पीएम मोदी का लोगों से आग्रह, 22 जनवरी को अयोध्या आने से बचें

PM Modi urges people to avoid coming to Ayodhya on January 22

अयोध्या ,30 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं, डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास जनसभा स्थल से अपने संबोधन में कई बातों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने 15,700 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण करने के साथ ही 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है। दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है। हमें सही मार्ग दिखाती है। आज का भारत पुरातन और नूतन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है। एक समय था, जब अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है।

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निमाण के साथ ही 30 हजार से ज्यादा पंचायत भवन भी बना रहे हैं। सिर्फ केदारधाम का पुनरुद्धार ही नहीं 300 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज भी देश में बने हैं। सिर्फ महाकाल के लोक का ही निर्माण नहीं हो रहा, बल्कि स्वच्छ पेयजल के लिए दो लाख से ज्यादा टंकियों का भी निर्माण हुआ। हम एक तरफ चांद और सूरज की दूरी नाप रहे हैं, तो, वहीं हमारी पौराणिक मूर्तियों को भारत में वापस ला रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में विकास की भव्यता दिख रही है, कुछ दिन बाद विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है। विकास और विरासत की साझा ताकत ही भारत को 21वीं सदी में सबसे आगे ले जाएगी। 22 जनवरी का ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हमारे जीवन में आने वाला है। प्रभु श्रीराम की नगरी से 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का प्रयास ना करें, इसकी जगह जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान हों, तो सभी लोग दीपावली मनाएं और अपने-अपने घरों में श्रीरामज्योति जलाएं। 22 जनवरी की शाम पूरा हिन्दुस्तान जगमग होना चाहिए।

उन्होंने अपील की कि जब हमने साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करना होगा। सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से अयोध्या आने में जल्दबाजी ना दिखाएं क्योंकि अब यहां श्रीराम का मंदिर अनंतकाल तक रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाया कि इस पवित्र धाम के विकास में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्या वासियों में उत्साह उमंग बहुत स्वाभाविक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन के पुजारी हैं। मैं भी अपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं। उन्होंने अयोध्यावासियों से आग्रह भी किया कि आपको देश और दुनिया के अनगिनत अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार होना होगा। सभी तीर्थस्थलों और सभी छोटे-बड़े मंदिरों से आग्रह किया कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाएं।

*****************************

 

डीसी ने की उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा, 6 जनवरी को है दौरा

हमीरपुर ,30 दिसंबर (एजेंसी)। अभी उपराष्ट्रपति के दौरे का विस्तृत एवं फाइनल कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन, प्रारंभिक सूचना के अनुसार वह 6 जनवरी को दोसड़का के पुलिस मैदान और एनआईटी के सभागार में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे। एनआईटी के सभागार में उपराष्ट्रपति इस संस्थान और कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी खरवाड़ के स्टूडेंटस के साथ संवाद करेंगे।

यह बात डीसी हेमराज बैरवा ने शनिवार को यहां हमीर भवन में पुलिस अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर तथा कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक करके उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कही। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जनवरी को जिला हमीरपुर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

डीसी ने अधिकारियों को उपराष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों से कहा कि वे उपराष्ट्रपति के काफिले के संभावित रूट पर सभी सड़कों की तुरंत मरम्मत सुनिश्चित करें। जिला के विभिन्न हैलीपैडों की मरम्मत तथा वहां पर अन्य प्रबंधों के लिए संबंधित एसडीएम भी त्वरित कदम उठाएं।

डीसी ने कहा कि उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान कई अन्य वीवीआईपी भी हमीरपुर में मौजूद रहेंगे। इन सभी वीवीआईपी की आवाजाही और ठहराव के लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस दौरान हमीरपुर में कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे और इस पूरे क्षेत्र में 11 सेक्टर बनाए जाएंगे, जहां सैकड़ों पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

बैठक में एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान डयूटी पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची एसपी कार्यालय को प्रेषित करें, ताकि इन अधिकारियों-कर्मचारियों के सिक्योरिटी पास बनाए जा सकें।

बैठक में अन्य प्रबंधों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, हमीरपुर के एसडीएम मनीष सोनी, भोरंज के एसडीएम संजय कुमार, सुजानपुर के एसडीएम राकेश शर्मा, एनआईटी के निदेशक प्रो. एचएन सूर्यवंशी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

******************************

 

राजस्थानः भजनलाल शर्मा का कैबिनेट विस्तार, राज्यवर्धन राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा समेत 22 मंत्रियों ने ली शपथ

जयपुर 30 Dec, (एजेंसी)-राजस्थान में शनिवार को भजन लाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं। सांसद पद छोड़कर विधायक बने किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।

आज ही सुबह सीएम भजनलाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ-साथ गजेंद्र सिंह खिमसर, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, सुरेश सिंह रावत और मदन दिलावर ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्य में भजनलाल शर्मा सरकार के अस्तित्व में आने के बाद कैबिनेट के विस्तार में कई दिन लग गए।

15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि उनके साथ दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री बने। 3 दिसंबर को हिंदी बेल्ट के 3 राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले दिनों कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई।

**********************

 

इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को परोसे सैंडविच में जिंदा कीड़ा मिला

नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी) : एक महिला यात्री ने सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट में अपना दुःखद अनुभव साझा किया और भोजन की गुणवत्ता तथा सेवा मानकों में कथित गिरावट के लिए किफायती विमान सेवा कंपनी की आलोचना की।दिल्ली की आहार विशेषज्ञ खुशबू गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि 29 दिसंबर की सुबह दिल्ली से मुंबई की इंडिगो उड़ान के दौरान खरीदे गए वेज सैंडविच में उन्हें एक जीवित कीड़ा मिला।

गुप्ता ने अपना असंतोष व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर आपबीती सुनाई और यात्री सुरक्षा तथा कल्याण के प्रति एयरलाइन की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया। गुप्ता ने अपनी चिंता व्यक्त की, “यह जानने के बावजूद कि सैंडविच की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी… फ्लाइट अटेंडेंट ने अन्य यात्रियों को सैंडविच परोसना जारी रखा। वहां बच्चे, बुजुर्ग और अन्य यात्री थे… अगर किसी को संक्रमण हो गया तो क्या होगा?”

गुप्ता ने दावा किया कि इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट को कीड़ा मिलने की सूचना देने के बावजूद उसकी प्रतिक्रिया ऐसी थी जैसे कोई बड़ी बात नहीं है। गुप्ता के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट ने विमान में खाद्य सुरक्षा के व्यापक मुद्दे को अनदेखा करते हुए केवल इतना कहा, “हम इसकी जगह कोई दूसरी चीज दे देंगे।” परिचारक ने गुप्ता को आश्वासन दिया कि मामला संबंधित विभाग के ध्यान में लाया जाएगा।

इस बीच, एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि चालक दल ने संबंधित विशिष्ट सैंडविच की सेवा तुरंत बंद कर दी है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “हम दिल्ली से मुंबई की उड़ान 6ई 6107 पर अपने अनुभव के संबंध में हमारे एक ग्राहक द्वारा उठाई गई चिंता से अवगत हैं। हम बोर्ड पर खाद्य और पेय सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर जोर देना चाहते हैं।

“जांच करने पर, हमारे दल ने संबंधित विशिष्ट सैंडविच की सेवा तुरंत बंद कर दी थी। मामले की फिलहाल गहन जांच की जा रही है और उचित सुधारात्मक कदम उठाए जाने को सुनिश्चित करने के लिए हम अपने कैटरर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा, यात्री को हुई किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं।

*************************

 

द रांची प्रेस क्लब चुनाव 2023-25 परिणाम

रांची, 30.12.2023 (FJ)  – द रांची प्रेस क्लब चुनाव 2023-25 परिणाम इस प्रकार रहे.  अध्यक्ष के पद पर  सुरेंद्र सोरेन ने (335) मत प्राप्त कर दिव्यांशु कुमार (256) को पराजित किया. उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र गिरी ने (294) मत प्राप्त कर प्रभात सिंह (159) को पराजित  किया. सबसे  रोमांचक मुकाबले में सचिव के पद पर  अमरकांत (213) ने  अभिषेक सिंहा (212) को मात्र एक वोट से हराया.संयुक्त सचिव के पद पर रतन लाल  (238) ने रंगनाथ चौबे (219) को हराया. कोषाध्यक्ष के पद पर कुबेर सिंह (320) ने ASRP मुकेश (189) को पराजित किया. मैनेजिंग कमिटी सदस्य के परिणाम इस प्रकार रहे.

अध्यक्ष

सुरेंद्र सोरेन : 335

दिव्यांशु कुमार : 256

राजेश श्रीवास्तव : 006

रद्द वोट : 001

उपाध्यक्ष

धर्मेंद्र गिरी : 294

प्रभात सिंह : 159

शहरोज कमर : 143

रद्द वोट : 02

सचिव

अमरकांत : 213

अभिषेक सिंहा : 212

परवेज कुरैशी : 091

कुमार सौरभ : 080

रद्द वोट : 003

संयुक्त सचिव

रतन लाल : 238

रंगनाथ चौबे : 219

मुकेश सिन्हा : 139

रद्द वोट : 003

कोषाध्यक्ष

कुबेर सिंह : 320

ASRP मुकेश : 189

अशोक गोप : 087

रद्द वोट : 003

मैनेजिंग कमिटी सदस्य

संजय सुमन : 437

सौरभ शुक्ला : 434

चंदन भट्टाचार्य : 421

मोनू कुमार : 420

अंजनी कुमार : 366

अरविंद गुप्ता : 355

आलोक सिन्हा : 350

विजय मिश्रा : 343

राणा गौतम : 335

राजू प्रसाद : 324

रद्द वोट : 017

उक्त जानकारी  द रांची प्रेस क्लब  के प्रबंधक जेमिनी सरकार  ने दी है .

*************************

भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं’, आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतीष्ठा से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी) : अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी हलचल के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने आज अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए प्रयास करने वाले लोगों को बधाई दी और कहा कि भारत में भाईचारा कम हो रहा है और इसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। मैं मंदिर के लिए प्रयास करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं। यह अब बनकर तैयार है। उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, वह दुनिया में हर किसी के हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं पूरे देश से यह भी कहना चाहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं; वह दुनिया के सभी लोगों के हैं। वह दुनिया भर के सभी लोगों के भगवान हैं। यह किताबों में लिखा है।’ फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि भगवान राम ने भाईचारा, प्रेम, एकता और एक-दूसरे की मदद करने का संदेश दिया है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, भगवान राम ने भाईचारे, प्रेम, एकता और एक-दूसरे की मदद करने का संदेश दिया है। मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे देश में जो भाईचारा कम हो रहा है, उसे फिर से पुनर्जीवित करें। मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि भाईचारा बनाए रखें। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भव्य मंदिर में राम लला की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

************************

 

पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, 8 ट्रेनों को दी हरी झंडी; अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी जनता को समर्पित

अयोध्या 30 Dec, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्‍याधाम जंक्‍शन का उद्घाटन किया। इसके पहले आठ किलोमीटर रोड शो के दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। प्रधानमंत्री ने छह वंदेभारत दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। अयोध्‍या जंक्‍शन के उद्घाटन के बाद पीएम वाल्मीकी एयरपोर्ट के लिए निकले।

रास्‍ते में वह उज्‍जवला और आवास योजना की लाभार्थी मीरा के घर पहुंचे। उन्‍होंने वहां चाय पी। इस दौरान उन्‍होंने मीरा से कहा कि चाय थोड़ी मीठी हो गई है। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में विमान वाल्मीकि‍ एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं।

पीएम ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

मोदी जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण, एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक चौड़ीकरण शामिल हैं।

इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह 17 जनवरी से अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली सीधी उड़ान शुरू करेगी। इस महीने की शुरुआत में, एयरलाइन ने अयोध्या और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान की घोषणा की थी।

***********************

 

महार्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम समाज में शानदार व सुखद संदेश देने वाला फैसलाः सुनील जाखड़

चंडीगढ़ 30 Dec, (एजेंसी)-पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि नव वर्ष के 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या जी में जहां भव्य मंदिर का शुभारंभ हो रहा है वहीं आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अयोध्या के इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम महार्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखने का लिया गया फैसला बेहद सुखद व शानदार संदेश देने वाला साबित होगाl

जाखड़ ने इस निर्णय के लिए भाजपा आलाकमान व खासतौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि देशभर में फैले सनातन समाज के मित्रों से इस फैसले को लेकर बड़ी उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। रामायण हमारे लिए पूज्यतम व मार्गदर्शक ग्रंथ है। इसी ग्रंथ के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के बारे में सारी जानकारी मिलती है सो इस महान ग्रंथ के रचियता को इस सारे प्रकरण में पूणर्यता सम्मान दिया ही जाना चाहिए था

इसके साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर व उस नगरी से महार्षि वाल्मीकि जी का नाम का संबंध सारे देश को मर्यादा व प्रेम का एक स्नेहिल संदेश है। उन्होंने कहा कि महार्षि वाल्मीकि स्वर और शब्द के निर्माता थे। उनके चित्र में उनके एक हाथ में ग्रंथ व दूसरे हाथ में वीणा दिखाई देती है। सोचने वाली बात है कि यदि शब्द की रचना न हुई होती तो दुनिया निरक्षर होती।

यदि स्वर न होते तो जीवन कितना फीका व रसहीन होता। उन महान महार्षि के प्रति इस प्रकार आदर दिया जाना देशभर में उनके संदेश पहुंचाने में अपनी महती भूमिका निभाएगा।

************************

 

एम्पोकेयर फाउंडेशन की चेयरमैन लकी मिश्रा को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने किया सम्मानित 

30.12.2023 –  १० वर्षो से निरंतर समाजसेवा के क्षेत्र में गतिशील एम्पोकेयर फाउंडेशन की चेयरमैन लकी मिश्रा को उनके सामाजिक कामो के मद्देनज़र महाराष्ट्र के राज भवन में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने ‘प्रतिक सम्मान चिन्ह’ दे कर सम्मानित किया। यह सम्मान लकी मिश्रा को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘मेरी माटी – मेरा देश’ अभियान में सहभागिता प्रदान करने के एवज में मिला है।

मंच पर आयोजक रामकुमार पाल और उनकी सहयोगी अर्पिता राय मौजूद रही। लकी मिश्रा ज्यादातर बेसहारा स्ट्रीट डॉग के लिए काम करती हैं। सामाजिक और राजनीतिक तौर पर समाज के अंदर असहाय महिलाओं को रोजगार के सुअवसर देने के साथ ही वो अपनी संस्था के माध्यम से जरूरतमंद  व्यक्तियों को मेडिकल सुविधा भी यथासंभव उपलब्ध करवाने की कोशिश करती रहती हैं। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर आजादी का अमृत महोत्सव जन नेतृत्व की पहल के रूप में मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इसी उत्सव की निरंतरता में  ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का शुभारम्भ किया था।

महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस से सम्मानित होने पर कहती हैं “अब मेरी जिम्मेदारी समाज के प्रति और बढ़ गई  है, सम्मान आप को काम करने की प्रेरणा देता है.., मैं माननीय महामहिम की शुक्रगुज़ार हूँ कि मेरी जैसी छोटी कार्यकर्ता को सम्मानित किया और मेरा उत्साहवर्द्धन किया।”

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

केंद्र की योजनाओं को लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही नीतीश सरकार : भाजपा

राजगीर, 30 Dec, (एजेंसी) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने बिहार सरकार पर केन्द्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक नहीं पहुंचने देने का आरोप लगाया है।

शाक्य ने आज नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के जगदीशपुर तियारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाकर धरातल उतारने का काम किया गया है जिसे बिहार सरकार आम जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है।

सांसद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की कई योजना का लाभ गरीबों – वंचित लोगों को मिलता लेकिन यहां कई विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नहीं चाहती है कि गरीबों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिले।

*************************

 

श्रीराम मंदिर में लगेगा रामेश्वरम से आया छह क्विंटल का घंटा, 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी आवाज

अयोध्या 30 Dec, (एजेंसी)-भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर में रामेश्वरम से भेंट स्वरूप आया छह क्विंटल वजन का एक अद्भुत एवं विशाल घंटा लगाया जाएगा जिसकी आवाज मंदिर से 10 किलोमीटर के दायरे में सुनाई देगा। अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जिस कार्यशाला में पत्थरों की तराशी और नक्काशी की जा रही है उसी कार्यशाला में सुदूर दक्षिण में तमिलनाडु के रामेश्वरम के सुप्रसिद्ध रामनाथ स्वामी मंदिर की ओर से आया यह 613 किलोग्राम वजन का भव्य घंटा रखा है।

कार्यशाला में उपस्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि यह घंटा अष्टधातु का बना हुआ है। इतने बड़े घंटे में किसी तरह का कोई जोड़ नहीं है। यह एक ही बार में तैयार किया गया है। उनका कहना है कि जब यह घंटा बजेगा तो 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई देगी।

बताया गया है कि इस घंटे को प्राण प्रतिष्ठा के दो तीन दिन पहले लगा दिया जाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार अयोध्या धाम से अयोध्या छावनी की दूरी करीब आठ किलोमीटर है। इससे यह जाहिर है कि इस समय पूरे अयोध्या की परिधि 10 किलोमीटर से अधिक नहीं है। इसलिए जब घंटा बजेगा तो इसकी गूंज है पूरे अयोध्या वासियों को सुनाई देगी।

****************************

 

उरुग्वे जेल में आग लगने से दो कैदियों की मौत, छह घायल

नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी): उरुग्वे की कोमकार जेल की एक कोठरी में कैदियों द्वारा आग लगाने से कम से कम दो कैदियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आग तब लगी जब कैदियों ने कॉमकार में एक सेल की खिड़की से ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंक दिया, जिसका आधिकारिक नाम यूनिट 4 सैंटियागो वाज़क्वेज़ है।

राष्ट्रीय पुनर्वास संस्थान के निदेशक लुइस मेंडोज़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह एक “विशिष्ट घटना” थी और “दंगा नहीं।”

मेंडोज़ा ने पुष्टि की कि मृतकों के शव उस कोठरी में पाए गए, जिसमें आठ कैदी थे, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से चार गंभीर रूप से जले हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, कॉमकार में 4,900 कैदी रहते हैं, जो देश की जेलों की आबादी का लगभग एक तिहाई है।

*************************

 

उत्तर भारत में कोहरे की मार : IGI हवाई अड्डे पर 80 उड़ानों में देरी, कई ट्रेनें भी 11 घंटे तक लेट

नई दिल्ली 30 Dec,  (एजेंसी) : उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे का असर सड़क, रेल और फ्लाइट सेवाओं पर शनिवार को भी पड़ रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानें लेट हैं। दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों से आने और जाने वाली कई ट्रेने भी आज देरी से चल रही हैं। रेलवे की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ ट्रेन विलंब से चल रही हैं। ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री बताया कि वह माता वैष्णो देवी जा रहा है और उसकी ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट है। ट्रेन 5.30 बजे आने वाली थी लेकिन अभी तक नहीं आई।

 मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना एक्सप्रेस 3.40 घंटे, पंजाब मेल 6.07, गोरखधाम एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, दादर एक्सप्रेस, बांद्रा-श्रीमाता वैष्णादेवी समेत कई ट्रनें काफी देरी से चल रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से जाने वाली करीब 80 फ्लाइट लेट हैं। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से उड़ान सेवाओं पर भारी असर पड़ा है। इसकी वजह से कई फ्लाइट निर्धारित समय से काफी लेट हैं।

एयरपोर्ट पर एक यात्री ने कहा कि हम नए साल का जश्न मनाने के लिए गंगटोक सिक्किम जा रहे हैं लेकिन हमारी उड़ान में 2 घंटे की देरी हो गई है। अगर इसमें और देरी हुई तो हम शिकायत करेंगे। बता दें कि घने कोहरे के कारण दिल्ली में परिवहन सेवाएं प्रभावित हैं। शुक्रवार को दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चलीं। इसके अलावा कई फ्लाइट भी लेट हुई थी। वहीं कुछ के रूट भी डायवर्ट किए गए थे। 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर को सुबह छह बजे के बीच खराब मौसम के कारण कुल 58 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए जा चुके हैं।

*************************

 

PM मोदी आज रामनगरी को देंगे अंतरराष्ट्रीय Airport की सौगात, 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

अयोध्या 30 Dec, (एजेंसी): भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनगरी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या को वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा देंगे। इसके अलावा 16 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

यहां पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और कुछ कार्यों की आधारशिला रखेंगे। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के अलावा पीएम मोदी 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं, श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा भी खुलेगा।

******************************

 

बब्बर खालसा के सदस्य लखबीर सिंह लांडा पर कसा शिकंजा, भारत ने आतंकी किया घोषित

नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी): बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य लखबीर सिंह लांडा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत यह फैसला लिया गया‌ है।

दरअसल, लखबीर सिंह लांडा का जन्म पंजाब में हुआ था। वह कनाडा स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है। तरनतारन जिले के रहने वाले लांडा का ठिकाना कनाडा के अल्बर्टा में है। अधिसूचना के मुताबिक, लखबीर पर आरोप है कि उसने मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर रॉकेट की मदद से हमले को अंजाम दिया था।

इसके अलावा लखबीर सिंह ​​लांडा पर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से आईईडी, हथियार और विस्फोटकों की सप्लाई करने का भी आरोप है। साथ ही लखबीर सिंह लांडा अलग-अलग आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है। जैसे आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करना, जबरन वसूली, हत्याएं, आईईडी लगाना, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी और धन का इस्तेमाल शामिल है।

बता दें कि लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ साल 2021 में लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। NIA ने लांडा पर इनाम भी घोषित किया था। केंद्र सरकार के मुताबिक, लखबीर सिंह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। इसी के चलते उसे आतंकी घोषित किया गया है। इस साल अगस्त में एनआईए की विशेष अदालत ने तरनतारन जिले के किरियन गांव में आतंकी लखबीर सिंह लांडा की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था।

************************

 

 

सीबीआई की अदालत ने मास्टर स्टील के प्रबंध सहायक को ठहराया दोषी

विशाखापतनम 30 Dec, (एजेंसी) : केन्द्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) मामलों की एडिशनल स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश सीएन मूर्ति ने बैंक धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार को सुनाये गए फैसले में मैसर्स मास्टर स्टील ट्यूब के प्रबंध सहायक एम सुधाकर राव को दोषी करार दिया।

यहां सीबीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अदालत ने सुधाकर को पांच साल की कठोर कैद और कुल 6,000 रुपये का जुर्माना भरने की सजा सुनाई।

यह आरोप लगाया गया था कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आरोपी लोक सेवकों ने बेईमानी और धोखाधड़ी के इरादे से और अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके, निजी व्यक्तियों और स्वीकृत बैंक मूल्यांकनकर्ताओं के साथ मिलकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, लघु उद्योग वित्त शाखा को धोखा देने की साजिश रची।

विशाखापत्तनम और उक्त आपराधिक साजिश के तहत 52.50 लाख रुपये का नकद क्रेडिट, 39 लाख रुपये का अंतर्देशीय ऋण पत्र, दो लाख रुपये की कार के लिए सावधि ऋण के लिए

बढ़ी हुई संपार्शि्वक और अतिरिक्त संपार्शि्वक प्रतिभूतियों और जाली लॉरी रसीदें तथा चालान स्वीकृत किए गए। इस तरह बैंक को गलत तरीके से 60,49,227 रुपये का नुकसान और खुद को पहुंचाया गया।

सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने मैनेजिंग पार्टनर को आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत अपराध के लिए दोषी ठहराया।

**************************

 

तोमर ने योगी आदित्यनाथ से की भेंट

भोपाल, 30 Dec, (एजेंसी) : मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज लखनऊ प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से सौजन्य भेंट की। योगी ने तोमर को विधानसभा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी।

विधानसभा की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार तोमर ने मुख्यमंत्री योगी को मध्यप्रदेश के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत निर्मित उत्पाद भी भेंट किए। तोमर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के मंदिर निर्माण पूर्ण होने एवं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किए जाने की बधाई दी।

प्रवास के दौरान तोमर ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना से भी सौजन्य भेंट की एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा का अवलोकन किया। तोमर का महाना द्वारा सम्मान किया गया एवं उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों के लिए लागू की गई ई-विधान परियोजना तथा तकनीक का उपयोग कर किये गए कार्यों के संबंध में चर्चा कर जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह भी अध्यक्ष के साथ थे।

*************************

 

सिद्दारमैया ने राहुल को पीएम पद का चेहरा बताया, कर्नाटक कांग्रेस में अंदरूनी कलह की संभावना

बेंगलुरु 29 Dec, (एजेंसी): कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के इस बयान पर कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व कर रहे हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनेंगे, राज्य कांग्रेस में आंतरिक कलह शुरू होने की संभावना है। सूत्रों ने गुरुवार को यह बात कही।

सिद्दारमैया ने गुरुवार को बेंगलुरु के भारत जोड़ो सभागार में पार्टी के 139वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

सूत्रों ने कहा कि उनके इस बयान से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्दारमैया के बीच दरार पैदा हो सकती है।

गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गे का नाम पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित किया था।

सिद्दारमैया ने कहा था, “ममता बनर्जी ने उनका (खड़गे का) नाम सुझाया था… यह देखना होगा कि इंडिया गठबंधन किसे अपना पीएम बनाता है।”

कांग्रेस अध्यक्ष का नाम पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित किए जाने पर टिप्पणी करते हुए कर्नाटक के मंत्री और मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने सवाल किया कि चर्चा हमेशा समुदाय विशेष के इर्द-गिर्द क्यों घूमती है, क्या दलितों की दक्षता पर विचार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने यह बयान उन सवालों के जवाब में दिया, जिसमें पूछा गया था कि क्या खड़गे जैसे वरिष्ठ दलित नेता का नाम आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को फायदा पहुंचाने के लिए आगे बढ़ाया गया है।

प्रियांक खड़गे ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा होती है, तो वे समुदाय पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

उन्होंने पूछा, “क्या आप उन समुदायों में दक्षता नहीं देखेंगे, जिनका आप उल्लेख कर रहे हैं? क्या वे केवल उन समुदायों के नाम पर चुने जाएंगे, जिनसे वे आते हैं।”

सूत्रों ने बताया कि सिद्दारमैया द्वारा पीएम पद के लिए खड़गे की उम्मीदवारी के प्रस्ताव का पूरे दिल से समर्थन नहीं करने पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक है, उन्हें काम से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार सबको प्रभावित करेगा। जीवनसाथी के साथ डीनर करने का प्रोग्राम बनायेंगे, जिससे रिश्ते में मिठास आयेगी। आज आपको सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए मौका मिल सकता है। इस राशि के मीडिया कर्मचारियों को काम करने के बढिय़ा मौके मिलने वाले हैं।

* शुभ रंग: गुलाबी

* शुभ अंक: 4

वृष राशि:

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज परिवार में हर्षोल्लास का माहौल बना रहेगा। आज आपके दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बना रहने से खुशियाँ बढ़ेगी। आज सेहत के लिहाज से आप चुस्त:दुरूस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आज आपके काम करने की कला से लोग प्रभावित होंगे। लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। आज आपका समय अपनों के साथ अच्छा बीतेगा।

* शुभ रंग: पीला

* शुभ अंक: 8

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आज काम व पारिवारिक रिश्तों के बीच समंजास्य बनाये रखेंगे। आज किसी काम को पूरा करने के लिए नये तरीकों पर विचार करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोग व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे। आज जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलने से आपको खुशी होगी। आज घर के कामों को करने के बाद महिलायें बच्चों के लिए समय निकलेंगी। आज माता-पिता का सहयोग मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

* शुभ रंग: गोल्डन

* शुभ अंक: 9

कर्क राशि:

आज का दिन बढिय़ा रहने वाला है। आज व्यापार में रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने से आपकी व्यस्तता बढ़ी रहेगी। नौकरी कर रहे लोगों को आज दिए गए कार्यों को समय पर पूरा कर लेना चाहिए। लवमेट के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे तो एक-दूसरे को और अधिक जानने का मौका मिलेगा। आज कला और साहित्य के क्षेत्र में रुझान रहेगा। आज खुद की सेहत पर ध्यान देंगे। आप अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करेंगे।

* शुभ रंग: नीला

* शुभ अंक: 3

सिंह राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। ऑफिस मे सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। लवमेट के साथ रिश्ते में सुधार आयेगा। आज आपको अपने कार्यों में राजनीतिक रिश्ते का फायदा मिलेगा। आपका काम करीबी दोस्त की सहायता से पूरा हो जायेगा। आप किसी काम को लेकर उत्साहित होंगे, काम आसानी से व समय से पूरा हो जायेगा। छात्र अपना अधिकतर समय इधर- उधर व सोशल मीडिया में व्यतीत करेंगे। परिवार के सभी लोग किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे।

* शुभ रंग: भूरा

* शुभ अंक: 3

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लाने वाला होगा। विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बने हुए है। आज घरके साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके आय के नए स्त्रोत बनेंगे, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज प्रोजेक्ट कार्य में आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जो आगे सफलता के लिए मददगार साबित होगा। आज आपके मन में कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाकई जबरदस्त और सृजनात्मक होंगे।

* शुभ रंग: सफेद

* शुभ अंक: 2

तुला राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपको घर के बड़ो से कुछ प्रेरणा मिलोगी। आज आप जो भी काम करेंगे, वो सफल होगा। आज आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम रहेगा। कोई रिश्तेदार आज आपको बिजनेस को बढ़ाने के लिए सुझाव देगा। बडे-बुजुर्ग आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे, लोग आपकी वाह-वाही करेंगें। आज आपको वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज आपके परिवारिक सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग: बैंगनी

* शुभ अंक: 3

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशीप करने पर विचार करेंगे। आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होने वाला है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में सुखों की बढ़ोतरी होगी। आज आपके सेहत में अच्छा सुधार आयेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग: नारंगी

* शुभ अंक: 6

धनु राशि:

आज आपका दिन उल्लास से भरा रहने वाला है। बिजनेस के किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आपका काम अच्छे से पूरा होगा। आज आप कुछ मौज मस्ती के मूड में भी रहेंगे। रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ नयापन आ सकता है। इस राशि के बच्चों को उनके शिक्षकों से तारीफमिलेगी। बड़े-बुजुर्ग अपने किसी बचपन के दोस्त से मिल सकते हैं। अपनी पुरानी यादों को लेकर आपस में चर्चा करेंगे। आज आप जरूरतमंद को भोजन देने किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे।

* शुभ रंग: सिल्वर

* शुभ अंक: 2

मकर राशि:

आज आपका दिन नई उमंगों के साथ शुरू होगा। आपको आर्थिक रूप से अपने सगे संबंधियों की मदद मिलेगी। साथ ही लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरुरत है। करियर में आपको अपने गुरु का सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका कॉन्फिडेंस काम को पूरा करने में मददकरेगा। अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए आप योग की रूटीन अपनाएंगे, साथ ही नकारात्मक चीज़ों से आपको बचे रहना चाहिए। बच्चे खेल कूद में व्यस्त रहेंगे।

* शुभ रंग: ग्रे

* शुभ अंक: 2

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज बेवजह की उलझन से दूर होकर आप किसी मंदिर, किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिताएंगे। यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं। आज आप अपने खाली समय में अपनी अच्छाइयों और कमियों के बारे में विचार करेंगे। आज आप मित्रों के साथ कुछ समय बिताएंगे, आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी। लवमेट से मनपसंद उपहार मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

* शुभ रंग: बैंगनी

* शुभ अंक: 6

मीन राशि:

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपके व्यापार में सामान्य रूप से आय बना रहेगा। नवविवाहित दंपत्ति के बीच आज मीठी नोक-झोंक होगी, इससे रिश्तों में और मिठास आयेगा। आज पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। नौकरी कर रहे लोगों को आज अपना काम पूरा करने के लिएथोड़ा अधिक मेहनत करने की जरूरत है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग: हरा

* शुभ अंक: 8

**************************

 

देशवासियों को मिलने वाली है दो और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी करेंगे घोषणा

अयोध्या 29 Dec. (एजेंसी): दरभंगा-अयोध्या धाम जं.-आनंद विहार टर्मिनल और मालदा टाउन – सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच दो नई अमृत भारत रेलगाड़ियों का सौगात देशवासियों को मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए स्टेशन के उद्घाटन के साथ इन दो नई ट्रेनों के साथ 6 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देशवासियों को देंगे। अमृत भारत रेलगाड़ियां अमृत काल में देशवासियों के लिए नई सौगात होंगी।

भारतीय रेलवे इंटरसिटी यात्रा के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये ट्रेनें यात्रियों को गति, दक्षता, आराम और सामर्थ्य का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करेंगी। पहले चरण में दो नई ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। जिनमें अयोध्या धाम जं- दरभंगा और मालदा टाउन – बेंगलुरू है।

इन ट्रेनों में तमाम तरीके की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जिनका लोग फायदा उठा सकते हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में स्टेशनों पर लोकोमोटिव को बदलने की आवश्यकता को खत्म करने के लिए आगे और पीछे के छोर (पुश-पुल कॉन्फ़िगरेशन) पर दो वैप -5 लोकोमोटिव का उपयोग किया गया है जिससे यात्रा का समय कम हो जाता है। अमृत भारत एक्सप्रेस में 2 द्वितीय श्रेणी सामान टैक (एसएलआरडी), 8 जनरल सीटिंग कोच (जीएस) और 12 स्लीपर क्लास कोच (एससीएन) के साथ 22 गैर-एसी कोच शामिल हैं।

बड़े शहरों और छोटे शहरों के बीच यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए ट्रेनों को दिन-रात एक्सप्रेस सेवा के रूप में संचालित करने की योजना बनाई गई है। अमृत एक्सप्रेस में मेक इन इंडिया की छाप पूरी तरीके से देखने को मिलेगी। पुश-पुल लोकोमोटिव का निर्माण चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) चित्तरंजन में किया जा रहा है, जो भारत की सबसे बड़ी लोकोमोटिव विनिर्माण इकाइयों में से एक है और कोचों का उत्पादन दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे यात्री रोलिंग स्टॉक निर्माता, इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ), चेन्नई द्वारा किया जा रहा है।

अमृत भारत एक्सप्रेस के इंटीरियर की बात की जाए तो उसे बेहद अत्याआधुनिक तरीके से बनाया गया है जिसमें फ़ोल्ड होने वाले स्नैक टेबल, उपयुक्त होल्डर के साथ मोबाइल चार्जर, फ़ोल्ड होने वाले बोतल होल्डर, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन और एर्गोनोमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीट और बर्थ बेहतर सामान टैक, रेडियम रोशनी फ़्लोटिंग पट्टी, एफडीबी को एक तरफ स्थानांतरित कर खुलने योग्य दर्पण फ्रेम के पीछे रखा गया है।

सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में गार्ड द्वारा संचालित पीए प्रणाली होगी। साथ ही उन्नत शौचालय भी होंगे जो लोगों को सुविधा प्रदान करेंगे। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में दिव्यांगजन शौचालय भी बनाया गया है।

******************************

 

सुशील शर्मा फिर बने जालंधर भाजपा के अध्यक्ष

जालंधर 29 Dec, (एजेंसी)-सुशील शर्मा पर एक बार फिर भाजपा हाईकमान ने विश्वास जताते हुए जालंधर भाजपा शहरी की कमान उन्हें साैंपी है। अपनी दोबारा हुई नियुक्ति पर सुशील शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट जगत प्रकाश नड्डा, पंजाब प्रधान सुनील जाखड़, महामंत्री श्रीनिवास्लु जी और सारी सीनियर लीडरशिप का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है। सुशील शर्मा को तीसरी बार जालंधर शहरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

*************************

 

पीएम के आगमन से पहले सीएम ने अयोध्या में लिया विकास कार्यों का जायजा

अयोध्या,29 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमगन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहाँ विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन किए और सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की।

इसके पहले रामकथा हेलीपैड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस माह मुख्यमंत्री तीसरी बार अयोध्या आए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 2 दिसम्बर और 21 दिसंबर को अयोध्या आगमन पर मंदिरों में शीश झुकाया था।

लता मंगेशकर चौक पहुंचकर सीएम ने यहां की खुबसूरती को देखा। लता मंगेशकर चौक को काफी शानदार ढंग से सजाया गया है। सीएम ने यहां वीणा संग सेल्फी भी ली। सीएम ने आमजन का अभिवादन किया। इसके बाद रामपथ को देखा।

प्रधानमंत्री के आमगन से पहले सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। रामपथ पर मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से भी सीएम ने हालचाल जाना। सीएम ने बच्चों से पूछा कि वे स्कूल जाते हैं या नहीं। यहां जयश्रीराम की ध्वनि गुंजायमान रही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। सीएम ने पीएम के आगमन के पहले यहां पहुंचकर वास्तुस्थिति देखी।

यहां रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि कहीं किसी प्रकार की कमी न हो। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 30 दिसंबर 2023 (शनिवार) की तिथि अयोध्या के लिए स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी।

इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की सौगात अयोध्या को देंगे। इसके पहले शुक्रवार को सीएम ने यहां का दौरा कर खूबसूरती का दीदार किया। साथ ही इस आयोजन को लेकर अफसरों को विशेष निर्देश भी दिए।

**********************

 

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का पीएम आज करेंगे उद्घाटन

अयोध्या,29 दिसंबर (एजेंसी)। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम के शानदार दृश्य दिखाए है। जो आधुनिक बुनियादी ढांचे और भारत के सांस्कृतिक लोकाचार के एक सुंदर संगम के रूप में खड़ा है!

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि 1462.97 करोड़ रुपये की लागत से बने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा व 241 करोड़ रुपये से अयोध्या धाम स्टेशन फेज-1 का विकास कार्य उन प्रमुख परियोजनाओं में शुमार है, जिनका लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।

****************************

 

केंद्र सरकार और उल्फा के बीच शांति समझौते पर हुआ हस्ताक्षर

*अमित शाह बोले-ये खुशी की बात है कि आज असम के भविष्य के लिए एक सुनहरा दिन*

नईदिल्ली,29 दिसंबर (एजेंसी)। केंद्र सरकार को असम और पूर्वोत्तर के संंबंध में एक बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को सरकार और उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के बीच एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए.  उल्फा के वार्ता समर्थक गुट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में केंद्र और असम सरकार के साथ शांति के त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा, मेरे लिए बहुत हर्ष का विषय है कि आज असम के भविष्य के लिए एक सुनहरा दिन है. लंबे समय से असम ने हिंसा को झेला है, पूरे नॉर्थ-ईस्ट ने हिंसा को झेला है, जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से (2014 से) दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट की दूरी कम करने के प्रयास हुए.

मन खोलकर, खुले हृदय से सभी के साथ बातचीत की शुरुआत हुई और उनके (पीएम मोदी) मार्गदर्शन में ही उग्रवाद मुक्त, हिंसा मुक्त और विवाद मुक्त नॉर्थ-ईस्ट की परिकल्पना लेकर गृह मंत्रालय चलता रहा.

उन्होंने कहा, पिछले पांच वर्षों में 9 शांति और सीमा संबंधित समझौते अलग-अलग राज्यों के पूरे नॉर्थ-ईस्ट में हुए हैं. इसके कारण नॉर्थ-ईस्ट के एक बड़े हिस्से में शांति की स्थापना हुई है.

गह मंत्री ने कहा, रिकॉर्ड पर 9 हजार से ज्यादा कैडर ने सरेंडर किया है और 85 प्रतिशत असम में से अफस्पा को हटाया जा रहा है और आज भारत सरकार, असम सरकार और यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम के बीच में जो ट्राई पार्टी समझौता हुआ है, इससे असम के सभी हथियारी ग्रुप की बात को यहीं पर समाप्त करने में हमें सफलता मिली है.

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, आज असम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में असम की शांति प्रक्रिया निरंतर जारी है

***************************

 

Exit mobile version