गोवा स्पीकर ने अपनी ही पार्टी के मंत्री को किया बेनकाब, विपक्ष ने मांगा मंत्री गौडे का इस्तीफा

Goa Speaker exposed his own party's minister, opposition demanded resignation of Minister Gowde

पणजी 03 Feb, (एजेंसी): कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे पर ‘विशेष अनुदान’ के कथित दुरुपयोग के आरोपों के बाद गोवा में विपक्षी दलों ने उनका इस्तीफा मांगा है।

गोवा विधानसभा अध्यक्ष व एसटी समुदाय के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश तावडकर ने कहा कि वह मंत्री की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

तावडकर ने कहा, “मैं पहली बार ऐसी घटना देख रहा हूं कि मेरी सरकार का कोई मंत्री गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है, अनुशासनहीन है और प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा है। मुझे इस बात का दुख है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करुंगा।”

उनके अनुसार, कला और संस्कृति विभाग ने उन परिवारों को धन जारी किया है, जिन्होंने कई संगठन बनाए हैं, और उन कार्यक्रमों को आयोजित करने में विफल रहे हैं जिनके लिए अनुदान जारी किया गया था।

तावडकर द्वारा अपनी ही पार्टी के मंत्री पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष ने गौडे से इस्तीफा देने और जांच का सामना करने की मांग की है।

गोवा फॉरवर्ड के विधायक विजय सरदेसाई ने कहा, ”स्पीकर रमेश तावडकर का आरोप गंभीर है, कार्रवाई अनिवार्य है। कला और संस्कृति मंत्रालय में घोटाले के उनके आरोप और मंत्री द्वारा धन के दुरुपयोग के उनके आरोप को अत्यंत गंभीरता और ध्यान से देखा जाना चाहिए।”

सरदेसाई ने कहा, ”मैं सही साबित हुआ हूं क्योंकि मैंने खुद इस मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सरकार को तुरंत इस मामले की व्यापक और स्वतंत्र जांच शुरू करनी चाहिए। विधानसभा के पीठासीन अधिकारी की ऐसी तीखी टिप्पणियों से मंत्री की स्थिति अब अस्थिर हो गई है, और मैं मांग करता हूं कि वह पद छोड़ दें और जांच का सामना करें।”

कला एवं संस्कृति मंत्री पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जीपीसीसी अध्यक्ष अमित पाटकर ने भी उनके इस्तीफे की मांग की।

पाटकर ने कहा, ”10 साल से हम बार-बार कहते आ रहे हैं कि बीजेपी सरकार भ्रष्ट है। आज विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर ने भी आरोप लगाया कि कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने ‘विशेष अनुदान’ का दुरुपयोग किया है, उन्हीं मंत्री पर कला अकादमी के नवीनीकरण कार्य में 90 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है। लेकिन बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। वे एक भ्रष्ट मंत्री को बचा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “यह शायद पहला मामला होगा जिसमें स्पीकर ने अपनी ही पार्टी के किसी सदस्य को भ्रष्टाचार में शामिल होने का पर्दाफाश किया है।”

******************************

 

कर्नाटक सरकार के दिल्ली विरोध पर बीजेपी ने कहा, असफलताओं को छिपाने के लिए चली जा रही ये चाल

बेंगलुरु 03 Feb, (एजेंसी): भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कर्नाटक के साथ “सौतेले” व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने 7 फरवरी को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की, जिसके चलते सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान बढ़ गई है।

बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के दक्षिणी राज्य को एक अलग देश बनाने वाले बयान और हनुमान ध्वज हटाने के विवाद से हुए नुकसान पर कांग्रेस पर्दा डालना चाहती है।

कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के ‘दक्षिण भारत के लिए अलग राष्ट्र’ वाले बयान और हनुमान ध्वज हटाने के विवाद से हुए नुकसान को कांग्रेस छिपाना चाहती है.

सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक बीजेपी ने 7 फरवरी को कर्नाटक सरकार द्वारा प्रस्तावित विरोध को राम मंदिर उद्घाटन सहित राज्य में कई घटनाओं पर अपनी गंभीर प्रतिक्रिया को कवर करने के लिए एक सोचा-समझा प्लान करार दिया है।

कांग्रेस पार्टी अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भाजपा को मिली लाभप्रद स्थिति से परेशान है। चूंकि सीएम सिद्धारमैया खेमे के मंत्रियों द्वारा भगवान राम और अयोध्या में मंदिर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों की भारी आलोचना हुई, इसलिए उन्हें ‘तिलक’ लगाने के लिए मजबूर किया गया और दावा किया गया कि वह भी एक भक्त हैं।

कांग्रेस सरकार मांड्या जिले के केरागोडु गांव में हनुमान ध्वज को हटाने के कारण हुए झटके से निपटने की कोशिश कर रही है, इसलिए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने राज्यव्यापी हनुमान ध्वज अभियान शुरू किया है और हर घर में भगवा झंडा फहराने का लक्ष्य रखा है।

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि इस आंदोलन से भगवा पार्टी को प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण कर्नाटक के जिलों में पैठ बनाने में मदद मिलेगी। चूंकि जद (एस), जो इस क्षेत्र में अपनी मुख्य ताकत पाता है, भाजपा की सहयोगी है, भाजपा आत्मविश्वास से भरी हुई है।

उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा, ”मैं कर्नाटक की तुलना गुजरात से नहीं कर रहा हूं। हम सिर्फ अपना उचित हिस्सा मांग रहे हैं। हमने सोचा कि ‘डबल इंजन सरकार’ ने कर्नाटक की मदद की होगी। लेकिन एक विस्तृत विश्लेषण से पता चलता है कि केंद्रीय बजट का आकार दोगुना होने के बावजूद राज्य को 62,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।”

”कर्नाटक को केंद्रीय बजट में एक कच्चा सौदा मिल रहा है। इससे राज्य को पिछले 5 सालों में लगभग 62,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। 7 फरवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कैबिनेट मंत्री, विधायक और एमएलसी भी हिस्सा लेंगे।

हमने विरोध प्रदर्शन स्थल के बारे में केंद्र को लिखा है।”

उन्होंने विपक्षी दलों के विधायकों और एमएलसी से भी राज्य के लिए न्याय की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ”केंद्रीय बजट का आकार जो 2018-19 में 24.5 लाख करोड़ था वह 2023-24 में दोगुना होकर 45 लाख करोड़ हो गया है लेकिन राज्य को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। हालांकि बजट का आकार दोगुना हो गया है, लेकिन कर्नाटक के लिए अनुदान 2018-19 में 46,000 करोड़ रुपये से थोड़ा बढ़कर 2022-23 में 50,000 करोड़ रुपये हो गया है।”

भाजपा कर्नाटक के महासचिव वी. सुनीलकुमार ने राज्य को खराब आवंटन को लेकर नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने के कांग्रेस सरकार के कदम को हास्यास्पद करार दिया।

उन्होंने कहा, ”इरादा कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के ‘देश को बांटने वाले’ बयान से ध्यान भटकाने का है। मैं कांग्रेस सरकार से 2004 से 2014 के यूपीए शासनकाल और 2014 से आज तक पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के शासनकाल के दौरान कर्नाटक राज्य को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए अनुदान पर एक श्वेतपत्र लाने का आग्रह करता हूं।”

*****************************

 

विपक्ष ने दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली है : मालवीय

नई दिल्ली 03 FEb, (एजेंसी): भाजपा आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल के सह चुनाव प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कांग्रेस पर किए गए हमले का जिक्र करते हुए दावा किया है कि विपक्ष ने दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली है और आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में भाजपा स्वीप करने जा रही है।

मालवीय ने ममता बनर्जी के कांग्रेस पर किए गए हमले के वीडियो को शेयर करते हुए और राज्य सभा में दिए गए खड़गे के बयान का हवाला देते हुए शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, ” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि बीजेपी 400 सीटें जीतेगी। वहीं ममता बनर्जी चुटकी ले रही है कि अहंकारी कांग्रेस, 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। “

मालवीय ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलने का दावा करते हुए कहा कि, ” विपक्ष ने दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली है। पश्चिम बंगाल भी अलग नहीं होगा। भाजपा स्वीप करेगी ( भाजपा का परचम लहराएगा ) यह बात ममता बनर्जी भी अच्छी तरह जानती हैं।

****************************

 

अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में होगी बारिश व बर्फबारी

श्रीनगर 03 Feb, (एजेंसी): मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश दर्ज की जा सकती है।

घाटी में रात का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा।

शनिवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे, गुलमर्ग का शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम का शून्य से 8.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कारगिल में शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 6 डिग्री सेल्सियस, बटोट में 0.3 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और बनिहाल में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

**********************

 

उदयपुर में फिल्मसिटी घोषणा की मांग

उदयपुर 03 Feb, (एजेंसी): अखिल राजस्थान फिल्म समिति ने राजस्थान की वित्त सह उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को पत्र भेजकर बजट में उदयपुर में फिल्मसिटी खोलने की घोषणा की मांग की है।

समिति प्रमुख मुकेश माधवानी ( राजस्थान लाइन प्रोडूसर ) ने बताया कि इससे पर्यटन सिटी के साथ शहर की पहचान फिल्मसिटी के रूप में भी बनेगी। उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर अपनी सुन्दरता के कारण पूरे विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान के कारण शहर में बीते 40 वर्षाे में 500 से अधिक बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजस्थानी, एवं दक्षिण भारतीय फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है, इसके अतिरिक्त अनेक टी.वी. धारावाहिक, विज्ञापन एवं म्यूजिक एल्बम की शूटिंग हो कर में उनमें उदयपुर की प्राकृतिक सुन्दरता को दर्शाया जा चुका है। इतना होने के बावजूद उदयपुर शहर को अब तक फिल्म सिटी के रूप में पहिचान नहीं मिल पाई है।

श्री माधवानी ने पत्र में मांग की है कि लगभग 100 करोड़ रु की बजट में घोषणा करके फिल्मसिटी का निर्माण करें जिससे राज्य सरकार को सालाना लगभग 500 करोड़ रु का राजस्व फिल्मों एवं सीरियलो की शूटिंग से प्राप्त हो सकें।

*********************

 

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान

नई दिल्ली 03 Feb, (एजेंसी) :  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी।

 हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, आडवाणी जी का भारत के विकास में अविस्मरणीय योगदान है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

*********************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए खास होने वाला है। आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी भी मिलने वाली है। आज अपना हर काम योजनाबद्ध तरीके से करना और अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त होना आपको सफलता देगा। आज कुछ यात्रा होने के योग भी बन रहे हैं। आज अपने व्यस्त समय से कुछ समय धार्मिक व आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए निकालेंगे, इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे, आपकी सफलता जल्द ही आपके कदम चूमेंगी। आज बिजनेस संबंधी ज्यादातर काम ठीक से पूरे हो जाएंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 7

वृष राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपको किसी विशेष आयोजन में जाने का मौका मिलेगा और नई जानकारियां सीखने को मिलेंगी। आज खर्चों की अधिकता रहेगी, लेकिन साथ ही आय के साधन बढऩे से परेशानी नहीं होगी। आज अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ध्यान केंद्रित करेंगे। आज पर्सनल लाइफ से संबंधित किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करेंगे। आज ऑफिस में आप पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है, किसी टॉपिक को समझने के लिए, शिक्षकों का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 4

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए ठीक:ठाक रहने वाला है। आज आपकी सूझबूझ और विवेक से समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगी। महिलाओं का आज ऑनलाइन शॉपिंग में समय बीतेगा। आज आपको किसी रिश्तेदार के घर जाने का निमंत्रण मिलेगा। आज अन्य गतिविधियों में व्यस्तता की वजह सेआपका खुद का कोई महत्वपूर्ण काम अधूरा रह सकता है। परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर भी रखना जरूरी है। आज बच्चों की गतिविधियों और संगति पर कड़ी नजर रखेंगे। आज कारोबार में जल्दबाजी में फैसला लेने से बच्चे, किसी जानकार से राय ले लें।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 9

कर्क राशि:

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज परिवार संबंधी किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह-मशवरा होगा और इसके सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। आज मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में भी समय बीतेगा। आज व्यवसायिक व्यवस्था को बनाए रखने में आपका योगदान जरूरी है। आज कोईबाहरी व्यक्ति आपके कार्यक्षेत्र की व्यवस्था में कुछ विघ्न डाल सकता है। आज कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने से उनकी कार्य क्षमता बेहतर होगी। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशियां आने से मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 1

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। प्रॉपर्टी के सेल परचेज संबंधी कार्यवाही चल रही है, तो निश्चित सफलता मिलेगी। आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आपको सशक्त महसूस करेंगे। आज किसी सदस्य की नकारात्मक बात को लेकर आपका मूड थोडा खराब हो सकता है। लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। आज कहीं भी यात्रा करने से फिलहाल परहेज करें और व्यक्तिगत मामलों में ध्यान देंगे। इस समय काम करने के तरीके में बदलाव करने की जरूरत है, कारोबारी गतिविधियां धीमी रहेंगी। हालांकि आपके कर्मचारियों का सहयोग काफी हद तक व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। आज नौकरी में जिम्मेदारी पर गंभीरता से ध्यान दें। पारिवारिक सदस्यों का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सुखद और मधुर बनाकर रखेगा।

शुभ रंग- ब्लैक

शुभ अंक- 5

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज किसी खास व्यक्ति के मार्गदर्शन में आप कार्यों को बेहतरीन तरीके से करेंगे। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी विचार-विमर्श होगा। आज किसी धार्मिक संस्था में सेवा संबंधी कार्यों में समय बीतेगा। आज किसी भी कार्य को लापरवाही की वजह सेअधूरा ना छोड़। पैतृक जमीन:जायदाद संबंधी मामले में आज आपको सफलता मिलेगी। आज दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से भी खुद को दूर ही रखें। आज बिजनेस में इनकम बढ़ाने के लिए किए प्रयोग फायदेमंद होंगे। आपका अपने काम के प्रति मेहनत के बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे। आज जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए बहुत ही सुकून दायक रहेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आपका स्वाभिमान और आत्मविश्वास हर परिस्थिति में मेहनत करने की क्षमता बढ़ाएगा और आपके रुके हुए काम थोड़े प्रयास से बन जाएंगे। आज बेकार की गतिविधियों में समय बिताना आपके महत्वपूर्ण कार्य में रुकावट डाल सकता है।अच्छे रिजल्ट के लिए किसी का मार्ग दर्शन अवश्य लें। आज कारोबार में ऑर्डर पूरा करते समय टारगेट का ध्यान रखें। आज आपके दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 7

वृश्चिक राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपका कर्म प्रधान बनेगा और आप अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी मिलेंगे। भूमि अथवा वाहन से संबंधित कोई काम हो सकता है। कुछ समय अपने मनोरंजन के लिए भी निकाल लेंगे। वर्तमान स्थिति पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। अपनी चीजों को संभालकर रखें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस रहने की जरूरत है। मीडिया या फोन द्वारा आपको बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करने में ध्यान लगाएंगे। आज ऑफिस में व्यवस्थित माहौल रहेगा। दांपत्य जीवन में एक दूसरे पर विश्वास रिश्ते को मजबूत रखेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 3

धनु राशि:

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। धार्मिक अथवा आध्यात्म गतिविधियों में आपका रुझान बढ़ेगा। आपके अपने व्यक्तिगत काम भी पारिवारिक सदस्यों की मदद से काफी हद तक पूरे हो जाएंगे। घर के वरिष्ठ सदस्यों के मान-सम्मान और मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। आज किसी भी अपरिचित व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत योजनाएं शेयर ना करें और ना ही किसी तरह की बहस में उलझे। सरकारी नौकरी में कार्यभार की अधिकता के कारण आपको ओवरटाइम भी करना पड़ेगा। लवमेट के साथ चल रही अनबन आज समाप्त होगी। कपड़े का कारोबार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 6

मकर राशि:

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज का दिन उपलब्धियों वाला है इसका भरपूर उपयोग करना जरूरी है। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी रूप-रेखा तैयार करने से उचित सफलता मिलेगी। आज दूसरों की व्यक्तिगत बातों पर ध्यान ना देकर अपने काम के प्रति एकाग्र रहेगे। यह समय अपने कार्यों के प्रति फोकस रहने का है। आज आप कुछ समय एकांत, ध्यान आदि में जरूर बिताएंगे। आज कारोबारी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी हालांकि परिणाम मिलने में कुछ समय लग सकता है। आज ऑफिस में प्रमोशन को लेकर कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 8

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है। सामाज संबंधी गतिविधियों में आपका खास योगदान रहेगा। अपनी बौद्धिक क्षमता और व्यवहार कुशलता द्वारा सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे। आज आपको करियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से राहत मिलेगी। आज दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और अपने काम से ही मतलब रखें। समय अनुसार अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना जरूरी है। कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति और फोकस बनाये रखना जरूरी है। आज आपका दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 9

मीन राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपके उद्देश्य की पूर्ति होगी और अनुभवी लोगों के साथ रहकर भी बहुत कुछ बेहतर सीखने को मिलेगा। आज दौड़-धूप की अधिकता रहेगी परंतु सफलता मिलने से खुशी भी मिलेगी। आज आपका रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, जिससे आप अपने जरूरत का सामान खरीदेंगे। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों के मामले में किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें। व्यवसायिक व्यवस्था बेहतर होगी और कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग बना रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी और सफल भी रहेगी। आज जॉब में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेने से राहत महसूस होगी।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 7

********************************

 

सुपरस्टार विजय ने 2026 विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए तमिझागा वेत्री कडग़म पार्टी बनाई

चेन्नई ,02 फरवरी (एजेंसी)। तमिल टिनसेल वर्ल्ड सुपरस्टार विजय ने 2026 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझागा वेत्री कडग़म (टीवीके) बना ली है।

विजय ने पहले ही अपने फैन ग्रुप को विजय मक्कल अय्यकम के रूप में पंजीकृत कर लिया और इसने 2021 में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ा था, जिसमें 115 सीटें जीती थी।

अपनी पार्टी की घोषणा करते हुए एक बयान में विजय ने कहा कि उनकी पार्टी 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन आगामी आम चुनाव नहीं।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य 2026 का विधानसभा चुनाव लडऩा और लोगों के लिए आवश्यक मूलभूत राजनीतिक परिवर्तन लाना है।
उन्होंने कहा, एक ओर जहां समाज और प्रशासन में भ्रष्टाचार की संस्कृति राज्य की राजनीति को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर नफरत और विभाजन की राजनीति है। वास्तव में हर कोई नि:स्वार्थ, पारदर्शी, जाति-धर्म के मामले और भ्रष्टाचार रहित शासन की उम्मीद कर रहा है।

तमिल सुपरस्टार ने यह भी कहा कि पक्षपात और भ्रष्टाचार रहित ऐसी राजनीति समानता की तमिल संस्कृति और राज्य की राजनीतिक परंपराओं के अनुरूप होनी चाहिए, जो संविधान का सम्मान करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों का चयन लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा और पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।

विजय ने कहा कि टीवीके 2024 के आम चुनावों के बाद लोगों के बीच अपनी तमिलनाडु-केंद्रित विचारधारा, अपनी नीतियों और पार्टी के झंडे का प्रचार शुरू करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति कोई दूसरा पेशा नहीं बल्कि जनता के लिए एक पवित्र सेवा है। उन्होंने राजनीति में अपने वरिष्ठों का उत्थान और पतन देखा है और जीत से प्रभावित नहीं होंगे।

******************************

 

37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2024 का हुआ आगाज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़ ,02 फरवरी (एजेंसी)। हरियाणा के सूरजकुंड में आज 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2024 का भव्य आगाज हुआ, जो 18 फरवरी तक चलेगा। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्मयंत्री मनोहर लाल सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरीमामयी उपस्थिति रही।

मेले के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपति ने मेला परिसर में हरियाणा की अपना घर पवेलियन का दौरा किया और हरियाणवी संस्कृति की झलक बिखेर रहे यंत्रों की बारीकी से जानकारी भी ली। राष्ट्रपति ने मेला के थीम स्टेट गुजरात राज्य के स्टॉलों का अवलोकन करते हुए शिल्पकारों से भी संवाद किया। साथ ही मेले के सहभागी देशों व प्रदेशों की सांस्कृतिक विधा को भी देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। परिसर की मुख्य चौपाल के मंच से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उद्घाटन करने उपरांत राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1987 से हर वर्ष आयोजित किए जा रहे इस मेले के सफल आयोजन के लिए सभी टीमें बधाई की पात्र हैं। उन्होंने इस वर्ष के मेले के आयोजन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनकी टीम की प्रशंसा की।

द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि तंजानिया इस वर्ष के मेले का भागीदार देश है। पिछले साल अक्टूबर में तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन से चर्चा के दौरान दोनों देशों की सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और अधिक विस्तारित करने के महत्व पर सहमति बनी थी। इस मेले में आने वाले आगंतुकों को लकड़ी की नक्काशी, मिट्टी के बर्तन और बुनाई सहित जीवंत और रंगीन तंजानिया कला और शिल्प का अनुभव करने का मौका मिलेगा। यह तंजानियाई नृत्य, संगीत और व्यंजनों को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच है, जिसमें हम भारत और पूर्वी अफ्रीकी तट के बीच सदियों से लोगों के बीच संपर्क के कारण कुछ भारतीय प्रभाव की झलक भी देख सकते हैं। इस मेले में भागीदार राष्ट्र के रूप में तंजानिया की भागीदारी अफ्रीकी संघ के साथ भारत की मजबूत भागीदारी को उजागर करती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष के मेले के साझेदार राज्य गुजरात की कला, परंपरा देखते ही बनती है। गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिल्पकरों व कलाकारों के माध्यम से राज्य की जीवंत कला देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड इस वर्ष के मेले के सांस्कृतिक भागीदार हैं। हमारे शिल्पकारों ने देश की कला विरासत को संजो कर रखा है। इसके लिए सभी शिल्पकार सराहना के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि यह मेला हमारी सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है। यह मेला हमारी परंपरा का उत्सव भी है और नवीनता का भी। यह मेला हमारे शिल्पकारों को कला प्रेमियों से जोडऩे का प्रभावी मंच है। यह मेला कला प्रदर्शनी भी है और व्यापार केंद्र भी है। उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होने की उम्मीद है, जो शिल्पकारों व हथकरघा व्यापारियों के लिए आर्थिक दृष्टि से एक बहुत बड़ा मंच है।

इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज के दिन को हरियाणा राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिवस बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति से इस मेले की भव्यता में एक नया आयाम जुड़ा है। उनके आगमन से हरियाणा राज्य के लिए भी आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। उन्होंने बताया की इस बार मेले का थीम स्टेट गुजरात है, जो सांस्कृतिक विविधता और सभ्यता के लिए प्रसिद्ध है और मेले का सहयोगी राष्ट्र तंज़ानिया है, जिसका भारतवर्ष के साथ गहरा रिश्ता है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उम्मीद है इस प्रकार के आयोजनों से हमारे द्विपक्षीय संबंध और मज़बूत होंगे।

राज्यपाल ने कहा की सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटक कैलेंडर में अपनी अलग पहचान बना ली है। अब यह हर साल एक बहू प्रतीक्षित कार्यक्रम है जो निरंतर सफलता की ओर अग्रसर है। गत वर्ष देश विदेश से लगभग 14 लाख पर्यटकों का मेले में आगमन हुआ था।

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस वर्ष हमारे आठ उत्तर पूर्वी राज्य- अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम व त्रिपुरा- हमारी अस्टलक्ष्मी सांस्कृतिक भागीदार के रूप में भाग ले रहे हैं। यह सभी आठ राज्य मेले में आगंतुकों व कला प्रेमियों के लिए कला, शिल्प, व्यंजन और प्रदर्शन कला की पहले कभी न देखी गई माला प्रस्तुत करने के लिए एक छतरी के नीचे एकत्रित होकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके मेले को आकर्षक बनाएगें।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु काप्रदेशवासियों की ओर से हरियाणा की धरा पर पधारने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अरावली की पहाडिय़ों की तलहटी में तोमर वंश के राजा सूरजपाल द्वारा बनवाया गया ऐतिहासिक सूरजकुंड रोमन शैली में बना है और उगते सूरज की आकृति का है। उगता सूरज प्रगति का प्रतीक माना जाता है। इस धरा पर पिछले 36 सालों से लगाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का इस बार विशेष महत्व है, इसका उद्घाटन राष्ट्रपति के कर कमलों से हुआ है। आज सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला हरियाणा की पहचान बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से मेले में भागीदार देश संयुक्त गणराज्य तंजानिया के कारीगरों और शिल्पकारों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया की कला और शिल्प निश्चित रूप से इस मेले में आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेले का सहभागी राज्य गुजरात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश आत्मनिर्भरता के साथ विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना दायित्व निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहली बार इस वर्ष इस मेले में 40 से अधिक देश भाग ले रहे हैं, जो एक रिकॉर्ड है। यहां देश-विदेश के कलाकारों व शिल्पकारों की कल्पनाओं से सराबोर कलाकृतियों से सुसज्जित इस हस्तशिल्प मेले की छटा देखते ही बनती है। उन्होंने कहा कि इस मेले में लगभग 1000 से अधिक स्टॉल शिल्पकारों व हस्तशिल्पियों को उपलब्ध करवाए जाते हैं। मेले में हरियाणा की चौपाल, अपना घर के माध्यम से यहां की संस्कृति भी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि 16 दिनों तक चलने वाले इस मेले में 15 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।
मनोहर लाल ने कहा कि हस्तशिल्पियों द्वारा बनाई गई कलाकृति और हस्तशिल्प आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना को निरूपित करती हैं।

उनके इस महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास किए गए हैं। सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला पिछले 36 वर्षों से शिल्पकारों और हथकरघा कारीगरों को अपना हुनर प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच रहा है। यह मेला विभिन्न अंचलों की लोक-कलाओं, लोक-व्यंजनों, लोक-संगीत, लोक नृत्यों और वेशभूषा से रू-ब-रू करवाता है। यह मेला परंपरा, विरासत और संस्कृति की त्रिवेणी है, जो भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए हम इस प्रकार के मंच प्रदान करते रहते हैं। इस अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के अलावा जिला स्तर पर सरस मेले लगाए जाते हैं, जिनमें शिल्पकारों और बुनकरों को अपनी हस्तशिल्पों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर हरियाणा के पर्यटन एवं विरासत मंत्री कंवर पाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 36 वर्षों से सूरजकुंड शिल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है और हर साल इसका आकार बढ़ता जा रहा है।

पिछले कुछ वर्षों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी नेतृत्व में यह मेला तेजी से लोकप्रियता के मामले में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री के पर्यटन को बढ़ावा देने तथा वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के प्रयासों का ही परिणाम है कि विभिन्न देशों की भागीदारी इस मेले में हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए सरकार शिल्पकारों को विशेष मंच प्रदान कर रही है। इस अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के अलावा जिला स्तर पर सरस मेले लगाए जाते हैं, जिनमें शिल्पकारों और बुनकरों को अपनी हस्तशिल्पों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, मुख्य सचिव संजीव कौशल, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, सूरजकुंड मेला प्राधिकरण अध्यक्ष वी. विद्यावती, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ सहित अन्य सांसदगण और विधायकगण मौजूद रहे।

************************************

 

झारखंड में जनता की सरकार को चुराने की भाजपा की साजिश नाकाम : राहुल गांधी

पाकुड़ ,02 फरवरी (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को झारखंड के पाकुड़ पहुंची। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में आपने जो सरकार चुनी थी, उस सरकार को भाजपा ने चुराने और उखाडऩे की कोशिश की। उसकी साजिश के खिलाफ कांग्रेस खड़ी हो गई। झारखंड की जनता बधाई की पात्र है, जो डरी नहीं और पीछे नहीं हटी। इस तरह उसने अपनी सरकार बचाई।

राहुल ने कहा कि भाजपा से हमारी लड़ाई विचारधारा की है। उनके पास धन है और सारी की सारी एजेंसियां हैं। जितना दबाव डालने की कोशिश वे कर सकते हैं, करें, पर कांग्रेस भाजपा और आरएसएस से डरने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज देश में करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। हालत ये है कि युवा चाहे भी तो नरेंद्र मोदी के हिन्दुस्तान में उन्हें रोजगार नहीं मिल सकता। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने नोटबंदी की और गलत तरीके से देश में जीएसटी लागू की। मोदी सरकार ने देश में रोजगार की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। नतीजा ये है कि चालीस साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार न मिले। वे चाहते हैं हिन्दुस्तान के तीन-चार अरबपति इस देश का पूरा का पूरा धन उठा के ले जाएं। न्याय यात्रा के जरिए हम हिन्दुस्तान की जनता का दर्द देश के सामने रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि एक साल पहले हमने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू की। इसका मकसद भाजपा और आरएसएस देश में जो नफरत फैला रहे हैं, उसके खिलाफ खड़ा होना था।

राहुल गांधी के झारखंड पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए सीएम चंपई सोरेन भी पहुंचे। इस मौके पर झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित कांग्रेस के कई नेता उपस्थित रहे।

***************************

 

शपथ ग्रहण के बाद भी संशय, झामुमो नीत गठबंधन के विधायक हैदराबाद पहुंचे

हैदराबाद ,02 फरवरी (एजेंसी)। झारखंड के लगभग 40 विधायक शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे और उन्हें शहर के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में ले जाया गया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक रांची से दो चार्टर्ड विमानों से शहर के बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचे। कुछ कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया।

झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जुड़े विधायकों को बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच दो बसों में शमीरपेट के एक रिसॉर्ट में ले जाया गया।

तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने झारखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण तक विधायकों के रहने की व्यवस्था की है।

विधायकों के हैदराबाद में रहने की व्यवस्था की जिम्मेदारी तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर को दी गई है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के दो दिन बाद शुक्रवार को झामुमो नेता चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्ण ने चंपई सोरेन को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया है।

*******************************

 

ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ के आदेश के खिलाफ बंद आज, छावनी में तबदील हुई वाराणसी- तीन हजार जवान तैनात

वाराणसी 02 Feb, (एजेंसी): ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति मिलने के बाद देर रात को करीब दो बजे पूजा की गई है, जिसके बाद से वाराणसी छावनी में तब्दील हो गई है। वाराणसी में कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसके मद्देनजर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है और तीन हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ के जिला जज के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद ने जुमा के दिन (शुक्रवार) को बंदी का एलान किया है। साथ ही लोगों से शांति व संयम बरतने की अपील की है।

अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव अब्दुल बातिन नोमानी ने पत्र जारी कर कहा है कि ज्ञानवापी के दक्षिणी तलगृह में पूजा पाठ की अनुमति देने से मुसलमानों में नाराजगी है। इसके विरोध में मुसलमान जुमा के दिन शांतिपूर्ण रूप से अपना कारोबार बंद रखकर जुमा की नमाज से असर की नमाज तक दुआख्वानी करेंगे।

इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी थी। हालांकि अभी तक सबकुछ सामान्य बीता है। डीसीपी आरएस गौतम ने देर रात जैतपुरा, आदमपुरा, चौक थाने में देर रात तक शांति कमेटी की मीटिंग की।

****************************

 

अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने नहीं होंगे पेश, समन को बताया गैर-कानूनी

नई दिल्ली 02 Feb, (एजेंसी) : दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी 2 फरवरी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। यह समन क़ानूनी रूप से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल क़ानूनी समन का ही सामना करेंगे। आम आदमी पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार का मक़सद केवल और केवल केजरीवाल को गिरफ़्तार करना है। केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ़्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं और हम ये क़तई नहीं होने देंगे।

 दरअसल, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल को एक नया और पांचवां समन जारी किया था। इससे पहले पिछले चार महीनों में वह संघीय एजेंसी द्वारा चार समन को टाल चुके हैं। अरविंद केजरीवाल, पिछले साल दो नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल तीन जनवरी तथा 18 जनवरी को ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए जारी उसके समन को टाल चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उसकी कानूनी टीम धन शोधन मामले से जुड़ी आबकारी नीति के सिलसिले में केजरीवाल को जारी समन का अध्ययन कर रही है। इस बीच चंडीगढ़ महापौर चुनाव में कथित धांधली के विरोध में अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले हैं।

**********************

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गिनाई बजट की खूबियां, कहा- देश के आर्थिक विकास को मिलेगी गति

नई दिल्ली 02 Feb, (एजेंसी): 01 फरवरी 2024 को संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। बजट में रेल संबंधी तीन कॉरीडोर बनाने का प्रावधान किया है। इसमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट कॉरीडोर, पोर्ट कनेक्टविटी कॉरीडोर तथा अधिक यातायात घनत्व के कॉरीडोर का कार्य सम्मिलित है। इससे लाजिस्टिक सुधार के साथ ही लागत में कमी आयेगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। बजट से रेल सुरक्षा बढ़ेगी। चालीस हजार कोचों को वंदेभारत के कोच के तर्ज पर विकसित किये जायेंगे। माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने रेलभवन, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरिम बजट 2024-25 में रेलवे को प्राप्त बजट एवं रेलव परियोजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया।

उन्होंने रेलवे के विकास हेतु रिकार्ड धनराषि आवंटित करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट 2024-25 में रेलवे को रुपये दो लाख 52 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से उत्तर प्रदेश को रुपये 19,575/-करोड़ का बजट मिला है, जो वर्ष 2009-14 के दौरान प्राप्त औसत बजट से 17 गुणा ज्यादा है।

रेलमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 1978 किमी. रेलवे ट्रैक का निर्माण प्रति वर्ष किया जा रहा है, जो पहले (वर्ष 2009-14) 150-160 किमी. हुआ करता था। उत्तरप्रदेश के सभी बड़ी लाइन रेल खण्डों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है। वैष्णव ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेष में रू. 98,015 करोड़ का निवेष भारतीय रेलवे द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेष के 157 स्टेषनों का अमृत स्टेषन के अंतर्गत विकास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेष में 1377 सड़क उपरिगामी पुल/सड़क अधोगामी पुल का निर्माण किया गया है। उत्तर प्रदेश के 143 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत स्टॉल खोले गये है, जो स्थानीय उत्पादों को एक व्यापक बाजार उपलब्ध करा रहा है तथा लोगों के आय में वृद्धि हो रही है। वैष्णव ने कहा कि स्टेशनों के विकास का कार्य काफी तीव्र गति से किए जा रहे है। रेल मंत्री ने इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में रेलवे के विकास हेतु आवंटित बजट का विवरण प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि अमृत चतुर्भुज के अंतर्गत तीन नये कोरिडोर बनाये जायेंगे, जो चार व छह लाइन के होंगे। यह कोरिडोर लगभग 40,900 किमी का होगा। इसके बन जाने से रेलवे ट्रैक की क्षमता बढ़ेगी तथा अधिक से अधिक ट्रेनों का संचलन किया जा सकेगा, जो जन-जन के लिए लाभकारी होगा। एक प्रश्न आठ हजार करोड़ का निवेश कर रही है। संरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु वर्ष 2016 में प्रारम्भ कवच प्रणाली, पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 5200 किमी. नया ट्रैक बिछाया गया तथा इस वर्ष साढ़े 5500 किमी. नया ट्रैक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है। अयोध्या क्षेत्र के पांच स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। अयोध्या आने वाली सभी रेल खण्डों का दोहरीकरण करने हेतु कार्य किया जा रहा है, जिसमें मनकापुर-अयोध्या धाम खण्ड का भी डीपीआर तैयार कर लिया गया है।

********************************

 

राजद ने अंतरिम बजट को खाली लिफाफा बताया

पटना 02 Feb, (एजेंसी): राजद ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को “खाली लिफाफा और कुछ नहीं” करार दिया। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे थे कि भाजपा बिहार में सत्ता में आई है तो उसकी केंद्र सरकार राज्य को कुछ पैकेज दे सकती है। दुर्भाग्य से, वित्तमंत्री ने (अपने बजट भाषण में) बिहार का नाम तक नहीं लिया।”

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री ने देश में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के बारे में चर्चा की और उन्हें बजट में कुछ मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।” राजद नेता ने आयकर छूट नहीं बढ़ाने के कारण भी केंद्र की आलोचना की।

*******************************

 

सरकारों को रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए, मुफ्तखोरी पर नहीं : रघुराम राजन

जयपुर 02 Feb, (एजेंसी): भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने इस बात पर जोर दिया कि सरकारों को युवाओं के लिए अधिक नौकरियां पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, न कि केवल अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए मुफ्त सुविधाओं पर। उन्‍होंने कहा कि सुचारू विकास पथ सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा पर जोर देना सर्वोपरि है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए, राजन ने कहा कि सरकार को विकेंद्रीकरण के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि इसका लाभ दिल्ली, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा हाल के मामले “अलोकतांत्रिक” हैं, क्योंकि नेताओं (विपक्ष से) को चुनते समय नागरिकों के पास बहुत कम विकल्प बचे हैं।

अर्थशास्त्री रोहित लांबा के साथ ‘ब्रेकिंग द मोल्ड: रीइमेजिनिंग इंडियाज इकोनॉमिक फ्यूचर’ (पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया) लिखने वाले राजन ने कहा, “लोकतंत्र और मुक्त भाषण उन क्षेत्रों के विकास के लिए सर्वोपरि हैं जिन्हें अनुसंधान, रचनात्मकता और नए विचारों की आवश्यकता है।” इस बात पर जोर देते हुए कि पुस्तक को हर कोई आसानी से समझ सकता है, अर्थशास्त्री ने कहा, “हमें चीन की तरह अन्य देशों की विकास कहानी का अनुसरण नहीं करना है, बल्कि अपना रास्ता बनाना है, अपनी ताकत को पहचानना और उन पर निर्माण करना महत्वपूर्ण है।”

क्रिप्टोकरेंसी के बारे में राजन ने कहा कि यह एक तकनीक है, हालांकि कुछ पैसा लगाना ठीक हो सकता है, जिससे अगर नुकसान हो, तो सहा जा सके, लेकिन अपनी जीवन भर की बचत को दांव पर लगाना एक बुरा विचार है। “यह समझने की ज़रूरत है कि क्रिप्टो को विनियमित नहीं किया जा रहा है, और कई ऑपरेटरों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।” पुस्तक का एक बड़ा हिस्सा रोजगार सृजन से संबंधित है और लेखकों का कहना है कि बेरोजगारी अशांति का कारण बन रही है।

राजन ने कहा, “युवा आरक्षण की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अच्छी नौकरियां केवल सरकार में ही मौजूद हैं। सरकार को यह महसूस करने की जरूरत है कि लोगों के उत्थान का सबसे अच्छा तरीका, रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करना है। हम एक आलसी प्रतिक्रिया सुनते हैं कि चीजें जल्द ही बेहतर होंगी। यह अभी लगभग जुनूनी अंदाज में करना महत्वपूर्ण है। हम भविष्य में बहुत ज्यादा कदम नहीं उठा सकते।”

********************************

 

अंतरिम बजट में मत्स्य पालन क्षेत्र को परिव्यय में 15% की बढ़ोतरी के साथ बूस्टर शॉट मिला

नई दिल्ली 02 Feb, (एजेंसी): वित्तवर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट में मत्स्य पालन विभाग को 2,584.5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो चालू वित्तवर्ष से 15 प्रतिशत अधिक है और अब तक का सबसे अधिक वार्षिक आवंटन है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मछुआरों की मदद के लिए एक अलग मत्स्य पालन विभाग स्थापित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप 2013-14 के बाद से अंतर्देशीय और जलीय कृषि उत्पादन दोगुना हो गया है, साथ ही समुद्री खाद्य निर्यात दोगुना हो गया है।

प्रमुख योजना, प्रधानमंत्री मस्त्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) को मौजूदा 3 से 5 टन/हेक्टेयर तक जलीय कृषि उत्पादकता बढ़ाने, निर्यात को दोगुना करके 1 लाख करोड़ रुपये करने और 55 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ 5 एकीकृत एक्वापार्क स्थापित करने के बड़े बुनियादी ढांचे में बदलाव के लिए कदम बढ़ाया जा रहा है।

इसके अलावा, जलवायु लचीली गतिविधियों, बहाली और अनुकूलन उपायों को बढ़ावा देने और एकीकृत और बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण के साथ तटीय जलीय कृषि और समुद्री कृषि के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्लू इकोनॉमी 2.0 लॉन्च किया जाएगा।

भारतीय अर्थव्यवस्था में मत्स्य पालन क्षेत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह राष्ट्रीय आय, निर्यात, खाद्य और पोषण सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार सृजन में योगदान देता है। मत्स्य पालन क्षेत्र को ‘सनराइज सेक्टर’ के रूप में मान्यता प्राप्त है और यह भारत में लगभग 30 मिलियन लोगों, विशेष रूप से हाशिए पर रहने वाले और कमजोर समुदायों की आजीविका को बनाए रखने में सहायक है।

पहली पंचवर्षीय योजना से 2013-14 तक मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए आवंटन केवल 3,680.93 करोड़ रुपये था। हालांकि, 2014-15 से 2023-24 तक, देश में विभिन्न मत्स्य पालन विकास गतिविधियों के लिए 6,378 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। वित्तवर्ष 2022-23 में 175.45 लाख टन के रिकॉर्ड मछली उत्पादन के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है, जो वैश्विक उत्पादन का 8 प्रतिशत हिस्सा है और देश के सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) में लगभग 1.09 प्रतिशत का और कृषि जीवीए को 6.724 प्रतिशत योगदान देता है।

**************************

 

गरीब परिवारों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 2 साल के लिए बढ़ाई चीनी सब्सिडी

नई दिल्ली 02 Feb, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) वाले परिवारों के लिए सार्वजनिक वितरण योजना (पीडीएस) के माध्यम से वितरित चीनी सब्सिडी योजना को 31 मार्च 2026 तक दो साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है।

योजना के तहत केंद्र सरकार प्रतिभागी राज्यों के एएवाई परिवारों को चीनी पर प्रति माह 18.50 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी देती है। इस मंजूरी से 15वें वित्त आयोग (2020-21 से 2025-26) की अवधि के दौरान 1,850 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलने की उम्मीद है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, यह योजना सबसे गरीब लोगों तक चीनी की पहुंच को आसान बनाती है और उनके आहार में ऊर्जा जोड़ती है ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो। भारत सरकार पहले से ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) के तहत मुफ्त राशन दे रही है। बयान में कहा गया है कि किफायती और उचित मूल्य पर ‘भारत आटा’, ‘भारत दाल’ और टमाटर तथा प्याज की बिक्री पीएम-जीकेएवाई से परे नागरिकों की थाली में पर्याप्त भोजन सुनिश्चित करने के उपाय हैं।

अब तक लगभग तीन लाख टन चना दाल और लगभग 2.4 लाख टन आटा बेचा जा चुका है, जिससे आम उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है। बयान में कहा गया है कि इस प्रकार, सब्सिडी वाली दाल, आटा और चीनी की उपलब्धता ने देश के आम नागरिक के लिए भोजन पूरा कर दिया है, जिससे ‘सभी के लिए भोजन, सभी के लिए पोषण’ की मोदी की गारंटी पूरी हो गई है।

इस मंजूरी के साथ, सरकार पीडीएस के माध्यम से एएवाई परिवारों को प्रति माह एक किलोग्राम प्रति परिवार की दर से चीनी वितरण के लिए भाग लेने वाले राज्यों को सब्सिडी देना जारी रखेगी। चीनी की खरीद और वितरण की जिम्मेदारी राज्यों की है।

*************************

 

शहर में 6 जगह रखे हैं बम, मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज; एजेंसियां अलर्ट

मुंबई 02 Feb, (एजेंसी) : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हमेशा ही सतर्क मोड पर रहती है। 26/11 के हमले के बाद शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बेहद ही सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। पुलिस को अगर कहीं से भी गड़बड़ी की सूचना मिलती है, वह एक्टिव हो जाती है। ऐसा ही एक मैसेज मुम्बई की ट्रैफिक पुलिस को मिला, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

 मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में एक मैसेज आता है। इस मैसेज में में लिखा था कि मुंबई में 6 जगह बम रखे हुए हैं, जोकि किसी भी वक्त ब्लास्ट हो सकते हैं। इस मैसेज के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और संवेदनशील जगहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके साथ ही पुलिस मैसेज करने वाले का भी पता लगा रही है।

वहीं इससे पहले 31 दिसंबर 2023 को भी पुलिस को ऐसे ही धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके कहा था कि नए साल पर पूरे शहर में धमके होंगे। इस कॉल के बाद भी पुलिस सतर्क हो गई थी और सभी पुलिस स्टेशनों और क्राइम यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया था। हालांकि जांच में पता लगा था कि यह धमकी फेक थी और किसी ने शरारत की थी।

**************************

 

विश्वविख्यात कथा वाचक श्री मोरारी बापू ने म्यूज़िकल सीरीज ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ का किया विमोचन

02.02.2024 –  शेमारू शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड की संगीतमयी प्रस्तुति ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ का विमोचन‌ पिछले दिनों मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में विश्वविख्यात कथा वाचक श्री मोरारी बापू ने किया। अपने जीवन को रामायण व सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर देने वाले और पिछले 60 सालों से अधिक समय से राम कथा का वाचन करते आ रहे श्री मोरारी बापू के द्वारा इस म्यूज़िकल सीरीज का विमोचन किया जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक सुखद संदेश है। ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ नामक यह धार्मिक व दिव्य प्रस्तुति लोकप्रिय पारंपरिक गीतों और नये कलाकारों के गीतों से सजी एक विशिष्ट श्रृंखला है।

इसमें जाने-माने गायक सुरेश वाडकर की आवाज़ के अलावा सचिन पिलगांवकर के स्वर भी सुनाई देंगे जिन्होंने पहली बार भक्ति से परिपूर्ण गीतों को अपनी आवाज़ दी है। उल्लेखनीय है कि इस म्यूज़िकल सीरीज़ में अन्वेशा, दीपक पंडित, गोविंद प्रसन्न सरस्वती साधो बैंड, पृथ्वी गंधर्व, अवधेंदू शर्मा, जेजे विक जैसे कलाकारों की उम्दा कलाकारी भी देखने को मिलेगी। ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ पूरी तरह से विष्णु के सातवें अवतार के रूप में अपनी मान्यता रखने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम राम को समर्पित श्रृंखला है जिनकी कहानी रामायण में चौपाइयों के माध्यम से प्रस्तुत की गयीं है।

श्री राम हर तरह की सीमाओं से परे हैं और उनकी दिव्यता का स्वरूप वैश्विक है। शेमारू की नवीनतम प्रस्तुति ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ वैश्विक स्तर पर प्रभु राम के प्रभाव को रेखांकित करती है। राम लला के जन्म बधाई गीत से लेकर राम-सीता के विवाह, रघुनन्दन सुप्रभातम से लेकर शाम की अयोध्या आरती, संक्षिप्त गीत रामायण से लेकर श्री राम स्तुति तक ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ राम भक्तों के लिए एक अनोखी भेंट है जो हर किसी को पसंद आएगी।

यह मधुर संगीतमयी श्रृंखला शेमारू भक्ति नामक यूट्यूब चैनल के अलावा अन्य प्रमुख प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। आस्था से परिपूर्ण कंटेट के लिए शेमारू भक्ति नामक चैनल यूट्यूब पर एक बढ़िया स्थान है जिसके 11 करोड़ से ज़्यादा सब्क्राइबर्स हैं। इसपर मौजूद कंटेट काफ़ी समृद्ध है जिसे दुनिया भर के लोग ख़ूब पसंद करते हैं। शेमारू भक्ति द्वारा निर्मित ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ ‌का मूल मक़सद लोक कथाओं और शास्त्र सम्मत मंत्रों को आधुनिक संगीत का स्वरूप देकर आध्यात्मिकता के माध्यम से सभी उम्र के लोगों को आपस में जोड़ना है।

बकौल शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के प्रमुख (नॉन-बॉलीवुड कैटगरी) अर्पित मांकड़ ‘शेमारू भक्ति’ हमेशा से ही अध्यात्म संबंधी कंटेट को हमेशा अनूठे अंदाज़ में पेश करता आया है ताकि दुनिया भर के लोग सीधे पर इससे जुड़ाव महसूस कर सकें। ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ म्यूज़िकल सीरीज़ भी हमारा एक ऐसा ही अनोखा प्रयास है ताकि अध्यात्म को संगीत से जोड़कर हम भक्तों और उनके आराध्य राम को और भी करीब ला सकें।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

दिल्ली में घर में आग लगने से दो घायल

नई दिल्ली 02 Feb, (एजेंसी): दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एक घर में आग लगने से दो लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घायलों की पहचान मनोज (40) और राहुल (32) के रूप में हुई है, उनके हाथ और चेहरे पर चोटें आई हैं। अधिकारी ने कहा कि  सागरपुर के मोहन ब्लॉक में एक घर में आग लगने के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष से कॉल सागरपुर पुलिस स्टेशन में प्राप्त हुई, इसके बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “फायर ब्रिगेड भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। घर की पहली मंजिल में आग लगी थी।” अधिकारी ने कहा, “आग बुझाने और उस पर काबू पाने के प्रयास में, दो लोग, मनोज और राहुल, हाथ और चेहरे पर झुलस गए। बाद में आग बुझा दी गई।” अधिकारी ने कहा,” प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था।”

****************************

 

भारत को बराबरी हासिल करने के लिए बल्ले से दिखाना होगा दम

विशाखापत्तनम 02 Feb (एजेंसी) । हैदराबाद में इंग्लैंड से 28 रन की करारी हार के बाद भारत खुद को दोराहे पर खड़ा पाता है, जिससे विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से शुरू होने वाले महत्वपूर्ण दूसरे टेस्ट के लिए मंच तैयार हो रहा है। बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एक उल्लेखनीय जीत हासिल की, जो 12 वर्षों में 47 घरेलू टेस्ट मैचों में भारत की चौथी हार थी।

ओली पोप के लचीले शतक और गेंद के साथ टॉम हार्टले के दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन ने पलड़ा इंग्लैंड के पक्ष में झुका दिया। भारत द्वारा पोप को महंगे ड्रॉप करने से श्रृंखला के शुरूआती मैच में उनका संघर्ष और बढ़ गया। देर से चुनौती देने के बावजूद, मेजबान टीम 231 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य से चूक गई, जिससे कप्तान रोहित शर्मा को आत्मनिरीक्षण करना पड़ा।

रोहित ने निराशा व्यक्त करते हुए टीम से गलतियों से जल्दी सीखकर आगे बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने बहादुरी दिखाने और बल्ले से मौके लेने में टीम की विफलता को स्वीकार किया और इन अनुभवों से सीखने के महत्व पर जोर दिया। इसके विपरीत बेन स्टोक्स ने इस जीत को अपनी कप्तानी में इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत मानते हुए अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। स्टोक्स ने शेष चार टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम की क्षमताओं पर भरोसा जताया और विफलता के डर के बिना टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया।

चार दिन के ब्रेक के बाद दोनों टीमें दूसरे टेस्ट के लिए तैयारी कर रही हैं, ऐसे में भारत अपनी कमियों को सुधारकर सीरीज बराबर करना चाहता है। हालाँकि, उन्हें चोटों के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रवींद्र जड़ेजा और के.एल. राहुल बाहर हो गए हैं। सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।

टीम प्रबंधन का शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को संभालने का तरीका जांच के दायरे में आ गया है। गिल, भारत का नंबर 3 बनने का विकल्प चुनने के बावजूद, हाल की पारियों में संघर्ष कर रहे हैं, जबकि अय्यर की स्पिन-हिट क्षमता बड़े स्कोर में तब्दील नहीं हुई है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पचास से अधिक स्कोर के लिए माने जाने वाले रजत पाटीदार को उनकी पहली टेस्ट कैप सौंपी जा सकती है, जो भारतीय लाइनअप में नई गतिशीलता जोड़ेगी।

बुधवार की शाम को नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आए कुलदीप यादव को रवींद्र जडेजा की जगह मैच मिल सकता है। कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था जिसमें उन्होंने पांच विकेट और कुल मिलाकर आठ विकेट लिए थे।

पाटीदार और वाशिंगटन दोनों को एकादश में शामिल करने के साथ भारत एकल तेज गेंदबाज गेंदबाजी विकल्प के साथ जा सकता है। सिराज ने 166.4 में से केवल 11 ओवर फेंके, जो टर्निंग ट्रैक के साथ सिराज पर रोहित के विश्वास को दर्शाता है, सुंदर अपने बल्लेबाजी कौशल के साथ उनकी जगह चौथा गेंदबाजी विकल्प बन सकते हैं और अंग्रेजी ऑफ स्पिनरों से निपटने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज बन सकते हैं।

घुटने की चोट के कारण जैक लीच का बाहर होना इंग्लैंड के लिए करारा झटका है. वीज़ा में देरी के कारण शुरूआती टेस्ट में चूकने वाले शोएब बशीर पदार्पण की दौड़ में हैं।

रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाला नौवां गेंदबाज बनने के लिए चार विकेट की जरूरत है।

अगर सरफराज खान को शुक्रवार को डेब्यू कैप मिलती है, तो भारत के केवल पांच अन्य बल्लेबाजों का प्रथम श्रेणी औसत सरफराज खान के 69.85 से अधिक होगा। इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने वाले अंतिम तीन फ्रंटलाइन स्पिनर – विल जैक, रेहान अहमद और टॉम हार्टले – सभी ने अपने पहले टेस्ट में पांच-विकेट का दावा किया।

संभावित XI:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज/वाशिंगटन सुंदर

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

***************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन नयी उमंगें लेकर आया है। काफी समय से किसी बात से परेशान लोग आज उसका समाधान ढूंढ लेंगे। लोगों के विचार और आपके बारे में बोली गई बातों के कारण आप मन ही मन उलझन में रहेंगे। इस राशि के स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई को लेकर उत्साहित होंगे और ज्यादा समय पढ़ाई में बीतेगा, यह देखकर आपके घर को ख़ुशी होगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे। परिवार में एक दूसरे को समझकर आगे बढ़ेंगे। आज आपका स्वास्थ फिट रहने वाला है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 9

वृष राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। कारोबार में अपनी मेहनत से आगे बढ़ेंगे। आज कोई अच्छी खबर आपको मिलेगी। आज बच्चों के साथ समय बिताएंगे उनके मन की बातों को समझेंगे। काफी समय से आपके रिश्ते की बात चल रही थी वो जल्द पक्की होगी। आज आपके तय किए काम समय से पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही कुछ काम वक्त से पहले पूरे करने की वजह से प्रसन्नता होगी। आज बाहर के खाने को जहां तक हो सके अवॉयड करें। दोस्तों के साथ आज मूवी देखने का प्लान कर सकते हैं। बुजुर्गों को अपनी सेहत में बदलाव नजर आएंगे आज आपको बेहतर महसूस होगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

मिथुन राशि-

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज व्यक्तिगत जीवन की जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेंगे। इस राशि के राजनीतिज्ञों को लोगों का समर्थन मिलेगा। लोग आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आयेगी। आपके दांपत्य जीवन में सुख सौहार्द की वृद्धि होगी। कारोबार में आज सेल में बढ़ोतरी होगी जिससे अच्छी खासी इनकम होगी। आज आपका स्वास्थ्य चुस्त-दुरुस्त रहेगा। मानसिक रूप से फिट रहेंगे। लवमेट अपनी गलतियों को समझकर रिश्ते को एक मौका देंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज आपका दिन ख़ुशी से भरा रहेगा। आपके कामों की गति धीमी रहेगी, लेकिन मित्रों के साथ आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। इसके साथ ही आप परिवार में सबको खुश रखने की कोशिश में लगे रहेंगे आपको अच्छा लगेगा। आज आपके अंदर त्याग और सहयोग की भावना रहेगी। आज बेटी के परीक्षा के अच्छे रिजल्ट से पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा। आज आपकी उलझने कम होंगी। आज आपको किसी रिश्तेदार को दिए धन की प्राप्ति होगी। साथ ही अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करेंगे। आज बड़ों का आशीर्वाद आपको मिलेगा। जीवन की नकारात्मकता दूर होगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 7

सिंह राशि-

आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारियों को लाभ के योग बन रहे हैं। वैवाहिक जीवन में अपनापन बढ़ेगा। आज शाम का डिनर बाहर करेंगे। बच्चों के साथ आपसी लगाव बढ़ेगा। शिक्षकों के ट्रांसफर की परेशानियां खत्म होंगी। आप जहाँ चाहते हैं ट्रान्सफर वहीँ होगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। आज व्यापार में सफलता के अनेक अवसर मिलेंगे। इस राशि के लवमेट की गलतफहमियां ख़त्म होंगी। स्वास्थ के लिहाज से आज का दिन बढिय़ा रहेगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 2

कन्या राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है दूसरों के प्रति स्नेह भाव बनाएं रखें। पेट की समस्या से परेशान लोगों को ऑयली खाने से बचना चाहिए। आज संतान पक्ष से सुखदअनुभूति होगी। आज आपको आय के नवीन स्रोत मिलेंगे। दांपत्य जीवन के लिए थोड़ा समय निकालेंगे जिससे रिश्ते में अपनापन बढ़ेगा। आज बड़ों की सलाह मिलेगी साथ ही आपका अच्छा संपर्क जुड़ेगा। हर कदम पर दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

तुला राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसमें आपकी सहभागिता अच्छी खासी रहेगी। कोई प्रिय मित्र आपसे किसी विशेष विषय को लेकर बातचीत कर सकता है। आज कोई काम आपको सोंच विचार कर करना चाहिए। आपकी आय के मुकाबले खर्चों में अधिकता रहेगी। दांपत्य जीवन में संतोष की वृद्धि होगी। यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा सफल रहेगी। इस राशि के विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई में लापरवाही न करें। वाहन लेने का विचार कर रहे लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। आज दोस्त आपका मनोबल बढ़ाएंगे। आज आपके स्वास्थ में बेहतरी बनी रहेगी। आज सोंची हुई कार्य योजनाओं को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी। जमीन जायदाद से जुड़े कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे। आज परिवार का कोई संपत्ति संबंधित समस्या सुलझ सकता है, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों की मदद भी मिलेगी। भाई व बहनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा और मां की किसी इच्छा की पूरी होने से आप खुश रहेंगे। किसी बड़ी कंपनी के साथ आपकी डील फिक्स होने की सम्भावना है। अपने दांपत्य जीवन में आपको सुख की अनुभूति होगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

धनु राशि-

आज आपका दिन सुख शांति से भरा रहेगा। पुत्र पक्ष से सहयोग मिलेगा। आपसी रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। इस राशि के लोगों का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जायेगा। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में प्रभाव बढ़ेगा। लोग आपके कार्य से खुश होंगे। आज आपको प्रमोशन से जुडी खबर मिल सकती है। ऑफिस में अपना रिकॉर्ड अच्छा बनाये रखें। दांपत्य जीवन में चल रही अनबन आज समाप्त होगी। जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर बनेगा। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर्स की अटकी कोई डील फाइनल होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 7

मकर राशि-

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज जिस भी क्षेत्र में आप मेहनत करेंगे उसमे उन्नति हासिल करेंगे। आज आपकी सभी परेशानियों का अंत होगा। सफलता की नयी किरण दिखाई देगी। आर्थिक क्षेत्र में विकास के योग बन रहे हैं। काफी समय से वाहन लेने का मन बना रहे हैं तो आज वाहन लेने में समय आपका साथ देगा। पढ़ाई में दोस्तों की सहायता मिलेगी। उनसे घनिष्टता बढ़ेगी। आज आपका स्वास्थ बेहतर बना रहेगा। महिलायें आज अपने कार्यों को समय रहते पूरा कर लेंगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 1

कुंभ राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आपके सोचे हुए कार्य एक-एक करके पूरे होते जायेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आपके कारोबार में सुखद बदलाव आयेगा, आय में बढ़ोतरी होगी। इस राशि के प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को समझदारी से तैयारी करनी चाहिए। लवमेट की काफी समय बाद कॉल पर बात होगी। माता पिता की जिम्मेदारियों को उठाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। आज अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अपनी पसंद का कोई सामान आज आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 4

मीन राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आज परिवार में विशेष लोगों का आवागमन हो सकता है। आज आप इसकी तैयारी में व्यस्त रहेंगे। कविता लिखने के शौकीन लोगों को आगे बढऩे का प्लेटफार्म किसी दोस्त की मदद से मिलेगा। आज आपके वैवाहिक जीवन में ढेरों खुशियां आएंगी। सरकारी विभाग के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है। जल्द कोई अच्छी खबर मिलेगी। आज आपका स्वास्थ फिट रहेगा। छात्रों के लिये आज का दिन अच्छा है। किसी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 6

****************************

 

आज झारखंड के नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे चंपई सोरेन, दस दिनों में साबित करना होगा बहुमत

रांची 02 Feb, (एजेंसी): लगभग 26 घंटे तक चले हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बाद आखिरकार झारखंड में नई सरकार को लेकर छाई धुंध छंट गई है। झारखंड के राज्यपाल ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेता चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है। वह आज दिन 12 बजे शपथ लेंगे। उन्हें रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राजभवन बुलाकर मनोनयन पत्र सौंपा गया। चंपई सोरेन के साथ दो डिप्टी सीएम  बसंत सोरेन व कांग्रेस के आलमगीर आलम और मंत्री पद पर  राजद के सत्यानंद भोक्ता के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दस दिनों को समय दिया है।

गौरतलब है कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सीएम पद से इस्तीफा दिया था। इसके तुरंत बाद चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उन्होंने कहा था कि हमें कुल 47 विधायकों का समर्थन हासिल है।

राज्यपाल की ओर से इसपर फैसले में विलंब होने पर गुरुवार को चंपई सोरेन ने शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मुलाकात कर एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया और उनसे आग्रह किया कि उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई जाए। इसके बाद देर रात राजभवन की ओर से चंपई सोरन को बुलावा आया और उन्हें सीएम के तौर पर मनोनयन का पत्र सौंपा गया।

चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे। 68 वर्षीय चंपई कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। वह हेमंत सोरेन के सबसे विश्वस्त माने जाते रहे हैं। चंपई सोरेन झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन के अनन्य सहयोगी रहे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि झामुमो में इनकी अहमियत कितनी है।

चंपई सोरेन को लोग झारखंड टाइगर के नाम से भी बुलाते हैं। चंपई ने 1991 में पहली बार सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी। वो जीत इसलिए बड़ी थी, क्योंकि इन्होंने कद्दावर झामुमो सांसद कृष्णा मार्डी की पत्नी को हराया था। बाद में 1995 में झामुमो के टिकट पर जीत हासिल की। लेकिन वर्ष 2000 में बीजेपी के अनंतराम टुडू से चुनाव हार गए थे।

इसके बाद वर्ष 2005 से लगातार सरायकेला से विधायक रहे हैं। 2019 में इन्होंने भाजपा के गणेश महली को हराया था। चंपई सोरेन का जन्म सरायकेला के जिलिंगगोड़ा में 1956 में सेमल सोरेन और माधव सोरेन घर हुआ। अपने तीन भाइयों और एक बहन में ये सबसे बड़े हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ये मैट्रिक पास हैं। इनकी शादी मानको सोरेन से हुई है और इनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं।

**********************

 

Exit mobile version