'Khudai' once again comes in discussion

20.02.2024  –  भारतीय फिल्म जगत के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘खुदाई’ 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका चिखिलिया और माधवी ने भी काम किया था। मानवीय संवेदनाओं को परिभाषित करती इस फिल्म को सिनेदर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया था। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री दीपिका चिखिलिया का नाम तेजी से उभर कर सामने आया और बाद में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता बन कर सिनेफलक पर छा गई।

'Khudai' once again comes in discussion

अब 21वीं सदी के दौर में ए जे फिल्म्स क्रिएशन बैनर तले निर्मित फिल्म ‘खुदाई’ एक बार फिर सिने दर्शकों तक पहुंच चुकी है और फिलवक्त बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म असत्य पर सत्य की जीत की कहानी है। एक जांबाज पुलिस ऑफीसर महेश पंडित शिव भक्त है। सत्य की राह पर चलते हुए न्याय के लिए समाज के जालिमों लड़ता है। महाकाल की कृपा से वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होता है। महाकाल अपने भक्त की कैसे मदद करते हैं, यही ‘खुदाई’ है।

यह एक्शन प्रधान फिल्म है। एक्शन डायरेक्टर रॉबर्ट जॉन फोंसेका ने जबरदस्त मारधाड़ के दृश्य फिल्माए हैं। एक्शन के साथ इस फिल्म में इमोशंस, ड्रामा और रोमांस भी है। अब्दुल जब्बार अंसारी, स्नेहा, अनिल धवन, रमेश गोयल, अली खान, जावेद हैदर, अखिलेश गौड़, अरुण सिंह, श्री राज, आर के शुक्ला आदि ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. अब्दुल जब्बार अंसारी की इस फिल्म में महाकाल की महिमा व शिव की शक्ति का बहुत खूबसूरती से फिल्मांकन किया गया है।

यूसुफ अली खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के संपादक स्वदेश मिश्रा हैं। सह निर्माता उमेरा अंसारी और कार्यकारी निर्माता शोएब अंसारी हैं। गीतकार जमील अहमद के गीतोंं को संगीतकार राजा अली और सलीम सेन ने रितु पाठक, शाहिद माल्या और मनीष शर्मा के मधुर स्वर में संगीतबद्ध किया है। सभी गानों को महेश जैन ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म के लेखक सलीम अहमद और छायाकार मनोज राजभर हैं।

प्रस्तुति : काली दास पांडेय

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *