लैंडिंग से पहले बंद हुआ इंडिगो के विमान का एक इंजन, बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली ,29 अगस्त (एजेंसी)। मदुरै से मंगलवार को मुंबई आ रहे इंडिगो के एक विमान का एक इंजन लैंडिंग से पहले अचानक बंद हो गया, हालांकि इसके बावजूद विमान मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। दो इंजन वाला एयरबस ्र321 विमान एक इंजन के दम पर सुरक्षित लैंडिंग करने में कामयाब रहा।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, मदुरै से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-2012 में मुंबई में उतरने से पहले तकनीकी समस्या आ गई थी। पायलट ने मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग की। विमान को मुंबई में रखा गया है और आवश्यक रखरखाव के बाद यह परिचालन में वापस आ जाएगा।

*******************************

 

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित बनाने का फैसला अस्थायी, सुप्रीमकोर्ट ने पूछा चुनाव कब कराओगे

नई दिल्ली ,29 अगस्त (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज (29 अगस्त) 12वें दिन की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केंद्र ने कोर्ट को बताया कि जम्मू-कश्मीर को दो अलग यूनियन टेरिटरी (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटने का कदम अस्थायी है। जल्द ही दोनों केंद्र शासित प्रदेशों को वापस एक राज्य बना दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि चुनाव कब करवाए जाएंगे।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा कि आखिर किस तरह अनुच्छेद-367 में संशोधन कर जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस हटाया जा सकता हैज् क्या जम्मू-कश्मीर राज्य की सहमति जरूरी नहीं थी? जब दूसरा पक्ष ( जम्मू-कश्मीर विधानसभा) मौजूद नहीं था, तब सहमति कैसे मिली! क्या अनुच्छेद-370 को हटाने के लिए एक तरीके से अनुच्छेद-370 का इस्तेमाल किया जा सकता हैज्? सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अनुच्छेद-370 का प्रावधान हटने से मनोवैज्ञानिक असमानता दूर हो गई है, एकता लाने के किसी भी कदम का स्वागत किया जाना चाहिए। संशोधन संसद की इच्छा के माध्यम से व्यक्त की गई लोगों की इच्छा है।

*******************************

 

नितिन गडकरी ने दुनिया की पहली प्रोटोटाइप कार का किया अनावरण, कहा अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाना लक्ष्य

नई दिल्ली ,29 अगस्त (एजेंसी)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीएस6 स्टेज सेकण्ड’इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल’ की दुनिया के पहले प्रोटोटाइप का अनावरण किया। इसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने विकसित किया है। यह 85 प्रतिशत तक इथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चल सकता है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बायो-फ्यूल (जैव ईंधन) से पराली जलाने की समस्या लगभग 100 फीसदी खत्म हो जाएगी। इससे किसानों की आय दोगुनी करने में भी मदद मिलेगी।

फ्लेक्स-फ्यूल टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड के प्रोटोटाइप के अनावरण समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पहला प्रोटोटाइप अनावरण होने जा रहा है। इससे पहले विक्रम किर्लोस्कर थे और मैं आमतौर पर उनसे हर बार प्रोटोटाइप के बारे में जानकारी लेता था। लेकिन, उनका निधन हमारे लिए एक बड़ी क्षति है।

उन्होंने बताया कि भारत फिलहाल 16 लाख करोड़ रुपये का ईंधन आयात कर रहा है। अगर हम प्रदूषण का ग्राफ देखें तो 40 प्रतिशत प्रदूषण ईंधन के कारण उत्पन्न होता है। मैं मुश्किल से दो या तीन दिन दिल्ली में रहता हूं। जब मैं अपने मूल स्थान पर वापस लौटता हूं तो संक्रमण से पीडि़त होता हूं। दिल्ली की स्थिति और प्रदूषण के स्तर के बारे में हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का पानीपत संयंत्र इथेनॉल पैदा कर रहा है, जो जैव-कचरे से उत्पन्न होता है।

उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे दो अलग-अलग फ्लाइट्स में 50 प्रतिशत जैव-विमानन ईंधन का उपयोग किया जा रहा है। हमारे देश की जीडीपी का 65 फीसदी हिस्सा कृषि पृष्ठभूमि से है और मैं किसानों की स्थिति के बारे में जानता हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेरा सपना ‘अन्नदाता’ को ‘ऊर्जादाता’ (सौर ऊर्जा उत्पादक) में बदलना है। उन्होंने कहा कि वह खुद किसान परिवार से हैं और जानते हैं कि इससे किसानों को कितना फायदा होगा। बायो-फ्यूल से पराली जलाने की समस्या लगभग 100 फीसदी तक खत्म हो जाएगी।

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि इथेनॉल एक स्वदेशी, पर्यावरण-अनुकूल और नवीकरणीय ईंधन है। यह भारत के लिए आशाजनक संभावनाएं रखता है। उन्होंने कहा, इथेनॉल पर मोदी सरकार का जोर ऊर्जा आत्मनिर्भरता हासिल करने, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्हें अन्नदाता के रूप में समर्थन जारी रखते हुए ऊर्जादाता में परिवर्तित करने और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के उद्देश्यों के अनुरूप है।

उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक मिशन के साथ, टोयोटा उत्साहपूर्वक स्वच्छ ऊर्जा समाधानों में बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता उनकी उन्नत तकनीकों, जैसे हाइड्रोजन वाहन और इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स ईंधन वाहन, में स्पष्ट है।

बीएस6 स्टेज ढ्ढढ्ढ ‘इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल’ वाहन टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है। इसे भारत के सख्त उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए इंजीनियर किया गया है। इसे विश्व स्तर पर पहले बीएस 6 (स्टेज ढ्ढढ्ढ) इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स ईंधन वाहन प्रोटोटाइप के रूप में बताया जाता है।

*******************************

 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मुस्तफा युसूफ अली गोम को डॉ.बीआर अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया…!

29.08.2023  –  केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को डॉ.बीआर अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान वेस्ट बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बॉस द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में दिया गया। डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों को देखते हुए दिया गया। बता दें कि पश्चिम बंगाल के राजभवन में मैत्री पीस फ़ाउंडेशन द्वारा डॉ.बीआर अंबेडकर अवार्ड तथा इंटरनैशनल बुद्धा पीस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया था।

जिसमें राज्यपाल डॉ. सी.वी, आनंद बॉस ने लोक सभा सांसद मुकेश राजपूत, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य और मंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, पद्मभूषण एवं गायक उदित नारायण और केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को डॉ.बीआर अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया।

इसके अतिरिक्त मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने कलाकार मुकेश ऋषि द्वारा भी मुक्ति सभागार में आयोजित ‘फेस ऑफ़ इंडिया’ सम्मान दे कर उन्हें सम्मानित किया गया।  यह कार्यक्रम मुंबई अँधेरी में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर महिमा चौधरी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और उनको प्रोत्साहित किया। अभिनेता मुकेश ऋषि ने कहा कि हर अवार्ड के पीछे एक सोच और मेहनत होती है।

ग़ौरतलब है कि केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड बिल्डिंग रिपेयरिंग के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय भूमिका निभा रही है। बहुत कम समय में केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड ने एक बड़ी क़ामयाबी हासिल की है। डॉ.मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को यह सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो मद्देनज़र रखते हुए दिया गया।

ज्ञात हो कि श्री गोम मुंबई के कांदिवली में एक सामूहिक किचन चलाते है जिससे लोगो को काफी लाभ मिल रहा है। कोलकाता के राजभवन में हुए इस कार्यक्रम के आयोजक बुद्धिस्ट मोंक सुरजीत बरुआ थे जो सिक्किम में कई अनाथआश्रम का संचालन करते हैं। श्री गोम को अब तक उनके अच्छे सामाजिक कामो के लिए बहुत से सम्मान मिल चुके हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें  ‘गऊ भारत भारती’ के सर्वोत्तम सम्मान से सम्मानित किया साथ ही साथ केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने वाग्धारा सम्मान से भी सम्मानित किया है। विशाल विचार नेतृत्व के कारण उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है ।

इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (आईईएमएस) ने मरम्मत बहाली और रखरखाव उद्योग में उनके 30 वर्षों के अनुभव और मुंबई शहर में 500 से अधिक इमारतों के मरम्मत करने में उनके जबरदस्त काम के लिए डॉ. मुस्तफा युसुफ अली गोम को वेस्ट बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बॉस द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में आमंत्रित कर उन्हें यह सम्मान दिया गया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

पीएम जन धन योजना के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से अधिक खोले गए अकाउण्ट ; कुल जमा दो लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली ,29 अगस्त (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है। योजना के 9 साल पूरे होने के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, पीएमजेडीवाई के नेतृत्व वाले 9 सालों के हस्तक्षेप और डिजिटल परिवर्तन ने भारत में वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है। यह जानकर खुशी हो रही है कि जन धन खाते खोलकर 50 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग सिस्टम में लाया गया है।

इनमें से लगभग 55.5 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, इन खातों में लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड बिना किसी शुल्क के जारी किए गए हैं, जो 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर का भी प्रावधान करता है।

सीतारमण ने कहा, हितधारकों, बैंकों, बीमा कंपनियों और सरकारी अधिकारियों के सहयोगात्मक प्रयासों से, पीएमजेडीवाई देश में वित्तीय समावेशन के परिदृश्य को बदलने वाली एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आई है। पीएमजेडीवाई खातों के तहत कुल जमा शेष राशि 2,03,505 करोड़ रुपये है। पीएमजेडीवाई खाते मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढ़कर 16 अगस्त तक 50.09 करोड़ हो गए हैं।

*****************************

 

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन का किया निरीक्षण

नई दिल्ली 29 Aug. (एजेंसी): उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में आगमन हुआ। इसी क्रम में अपने निरीक्षण के दूसरे दिन महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर पहुंचकर वर्तमान समय में स्टेशन पर चल रहे सभी विकास कार्यों एवं प्रगतिशील परियोजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की।

अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन की यार्ड री–मॉडलिंग कार्य की प्रगति एवं तैयारियों का विधिवत जायजा लिया I ज्ञात हो कि आगामी 1 सितम्बर 2023 से 45 दिनों तक स्टेशन की यार्ड री–मॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य विभिन्न चरणों में संपन्न किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लहरतारा पुल, फुलवरिया पुल, यार्ड में स्थित सिग्नलिंग पैनल, रनिंग रूम तथा स्टेशन परिसर का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे एवं अन्य विभागों से उपस्थित अधिकारियों के साथ सयुंक्त वार्ता करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये साथ ही रोप-वे के अधिकारियों से मिल कर उनके साथ होने वाली मीटिंग में भी सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए प्रेस वार्ता की।

निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नामित सुल्तानपुर जं० स्टेशन पर पहुँच कर स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का भली-भांति जायजा लिया एवं प्लेटफार्म , यार्ड तथा सम्पूर्ण स्टेशन परिसर का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए इस स्टेशन को उन्नत करते हुए आधुनिक सुविधाओं के समावेश हेतु इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक निर्देश पारित किये साथ ही उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा सम्बन्धी कर्मचारियों से संवाद स्थापित करते हुए उनको संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन के विषय में अपना परामर्श दिया। तथा वाराणसी-लखनऊ रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा।

महाप्रबंधक ने संरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए परिचालन की बात को प्रमुखता से कहा तथा समस्त रेलकर्मियों का आवाहन करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी बहुआयामी छवि के साथ सतर्क एवं जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनुसरण करने की प्रतिबद्धता की बात कही। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे।

***************************

 

रक्षाबंधन पर मान सरकार का तोहफा, दो घंटे देरी से खुलेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल

जालंधर 29 Aug. (एजेंसी): देशभर में कल रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहन-भाई के इस पवित्र त्योहार को लेकर बाजार सज चुके हैं और जमकर खरीदारी भी की जा रही है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने भी रक्षाबंधन के मद्देनजर राज्यभर के स्कूलों और सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया है। इसके तहत प्रदेश में राखी के त्योहार 30 अगस्त दिन बुधवार को पंजाब सरकार के समूह दफ्तर और स्कूल दो घंटे देरी से खुलेंगे।

सरकारी दफ्तरों का समय 9 बजे का है, इसलिए राखी के त्योहार पर 30 अगस्त को दफ्तरों के खुलने का समय 11 बजे होगा। पंजाब सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार समूह स्कूल 30 अगस्त को 10 बजे खुलेंगे।

*****************************

 

PM MODI और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर बात, जी 20 में आएंगे सर्गेई लावरोव

नई दिल्ली 29 Aug. (एजेंसी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सोमवार को फोन पर बात हुई। फोन पर हुई बात के दाैरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर बात की और इनकी प्रगति की समीक्षा भी की।

पीएमओ के मुताबिक, टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की और प्रधानमंत्री को बताया कि इस बैठक में रूस का प्रतिनिधित्व रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। रूस के इस निर्णय का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत सभी पहलों के लिए रूस के निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया। पीएमओ के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।

****************************

 

56 दिन में 1,56,90,898 श्रद्धालुओं ने किए विश्वनाथ के दर्शन

वाराणसी 29 Aug. (एजेंसी): श्री काशी विश्वनाथ धाम नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सावन माह के 56 दिन में श्री काशी विश्वनाथ धाम में 1 करोड़ 56 लाख 90 हज़ार आठ सौ 98 लोगो ने काशी पुराधिपति के चौखट पर हाजरी लगाई। मंगला आरती के बाद शुरू हुए बाबा के दर्शन की अटूट कतार स्वर्णमंडित गर्भगृह तक अनवरत चलती रही।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने श्रावण माह में तीन बार श्री काशी विश्वनाथ धाम आकर श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था और सुरक्षा का इंतज़ाम का स्वयं जायजा लिया।

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्रावण माह के आठवें सोमवार को छह लाख नौ हज़ार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये ( आंकड़े शाम 6 बजे तक के है )। इस साल 4 जुलाई से शुरू हुये सावन माह में अब तक 56 दिनों में 1 करोड़ 56 लाख 9 हज़ार 8 सौ 98 श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये हैं।

बाबा के भक्तों का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर उन पर पुष्प वर्षा से किया गया जिससे श्रद्धालु काफी प्रसन्न दिखे। इस वर्ष अधिकमाह के कारण सावन दो महीने का था।

अधिमास के आठ सोमवार को बाबा के भक्तों की संख्या इस प्रका रही। पहला सोमवार (10 जुलाई) – 5 लाख 15 हज़ार; दूसरा सोमवार (17 जुलाई) – 6 लाख 9 हज़ार; तीसरा सोमवार (24 जुलाई) – 5 लाख 87 हज़ार; चौथा सोमवार (31 जुलाई) – 5 लाख 73 हज़ार; पांचवां सोमवार (7 अगस्त) – 6 लाख 57 हज़ार; छठा सोमवार (14 अगस्त) – 7 लाख 5 हज़ार; सातवां सोमवार (21 अगस्त) – 5 लाख 95 हज़ार; आठवां सोमवार (28 अगस्त) – 6 लाख 9 हज़ार।

********************************

 

दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे लोगों को रौंदा, तीन ने तोड़ा दम, 14 गंभीर घायल

रांची 29 Aug. (एजेंसी): झारखंड के पलामू में एक तेज रफ्तार कार ने 17 लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई और 14 अन्‍य घायल हैं। पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत बरांव गांव में सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर मंदिर के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम देखकर लोग घर लौट रहे थे, तभी शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग पर चढवना के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क के किनारे चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में नरसिंहपुर पथरा के वशिष्ठ महतो के पुत्र उदल प्रसाद चौरसिया और उनके पोते रोहित कुमार व कोटा गांव निवासी मधु मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। कार की टक्कर से 14 अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद चालक एक किलोमीटर आगे कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार जब्त कर ली गई है।

***************************

 

चमोली में कार गहरी खाई में गिरने से एक की मौत, चार जख्मी

चमोली/देहरादून 29 Aug. (एजेंसी): उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत , सलूड़ गांव में देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य चार घायल हो गए। कार के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के राहत दल (रेस्क्यू टीम) ने खाई से एक व्यक्ति का शव निकाला और अन्य चार को खाई से बाहर निकाला।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने मंगलवार सुबह बताया कि सोमवार देर रात कोतवाली जोशीमठ द्वारा जोशीमठ से महज दो किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर जोशीमठ से मुख्य आरक्षी मुकेश ऐठानी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां एक ऑल्टो कार संख्या यूके 11 बी 2096 अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कार में पांच लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात्रि के घने अंधेरे और अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के बीच दो घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त दो लोगों को मामूली चोटें लगी और वह स्वयं खाई से बाहर आ गए थे।

नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह के रूप में हुई है। जबकि सोभन चौहान, संदीप चौहान, सौरभ चौहान और किशोर चौहान घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी युवक ग्राम सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी है।

****************************

 

खड़गे, राहुल ने लोगों को ओणम की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली 29 Aug. (एजेंसी): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने ओणम के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, “ओणम जीवन और आशा का उत्सव है और पौराणिक तथा आनंदमय अतीत की याद है। ओणम की भावना – फसल, उत्थान और साध्य की पवित्रता सभी लोगों के बीच एकजुटता, समृद्धि और भाईचारे की भावना को प्रेरित करती है।”

राहुल गांधी ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा, “ओणम के खुशी के मौके पर सभी को बधाई! यह खूबसूरत त्योहार एकता के बंधन को मजबूत करे और सभी के लिए खुशियां लाए।”

ओणम, मुख्य रूप से केरल में मनाया जाता है, देश में सबसे लोकप्रिय फसल त्योहारों में से एक है।

ओणम मलयालम के चिंगम महीने में आता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार अगस्त-सितंबर के दौरान मनाया जाता है। यह दयालु और अत्यंत प्रिय राक्षस राजा महाबली के सम्मान में मनाया जाता है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे इस त्योहार के दौरान केरल लौटते हैं।

*****************************

 

दिल्ली के शाहों ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का पंचनामा किया: कमलनाथ

भोपाल 29 Aug. (एजेंसी): मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जाने वाली जनआशीर्वाद यात्राओं पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के ‘शाहों’ ने ही यात्रा को पांच भागों में बांटकर पंचनामा कर दिया है।

ज्ञात हो कि भाजपा आगामी तीन सितंबर से पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकालने जा रही है। बीते वर्षों में भाजपा ने एक ही जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है, इसको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने हमला बोला है। वहीं भाजपा ने यात्रा को हर क्षेत्र में ले जाने के मकसद से एक नहीं पांच यात्राओं की बात कही। यह यात्रा कम दिन में पूरी होगी और पार्टी की सभी क्षेत्रों में पहुॅच होगी।

कमलनाथ ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, “मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। विधानसभा चुनाव से 2018 में पहले शिवराज ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था।”

उन्‍होंने आगे कहा, इस बार दिल्ली के ‘शाहों’ ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी।”

***********************

 

शिवराज ने किया मेजर ध्यानचंद को नमन

भोपाल 29 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें नमन किया। चौहान ने मुख्यमंत्री निवास स्थित सभाकक्ष में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें नमन किया। साथ ही अपनी खेल प्रतिभा से विश्व में भारत की गरिमा बढ़ाने के लिए दिए गए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण भी किया।

************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। किसी मुद्दे को लेकर आप अपनी बात दूसरों के सामने रखेंगे, जिसका प्रभाव लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा। परिवार के कुछ मामलों में आपको अनदेखा करने से बचना चाहिए। मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे। आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करने की कोशिश करना चाहिए। परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहने वाला है।

* लकी रंग – ब्लू

* लकी नंबर – 3

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार होगा। व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से आज का दिन बेहतर है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस का बढिय़ा माहौल आपके कार्यों को समय से पूरा करने में सहायक होगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

* लकी रंग – हरा

* लकी नंबर – 2

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। आप शाम तक किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा। कोई शुभ समाचार मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी मेहनत का उचित फल आपको मिलेगा। रचनात्मक कामों में आप सफल रहेंगे।

* लकी रंग – ग्रे

* लकी नंबर – 4

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा। नौकरी में नए अवसर मिलने के योग हैं। उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। माता-पिता आपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करेंगे और उनकी बातों को समझने की कोशिश करेंगे। आप नया काम शुरू करने की सोचेंगे, नए कॉन्टैक्ट्स से आपको फायदा हो सकता है। आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी। बच्चों का मन पढ़ाई से हट सकता है।

* लकी रंग – सिल्वर

* लकी नंबर – 9

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आएगी, जिससे आप अपने धैर्य से निपटने में सफल भी होंगे। आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। दूसरे लोग आपके कामकाज से प्रभावित भी होंगे। आपकी तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। परिवार में मधुरता के साथ विश्वास भी बढ़ेगा। किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी, जो आपके बिजनेस लाभ कराएंगे। छात्रों को सफलता मिलने के योग बने हुए है।

* लकी रंग – लाल

* लकी नंबर – 2

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बनेगा। इस राशि के छात्रों को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। आपको पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे। आपको अपने कामकाज से जुड़े नए आइडियाज मिलेंगे। लवमेट्स से उपहार मिलेगा, जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा।

* लकी रंग – हरा

* लकी नंबर – 5

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए आप कोई नई योजना बना सकते हैं। कोई अच्छी खबर आपको मिल मिलेगी, परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को किसी अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगी। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग करेंगे, आपकी योजना सफल होगी। स्पोर्ट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहाने वाला है। ऑफिस के कार्यों को पूरा करने में कुछ वक्त लग सकता है।

* लकी रंग – सफेद

* लकी नंबर – 6

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जाएगा। इस राशि के छात्रों के करियर में आज के दिन नया बदलाव आएगा, जो उनके करियर के लिए फायदेमंद होगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जो उनको लाभ पहुंचाएगा। कारोबार में कुछ लोग मददगार साबित होंगे। दोस्तों के साथ बेहतर दिन बीतेगा। दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

* लकी रंग – पर्पल

* लकी नंबर – 7

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आपका दिन रोज की अपेक्षा अच्छा रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। परिवार से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिलेगी। आप जीवनसाथी के साथ यादगार पल बिताएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन बेहतर रहेगा। स्टूडेंट्स को आज कोई अच्छी खबर मिलेगी, सफलता के नए मार्ग खुलेंगे। लेखकों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है, आज उनकी कोई बुक पब्लिश होगी।

* लकी रंग – पीला

* लकी नंबर – 1

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। आप अपनी सोच सकारात्मक रखकर काम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। किसी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा करने से आपको बचना चाहिए। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ा फैसला लेने से पहले परिवारवालों की भी राय लेनी चाहिए। इससे पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा। व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी। नौकरी में आपके काम की सराहना होगी। बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

* लकी रंग – पीच

* लकी नंबर – 8

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आप जिस काम की भी शुरुआत करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। अचानक धनलाभ होने से आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप परिवार के साथ अलग-अलग पकवानों का आनंद उठाएंगे। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है, लंच करने किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाएंगे। घर में नन्हें मेहमान के आने से चहल-पहल रहेगी। कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है।

* लकी रंग – ब्लू

* लकी नंबर – 3

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। किसी खास काम में आपको फायदा मिल सकता है। भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातो से प्रभावित होंगे। बिजनेस के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर आपको सिनियर्स का सहयोग मिलेगा। कुछ नए कार्यों की जिम्मेदारी आपको दी जाएगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। प्रशासनिक नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग बने हुए है।

* लकी रंग – गुलाबी

* लकी नंबर – 6

*******************************

 

पुणे में आयोजित मिस्टर, मिस और मिसेज डिजिटल इंडिया 2023 समारोह संपन्न….!

29.08.2023  –  एबीएम के बैनर तले पुणे स्थित 5 सितारा होटल सयाजी में पिछले दिनों आयोजित ‘मिस्टर, मिस और मिसेज डिजिटल इंडिया 2023’ पिंपरी चिंचवड़ के एसीपी सुनील, हिरुरकर, अभिनेता/निर्माता आदित्यराजे मराठे, अभिनेत्री ऐश्वर्या दौंड, अभिनेता सूरज माने और निर्माता बालासाहेब बांगर सहित अन्य नामचीन फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। फिल्म निर्देशक अमोल भगत, सोनाली बागड़े, रेनू पवार और मोनिका जाधव के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में चार साल से लेकर पचास साल की उम्र तक के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विशेष रूप से, यह केवल महाराष्ट्र-केंद्रित कार्यक्रम नहीं था, देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगी आए थे जिससे यह एक राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन के रूप में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन नील कांबले ने सुचारू रूप से किया। सभी प्रतिभागियों को उनके प्रतिभा के अनुरूप सम्मानित किया गया। बच्चों की श्रेणी में राजवीर विजेता रहे, उनके बाद विरजा रासे और संस्कृति रहीं। जूनियर वर्ग में अभिनेत्री परी बांगड़े , संजना और याजिन वाणी विजेता रहीं। रूपाली पोटे को मिस डिजिटल इंडिया का ताज पहनाया गया, जबकि आरती भालेराव को मिसेज डिजिटल इंडिया के खिताब से सम्मानित किया गया। मिस्टर डिजिटल इंडिया का खिताब अश्विन तुगवे को मिला

। कार्यक्रम के दौरान कोमल सोनावणे को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। एबीएम के संचालक और फिल्म ‘पुणे टू गोवा’ के निर्देशक अमोल भगत ने समारोह के दौरान ही अपनी फिल्म के लिए  एक फैशन शो का दृश्य का भी फिल्मांकन किया। विदित हो कि युवा निर्देशक अमोल भगत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पुणे टू गोवा’ कॉमेडी, सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन का एक आकर्षक मिश्रण है जिसमें मराठी फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता आदित्यराजे मराठे की दमदार भूमिका है।

‘राउडी’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन करने के बाद, आदित्यराजे हिंदी फिल्म उद्योग में तूफान लाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में आदित्यराजे के साथ सुनील पाल और एहसान कुरशी जैसे नामचीन अभिनेता शामिल हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में मोबाइल फोन हुआ बैन, शिक्षक भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

अमरावती ,28 अगस्त (एजेंसी)। आज के समय में स्मार्ट गैजेट और मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी तेजी से होने लगा है। इसका बच्चों के दिमाग पर काफी गहरा असर पड़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब राज्य भर के स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

शिक्षक के लिए भी फोन पर लगा प्रतिबंध

स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए विद्यार्थियों को स्कूलों में मोबाइल फोन लाने और इस्तेमाल करने से रोक लगा दिया है। इतना ही नहीं, विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब शिक्षकों को भी अपनी कक्षाओं में जाने से पहले अपना फोन हेडमास्टर के पास जमा करना होगा।

यूनेस्को ने दी चेतावनी

दरअसल, विभाग की ओर से यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, ताकि शिक्षण में किसी तरह की लापरवाही न हो। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की वैश्विक शिक्षा निगरानी रिपोर्ट के अनुसार की गई है।

बच्चों की भलाई और सुरक्षा के कारण लिया फैसला

यूनेस्को ने स्कूलों में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया। इसमें कहा गया है कि विश्व स्तर पर चार में से एक देश ने डेटा गोपनीयता, सुरक्षा और बच्चों की भलाई के लिए कानून या नीति के तौर पर इस तरह का प्रतिबंध लगाया है। शैक्षिक क्षेत्र में डिजिटल उत्पादों का काफी तेजी से इस्तेमाल हो रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए यूनेस्को की ओर से चेतावनी दी गई है।

सख्ती से पालन करने का आदेश

स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले ही शिक्षकों को कक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी, लेकिन इस आदेश का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा था। शिक्षकों द्वारा कक्षा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने से, छात्रों को स्वयं ही पाठ पढऩे और समझने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

************************************

 

CBI कोर्ट ने चारा घोटाले में 90 को ठहराया दोषी, 35 बरी

रांची 28 Aug. (एजेंसी): अभियुक्तों की संख्या के लिहाज से संयुक्त बिहार के चारा घोटाले के सबसे बड़े मुकदमे में सीबीआई की रांची स्थित स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुना दिया है। 125 अभियुक्तों में से 35 को बरी और 90 को दोषी करार दिया गया। उन्हें अलग-अलग सजाएं सुनाई गई हैं।

52 को तीन-तीन साल की सजा सुनाई गई है। जिन अभियुक्तों को तीन साल की सजा सुनाई गई है, उनमें रांची के भाजपा के पूर्व विधायक गुलशन लाल अजमानी भी शामिल हैं। चारा घोटाले के पांच बड़े मामलों में से यह इकलौता मामला है, जिसमें बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अभियुक्त नहीं थे।

यह मामला रांची के डोरंडा स्थित कोषागार से 36.59 करोड़ की अवैध निकासी का है। 1990-91 और 1994-95 की अवधि में फर्जी अलॉटमेंट लेटर के आधार पर सरकारी खजाने से अवैध निकासी हुई थी। इस मामले में वर्ष 1996 में केस संख्या आरसी 48 ए/96 के तहत सुनवाई चल रही थी। जिन चर्चित अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई है, उनमें डॉ. केएम प्रसाद, गौरीशंकर प्रसाद, सुनील कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह , जगदीश प्रसाद, नंद किशोर सिंह, राजीव कुमार , नरेश प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, रविंद्र कुमार मेहरा, अजय वर्मा, डॉ. हीरालाल, डॉ. बिनोद कुमार, रामा शकर सिंह, अरुण कुमार वर्मा, शरद कुमार, अशोक कुमार यादव, राम नंदन सिंह, अजय कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह सुरेश दुबे, मदन कुमार पाठक सहित अन्य शामिल हैं।

दोषी करार दिए जानेे वालों में सबसे उम्रदराज तत्कालीन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. गौरी शंकर प्रसाद भी हैं, जिनकी उम्र 90 वर्ष हो रही है। जिन अभियुक्तों को बरी किया गया है, उनमें एनुल हक, राजेंद्र पांडेय, राम सेवक साहू, दीनानाथ सहाय, साकेत, हरीश खन्ना, कैलाश मनी कश्यप, बलदेव साहू, सिद्धार्थ कुमार, निर्मला प्रसाद, अनिता कुमारी, एकराम, मो हुसैन, सनाउल हक, सैरु निशा, चंचला सिन्हा, ज्योति कक्कड़, सरस्वती देवी, रामावतार सिन्हा, रीमा बड़ाईक और मधु पाठक शामिल हैं।

लगभग 26 साल पुराने इस केस के 124 आरोपितों में से 62 का निधन ट्रायल के दौरान हो चुका है। आरोपितों में पशुपालन विभाग के कई बड़े अफसर, आठ कोषागार पदाधिकारी, 29 पशु चिकित्सक, रांची के पूर्व विधायक गुलशन लाल अजमानी, एक वक्त में लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले बिहार प्रदेश 20 सूत्रीय कमेटी के तत्कालीन उपाध्यक्ष दयानंद प्रसाद कश्यप शामिल थे। आरोपियों में 9 महिलाएं भी थीं।

बता दें कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने 24 जुलाई को सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक रविशंकर ने सुनवाई के दौरान 617 गवाहों को प्रस्तुत किया।

*******************************

 

उड़ती फ्लाइट में 2 साल की बच्ची के लिए देवदूत बने पांच डाक्टर, ओपन हार्ट सर्जरी करके बचाई जान

नई दिल्ली 28 Aug. (एजेंसी)-विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके-814 में डाक्टरों ने एक 2 साल की बच्ची की जान बचाकर कमाल कर दिया। ये पांच डाक्टर इस फ्लाइट में सफर कर रहे थे। AIIMS) के ये पांचों पांच वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर इंडियन सोसाइटी फॉर वैस्कुलर एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी की बैठक में भाग लेकर दिल्ली लौट रहे थे।

रविवार शाम बेंगलुरु से विस्तारा की यूके-814 फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ी। उड़ती फ्लाइट में इमरजेंसी कॉल की घोषणा की गई। 2 साल की बच्ची जो कि सियानोटिक बीमारी से पीड़ित थी, वह बेहोश थी। बच्ची की हालत बिगड़ गई, इस दौरान उसकी पल्स गायब थी और हाथ-पैर भी ठंडे पड़ गए थे। तभी फ्लाइट में मौजूद एम्स के डॉक्टर मदद के लिए आगे आए। मौजूद डॉक्टर्स ने बच्ची का सीपीआर शुरू किया और उनके पास जो भी संसाधन मौजूद थे, उसके साथ काम किया गया।

इस दौरान फ्लाइट में ही IV कैनुला दिया गया और डॉक्टर्स ने इमरजेंसी प्रोसेस को स्टार्ट किया। मुश्किल तब बढ़ी जब इस इलाज के दौरान ही बच्ची को कार्डिएक अरेस्ट हुआ और बाद में AED का इस्तेमाल हुआ. इस दौरान करीब 45 मिनट तक डॉक्टरों ने बच्ची का ट्रीटमेंट किया। इस दौरान उनके पास जो भी संसाधन थे उनके यूज से बच्ची की जान बचा ली गई।

जिन पांच डाक्टरों ने बच्ची की जान बचाई वे पांच डॉक्टर डॉ नवदीप कौर- एसआर एनेस्थीसिया, डॉ. दमनदीप सिंह- एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी, डॉ. ऋषभ जैन- पूर्व एसआर एम्स रेडियोलॉजी, डॉ. ओइशिका- एसआर ओबीजी, डॉ. अविचला टैक्सक- एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी हैं।

*************************

 

बम रखे जाने की कॉल के बाद इंडिगो विमान में मचा हड़कंप, रनवे पर वापस लौटा विमान

कोच्चि 28 Aug. (एजेंसी): कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को विमान में बम रखे होने की कॉल मिलने के बाद बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के एक विमान को रनवे से वापस बुला लिया गया। जब कॉल आई तो विमान रनवे पर टैक्सी कर रहा था।

यात्रियों और सामान को उतारने के बाद गहन तलाशी के बाद बम की कॉल अफवाह निकली। इसके बाद दोपहर 1 बजे से विमान को अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दे दी गई। इस बीच, स्थानीय पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

***************************

 

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू न होने से सरकार से डॉक्टर नाराज, आंदोलन की चेतावनी

रांची 28 Aug. (एजेंसी): मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू न किए जाने पर झारखंड के डॉक्टर नाराज हैं। राज्य भर के डॉक्टरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और झारखंड हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले रांची में बैठक करने के बाद सरकार से कहा कि इन दोनों प्रस्तावित कानूनों को जिस तरह लटकाया जा रहा है, वह समझ से परे है।

सरकार इन्हें लागू करने की दिशा में पहल नहीं करती है तो विवश होकर चिकित्सा व्यवस्था ठप करने जैसा आंदोलन करना पड़ सकता है। रांची स्थित आईएमए बिल्डिंग में बैठक के बाद आईएमए की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने कहा कि इन दोनों एक्ट को पांच महीने पहले विधानसभा की प्रवर समिति के पास भेजे जाने के बाद कोई सुगबुगाहट नहीं है।

राज्य में डॉक्टर्स के लिए काम करने का सुरक्षित माहौल नहीं है। सुरक्षा संबंधी कारणों से राज्य में डॉक्टर ज्वाइन नहीं करना चाहते। आईएमए के स्टेट सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट का जो ड्राफ्ट है, उसमें भी हमने संशोधन की मांग की है। एकल डॉक्टरों के क्लीनिक, दंपति डॉक्टरों के क्लीनिक और 50 बेड से कम के अस्पतालों को सीईए के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए।

ऐसा नहीं होता है एकल डॉक्टर क्लीनिक, दंपति डॉक्टरों के क्लीनिक और 50 बेड से नीचे के अस्पताल अपने प्रतिष्ठान बंद करने के लिए मजबूर होंगे।

*******************************

 

भारतीय खेलों के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया नीरज चोपड़ा का नाम

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (एजेंसी)। अपना वजन कम करने के लिये खेलना शुरू करने वाले नीरज चोपड़ा का हरियाणा के एक गांव से भारत के महानतम खिलाडिय़ों में नाम दर्ज कराने तक का सफर इतना गौरवमयी रहा है कि हर कदम पर एक नयी विजयगाथा वह लिखते चले जा रहे हैं ।
दो साल पहले तोक्यो में उन्होंने ओलंपिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की झोली में पहला पीला तमगा डाला । उस समय उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी और महान निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह दूसरे भारतीय बने ।
खेलों के महासमर में एथलेटिक्स में लंबे समय से पदक का सपना संजोये बैठे भारत को रातोंरात मानों एक चमकता हुआ सितारा मिल गया । पूरा देश उसकी कामयाबी की चकाचौंध में डूब गया और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है ।

बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था । इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने भारत की झोली में आठ स्वर्ण डाले थे ।

अब रविवार को बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर चोपड़ा ने भारतीयों को गौरवान्वित होने का एक और मौका दिया है । चंद्रयान 3 की कामयाबी , फिडे शतरंज विश्व कप में उपविजेता रहे आर प्रज्ञानानंदा की सफलता के बाद चोपड़ा के विश्व चैम्पियन बनने के साथ भारत के लिये बीता सप्ताह ऐतिहासिक रहा ।

एक ही समय में ओलंपिक और विश्व खिताब जीतने वाले चोपड़ा अब बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए । बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था ।

फिटनेस का स्तर बनाये रखने पर चोपड़ा अभी कई नये आयाम छू सकते हैं । वह कम से कम दो ओलंपिक और दो विश्व चैम्पियनशिप और खेल सकते हैं ।

विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2016 जीतकर पहली बार विश्व स्तर पर चमके चोपड़ा ने तोक्यो में स्वर्ण जीतकर भारतीय खेलों के इतिहास में नाम दर्ज करा लिया था । पूरे देश ने जिस तरह उन पर स्नेह बरसाया, वह अभूतपूर्व था । ऐसा तो अब तक क्रिकेटरों के लिये ही देखने को मिला था ।

तोक्यो के बाद उन्हें अनगिनत सम्मान समारोहों में भाग लेना पड़ा जिससे उनका वजन बढ गया और वह इतने आयोजनों के कारण अभ्यास नहीं कर सके । लेकिन फिर उन्होंने इसे नहीं दोहराने का प्रण लिया ।

तोक्यो ओलंपिक के बाद चोपड़ा आनलाइन सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली भारतीय हस्ती बने । विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ऊपर । प्रायोजकों की मानों उनके दरवाजे पर कतार लग गई । ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके फालोअर बढते चले गए ।

पिछले साल दिसंबर में वह फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को पछाड़कर दुनिया के ऐसे एथलीट बन गए जिनके बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है । उनके नाम से 812 लेख छपे हैं ।

तोक्यो ओलंपिक के बाद से प्रदर्शन में निरंतरता उनकी सफलता की कुंजी रही है । पिछले दो साल में हर टूर्नामेंट में उन्होंने 86 मीटर से ऊपर का थ्रो फेंका है । पिछले साल जून में स्टॉकहोम डायमंड लीग में उन्होंने 89 . 94 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया था ।

चोपड़ा भले ही बिंद्रा की तरह वाकपटु नहीं हो लेकिन अपनी विनम्रता से हर किसी का मन मोह लेते हैं । भारत में और विदेश में भी सेल्फी या आटोग्राफ मांगने वालों को निराश नहीं करते । वह दिल से बोलते हैं और अपने हिन्दी भाषी होने में उन्हें कोई हिचक नहीं होती ।

बचपन में बेहद शरारती चोपड़ा संयुक्त परिवार में पले और लाड़ प्यार में वजन बढ गया । परिवार के जोर देने पर वजन कम करने के लिये उन्होंने खेलना शुरू किया । उनके चाचा उन्हें पानीपत के शिवाजी स्टेडियम ले जाते । उन्हें दौडऩे में मजा नहीं आता लेकिन भाला फेंक से उन्हें प्यार हो गया ।

उन्होंने इसमें हाथ आजमाने की सोची और बाकी इतिहास है जिसे शायद स्कूल की किताबों में बच्चे भविष्य में पढेंगे ।

************************

 

उत्कृष्टता का उदाहरण हैं नीरज चोपड़ा, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (एजेंसी)। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा को ‘उत्कृष्टता का उदाहरण’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह एथलेटिक्स ही नहीं बल्कि समूचे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता के परिचायक हैं ।

मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही विश्व चैम्पियनशिप में कल देर रात पुरूषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता । वह ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण एक समय पर जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए ।

मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा , प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं । उनकी प्रतिबद्धता , जुनून और जज्बा उन्हें सिर्फ एथलेटिक्स में ही नहीं बल्कि समूचे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का परिचायक बनाता है ।
उन्होंने कहा, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई ।

*****************************

 

दिल्ली में नौकरानी ने की आत्महत्या, नियोक्ता पर केस दर्ज

नई दिल्ली 28 Aug. (एजेंसी): दिल्ली में एक 20 वर्षीय नौकरानी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को सूचित किया कि मामले में उसके नियोक्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। मामला गाजीपुर थाने में दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 26 अगस्त को सुबह करीब 6.20 बजे थाने को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने कहा कि उनकी घरेलू सहायिका ने आत्महत्या कर ली है।

अधिकारी ने कहा, “कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उत्तर प्रदेश के हरदोई की रहने वाली पीड़िता नेहा को एक कमरे में दुपट्टे के सहारे छत के पंखे से लटका हुआ पाया।”

“क्राइम टीम को बुलाया गया और तस्वीरें ली गईं। जांच करने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और पीड़िता को एलबीएस अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिवार के सदस्य देर शाम पहुंचे और उनके बयान दर्ज किए गए। मृतक की मां ने नियोक्ता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत दी है। अधिकारी ने कहा, “पोस्टमॉर्टम सोमवार को किया जाएगा।”

****************************

 

Exit mobile version