

मुख्यमंत्री मान ने उल्लेख किया कि पहले के मुकाबले अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। साथ ही, उन्होंने नशे की लत से बच्चों को दूर रखने के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया और सभी जिलों के डीसी, एसपी, और डीओ को स्कूलों में विजिट करने और बच्चों की काउंसलिंग करने के लिए कहा।

**************************

 

पंजाब में नशे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन

चंडीगढ़ ,08 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पंजाब में भगवंत मान सरकार का नशे के विरुद्ध युद्ध तेज हो गया है। सरकार के ‘बुलडोजर एक्शन के तहत आज मोहाली और फाजिल्का में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा  मोहाली में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। सरकार का लक्ष्य प्रदेश से नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना है, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।

********************

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला विकास प्रोत्साहन पुरस्कार किए जाएंगे वितरित

शिमला ,08 मार्च((Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। इस वर्ष जिला कांगड़ा के शाहपुर के चम्बी मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। महिला एवं बाल विकास और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और संस्थाओं को राज्य स्तरीय ‘महिला विकास प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

समारोह के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा महिला व बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

**************************

 

झारखंड : हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम का मर्डर

ऑफिस जाते वक्त गोलियों से भूना; दहशत में लोग

हजारीबाग ,08 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमदाग थाना क्षेत्र में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के डिप्टी जनरल मैनेजर कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह बिहार के नालंदा संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे दिवंगत रामस्वरूप प्रसाद के भतीजे थे।

वारदात शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे उस वक्त अंजाम दी गई, जब वह हजारीबाग स्थित अपने आवास से केरेडारी प्रखंड स्थित ऑफिस जा रहे थे। वारदात की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे।

एनटीपीसी की नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना में कार्य करने वाले तमाम अफसरों और कर्मियों में इस वारदात को लेकर आक्रोश है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वारदात के पीछे एनटीपीसी में कांट्रैक्ट पर चल रहे कार्यों में रंगदारी वसूली करने वाले आपराधिक गिरोह का हाथ हो सकता है।

कुमार गौरव एनटीपीसी के लिए कोयला डिस्पैच से संबंधित विभाग के इंचार्ज थे। बताया गया कि कुमार गौरव कंपनी की गाड़ी से कार्यस्थल पर जा रहे थे, तब हजारीबाग से बड़कागांव-केरेडारी जाने वाली सड़क पर फतहा नामक जगह पर गाड़ी रोककर उन्हें कई गोलियां मारी गईं।

बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोकी और कुमार गौरव को निशाना बनाया। गाड़ी में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति था।
कुमार गौरव को तत्काल गंभीर रूप से घायल अवस्था में हजारीबाग के एक हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि कुमार गौरव मूल रूप से बिहार के बिहारशरीफ में एकंगरसराय प्रखंड के रहने वाले थे।

यह कोई पहली बार नहीं है, जब एनटीपीसी की नॉर्थ परियोजना के लिए काम करने वाले अफसर को निशाना बनाया गया है। करीब दो वर्ष पहले इस प्रोजेक्ट के लिए आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक कंपनी के जीएम की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

*****************************

 

मुंबई में पारले-जी ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा

कई ठिकानों पर तलाशी जारी

मुंबई ,07 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मशहूर बिस्कुट निर्माता कंपनी पारले ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग ने आज सुबह छापेमारी की है। पारले-जी, मोनाको और अन्य लोकप्रिय ब्रांड नामों से बिस्कुट बनाने वाली इस कंपनी के मुंबई स्थित कई ठिकानों पर सुबह से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आयकर विभाग की विदेशी संपत्ति इकाई (फॉरेन एसेट यूनिट) और मुंबई की इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह छापेमारी किस कारण से की जा रही है।

इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि छापेमारी पूरी होने के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, इनकम टैक्स अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन की गहनता से जांच कर रहे हैं।

पारले-जी का मुनाफा 24 में दोगुना हुआ

यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब पारले ग्रुप ने वित्त वर्ष 2023-24 में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में पारले-जी का मुनाफा दोगुना होकर 1,606.95 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 743.66 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम में भी दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो बढ़कर 14,349.4 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का कुल राजस्व 5.31 प्रतिशत बढ़कर 15,085.76 करोड़ रुपये रहा है। यह मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्शाता है कि पारले बिस्कुट की मांग बाजार में अभी भी मजबूत बनी हुई है।

90 साल से भी पुराना है पारले का इतिहास

पारले ग्रुप एक प्रतिष्ठित भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना आजादी से पहले, वर्ष 1929 में हुई थी। 90 के दशक के बच्चों के बीच पारले-जी और चाय का संयोजन विशेष रूप से लोकप्रिय था। कहा जाता है कि कंपनी का नाम मुंबई के विले-पार्ले इलाके से प्रेरित है। पारले ने पहली बार 1938 में पारले-ग्लूको नाम से बिस्कुट का उत्पादन शुरू किया था।

आजादी से पहले, पारले-जी को ग्लूको बिस्किट के नाम से ही जाना जाता था। हालांकि, गेहूं की कमी के कारण आजादी के बाद ग्लूको बिस्किट का उत्पादन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

बाद में, उत्पादन फिर से शुरू हुआ, लेकिन तब तक बाजार में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ चुकी थी और कई नई कंपनियां मैदान में उतर चुकी थीं, जिनमें ब्रिटानिया प्रमुख थी, जिसने ग्लूकोज-डी बिस्किट से अपनी पहचान बनाई।

इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी पारले ग्रुप जैसी प्रतिष्ठित और लोकप्रिय कंपनी पर हुई है, जिससे उद्योग जगत में हलचल है। आगे की जानकारी के लिए इनकम टैक्स विभाग के आधिकारिक बयान का इंतजार है।

****************************

 

राजस्थान के जयपुर, लालसोट और बहरोड़ में इनकम टैक्स की रेड

तीन शहरों में 22 ठिकानों पर छापेमारी

जयपुर ,07 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  राजस्थान के तीन शहरों—जयपुर, लालसोट और बहरोड़ में शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बड़े कारोबारियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की। यह रेड कारपेट, रियल एस्टेट और कार्गो बिजनेस से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर हुई, जिन पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, जयपुर में 19, लालसोट में 2 और बहरोड़ में 1 ठिकाने पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने सुबह 7 बजे ही दबिश दी। जयपुर के ब्रह्मपुरी, बजाज नगर और बापू नगर स्थित बिजनेसमैन अनिल गुप्ता, अशोक पाटनी और शब्बीर खान के घरों में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

जांच एजेंसियों को इन व्यापारियों के पास बेनामी संपत्तियों और अघोषित संपत्तियों की जानकारी मिली है। शुरुआती छानबीन में भारी मात्रा में कैश, बैंक लॉकर और वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनका सत्यापन जारी है। इनकम टैक्स अधिकारियों का मानना है कि इस रेड में करोड़ों की टैक्स चोरी का पर्दाफाश हो सकता है।

बहरोड़ में आशादीप बिल्डर्स के दफ्तर पर जब इनकम टैक्स की टीम पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। टीम को देखते ही सोसाइटी के कर्मचारी सतर्क हो गए और किसी ने भी ऑफिस नहीं खोला। अधिकारी गाडिय़ों में बैठे रहे और उच्च अधिकारियों से निर्देश का इंतजार करते रहे।

लालसोट में कारपेट व्यवसाय से जुड़े प्रकाश चंद पाटनी के घर भी इनकम टैक्स की रेड हुई। अधिकारियों ने पाटनी हाउस के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती कराई, जिससे कोई भी अंदर-बाहर न जा सके। पाटनी परिवार का कारपेट उद्योग के अलावा पेट्रोल पंप और अनाज मंडी में भी कारोबार है।

सूत्रों के अनुसार, इन तीनों व्यवसायियों का आपस में गहरा कनेक्शन है और काफी समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। आईटी डिपार्टमेंट ने पूरी जांच के बाद ही इस छापेमारी की योजना बनाई।

रेड में बरामद दस्तावेजों की जांच जारी है और जल्द ही इन व्यापारियों पर ठोस कानूनी कार्रवाई हो सकती है। आयकर विभाग इस पूरे मामले में बड़े घोटाले की संभावना से इनकार नहीं कर रहा है।

*****************************

 

बरसाना पर चढ़ा लड्डू मार होली का खुमार, भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालु

मथुरा ,07 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पर होली का खुमार चढ़ गया है। मथुरा के बरसाना में शुक्रवार को लड्डू मार होली का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हुए।

स्थानीय लोगों के साथ देश के दूसरे राज्यों और विदेशों से बरसाना पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी लड्डू मार होली का आनंद लिया। उन्होंने यहां किए गए इंतजामों की जमकर तारीफ की।

एक श्रद्धालु ने कहा कि , मैं बरसाना की होली खेलने के लिए मुंबई से आई हूं। मैंने यहां की होली की काफी तारीफ सुनी थी और आज यहां आकर देख भी लिया। मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां का माहौल मिनी इंडिया जैसा है।

नंद किशोर शर्मा ने बताया कि वह गाजियाबाद से बरसाना की होली खेलने आए हैं। यहां का माहौल काफी अच्छा है।
नोएडा से आई ज्योत्सना पाराशर ने बताया कि वह कई साल से यहां की होली खेल रही हैं। लोगों को एक बार यहां आकर होली खेलनी चाहिए, क्योंकि यहां जैसी होली कहीं और नहीं मनाई जाती।

एक अन्य श्रद्धालु दीपा ने भी बरसाना की होली की तारीफ की। उन्होंने कहा, मेरे मन में इच्छा थी कि एक बार बरसाना आकर होली खेलूं और आज वह पूरी हो गई है। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज बरसाना पहुंचे और राधा रानी के दर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्रीवृषभानुदुलारी श्रीकीर्तिदाकुमारी की जय! लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पुण्यधरा मथुरा के बरसाना में आज श्री राधारानी जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर श्रद्धालुजनों के साथ फूलों की होली खेलकर अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई। श्री लाडली जी महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

इस साल देशभर में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा, जिसके चलते देशभर से राधारानी के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और ब्रज की होली का आनंद उठा रहे हैं।

**************************

 

श्रीलंकाई नौसेना ने 14 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

रामेश्वरम (तमिलनाडु),07 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। श्रीलंकाई नौसेना द्वारा सीमा पार से मछली पकडऩे के आरोप में पंबन क्षेत्र से 14 मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने से भारत और श्रीलंका के बीच मछुआरों का मुद्दा फिर से गरमा गया है. रामेश्वरम मछुआरा संघ के अनुसार गिरफ्तार किए गए मछुआरों को जांच के लिए मन्नार नौसैनिक अड्डे पर ले जाया गया है.

यह घटनाक्रम पिछले महीने 23 फरवरी को हुई एक समान घटना के बाद सामने आया है, जिसमें श्रीलंकाई अधिकारियों ने द्वीप राष्ट्र के जलक्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में 32 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उनकी पांच नौकाएं जब्त कर ली थीं. श्रीलंकाई नौसेना ने एक बयान जारी कर बताया था कि इन मछुआरों को मन्नार के उत्तर में एक विशेष अभियान के दौरान पकड़ा गया था.

इन ताजा गिरफ्तारियों के साथ, इस साल अब तक लगभग 150 भारतीय मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और 18 नौकाएं जब्त की गई हैं. यह आंकड़ा चिंताजनक है और दोनों देशों के बीच मछुआरों के मुद्दे की गंभीरता को दर्शाता है.

मछुआरों का मुद्दा भारत और श्रीलंका के बीच लंबे समय से एक विवादास्पद विषय रहा है. पाक जलडमरूमध्य क्षेत्र में मछली पकडऩे को लेकर दोनों देशों के मछुआरों के बीच अक्सर टकराव होता रहता है. अतीत में, श्रीलंकाई नौसेना द्वारा कथित तौर पर भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी करने और उनकी नौकाओं को जब्त करने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त की है और केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने के लिए एक संयुक्त कार्य समूह गठित करने का आग्रह किया है.

स्टालिन ने अपने पत्र में कहा, मैं यह पत्र गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं, क्योंकि हाल के दिनों में श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को पकड़े जाने की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है… इसलिए मैं एक बार फिर इस लंबे समय से लंबित मुद्दे का स्थायी समाधान खोजने के लिए संयुक्त कार्य समूह को तुरंत बुलाने के अपने पिछले अनुरोध को दोहराता हूं. यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन आशंकाओं के कारण हमारे मछुआरों के परिवारों की आजीविका गंभीर रूप से प्रभावित हुई है.

****************************

 

मनमोहन सिंह के परिवार ने दी समाधि की मंजूरी

राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा स्मारक

नईदिल्ली,07 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार ने उनकी समाधि के लिए अपनी लिखित मंजूरी दे दी है। डॉ सिंह की समाधि दिल्ली में राजघाट के निकट राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर 900 वर्ग मीटर के भूखंड पर बनेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह परिवार ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल का दौरा किया था, जिसके बाद डॉ सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने सरकार को स्वीकृति पत्र भेजा है।

निरीक्षण के दौरान सिंह की बेटियां उपिंदर और दमन भी मौजूद थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति स्थल पर सिर्फ 2 भूखंड खाली पड़े थे, जिनमें एक भूखंड इस साल जनवरी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के परिवार को दिया गया था।

दूसरा 900 वर्ग मीटर का भूखंड स्मृति स्थल के बीच में है, जो अब सिंह के परिवार को दिया गया है।

उपिंदर ने बताया कि भूमि एक ट्रस्ट को आवंटित की जानी है, वे स्मारक के लिए 25 लाख रुपये तक के एकमुश्त अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में 2013 में सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजघाट के पास एक साझा स्मारक भूमि के निर्माण को मंजूरी दी थी।

तब मंत्रिमंडल ने यह भी कहा था कि दिवंगत पूर्व राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार भी स्मृति स्थल पर किया जाएगा। हालांकि, सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर हुआ था।

परिसर में 9 समाधि स्थल हैं, जिनका वास्तुशिल्प डिजाइन समाधि स्थल के समान है।

राष्ट्रीय स्मृति स्थल परिसर में कुल 9 स्मारक हैं, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, चंद्रशेखर, पूर्व राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, प्रणब मुखर्जी, के आर नारायणन और मनमोहन सिंह शामिल हैं।

**************************

 

फिल्म फेस्टिवल सायनाश्योर का फिर से शुरू हुआ आगाज

रांची, 7 मार्च,2025 शुक्रवार को संत जेवियर्स कॉलेज रांची के फादर सी डिब्रावर सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व आई क्यू ए सी के सहयोग से एक दिवसीय स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल “द कमबैक ऑफ़ सायनाश्योर” का आयोजन किया जो चूल्हा चौकी व जेड एक्सप्रेस कैटरिंग द्वारा प्रायोजित था।

ज्ञात हो विगत 2010 से शुरुआत हुई कॉलेज में सायनाश्योर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता आ रहा था जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा निर्मित फ़िल्में को मंच देना है जहां फिल्म स्टूडेंट्स अपने कला का खुल कर प्रदर्शन कर पाएं। कोरोना के समय के बाद से यह फिल्म फेस्ट बंद हो गया था लेकिन इस वर्ष से फिल्म फेस्टिवल बड़ी उल्लास के साथ शुरुआत कर इसे धूम धाम से आयोजित किया।

फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों के सहित रांची के लगभग 14 कॉलेजों के छात्रों के खुद की बनाई हुई फिल्म देखने को मिली।

सायनाश्योर की शुरुआत पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार किड़ो ने अपने स्वागत भाषण से किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने फेस्टिवल में मौजूद सभी को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म समाज को समाज के समक्ष रखता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी को भविष्य के लिए उत्साहित रहने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष वाल्टर भेंगरा ने पत्रकारिता के सफर में अपना अनुभव साझा। उन्होंने बताया कि कैसे “सायनाश्योर” एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां सभी छात्र खुद के द्वारा निर्मित चलचित्र कला को प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

फिल्म स्क्रीनिंग में सेंट जेवियर्स कॉलेज के वृतचित्र वर्ग में फादर वैनविंकल , मलारीन खोदा , रातु फोर्ट , एम टी वी फ्रीस्टाइल फिल्म दिखाई गई, और काल्पनिक वर्ग में “यूं आर नॉट माई वर्ल्ड”, “द डार्क एंड द लाइट” दिखाई गई। दूसरे कॉलेज से प्रस्तुत किए गए चलचित्र में “द ब्लैक सिल्वर लाइनिंग” ,”सोहराय”, “वाधवा बर्डस सेंचुरी” और पथिक जैसे फिल्म शामिल थे। इन सभी फिल्मों की सबने खूब सराहा और आगे भी ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी के सिन्हा , उप प्राचार्य डॉ. फादर अजय मिंज,एसजे पूर्व प्राचार्य डॉ फादर एन. लकड़ा, एसजे , प्रसिद्ध फिल्ममेकर मेघनाथ, आईक्यूएसी संयोजक डॉ शिव कुमार ,प्रो. सुशील कुमार (पूर्व निदेशक स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन रांची यूनिवर्सिटी ), मोनिका मुंडू, बीजू टोप्पो, मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के डॉ नील कुसुम कुल्लू, आलोक रंजन, संजय मंडल और विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के साथ आदि मौजूद थे। इस सफल आयोजन में पत्रकरिता विभाग के छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

***********************

 

ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर भीषण आग

दमकल की 13 गाडिय़ों ने पाया काबू

भुवनेश्वर,07 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर भीषण आग लग गई. आग लगने से कम से कम 17 नाव जलकर खाक हो गईं. इस दौरान, गैस का टैंक भी फट गया, जिससे लोग घबरा गए.

आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाडिय़ों को बुलाया गया. इसके अलावा, कटक से भी दमकल की और गाडिय़ों को मंगवाना पड़ा. आग बुझाने के दौरान, एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया. वह इससे घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

दरअसल, पोर्ट के जेटी नंबर- 1 में खड़ी नाव पर सबसे पहले आग लगी, इसके बाद एक के बाद एक करके बाकी नावों में आग लग घई. आग इतनी भयंकर थी कि तीन किलोमीटर दूर से आग दिखाई दी.

आग लगने के कारण मौके पर भीड़ न लगे, इसके लिए पारादीप, मरीन, जटाधार एस्टूरी, लॉक और अभयचंदपुर पुलिस स्टेशनों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग लगने का असल कारण तो सामने नहीं आया है पर आशंका जताई जा रही है कि नाव में खाना पकाया जा रहा था, इस दौरान गैस रिसाव हो गया और आग लग गई.

सबी नाव में डीजल और गैस के टैंक होते हैं, जिस वजह से आग आग काफी ज्यादा तेज फैल गई. आग जोर-जोर से जल रही थी. वजह थी कि नाव पर गैस, लकड़ी, जाल और फाइबर जैसी चीजें वहां थी. आग के कारण 10 से ज्यादा गैस के टैंक भी फट गए.

बता दें, मछली पकडऩे वाले के बंदरगाह में करीब 650 बड़ी नावें और 400 नौकाएं होती हैं. नौकाएं कई-कई दिनों तक समुद्र के गहरे पानी में मछली पकडऩे जाती हैं. इसलिए उनके पास 500 लीटर से लेकर 3000 हजार लीटर तक के डीजल भंडारण की क्षमता होती है.

चूंकि नाव कई-कई दिनों तक समुद्र में ही रहती है, इसलिए खाना पकाने के लिए नाव में आवश्यक जाल, गैस सिलेंडर और लकडिय़ां वगैरह पड़ी होती हैं. इनकी वजह से आग और तेजी से फैल गई. आग पर काबू पा लिया गया है.

**************************

 

Exit mobile version