अयोध्या महोत्सव में कन्यापूजन से बना विश्व कीर्तिमान

World record set by Kanyapoojan at Ayodhya Festival

5551 कन्याओं के पूजन का भी विश्व रिकार्ड अयोध्या महोत्सव के नाम

सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक महत्व को प्रदर्शित कर रहा अयोध्या महोत्सव

अयोध्या 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। अयोध्या महोत्सव में कन्यापूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें अयोध्या महोत्सव न्यास ने दुरदुरिया पूजन के बाद दूसरा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह आयोजन अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक महत्व को प्रदर्शित करने का एक अद्वितीय अवसर था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने किया।  कन्या पूजन कार्यक्रम को अयोध्या की भव्यता से जोड़ा और कार्यक्रम आयोजन समिति की सराहना की।

अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण और समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में दो विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है, जिसमें पहला रिकॉर्ड दुरदुरिया पूजन व दूसरा विश्व रिकार्ड कन्या पूजन का है। जिसमें 15551 कन्याओं का पूजन कर एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन बनाया गया है। कन्या पूजन सनातन धर्म में आदिशक्ति का स्वरुप मान कर किया जाता है।  यह आयोजन वेदमंत्रों के बीच सम्पन्न हुआ है जिससे पूरे परिवेश में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है।

यह कहना है कार्यक्रम संयोजिका ऋचा उपाध्याय का। बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल कन्याओं का सम्मान और पूजन करना था, बल्कि यह भी था कि समाज में कन्याओं के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ावा देना। यह एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन था, जिसने सभी उपस्थित लोगों को एक नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। प्रांत प्रचारक ने कन्याओं पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका विधि- विधान से पूजन किया। कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों को एक नई दिशा और एक नई ऊर्जा से भर दिया।

इस आयोजन के लिए सभी आयोजकों और उपस्थित लोगों को वर्ल्ड रिकार्ड यूनियन की टीम हेड शरीफा बानो ने बधाई दी। कहा कि यह एक सच्ची आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव था, जिसने सभी को एक नई दिशा और एक नई ऊर्जा से भर दिया। अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने नारी सशक्तिकरण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है और इस सृजन की शक्ति को विकसित करके उनमें समाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व वैचारिक स्वतंत्रता के साथ समानता का अवसर प्रदान करना नारी सशक्तिकरण का आशय है।

कहा कि नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि समाज में महिलाओं को अभी भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दुरदुरिया पूजन के बाद दूसरा विश्व रिकॉर्ड कन्यापूजन का बनाया गया है। यह आयोजन न केवल कन्याओं के सम्मान और पूजन के लिए आयोजित किया गया था, बल्कि यह भी था कि समाज में कन्याओं के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ावा देना।

जो कि न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव व कार्यक्रम संयोजिका ऋचा उपाध्याय के अथक प्रयास का परिणाम है। इस दौरान तिरंगा अगरबत्ती के प्रबंध निदेशक पंडित नरेश शर्मा की ओर से सभी 15551 कन्याओं को अगरबत्ती की पैकेट और डिटर्जेंट पाउडर भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, क्षेत्र संगठन मंत्री एकल विद्यालय ओम प्रकाश जी, महानगर प्रचारक सुदीप जी, वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक शांतनु जी, मनूचा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजूषा मिश्रा,  ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

******************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

मनमोहन सिंह के रूप में देश ने एक कुशल राजनीतिक और अर्थशास्त्री को खोया : नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़ ,27 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

यहां जारी शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन से देश ने न केवल एक कुशल राजनीतिक बल्कि देश सेवा के लिए समर्पित व्यक्तित्व और कुशल अर्थशास्त्री को खोया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के एक साधारण से परिवार एवं छोटे से गांव से भारत के अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री बनने का सफर उनके समर्पण व देश की सेवा को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी को हमेशा ही सादगी और विद्वता के लिए याद किया जाएगा। देश के विकास के लिए किए गए आर्थिक फैसलों में उनका योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।

मुख्यमंत्री ने परमात्मा से प्रार्थना की है कि इस दु:ख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को यह दु:ख सहने का संबल प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

******************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

मौसम ने ली करवट : दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब और हरियाणा में बारिश

कई जगहों पर पड़े ओले; तापमान में गिरावट

नई दिल्ली 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)-  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई। नोएडा के कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। इसके अलावा एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई है। बारिश और ओले पड़ने से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात ढाई बजे से सुबह साढ़े पांच बजे के बीच दिल्ली में 1.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई और इसके बाद से सुबह साढ़े आठ बजे तक 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। पालम मौसम केंद्र में 11.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड में 6.8 मिमी और पूसा में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को बारिश के साथ आंधी की भविष्यवाणी की है। स्थानीय निवासी दीपक पांडे ने कहा कि मौसम अच्छा हो गया है और कश्मीर जैसा महसूस हो रहा है। मौसम इतना सुहावना हो गया है और कोई भी इसमें यात्रा कर सकता है। ठंड है, लेकिन बारिश से प्रदूषण का स्तर कम हो गया है। वहीं, रमन कुशवाहा ने कहा कि बहुत ठंड है।

हल्की बारिश हुई है लेकिन इस मौसम में स्थानों पर जाना अच्छा है। प्रदूषण भी कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज शाम या रात में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने के साथ आंधी और तेज़ हवाओं के साथ-साथ हल्का कोहरा छाने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि कल, 28 दिसंबर को भी राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 7 बजे तक 371 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

आनंद विहार में AQI 398, IGI एयरपोर्ट (T3) में 340, आया नगर में 360, लोधी रोड में 345, ITO में 380, चांदनी चौक में 315 और पंजाबी बाग में 386 दर्ज किया गया। बता दें कि दिल्ली के अलावा यूपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाव समेत कई राज्यों में आज सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भी बारिश हो सकती है।

*****************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 को, बन रहा दुर्लभ संयोग

नई दिल्ली 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : सोमवती अमावस्या सबसे शक्तिशाली दिनों में से एक है, क्योंकि यह दिन पूर्वजों को समर्पित है। सोमवार को पड़ने की वजह से इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। यह तिथि आत्म शुद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।

कहते हैं कि जो साधक अपने जीवन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, उन्हें इस दिन ज्यादा से ज्यादा पूजा-पाठ और दान-पुण्य करना चाहिए। इससे व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को साल की अंतिम सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी।

ये चार काम करने से खुलेगी बंद किस्मत

पितरों का करें तर्पण – अमावस्या का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन अपने पूर्वजों का एक जानकार पुजारी के माध्यम से तर्पण कराना चाहिए। इससे जीवन में खुशहाली आती है और कुंडली से पितृ दोष समाप्त होता है।

पिंडदान करें – अमावस्या पूर्वजों का पिंडदान करने का सबसे सही दिन है। ऐसे में जिन्हें अपने पूर्वजों की मृत्यु की तिथि न पता हो, तो वे इस दिन अपने पितरों का पिंडदान कर सकते हैं।

ध्यान करें – अपने आप से जुड़ें और मार्गदर्शन के लिए पूर्वजों का ध्यान करें।

दान-पुण्य करें – अमावस्या के दिन ज्यादा से ज्यादा दान और पुण्य करें। कहा जाता है कि इस दिन भोजन, कपड़े और अन्य आवश्यकता की चीजों का दान करने से भाग्य प्रबल होता है। साथ ही पितृ प्रसन्न होकर मनचाहा फल देते हैं।

****************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

ईडी ने OctaFx के 800 करोड़ रुपये के घोटाले का किया पर्दाफाश

कंपनी ने ट्रेडों में की थी हेराफेरी

नई दिल्ली 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऑक्टाएफएक्स से (Octafx scam 800 crore) जुड़ी 800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है, जिसमें एक जटिल योजना का खुलासा हुआ है जिसने ऑपरेशन के केवल नौ महीनों में भारतीय निवेशकों को धोखा दिया था।

पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की दिसंबर 2021 की एफआईआर के बाद शुरू हुई ईडी की जांच में आरोप लगाया गया कि OctaFx ने विदेशी मुद्रा व्यापार के माध्यम से उच्च रिटर्न के वादे के साथ निवेशकों को गुमराह किया।

कंपनी ने कथित तौर पर निवेशकों के लिए नुकसान उत्पन्न करने के लिए ट्रेडों में हेराफेरी की, जबकि फंड को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में प्रच्छन्न शेल खातों और संस्थाओं में स्थानांतरित कर दिया।

******************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

कल कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर

7 दिन का राजकीय शोक घोषित

नई दिल्ली 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): Dr. Manmohan Singh passes away : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के निधन पर भारत सरकार (Indian Government) ने 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है।

इस दौरान देशभर में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) आधे झुके रहेंगे और किसी भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सभी भारतीय मिशनों और उच्चायोगों में विदेशों में भी राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

वहीं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कल यानी 28 दिसंबर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाएगा।

पत्र में गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया, “भारत सरकार अत्यंत दुःख के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 26 दिसंबर को एम्स अस्पताल, नई दिल्ली में निधन हो गया।

दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक सरकार 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा करती है। इस दौरान पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राजकीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।

यह भी निर्णय लिया गया है कि स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। विदेश में स्थित सभी भारतीय मिशनों और उच्चायोगों में भी अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।” बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में यहां एम्स में निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एम्स ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि उन्हें शाम 8.06 पर एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उम्र से संबंधित बीमारियों के लिए उनका उपचार चल रहा था और घर पर वह अचानक बेहोश हो गए थे।

उन्होंने गुरुवार रात 9.51 बजे अंतिम सांस ली। मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे। उनकी गिनती देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती थी।

*****************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

लग्जरी कार नहीं… ये गाड़ी थी डा. मनमोहन की पसंद

पूर्व PM के बॉडीगार्ड ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

नई दिल्ली 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) अब हमारे बीच नहीं हैं। गुरुवार को दिल्ली एम्स (Delhi Aims) में उनका निधन हो गया। उनकी सादगी, उनके नेतृत्व और उनके व्यक्तित्व की मिसाल दुनिया दे रही है। उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ बातें अब वायरल हो रही हैं, जैसे उनकी पसंदीदा कार – मारुति 800 (maruti 800)। वह कहते थे कि मुझे इसमें (लग्जरी कार) चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो मारुति 800 है।

मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के सुरक्षा गार्ड रहे असीम अरुण (Asim Arun) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट साझा करते हुए एक दिलचस्प कहानी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मनमोहन सिंह को अपनी मारुति 800 से बेहद लगाव था। असीम अरुण (Asim Arun) ने लिखा, “मैं 2004 से लगभग तीन साल तक डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) का बॉडी गार्ड रहा। एसपीजी में प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सबसे अहम हिस्सा होता है – क्लोज प्रोटेक्शन टीम और मुझे इस टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला था। यह वह टीम होती है, जो पीएम से कभी भी अलग नहीं होती और यदि कोई एक बॉडी गार्ड उनके साथ रह सकता है, तो वह वही व्यक्ति होता है।”

असीम अरुण ने बताया, “डॉ. साहब के पास एक ही कार थी – मारुति 800। प्रधानमंत्री निवास में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू खड़ी रहती थी, लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह हमेशा मुझे कहते थे, असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)।’

असीम ने आगे कहा कि मैं उन्हें समझाता था कि सर, यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स एसपीजी के द्वारा निर्धारित किए गए हैं। लेकिन, जब कारकेड (सुरक्षा के लिए तैनात कारों का काफिला) के दौरान मारुति 800 सामने से गुजरती, तो वह हमेशा उसे एक नजर देखते। मानो वह संकल्प दोहरा रहे हों कि मैं एक मिडिल क्लास आदमी हूं और मेरी जिम्मेदारी है आम आदमी की चिंता करना। करोड़ों की गाड़ी प्रधानमंत्री की है, लेकिन मेरी तो यह मारुति है।”

मनमोहन सिंह की ने हमेशा अपने जीवन को व्यक्तिगत आराम और भौतिकवाद से दूर रखा। उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन किया। पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल और सादगी को हमेशा याद किया जाएगा।

**************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

डॉ. सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बनाया उदार: वित्त मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): शीर्ष राजनीतिक नेताओं और उद्योगपतियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व, विनम्रता और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक दूरदर्शी नेता थे और उन्होंने आरबीआई के गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री के रूप में देश के बड़े कार्यभार संभाले। वित्त मंत्री सीतारमण ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “1991 में पेश बजट मील का पत्थर था, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को उदार बनाया। वे सभी के द्वारा सम्मानित, मृदुभाषी और सौम्य थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।”

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री के निधन पर गहरा दुख है।

गोयल ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “भारत के आर्थिक सुधारों में उनके योगदान ने राष्ट्र के लिए विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त किया। एक राजनीतिक दिग्गज, उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें पूरे राजनीतिक स्पेक्ट्रम में सम्मान और प्रशंसा दिलाई।”

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट किया “पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से दुखी हूं। उनके नेतृत्व, विनम्रता और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।”

इस बीच, आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने कहा कि डॉ. सिंह एक सच्चे राजनेता थे, जिनका शांत व्यवहार उनके परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाता था।

गोयनका ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “आर्थिक सुधारों के एक वास्तुकार, उन्होंने बुद्धि, शालीनता और ईमानदारी के साथ आधुनिक भारत को आकार दिया। एक नेता जो शब्दों की तुलना में कामों को जोर से बोलता था। रेस्ट इन पीस।”

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा, “अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह। आपने इस देश को प्यार किया और इसके लिए आपकी सेवा को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ओम शांति”। विनम्रता और बुद्धि के व्यक्ति, डॉ. सिंह भारत और विश्व स्तर पर एक सम्मानित व्यक्ति थे। उनके नेतृत्व में भारत ने लगातार आर्थिक विकास देखा, गरीबी कम की और विश्व मंच पर देश की स्थिति मजबूत हुई। उनके परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियाँ हैं।

******************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

विनम्रता के प्रतीक थे मनमोहन सिंह, कभी सत्ता का मोह नहीं किया : हिमंता बिस्वा सरमा

नई दिल्ली 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असाधाराण विद्वान बताया है। उन्होंने पूर्व पीएम के निधन पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन राजनेता खो दिया है।

असम के मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “मुझे डॉ. मनमोहन सिंह जी को 1991 से जानने का सौभाग्य मिला है, जब वे असम से पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे- एक ऐसा राज्य जिसका उन्होंने 28 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया। डॉ. साहब विनम्रता के प्रतीक थे और उन्होंने कभी सत्ता के मोह में नहीं झुके। उनके साथ मेरी सभी बातचीत में, उनकी सादगी और शालीनता उनके बौद्धिक कौशल के साथ हमेशा सामने आई। प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, मुझे असम से संबंधित मुद्दों पर कई मौकों पर उनसे बातचीत करने का अवसर मिला और उन्होंने हमेशा हमें धैर्यपूर्वक सुना और सामाजिक मुद्दों के प्रति दृढ़ विश्वास दिखाया। विभाजन के बाद के भारत में साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले, उन्होंने कई प्रतिष्ठित पदों पर राष्ट्र की सेवा की।”

उन्होंने आगे कहा, “भारतीयों की एक पीढ़ी हमेशा मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था की शुरुआत करने और दशकों से चली आ रही प्रतिगामी समाजवादी नीतियों को समाप्त करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद रखेगी। उनके निधन से राष्ट्र ने एक महान देशभक्त, एक असाधारण विद्वान, एक अपरंपरागत राजनीतिज्ञ और एक बेहतरीन राजनेता खो दिया है। गुरशरण मैडम, उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति!”

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में गुरुवार रात 9:51 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें गुरुवार की रात स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से शाम 8.06 पर एम्स में भर्ती कराया गया था। वो घर पर अचानक बेहोश हो गए थे।

***************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

मनमोहन सिंह का यूं जाना बहुत बड़ी क्षति..

साफ छवि वाले पीएम पर कोई आरोप नहीं था: लालू प्रसाद यादव

पटना 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया। पूर्व पीएम की ईमानदारी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह का यूं चले जाना बहुत बड़ी क्षति है। वह ईमानदार और निस्वार्थ नेता थे। उन्होंने देश के विकास में निस्वार्थ रूप से काम किया। हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया। वो एक ऐसे नेता थे जिन पर कोई आरोप नहीं था।

पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा कि मुझे उनके मंत्रिमंडल में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। जब मैं रेल मंत्री था, तो मनमोहन सिंह ने मेरा बहुत सहयोग किया। उनके सहयोग को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। वो हमेशा मेरी मदद के लिए आगे रहे।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जैसे ही मुझे मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी मिली, तो मुझे गहरा आघात पहुंचा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान हो। इसके अलावा, उनके परिवार को भी शक्ति मिले कि वो इस दुख को सहन कर सके।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रेलवे का किराया कम किया गया था। उनके नेतृत्व में देश ने बहुत ही उन्नति की। हर क्षेत्र में भारत ने अपनी सफलता का झंडा गाड़ा। वो 10 सालों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान रहे और इन दस सालों में उन्होंने देश के विकास को एक नया आकार दिया। वो पूरी दुनिया में अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते थे। आज ऐसी स्थिति में जब देश को ऐसे लोगों की जरूरत है, तो वो हम सभी को छोड़कर चले गए। वो हमें बहुत ही याद आएंगे।

***************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

कल सुबह 10 बजे होगा डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

PM मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने किए अंतिम दर्शन

नई दिल्ली 27 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): देश के पूर्व प्रधानमंत्री (Prime Minister) डा. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का 92 साल की उम्र में वीरवार देर रात एम्स दिल्ली (Aims Delhi) में निधन (Dead) हो गया। डा. मनमोहन सिंह को तबीयत बिगड़ने पर वीरवार रात करीब आठ बजे एम्स दिल्ली में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान रात 9 बजकर 51 मिनट पर मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली।

शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narindra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सहित कई दिग्गजों ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल (28 दिसंबर) को सुबह 10 बजे किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,’डॉ. मनमोहन सिंह की विनम्रता, सौम्यता और बौद्धिकता उनकी पहचान बनी। दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा लेने और सरकार के शीर्ष पदों पर रहने के बाद भी उनका व्यक्तित्व बेहद सरल था। वे सभी के लिए सहज उपलब्ध रहे। जब मैं सीएम था, तब उनके साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर खुले मन से चर्चा होती थी। मेरे दिल्ली आने पर उनसे बात और मुलाकात होती थी।’

***************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व पीएम के आवास पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली 27 Dec,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और केंद्रीय मंत्री नड्डा ने पूर्व पीएम के परिजनों संग मिल शोक संवेदना व्यक्त की।

डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा, जहां आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनके अंतिम संस्कार का आयोजन राजघाट के पास किया जाएगा।

मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे। उनकी गिनती देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती थी।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की निधन की खबर मिलने के बाद एम्स के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है।

केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। साथ ही शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बेलगावी से देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे मनमोहन सिंह के आवास गए थे। राहुल ने एक्स पर लिखा- मैंने अपना मार्गदर्शक और गुरु खो दिया।

बता दें, मनमोहन सिंह 1998 से 2004 तक विपक्ष के नेता भी रहे। हालांकि, साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद उन्होंने देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने यूपीए-1 और 2 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था।

उन्होंने पहली बार 22 मई 2004 और दूसरी बार 22 मई 2009 को प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी।

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। उनके पिता का नाम गुरमुख सिंह और मां का नाम अमृत कौर था।

उन्होंने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी। उनकी तीन बेटियां भी हैं, जिनका नाम उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह हैं।

*******************************

Read this also :-

बेबी जॉन थलपति विजय की थेरी को पछाडऩे में नाकाम

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

बॉलीवुड में एक्शन स्टार क्षितिज सिंह की दस्तक ….!

27.12.2024 – हमारी सांस्कृतिक विविधिता मनोरंजन के क्षेत्र में भी समान रूप से दिखती है। माया नगरी मुंबई में बनने वाली बॉलीवुड की हिंदी मसालेदार फिल्मों को लेकर अलग किस्म की दीवानगी है, तो कला फिल्मों का अपना अलग प्रभाव है। दक्षिण भारतीय टॉलीवुड की फिल्मों के करोड़ों दर्शक हैं, तो भोजपुरी व अन्य भाषाओं के मनोरंजन का अपना एक अलग अंदाज है।

इंटरनेट के जमाने में फिल्म और टीवी की दुनिया के अलावा ओटीटी की दुनिया भी आबाद हो गई है, जिससे नवोदित प्रतिभाओं का दायरा बढ़ा है और इसी वजह से डिजिटल युग में बॉलीवुड की धरती पर आगंतुकों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। बहुत जल्द ही दिल्ली के मूल निवासी और पेशे से वास्तुकार नवोदित अभिनेता क्षितिज सिंह एक्शन स्टार के रूप में बॉलीवुड में दस्तक देने वाले हैं।

लंबी और अच्छी मांसपेशियां और रोएंदार दाढ़ी के साथ वह जल्द ही कई फिल्मों में और वेब सीरीज में अभिनय करेंगे। उन्होंने दिल्ली में थिएटर भी किया है। उनका लक्ष्य सभी शीर्ष निर्माताओं और निर्देशकों के साथ काम करना है, लेकिन क्षितिज सिंह खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

इस उभरते हुए बेहद प्रतिभाशाली सितारे को बॉलीवुड के कुछ निर्माताओं ने शुभकामना के साथ अपनी फिल्म के लिए अनुबंधित भी किया है। अभिनेता क्षितिज सिंह की सभी फिल्में नए साल के जनवरी महीने में फ्लोर पर जाने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 का लंबा शेड्यूल पूरा किया

27.12.2024 (एजेंसी) जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 के लिए लंबा शेड्यूल पूरा किया। एनटीआर को फिल्म प्रेमियों के सभी वर्गों में जबरदस्त समर्थन प्राप्त है और आरआरआर और देवरा में उनके गहन और प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ उत्तर में उनके लिए दीवानगी बढ़ गई है। फिलहाल सभी की निगाहें उनके आने वाले प्रोजेक्ट वॉर 2 पर हैं।

यह फिल्म एनटीआर की पहली बॉलीवुड प्रोजेक्ट है और वह ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन प्रेजेंस साझा कर रहे हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है और 14 अप्रैल 2025 को भव्य रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में जोरों पर है। अब यह सामने आ रहा है कि एनटीआर ने वॉर 2 के लिए एक लंबा शेड्यूल पूरा कर लिया है।

एक अन्य एक्शन सीक्वेंस में ऋतिक रोशन ने शूटिंग में भाग लिया।सूत्रों का कहना है कि जनवरी में एक और सीक्वेंस शूट किया जाना था, लेकिन एनटीआर ने जनवरी 2025 के अंत तक पूरी शूटिंग पूरी करने की योजना बनाई है। इसलिए अयान मुखर्जी शेड्यूल को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।

अंदरूनी चर्चा है कि एनटीआर की सुपरसोनिक गति सभी को चौंका रही है। गानों को छोड़कर, पूरी शूटिंग जनवरी के अंत तक पूरी हो जाएगी। एनटीआर फरवरी से प्रशांत नील के साथ अपनी अगली फिल्म के सेट पर शामिल होंगे।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि :

आज का दिन बढिय़ा रहने वाला है। आज व्यापार में रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने से आपकी व्यस्तता बढ़ी रहेगी। जॉब कर रहे लोगों को आज दिए गए काम को समय पर पूरा करना होगा, नहीं तो सीनियर से डांट भी खानी पड़ सकती है। लवमेट के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे आज एक-दूसरे को और अधिक जानने का मौका मिलेगा। आज आपका कला और साहित्य के क्षेत्र में ज्यादा मन लगेगा। आप अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग घरेलू कार्यों को पूरा करने के लिए करेंगे, घर के सदस्य आपकी बात मानेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

वृष राशि :

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है । आज आपके व्यापार में लाभ बना रहेगा। नवविवाहित दंपत्ति के बीच आज मीठी नोक-झोक होगी, इससे रिश्तों में और मिठास आयेगा। आज पैसों के लेन-देन में सावधानी बरते। नौकरी कर रहे लोगों को आज अपना काम पूरा करने के लिए थोडा अधिक मेहनत करने की जरुरत है। आज छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम मिलेगा इससे उत्साह बढेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके काम में सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

मिथुन राशि :

आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लाने वाला होगा । विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बने हुए है, लेकिन पढाई में और मेहनत करने की जरुरत है। आज घरवालों के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा । आपके आय के नए स्त्रोत बनेंगे, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा । आज प्रोजेक्ट कार्य में आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जो आगे सफलता के लिए मददगार साबित भी होगा। आज कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाकई जबरदस्त और सर्जनात्मक होगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 2

कर्क राशि :

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपको घर के बड़ो से कुछ प्रेरणा मिलोगी। आज आप जो भी काम करेंगे, वो सफल होगा। आज आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम रहेगा । रिश्तेदार आज आपको बिजनेस को बढ़ाने के लिए सुझाव देगा। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढेगी । बडे-बुजुर्ग आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे, लोग आपकी वाह-वाही करेंगें। हर काम मन लगाकर करने से आपको फायदा होगा। आपको अपनी बात कहने के साथ ही दूसरे की बात भी ध्यान से सुन लेनी चाहिए, इससे आपको ही फायदा होगा। आज आपको वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपके सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी ।

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 3

सिंह राशि :

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है । आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। लोग आपके व्यवहार से खुश रहेंगे। आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से साझेदारी करने पर विचार करेंगे। आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होने वाला है। कला से जुड़े लोगों का समाज में मान सम्मान बढेगा, आपकी क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे। दाम्पत्य जीवन में सुखों की बढ़ोतरी होगी सेहत में सुधार आयेगा । बिजनेस में अचानक हुआ धन लाभ आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। कपड़ा व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। आप स्वयं को उर्जावान महसूस करेंगे।

शुभ रंग- ओरेंज

शुभ अंक- 6

कन्या राशि :

आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है। आज बेवजह की उलझन से दूर होकर आप किसी मंदिर पर अपना कुछ समय बिताएंगे। आज यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, यात्रा आपके लिए सुखद रहेगी। आप परिवार के किसी काम में व्यस्त हो सकते हैं। छोटे उद्यमियों के लिये दिन ठीक रहेगा। आप किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ मिलकर अपने काम को बढ़ाने के बारे में सोचेंगे। आज आप अपने खाली समय में अपनी अच्छाइयों और कमियों के बारे में विचार करेंगे। आपको किसी काम में करीबी मित्र का सहयोग मिलेगा। दादा-दादी के साथ कुछ समय बिताएंगे, आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

तुला राशि :

आज आपका दिन उल्लास से भरा रहने वाला है। बिजनेस के किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आपका काम अच्छे से पूरा होगा। रोजमर्रा की जिंदगी में… आज कुछ नयापन आ सकता है। इस राशि के बच्चों को उनके शिक्षकों से तारीफ मिलेगी । बड़े-बुजुर्ग अपने किसी बचपन के दोस्त से मिल सकते हैं.. यादों को लेकर आपस में चर्चा करेंगे । जरूरतमंद को भोजन कराने से आपको सुकून मिलेगा । आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे, लेकिन ध्यान रहे आज के दिन किसी भी उलझन वाले काम से आपको बचकर रहना चाहिए। मन में किसी तरह का कंफ्यूजन न रखें, आपके लिए अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन नई उमंगों के साथ शुरू होगा। आपको आर्थिक रूप से अपने सगे संबंधियों की मदद मिलेगी। साथ ही लेन-देन के मामलों में.. आपको सावधानी बरतने की जरुरत है। करियर में भी आपको गुरुजन का मार्गदर्शन मिलने से आसानी होगी.. आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। आज आपका कॉन्फिडेंस ही आपके काम को पूरा करने में मदद करेगा। अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए योग की रूटीन अपनाएंगे। साथ ही नकारात्मक चीज़ों से आपको बचे रहना चाहिए । आज अपना ध्यान.. आध्यात्मिक पुस्तकें पढऩे में लगा सकते हैं ।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 2

धनु राशि:

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहने वाला है। अगर आपको लगता है कि आप दुनिया की दौड़ भाग भरी जिंदगी में कहीं खो गए हैं, तो अपने लिए वक्त निकालेगे और अपने व्यक्तित्व का आकलन करेंगे। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार सबको प्रभावित करेगा। जीवनसाथी के साथ डिनर करने का प्रोग्राम बनायेंगे, जिससे रिश्तों में मिठास आयेगी। आज आपको सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए मौका मिल सकता है, आपका रुतबा बढ़ेगा। इस राशि के मीडिया कर्मचारियों को काम करने के बढिय़ा मौके मिलने वाले हैं।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 4

मकर राशि :

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज परिवार में हर्षोल्लास का माहौल बना रहेगा। आज आपके दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बना रहने से खुशियाँ बढ़ेगी। आज सेहत के लिहाज से आप चुस्त-दुरूस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को लक्ष्य पाने के लिए शिक्षकों का पूरा मार्गदर्शन मिलेगा। आज आपके काम करने की कला से लोग प्रभावित होंगे। लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, यह खुशखबरी आपके जीवन को बदल सकती है। आज आपका समय अपनों के साथ अच्छा बीतेगा।

शुभ रंग- मरून

शुभ अंक- 8

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। ऑफिस मे सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जूनियर आपसे काम सिखाना चाहेंगे। लवमेट के साथ रिश्तों में सुधार आयेगा । आज आपको कामों में राजनीतिक रिश्ते का फायदा मिलेगा। आपका ख़ास काम करीबी दोस्त की सहायता से पूरा हो जायेगा। आप किसी काम को लेकर उत्साहित होंगे, काम आसानी से व समय से पूरा हो जायेगा। छात्र अपना अधिकतर समय इधर-उधर व सोशल मीडिया में बिताने से पढ़ाई में कम मन लगेगा। परिवार के सभी लोग पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां अन्य लोगों से मुलाकात होगी।

शुभ रंग- मरून

शुभ अंक- 8

मीन राशि:

आज का आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आज काम व पारिवारिक रिश्तों के बीच समंजास्य बनाये रखेंगे। आज किसी काम को पूरा करने के लिए नये तरीकों पर विचार करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। नए वाहन का सुख मिलने के योग हैं। आज जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलने से आपको ख़ुशी होगी। आज घर के कामों को करने के बाद महिलाएं फोन पर बातचीत करके अपना कुछ समय बिताएंगी। आप आज परिवार के साथ कहीं धार्मीक स्थान जायेंगे। अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 9

************************

 

चर्चाओं के बीच : गीतकार नवाब आरजू

26.12.2024 – चाईबासा (झारखंड) की धरती से जुड़े गीतकार, पटकथा व संवाद लेखक नवाब आरजू इन दिनों चर्चित फिल्म मेकर जवाहर लाल बाफना की नवीनतम फिल्म ‘दिल के आस पास’ को लेकर बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जवाहर लाल बाफना के द्वारा निर्मित ‘भाभी’, ‘हम सब चोर हैं’, ‘खून का सिंदूर’, ‘दादागिरी’ और ‘आग ही आग’ जैसी सुपर हिट फिल्मों से गीतकार, पटकथा व संवाद लेखक नवाब आरजू का जुड़ाव रहा है।

झारखण्ड के शहर चाईबासा में पले बढ़े नवाब आरजू को बचपन से ही लिखने पढ़ने का शोक़ था फलस्वरूप कॉलेज के दिनों में ही इलाक़ाई पत्र पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं प्रकाशित होने लगी साथ ही साथ मुशायरों में भी अपना कलाम सुना कर स्थानीय शायरों के बीच वो अपनी पहचान कायम करने में कामयाब रहे। स्थानीय स्तर पर मिल रही वाह वाही से प्रभावित हो कर नवाब आरजू ने फिल्म जगत में तकदीर आजमाने का निर्णय लिया। अज़्म पुख़्ता होते ही 1982 में नवाब आरजू ने बॉम्बे का रुख किया, जो आज मुम्बई कहलाता है, जहां उनका कोई अपना नहीं था और ना ही संघर्ष के दौर में उनको कोई गॉड फादर मिला।

एक लम्बे संघर्ष के बाद उनके शब्दों को सराहा गया। 90 के दशक में भारतीय फिल्म जगत के मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की फिल्म ‘साथी’ का गीत ‘हुई आँखें नम और ये दिल मुस्कुराया, तो साथी कोई भुला याद आया….’ के हिट होने के बाद नवाब आरजू ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा। खास बात ये रही कि फिल्मी जद्दोजहद के साथ साथ वो अदब से भी जुड़े रहे। 2013 में हिंदी उर्दू साहित्य अवार्ड कमिटी उत्तर प्रदेश ने लखनऊ में ‘उर्दू अदब’ अवार्ड से उन्हें नवाज़ा।

2014 में नारायणी साहित्य अकादमी ने भी सम्मानित किया, फिल्म लेखन के लिए भी समय समय पर उन्हें कई अवार्ड मिले मसलन ‘इंडियन टेली अवार्ड’ और ‘इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड’ वगैरह। फिलवक्त नवाब आरजू फिल्मों और टेलीविज़न की दुनिया में मसरूफ हैं। ‘बाज़ीगर’, ‘साथी’, ‘भाभी’, ‘दिल का क्या क़ुसुर’, ‘जान तेरे नाम’, ‘हक़ीक़त’, ‘बाली उमर को सलाम’, ‘मुक़ाबला’, ‘आ गले लग जा’, ‘मालामाल वीकली’ ‘मिस्टर बेचारा’, ‘धर्म कर्म’ और ‘आज़म’ जैसी हिट फिल्मों के लिए उनके द्वारा लिखे गए गीत बहुत पसंद किये गए। नवाब आरज़ू ने छोटे परदे पर भी बहुत उम्दा काम किया है उन्होंने ‘हिना’, ‘हवाएं’, ‘कांच के रिश्ते’, ‘कैसे कहूं’ जैसे सीरियल लिखे। ‘सास भी कभी बहु थी’, ‘कहानी हर घर की’, ‘कसौटी ज़िन्दगी की’, ‘कुसुम’, ‘कुटुंब’, ‘कसम से’, ‘कुमकुम’, ‘कोई अपना सा’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘ढाई किलो प्रेम के’ और ‘नागिन’ जैसी सफल टीवी शो के टाइटल ट्रैक को जनता ने काफी सराहा।

यूट्यूब पर भी नवाब आरजू के कई धार्मिक भजन उपलब्ध हैं। अपनी लेखन प्रतिभा के बदौलत बॉलीवुड में झारखंड का परचम लहराने वाले नवाब आरजू अपनी फिल्मी मसरूफ़ियत के बावजूद भी अदबी महफिलों में और मुशायरों में शरीक होते रहते हैं।

नवाब आरजू का पहला ग़ज़लों और नज़मों का मजमुआ ‘एहसास’ 2014 में मंज़रे आम पर आया था। ‘सुख़न दर्पन’ उनका दूसरा मजमुआ कलाम है जो पाठकों तक 2025 में पहुंच जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक तय करेगी आगामी दिशा और एजेंडा : सचिन पायलट

बेलगावी ,26 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। कांग्रेस कार्यसमिति की आगामी बैठक (सीडब्ल्यूसी) से पहले, पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को बेलगावी हवाई अड्डे पर संवाद करते हुए कहा कि इस बैठक का महत्व आगामी महीनों और वर्षों के लिए कांग्रेस की दिशा और एजेंडा तय करने में होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छा है, लेकिन इस बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीतियों पर विचार होगा। पायलट ने कहा, यह शताब्दी विशेष है और हम इस बैठक में चर्चा करेंगे कि पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी और अपने विरोधियों से कैसे निपटेगी।

कार्यसमिति की बैठक में कई ऐतिहासिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। पायलट ने कांग्रेस और भारतीय गठबंधन की मजबूती को भी रेखांकित किया, और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इस बारे में दिशा-निर्देश देगा कि अगले कदम क्या होंगे।

इस बैठक में हिस्सा लेने आए कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी विचार साझा किए। सलमान खुर्शीद ने कहा, यह ऐतिहासिक है, 100 साल पहले यहां इतिहास रचा गया था। हमें देश को सही दिशा में ले जाने और संविधान के लिए लडऩे की आवश्यकता है। वहीं, सौम्या रेड्डी ने महिला कांग्रेस के योगदान पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को प्राथमिकता दी है और ग्राम पंचायत स्तर पर आरक्षण देने जैसे कदम उठाए हैं।

कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की अध्यक्षता में 1924 के अधिवेशन की शताब्दी मना रही है और इस बैठक को ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण मान रही है।

**********************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

 उत्तर भारत : कोहरे में धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार

अवध एक्सप्रेस-लखनऊ मेल समेत 18 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली ,26 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  उत्तर भारत में कोहरे का कहर  शुरू हो गया है। आज राजधानी दिल्ली घना कोहरे में लिपटी हुई है। इसका असर यातायात पर भी देखने को मिलने लगा है।

भारतीय रेलवे के ताजा अपडेट के मुताबिक, घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी  से चल रही हैं।

इसमें अवध-असम एक्सप्रेस, लखनऊ मेल व सत्याग्रह एक्सप्रेस भी शामिल हैं। रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। हालांकि दिल्ली हवाई अड्डा के अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है लेकिन सभी उड़ानों का संचालन सामान्य चल रहा है। बता दें कि 25 दिसंबर को कुछ उड़ानों पर असर देखने को मिला था।

वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि 26 से 28 दिसंबर तक दिल्ली में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इसमें आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शाम या रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

इसके अलावा सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पूर्व दिशा से आने की उम्मीद है, जिसकी गति 4 किमी/घंटा से कम होगी।

वहीं प्रदूषण की बात करें तो क्रिसमस के दिन भी शहर की वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही। दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 336 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

आज भी हाल कुछ ऐसा ही है। सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक आज औसत एक्यूआई 343 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, इससे पहले यह गंभीर श्रेणी में थी।

************************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह आयोजित

17 बच्चे सम्मानित

नई दिल्ली ,26 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 17 बच्चों को सम्मानित किया।

इन बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सात विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश और समाज को इन पर गर्व है।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने असाधारण कार्य किए हैं, आश्चर्यजनक उपलब्धियां हासिल की हैं, उनके पास असीमित क्षमताएं हैं और उनमें अतुलनीय गुण हैं। उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश के अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश की परंपरा बच्चों को अवसर प्रदान करने और उनकी प्रतिभाओं को पहचानने की रही है। उन्होंने जोर दिया कि इस परंपरा को और मजबूत किया जाना चाहिए।

जब हम 2047 में भारत की स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएंगे, तो ये पुरस्कार विजेता बच्चे राष्ट्र के प्रबुद्ध नागरिक होंगे। ऐसे प्रतिभाशाली लड़के-लड़कियां एक समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इस पुरस्कार से सम्मानित बच्चों ने देश को गौरवान्वित किया है और उन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और कार्यों से यह साबित कर दिया है कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार उन बच्चों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य किए हैं।

*************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, लालू यादव बोले ये गलत

पटना ,26 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राजनीति गर्म हो गयी है।

विपक्ष के नेता इसे लेकर सरकार को घेरने में जुटे हैं। इस बीच, राजद के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने छात्रों पर लाठी चार्ज को गलत बताया है।

पत्रकारों ने गुरुवार को जब बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव से सवाल किया तब उन्होंने कहा कि छात्रों पर लाठी चार्ज नहीं करना चाहिए।

गलत बात है। इससे पहले, पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय घेराव करने पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां भांजी थीं। कथित तौर पर लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए थे।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी सरकार से छात्रों की मांग मानने का अनुरोध किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छात्रों की मांग नहीं मानी गयी तो एक जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा।

बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था।

इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है। दूसरी तरफ छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं।

******************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

पत्रकारों पर बढ़ते हमलों को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार संघ की बैठक

बैठक में वीरेंद्र प्रसाद सैनी को दिल्ली-एनसीआर अध्यक्ष और केशरी देवी मिश्रा को राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की महासचिव नियुक्त किया गया

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली स्थित आईएनएस कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय पत्रकार संघ के बैनर तले एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों पर बढ़ते हमलों और उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत पर चर्चा हुई। इस बैठक का मुख्य विषय “पत्रकारों पर बढ़ते हमले और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता” था।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों और पत्रकारों ने भाग लिया, जिन्होंने इस गंभीर विषय पर अपने विचार साझा किए।बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथियों को मोमेंटो और शॉल भेंट कर किया गया। इसमें राज्यसभा सांसद और भाजपा के डिप्टी नेशनल इलेक्शन इंचार्ज श्री नरेश बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता डॉ. मल्लिका गौतम, IFSMN के चेयरमैन श्री अरुण गोयल, एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री विजय चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म निर्माता श्री जवाहर जयरथ, आईएमए के अध्यक्ष श्री संजय राय और राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय जैसे कई वक्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय* ने बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा, *”पत्रकारों की सुरक्षा सिर्फ उनके व्यक्तिगत अधिकार की बात नहीं है, यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की भी रक्षा है। अगर पत्रकार सुरक्षित नहीं होंगे, तो समाज की हर आवाज दब जाएगी। हम इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे और इसे हर स्तर पर उठाएंगे।

बैठक में वक्ताओं ने पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज के प्रहरी हैं, और उन पर बढ़ते हमले न केवल उनकी सुरक्षा बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए भी खतरा बन गए हैं। सभी ने एकमत से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की और सरकार से इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा केवल पत्रकारों का नहीं है, बल्कि पूरे समाज का है, क्योंकि प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला, लोकतंत्र पर हमला है।

बैठक में कई प्रमुख पत्रकार भी उपस्थित रहे, जिनमें अजीत दबाई, तबजील अहमद, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद नौसेब, अनिल कुमार, राकेश कुमार, अजेश कुमार और एसके दीक्षित शामिल थे। उन्होंने भी इस मुद्दे पर अपनी एकजुटता व्यक्त की और अन्याय के खिलाफ संगठित होकर लड़ने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ सरकार को जगाने और पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लागू करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। संघ ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने और इसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का वादा किया।

****************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

न्यू ईयर से पहले बाजार में दिखी तेजी, सरकारी बैंकों के शेयर उछले

मुंंबई ,26 दिसंबर (एजेंसी)। क्रिसमस की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 78,557.28 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.44 फीसदी या 344 अंक की बढ़त लेकर 78,816 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.37 फीसदी या 88.95 अंक की बढ़त लेकर 23,816 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति में 1.11 फीसदी, बीपीसीएल में 1.10 फीसदी, एसबीआई में 1 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 0.94 फीसदी देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट में 0.49 फीसदी, सिप्ला में 0.32 फीसदी, ट्रेंट में 0.24 फीसदी, डॉ रेड्डी में 0.23 फीसदी और टीसीएस में 0.14 फीसदी देखने को मिली।
सेक्टोरेल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.42 फीसदी दिखी। इसके अलावा, निफ्टी मेटल में 0.09 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.71 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.51 फीसदी देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.10 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.03 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.22 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.59 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.34 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.65 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.04 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.16 फीसदी की गिरावट दिखी।

************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

अयोध्या में शीशे की भूल भुलैया का हुआ उद्घाटन

10 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त प्रवेश

अयोध्या  26 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर योगी सरकार ने अयोध्या को एक और सौगात दी है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने  राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से तैयार शीशे की भूल भुलैया का उद्घाटन किया।

यह भूल भुलैया राम पथ पर बेनीगंज जलकल कार्यालय के पास बनाई गई है। इसे माता सीता की खोज पर आधारित मिरर इमेज की थीम पर डिजाइन किया गया है। जो देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।

अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के मौके पर यह भूल भुलैया प्रति वर्ष श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त में खुली रहेगी, जबकि बाकी दिनों में प्रवेश के लिए टिकट लिया जाएगा। सामान्य प्रवेश शुल्क 25 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह प्रवेश मुफ्त रहेगा। स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश शुल्क 15 रुपये होगा और विद्यालय समूहों के लिए बुकिंग के माध्यम से 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

अयोध्या मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, मेयर अयोध्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोग अयोध्या आते हैं। जब वह राम मंदिर का दर्शन करके निकलें और शीशे की भूल भुलैया देख सकेंगे। ये राम पथ पर है। इसके अंदर जाने के बाद व्यक्ति को बहुत अच्छा अनुभव होगा। यह केवल मनोरंजन के लिए नहीं है बल्कि इसमें माता सीता की खोज के माध्यम से उनके विभिन्न प्रसंगों को भी रखा गया है। भूल भुलैया में घुमने के दौरान लोगों को पौराणिक प्रसंग को भी देखने का अवसर मिलेगा।

नगर आयुक्त अयोध्या संतोष शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शीशे की भूल भुलैया का निर्माण कराया गया है। भूल भुलैया को यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं के मनोरंजन का अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। जब व्यक्ति इसके अंदर जाएगा तो उसे खड़ा होने पर चारों तरफ एक जैसी चीजें दिखाई देंगी। व्यक्ति को ढूंढना पड़ेगा कि रास्ता किस तरफ है, क्योंकि तीन तरफ मिरर (शीशा) होगा और एक तरफ रास्ता होगा।

************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

उत्तर प्रदेश : संभल में मिला जागृत कूप, खुदाई जारी

संभल  26 Dec, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को जामा मस्जिद से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक कूप (कुआं) मिला है। मौके पर अभी खुदाई का कार्य जारी है। यह कुआं हिंदू बाहुल्य इलाके में मिला है। इसे ‘मृत्यु का कुआं’ भी कहा जाता है।

जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां एक जागृत कूप मिला है। इससे पहले, चंदौसी के लक्ष्मणगंज में बावड़ी मिली थी, जिसकी खुदाई पिछले पांच दिनों से जारी है। इस बावड़ी को सदियों पुराना बताया जाता है।

इससे पहले 25 दिसंबर को संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने चंदौसी स्थित पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी का निरीक्षण किया था। एएसआई टीम ने फिरोजपुर किले का भी निरीक्षण किया था।

टीम के साथ डीएम और एसपी भी मौजूद थे। डीएम-एसपी के साथ टीम के लोगों ने बावड़ी के अंदर जाकर, दीवारों को छूकर पूरा निरीक्षण किया था। टीम ने तोता-मैना की कब्र भी देखी थी।

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया था कि संभल प्राचीन नगर रहा है। इस नगरी में इतिहास से लेकर वर्तमान तक अनेक अवशेष उपलब्ध हैं और दिखते भी हैं। उनको संरक्षित और सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। उसी क्रम में एएसआई की टीम आई थी।

उन्होंने बताया था कि फिरोजपुर का किला पहले से एएसआई के संरक्षण में है। एएसआई ने उसे सुरक्षित करने के लिए चारदीवारी बनाई है। इसके बावजूद आसपास के लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

अब, एएसआई इस ओर ध्यान देगा। दूसरा नीमसार का कुआं सबसे जागृत कूप है। उसी में जल मिला है। वह तीर्थ भी जागृत है। यहां 10-12 फीट की गहराई पर जल है। तोता-मैना की कब्र थोड़ी जीर्ण हालत में है। उसे सुरक्षित करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा राजपूत काल की बावड़ी जो कि पृथ्वीराज के समय में बनी थी, वह बहुत सुंदर और भव्य है, उसे भी सुरक्षित करने की आवश्यकता है।

***********************************

Read this also :-

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

डकैत में मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस

Exit mobile version