मोदी ने फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ की

कहा- ‘सच्चाई सामने आ रही है

मुंबई 17 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है।

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा “बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं!”

पीएम मोदी का उल्लेख कर आलोक भट्ट नामक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे क्यों लगता है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जरूर देखनी चाहिए। मैं अपने विचार साझा करना चाहता हूं। यह प्रयास विशेष रूप से सराहनीय है क्योंकि यह हमारे हाल के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक महत्वपूर्ण सच्चाई को सामने लाता है।

फिल्म के निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला है। एक बड़े मुद्दे पर हम सभी के लिए यह आत्मनिरीक्षण करने लायक है कि कैसे ‘साबरमती एक्सप्रेस’ के यात्रियों को जलाए जाने की घटना को एक निहित स्वार्थी समूह द्वारा राजनीतिक बारूदी सुरंग में बदल दिया गया, जिसने इसे एक नेता की छवि को धूमिल करने के साधन के रूप में देखा।

यूजर ने आगे लिखा, तुच्छ एजेंडे को संतुष्ट करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाए गए। आखिरकार केवल सत्य की जीत होती है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने खो दिया।

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी।

फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं।

वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सामने न आ पाए। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

****************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

पीएम नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के सर्वोच्च सम्मान

 ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’  से नवाजा गया

अबुजा 17 Nov, (एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (जीसीओएन) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी के साथ पीएम मोदी नाइजीरिया का यह सर्वोच्च सम्मान पाने वाले विश्व की दूसरी बड़ी शख्सियत बन गए हैं। इससे पहले महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी हस्ती हैं, जिन्हें 1969 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किए जाने पर मैं आपका, नाइजीरिया की सरकार और लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

मैं इस सम्मान को विनम्रता और आदर भाव से स्वीकार करता हूं। मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों और भारत-नाइजीरिया की गहरी मित्रता को समर्पित करता हूं।

भारत और नाइजीरिया के संबंध आपसी सहयोग, सद्भाव और परस्पर सम्मान पर आधारित हैं। दो जीवंत लोकतंत्र और गतिशील अर्थव्यवस्था के रूप में हम मिलकर दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने आपसी सहयोग को और अधिक सुदृढ़ और व्यापक बनाने पर विस्तार से चर्चा की। अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, कृषि, सुरक्षा, फिनटेक, स्मॉल एंड मीडियम स्केल एंटरप्राइज (सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम) और सांस्कृतिक क्षेत्रों में नई संभावनाओं की पहचान की है।

अफ्रीका में नाइजीरिया की बहुत बड़ी और सकारात्मक भूमिका रही है तथा अफ्रीका के साथ करीबी सहयोग भारत की उच्च प्राथमिकता रहा है।

भारत और नाइजीरिया, दोनों देशों के लोगों और पूरे अफ्रीका महाद्वीप की समृद्धि के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे। हम करीबी समन्वय के साथ काम करते हुए, ग्लोबल साउथ के हितों और प्राथमिकताओं को महत्व देंगे।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के निमंत्रण पर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे।

राष्ट्रपति ने अबुजा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस यात्रा को भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है।

तीन देशों की इस यात्रा में पीएम मोदी पहले नाइजीरिया (16 से 21 नवंबर), फिर ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, और अंत में गुयाना का दौरा करेंगे।

**************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

हार के डर से उपचुनाव की तारीखें बदलीं गईं : अखिलेश यादव

लखनऊ 17 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हार के डर से चुनाव की तारीखों में बदलाव कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश की सभी सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हार का डर सता रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया।

सपा प्रमुख ने दावा किया कि जब उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव आयोग की तरफ से उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हुई, तो सभी लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना होने लगे, ताकि वो भी चुनावी प्रक्रियाओं में हिस्सा लें, सभी लोग आ भी गए थे। त्योहारों को देखते हुए कई लोग छुट्टी पर अपने घर आ गए थे।

इन लोगों ने मन बना लिया था कि भारतीय जनता पार्टी को पराजित करना है। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया, ताकि पूरी राजनीतिक फिजा को भाजपा के पक्ष में किया जा सके। पहले उप-चुनाव 13 नवंबर को होने थे, जिसे बाद में बदलकर 20 नवंबर कर दिया गया।

अखिलेश यादव ने दावा है कि भाजपा के आंतरिक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि वो चुनाव हारने जा रही है। इसी को देखते हुए उन्होंने उप-चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है।

इस दौरान, सपा प्रमुख ने मौजूदा समस्याओं का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आज भी सूबे में लोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। आज भी किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उसे उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से उसे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बिजली भी महंगी है।

पढ़े लिखे युवाओं को धरना देना पड़ रहा है। आखिर में सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। उन्हें युवाओं की मांगों के आगे झुकना पड़ा। यह लोग युवाओं के हितों का दावा करते हैं। लेकिन, यह लोग परीक्षा नहीं करवा पाए। ये लोग परीक्षा टालते हैं। इसके बाद कोर्ट में जाकर परीक्षा उलझा देते हैं। मगर इस बार सूबे का हर वर्ग भाजपा को हराने के लिए तैयार है।

***************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी , योगी सरकार

जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़

लखनऊ ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ठंड को देखते हुए प्रदेशवासियों को शीतलहर से बचाने के लिए कंबल और अलाव के लिए विभिन्न जिलों को पहली किस्त जारी कर दी है।

योगी सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को वितरित किए जाने वाले कंबलों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

राहत विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को धनराशि आवंटित कर दी है। जिलाधिकारियों द्वारा कंबल और अलाव के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर कमजोर वर्ग के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। योगी सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलायी जा रही हैं।

सरकार कमजोर, असहाय वर्ग के लोगों को आपदा से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ठंड की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17.55 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं अलाव के लिए एक करोड़ 75 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किए गए।

विभाग ने पहली किस्त के रूप में उन्नीस करोड़ तीस लाख पचास हजार रुपये आवंटित किए हैं। इसमें 38 लाख 50 हजार रुपये की सर्वाधिक धनराशि गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित की गई है। सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को ठंड से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहरी से निपटने के लिए जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। शीतलहरी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है।

सभी नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम एवं ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने को कहा गया है।

इसके अलावा हर शहर की सीमा के तहत मुख्य मार्गों एवं विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सफेद थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने, रिफलेक्टर, सोलरकैट साईन एवं डेलिवेटर लगाने का काम समय से पूरा करने को कहा गया है, जिससे कोहरे के कारण दुर्घटना न हो।

इसके अलावा अभियान चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम की पीली पट्टी लगवाने को कहा गया है, जिससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके।

शासन ने निर्देश दिया है कि सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में समय रहते रैन बसेरे एवं शेल्टर होम आदि की स्थापना कर ली जाए। रैन बसेरों-शेल्टर होम पर व्यवस्थापक का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य दर्शाया जाए। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रात में औचक निरीक्षण भी किया जाए

****************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए आज होंगे बंद

भोलेनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खबर

बद्रीनाथ 17 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पवित्र बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) के कपाट (Doors) रविवार रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इसके लिए विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ कपाट बंद करने की प्रक्रिया हुई शुरू हो गई है।

शनिवार को 10,000 से अधिक भक्तों ने भगवान बद्री विशाल (Lord Badri Vishal) के दर्शन किए। इस दौरान कई प्रमुख अनुष्ठान हुए और सत्र के समापन के लिए सैकड़ों किलो प्रसाद तैयार किया गया।

15 नवंबर को मंदिर के कपाट बंद करने की प्रक्रिया के तीसरे दिन, वैदिक मंत्रोच्चारण (वेद ऋचाओं) को विराम दिया गया। यह कदम मंदिर के शीतकालीन चरण में प्रवेश का संकेत था। इसके बाद वेद उपनिषदों को मंदिर के रावल (प्रधान पुजारी) और धर्माधिकारी को औपचारिक रूप से सौंपा गया।

मंदिर बंद करने की एक सप्ताह लंबी प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई, जब श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद किए गए। इसके बाद आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए।

यह प्रक्रियाएं पंच पूजा का हिस्सा होती हैं, जिसमें पूरे मंदिर परिसर को लंबे शीतकाल के लिए तैयार किया जाता है। शुक्रवार को पंच पूजा के तहत महत्वपूर्ण ‘खताग पूजा’ पूरी हुई। इसके बाद माता लक्ष्मी के मंदिर में कढ़ाई भोग का प्रसाद चढ़ाकर भगवान बद्रीनाथ के गर्भगृह में सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की गई।

उत्तराखंड के चारधाम – गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ – सभी शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। यह 2024 की तीर्थयात्रा का समापन है। गंगोत्री मां गंगा को समर्पित है, सबसे पहले 2 नवंबर को बंद हुआ। इसके बाद यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट 3 नवंबर को भाई दूज के दिन बंद किए गए।

अन्य प्रमुख मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। रुद्रनाथ 17 अक्टूबर को और तुंगनाथ 4 नवंबर को बंद किया गया और मध्यमहेश्वर 20 नवंबर को बंद होगा। केदारनाथ के रक्षक देवता भकुंटा भैरवनाथ के कपाट 29 अक्टूबर को बंद कर दिए गए।

यह बंद होने की प्रक्रिया दशहरा के आसपास होती है और शीतकाल के दौरान मंदिरों और उनके आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है। यह मंदिर अगले साल अप्रैल या मई में खुलेंगे और 2025 की तीर्थयात्रा के लिए तैयार होंगे।

******************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

 

भारत (India) ने डिफेंस सेक्टर में फिर दिखाया दम

हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली 17 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): भारत (India) ने डिफेंस सेक्टर (Defense Sector) में अपना दम दिखाया है। भारत (India) ने पहली बार लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण (Successfully Tested) किया है। यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल है। यह परीक्षण (Tested) ओडिशा (Odisha) के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Dr. APJ Abdul Kalam Island) से किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने यह जानकारी दी। यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और एडवांस सैन्य तकनीकों की क्षमता है। रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने डीआरडीओ (DRDO) और सशस्त्र बलों (Armed Forces) को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।

1500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) (DRDO) ने ओडिशा के तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Dr. APJ Abdul Kalam Island) से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया। डीआरडीओ की तरफ से टेस्ट की गई हाइपरसोनिक मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने हमारे देश को उन देशों के साथ खड़ा कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और एडवांस सैन्य टेक्नोलॉजी है।

मिसाइल को क्यों किया गया है डिजाइन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया है। इस हाइपरसोनिक मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किमी से अधिक दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

*******************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

मार्शल आर्ट गुरु डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी ने तीन विश्व रिकॉर्ड तोड़े…..!

17.11.2024 – नेपाल के बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी में आयोजित गर्ल्स सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम में भारतीय फिल्म जगत के चर्चित मार्शल आर्ट गुरु डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी ने तीन विश्व रिकॉर्ड तोड़े जिसमें से एक गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। नेपाल – चीता जीत कुन डो ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी की यह उल्लेखनीय उपलब्धि युवा लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाने की एक बड़ी पहल का हिस्सा है।

मार्शल आर्ट गुरु डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी को बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने नेपाल में बड़ी संख्या में लड़कियों को प्रशिक्षित करने के लिए आमंत्रित किया था। आत्मरक्षा कार्यक्रम के लिए 18000 लोगों की सबसे बड़ी भीड़ ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़। सिजो ब्रूस ली की जयंती मनाने के लिए एकत्रित जन समूह को लेकर चीता येजनेश शेट्टी ने अंतरराष्ट्रीय मैदान बीरगंज महानगर में पूर्व के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। डॉ. शेट्टी की विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धि युवा लड़कियों के बीच आत्मरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है।

नेपाल के सद्भावना राजदूत अशोक बैद द्वारा समर्थित 13 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम प्रदीप यादव (केंद्रीय जल मंत्री), अशोक बैध,(नेपाल भारत सयोग मंच), डी.एस. मीना (महावाणिज्यदूत, बीरगंज, नेपाल), सी.डी.ओ. निर्मला, मास्टर थापा गुरुजी, (अध्यक्ष, नेपाल कामगार सेना भारत), सागून बाग (फिल्म निर्माता और निर्देशक, कुबेरन्स टेक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई), श्रीदेवी शेट्टी, (संस्थापक, कुसमीडिया एंटरटेनमेंट), हरीश शेट्टी, (व्यवसायी, कर्नाटक), प्रदीप सिंह, (सह-संस्थापक और अध्यक्ष, गोल्समेट एविएशन अकादमी), अशोक वैद्य, (महावाणिज्यदूत), देवी सहाय मीना, (प्रतिनिधि सभा के सदस्य) प्रभु हाजरा, (राज्य सांसद), वीना शर्मा, (मुख्य जिला अधिकारी), गणेश आर्यल, एसपी कुमोद धुंगेल के अलावा नेपाल के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मार्शल आर्ट गुरु चीता यज्ञेश शेट्टी को ग्लोबल मार्शल आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा ‘मार्शल आर्ट्स प्योर साइंस में डॉक्टरेट ऑफ फिलैंथरोपी (पीएचडी)’ की डिग्री से सम्मानित किया जा चुका है। कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले और मुंबई आकर होटल सी रॉक में एक प्रबंधक के रूप में उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, लेकिन मार्शल आर्ट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक प्रसिद्ध मार्शल आर्ट गुरु और विश्व प्रसिद्ध ग्रैंड मास्टर बना दिया। विदित हो कि फिल्म उद्योग में चिता यज्ञेश शेट्टी ने 150 से अधिक अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और सुपरस्टारों को एक्शन और मार्शल आर्ट सिखाया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, गोविंदा, जूही चावला, प्रियंका चोपड़ा, ईशा कोप्पिकर, करिश्मा कपूर और फरहान अख्तर आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

प्रोफेसर डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी पिछले कई वर्षों से महिलाओं को भी मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा के तरीके सिखा रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा कर रहे हैं। मार्शल आर्ट के जरिए उन्होंने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की है। अमेरिकी मार्शल आर्ट काउंसिल ने उन्हें सबसे मूल्यवान जेकेडी प्रशिक्षक के रूप में यूनाइटेड स्टेट मार्शल आर्ट हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया इसके साथ ही उन्हें श्रीलंका के गुरु प्रेमासिरी द्वारा STIMA पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है और मार्शल आर्ट और मानव कल्याण के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है।

चीता जीत कुन डो ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा प्रशिक्षण में एक अग्रणी संगठन है। व्यक्तियों, विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, फेडरेशन वैश्विक स्तर पर आत्मरक्षा जागरूकता और कौशल को बढ़ावा देने में सहायक रहा है।

चीता जीत कुन डो ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी देश भर में संचालित ‘महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा कार्यक्रम’ में शामिल हैं। ‘निर्भय महिला अधिकारिता एवं प्रशिक्षण’ कार्यक्रम के तहत वो अब तक करीब 10,50000 महिलाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************************

 

चर्चाओं के बीच : अभिनेत्री श्रद्धा सिंह

17.11.2024 – कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला गुजराती शो श्याम धुन लागी’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस टीवी शो में अभिनेत्री श्रद्धा सिंह एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। अपने भावपूर्ण अभिनय की वजह से श्रद्धा सिंह इन दिन काफी चर्चा में है।

श्रद्धा सिंह अहमदाबाद की रहने वाली है और अभी मायानगरी मुम्बई में रहकर अभिनय के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट छवि कायम करने की दिशा में गतिशील हैं। श्रद्धा ने हिंदी और गुजराती भाषा में टीवी शो, शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, वेबसीरिज और फिल्मों में अभिनय किया है। इन्होंने कई गुजराती फिल्म जैसे ‘हू छू ने’, ‘हाथताल’, ‘अम्मा’ आदि में अभिनय किया है।

शार्ट फिल्म ‘माथा नो मलाजो’, ‘सिंगल मधर’, ‘रिसामने बेथेली बहु’, हिंदी फिल्म ‘मुम्बई टू आगरा’ हिंदी टीवी सीरियल ‘किस्मत की लकीरों से’, ‘राजमहल’, ‘पलकों की छांव में’, ‘सुहाग’ में भी अभिनय किया है।

आगामी प्रोजेक्ट में इनकी एक हिंदी फिल्म और वेबसीरिज आ रही है। रंगमंच पर भी अपने अभिनय का जलवा बिखर चुकी अभिनेत्री श्रद्धा सिंह कहती हैं कि वह जितना लगन से काम करेंगी अनुभव के साथ उनका एक्टिंग स्किल और बेहतर होगा।

वह हर प्रकार के किरदार बखुबी निभा लेती हैं लेकिन उन्हें दमदार और भावुक किरदार करना ज्यादा पसंद है। अभिनय की दुनिया में आने से पूर्व मॉडलिंग करने के साथ साथ श्रद्धा सिंह ने मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया था।

उन्होंन कई रैंप शो और कई विज्ञापन फिल्में भी की हैं और ब्राइडल ज्वैलरी शूट भी किया है। श्रद्धा सिंह को ट्रेवलिंग, डांसिंग, रीडिंग और कुकिंग का शौक है।

श्रद्धा सिंह, संजय लीला भंसाली और मधुर भंडारकर जैसे निर्दशकों के साथ काम करने को इच्छुक हैं। बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाली श्रद्धा सिंह अपना आदर्श अपने पिता को मानती हैं। वह अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और मनोज वाजपेयी को बेहद पसंद करती हैं और चाहती हैं कि वह अपने अभिनय कौशल को निखार कर इस काबिल बने कि अपनी पसंदीदा अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका प्राप्त कर सके। इसके लिए अभिनेत्री श्रद्धा सिंह फिलवक्त अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

द साबरमती रिपोर्ट की बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग

17.11.2024 (एजेंसी)  – अभिनेता विक्रांत मैसी काफी समय से फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में हैं। बीते शुक्रवार यानी 15 नवंबर को उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों का रुख किया।इसमें भले ही विक्रांत की अदाकारी की तारीफ हुई, लेकिन कमजोर पटकथा और कहानी के चलते विक्रांत भी फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाए।अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

आइए जानें विवादों के बीच आई इस फिल्म के पहले दिन का कारोबार।सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन केवल 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो बेहद ही कम हैं।इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी कोई फायदा नहीं मिला है, लेकिन निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा जरूर मिलेगा।

बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और पहले दिन की कमाई देख तो लगता है कि हिट होने के लिए फिल्म को काफी लंबा सफर तय करना होगा।यह गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे।इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई।

इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे।इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इसे ही दिखाती है।द साबरमती रिपोर्ट का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम किरदार निभाती दिखी हैं।बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट के चलते विक्रांत को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं।

उनके साथ-साथ उनके 9 महीने के बेटे को भी धमकाया गया था।इसके बाद विक्रांत बोले थे कि वह इसके कारण अपनी कहानियां कहना बंद नहीं करेंगे।उधर 1 नवंबर को सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।

पहले दिन सिंघम अगेन ने अपना जलवा बिखेरा था, लेकिन दिन बढऩे के साथ इसकी कमाई में कमी आ गई.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन ने रिलीज के 15वें दिन 2.75 करोड़ रुपये और भूल भुलैया 3 ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की है।

*************************

 

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

धांसू फस्र्ट लुक संग आया धमाकेदार टीजर

17.11.2024 (एजेंसी)  – फिल्म केजीएफ और कांतारा के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने अपने फैंस के लिए अपनी नई फिल्म से एक टीजिंग पोस्टर शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया था. होम्बले फिल्म्स की यह अगली फिल्म कौनसी है और इसका लीड एक्टर कौन हैं, यह सोच-सोच कर लोग परेशान हो गए थे.

वहीं, होम्बले फिल्म्स ने अपने वादे के मुताबिक अपने प्रोजेक्ट से पर्दा हटा दिया है. इस फिल्म का नाम महावतार नरसिंहम है, जिसका फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है.

होम्बले फिल्म्स ने फिल्म महावतार नरसिंहम का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, अंधेरे और अराजकता से बिखरी हुई दुनिया में… पौराणिक कथा, आधे मनुष्य, आधे शेर अवतार-भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार की उपस्थिति का गवाह बनें, अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई की कहानी का अनुभव करें, फिल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है.

फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी. मेकर्स ने दावा किया है कि वह जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का एलान करेंगे, लेकिन फिल्म में लीड एक्टर कौन है, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.

*************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा और मन शांत रहेगा। आज छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाश कर पायेंगे। जमीन- जायदाद के मामलों आज फैसला आपके पक्ष में आयेगा। आज आपके विरोधी भी आपके सामने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ायेंगे। हर कोई आपकी प्रतिभा का लोहा मानेगा। जो लोग संगीत गायन या वादन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें किसी बड़ी जगह परफॉर्म?ंस करने का मौका मिल सकता है। लोगों के बीच आपकी अलग ही छवि बनेगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

वृष राशि:

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आज आपकी कलात्मक क्षमता का विकास होगा। आज आप खुद तो गौरवानवित महसूस करेंगे। अगर आप कास्मेटिक का बिजनेस शुरु करना चाह रहे हैं तो उसके दिन आज का दिन उत्तम है। इस राशि के वकीलों के लिये आज का दिन बहुत ही अच्छा गुजरने वाला है। इनके हाथ कोई बड़ा केस लग सकता है। स्वास्थ के लिहाज से आज का दिन अच्छा है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि:

आज आपका दिन नॉर्मल रहेगा। आज आपको कार्यक्षेत्र में पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आज आप हर स्थिति में अपना भावनात्मक संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे और इसमें सफल भी रहेंगे। कठिन परिस्थिति बने, तो खुद को शांत रखने की कोशिश करें। जो लोग सोने या चांदी के व्यापार से जुड़े हैं उन्हे सतर्कता बरतने की जरुरत है। बिना जांच-पड़ताल के कहीं भी निवेश करने से बचना होगा। आज घर के आस-पास किसी सामाजिक समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। आपकी समाज में जान-पहचान भी बढ़ेगी।

शुभ रंग- वाइलेट

शुभ अंक- 1

कर्क राशि:

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज किसी बड़ी डील या पार्टनरशिप को करने से पहले सोच-समझकर आगे बढऩे की जरुरत है। घरवालों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है। आईटी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज बिजनेस में मुनाफा होगा। किसी बड़े ग्रुप से जुडऩे का अवसर भी मिल सकता है। लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ की दिक्कतों में सुधार देखने को मिलेगा।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 5

सिंह राशि:

आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा। धन संबंधी दिक्कतों का आज आप आसानी से हल निकाल लेंगे। उधार दिये हुये पैसे आज आपको वापस मिल सकते हैं। घरवालों के साथ समय बितेगा। परिवार में आपकी इज्जत बढ़ेगी। इसके साथ ही पहले से चली आ रही समस्याओं अंत होगा। खुद को काबिल बनाने की राह में आज जो भी फैसला लेंगे वो कारगर सिद्ध होगा। वाहन चलाते समय आज आपको सावधानी बरतने की जरुरत है। जब तक जरुरी ना हो वाहन का उपयोग करने से बचना होगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 3

कन्या राशि:

आज आपका दिन उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहने वाला है। आज आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे वहां सफलता आवश्य ही आपके कदम चूमेगी। अगर आप छोटे स्तर पर कोई व्यापार शुरु करना चाहतें हैं तो उसके लिये आज का दिन उत्तम है। आपको बड़े भाई या पिता का सहयोग भी मिल सकता है। आपका हमेशा से सच्चाई के रास्ते पर चलना ही आपकी सबसे बड़ी खूबी बनेगी। लोग आपका अनुसरण करना चाहेंगे। जॉब के लिये नयी संभावनाओं की तलाश पूरी होगी। आपको अच्छी जगह नौकरी भी मिल सकती है।

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 8

तुला राशि:

आज आपका दिन समान्य बना रहेगा। छात्रों को पढ़ाई में आज और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। मेहनत का परिणाम मिलने में अभी देरी है। जो लोग प्लॉस्टिक के व्यापार से जुड़े हैं उनको बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा तरक्की मिलेगी। आज अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है । दूसरों के मैटर में अपनी राय रखने से बचें। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। हर जगह आपकी प्रसंशा भी होगी। आज कोई छोटा उद्दोग शुरु करने के लिये दिन उत्तम है। घरवालों का पूरा-पूरा सहयोग आपको मिलेगा। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्रायें आपके लिये लाभकारी सिद्ध होंगी। कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है। दोस्तो के साथ कहीं घुमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

शुभ रंग- ब्राउन

शुभ अंक- 5

धनु राशि:

आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा भी बन सकते हैं। ऑफिस में आपके जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे। हर कोई आपके कामों से प्रभावित होगा। आपको को सुयोग्य कन्या मिल सकती है। जो लोग मार्केटिंग और सेल्स की फील्ड से जुडे हैं उनकों आज अच्छे क्लांइट मिलने की संभावना है। आज किसी विशेष स्थिति में अपने जीवनसाथी को सलाह जरूर दें, लेकिन आपके द्वारा बोली गई बातों को स्वीकार किया जाए, ये जिद न करें।

शुभ रंग- ओरेंज

शुभ अंक- 7

मकर राशि:

आज आपका दिन सही रहेगा। आज घरवालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। बच्चों के साथ कहीं पार्क घूमने जाने का प्लॉन बना सकते हैं। शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज तरक्की के नये अवसर मिलेंगे। आज नौकरी में प्रमोशन की संभावना बन रही है। आज आप धार्मिक कार्यों में रुची लेंगे । किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा भी बन सकते हैं। कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में बॉस से प्रोत्साहन मिलेगा। आपको कोई अवार्ड या रिवार्ड भी मिल सकता है।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 9

कुंभ राशि:

आज आपका दिन बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। आज किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी । आज आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल हो सकता है जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी । आज पूरे दिन आप नयी उर्जा से भरे रहेंगे। आपके कामों की हर जगह प्रशंसा भी होगी। जो लोग छोटे उदयोग जुड़े है। उनके बिजनेस में आज तेजी से वृद्धि होगी। किसी बड़ी कंपनी से जुडऩे या फिर पार्टनरशिप करने का मौका भी आपको मिल सकता है। आज आपका स्वास्थ्य भीअच्छा रहेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 6

मीन राशि:

आज आपका दिन ठीक-ठाक बना रहेगा। खुद को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने की योजनाओं में सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के अंदर लंबे समय से चल रहे मामलों में आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। किसी बड़े कानूनी सलाहकार की मदद भी आपको मिल सकती है। पिता के स्वास्थ्य में आ रही दिक्कतों में आज सुधार नजर आयेगा। रुपये पैसे के लेन-देन में आज सावधानी बरतनें की जरुरत है। किसी पर तुरंत भरोसा करके उधार पैसे देने से बचें। दिया हुआ धन फंस सकता है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

****************************

 

अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला

दुमका ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला।

उन्होंने दुमका में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठियों की पहचान करने, मतदाता सूची से उनके नाम काटने का आदेश दिया है। अगर हेमंत सोरेन के मन में जरा भी राम बसे हैं, तो वह घोषणा करें कि वह हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।

शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन तो हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। वे झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। घुसपैठियों में उन्हें अपना वोट बैंक दिखता है। गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन इस मामले में हमसे सवाल पूछते हैं, पर क्या उन्होंने कभी बांग्लादेश की बॉर्डर देखी है?

इस बॉर्डर के लंबे इलाके में जंगल और नदियां हैं, जहां बाड़ नहीं लग पाए। घुसपैठिए इन्ही रास्तों के जरिए गांव में आते हैं। सवाल यह है कि जब घुसपैठिए आते हैं, तो आपके पटवारी और थानेदार को कैसे पता नहीं चलता है?

इनके राशन कार्ड कौन बनाता है? इनके नाम मतदाता सूची में कौन जुड़वाता है? वे झारखंड की बेटियों से शादी कैसे कर लेते हैं। यह सब झारखंड की सरकार के दिशा निर्देश पर होता है।

शाह ने हेमंत सोरेन की सरकार पर केंद्र से विकास के लिए भेजी गई राशि लूटने का आरोप लगाया। झारखंड के युवाओं, दलितों, पिछड़़ों के लिए भेजा गया पैसा लूटने वाले समझते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा। ऐसे लोग 23 नवंबर तक खैर मना लें। झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही एक-एक पैसा वसूल कर झारखंड की तिजोरी में डाला जाएगा।

लूटने वालों की जगह इसके बाद जेल में होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड के कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये मिले। रुपये गिनने के लिए लाई गईं 27 मशीनें थक गईं। आलमगीर आलम यहां की सरकार में मंत्री थे। उनके पीए के घर से 30 करोड़ रुपये पकड़े गए। हेमंत जी और कांग्रेस ने इस पर कुछ भी नहीं कहा।

गृह मंत्री ने पूछा कि यह किसका पैसा था? फिर उन्होंने कहा कि यह झारखंड के युवाओं का पैसा था, जो कांग्रेसी और उनके साथी खा गए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन हमसे हिसाब मांगते हैं कि हमने झारखंड के लिए क्या किया? हम उनसे पूछते हैं कि केंद्र में 2004 से 2014 तक दस साल यूपीए की सरकार रही।

सोनिया-गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार ने झारखंड के लिए क्या दिया? उन्होंने झारखंड को दस साल में केवल 84 हजार करोड़ रुपया दिया था। मोदी जी की सरकार ने 2014 से 20124 तक इस राज्य को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए। हम झारखंड के लिए अपना पूरा हिसाब लेकर आए हैं।

हमने किसान सम्मान निधि के 30 लाख किसानों को सहायता दी, 4 लाख 68 हजार लखपति दीदी बनाए, दो लाख शौचालयों का निर्माण कराया, 2 करोड़ 65 लाख परिवारों को पांच किलो मुफ्त चावल दिया, 18 लाख घर बनाए, देवघर में एयरपोर्ट और एम्स बनाया, रांची में आईआईआईटी का निर्माण कराया।

शाह ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, मोदी जी उनके खाते में 2100 रुपये भेजेंगे। हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे।

हेमंत ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, पर नहीं दिया। आप भाजपा की सरकार बनाओ, राज्य में दो लाख 85 हजार सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) की चर्चा करते हुए कहा कि इसे लेकर आदिवासियों को किसी तरह की चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आदिवासी इसके दायरे से बाहर रखे जाएंगे।

शाह ने जनसभा में दुमका से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोरेन और जामा के प्रत्याशी सुरेश मुर्मू को विजयी बनाने की अपील की।

*******************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

आगरा, कानपुर, लखनऊ में वारदात करने वाला ठकठक गैंग गिरफ्तार

आठ लाख के मोबाइल और कार बरामद

आगरा ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ठकठक गैंग के तीन सदस्यों को कमला नगर पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने आठ लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली कार बरामद की है।

ये गैंग कार के शीशे खटखटाकर मोबाइल और कीमती सामान की चुराकर ले जाता था। ये गैंग बेहद पेशेवर तरीके से शहर में वारदातों को अंजाम दे रहा था। 16 नवंबर को कमला नगर पुलिस को गैंग के बारे में जानकारी मिली।

टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 अभियुक्तों को वाटर वर्क्स चौराहे सर्विस रोड पर यमुना नदी पुल के नीचे जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से आठ लाख रुपये कीमत के करीब 11 मोबाइल फोन, एल्युमिनियम पेपर फोइल, कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद का है।

पुलिस पूछताछ में बताए गैंग के राज:

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह तीनों बरामद कार से आगरा, कानपुर, लखनऊ समेत अन्य शहरों में घूमते हैं। गाडिय़ों का शीशा खटखटाकर चालकों को भ्रमित करते हैं। वाहनों में रखे महंगे मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी करते हैं। बरामद हुए सभी मोबाइल उन्होंने इसी तरह अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए है।

********************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

बीजेपी-कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग सख्त

पत्र लिखकर जेपी नड्डा और खडग़े से मांगा जवाब

नई दिल्ली ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इन आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार, 16 नवंबर को दोनों प्रमुख दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर उनके द्वारा की गई शिकायतों पर टिप्पणी करने को कहा है।

चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को अलग-अलग पत्र भेजे। आयोग ने दोनों नेताओं से यह सवाल किया कि उनके दलों के बीच हुई शिकायतों पर उनका क्या कहना है। चुनाव आयोग ने इन शिकायतों के संदर्भ में औपचारिक जवाब मांगा है, जो 18 नवंबर, सोमवार को दोपहर 1:00 बजे तक प्रस्तुत किया जाना है।

चुनाव आयोग ने दोनों दलों को यह भी याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 22 मई 2024 को आयोग ने स्टार प्रचारकों और नेताओं के बयान पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया था। आयोग का कहना है कि यह कदम सार्वजनिक शिष्टाचार का उल्लंघन रोकने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था। इस बीच, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोपों का दौर तीव्र हो गया है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर निंदनीय बयानों और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रही हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस का आरोप था कि मोदी और शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान झूठे, विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण बयान दिए, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। विपक्षी दल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि इन नेताओं को महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित किया जाए।

वहीं, 11 नवंबर को बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने राज्यों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की और यह झूठ फैलाया कि भाजपा संविधान को नष्ट करने वाली है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि राहुल गांधी के बयान पर तुरंत रोक लगाई जाए। इस तरह, दोनों प्रमुख दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की इस बढ़ती हुई घटना के बीच चुनाव आयोग ने स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

******************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

नई दिल्ली, 16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के साथ मिलकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 का आयोजन किया, जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उत्कृष्ट पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में शनिवार को आयोजित किया गया।

जिसमें सत्य, निष्ठा और समर्पण के मूल्यों को कायम रखने के लिए पत्रकारों की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया। मंच का संचालन एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे हुई, जिसमें मीडिया पेशेवरों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों का एक विशिष्ट समूह शामिल हुआ। पूर्व सांसद और डीपीसीसी अध्यक्ष श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और एक जागरूक समाज के निर्माण में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर, मैं सभी पत्रकारों को बधाई देता हूँ। स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है। सत्य को निर्भीकता से जनता तक पहुँचाना ही पत्रकारों का धर्म है। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके प्रयासों का मैं सम्मान करता हूँ।” उन्होंने विजय शंकर चतुर्वेदी द्वारा पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पत्रकारिता के मूल्यों- सत्य, सेवा और जिम्मेदारी को उजागार करते हुए इसके शक्ति के दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी दी, साथ ही युवा नेताओं से अपने कार्य में ईमानदारी और समर्पण बनाए रखने की अपील की।

उद्घाटन प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पत्रकारिता की एकता की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, ” पत्रकारिता को विभाजित नहीं किया जाना चाहिए। इसे संवाद के रूप में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। आज पत्रकारिता का दिन है—आइए हम इसकी अखंडता और भलाई के लिए मिलकर काम करें।” उन्होंने प्रेस क्लब को “पत्रकारों का दूसरा घर” बताते हुए इसकी प्रेस काउंसिल में प्रतिनिधित्व को “एक बड़ी उपलब्धि” बताया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण  रमाकांत गोस्वामी, पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार द्वारा विशेष स्मारिका का विमोचन था।

इस दौरान रमाकांत गोस्वामी ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पत्रकारिता, मीडिया और निष्ठा सभी बदल रहे हैं। इसलिए स्पष्टता और संकल्प के साथ स्थायी चुनौतियों का समाधान करने की आवश्यकता है। यह प्रकाशन उन पत्रकारों की उपलब्धियों और समर्पण को याद करता है, जिन्होंने पत्रकार उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं और राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारिता उत्कृष्टता को मान्यता देने की परंपरा को आगे बढ़ाया है।

इस अवसर पर  राजकुमार (अतिरिक्त महानिदेशक, पीआईबी),  प्रकाश वैद्य (नेहरू युवा केंद्र संगठन के निदेशक),  नीरज ठाकुर (प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव) और  एस.के. भंडारी (सेवानिवृत्त आईएएस एवं पूर्व सचिव, भारत सरकार) ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी ने प्रेस क्लब की पत्रकारों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, “क्लब हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहा है और पत्रकारों के लाभ के लिए काम कर रहा है। चाहे सरकार हो या कोई भी चुनौती, हम पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करते रहेंगे।

यह क्लब केवल एक क्लब नहीं, बल्कि इससे कहीं बड़ा उद्देश्य पूरा करता है।” उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए मुफ्त मेट्रो यात्रा की सरकार से अपील कीएक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन महासचिव श्री काउडले चन्नप्पा ने एसोसिएशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पत्रकारों के कल्याण और कार्य स्थितियों में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। प्रमुख मांगों में रेलवे छूट की बहाली, निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, नियमित सरकारी विज्ञापन सहायता और 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शामिल हैं।

पीआर गुरु के डायरेक्टर मनोज शर्मा ने कहा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर, मैं समर्पित पत्रकारों को प्रणाम करता हूँ, जो निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा के साथ समाज को जागरूक बनाने में जुटे हैं। मीडिया की स्वतंत्रता लोकतंत्र की आत्मा है और इसके संरक्षण की ज़िम्मेदारी हम सभी की है। निष्पक्ष पत्रकारिता से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है।

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में  अरुण जोशी,  सुनील नेगी, श्री दिनेश शर्मा,  अनिल शर्मा (संपादक, भारत टीवी),  विजय शर्मा (संपादक, वीर अर्जुन),  शिवेंद्र (पत्रकार, आज समाज),  नवीन गौतम,  प्रदीप चतुर्वेदी,  राजीव गुप्ता (फोटो पत्रकार),  संदीप शर्मा (संपादक, एमकेएम),  जूलिया गंगवानी (संपादक, ब्लूमून), और  बनपानी पांडा (मुख्य संपादक, बारादस्ता, ओडिशा) जैसे पत्रकार शामिल रहे। जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।

इन पुरस्कार विजेताओं ने न केवल समाचार रिपोर्टिंग की है, बल्कि अपने कार्यों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव और जन-जागरूकता को भी प्रभावित किया है।कार्यक्रम का समापन एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी के संबोधन के साथ हुआ, जिन्होंने लोकतांत्रिक समाज को सुदृढ़ बनाने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारा और पत्रकारों को सत्य की खोज में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

***************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

आज एक उम्मीद और सोच है, यह इंडिया की सेंचुरी होगी : पीएम मोदी

नई दिल्ली  16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पिछले 10 साल से देश में आए परिवर्तनों ने भारत के नागरिकों में जोखिम लेने की कल्चर को नई ऊर्जा दी है। जनता का आत्मविश्वास बढ़ा है। सरकार ने जनता पर अपना खर्च बढ़ाया है और जनता की बचत भी कराई है।

पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट में शनिवार को ‘प्रोग्रेस ऑफ द पीपल’ (लोगों की तरक्की) का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने विकसित भारत बनाने के विराट लक्ष्य के लिए हमें अपने विश्वास की पूंजी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में गलत खबरों का भी प्रसार हुआ है। इस दौर में भी भारत के नागरिकों का विश्वास हम पर है। जब जनता का आत्मविश्वास बढ़ता है तो इसका अलग ही प्रभाव देश के विकास पर दिखता है। पुरानी सभ्यता से लेकर आज के विकसित देशों में जोखिम लेने का कल्चर कॉमन रहा है। बीते 10 सालों में देश में जो परिवर्तन आए हैं, उन्होंने भारत के नागरिकों में जोखिम लेने की कल्चर को फिर नई ऊर्जा दे दी है।

पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने पिछले 10 साल में गैस की किल्लत को खत्म कर दिया है। ऐसे ही मोबाइल फोन, रुपे कार्ड का उदाहरण है। पहले डेबिड, क्रेडिट कार्ड रखना लोगों को गर्व महसूस कराता है। आज गरीब की जेब में भी रुपे का क्रेडिट और डेबिट कार्ड मौजूद है। आज गरीब से गरीब इंसान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता है। वह यूपीआई का इस्तेमाल करता है। यह भी इन्वेस्टमेंट से एंप्लॉयमेंट और डेवलपमेंट से डिग्निटी का उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज जिस ग्रोथ ट्रेजेक्टरी पर है, उसे समझने के लिए हमारी सरकार की एक और अप्रोच पर गौर करना जरूरी है। ये अप्रोच है- ‘स्पेंड बिग फॉर पीपल’, ‘सेव बिग फॉर पीपल’ यानी जनता पर ज्यादा खर्च और जनता के लिए ज्यादा बचत।

पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज का हमारा कैपिटल एक्सपेंडिचर 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है। यह रकम नए अस्पताल, सड़क, रेल, रिसर्च सुविधाओं पर खर्च की जा रही है। जनता पर खर्च बढ़ाने के साथ ही हम जनता का पैसा भी बचा रहे हैं।

जैसे डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से देश के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये बचे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के चलते गरीबों के एक लाख करोड़ रुपये बचे हैं। जन औषधि केंद्र पर मिल रही सस्ती दवाओं से नागरिकों के 30,000 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। उजाला स्कीम से लोगों के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

उन्होंने कहा, “12 करोड़ लोगों के घर पहली बार हर घर नल से जल के तहत साफ पानी मिलने से ऐसे परिवारों को हर साल 10 हजार रुपये से ज्यादा की बचत हुई है। 10 साल पहले किसी ने भारत में इतने बड़े बदलाव के बारे में नहीं सोचा था।

आज एक उम्मीद और सोच है कि यह सेंचुरी इंडिया की सेंचुरी होगी। इसके लिए हमें कई और प्रयास करने होंगे और हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। हमें ऐसे विश्व स्तर के उत्पाद बनाने होंगे, ऐसे ही विश्व स्तर की आधारभूत संरचना, शिक्षा, फिल्में आदि बनाई जाएं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “हम प्रोग्रेस ऑफ द पीपल, प्रोग्रेस बाई द पीपल, प्रोग्रेस फॉर द पीपल के मंत्र को लेकर चल रहे हैं। 10 साल पहले, किसी ने नहीं सोचा था कि भारत में इतना बड़ा बदलाव होगा। भारत की सफलता ने हमें और बड़ा सपना देखने और उसे पूरा करने की प्रेरणा दी है। आज एक उम्मीद है, एक सोच है कि ये सेंचुरी इंडिया की सेंचुरी है।”

*************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

झांसी अस्पताल हादसा:CMS ने बताया,NICU वॉर्ड में लगी आग

ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे

झांसी  16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल को दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि, 47 के करीब नवजात को बचा लिया गया है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए झांसी सीएमएस सचिन मेहर ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक से आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और आग तेजी से फैल गई। घटना शाम 5.30 बजे की है।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां अभी भी घटनास्थल पर है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में लगे आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 40 से ज्यादा बच्चों का रेस्क्यू किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।

जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

इस घटना को लेकर एक्स पोस्ट में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, ”जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की दुर्घटना में कई शिशुओं के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है हादसे में घायल शिशुओं को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति:।”

घटना का जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

ब्रजेश पाठक ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।

जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। मैं स्वयं दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

झांसी मंडल के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने बताया कि घटना के समय वार्ड में 54-55 बच्चे भर्ती थे। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

झांसी मंडल के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

*************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, छाया घना कोहरा

AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार

नई दिल्ली 16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को मौसम ने करवट ले ली है। पारा गिरने से ठंड बढ़ने लगी है। तो दूसरी ओर दमघोंटू हवा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। वायु गुणवत्ता अब भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।

‘भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान’ (आईआईटीएम) ने अगले छह दिनों के लिए ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता का अनुमान लगाया है।

दिल्ली के एक शख्स ने आईएएनएस को बताया कि ठंड का पहला दिन है और बहुत घना कोहरा है। सुबह 5 बजे इतनी ज्यादा धुंध थी कि कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। 9 बजे तक भी काफी कोहरा दिखा, जिससे ट्रैफिक धीमी रही। गाड़ी डिपर चलाकर बहुत ज्यादा धीरे-धीरे चलाना पड़ रहा है।

दफ्तर जा रहे शख्स ने बताया कि सर्दियों के शुरू होते ही बहुत अधिक धुंध देखने को मिल रही है। अच्छी बात है कि ठंड शुरू होने के साथ गर्मी चली जाएगी, जिससे कुछ राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि सुबह के समय पर पूरे हाईवे पर कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। लोगों को गाड़ियां चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के सुबह 7 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 से 500 के बीच में दर्ज की गई। इसमें शादीपुर – 454, नरेला – 449, जहांगीरपुरी – 445, वजीरपुर – 441, बवाना – 438, विवेक विहार – 436, नॉर्थ कैंपस, डीयू – 436, आनंद विहार – 436, पंजाबी बाग – 425, पटपड़गंज – 427, रोहिणी – 426, नेहरू नगर – 424, मुंडका – 423 और सोनिया विहार में 420 एक्यूआई दर्ज किया गया।

इनके अलावा द्वारका सेक्टर 8 – 415, लोधी रोड (आईआईटीएम) – 414, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम – 413, मंदिर मार्ग – 411, दिलशाद गार्डन – 408, आरके पुरम – 401, पूसा – 399, आया नगर – 398, आईजीआई एयरपोर्ट 395, सिरीफोर्ट – 390, ओखला फेज-2 – 387, डीटीयू- 383, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज – 380, एनएसआईटी द्वारका – 367, चांदनी चौक – 372, नजफगढ़ – 357 और लोधी रोड – 351 एक्यू आई दर्ज किया गया।

***************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

तमिलनाडु में भारी बारिश, 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

चेन्नई  16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने शनिवार (16 नवंबर) और रविवार (17 नवंबर) के लिए तमिलनाडु के 18 जिलों को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आरएमसी के एक बयान के अनुसार, सप्ताहांत में कन्याकुमारी थूथुकुडी तिरुनेलवेली, रामनाथपुरम, तेनकासी, विरुधुनगर, मदुरै, थेनी, डिंडीगुल, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

भारी बारिश का कारण दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है।

आने वाले दिनों में राज्य के बाकी हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

चेन्नई में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, शाम और रात के समय कुछ इलाकों में मध्यम बारिश का अनुमान है।

आरएमसी ने 22 नवंबर से चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम सहित उत्तरी तटीय जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है।

इन जिलों में 22 से 28 नवंबर तक सामान्य से अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि इसी अवधि में राज्य के बाकी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।

पूर्वोत्तर मानसून के दौरान अब तक 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच तमिलनाडु में 276 मिमी बारिश हुई। कोयंबटूर में सबसे अधिक 418 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य स्तर से 67 प्रतिशत अधिक है।

चेन्नई सहित 17 जिलों में अधिक बारिश हुई।

मानसून की शुरुआत के बाद से ही कई जिलों में बिजली की खपत में भी उल्लेखनीय कमी आई है।

तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण कंपनी (टैंगेडको) ने बताया कि राज्य में दैनिक बिजली की खपत घटकर 302 मिलियन यूनिट रह गई, जबकि 1 अक्टूबर को बारिश कम होने के कारण यह 380 मिलियन यूनिट थी।

सितंबर में बिजली की खपत 400 मिलियन यूनिट प्रतिदिन से अधिक हो गई थी।

टैंगेडको के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण एयर कंडीशनिंग की आवश्यकता कम हो गई है, जिससे आवासीय और कृषि दोनों क्षेत्रों में बिजली की खपत में उल्लेखनीय गिरावट आई है।

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने वायरल रोगों के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जैसे आस-पास के जिलों में बुखार, इन्फ्लूएंजा और अन्य वायरल बीमारियों में वृद्धि की सूचना मिली है।

इसके अलावा, राज्य के विभिन्न हिस्सों से मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विशेष रूप से बच्चों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

विभाग ने लोगों को तेज बुखार, ठंड लगना, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षणों पर नजर रखने और इन लक्षणों के दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी है।

चेन्नई के एक निजी अस्पताल में एंटोमोलॉजिस्ट डॉ. रजनी ने बताया कि पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत के बाद से ही बच्चों और बुजुर्गों में बुखार, सिरदर्द और गले के संक्रमण में वृद्धि देखी गई है।

रजनी ने कहा, “बच्चों में सूखी खांसी अक्सर दो सप्ताह से अधिक समय तक रहती है, जो संक्रामक रोगों का स्पष्ट संकेत है।”

उन्होंने कहा कि बुखार कम होने के बाद भी गले का संक्रमण कुछ दिनों तक बना रह सकता है। उन्होंने श्वसन, किडनी या लीवर की बीमारी वाले व्यक्तियों को इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी, क्योंकि इस मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा अधिक होता है।

****************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग

कर्मचारी घायल

नई दिल्ली 16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के वजीराबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। पेट्रोल पंप के ऑफिस में करीब दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं, जिससे वहां काम कर रहे पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 10:38 बजे हुई, जब दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस केबिन के बाहर से गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से फरार हो गए।

गोलीबारी में घायल अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वो कांच के टुकड़ों से घायल हो गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि अंशुल राठी छह साल से पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था।

बताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी ने पुलिस को बताया कि यह घटना संभवत: पुरानी रंजिश के कारण हुई हो सकती है।

हरीश चौधरी गोकुलपुरी इलाके का निवासी है और उस पर कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं। हालांकि, पंप के सुपरवाइजर अंशुल राठी के परिवार और जानकारों से बातचीत करने पर यह जानकारी मिली कि उनका किसी से कोई निजी विवाद नहीं था।

एक शख्स ने बताया, “बदमाशों का टार्गेट हरीश चौधरी थे। उन्होंने 20-22 राउंड गोलियां चलाई। ऑफिस के अंदर और बाहर दोनों जगह गोलियों के निशान ही नजर आ रहे हैं।

दिल्ली पुलिस का खौफ बदमाशों के अंदर से निकल गया है। दिल्ली अब क्राइम सिटी बन चुकी है। हमारे पेट्रोल पंप का कर्मचारी घायल हुआ है। वह अस्पताल में भर्ती है।”

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक “गोकुलपुरी के मुकुल डीजल पंप पर 20-22 राउंड गोलियां चली हैं। देर रात करीब 10-11 बजे के बीच की वारदात थी।”

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

*************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

झांसी हादसा : अखिलेश ने साधा यूपी सरकार पर निशाना

मायावती ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

लखनऊ  16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के झांसी में हादसे में हुई 10 बच्चों की मौत पर सपा मुखिया अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, बसपा ने दोषियों के खिलाफ सजा की मांग उठाई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि।

आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकित्सा प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वालिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का। इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो।

उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवार वाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं।

ये सरकारी ही नहीं, नैतिक जिम्मेदारी भी है। आशा है चुनावी राजनीति करनेवाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जाँच करवाएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर-से-नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे।

अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए आगे लिखा, उप्र के ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ की तो उनसे कुछ नहीं कहना है क्योंकि उन्हीं के कारण आज उप्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की इतनी बदहाली हुई है।

संकीर्ण-साम्प्रदायिक राजनीति की निम्न स्तरीय टिप्पणियां करने में उलझे मंत्री को तो शायद ये भी याद नहीं होगा कि वो ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ हैं। न तो उनके पास कोई शक्ति है न ही इच्छा शक्ति, बस उनके नाम की तख्ती है।”

उन्होंने आगे लिखा, “सबसे पहले उप्र भाजपा सरकार समस्त झुलसे बच्चों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए व जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है, उन समस्त शोक संतप्त परिवारों को 1-1 करोड़ संवेदना राशि दे। गोरखपुर न दोहराया जाए।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई 10 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक नवजातों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास पचास हज़ार रुपये तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक है। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी है। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।

**************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत, कई घायल

झांसी 16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में जलने से 10 बच्चों की मौत हो गई।

जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि कॉलेज के एनआईसीयू (शिशु वार्ड) में अंदर की यूनिट में रात 10.30 से 10.45 के बीच आग लगी थी। अंदर की यूनिट में ज्यादा गंभीर रूप से बीमार बच्चे थे जबकि बाहर की यूनिट में कम गंभीर रूप से बीमार बच्चे थे।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 बच्चों की मौत हो गई है। उस समय वार्ड में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर की यूनिट के सभी बच्चों को बचा लिया गया है। अंदर की यूनिट के भी कुछ बच्चों को बचाया गया है।

अब तक 40 बच्चों को बचाने की सूचना है।

झांसी मंडल के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने बताया कि घटना के समय वार्ड में 54-55 बच्चे भर्ती थे। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

झांसी मंडल के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और पुलिस की टीम मौजूद है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

उन्होंने कमिश्नर और डीआईजी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “आज झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।

जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। मैं स्वयं दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

*************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बनी सबसे बड़ी ओपनिंग कॉलीवुड फिल्म

साउथ स्टार सूर्या की नई फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फर्स्ट डे शो देखने के लिए बड़ी संख्या में ऑडियंस सिनेमाघरों में पहुंची. सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी स्टारर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत की है. कंगुवा की हिंदी वर्जन ने लियो, इंडियन 2, द गोट और वेट्टैयन से बड़ी कमाई की है.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, कंगुवा ने भारत से 22 करोड़ रुपये कमाए हैं. वेबसाइट के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने तमिलनाडु से 13.65 करोड़ रुपये कमाए हैं. जबकि शिवा की निर्देशित फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 3.25-3.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसने नवंबर 2018 के बाद से हिंदी में कॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगुवा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लियो, द गोट, पोन्नियिन सेल्वन 1, पोन्नियिन सेल्वन 2, वेट्टैयन, इंडियन 2 और अन्य फिल्मों से बड़ी ओपनिंग की है. लियो, द गोट और वेट्टैयान को टॉप नेशनल चैन (पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी चैन) पर रिलीज नहीं किया गया क्योंकि मेकर्स हिंदी डब रिलीज के लिए मल्टीप्लेक्स चैन पर निर्धारित शर्तों का पालन करने के लिए तैयार नहीं थे.

कंगुवा की ओपनिंग पुष्पा: द राइज के लगभग समान है, जिसने हिंदी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.कंगुवा सूर्या की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म को शुरुआत में फैंस और समीक्षाओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

हालांकि कुछ फैंस को फिल्म की स्क्रिप्ट थोड़ी वीक लगी. सूर्या के अलावा शिवा की निर्देशित फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और दिशा पटानी है. वहीं सूर्या के भाई-एक्टर कार्थी कैमियो की भूमिका में नजर आए हैं.

******************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। इस राशि के जो लोग बिजनेसमैन है आज कहीं अच्छी जगह निवेश कर सकते है। जिसका फायदा आपको भविष्य में होगा। आज ऑफिस की तरफ से ऑनलाइन कोई बिजनेस मीटिंग जॉइन कर सकते है। अपने मेल को एक बार अच्छे से चेक करके जरुर जाएं। साथ ही दोस्तों के साथ बात कर के मूड अच्छा रहेगा। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आज आपका रुझान रहेगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 5

वृष राशि:

आज का दिन बेहतरीन रहेगा। किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। आज किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है। आज आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपना धैर्य ना खोए और किसी भी कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से व सोच-विचार करके ही पूरा करें। अपने काम ध्यान से करें जिससे आपकी कोई बैक बाईटिंग न करने पायें। घर पर परिवार वालों के साथ डिनर करने का प्लान बनायेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा । बिजनेस में आपको फायदा मिलने वाला है। इस राशि के लोग आज अपने जीवनसाथी के साथ घर पर ही साथ मूवी देखने का प्लान कर सकते हैं । किसी को पहले उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिलेगा । आज आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज सभी केस उनके पक्ष में रहेंगे, साथ ही दो-चार नये केस मिल सकते हैं। आज किसी बचपन के फ्रैंड से सोशल मीडिया पर बात हो सकती है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 2

कर्क राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप अपने संपर्क में आने आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करेंगे। साथ ही आपको अपने सब कामों को निपटाने की गति जरा धीमी करनी होगी, क्योकि जल्दी मे काम निपटाने के चक्कर में आपसे गलतियाँ हो सकती है । आज दूसरों पर विश्वास न करें, इसका असर आपके कार्यक्षेत्र में पड़ सकता है। अपनी बेहतर प्रतिभा को दिखाते हुए अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढऩे की कोशिश करें। इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक सामान का व्यापार करते है, आज उन्हें धनलाभ होगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 3

सिंह राशि:

आज उन चीजों को महत्व दें जो सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं तो आपके लिए अच्छी साबित हो सकती हैं। आपको अपने दोस्तों और काम के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा। जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा काम करने का समय मिल सके। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए आज का दिन अच्छा है। खुद को आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपनी ऊर्जा का सही जगह प्रयोग में करें तो परिणाम बेहतर मिलेगा। परिवार के साथ समय बितायेंगे तो आपको अच्छा महसूस होगा।

शुभ रंग- ओरेंज

शुभ अंक- 5

कन्या राशि:

आज किसी दोस्त से अपनी कोई पुरानी बातें भी शेयर करेंगे, जिससे आप बनावटी और सच्चे प्यार में अंतर समझ पाएं। आज पूराने विचारों को छोड़कर नए विचारों को अपनाऐंगे। आपके इस विचार को देखकर परिवार का मन उत्साह से भर जाऐगा। साथ ही आज घर पर अपना मनपसंद खाना खा सकते है। इस राशि के जो लोग अपने करियर की नई शुरुआत करने की सोच रहे है। आज उनके लिए दिन शुभ है। इसके अलावा जीवनसाथी के साथ समय बिताने से आपको अच्छा महसूस होगा।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 3

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए बहुत बढिय़ा रहेगा। आज पैसों के लेन-देन से बचें। कहीं निवेश कर रहें है तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज अपने गुस्से पर कंट्रोल करें इससे आपके बिगड़ते हुए काम पूरे हो जाएंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स को आज किसी कंपनी से नये जॉब के लिए कॉल आ सकती है। साथ ही किसी नये कोर्स को ऑनलाईन ज्वॉइन करने के लिए आज का दिन शुभ है। घर के बढो की सेहत का खास ख्याल रखें, समय से दवाईया खिलायें।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है। इस राशि के प्रोफेशर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी अच्छे कॉलेज से लेक्चरार के लिए ऑफर आ सकता है। साथ ही लॉ के स्टूडेंट्स आज आगे की पढ़ाई करने के लिए फार्म भर सकते है। माता-पिता का आशीर्वाद लेने से आपके सारे कामों में सफलता जरुर मिलेगी। इस राशि के बिजनेसमैन को कोई इन्वेस्टर मिल सकता है। जीवनसाथी की राय लेने से आपके बिजनेस को किसी बड़ी कंपनी से डील फाइनल हो सकती है। घर में खुशी का माहौल बना रहेगा।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 8

धनु राशि:

आज आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। जीवनसाथी के सहयोग से आपको किसी बड़े काम में सफलता मिलेगी ।आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। अगर कहीं निवेश करना चाह रहें है तो आज न करें। इससे आपको घाटा हो सकता है। आज अपने निजी सपनों और महत्वाकांक्षाओं की पूरा करने के लिए कोशिश करने का अनुकूल समय है। किसी पारिवारिक मुद्दे के विचार-विमर्श में आपकी उपस्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगी। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

मकर राशि:

आज आपका दिन खास रहेगा। इस राशि के अविवाहितों को आज विवाह के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है। जिससे आपके घर का माहौल अच्छा रहेगा। आज सोशल मीडिया पर किसी ऐसे व्यक्ति से बात हो सकती है जिसका फायदा आपको भविष्य में अवश्य मिलेगा। आज जीवनसाथी के साथ मिलकर घर के जरुरी कामों में हाथ बटा सकते है, जिससे उन्हे थोड़ा राहत महसूस होगा। पिता बच्चों के साथ समय बितायेंगें। परिवार में आपनी जिम्मेदारियां पूरी कर लेने से मन उत्साह से भरा रहेगा साथ ही भविष्य की योजनायें भी शीघ्र ही पूरी हो जाएंगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। इस राशि के लोगों को आज के दिन कम्प्यूटर से रिलेटेड सामान खरीदना शुभ है। आज आपको माता-पिता से स्नेह मिलेगा। किसी कार्य को करने में आज आपके सामने कई बड़ी चुनौतियां आएंगी। जिसे आप धैर्य के साथ सॉल्व कर लेंगे। आज समाज में आपको अपनी कार्यशीलता के लिए सम्मानित किया जा सकता है। निवेश करने के लिए आज का दिन आपके लिए शुभ है। आप अपने घर में किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्य कर सकते हैं, जिसमें आप अपने विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित करने का विचार करेंगे।

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 1

मीन राशि:

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। संचार सेवा और इंटरनेट से जुड़े लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी विदेशी कम्पनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। इस राशि के बिजनेस वाले लोग अपने जरूरी कागजों को संभालकर रखें साथ ही कागजी कार्यवाही में सावधानी रखें। कानूनी मामले में आपको थोड़ी राहत मिल सकती है। कमीशन का काम करने वाले लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। अत्याधुनिक सूचना माध्यमों और आधुनिक मोबाइल से आपके रोज की जिंदगी में बदलाव आएगा। आज परिवार वालों को खुश करने के लिए घर में छोटी पार्टी कर सकते हैं।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 4

***************************

 

Exit mobile version