Senior film journalist Kali Das Pandey received 'Akhand Bharat Gaurav Award'

18.02.2024  –  मॉडल टाउन, अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में पिछले दिनों ‘मुंबई ग्लोबल’ और ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के संयुक्त तत्वाधान मेंआयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/ अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को भारतीय फिल्म जगत के चर्चित गायक पद्मभूषण उदित नारायण और विजय बेनेडिक्ट (डिस्को डांसर फेम) के द्वारा ‘अखंड भारत गौरव अवॉर्ड’ दे कर सम्मानित किया गया।

Senior film journalist Kali Das Pandey received 'Akhand Bharat Gaurav Award'

बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘उदित वाणी’ से किया था। 80 के दशक से वर्तमान समय तक बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में उनकी सक्रियता जारी है।

हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में क्रियाशील काली दास पाण्डेय को यह सम्मान फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

संवाद प्रेषक : अभिषेक कुमार पाण्डेय

******************************

 

 

Leave a Reply