'Akhand Bharat Gaurav Award' 2024 ceremony concludes

19.02.2024  मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी और ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के पुनीत खरे के द्वारा पिछले दिनों अंधेरी (मुम्बई) स्थित ‘मुक्ति कल्चरल हब’ के प्रेक्षागृह में आयोजित अखंड भारत गौरव अवॉर्ड (चतुर्थ सीजन)2024 समारोह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

'Akhand Bharat Gaurav Award' 2024 ceremony concludes

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बॉलीवुड सिंगर पद्मभूषण उदित नारायण और डॉक्टर अजय सहाय व अन्य अतिथियों के अलावा ‘मुंबई ग्लोबल’ के संपादक राजकुमार तिवारी की माता श्रीमती सरस्वती देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस आयोजन के सह-आयोजक राम प्रसाद शर्मा थे।

'Akhand Bharat Gaurav Award' 2024 ceremony concludes

इस अवॉर्ड समारोह के आयोजक पुनीत खरे 80 के दशक से क्रियाशील रहते हुए बतौर फिल्म प्रचारक (पीआरओ) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी विशिष्ट छवि कायम कर चुके हैं। फिलवक्त इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में काफी एक्टिव हैं। अवॉर्ड समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड सिंगर पद्मभूषण उदित नारायण और डॉक्टर अजय सहाय को भी ‘इंडियन स्टार्स अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में फिल्म विधा से जुड़े अन्य प्रतिभाओं को भी अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया।

'Akhand Bharat Gaurav Award' 2024 ceremony concludes

जिनमें डिस्को डांसर फेम सिंगर विजय बेनेडिक्ट, अमन त्रिखा, मोहम्मद अयाज, रिद्धिमा तिवारी (टीवी व फिल्म एक्ट्रेस), मन कौर (सिंगर), मनोज अग्रवाल (निर्देशक), मोसेस फर्नांडिस (एक्शन डायरेक्टर), चाहत पाण्डेय (एक्ट्रेस), चंद्रशेखर दत्ता(केरला स्टोरी फेम ), अमोल प्रकाश बवदंकर (एक्टर/प्रोड्यूसर), काव्या प्रकाश जाधव (एक्ट्रेस /मॉडल), डोल्मा ठाकुर (एक्ट्रेस /मॉडल), तरल पटेल (मॉडल एक्ट्रेस, ब्लॉगर, सोशल एक्टिविस्ट), अनिता सोनी (लिरिक्स राइटर), वैशाली भाऊर्जर (एक्ट्रेस /मॉडल),यतींद्र रावत(राइटर/डायरेक्टर), मोहित त्यागी (स्पेशल इफेक्ट सुपरवाइजर ), जश्न अग्निहोत्री (ओटीटी क्वीन), अखिलेश चौधरी (नेशनल प्रेसिडेंट,मानव सेवा संस्थान), शीबा शेख (एक्ट्रेस), पीयू चौहान (इंडियन शकीरा), कुमार सिद्धार्थ (जूम मंत्रा ), मधुलग्ना दास (साउथ एक्ट्रेस), अमरजीत सिंह (बिजनेस मैनेजर), अशोक शेखर (प्रोड्यूसर), मनीषा पुनीत खरे (प्रेसिडेंट आरटीआई सेल), काली दास पाण्डेय (फिल्म पत्रकार), राकेश कपूर(सिंगर), मुनमुन चक्रवर्ती (फैशन डिजाइनर ), हंसिका भवारे (एक्ट्रेस), राजू टांक(इवेंट ऑर्गनाइजर), सुचिता सिंह(ब्रांड एंबेसडर,अखंड भारत गौरव अवॉर्ड विथ क्राउन,सास, सर्टिफिकेट ट्रॉफी), अनुराधा विश्वनाथन (मिस एशिया वर्ल्ड 2023),सी ए रमेश नागर (सोशल सर्विस), इसरार अहमद (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), डॉक्टर जयश्री नैयर(इंटरनेशनल पीस एंबेसडर), चंद्रप्रकाश माझी (इंटरनेशनल फोटोग्राफर), श्रद्धा रानी शर्मा(पॉपुलर रियलिटी शो फेस), काजल कुशवाहा(एक्ट्रेस), पार्थ कोटक (एडिटर-के एस न्यूज), शिल्पी जायसवाल (सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट), डॉक्टर विजय चांडक (नेचरस्लम को.), रमेश गुजराल (पारा कमांडो), मीरा जोशी(एक्ट्रेस /मॉडल), डॉक्टर एम. सैय्यद नजीर (ग्रीन एक्टिविस्ट, एनवायरोमेंटललिस्ट, सोशल वर्क), योगेश लखानी (ब्राइट मीडिया), किशोर डी कोटागिरे (बिजनेसमैन), मीरा काजी (एक्ट्रेस), कौशिक शाह(सीएमडी,वंदु मसाला), आशुतोष पांडेय (बिजनेसमैन), अमित चोपड़ा (बिजनेसमैन), विजय अहीर (डायरेक्टर,प्लानिंग), लवकुश कुमार सिंह (एक्सीलेंट वर्सेटाइल हिंदी पोएट,लिरिक्स राइटर), विनोद बनकर (एक्सीलेंट हेयर,ब्यूटी एक्सपर्ट), जितेंद्र सालवी बाला(नेचुरल हेयर), शैलेश बी तिवारी (सीएमडी पी क्लब एजुकेशन) और श्रेया देशमुख(एक्ट्रेस /मॉडल) के नाम उल्लेखनीय हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन वैभव शर्मा ने किया। विदित होकि ‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ ने अपनी उल्लेखनीय सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से न सिर्फ पूरे देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी कम समय में अपनी पहचान कायम की है। झारखंड की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी के द्वारा पिछले18 वर्षो से मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाता रहा है।

आयोजक राजकुमार तिवारी का कहना है कि इस तरह के अवार्ड शो करने का उनका खास उद्देश्य है कि जो व्यक्ति अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको यह अवार्ड प्रदान कर प्रोत्साहित करना और उनके लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में सहायता करना है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *