संसद में अडाणी मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन में दरार

टीएमसी ने बैठक से बनाई दूरी

नईदिल्ली,02 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। संसद के शीतकालीन सत्र में उद्योगपति गौतम अडाणी के रिश्वतखोरी मामले को लेकर विपक्ष बंटा हुआ नजर आ रहा है।दरअसल, इस मुद्दे को लेकर सोमवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं की एक बैठक थी, लेकिन इसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने भाग नहीं लिया।कांग्रेस चाहती है कि अडाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग पर सदन पर चर्चा हो और ऐसा न होने पर कार्यवाही स्थगित हो रही है, जबकि टीएमसी इसके खिलाफ है।

टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी का कहना है कि पार्टी इस सत्र में बंगाल से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें केंद्र से बकाया राशि रोके जाने का मामला भी शामिल है।वरिष्ठ टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि पार्टी चाहती है कि संसद एक मुद्दे पर बिना किसी व्यवधान के चले। इस दौरान टीएमसी सत्र के दौरान मणिपुर में अशांति का मुद्दा भी उठाना चाहती है।बैठक मल्लिकार्जुन खडग़े के कार्यालय में हो रही थी।

विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार राज्यसभा और लोकसभा को 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को सदन दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुआ था।सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को लोकसभा को संबोधित कर चीन और भारत के संबंधों के बारे में जानकारी देनी थी।संभावना थी कि जयशंकर बांग्लादेश मुद्दे पर भी बोल सकते थे। हालांकि, सदन स्थगित होने से उनका संबोधन नहीं हुआ।

*******************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

चीन के समर्थन से पाकिस्तान बढ़ा रही अपनी नौसेना की ताकत

सेना प्रमुख का दावा

नईदिल्ली,02 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने सोमवार को दावा किया कि पाकिस्तान चीन के समर्थन से अपनी नौसेना ताकत को बढ़ा रहा है।त्रिपाठी ने नौसेना दिवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम पाकिस्तानी नौसेना की आश्चर्यजनक वृद्धि से अवगत हैं।

उनका लक्ष्य 50 जहाजों वाली सेना बनना है। उनकी अर्थव्यवस्था को देखें तो, यह आश्चर्यजनक है कि वे इतने जहाज कैसे बना या खरीद रहे? उन्होंने अपने लोगों के कल्याण के बजाय हथियारों को चुना है।

एडमिरल त्रिपाठी ने कहा, चीन के समर्थन से पाकिस्तान की नौसेना के कई युद्धपोत और पनडुब्बियां बनाई जा रही हैं, जो यह दिखाता है कि चीन पाकिस्तान की नौसेना को मजबूत बनाने में दिलचस्पी ले रहा है।

उनकी 8 नई पनडुब्बियां पाकिस्तानी नौसेना के लिए महत्वपूर्ण युद्ध क्षमताएं होंगी, लेकिन हम उनकी क्षमताओं से पूरी तरह अवगत हैं। इसलिए हम अपने पड़ोसियों से सभी खतरों से निपटने में सक्षम होने के लिए अपनी अवधारणाओं में बदलाव कर रहे हैं।

एडमिरल त्रिपाठी ने आगे कहा, हम चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना, उनके युद्धपोतों और उनके अनुसंधान जहाजों सहित क्षेत्र-बाह्य ताकतों पर नजर रख रहे हैं और जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और इस समय कहां हैं?

महासागर सबके लिए खुले हैं और कोई भी इसमें काम कर सकता है, लेकिन जब तक वे हमारी सुरक्षा को प्रभावित न करें, तभी तक। हमारे पास महासागरों में गतिविधियों की निगरानी के लिए स्थापित और प्रभावी संरचना है।

*************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

आईआरएस ट्रेनी अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

द्रौपदी मुर्मू बोलीं- हमेशा ईमानदारी से काम करना होगा

नई दिल्ली,02 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के ट्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

इस दौरान राष्ट्रपति ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजस्व सेवा हमारी अर्थव्यवस्था को एक समान कर प्रणाली और साझा प्रशासनिक मूल्यों के माध्यम से जोड़ती है।

आईआरएस अधिकारी भारत सरकार, व्यापार और विभिन्न राज्यों के टैक्स कर प्रशासन (टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन) के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में राष्ट्रीय हित का एजेंडा काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग से तय होता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे देश की आर्थिक सीमाओं के संरक्षक हैं।

हमेशा ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करना होगा। दूसरे देशों के साथ व्यापार सुगमता समझौतों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) देश को आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण, सामाजिक-आर्थिक योजनाओं को चलाने, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए संसाधन उपलब्ध कराती है।

इस तरह यह सेवा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपनी भूमिका अच्छे से निभाने के लिए उन्हें ऐसे सिस्टम और प्रक्रियाएं विकसित करने की जरूरत है जो पारदर्शी हो और जवाबदेही हो।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि इस नए और गतिशील युग में कर संग्रह (टैक्स कलेक्शन) में कम हस्तक्षेप और प्रौद्योगिकी का अधिक उपयोग करने की कोशिश की जानी चाहिए। टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में नए विचार और नए समाधान लाने की जिम्मेदारी युवा अधिकारियों पर है।

राष्ट्रपति ने अधिकारियों को सलाह दी कि वे याद रखें कि कराधान केवल देश के राजस्व को बढ़ाने का साधन नहीं है। यह सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है।

देश के नागरिकों की ओर से दिया जाने वाला टैक्स देश और लोगों के विकास के लिए उपयोग किया जाता है। इसलिए, यदि वे अपना काम लगन और निष्ठा से करेंगे, तो वे देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे पाएंगे।

*******************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

भारतीय नौसेना को जल्द मिलेंगे 26 राफेल नेवल वेरिएंट विमान

नेवी चीफ इंडियन नेवी के न्यूक्लियर और फ्यूचर प्लान का किया बड़ा खुलासा

नईदिल्ली,02 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारतीय नौसेना के बेड़े में जल्द ही 26 राफेल नेवल वेरिएंट विमान शामिल होंगे. नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने नेवी डे (4 दिसंबर) से पहले वार्षिक प्रेस कांफ्रेंस में इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अगले महीने कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी की मंजूरी के बाद डील साइन होगी. एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना लंबे समय से आईएनएस विक्रांत पर अत्याधुनिक फाइटर जेट की तैनाती का इंतजार कर रही थी.

पिछले साल जुलाई में रक्षा मंत्रालय ने राफेल एम नेवल वर्जन की खरीद को मंजूरी दी थी. इस सौदे के पूरा होने से भारतीय नौसेना की ताकत में अभूतपूर्व इजाफा होगा.

फिलहाल भारतीय नौसेना रूस निर्मित मिग-29के फाइटर जेट का इस्तेमाल करती है. नई डील से नौसेना को उच्च तकनीक वाले विमानों से लैस करने में मदद मिलेगी.

नेवी चीफ ने यह भी बताया कि फिलहाल 62 शिप और एक सबमरीन निर्माणाधीन हैं, जबकि 31 और जहाजों का भविष्य में निर्माण करने की योजना है. इसके अलावा, चेतक हेलीकॉप्टर की जगह 60 नए हेलीकॉप्टर शामिल करने की योजना भी बनाई जा रही है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडमिरल त्रिपाठी ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की बात कही. उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना चीनी सर्वे वेसल और युद्धपोतों के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है.

पाकिस्तान के बेड़े में चीन की मदद से शामिल हो रहे 50 शिप्स पर चुटकी लेते हुए नेवी चीफ ने कहा, उन्होंने वेलफेयर की जगह वेपन्स चुना है, उनको गुड लक.

नेवी चीफ ने शिप सबमर्सिबल बैलिस्टिक न्यूक्लियर के कमीशनिंग का जिक्र करते हुए कहा कि आईएनएस अरिघात भारतीय न्यूक्लियर ताकत का नया प्रतीक है. यह समुद्र, जमीन और आसमान में हमला करने में सक्षम है.

उन्होंने यह भी बताया कि नौसेना का लक्ष्य 6 शिप सबमर्सिबल न्यूक्लियर का है. सरकार ने फिलहाल दो न्यूक्लियर पावर सबमरीन को मंजूरी दी है, लेकिन ये न्यूक्लियर वेपन कैरी नहीं करेंगे.

भारतीय नौसेना हर मोर्चे पर अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. नेवी चीफ के अनुसार, नौसेना न केवल देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा कर रही है, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

4 दिसंबर को नेवी डे के अवसर पर भारतीय नौसेना अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाएगी और भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में कदम बढ़ाएगी.

******************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को फोन कर पूछा हाल

मुख्यमंत्री के नाम पर असमंजस बरकरार

मुंबई,02 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

बता दें कि शनिवार को शिंदे की अपने गृहनगर सतारा में तबीयत बिगड़ गई थी। उसके बाद वह आज सुबह ही मुंबई लौटे हैं।हालांकि, डॉक्टरों के उन्हें आराम करने की सलाह देने के बाद उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम आने के 10 दिन बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हो सका है। महायुती गठबंधन नए मुख्यमंत्री पर फैसला नहीं कर पाया है।

भाजपा नेता सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं तो शिंदे गुट एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहा है।सभी को उम्मीद थी कि शिंदे के सतारा से लौटने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन अब उनकी तबीयत बिगड़ गई।

शिंदे ने रविवार को ठाणे लौटने पर कहा था कि महाराष्ट्र चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा नए मुख्यमंत्री पर फैसला करेगी।उन्होंने सरकार गठन को लेकर गठबंधन में किसी भी मतभेद से इनकार करते हुए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया था।

इस बीच, रविवार देर रात भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया था कि फडणवीस ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे और पार्टी की बैठक में इसकी घोषणा की जाएगी।

भाजपा ने महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ऐसे में अब जल्द ही विधायक दल की बैठक आयोजित होगी और उसमें महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।

*****************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

पांच दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेगा ग्रैप-4

राज्यों के ढुल-मुल रवैये से नाखुश सुप्रीम कोर्ट

नईदिल्ली,02 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) ग्रैप-4 को सही से लागू नहीं करने को लेकर चिंता व्यक्त की. कोर्ट ने कहा कि हवा की गुणवत्ता के खतरनाक स्तर के बावजूद, जीआरएपी चरण 4 के तहत उल्लिखित उपायों के गंभीर क्रियान्वयन में कमी रही है, जो तब शुरू होता है जब वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक गिर जाती है.

ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 पाबंदियां गुरुवार, 5 दिसंबर तक लागू रहेंगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पहले देखना चाहता है कि प्रदूषण के स्तर में कितनी गिरावट आई है. ग्रैप 4 पाबंदियों के चलते निर्माण कार्य रुकने से प्रभावित मज़दूरों को मुआवजा देने में राज्यों के ढीले रवैये से कोर्ट नाखुश दिखा. साथ ही दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के मुख्य सचिवों को गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई से जुडऩे को कहा.

कोर्ट ने अपनी तरफ से नियुक्त कोर्ट कमिश्नरों की रिपोर्ट देख कर उनकी सुरक्षा पर चिंता जताई. कुछ कमिश्नरों ने बताया था कि दिल्ली के कई एंट्री पॉइंट्स पर लाइट तक नहीं है. कुछ जगहों पर स्थानीय दबंग लोगों के ट्रक बेरोकटोक दिल्ली में दाखिल हो रहे हैं. एक कोर्ट कमिश्नर को बाबा हरिदास नगर थाने के एसएचओ ने यह जानकारी दी थी. कोर्ट ने अगली सुनवाई में एसएचओ को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा.

बीते गुरुवार को पिछली सुनवाई में भी सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण 4 के खराब कार्यान्वयन के लिए भी अधिकारियों की आलोचना की थी.

*****************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे के रेस्तरां को बर्गर किंग नाम इस्तेमाल करने से रोका

मुंबई,02 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को एक अंतरिम आदेश जारी कर पुणे के एक रेस्तरां की ओर से बर्गर किंग नाम का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।

अदालत ने अमेरिकी दिग्गज कंपनी बर्गर किंग कॉरपोरेशन की ट्रेडमार्क उल्लंघन याचिका पर सुनवाई पूरी होने और उसका निपटारा होने तक यह रोक लगाई है।हाई कोर्ट ने यह फैसला बर्गर किंग की ओर से अगस्त में पुणे अदालत के फैसले के विरोध में दायर याचिका पर सुनाया है।

फास्ट-फूड दिग्गज बर्गर किंग ने अगस्त में एक अपील दायर की थी, जिसमें रेस्तरां के खिलाफ 2011 के ट्रेडमार्क उल्लंघन के मुकदमे को खारिज करने के पुणे अदालत के फैसले को चुनौती दी गई।कंपनी ने तर्क दिया कि पुणे भोजनालय द्वारा बर्गर किंग नाम के इस्तेमाल से उसकी प्रतिष्ठा, सद्भावना और व्यवसाय को काफी नुकसान हुआ।

बर्गर किंग कॉर्पोरेशन ने भोजनालय के मालिकों अनाहिता ईरानी और शापूर ईरानी के खिलाफ उच्च न्यायालय में अंतरिम निषेधाज्ञा की भी मांग की।

जस्टिस एएस चंदुरकर और राजेश पाटिल की खंडपीठ ने सोमवार को अंतरिम आवेदन पर अपना आदेश पारित करते हुए कहा कि कंपनी की ओर से दायर अपील पर सुनवाई होनी चाहिए और सभी सबूतों पर गौर किया जाना चाहिए।

अदालत ने कहा, तब तक अंतरिम आदेश जारी रखा जाना आवश्यक है।अगस्त में हाई कोर्ट ने पुणे अदालत द्वारा विवादित नाम का उपयोग करने पर अस्थायी रूप से रोक के जारी 2012 के अंतरिम आदेश को बढ़ा दिया था।

***************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

राघव चड्ढा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर राज्यसभा में स्थगन नोटिस दिया

नई दिल्ली,02 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को राज्यसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार और इस्कॉन के पुजारियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थगन नोटिस दिया है।
आप सांसद ने मांग की है कि सदन में इन विषयों पर न केवल विस्तार पूर्वक चर्चा की जाए, बल्कि इसकी निंदा भी की जाए।

राघव चड्ढा ने प्रस्ताव के नोटिस में कहा, राज्यसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 (नियमों के स्थगन के लिए प्रस्ताव की सूचना) के तहत, मैं प्रस्ताव पेश करने के अपने इरादे की सूचना देता हूं।

उन्होंने कहा, यह सदन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और चिन्मय कृष्ण दास सहित तीन इस्कॉन पुजारियों की गिरफ्तारी पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल और प्रश्नकाल तथा दिन के लिए सूचीबद्ध अन्य कार्यों से संबंधित प्रासंगिक नियमों को निलंबित करे।

इसके अलावा, मैं मांग करता हूं कि यह सदन सामूहिक रूप से इस्कॉन पुरोहित चिन्मय कृष्ण दास की हिरासत पर चर्चा करें और उसकी निंदा करे।
इसके अलावा, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी राज्यसभा में स्थगन नोटिस दिया है।

उन्होंने अपने नोटिस में अजमेर शरीफ दरगाह पर चर्चा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ भारतीय संस्कृति के लिहाज से बहुत ही अहम है। लेकिन, मौजूदा समय में जिस तरह से इसकी ऐतिहासिक पहचान को लेकर सवाल उठाए गए हैं, उसने प्रत्येक नागरिक को चिंता में डाल दिया है।

उन्होंने अपने नोटिस में कहा, यहां गौर करने वाली बात है कि अजमेर शरीफ का मुद्दा ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब हाल ही में संभल में हिंसा देखने को मिली। इस हिंसा की जद में आकर कई मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस तरह की हिंसात्मक घटनाएं सामाजिक भाईचारे को खत्म करती है।

उन्होंने अपने नोटिस में कहा, धार्मिक, भाषाई और क्षेत्रीय मतभेदों से परे सभी भारतीयों के बीच सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना न केवल प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है, बल्कि भारत की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए भी इस सदन को व्यापक रूप से विचार करना चाहिए।

**************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आज काम व पारिवारिक रिश्तों के बीच समंजास्य बनाये रखेंगे। आज किसी काम को पूरा करने के लिए नये तरीकों पर विचार करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोग व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। नए वाहन का सुख प्राप्त होगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज माता-पिता का सानिध्य व सहयोग मिलने से विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 9

वृष राशि:

आज आपके दिन की शुरुआत शांत मन होगी। आज आपके धन-धान्य में वृद्धि होने के योग हैं। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। तली-भुनी चीजें खाने से आपको बचना चाहिए। आपके कुछ खास काम में आज रूकावट आ सकती है, लेकिन शाम तक काम पूरा हो जायेगा। आज आपको फिजूल की बातों में पडऩे से बचना चाहिए। इस राशि की महिलाये ऑनलाइन कोई रेसिपी सीख सकती हैं।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 7

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। छात्र छात्राओं को अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर ले। कुछ नए विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी , जिसमें गुरुजनों का साथ मिलेगा। मित्रों की सहायता से आपको आय के साधन मिलेंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी। किसी रिश्तेदार के घर दावत पर जाएंगे, जहां सभी लोग एंजॉय करते हुए नजर आएंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 1

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपको महसूस होगा की परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व है। आपको ऐसी जगह से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने कभी कल्पना भी नहीं की हो। जीवन साथी की वजह से आपकी कोई योजना या कोई कार्य बन सकता है , लेकिन धैर्य बनाए रखें। आपको पैसे की जरूरत होगी, वह आपको किसी करीबी से मिल जाएगा। आज की शाम दोस्तों के साथ कहीं बाहर वक्त का भरपूर लाभ उठाएंगे , लेकिन सेहत के लिए लिहाज से जरा संभल कर रहें।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 4

सिंह राशि:

आज आपकी दिनचर्या अच्छी रहेगी। आज आपके अंदर पॉजिटीविटी बनी रहेगी, जिससे आपका मन काम करने में लगा रहेगा। आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। ऑनलाइन बिजनेस कर रही महिलाओं की इनकम में इजाफा होगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए आगे आएंगे। इवेंट मनेजमेंट की पढाई कर रहे स्टूडेंट आज कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं। प्राइवेट कर्मचारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 3

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए दिन बदलाव से भरा रहने वाला है। जो लोग पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं व्यवसाय में कुछ बदलाव के लिए अपने पिताजी से बातचीत करेंगे। आज पड़ोस में हो रहे भजन, कीर्तन में परिवार के साथ सम्मिलित होंगे। आज आपकी वाणी में मधुरता का भाव रहेगा। राजनीति में सफलता प्राप्त होगी, सभा को संबोधित करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है, जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 7

तुला राशि:

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। अपने माता-पिता से आप अपने मन की बातों को साझा करेंगे। जो लोग घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, वो आज अपने परिवार से मिल सकते हैं। परिवार वालों के साथ धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, कुछ समय बिताएंगे जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा। आपको किसी से दूरसंचार से शुभ सूचना मिल सकती है, घर में ख़ुशी का माहौल बनेगा। स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा।आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 3

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, मौसम में परिवर्तन की वजह से थोड़ी परेशानी हो सकती है। समाज सेवा से जुड़े लोगों का समाज में प्रभाव बढेगा, लोगों का सहयोग मिलेगा। आज के दिन अपनी वाणी पर संयम बना के रखें, किसी के विवाद में न पड़ें। आज आपको रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। परिवार के साथ प्रेम बढेगा। अगर आप लेखन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 8

धनु राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों की अच्छी इनकम होगी। प्रॉपर्टी से जुडी समस्याओं के लिए भागदौड़ के उपरांत काम बन जायेगा। सगे सम्बन्धियों से अच्छे तालमेल बनेंगे। आज किसी असहाय की सहायता करने का मौका मिलेगा। आज आप किसी थीम पार्क घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, जहां अपने मित्रों के साथ खूब इंजॉय करेंगे। सिलाई का काम करने वालों को अपने कस्टमर से अच्छा लाभ होगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 1

मकर राशि:

आज का दिन आपके लिये ठीक-ठाक रहेगा। आज आपकी उदासी की वजह आपकी नेगेटिव सोच हो सकती है। आपको परिवार में फिर से खुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द से जल्द इस से बाहर आने की जरूरत है। बच्चे उम्मीदों पर खरे ना उतर कर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। रुका हुआ धन का आगमन होगा। आपको वाहन सुख मिलेगा। आप अपने सभी खर्चों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 8

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज किसी मामले में अपनी समझ से काम करना होगा, तभी काम का परिणाम अच्छा मिलेगा। आज बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा जिससे आपकी सकारात्मकता बढ़ेगी। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज घर में शुभ समाचार मिलने की सम्भावना होगी, दांपत्य जीवन का सुख मिलेगा। आपका विनम्र स्वभाव साराहा जाएगा। आपका धन कहां खर्च हो रहा है, इस पर आपको नजर बनाए रखने की जरूरत है, नहीं तो आने वाले समय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

मीन राशि:

आज आप में एक नई उमंग और खुशी रहेगी। आज आप जो भी काम करेंगे वह पूरे मन से करेंगे। कोई नया अनुभव आपको मिलेगा। मानसिक परेशानी का निवारण होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपका सामाजिक दायरा और आपका सम्मान भी बढ़ेगा। आप किसी मित्र से सहयोग लेंगे। आज आपको विवाद से बचकर रहना चाहिए अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। रिश्तेदारों के घर आने से दिनभर का सेड्यूल बदल सकता है, घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 1

*************************

 

बांग्लादेशी हिंदुओं की हालात पर आरएसएस ने जताई चिंता

भारत सरकार से कर दी यह बड़ी अपील

नईदिल्ली,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा और इस्कॉन के धर्मगुरू चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं. उनके जेल जाने से हालात बदतर होते जा रहे हैं. भारत का पड़ोसी देश सांप्रदायिक आग से झुलस रहा है.

हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर आरएसएस ने चिंता जताई है. संघ ने शनिवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपील की कि हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोका जाए और दास को तुरंत जेल भेजा जाए.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि हिंदुओं का उत्पीडऩ रोकने के लिए केंद्र सरकार को हर संभव प्रयास करना चाहिए.

केंद्र सरकार को वैश्विक जनमत तैयार करके हिंदुओ के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने का प्रयास करना चाहिए. इसके लिए सरकार को वैश्विक प्रभावी संगठनों की मदद लेनी चाहिए. इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

बांग्लादेश में हिंदुओं, महिलाओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हमले हो रहे हैं. लूटपाट, आगजनी जैसी घटनाओं से उनके साथ अत्याचार हो रहा है. संघ इन घटनाओं की निंदा करते हैं.

सर कार्यवाह ने कहा कि लोगों को रोकने की बजाए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और अन्य एजेंसियों ने मौन साधा हुआ है. होसबोले ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं ने आत्मरक्षा के लिए लोकतांत्रितक तरीके से आवाज उठाई लेकिन उनकी आवाज को दबाने के भरपूर प्रयास हो रहे हैं.

बता दें, बांग्लादेश पुलिस ने इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी सोमवार को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र से हई. गिरफ्तार के दौरान, वे चटगांव जा रहे थे।

******************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री तय होगा, मेरी तरफ से कोई किंतु-परंतु नहीं

एकनाथ शिंदे बोले

मुंबई,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति को बहुमत मिलने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला नहीं हुआ है।

इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने गांव सतारा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला  2 दिसंबर को हो जाएगा।उन्होंने कहा, महायुति में कोई मतभेद नहीं है। मेरा पूरा समर्थन है। मुख्यमंत्री पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह लेंगे।

शिंदे ने कहा, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। मैंने पहले ही पार्टी को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है और हर फैसले का पालन करूंगा।

शिंदे ने अपनी तबीयत की जानकारी देते हुए कहा, ढाई साल के कार्यकाल में मैंने कभी छुट्टी नहीं ली। लोग लगातार मुझसे मिलने आते रहे। इसी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अब सब ठीक है। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था।

शिंदे ने कहा, हमारी सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल का काम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। जनता ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है, जिससे विपक्ष को नेता चुनने का भी मौका नहीं मिला।

महायुति में कोई मतभेद नहीं है। मेरा पूरा समर्थन है।कहा जा रहा है कि शिंदे गृह मंत्रालय की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में उनसे सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

29 नवंबर को शिंदे अचानक से अपने पैतृक गांव चले गए थे।इसी दिन महायुति की बैठक भी होने वाली थी, जिसे बाद में टाल दिया गया था। माना जा रहा था कि उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल में पदों पर नाराजगी के चलते शिंदे सतारा गए थे।

2 दिन बाद शिंदे वापस आ गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही कुछ बड़े राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ सकते हैं।

शिवसेना (उद्धव) नेता आदित्य ठाकरे ने महायुति पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा, एक सप्ताह बाद तक मुख्यमंत्री का चयन न कर पाना महाराष्ट्र का अपमान है। ऐसा लगता है कि नियम केवल विपक्षी पार्टियों पर लागू होते हैं।

बिना सरकार बनाने का दावा किए और माननीय राज्यपाल को संख्याबल दिखाए शपथ ग्रहण की तिथि घोषित करना पूरी तरह अराजकता है। इन सबके बीच, कार्यवाहक मुख्यमंत्री छोटी छुट्टी पर हैं। राष्ट्रपति शासन अब तक लागू नहीं हो जाना चाहिए था?

5 दिसंबर को मुंबई में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  की ओर से एक-एक उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होंगे।चुनावी नतीजों में शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के महायुति गठबंधन को 235 सीटें मिली हैं। वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने 46 सीटें जीती हैं।

*****************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

संविधान को दुनिया की कोई भी ताकत खतरे में नहीं डाल सकती : चिराग पासवान

पटना,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि कांग्रेस यह नहीं समझ पा रही है कि जो मुद्दे वो जनता के सामने उठा रही है, वो उनके हित में नहीं है। उनसे जनता का कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा, जनता जानती है कि भारत के संविधान को दुनिया की कोई भी ताकत खतरे में नहीं डाल सकती।

फिर भी कांग्रेस संविधान बचाने की बात करती है, जबकि असल में कांग्रेस ने ही संविधान को खतरे में डाला है और जब भी मौका मिला, लोकतंत्र को कमजोर किया है। कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था।

कांग्रेस जब संविधान की बात करती है तो लोगों को इन पर हंसी आती है। हरियाणा में जहां कांग्रेस ने जीत सुनिश्चित की बात की थी, वहां भी जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था।

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में यह अपने गठबंधन को मजबूत बताते थे। वहां जनता ने नकार दिया। क्योंकि, जो यह मुद्दे उठाते हैं उनसे जनता का कोई सरोकार नहीं है। लोकसभा के चुनाव में यह कहते रहे कि संविधान खतरे में है। नई सरकार बने हुए छह माह बीते चुके हैं। मुझे कांग्रेस बताए कि संविधान क्या खतरे में है।

कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में संविधान दिवस नहीं मनाया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संविधान दिवस मनाना शुरू हुआ। संविधान को विभिन्न भाषा में लाया गया है। बिहारी होने पर मुझे गर्व है कि संविधान को मैथिली भाषा में लाया गया है। संस्कृत भाषा में संविधान को अनुवाद किया गया। हम लोग तो घर-घर संविधान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर हुए हमले पर चिराग पासवान ने कहा है कि आप किसी से सहमत या असहमत हो सकते हैं। लेकिन इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। मैं समझता हूं कि केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की जनता में काफी गुस्सा है। क्योंकि जो वादे उनके द्वारा किए गए थे, वह पूरे नहीं हुए।

दिल्ली की जनता जल संकट सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझती रही है। केजरीवाल जो कहते थे कि गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा। वह अपने बातों के विपरीत गए। रामलीला में पर्ची लेकर घूमते थे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ूंगा। वह आज भ्रष्टाचारी लोगों के साथ हैं। जनता ने मन बना लिया है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले पर चिराग पासवान ने कहा कि इसका विरोध होना चाहिए। हिन्दुओं पर एक के बाद एक अत्याचार की खबरें आ रही हैं। हिन्दू समुदाय पर हमला किया जा रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम चाहते हैं कि वहां पर हो रहे हमलों पर तुरंत विराम लगाया जाए।

*****************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर मनोज तिवारी बोले

जो अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी

नई दिल्ली,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली केस में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है। बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को  से खास बातचीत में नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर कहा, मेरा मानना है कि जो अपराध करेगा, उसको सजा मिलनी चाहिए और अमित शाह के गृहमंत्री रहते अपराध करने वालों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी पुश्तें याद रखेंगी।

मनोज तिवारी ने कहा, मुझे आश्चर्य इस बात का है कि अरविंद केजरीवाल अपराध के लिए बयान देते हैं। वह 10 साल के बाद अचानक जागते हैं और उनका खुद का विधायक अपराधी है, वह स्वयं भी अपराधी हैं। जिसका नेता और विधायक अपराधी हो, उस राज्य में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ेगा, आप खुद ही इसकी कल्पना कर सकते हैं।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल को साजिशों का किंग बताते हुए कहा, यह सब अरविंद केजरीवाल की साजिशें हैं, वो साजिशों के किंग है। उनका साजिश के मामले में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। इसलिए वह जो पानी फिकवा रहे हैं, उन्होंने किसी आदमी के साथ सेटिंग की होगी।

गंभीर बात यह है कि इस समय जिस प्रकार से वह लोगों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, उसके लिए वह खुद पर गोली भी चलवा सकते हैं।

बता दें कि नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में उनसे पूछताछ की जा रही थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद उन्?हें गिरफ्तार कर ल?िया।

*************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा इंडिगो का विमान

चेन्नई,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। चक्रवाती तूफान फेंगल ने शनिवार को तमिलनाडु और पुडुचेजी में जमकर तांडव मचाया है. फेंगल तूफान के चलते चेन्नई एयरपोर्ट को शनिवार से रविवार सुबह तब बंद रखना पड़ा इस बीच सोशल मीडिया पर चेन्नई एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जिसमें विमान रनवे पर लैंडिंग के वक्त लडख़ड़ाने लगता है. लेकिन समय रहते पायलट ने विमान की लैंडिंग को टाल दिया और फ्लाइट को हवा में उड़ाकर ले गया. जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई.

ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस घटना को लेकर एयरलाइंस ने भी सफाई दी है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडियो की एक फ्लाइट खराब मौसम के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने जा रही है.

इस दौरान आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं भी चल रही हैं. विमान तेजी से रनवे की ओर बढ़ता है, लेकिन जैसे ही विमान रनवे पर लैंडिंग के लिए नीचे आता है विमान का पिछले हिस्सा लडख़ड़ाकर रनवे से टकरा जाता है.

उसके बाद पायलट विमान की लैंडिंग का इरादा छोड़कर उसे आसमान में उड़ाकर ले जाता है. जिससे सभी यात्रियों की जान बच जाती है. लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं.

इस घटना के बाद इंडियो का भी बयाना सामना आया है. इंडियो के प्रवक्ता ने कहा कि, बारिश और तेज़ हवाओं (जिसके कारण बाद में चेन्नई एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा) सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, मुंबई और चेन्नई के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई 683 के कॉकपिट क्रू ने स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार 30 नवंबर, 2024 को गो-अराउंड किया.

उन्होंने आगे कहा कि, यह एक मानक और सुरक्षित अभ्यास है और हमारे पायलटों को इस तरह की परिस्थितियों को अत्यंत पेशेवर तरीके से संभालने के लिए व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है.

गो-अराउंड तब किया जाता है जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं की जा सकती, जैसा कि इस फ्लाइट के मामले में हुआ. हम अपने यात्रियों, विमानों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहते हैं.

*******************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

आप विधायक नरेश बालियान को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

नईदिल्ली,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।बालियान को दिल्ली पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था।

ये मामला कथित जबरन उगाही से संबंधित है, जिसे लेकर बालियान के खिलाफ पिछले साल शिकायत दर्ज की गई थी।बालियान का गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

भाजपा ने बालियान और विदेश में बैठे गैंगस्टर सांगवान के बीच बातचीत का एक ऑडियो जारी किया था। एक साल पुराने इस ऑडियो में दोनों के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली को लेकर बातचीत हो रही है।

भाजपा ने आरोप लगाए कि बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं।इसके बाद क्राइम ब्रांच ने बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, 2023 में गैंगस्टर सांगवान से नरेश बालियान को धमकी मिलती है। इसकी शिकायत बालियान ने दिल्ली पुलिस से 3 बार की। 2023 में उनको बदनाम करने की साजिश रचते हुए एक ऑडियो क्लिप चलवाई गई।

इसी के आधार पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।”सिंह ने कहा, जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है, तब से गृहमंत्री अमित शाह आप के सिपाहियों को परेशान करने लगे हैं।

****************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

चक्रवाती तूफान फेंगल ने मचाई तबाही, अबतक तीन लोगों की मौत

खुल गया चेन्नई हवाईअड्डा

चेन्नई,01 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। चक्रवात फेंगल के कारण उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हुई, जो आज सुबह भी जारी है। फेंगल शनिवार को पुडुचेरी के समुद्री तट के करीब पहुंचा। चक्रवात के कारण हो रही बारिश की वजह से चेन्नई हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा, शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 4.00 बजे से उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है। चक्रवात के कारण सेवाएं कल से निलंबित कर दी गई थीं।

चेन्नई में चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से हुई भारी बारिश, अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई। हालांकि, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जहां भारतीय सेना ने केंद्र शासित प्रदेश में बाढ़ वाले इलाके से 100 से अधिक लोगों को बचाया है।

आईएमडी ने कहा कि चक्रवात फेंगल ने रविवार की रात को लगभग 2 बजे भूस्खलन की प्रक्रिया पूरी की। भूस्खलन के बाद, चक्रवात फेंगल के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढऩे और अगले छह घंटों के भीतर धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदलने का अनुमान है। तमिलनाडु में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश होने की संभावना है।चेन्नई हवाई अड्डे ने रविवार सुबह 4 बजे तक अपने सभी परिचालन निलंबित कर दिए थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस क्षेत्र में हाई टाइड और भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है।

**************************

Read this also :-

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ!, हिला डालेगा डेब्यू प्रोजेक्ट का धांसू वीएफएक्स

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

 

रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 ने तोड़ा 52 साल का यह रिकॉर्ड

ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी

01.12.2024 (एजेंसी)  – पुष्पा 2: द रूल मुंबई के प्रतिष्ठित गेयटी-गैलेक्सी मल्टीप्लेक्स में सभी छह स्क्रीनों पर प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म बनकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए तैयार है। फिल्म के हर दिन कुल 18 शो होंगे। इस तरह अल्लू अर्जुन की यह फिल्म सिनेमा जगत में 52 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को पहले से ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, सीटें तेजी से भर रही हैं।

मुंबई में हाल ही में एक कार्यक्रम में, मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया कि फिल्म विश्व स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ 12,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी। अब यह गेयटी-गैलेक्सी के सभी छह स्क्रीनों पर प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है, एक मल्टीप्लेक्स जो आमतौर पर केवल दो या तीन स्क्रीनों पर फिल्में दिखाता है।पुष्पा 2: द रूल छह सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी जिनमें गेयटी, गैलेक्सी, जेमिनी, गॉसिप, जेम और ग्लैमर शामिल हैं।

अतीत में, अधिकांश फिल्में इनमें से केवल दो या तीन थिएटरों में दिखाई जाती थीं। 1000 सीटों वाली गेयटी में दोपहर 1:00 बजे, शाम 5:00 बजे और रात 9:00 बजे शो होंगे, जबकि 800 सीटों वाली गैलेक्सी में दोपहर 12:00 बजे, शाम 4:00 बजे और 8:00 बजे फिल्म दिखाई जाएगी। अन्य थिएटर भी दिन भर में अलग-अलग समय पर फिल्म की मेजबानी करेंगे।प्रतिदिन 18 शो चलाने का निर्णय इस मल्टीप्लेक्स के लिए पहला है, जो फिल्म की भारी मांग और लोकप्रियता को उजागर करता है।

शो की संख्या को सीमित करने वाले 200 मिनट के लंबे समय के बावजूद, फिल्म उत्साह बनाए रखने में कामयाब रही है। विशेष रूप से तेलुगु राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में टिकट की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि को लेकर चिंताएं व्यक्त की गई हैं।पुष्पा 2: द रूल की उच्च मांग को मद्देनजर रखते हुए दोनों राज्य सरकारों ने टिकट की कीमत 600 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित करते हुए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

यह केवल रिलीज के पहले चार दिनों, 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक लागू होगा। यह इसे किसी तेलुगु फिल्म के लिए अब तक की सबसे ऊंची टिकट कीमतों में से एक बनाता है। मूल्य वृद्धि निर्माताओं को फिल्म की भारी चर्चा का लाभ उठाने में मदद करने के लिए एक विशेष भत्ते का हिस्सा है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अभिनीत यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों को अपनी नौकरी में उच्च अधिकारियों के द्वारा शुभ समाचार मिलेगा। जो लोग जॉब की तलाश में हैं उनको अच्छा रोजगार मिलने के योग बन रहे हैं। मित्रों की सहायता से आपको नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे। आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। परिवार का सहयोग मिलेगा। अपने बिजी दिन में कुछ समय अपने लिए निकालेंगे, उस समय में अपने पसंदीदा कार्य करेंगे। आज आप अपने बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल भी जाएंगे, जहां काफी खुश नजर आएंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

वृष राशि:

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहने वाला है। आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है, नहीं तो रिश्तो में दूरियां भी देखने को मिल सकता है। आपका पुराना मित्र आपसे मिलने आएगा, जिससे मिलकर अपनी पुरानी यादें ताजा होंगी। छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे। जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद आएगी। अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है तो उसका भी पूरा लाभ मिलेगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। प्रतिदिन की दिनचर्या में सुबह की सैर को शामिल करेंगे, जिससे आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। कोई पुराना मित्र आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है आप उसे निराश नहीं करेंगे अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहायता करेंगे।। आपका ऊर्जा स्तर ऊंचा रहेगा। आप अपने रुके हुए सभी कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की जरूरत है। जिंदगी की भाग दौड़ में आज आप खुद को खुशनसीब पाएंगे क्योंकि आपका जीवनसाथी वाकई बेहतरीन है। कोई प्रेरणादाई पुस्तक पढऩा या फिल्म देखना आज के लिए बढिय़ा रहेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 2

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहने वाला है। परिवार के सभी लोग मिलकर किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां अन्य लोगों से मेल- मिलाप होगा। किसी खास व्यक्ति से हुई मुलाकात से आपका रुका हुआ काम पूरा हो जायेगा। अपनी क्षमताओं को पहचाने क्योंकि आपके अंदर ताकत की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है। आज बच्चे स्कूल का काम पूरा करने के लिए आप से मदद ले सकते हैं। आपके जीवनसाथी का प्यारा बर्ताव आपको खास होने का अनुभव कराएगा। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को खास बना सकती हैं। अपने विचारों को बनाने के लिए आप किसी महान शख्स की पुस्तक पढ़ सकते हैं।

शुभ रंग- मैरून

शुभ अंक- 1

सिंह राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपके मकान, प्लॉट, दुकान को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे। आपको काफी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम ना करें, जिसमें आपको कॉन्फिडेंस न हो। आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। आपका धन कहां खर्च हो रहा है। इस पर आपको नजर बनाए रखने की जरूरत है, नहीं तो आने वाले समय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। आज आपको बेकार का तनाव लेने की जरूरत नहीं है। जिंदगी का एक बड़ा सबक इस बात को मान लेना है, कि बहुत सी चीजों को बदलना नामुमकिन है। जिंदगी में चल रही भागदौड़ के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और आप अपने मन पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब होगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 8

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है। आप किसी मनपसंद जगह पर ट्रांसफर ले सकते हैं। आपको उम्मीद से अधिक लाभ की संभावना बढ़ेगी। परिवार में अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी। आज आपके घर पर कोई रिश्तेदार आ सकता है। घर में अच्छा माहौल बना रहेगा। अगर मन में कोई बात आपको परेशान कर रही है, तो अपने दोस्तों से इस बारे में बात करें, आपको अच्छा हल मिल सकता है। आप अपने जीवन साथी के साथ छोटी-छोटी बातों में नोक-झोंक करने से बचें। इससे आपके रिश्ते सुधरेंगें।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन आनंद और उत्साह से भरपूर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम में कुछ नए विचार लाएंगे। आपका सकारात्मक रवैया ही आपको नौकरी में तरक्की दिलाएगा।आपके बॉस आपको एप्रिशिएट करेंगे। आपके सगे संबंधी आपके सहयोग के लिए तत्पर हर जगह से आपको काम के लिए ऑफर मिलते दिखायी देंगे। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्राएं आपके लिए लाभकारी होगी। आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी। आज आपकीरचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आयेगी।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 7

धनु राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपकी धार्मिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी। आज आप किसी विशेष काम का हिस्सा बन सकते हैं। लंबे समय से फंसा हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है। जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आज आप खुद पर विश्वास करेंगे और अपना पूरा ध्यान केंद्रित करके काम में लगायेंगे। पढ़ाई में अच्छे परिणाम के लिए आप अपने बड़ों का सहयोग लेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेतरहे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 8

मकर राशि:

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आप कंस्ट्रक्शन के बिजनेस जुड़े हुए हैं तो आपके के लिए लाभ के योग हैं आप अपने काम में कुछ परिवर्तन लाने का मन बना सकते हैं। दांपत्य संबंध के तनाव से छुटकारा पाने के लिए आप अपने रिश्तों में थोड़ी ढ़ील देंगे।इस दौरान आप नेगेटिव विचारों से बचें। तभी जीवनसाथी की बातों को समझ पाएंगे। आपके रिश्ते में परिस्थितियां बेहतर होंगी। आज आप कोई बिजनेस मीटिंग अटेंड करने जा सकते हैं। जिसमें आपको सफलता मिलेगी। आपकी बातों को महत्व दिया जाएगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 3

कुंभ राशि:

आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आज मेहनत का परिणाम आपके फेवर में होगा। आज खुद पर ध्यान देंगे। समाज में आपके सराहनीय काम का सम्मान किया जायेगा। काम में आपका कॉन्फिडेंस आपको सफलता दिला सकता है। शाम का समय आप अपने परिवार के साथ बिताएंगे, परिवार में हंसी ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। अपना ध्यान ईश्वर भक्ति में लगाये मन शांत रहेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 6

मीन राशि:

आज आपका दिन बेहतर रहेगा।आप फाइनेंस डिपार्टमेंट या सेल्स में काम करते हैं तो आपको आपकी नॉलेज से काफी फायदा होगा। वैवाहिक जीवन में कुछ मनमुटाव की स्थिति रहेगी। लेकिन समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। रिश्तों में ईमानदारी बनाए रखें।आपके लिए अच्छा रहेगा। रहें।आज आपके अंदर कॉन्फिडेंस बना रहेगा। आज कारोबार से जुड़े कुछ जरूरी काम पूरे होंगे, आप नए काम पर पूरा फोकस करेंगे। आज आप बच्चों से कोई नई बात सीख सकते हैं। साथ ही जीवनसाथी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 2

*****************************

 

सीएम योगी ने श्रावस्ती में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया

मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त

लखनऊ 30 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनपद श्रावस्ती में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बता दें कि यूपी के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां नेशनल हाईवे पर इकौना के पास टेंपो और कार की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत और कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था, वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम और अफरातफरी का माहौल हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य किया। पुलिस ने बताया कि हादसे की प्रमुख वजह दोनों वाहनों की तेज रफ्तार मानी जा रही है। मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया गया है।

************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने 14वें दिन कमाए इतने लाख रुपये

पुष्पा 2 के गाने पीलिंग्स का प्रोमो जारी

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार तुरंत होना चाहिए बंद

चिन्मय दास को किया जाए रिहा: RSS

नई दिल्ली 30 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की बांग्लादेश में गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शनिवार को कड़ी आपत्ति जताई है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने वक्तव्य जारी करते हुए बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद करने की अपील की है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जारी किये गए वक्तव्य में कहा गया, “बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों। इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करें।

30 नवंबर 2024 को बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी भर्त्सना करता है।”

बयान में आगे कहा गया, वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशतावश बांग्लादेश के हिंदुओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय और अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।

ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है।

वक्तव्य में आगे कहा गया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत सरकार से भी यह आह्वान करता है कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हरसंभव जारी रखे तथा इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाएं।

इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाओं को बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए तथा अपनी-अपनी सरकारों से इस हेतु हरसंभव प्रयासों की मांग करना विश्व शांति एवं भाईचारे हेतु आवश्यक है।

वहीं विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश प्रशासन द्वारा इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी को कायरतापूर्ण और अलोकतांत्रिक घटना बताया है। विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को संज्ञान में ले और बांग्लादेश के प्रशासन पर हिंदुओं के उत्पीड़न को रोकने का दबाव बनाए।

विहिप ने कहा कि हम इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई की मांग करते हैं और बांग्लादेश सरकार से किसी भी हिंदू नेता, हिंदू पुजारी या धार्मिक गुरु को बिना किसी कारण के गिरफ्तार करने की मानसिकता से बचने की अपेक्षा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्तापलट की कोशिश के दौरान जारी हिंसा में कई हिंदू समुदाय के लोग भी चपेट में आए हैं। इसके खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है।

*************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने 14वें दिन कमाए इतने लाख रुपये

पुष्पा 2 के गाने पीलिंग्स का प्रोमो जारी

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

26 आरोपियों के खिलाफ लगाया मकोका

मुंबई 30 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका की गंभीर धाराएं जोड़ दी हैं। इस कदम को पुलिस ने इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की भूमिका के बाद उठाया है, जिसके खिलाफ पुलिस के पास ठोस सबूत हैं।

इसके अलावा, पुलिस ने शुभम लोनकर, निशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई को फरार आरोपी घोषित किया है। इस मामले में मकोका की धाराएं जोड़ने से यह केस और भी गंभीर हो गया है, और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बता दें कि शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में नया मोड़ आया था। एनसीपी नेता की हत्या में शामिल एक आरोपी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सामने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि जब बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची जा रही थी, तब उसने गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत की थी।

आरोपी गौतम ने अधिकारियों को बताया था कि हत्या की योजना बनाने के दौरान उसने लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत की थी, जो गुजरात की जेल में बंद है। शूटर ने बताया कि इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने शूटर को हत्या के बाद पुलिस से डरने की जरूरत नहीं होने का आश्वासन दिया था। बिश्नोई ने गौतम से कहा था कि अगर वह पकड़ा जाता है, तो भी वह घबराए नहीं, उसे जेल से कुछ ही दिनों में बाहर निकाल लिया जाएगा।

शूटर गौतम ने आगे बताया था कि बिश्नोई ने हत्या के लिए उसे 12 लाख रुपये देने का वादा किया था। इसके अलावा, उसे जेल से बाहर आने के बाद विदेश भेजने की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया था।

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई।

***********************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने 14वें दिन कमाए इतने लाख रुपये

पुष्पा 2 के गाने पीलिंग्स का प्रोमो जारी

मृतकों के परिवारों को सपा देगी पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता

लखनऊ  30 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि संभल में हुई हिंसा में मारे गए मृतकों के परिवारों को पार्टी पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। उन्होंने सरकार से उन परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है।

माता प्रसाद पाण्डेय ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज सपा का प्रतिनिधिमंडल संभल जाना चाहता था, पर सरकार ने रात 12 बजे से ही उसके सदस्यों को घर में नजरबंद कर रखा है। अब संभल जाने का समय खत्म हो गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करके हर हालत में हमारा प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा।

उन्होंने कहा, “सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि जो जो गोली से मरे हैं, सपा अपनी तरफ से (उन्हें) पांच-पांच लाख रुपये देगी। हम लोग सरकार से मांग करेंगे कि मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये दे और निष्पक्ष रूप से जांच हो।”

सपा नेता ने कहा कि अब प्रतिनिधिमंडल किसी और दिन कार्यक्रम बनाकर संभल जाएगा। गुपचुप नहीं सबको बताकर जाएंगे। अभी तय नहीं हुआ, लेकिन जब कार्यक्रम बन जाएगा तो आपको अवगत करा देंगे।

इसके पहले संभल जाने से रोके जाने पर माता प्रसाद पांडे ने काफी विरोध किया था। विधायक रविदास मल्होत्रा धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने कहा कि संभल के लोगों को इंसाफ दो। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराई जाए। मृतक परिवार के लोगों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएं। लखनऊ में शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस लगा दी गई है।

*************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने 14वें दिन कमाए इतने लाख रुपये

पुष्पा 2 के गाने पीलिंग्स का प्रोमो जारी

नोएडा पुलिस ने की,एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

नोएडा 30 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 17 महिलाओं समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पांच साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया के नाम से इन्होंने एक फर्जी कंपनी बना रखी थी और अपने दो अलग-अलग कॉल सेंटरों के जरिए ज्यादातर दूसरे राज्यों के लोगों को हॉलिडे पैकेज देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किया करते थे। अब तक ये सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए कंट्री हॉलीडे ट्रैवल इंडिया नाम की कंपनी के कॉल सेंटर पर छापेमारी की और कई सीपीयू, कंप्यूटर और फोन बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी डार्क वेब से लोगों के डाटा निकालकर उन्हें अपने कॉल सेंटर से फोन करते थे और लुभावने पैकेज का ऑफर देते थे। उन्होंने बताया कि वे नामी होटल के साथ अपने साथ जुड़े होने की बात कर लोगों को ठगते थे। वे लोगों से उनके घर जाकर कैश पेमेंट और ऑनलाइन पेमेंट भी मंगवाते थे।

डीसीपी ने बताया कि जब लोग इनके द्वारा बुक कराए गए डेस्टिनेशन और होटल पर पहुंचते थे तो पता चलता था कि वहां पर उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं कराई गई है। उसके बाद लगातार कॉल करने पर यह कस्टमर से नेगोशिएट करते थे। उनके दूसरे कस्टमर सपोर्ट कॉल सेंटर पर जब फोन आता था तो वे बार-बार फोन करने वाले का नंबर ब्लॉक कर देते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे उन लोगों के साथ ठगी करते थे, जो नोएडा और उसके आसपास के नहीं होते थे। ताकि उनके खिलाफ कोई शिकायत न कर सके। फिर भी नोएडा के थाने में उनके खिलाफ ऑफलाइन पांच शिकायतें और ऑनलाइन कई शिकायतें मिली थीं।

पुलिस ने बताया कि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनमें फर्जी कंपनी का एजीएम और ट्रेनिंग हेड शामिल है। डीसीपी ने बताया कि वे हर व्यक्ति से पैकेज के एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच लिया करते थे। ज्यादातर दक्षिण भारत के लोगों को अपना शिकार बनाते थे और लोगों को घूमने के लिए दक्षिण भारत का ही प्लान दिया करते थे।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने 14वें दिन कमाए इतने लाख रुपये

पुष्पा 2 के गाने पीलिंग्स का प्रोमो जारी

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के ठिकानों पर आयकर विभाग का बड़ा खुलासा

18 करोड़ का गोल्ड और 4 करोड़ नकद बरामद, 8 लॉकरों में छुपा है और राज

उदयपुर 30 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उदयपुर के चर्चित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। हिरण मगरी सेक्टर-13 स्थित घर से 25 किलो सोना, जिसकी कीमत करीब 18.34 करोड़ रुपए है, और लगभग 4 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं।

इसके साथ ही, 8 लॉकर भी मिले हैं, जिनमें भारी मात्रा में नकदी और सोना होने की संभावना है। यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह से शुरू हुई थी, जो जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और महाराष्ट्र के 23 ठिकानों पर जारी है। आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में चल रही इस छापेमारी में 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

उदयपुर में टीकम सिंह राव के तीन घर, 9 ऑफिस और एक गोदाम पर जांच की गई। वहीं, बांसवाड़ा में व्यवसायी के छोटे भाई और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के ऑफिस और आवास पर भी दस्तावेज खंगाले गए।

आयकर अधिकारियों को करोड़ों रुपए के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और 8 लॉकर मिले हैं। इन लॉकरों को शनिवार, 2 दिसंबर को खोला जाएगा।

भाजपा से कनेक्शन और बड़े व्यापार की जांच : बांसवाड़ा में गोविंद सिंह राव ट्रांसपोर्ट का कारोबार संभालते हैं। वे भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जांच में उनके कार्यालय और सागवाडिया गांव के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की गहन जांच की गई।

आयकर विभाग की यह कार्रवाई अवैध माल परिवहन और बेहिसाब धन के मामले में हुई शिकायतों के बाद की गई है। अब सबकी नजरें 8 लॉकरों पर टिकी हैं, जहां से और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

***************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने 14वें दिन कमाए इतने लाख रुपये

पुष्पा 2 के गाने पीलिंग्स का प्रोमो जारी

Exit mobile version