सिनेमाघरों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, ऑनलाइन टिकट बुकिंग हुई शुरू

नई दिल्ली ,20 जनवरी (एजेंसी)। अयोध्या का 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देश भर में जोरों से तैयारी चल रही है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि राम मंदिर के इस खास कार्यक्रम का अयोध्या से सीधा लाइव प्रसारण सिनेमाघरों में भी किया जाएगा. जो लोग अयोध्या जाने में असमर्थ हैं, वो सिनेमाघरों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्क्रीनिंग देख सकते हैं.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सिनेमाघरों में लाइव प्रासरण की खबर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो ने इस विशेष कार्यक्रम के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है, इस दौरान सिनेमाघरों में राम मंदिर उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग दिखाई जाएगी. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इसके लिए थिएटर में एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

पीवीआर और आइनॉक्स जैसे मल्टीप्लेस जैसे अन्य सिनेमाघरों में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए टिकट प्राइस की शुरुआत 100 रुपये से रखी गई है. दोहपर 11 बजे से इस लाइव स्क्रीनिंग का शुरू किया जाएगा, जबकि चेन्नई और कोलकाता में अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर और मुंबई से हैं तो आप इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं. राजधानी दिल्ली में अनुपम साकेत, सिलेक्ट सिटी वॉक और पैसेफिक सुभाष नगर जैसे कई पीवीआर में इसको देखा जा सकता है। इस तरह से 75 शहरों के 160 सिनेमाघरों में ये स्क्रीनिंग की जाएग.

**************************

 

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में असत्यापित और फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली ,20 जनवरी (एजेंसी) । अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संदर्भ में असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की।

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सलाह दी है कि ऐसी किसी भी सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से बचें जो झूठी हो या जिसमें हेरफेर किया जा सकता हो या सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाडऩे की क्षमता रखती है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पूरे भारत में आगामी उत्सव के संदर्भ में, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाया है कि विशेषकर सोशल मीडिया पर कुछ असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है।

इसे देखते हुए, मंत्रालय ने 20 जनवरी, 2024 को समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें ऐसी किसी भी सामग्री जो गलत हो या जिसमें किसी तरह का हेरफेर किया जा सकता हो या जिससे देश में सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाडऩे की संभावना हो, को प्रकाशित या प्रसारित करने से बचने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी ऊपर उल्लिखित प्रकृति की सूचना को होस्ट, प्रदर्शित या प्रकाशित न करने के लिए उचित प्रयास करने की सलाह दी गई है।

***************************

 

बीजपी में शामिल हुए पूर्व नेता अशोक तंवर,सीएम खट्टर की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

नई दिल्ली ,20 जनवरी (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को हरियाणा में करारा झटका लगा है। आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर हो रही बातचीत के कारण हाल ही में आप से इस्तीफा देने वाले पार्टी के हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी एवं अन्य नेताओं की मौजूदगी में अशोक तंवर ने शनिवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बता दें कि हरियाणा की राजनीति के दिग्गज नेता माने जाने वाले तंवर आम आदमी पार्टी से पहले लंबे समय तक कांग्रेस में रह कर राजनीति कर चुके हैं। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके तंवर हरियाणा से लोक सभा सांसद और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह कुछ समय तक ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में भी रह चुके हैं।

भाजपा में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश में बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं। वह 2024 में भाजपा को 400 से ज्यादा लोक सभा सीटों पर जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। यह उनका सौभाग्य है कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उन्हें भाजपा में शामिल होने और इस सांस्कृतिक अभियान से जुडऩे का मौका मिला है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अशोक तंवर और उनके समर्थकों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि यह हरियाणा में भाजपा के विस्तार का अहम दिन है। उन्होंने तंवर को रिश्ते में अपना भांजा बताते हुए कहा कि उनकी माताजी और वे एक ही गांव के हैं। उन्हें उस समय बहुत दुख हुआ जब कांग्रेस में होने के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तंवर पर हमला किया था।

हरियाणा सीएम ने अतीत के वाकयों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस छोडऩे के बाद तंवर भाजपा में शामिल होना चाहते थे लेकिन अप्रैल 2022 में उन्होंने भाजपा की बजाय आम आदमी पार्टी में शामिल होने की गलती कर दी। लेकिन, आप में बुरा अनुभव मिलने के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई और आज भाजपा में शामिल हो गए।

********************************

 

म्यांमार से भारत में आसान आवाजाही होगी बंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली ,20 जनवरी (एजेंसी)।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार म्यांमार के साथ सीमा पर फेंसिंग (बाड़) लगाएगा। यह कदम दोनों देशों के बीच आसान आवाजाही को रोकने के लिए उठाया गया है। शाह का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब बड़ी संख्या में म्यांमार के सैनिक जातीय संघर्ष से बचने के लिए वहां से भागकर भारत आ रहे हैं।

अमित शाह ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब म्यांमार के तमाम सैनिक जातीय संघर्ष से बचने के लिए भारत में शरण ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते तीन महीने में म्यांमार के करीब 600 सैनिक भारत में दाखिल हुए। इनमें से कुछ घायल थे। जिन्हें इलाज की व्यवस्था भारतीय सैनिकों ने मुहैया कराई।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी म्यांमार राज्य रखाइन में एक जातीय सशस्त्र समूह अराकन आर्मी (एए) के उग्रवादियों द्वारा सैनिकों के कैंपों पर कब्जा किया जा रहा है। सैनिकों ने भागकर मिजोरम के लांग्टलाई जिले में शरण ली। सीमा पर बाड़ लगाकर भारत दोनों देशों के बीच फ्री मूवमेंट रिजीम (एफएमआर) को खत्म कर देगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जल्द ही दूसरे देश में प्रवेश के लिए वीजा की आवश्यकता होगी। एफएमआर को 1970 के दशक में लाया गया था क्योंकि भारत-म्यांमार सीमा पर रहने वाले लोगों के बीच पारिवारिक और जातीय संबंध हैं।

****************************

 

उत्तराखंड में 22 और 26 जनवरी को लेकर अलर्ट जारी, सतर्कता बरतने के निर्देश

देहरादून ,20 जनवरी (एजेंसी)। देहरादून सहित पूरे प्रदेश में 22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसे लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

एडीजी कानून व्यवस्था ए.पी. अंशुमन ने सभी रेंज और सभी जिलों की बैठक ली। इस बैठक में पुलिस और सभी खुफिया विभागों को 22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर अलर्ट मोड पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए।

सभी जिलों के एसएसपी को अपने-अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स मैनेजमेंट पुख्ता करने को कहा गया है। 26 जनवरी को देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, पार्किंग, भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों पर सख्ती के साथ चेकिंग की जाएगी।

इसके अलावा राज्य से चलने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग के भी निर्देश दिए गए। सीमावर्ती राज्यों, जनपदों के बॉर्डर व चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। होटल, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों में विदेशी नागरिकों के ठहरने संबंधित सी- फॉर्म के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा गया है।

***************************

 

बीजेपी का मेगा गांव चलो अभियान, 4 से 11 फरवरी तक देश के 7 लाख गांवों में जाएंगे पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता

नई दिल्ली ,20 जनवरी (एजेंसी)। आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा अब अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को देशभर के 7 लाख गांवों में उतारने जा रही है। भाजपा देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से संपर्क साधने के लिए अगले महीने 4 से 11 फरवरी तक देशभर में मेगा ‘गांव चलो अभियानÓ चलाने जा रही है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में ‘गांव चलो अभियानÓ की कार्यशाला को लॉन्च किया। नड्डा ने इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पार्टी मुख्यालय पहुंचे पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए उन्हें यह बताया कि इन नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कैसे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ‘गांव चलो अभियानÓ के लिए प्रशिक्षित करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जा सके।

बता दें कि आने वाले दिनों में भाजपा पार्टी संगठन के लिहाज से देशभर में बनाए गए अपने 988 संगठन जिलों और 16,188 मंडलों में ‘गांव चलो अभियानÓ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी। इसके बाद पार्टी देशभर में 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाएगी।

इस अभियान के अंतर्गत पार्टी के लगभग 30 लाख कार्यकर्ता एवं नेता देशभर के 7 लाख गांवों और शहरी बूथों तक जाकर लोगों से संपर्क साधेंगे और उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। पार्टी का उद्देश्य इस मेगा अभियान के जरिए जहां एक तरफ सरकार के काम को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है तो वहीं दूसरी तरफ समाज के अंतिम व्यक्ति की बात को पार्टी और सरकार तक भी पहुंचाना है।

******************************

 

डिजिटल हेल्थकेयर इनोवेशन के नेतृत्व के लिए सेतू-2024 के लिए हुए एकजुट

*एम्स नई दिल्ली और आईआईटी इंदौर के आईआईटीआई दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन ने करवाया कार्यक्रम*

*हितधारकों के इस जुड़ाव का उद्देश्य अत्याधुनिक स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण का मार्ग प्रशस्त कर नवाचार और कार्यान्वयन के बीच अंतर को कम करना*

नई दिल्ली , 20 जनवरी (एजेंसी)। एम्स नई दिल्ली और आईआईटीआई दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन ने, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में लॉन्च किए गए नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी साइबर-फिजिकल सिस्टम्स (एनएमआईसीपीएस) की छत्रछाया में, सेतू-2024 के सफल लॉन्च की गर्व से घोषणा की। यह एनएमआईसीपीएस के क्रांतिकारी कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

इस पहल का उद्देश्य भारत में डिजिटल स्वास्थ्य सेवा नवाचार को बढ़ावा देना है।सेतू-2024, एक सहयोगी कार्यक्रम, एम्स नई दिल्ली और दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के अभिसरण के लिए एक अद्वितीय मंच के रूप में कार्य करेगा, जो अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देगा। यह अभूतपूर्व सहयोग शैक्षणिक संस्थानों और शुरुआती चरण के गहन तकनीकी स्टार्टअप से वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में नवाचार को बढ़ावा देकर भारत में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को नया आकार देना चाहता है।

कार्यक्रम ने देश भर के प्रमुख हितधारकों को एकजुट किया, जिनमें आठ एम्स के निदेशक और वरिष्ठ डॉक्टर, विभिन्न आईआईटी के शोधकर्ता, एनआईटी/आईआईआईटी के प्रौद्योगिकी डेवलपर्स और मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल थे। एम्स ने प्रौद्योगिकी डेवलपर्स और संभावित उपयोगकर्ताओं के बीच सार्थक कनेक्शन की सुविधा प्रदान की, जिससे नवाचार और कार्यान्वयन के बीच की खाई को प्रभावी ढंग से कम किया गया।दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के परियोजना निदेशक प्रो.भूपेश कुमार लाड ने गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। और शिक्षा जगत, स्टार्टअप और स्वास्थ्य सेवा संगठनों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका और फाउंडेशन के प्रयासों पर जोर दिया।

आईजीआईबी(इंस्टीट्यूट ऑफ जेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी), राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, मिशिगन विश्वविद्यालय, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन के विशेषज्ञों के साथ आकर्षक पैनल चर्चाएं हुईं। इन चर्चाओं ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवा में चुनौतियों और अवसरों की खोज की, भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को आगे बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। समानांतर राउंड टेबल चर्चाओं में रेडियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, दुर्लभ बीमारियों और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशिष्ट स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों का समाधान किया गया।एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम सी मिश्रा ने वर्तमान स्वास्थ्य देखभाल परिदृश्य में डिजिटलीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

एम्स नई दिल्ली के निदेशक और सम्मानित अतिथि डॉ. एम. श्रीनिवास ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप, मितव्ययी और लागत प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल समाधान विकसित करने की अनिवार्यता को रेखांकित किया। सेतू-2024 ने दृष्टि सीपीएस द्वारा वित्त पोषित और सलाह प्राप्त स्टार्टअप और अकादमिक शोधकर्ताओं द्वारा विकसित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उत्पादों की एक विविध श्रृंखला का प्रदर्शन किया। जिसमें निर्णय समर्थन प्रणाली, 3 डी मॉडलिंग समाधान, सिमुलेशन टूल और डिजिटलीकरण प्लेटफॉर्म शामिल रहे। दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के सीईओ आदित्य एसजी व्यास ने गहरे संबंधों को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

और अधिक सहयोगात्मक प्रयास व ज्ञान साझा करने की मांग की। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से, आईआईटीआई दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन डिजिटल हेल्थकेयर में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सेतू-2024 एक दूरदर्शी पहल के रूप में खड़ा है, जो हितधारकों को अंतराल को कम कर, साझेदारी को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकी में तेजी से प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एकजुट करता है।

*****************************

 

CP स्वपन शर्मा ने जालंधर के पुलिस स्टेशनों के लिए 10 नई SUV को दिखाई हरी झंडी

जालंधर 20 Jan, (एजेंसी): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करके वैज्ञानिक आधार पर अपडेट करने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने शनिवार को 10 नई महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य किसी भी तरह की आपात स्थिति में लोगों की मदद करना है।उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक वाहन पुलिस को किसी भी अपराध स्थल/घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाएंगे। स्वपन शर्मा ने कहा कि यह कदम शहर के लोगों की सुविधा के लिए पुलिस के आधुनिकीकरण और नवीनीकरण की दिशा में एक और कदम है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह शहर में प्रभावी और उत्तरदायी पुलिसिंग की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि शहर में सामने आ रही प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए यह जरूरी है कि पुलिस बल को जांच, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार अद्यतन किया जाए। स्वपन शर्मा ने कहा कि जालंधर पुलिस कमिश्नरेट राज्य पुलिस को वैज्ञानिक आधार पर उन्नत और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन वाहनों को शहर भर के 10 पुलिस स्टेशनों को आवंटित किया गया है। इनमें पीएस डिवीजन नंबर 1, पीएस डिवीजन नंबर 2, पीएस डिवीजन नंबर 3, पीएस डिवीजन नंबर 4, पीएस डिवीजन नंबर 6, पीएस डिवीजन नंबर 7, पीएस नवी बारादरी, पीएस भारगो कैंप, पीएस कैंट और पीएस बस्ती बावा खेल शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इस अपग्रेड के साथ, पुलिस अब किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से बेहतर तैयार है, उन्होंने कहा कि ट्रैफिक स्टाफ और पीसीआर स्टाफ को आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली (ईआरएस) में विलय कर दिया गया है। स्वपन शर्मा ने कहा कि इसके अलावा, ईआरएस छतरी के नीचे तैनात कर्मचारियों को शोल्डर बैज जारी किए गए हैं, जो उन्हें दूर से एक अलग पहचान देने का काम करते हैं।

*************************

 

बंगाल राशन वितरण मामला: ईडी ने विदेशी मुद्रा लेनदेन को लेकर आरबीआई से मांगी मदद

कोलकाता 20 Jan, (एजेंसी): पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले में किए गए विदेशी मुद्रा विनिमय लेनदेन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मदद मांगी है।

ईडी ने पहले ही कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत में विस्तार से बताया है कि कैसे मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आध्या ने कथित घोटाले की कई करोड़ रुपये की रकम को पहले विदेशी मुद्रा में और बाद में हवाला मार्ग से विदेश मुख्य रूप से दुबई और बांग्लादेश में भेजा।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी अब इस मामले में देश के शीर्ष बैंक के साथ अपने पहले से ही सुरक्षित निष्कर्षों की पुष्टि करना चाहते हैं, यह देखते हुए कि विदेशी मुद्रा लेनदेन बाद के नियमों के तहत नियंत्रित होते हैं।

सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने पहले ही राशन वितरण मामले की जांच के दौरान सामने आए करोड़ों विदेशी मुद्रा लेनदेन में मानदंडों के उल्लंघन की पहचान कर ली है।

मानदंडों के अनुसार जो व्यक्ति इस विदेशी मुद्रा विनिमय के लिए जा रहे हैं, उन्हें विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत भारतीय रुपये को विदेशी मुद्रा में परिवर्तित करते समय यात्रा विवरण प्रस्तुत करना होगा।

हालांकि सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि आध्या से जुड़ी विदेशी मुद्रा लेनदेन करने वाली संस्थाओं द्वारा ऐसे बुनियादी मानदंडों का पालन नहीं किया गया था।

सूत्रों ने कहा कि उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना ऐसे रूपांतरण तब होते हैं जब परिवर्तित धन गलत तरीके से कमाया गया और बेहिसाब होता है, और इस मामले में परिवर्तित धन मुख्य रूप से राशन वितरण मामले की आय थी।

शनिवार को विशेष अदालत के आदेश के अनुसार, आद्या फिलहाल ईडी की हिरासत में है। उन्हें पश्चिम बंगाल के वन मंत्री और राज्य के पूर्व माल एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक का बेहद करीबी विश्वासपात्र माना जाता है, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।

***************************

 

PM मोदी बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के राम भजन के हुए मुरीद

पटना 20 jan, (एजेंसी): अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह है। कलाकार भी इस आयोजन को खास बनाने में जुटे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के गाए एक भजन को अपने एक्स हैंडल से शेयर कर तारीफ की है।

लोक गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा गाया गया यह भजन शबरी और प्रभु श्री राम से जुड़ा है। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।

मैथिली ने भजन की तारीफ करने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। मैथिली मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली हैं। वह हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी भाषाओं में कई भजन और गीत गा चुकी हैं। इनके प्रभु श्री राम से जुड़े विवाह गीत को काफी पसंद किया गया है।

*************************

 

नीतीश कुमार ने की अपनी टीम की घोषणा, सूची में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह का नाम नहीं

पटना 20 Jan, (एजेंसी): जनता दल (यूनाटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा कर दी। इस सूची में जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। जबकि, सूची में पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह का नाम नहीं है।

नीतीश कुमार की नई टीम में राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। नीतीश की टीम में 11 लोगों को महसचिव बनाया गया है, जिसमें रामनाथ ठाकुर, मंगनी लाल मंडल, संजय कुमार झा, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, अफाक अहमद, भगवान सिंह कुशवाहा के नाम शामिल हैं।

लोकसभा के सदस्य आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि, पूर्व विधायक राजीव रंजन को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ललन सिंह की जगह नीतीश कुमार को अध्यक्ष चुना गया था।

******************************

 

सीसीपीए के नोटिस के बाद अमेजन ने प्लेटफॉर्म से श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद मिठाई हटाई

नई दिल्ली 20 Jan, (एजेंसी): केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) से नोटिस मिलने के बाद अमेजन ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम से बेची जाने वाली मिठाइयां प्लेटफॉर्म से हटा दी हैं।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इन उत्पादों में ‘घी बूंदी लड्डू’, ‘खोया खोबी लड्डू’, ‘रघुपति घी लड्डू’ और ‘देसी गाय के दूध का पेड़ा’ शामिल है।

अमेजन के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा, “हमें कुछ विक्रेताओं द्वारा भ्रामक उत्पाद दावों और उनके उल्लंघन की जांच के संबंध में सीसीपीए से सूचना मिली है। फिलहाल हम अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं।”

एक कंपनी ने यह भी जिक्र किया कि अमेजनडॉटइन एक थर्ड-पार्टी बाज़ार है जहां विक्रेता अमेजन नहीं, भारतीय कानूनों और अमेजन नीति के अनुसार ग्राहकों को उत्पाद सूचीबद्ध करते हैं और बेचते हैं।

नोटिस में सीसीपीए ने अमेजनडॉटइन पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम से मिठाइयों की बिक्री के संबंध में अमेजन से सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि कंपनी दिए गए समय के भीतर जवाब देने में विफल रहती है, तो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*****************************

 

फिल्मफेयर अवार्ड समारोह परफॉर्मेंस देंगी जाह्नवी कपूर


मुंबई 20 jan, (एजेंसी): बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें संस्करण में परफॉर्मेंस देंगी।फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें संस्करण की मेजबानी इस साल गुजरात कर रहा है।जाह्नवी कपूर इस साल फिल्मफेयर में स्टेज पर परफॉर्म करने वाली हैं।

जाह्नवी कपूर ने कहा कि इस बार गुजरात में फिल्मफेयर हो रहा है, जिसका सिनेमा और संस्कृति से गहरा नाता रहा है। मैंने पिछले दिनों गुजरात में काफी समय बिताया था। मैंने वहां पर अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग की है।क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए मैं वड़ोदरा गई थी। गुजरात मुझे घर जैसा लगता है। इससे बेहतर जगह फिल्मफेयर अवार्ड समारोह के लिए इस बार नहीं हो सकती है।

*************************

 

फिरोजपुर में पाक ड्रोन द्वारा गिराए हथियार बरामद

जालंधर 20 Jan, (एजेंसी): पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा पार से आतंक फैलाने वालों के नापाक मंसूबों को सफलतापूर्वक विफल करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि फिरोजपुर में गिराए हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में 18-19 जनवरी 2024 की रात के दौरान एक ड्रोन गतिविधि के बारे में जागरूकता के परिणामस्वरूप बीएसएफ सैनिकों द्वारा एक विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई।

बीएसएफ जवानों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान शाम को एक खेत से एक बड़ा पैकेट जिसे सावधानीपूर्वक सफेद रंग की बोरी रेत की थैली में लपेटा गया था, बरामद हुआ। पैकेट को सावधानी से खोलने पर उसके अंदर से एक एके-47 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन , चालीस कारतूस और चालीस हजार रूपए की भारतीय मुद्रा बरामद हुई है।

************************

 

अयोध्या पहुंची दुनिया की सबसे महंगी खास लकड़ी से बनी रामायण, चार पीढ़ियों तक पहुंचाएगी आस्था का संदेश- जानें कीमत

अयोध्या 20 Jan, (एजेंसी): 22 जनवरी को लेकर देश में काफी उत्साह है। देश के कोने-कोने से राम मंदिर के लिए कुछ न कुछ आ रहा है। चाहे वह लड्डू हों, इत्र हो या दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती हो। वहीं, अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दुनिया की सबसे महंगी रामायण में से एक अयोध्या पहुंच गई है और इसकी कीमत एक लाख पैंसठ हजार रुपये है।

राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामायण लेकर अयोध्या पहुंचे पुस्तक विक्रेता मनोज सती ने एएनआई से रामायण को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम अपनी खूबसूरत रामायण के साथ यहां अयोध्या के टेंट सिटी में पहुंचे हैं। इस रामायण में कई खासियत हैं और यह दुनिया की सबसे महंगी रामायण है। उन्होंने कहा कि आप कह सकते हैं कि सबसे सुंदर रामायण अयोध्या में है। इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है।

उन्होंने आगे कहा कि बाहरी बॉक्स का डिजाइन और कागज इसे काफी खूबसूरत बनाता है। जैसे राम मंदिर तीन मंजिलों में बनाया जा रहा है, इसलिए इसे भी उसी तरह डिजाइन किया गया है। इसमें एक स्टैंड है जिस पर रखकर आप रामायण पढ़ सकते हैं।

मनोज सती ने आगे बताया कि बॉक्स के लिए अमेरिकी अखरोट की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, पुस्तक के लिए स्याही जापान से आयात की गई है। यह एक जैविक स्याही है। उन्होंने कहा कि किताब का कागज फ्रांस में बनाया गया है। यह एक एसिड-मुक्त कागज है। यह पेटेंट कागज है। कागज का उपयोग केवल इस पुस्तक में किया जाएगा। यह बाजार में कहीं भी उपलब्ध नहीं है।

आगे रामायण की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि किताब 400 साल तक चल सकती है। इसका खूबसूरत कवर भी बनाया गया है। इसलिए यह सुरक्षित रह सकती है। किताब को चार पीढ़ियां पढ़ सकती हैं। सती ने बताया कि खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन के पीछे मकसद यह है कि आपको हर पेज पर एक अलग डिजाइन देखने को मिलेगा। हर पेज पर कुछ नया देखने को मिलेगा।

**************************

पीएम मोदी की तमिलनाडु के रामनाथपुरम यात्रा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की

चेन्नई 20 Jan, (एजेंसी): तमिलनाडु पुलिस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर रामनाथपुरम जिले में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी रामेश्वरम मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे और जिले में विभिन्न अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मठ में जहां प्रधानमंत्री रहेंगे और अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है। शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मंदिर जनता के लिए बंद रहेगा।

धनुषकोडी और इसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा है और केंद्रीय एजेंसियों के अलर्ट के बाद समुद्र में गश्त के लिए तटरक्षक दल भी तैनात किए गए हैं। मंडपम में श्रीलंकाई तमिलों के पुनर्वास शिविर की भी निगरानी की जा रही है और यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर रामेश्वरम और तटीय जिले के अन्य इलाकों में गहन तलाशी ले रहा है। 3,400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, और अभ्यास तथा निरीक्षण किए गए हैं।

रामनाथपुरम जिला कलेक्टर विष्णु चंद्रन ने भी यातायात व्यवस्था और मंदिर दर्शन के बारे में एक आदेश जारी किया है। साथ ही रामेश्वरम को दोनों दिनों के लिए ड्रोन मुक्त क्षेत्र घोषित किया है। जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, रामनाथपुरम से रामेश्वरम और रामेश्वरम नगर क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक यातायात प्रतिबंधित है। जिला कलेक्टर ने रविवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रामेश्वरम में किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

शनिवार और रविवार को भारी वाहनों का रामेश्वरम नगर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक धनुषकोडी रोड पर रामेश्वरम से यातायात प्रतिबंधित है। ऐसी खबरें हैं कि प्रतिबंधित टीलिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) तमिलनाडु में जमीन हासिल करने की कोशिश कर रहा है और रामनाथपुरम एक तटीय जिला है, केंद्रीय और राज्य खुफिया ने प्रधान मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ जांच करने के इनपुट भी दिए हैं।

***************************

 

श्रीरामलला की मूर्ति की वायरल फोटो पर मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास सख्त, बोले- प्राण-प्रतिष्ठा से पहले नहीं खोली जा सकती आंख; होगी जांच

अयोध्या 20 jan, (एजेंसी): पिछले कुछ घंटों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की मूर्ति की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस मूर्ति काे अभी खाेला नहीं गया है। लेकिन एक तस्वीर बार बार सामने आ रही है कि उनके नेत्र खुले हैं। इस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी टिप्पणी दी है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मूर्ति स्थापित हो गई है और उसे अभी खोला नहीं गया है। उन्होंने कहा कि रामलला की मूर्ति को कपड़े से ढक दिया गया है।

रामलला की आंख से पट्टी हटने और खुली आंखों वाली तस्वीर के सवाल पर सत्येंद्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले आंखों को खोला नहीं जा सकता। जिस मूर्ति का चयन हो जाता है, उस मूर्ति की आंखें बंद कर दी जाती हैं। उनकी आंखों को ढक दिया जाता है। जो तस्वीर दिखाई दे रही है वो मूर्ति है ही नहीं।

सत्येंद्र दास ने कहा कि ऐसी तस्वीर मिल नहीं सकती और अगर ऐसी तस्वीर है तो उसकी जांच होगी। ये जांच होगी कि मूर्ति की आंखें किसने खोली और ये तस्वीर कैसे वायरल हो गई। मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए सारे कार्य होंगे, लेकिन नेत्र नहीं खुलेंगे। इस समय कर्म कांड किए जा रहे हैं।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज कोई शुभ समाचार मिलेगा जिसकी खुशी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे। थोड़ी सी मेहनत करने से आप अपने कामों में सफलता जल्दी हासिल करेंगे। आज आपके मित्र आपको सरप्राइज पार्टी देंगे, जिससे मस्ती का माहौल बनेगा। शुगर की समस्या से आज काफी हद तक आराम मिलेगा। आज आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा, आप एक दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह से समझेंगे। बच्चे आज घर पर खेल कूद में व्यस्त रहेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

वृष राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने का शुभ अवसर मिलेगा। जिसमें शामिल होकर आप बेहतर फील करेंगे। पिता जी आपके बिजनेस में आपकी हेल्प करेंगे, जिससे अधिक लाभ होगा। महिलाएं आज घर के कामों में बिजी रहेंगी, नई डिशेज बनाएंगी जिनका आनंद आपका पूरा परिवार उठाएगा। किसी नए काम की तरफ मन अट्रैक्ट होगा, उसकी शुरुआत करेंगे और लाभ कमाएंगे। छात्रों के लिये आज का दिन शानदार रहने वाला है।शुभ रंग- गुलाबीशुभ अंक- 8मिथुन राशि: आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है। आज किसी नए व्यापार को शुरू करने से पहले उसके बारे में गंभीरता से जान लेना जरुरी है, किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते है जिससे अधिक लाभ होगा। आज किसी दोस्त की हेल्प से आपको कोई अच्छी जॉब मिलने के योग बन रहे हैं। हेल्थ से रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए आज आप किसी अच्छे डॉक्टर को दिखायेंगे जिससे आप बेहतर महसूस करेंगे। किसी नए मित्र से मुलाकात होगी जो आपकी हेल्प करेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

कर्क राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल अच्छा रहेगा। अपना समय किसी खास व्यक्ति को देंगे जिससे आपकी खुशी बढ़ेगी। आपकी बेटी का सेलेक्शन आज सरकारी जॉब में होगा। जीवन में सफल होने के लिए आपको कठिन मेहनत करनी होगी। अपने बच्चों के साथ घर पर रह कर अच्छा समय गुजारेंगे। आपको घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा इससे आपके मन को शांति मिलेगी। ऑनलाइन कोई व्यापार शुरू करने का मन बनाएंगे।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 2

सिंह राशि:

आज आप अपने दिन की शुरुआत बहुत ही उत्साह से करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे, जल्द ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। इस राशि के जो लोग प्लास्टिक का कारोबार कर रहे हैं उन व्यापारियों का काम अच्छा चलेगा, ज्यादा प्रॉफिट होगा। नवविवाहितो को आज कोई खुशखबरी मिलने वाली है। इस खबर को सुनकर घर में सभी का मन खुश हो जायेगा। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आएगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 6

कन्या राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। उधार दिया हुआ पैसा आज आपको अचानक वापस मिलेगा, जिसको आप किसी जरूरी काम में लगाएंगे। प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता हैं, आपका सम्मान बढ़ेगा। आज आपके फैसले में आपके भाईयों का सहयोग मिलेगा, जिससे लोगों में आपकी छवि अच्छी बनेगी। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी टॉपिक को समझने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 8

तुला राशि:

आज आपका दिन मंगलकारी रहने वाला है। आज ऑफिस में स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार बना कर रखें जिससे आपको बॉस के द्वारा अच्छा बोनस मिलेगा। आज घर में नन्हे मेहमान के आने से खुशी का माहौल रहेगा। ऑफिस में जो लोग आपके विरोधी है, वो भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे। अधूरें कामों को पूरा करने में आज आप सक्षम रहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापार में लाभ मिलने के योग बने हुए हैं।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 7

वृश्चिक राशि:

आज आपका मनोबल अच्छा रहेगा। आज सरकारी जॉब कर रहे लोगों की पदोन्नति के योग बन रहें है, सैलरी बढ़ेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी के लिए आज किसी अच्छे डॉक्टर से मिलेंगे, जिससे कुछ राहत मिलेगी। अपनी सही बात के लिए आपके परिवार का फुल सपोर्ट मिलेगा। आपका स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा, अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग को अपनी हैबिट बनायें। जॉब की तलाश खत्म होगी, किसी दोस्त की मदद से जॉब मिल जाएगी। बच्चे आज पार्क में घूमने जाएंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 5

धनु राशि:

आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा, आप चीजों को बेहतर ढंग से करने का प्रयास करेंगे। इंजीनियर्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है, टेक्निकल क्षेत्र में कुछ नया अनुभव मिलेगा। आपको अपने खान पान पर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। छात्रों को आज कॉलेज के किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। लेखकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 2

मकर राशि:

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। किसी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते है। कोई पुरानी बात आपको पता चल सकती, जिसको लेकर आप सरप्राइस होंगे। आप कोई कीमती सामान खरीदेंगे, आपको अच्छा ऑफर भी मिल सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। आज आप नया वाहन लेंगे, साथ ही जीवनसाथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जायेंगे। बच्चों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 9

कुंभ राशि:

आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। आज आपका मनोबल अच्छा रहेगा। प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना रहे लोग आज प्रॉपर्टी डीलर्स से मुलाकात करेंगे, कोई बढिय़ा डील फाइनल करेंगे। किसी प्रोजेक्ट में उलझे विद्यार्थी आज अपने डाउट क्लियर करेंगे। आज थोड़ा समय निकाल कर अपने परिवार के साथ बातचीत करें, जिससे आपकी समस्याओं का समाधान मिलेगा। आज आपकी पॉजिटिव सोच आपके कार्यों में सफलता दिलायेगी। लवमेट काफी देर तक बात करेंगे, रिश्ते में मजबूती आएगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 1

मीन राशि:

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज आपका व्यवहार विनम्र बना रहेगा, जिससे लोग आपसे इम्प्रेस्सेड होंगे। आज कोई भी कारोबार शुरू करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह ले जिससे आपको उसके बारे में फुल इनफार्मेशन पता हो जाएगी, उसी के एकार्डिंग आप अपनी योजनाओ को बनायेंगे। आज परिवार के साथ मिलकर किसी मांगलिक कार्यक्रम में जायेंगे। आज आपका दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने दिनचर्या में पॉजिटिव बदलाव लाएंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

*********************************

 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में किया शुभारंभ

तमिलनाडु ,19 जनवरी (एजेंसी)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की शुरुआत की। यह खेल 19 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेंगे। इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल महामहिम आर एन रवि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन और केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों एवं गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक भी मौजूद थे।

यह पहली बार है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन दक्षिण भारत में हो रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस छठे संस्करण में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 5630 से अधिक युवा एथलीट 26 खेल विधाओं में अपना दमखम दिखाएंगे। यह खेल पूरे तमिलनाडु में चार स्थानों पर चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरई और त्रिचि में आयोजित किए जाएंगे।

खेलों के शुभारंभ के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि कैसे 2016 में शुरू किया गया खेलो इंडिया आज एक देशव्यापी आंदोलन बनकर भारतीय खेलो के लिए एक गेम चेंजर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि आज खेलो इंडिया जमीनी स्तर की प्रतिभा को तरास कर उन्हें ओलंपिक में मेडल जीतने लायक बन रहा है। यह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ही दृष्टि और मजबूत नेतृत्व का परिणाम है कि आज हमारा भारत ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाई, पारा एशियाई और कॉमनवेल्थ खेल सहित सभी प्रतिस्पर्धाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।

अनुराग ठाकुर ने आगे बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने 2030 में यूथ ओलंपिक और 2036 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। सरकार अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है इसलिए अब आप सभी युवा एथलीटों की भी जिम्मेदारी है कि मशाल उठाएं और भारत का परचम लहराएं।

अनुराग ठाकुर ने आगे तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत में खेलो के प्रति जोश और जुनून को अद्भुत बताते हुए कहा कि अगस्त 2023 में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी, जून 2023 में स्क्वैश विश्व कप और जुलाई 2022 में 44वें शतरंज ओलंपियाड की सफल मेजबानी कर तमिलनाडु ने विश्व स्तर पर भारत की खेल छवि को ऊपर उठाया है। उन्होंने कहा, इस भूमि ने हमें विश्वनाथन आनंद और शरद कमल जैसे कई महान एथलीट दिए हैं। आज दुनिया भर में भारत का मान सम्मान बढ़ाने वाले हम सब के चहेते ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद भी यही से हैं।
अंत में सभी एथलीटों को खेलों के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आप सभी अपनी सीमाओं के पार जाएं और युथम की भावना को अपनाएं। जिसका तमिल में अर्थ है युवा और साहस।

*************************

 

पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर एक्शन में कांग्रेस, 79 नेता निष्काषित; 150 को कारण बताओ नोटिस जारी

भोपाल ,19 जनवरी (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के तेवर तल्ख हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है। यही कारण है कि पार्टी की अनुशासन समिति ने 79 नेताओं को निष्काषित और 150 नेताओं और कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसजनों द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लडऩे वालों की हुई प्राप्त शिकायतों को लेकर कांग्रेस की अनुशासन समिति में बड़ा निर्णय लिया गया, जिसके तहत प्रदेश भर के लगभग 150 कांग्रेसजनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मप्र कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि पार्टी विरोधी कार्य करने वालों द्वारा यदि 10 दिनों में सकारात्मक जवाब प्राप्त नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।

सिंह ने बताया कि संपन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ जो व्यक्ति चुनाव लड़े थे, उन्हें पूर्व में ही निष्कासित किया जा चुका है, उस निर्णय पर भी कांग्रेस की अनुशासन समिति ने अपनी मुहर लगा दी है। कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में समिति के सदस्य मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह, पूर्व मंत्री एन.पी. प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, पी.सी. शर्मा, सईद अहमद और हर्ष यादव आदि उपस्थित थे।

******************************

 

बेंगलुरु में शुरू हुआ Boeing इंडिया का टेक्नोलॉजी सेंटर, PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

बेंगलुरु 19 Jan, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली के पास भट्टारा मारेनहल्ली में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) का उद्घाटन किया। बीआईईटीसी को 43 एकड़ परिसर में 1,600 करोड़ रुपये की लगात से बनाया गया है। देवनहल्ली में बोइंग का नया परिसर, बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब एक हाई-टेक एयरोस्पेस पार्क है जिसे यूएस के बाहर सबसे बड़ी बोइंग सुविधा कहा जाता है।

अधिकारियों ने कहा कि भारत में बोइंग का नया परिसर वाइब्रेंट स्टार्टअप, निजी और सरकारी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी के लिए आधारशिला बन जाएगा, जिससे ग्लोबल एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली जनरेशन के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने भारत में विमानन में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बोइंग सुकन्या कार्यक्रम भी लॉन्च किया। विपक्ष के नेता (एलओपी) आर. अशोक ने कहा कि बोइंग सुकन्या कार्यक्रम के शुभारंभ से युवा महिलाओं को विमानन क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।सुकन्या कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर से अधिक लड़कियों को देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में प्रवेश का समर्थन करना है।

इससे पहले, राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, विपक्ष के नेता आर. अशोक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

********************************

 

राष्ट्रपति मुर्मु 19 असाधारण बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से करेंगी सम्मानित

नई दिल्ली 19 Jan, (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु असाधारण उपलब्धि प्राप्त करने वाले 19 बच्चों को 22 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2024 से सम्मानित करेंगी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार देश के सभी क्षेत्रों से चुने गए 19 बच्‍चों को कला और संस्‍कृति (7), वीरता (1), नवाचार (1), विज्ञान और प्रौद्यगिकी (1), समाज सेवा (4) और खेल (5) के क्षेत्र में उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए प्रदान किया जा रहा है। पुरस्कार विजेताओं में दो आकांक्षी जिलों सहित 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से नौ लड़के और 10 लड़कियां हैं।

मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 24 जनवरी को राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई की उपस्थिति में बच्चों के साथ बातचीत करेंगी और उन्हें उनकी संबंधित श्रेणियों में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई देंगी।

केंद्र सरकार बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पुरस्कार प्रदान करती है। यह पुरस्कार पांच से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को सात श्रेणियों में कला और संस्कृति, वीरता, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा तथा खेल में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं। प्रत्येक पुरस्कार विजेता बच्चे को एक पदक और एक प्रमाणपत्र दिया जाता है।

इस वर्ष महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने क्षेत्रीय समाचार पत्रों और सभी प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करके नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए। राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल को नामांकन के लिए नौ मई से 15 सितंबर 23 तक की लंबी अवधि के लिए खोला गया था। संबंधित मंत्रालयों, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं प्रशासकों, देश भर के जिलाधीशों से प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित करने का अनुरोध किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अन्य माध्यमों से पुरस्कार का प्रचार-प्रसार किया गया ताकि ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं सहित सभी स्तरों से नामांकन प्रस्तुत किए जा सकें।

मीडिया सामग्री के माध्यम से पिछले दो वर्षों से डेटा विश्लेषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया । योग्य उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की भी सहायता ली गई। दावों की सत्यनिष्ठा की जांच और सत्यापन जिला मजिस्ट्रेटों और विशेषज्ञों सहित कई माध्यम से किया गया, जिसके बाद एक छानबीन समिति बनाई गई जिसमें सामाजिक सेवा, पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कला एवं संस्कृति, खेल आदि जैसे विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शामिल थे।

छानबीन समिति की बैठक के बाद चुने गए प्रोफाइल की फिर से संगीत नाटक अकादमी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान तथा भारतीय खेल प्राधिकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों के राष्ट्रीय स्तर के स्वतंत्र विशेषज्ञों से जांच करायी गई। राष्ट्रीय चयन समिति ने अंतिम चयन के लिए प्रोफाइल की जांच की।

**************************

 

योगी सरकार की पहल, अयोध्या धाम में खत्म होगी पार्किंग और लॉजिंग की समस्या

अयोध्या 19 Jan, (एजेंसी): अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अवध में उत्सव का माहौल है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं। लोकल के साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। अनुमान है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों की संख्या में राम भक्त पूरे देश और दुनिया से यहां दर्शनों के लिए आएंगे। ऐसे में अयोध्या धाम में लोगों के रुकने और गाड़ियों की पार्किंग की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण और अयोध्या नगर निगम द्वारा मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई गई है, जहां पार्किंग के साथ-साथ फूड कोर्ट, डॉरमेट्री और बैंक्वेट हॉल की सुविधा भी दी गई है। इस तरह की 5 पार्किंग अब तक शुरू हो चुकी हैं।

सुखद अनुभव लेकर वापस जाएंगे श्रद्धालु
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त विशाल सिंह के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हैं। इनमें से 4 बिल्डिंग्स विकास प्राधिकरण ने तो एक नगर निगम ने बनाई है। हाल ही में एक पार्किंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया है। इन मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं। यहां बड़ी संख्या में लोगों के रुकने के लिए डॉरमेट्री की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल की भी व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनों में इन व्यवस्थाओं में और भी सुधार किए जाएंगे, ताकि अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर वापस जाएं।

ओपेन रूफटॉप की भी व्यवस्था
उन्होंने बताया कि अमानीगंज के त्रिवेणी सदन में संचालित कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के साथ-साथ दुकानें, डॉरमेट्री, रेस्टोरेंट की सुविधा है। यहां 37 फोर व्हीलर और 50 टू व्हीलर्स की पार्किंग की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर कुल 85 दुकानें स्थापित हैं, जबकि थर्ड फ्लोर पर डॉरमेट्री के 166 बेड लगाए गए हैं तो फोर्थ फ्लोर पर रेस्टोरेंट और किचन की व्यवस्था की गई है। वहीं फिफ्थ फ्लोर पर ओपेन टेरेस रूफटॉप है, जहां पर बैठकर खाने-पीने का लुत्फ लिया जा सकता है।

अरुंधति भवन में मिल रही सभी सुविधाएं
टेढ़ी बाजार स्थित अरुंधति भवन के नाम से दो मल्टी स्टोरी पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनाए गए हैं। अरुंधति भवन वेस्ट 10700 स्क्वायर मीटर में स्थापित किया गया है। इसमें 3200 स्क्वायर मीटर में रेस्टोरेंट है तो वहीं 180 बेड्स की भी व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त यहां 300 से अधिक कारों की पार्किंग की सुविधा है। वहीं 200 दोपहिया वाहन भी यहां पार्क किए जा सकते हैं। दूसरे कॉम्प्लेक्स को 23500 स्क्वायर मीटर में निर्मित किया गया है। यहां 328 बेड्स की सुविधा है, जबकि 76 फोर व्हीलर और 132 टू व्हीलर्स को पार्क किया जा सकता है। यहां 110000 स्क्वायर मीटर में रेस्टोरेंट, 6000 स्क्वायर मीटर में बैंक्वेट हॉल और 4000 स्क्वायर मीटर में ओपेन रेस्टोरेंट एरिया है।

लक्ष्मण कुंज में पार्क हो सकेंगे हजारों वाहन
अयोध्या कलेक्ट्रेट के पास स्थित लक्ष्मण कुंज मल्टी स्टोरी पार्किंग का संचालन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इस कॉम्प्लेक्स में 1000 आउटडोर पार्किंग की सुविधा है, जबकि लोअर ग्राउंड में भी पार्किंग की जा सकेगी। 80 के करीब टू व्हीलर्स को भी पार्क किया जा सकेगा। अपर ग्राउंड फ्लोर पर 72 टू व्हीलर और 26 फोर व्हीलर, फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड और फोर्थ फ्लोर पर 40-40 टू व्हीलर और 44-44 फोर व्हीलर की व्यवस्था है। इसके अलावा टेरेस पर भी 65 फोर व्हीलर को पार्क किया जा सकता है। सेवेंथ फ्लोर पर रूफटॉप रेस्टोरेंट बनाया गया है। वहीं बेसमेंट में 8 दुकानें, ग्राउंड फ्लोर पर एक कैंटीन, 15 दुकानें और 10 फूड कोर्ट बनाए गए हैं।

***************************

 

CM योगी ने अयोध्या में रखी नए अध्याय की नींव, रूफ माउंटेड सोलर बोट परिचालन का किया उद्घाटन

अयोध्या 19 Jan, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर अयोध्या को विकसित करने का योगी सरकार का सपना वास्तविकता की शक्ल ले चुका है। इसमें शुक्रवार को एक और अध्याय जुड़ गया। अयोध्या के त्रेतायुगीन वैभव को लौटाने के साथ ही उसे आधुनिकता और विरासत के समावेश से विकसित करने की प्रक्रिया के अंतर्गत ‘नव्य अयोध्या’ परियोजना बेहद सफल हो रही है। इसी परियोजना के अंतर्गत सरयू नदी को सौर व स्वच्छ ऊर्जा नौका परिवहन तथा इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से रोल मॉडल के तौर पर स्थापित करने की दिशा में सीएम योगी ने नए अध्याय की नींव रखी।

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या आए हैं। इस क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा विकसित की गई रूफ टॉप माउंटेड सोलर बोट सर्विस का उद्घाटन कर देश में पहली बार इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से गेमचेंजिंग साबित होने वाले इलेक्ट्रिक सोलर टेक्नोलॉजी बेस्ड बोस सर्विस का शुभारंभ किया। उन्होंने इस बोट के परिचालन को लेकर तमाम तकनीकी पहलुओं के निरीक्षण के साथ ही इनलैंड वॉटरवेज के विकास के लिहाज से अयोध्या में हो रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर बोट संचालन की शुरुआत की तथा सरयू नदी में बोट पर सवार होकर नदी किनारे बने फ्लोटिंग जेटी व फ्लोटिंग बोट चार्जिंग स्टेशन का भी जायजा लिया।

सीएम ने सरयू में बोटिंग कर लिया नौकायन परिवहन की तैयारियों का जायजा
सीएम योगी ने अयोध्या में सरयू घाट पर शुक्रवार को सोलर बोट के संचालन का शुभारंभ करते हुए फीता काटकर व बोट के नेवीगेशन बटन को दबाकर आगाज किया। इस दौरान उन्होंने सरयू नदी में इस बोट के जरिए नौकायन भी किया तथा सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं तथा इनलैंड वॉटरवेज के हिसाब से विकसित की जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए उनके बारे में जानकारियां प्राप्त कीं। बोट पर राइड के दौरान उन्होंने घाटों पर भारी तादाद में जुटे श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तथा बोट के संचालन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी भी ली। इस दौरान, सेलिंग जेटी के तौर पर कार्यरत ई-बोट चार्जिंग स्टेशन बनाए गए गंगा-6 को भी देखा तथा इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि यह सेलिंग जेटी 15 दिसंबर से अयोध्या में डेरा डाले हुए है तथा यह 20 बोट्स के बर्थिंग का माध्यम बन सकता है। सेलिंग जेटी पर इलेक्ट्रिक पावर चार्जिंग प्लग प्वॉइंट्स को भी विकसित किया गया है, जिसके जरिए सरयू नदी में चलने वाली ई-बोट्स की चार्जिंग व बर्थिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकेगा। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीएम योगी ने 127 नाविकों को लाइफ जैकेट भी प्रदान किया। सीएम योगी ने रामभूमि स्वच्छ भूमि अभियान के तहत प्लास्टिक डिपॉजिट रिफंड सेंटर के काउंटर का भी शुभारंभ किया। अयोध्या नगर निगम के साथनिजी क्षेत्र की द कबाड़ीवाला डॉट कॉम कंपनी के साथ यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

देश में पहली बार अपनी तरह के अनूठा प्रयास है सोलर बोट
यूपीनेडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस बोट को सरयू घाट के किनारे असेंबल किया गया है तथा देश के विभिन्न कोनों से इसके कल-पुर्जे व अन्य साजो-सामान मंगाए गए हैं। यह बोट पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है। फिलहाल, एक बोट को कंप्लीट कर लिया गया है तथा आने वाले दिनों में ऐसी अन्य बोटों के नियमित संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा।

जानते हैं इस बोट की खासियतों के बारे में…

1-यह सोलर पावर इनेबल्ड बोट क्लीन एनर्जी के जरिए संचालन की परिकल्पना के आधार पर कार्य करती है। यह ड्यूअल मोड ऑपरेटिंग बोट है जो 100 प्रतिशत सोलर इलेक्ट्रिक पावर बेस पर काम करती है।

2-इसे सोलर एनर्जी से चार्ज करने के साथ ही इलेक्ट्रिक एनर्जी के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि यह बोट कैटामरैन केटेगरी की है जिसके अंतर्गत दो हल स्ट्रक्चर्स को जोड़कर एक बोट स्ट्रक्चर में कन्वर्ट किया जा सकता है।

3-यह बोट फाइबरग्लास बॉडी युक्त है जोकि लाइट वेट व हेवी ऑपरेशन ड्यूरेबल मटीरिल से बनी है। साथ ही, बोट के संचालन के दौरान किसी प्रकार की ध्वनि या पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं होता है।

4-इस बोट में एक बार में 2 क्रू मेंबर्स तथा 30 लोग यात्रा कर सकेंगे। यह सरयू नदी में नया घाट से संचालित होगी। इस बोट टूर का ट्रैवलिंग ड्यूरेशन 45 मिनट से लेकर एक घंटे के आसपास रखा जाएगा, जिसमें सरयू नदी के किनारे स्थित विभिन्न ऐतिहासिक मंदिरों व धरोहरों का दर्शन यात्री कर सकेंगे।

5-हालांकि, बोट की ऑपरेटिंग कैपेसिटी इससे कहीं ज्यादा है और पूरी तरह चार्ज होने पर 5 से 6 घंटे तक के प्रोपल्शन टाइमफ्रेम को मैनेज किया जा सकता है।

6-इस बोट को पुणे की सनी बोट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से असेंबल किया गया है जबकि चेन्नई की रा सोर्स प्राइवेट लिमिटेड इसमें सोलर व प्रोपल्शन पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।

7-यह बोट 12 किलोवॉट इलेक्ट्रिक आउटबोर्ड ट्विन मोटर आधारित है। बोट में 46 किलोवॉट प्रति घंटा क्षमता वाली एलएफटी बैटरी लगाई गई है तथा बोट 30 पैसेंजर्स व 2 क्रू के लिहाज से ऑपरेशनल होगी। बोट को 3.3 किलोवॉट रूफ टॉप सोलर पैनल्स के जरिए संचालित किया जा रहा है।

8-बोट की रूफटॉप पर कुल 6 सोलर पैनल लगे हैं जोकि 550 वॉट पॉवर ऊर्जा का उत्पादन करते हैं। क्रूजिंग के लिहाज से इसकी स्पीड 6 नॉट्स रहेगी जबकि यह 9 नॉट्स की टॉप स्पीड को भी प्राप्त कर सकता है।

9-इसके अतिरिक्त, यह बोट रिमोट व्यूइंग कैपेसिटी से लैस है जिसके जरिए बोट के बैटरी व सोलर पैरामीटर्स का निरीक्षण रिमोट व्यूइंग के जरिए कहीं से भी किया जा सकता है।

10-फिलहाल, इस बोट के संचालन के लिए शोर बेस्ड जेटी में मीटर पावर प्लग सोर्स की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें कोलकाता से अयोध्या लाई गई गंगा वीआई-6 सेलिंग जेटी बोट को इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के तौर पर विकसित किया गया है।

*************************

 

Exit mobile version