जम्मू-कश्मीर : संविधान और लोकतंत्र, दोनों की रक्षा

*प्रमोद भार्गव*

सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों के परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। इसी के साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के रास्ते की बड़ी बाधा दूर हो गई।अब चाहे तो केंद्र सरकार वहां चुनाव कराने का फैसला ले सकती है। न्यायालय ने यह भी साफ कर दिया है कि परिसीमन पर प्रतिबंध से इंकार वाले इस निर्णय का जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून-2019 की वैधानिकता को चुनौती देने वाले प्रकरण की सुनवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में धारा -370 को शून्य किए जाने के केंद्र के फैसले के विरु द्ध शीर्ष अदालत की संविधान पीठ में अलग सुनवाई चल रही है। यह फैसला न्यायमूर्ति एसके कौल एवं एएस ओका की पीठ ने हाजी अब्दुल गनी खान और मोहम्मद अयूब मट्टू की याचिका पर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के बंटवारे और विधानसभा सीटों के विभाजन संबंधी पुनर्गठन विधेयक-2019, 31 अक्टूबर, 2019 को लागू कर दिया गया था। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 6 मार्च, 2020 को परिसीमन अधिनियम, 2002 की धारा-3 के तहत इसके पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की थी। इसी में शीर्ष अदालत की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में परिसीमन आयोग के गठन की बात कही गई थी। इसे भंग करने वाली याचिका में दावा किया गया था कि परिसीमन की कवायद संविधान की भावनाओं के विपरीत है।

खैर, इसके लागू होने के बाद राज्य की भूमि ही नहीं, राजनीति का भी भूगोल बदल गया। सही मायनों में परिसीमन से भौगोलिक, सांप्रदायिक और जातिगत असमानताएं तो दूर हुई ही, अनुसूचित जाति/जनजातियों के लिए सीटें भी आरक्षित कर दी गई हैं। जब भी राज्य में चुनाव होगा, इसी रिपोर्ट के मुताबिक होगा क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने आयोग के गठन की वैधता को सही ठहराया है। जम्मू-कश्मीर का करीब 60 प्रतिशत क्षेत्र लद्दाख में है। इसी क्षेत्र में लेह आता है, जो अब लद्दाख की राजधानी है।

यह क्षेत्र पाकिस्तान और चीन की सीमाएं साझा करता है। लगातार 70 साल लद्दाख, कश्मीर के शासकों की बदनीयति का शिकार रहा है। अब तक यहां विधानसभा की मात्र चार सीटें थीं, इसलिए राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास को तरजीह नहीं देती थी। लिहाजा, आजादी के बाद से ही इस क्षेत्र के लोगों में केंद्र शासित प्रदेश बनाने की चिंगारी सुलग रही थी। अप इस मांग की पूर्ति हो गई है।

इस मांग के लिए 1989 में लद्दाख बुद्धिस्ट एसोशिएशन का गठन हुआ और तभी से यह संस्था कश्मीर से अलग होने का आंदोलन छेड़े हुए थी। 2002 में लद्दाख यूनियन टेरिटरी फ्रंट के अस्तित्व में आने के बाद इस मांग ने राजनीतिक रूप ले लिया था। 2005 में इस फ्रंट ने लेह हिल डवलपमेंट काउंसिल की 26 में से 24 सीटें जीत ली थीं। इस सफलता के बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इसी मुद्दे के आधार पर 2004 में थुप्स्तन छिवांग सांसद बने। 2014 में छिवांग भाजपा उम्मीदवार के रूप में लद्दाख से फिर सांसद बने। 2019 में भाजपा ने लद्दाख से जमयांग सेरिंग नामग्याल को उम्मीदवार बनाया और वे जीत गए। लेह-लद्दाख क्षेत्र विषम हिमालयी भौगोलिक परिस्थितियों के कारण साल में छह माह लगभग बंद रहता है।

सड़क मागरे और पुलों का विकास नहीं होने के कारण यहां के लोग अपने ही क्षेत्र में सिमट कर रह जाते हैं। जम्मू-कश्मीर में अंतिम बार 1995 में परिसीमन हुआ था। राज्य का विलोपित संविधान कहता था कि हर 10 साल में परिसीमन जारी रखते हुए जनसंख्सा के घनत्व के आधार पर विधानसभा और लोक सभा क्षेत्रों का निर्धारण होना चाहिए।

इसी आधार पर राज्य में 2005 में परिसीमन होना था लेकिन 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने राज्य संविधान में संशोधन कर 2026 तक इस पर रोक लगा दी थी। बहाना बनाया कि 2026 के बाद होने वाली जनगणना के प्रासंगिक आंकड़े आने तक परिसीमन नहीं होगा। परिसीमन से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 111 सीटें थीं।

इनमें से 24 सीटें पीओके में आती हैं। इस उम्मीद के चलते ये सीटें खाली रहती हैं कि एक न एक दिन पीओके भारत के कब्जे में आ जाएगा। बाकी 87 सीटों पर चुनाव होता है। अब तक कश्मीर यानी घाटी में 46, जम्मू में 37 और लद्दाख में 4 विधानसभा सीटें हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर राज्य में जम्मू संभाग की जनसंख्या 53 लाख 78 हजार 538 है।

यह प्रांत की 42.89 प्रतिशत आबादी है। राज्य का 25.93 फीसदी क्षेत्र जम्मू संभाग में आता है। इस क्षेत्र में विधानसभा की 37 सीटें आती हैं। दूसरी तरफ कश्मीर घाटी की आबादी 68 लाख 88 हजार 475 है। प्रदेश की आबादी का यह 54.93 प्रतिशत भाग है। कश्मीर संभाग का क्षेत्रफल राज्य के क्षेत्रफल का 15.73 प्रतिशत है। यहां से कुल 46 विधायक चुने जाते थे।

इसके अलावा राज्य के 58.33 प्रतिशत वाले भू-भाग लद्दाख संभाग में महज 4 विधानसभा सीटें थीं, जो अब लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद विलोपित कर दी गई हैं। साफ है, जनसंख्यात्मक घनत्व और संभागवार भौगोलिक अनुपात में बड़ी असमानता थी, जनहित में इसे दूर किया जाना, जिम्मेवार सरकार की जिम्मेवारी बनती थी। केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग ने यह असमानता दूर करके संविधान और लोकतंत्र, दोनों की रक्षा की है।

*******************************

 

सैयामी खेर ने गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक्टर कॉनन स्टीवंस के साथ शेयर किया एक्शन सीन

27.02.2023  (एजेंसी)  –  एक्ट्रेस सैयामी खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक एक्शन सीक्वेंस वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक्टर कॉनन स्टीवंस के साथ एक्शन करती नजर आ रही हैं। कॉनन ने सीरीज में ग्रेगोर क्लेगन का किरदार निभाया है।

वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, यहां यूनिवर्स के लिए मेरा एक्शन ऑडिशन रील है! दो साल पहले मैंने वाइल्ड डॉग नाम की एक फिल्म की थी। एकमात्र नागार्जुन गारु के साथ काम करने के अनुभव को पसंद करने के अलावा, मैं इस अविश्वसनीय एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा भी बन गयी।

अगर आप गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रशंसक नहीं हैं, तो 7 फुट 4 इंच के कॉनन स्टीवंस से मिले, जिन्होंने ग्रेगोर क्लेगन की भूमिका निभायी थी।यह सीन नागार्जुन के साथ उनकी फिल्म वाइल्ड डॉग’ का है। एक्ट्रेस ने बताया कि कोविड के कारण अंत में सीन में कोई कटौती नहीं हुई। इससे पहले और बाद में सैयामी के सीन्स को महामारी प्रतिबंधों के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस बेहतरीन हाई ऑक्टेन एक्शन सीन के लिए एक्ट्रेस ने एक फ्रेंच स्टंट डायरेक्टर के साथ काम किया।

उन्होंने अपने कैप्शन में आगे कहा, अगर आप जीओटी के प्रशंसक हैं, तो आपको क्या लगता है कि अगर मैंने द वाइपर के बजाय द माउंटेन के साथ लड़ाई लड़ी होती तो क्या होता? दुर्भाग्य से, इस सीक्वेंस को फिल्माए जाने के बाद, महामारी फैल गई, और कॉनन शूटिंग पूरी करने के लिए भारत वापस नहीं आ सके।

मुझे खुशी है कि मेरे पास इस शूटिंग की यादें हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस जल्द आर बाल्की की घूमरÓ में एक लकवाग्रस्त खिलाड़ी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

******************************

 

रुबीना दिलैक ने रिवीलिंग ब्रा पहने फ्लॉन्ट किया हाई क्लीवेज

27.02.2023  (एजेंसी)  –  टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हमेशा अपने बोल्ड लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से एक बार फिर से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।

इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक की बेबाकी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक ने ब्रा के साथ इतनी छोटी स्कर्ट पहनी हुई है जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग और हॉट नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी इन तस्वीरों में कैमरे के सामने झुकझुक कर पोज दिए हैं।

ओपन हेयर और ग्लैम मेकअप कर के एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। अभिनेत्री के इस लुक को देख कर फैंस की आखें फटी की फटी रह गई हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। इन तस्वीरों में रुबीना अपनी परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखीं।

एक्ट्रेस इतनी ग्लैमरस लग रही थीं कि उनकी तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल हो गया था। फोटोज में रुबीना की इतनी ज्यादा रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई है कि कैमरे के सामने वो डीप नेक फ्लॉन्ट कर रही हैं।

*****************************

 

स्पाइडर वेंस से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे

27.02.2023  (एजेंसी)  –  स्पाइडर वेंस पैरों और चेहरे पर होने वाली समस्या है। यह मुड़ी हुई रक्त वाहिकाओं से होती है और इसे टेलैंजिक्टासिया भी कहा जाता है। ये लाल, बैंगनी या नीले रंग की होती हैं और इसके कारण प्रभावित जगह पर दर्द भी हो सकता है। अमूमन यह समस्या 50 वर्ष से अधिक उम्र में होती है, लेकिन अब युवाओं में भी इसका प्रभाव दिख रहा है।

आइए आज हम आपको इससे राहत पाने के लिए 5 घरेलू नुस्खे बताते हैं। विच हेजल का करें इस्तेमाल विच हेजल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्पाइडर वेंस के दुष्प्रभाव कम करने में मदद कर सकता है और इससे होने वाले दर्द के साथ-साथ सूजन भी कम कर सकता है। लाभ के लिए कॉटन पैड से विच हेजल तेल को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे रोजाना 2 से 3 बार स्पाइडर वेंस पर लगाएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में आराम महसूस होने लगेगा।

एप्सम नमक आएगा कामएप्सम नमक अपने डिटॉक्सिफाइंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम स्पाइडर वेंस का इलाज करने में मदद करती है और उनकी उपस्थिति कम कर सकती है। लाभ के लिए नहाने के पानी में 2 से 3 कप एप्सम नमक मिलाएं, फिर इससे पैरों को धोएं। वैकल्पिक रूप से पानी से भरी बाल्टी में एक कप एप्सम नमक मिलाकर इसमें पैरों को डूबोकर बैठें। ऐसा सप्ताह में 3-4 बार जरूर करें। ठंडी सिकाई करें स्पाइडर वेंस के दुष्प्रभाव कम करने के लिए ठंडी सिकाई के तौर पर बर्फ का इस्तेमाल करना लाभदायक है।

बर्फ में कई ऐसे गुण होते हैं जो इस समस्या को दूर करके आराम दे सकते हैं। इसके लिए एक मुलायम तौलिए या फिर सूती कपड़े में बर्फ का एक टुकड़ा लपेटें और इसे प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से 1 से 2 मिनट तक मलें। इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं। लहसुन आएगा कामलहसुन में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्पाइडर वेंस का इलाज करने में मदद कर सकता है।

लाभ के लिए लहसुन की 6 कलियां लें और उन्हें पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। इसके बाद पेस्ट को रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदों के साथ मिलाएं और इससे प्रभावित जगह पर मालिश करें। 15-30 मिनट के बाद त्वचा को पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आप अपने आहार में लहसुन को शामिल भी कर सकते हैं।

हरा टमाटर भी कर सकता है मददहरे टमाटर के बीजों में एक अम्लीय पदार्थ होता है, जो शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्पाइडर वेंस के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है। सबसे पहले टमाटर को धोकर काटें और इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। उसके बाद इस पर एक लंबी पट्टी लपेटें। इसे तब तक लगा रहने दें जब तक आपको ढके हुए हिस्से में झुनझुनी महसूस न हो। इसके बाद पट्टी हटाएं और अपनी त्वचा को पानी से अच्छी तरह धो लें।

******************************

 

एनर्जी ड्रिंक्स घर पर बनाना है बेहद आसान, जानें 5 रेसिपी

27.02.2023  (एजेंसी)  –  आजकल बाजार में कम कीमत पर अलग-अलग स्वाद वाली एनर्जी ड्रिंक्स उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर का सेवन स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में बाजार से खरीदने की बजाय घर पर ही एनर्जी ड्रिंक्स बनाकर पीना लाभदायक है। आइए आज हम आपको एनर्जी ड्रिंक की 5 आसान रेसिपी बताते हैं। ये ड्रिंक्स शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करने के साथ-साथ थकान को तुरंत दूर करने में मदद कर सकती हैं। अदरक और इलायची वाली एनर्जी ड्रिंकअदरक और इलायची के गुणों से भरपूर एनर्जी ड्रिंक का सेवन आपको दिनभर तरोताजा रखने में मदद करेगा।

अदरक और इलायची दोनों ही मेटाबॉलिज्म और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। एनर्जी ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक कप में अदरक के दो पतले स्लाइस और थोड़ा अदरक का रस डालें, फिर इसमें गर्म पानी, हल्दी पाउडर, हरी इलायची का पाउडर और शहद मिलाएं। अब इस ड्रिंक का आनंद लें। अनानास और संतरे की एनर्जी ड्रिंक इससे न सिर्फ आपके शरीर को भरपूर ऊर्जा और ठंडक मिलेगी, बल्कि यह एक हाइड्रेटिंग ड्रिंक भी है।

इसे बनाने के लिए सबसे पहले अनानास और संतरे को छीलकर टुकड़ों में काट लें, फिर इन्हें एक जूसर में डालकर पीसें। अब जूस को बारीक छन्नी से छानकर गिलास में डालें और फिर गिलास में बर्फ के कुछ टुकड़े डालें। अब इस ताजी और ठंडी-ठंडी ड्रिंक का सेवन करें। केला और पालक की स्मूदी केले और पालक की स्मूदी का सेवन भरपूर ऊर्जा देने के साथ-साथ काफी देर तक आपका पेट भरा रख सकती है।

इस स्मूदी को बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर में लो फैट दूध, दही, केला, ताजा पालक और पीनट बटर अच्छे से ब्लेंड करें। आप चाहें तो इस स्मूदी में बर्फ के कुछ टुकड़े और शहद भी डाल सकते हैं। इसके बाद स्मूदी का सेवन करें। हिबिस्कस आइस टी हिबिस्कस यानी गुड़हल की आइस टी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी और एक चौथाई कप सूखे गुड़हल के फूल डालकर उबालें और जब पानी आधा हो जाए तो गैस बंद करके मिश्रण को छानकर गिलास में डालें।

इसके बाद इसमें स्वादानुसार शुगर सीरप या शहद और ठंडा पानी मिलाएं, फिर इसमें बर्फ के कुछ टुकड़े और पुदीने की पत्तियां डालकर इसका सेवन करें।

नारियल पानी और नींबू के रस की ड्रिंककई तरह के विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर नारियल पानी आपको पूरे दिन ऊर्जावान बनाए रखेगा, वहीं नींबू में मौजूद विटामिन सी शरीर को ताजगी का एहसास कराएगी। यह एनर्जी ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर में ताजा नारियल पानी, नींबू का रस, शहद, पानी, सी सॉल्ट और अदरक डालकर ब्लेंड करें और फिर इस मिश्रण को एक गिलास में कुछ बर्फ के टुकड़ों के साथ डालकर पीएं।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे। आप भी व्यस्त रहने से थकान महसूस कर सकते हैं। अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित करना पड़ेगा जिससे अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। बच्चों को समय दें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। तनान की तरफ ध्यान न दें तो बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा। समय की कोई कमी नहीं रहेगी। व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा। समय पर कार्य सम्पन्न होंगे। कुछ समय खुद के लिए भी बिताए। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदियों के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी। आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें। सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका मनोबल बढेगा। शत्रु पक्ष परास्त होंगे। लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी। कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है। आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी। आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज किस्मत आपके साथ है। व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज मन की सुने और खुश रहें। अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है। आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी। अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप शान्तिपूर्ण तरीके से समय बिता पाएंगे। कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

***************************

 

देश के खिलाफ काम होगा तो कांग्रेस खड़ी हो जाएगी- राहुल

*कांग्रेस पुजारियों नहीं, तपस्वियों की पार्टी*

रायपुर, 26 फरवरी (एजेंसी)। कांग्रेस अधिवेशन के अंतिम दिन आज पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मैंने संसद में एक उद्योगपति पर निशाना साधा कि वो उद्योगपति कैसे नंबर वन बन जाते हैं ? एक ही उद्योगपति को सभी देशों में काम मिल जाता है। पीएम मोदी से यही सवाल पूछा कि अडानी से आपका रिश्ता क्या है?

पूरी मोदी सरकार इस सवाल के बाद अडानी की रक्षा करने लगी। क्या अडानी देश के लिए सबसे बड़े भक्त हैं? क्या है इस अडानी में, कि पूरी मोदी सरकार उसके सपोर्ट में खड़ी हो जाती है। अडानी मामले की जांच क्यों नहीं हो रही है ? जेपीसी क्यों नहीं बैठाई जा रही है? अडानी और मोदी एक हैं। देश का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथ में जा रहा है। हम जब सिर्फ ये पूछते हैं कि रिश्ता क्या है?

हमारी पूरी की पूरी स्पीच हटा दी जाती है। जब तक अदानी की सच्चाई सामने नहीं आ जाती हम सवाल पूछते रहेंगे। अदानी की कंपनी में जो लोग काम कर रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि यह कंपनी देश को नुक़सान पहुंचा रही है। आज़ादी की लड़ाई भी एक कंपनी से शुरू हुई थी। उस कंपनी ने भी हिंदुस्तान का सारा धन उठा लिया था। इतिहास रिपीट हो रहा है। देश के खिलाफ काम हो रहा है। देश के खिलाफ काम होगा तो कांग्रेस पार्टी खड़ी हो जाएगी।

ये पुजारियों की पार्टी नहीं, तपस्वियों की पार्टी है। सिफऱ् चार महीने की तपस्या से सबसे देखा कि देश में कैसे जान आ गई। तपस्या बंद नहीं होनी चाहिए। हर नेता को इस तपस्या में शामिल होना चाहिये। सबका पसीना निकलना चाहिए। सीनियर नेता बैठे हैं। तपस्या का प्रोग्राम बनाइए। अपना खून पसीना देश को देंगे। हम जैसे ही तपस्या में खड़े हो जाएंगे, पूरा देश इसमें शामिल हो जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर की विचारधारा है कि जो सबसे मजबूत हो, उसके सामने सिर झुका दो। आज केंद्र के मंत्री कहते हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत देश है उसके सामने टिक नहीं सकते। क्या यह देश भक्ति है, क्या यह राष्ट्रवाद है? यह तो यह तो सावरकर की विचारधारा है। भाजपा सत्ताग्राही पार्टी है। सत्ता के लिए किसी के सामने झुक जाएगी।

राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर किसी को पत्थर लगता है, बाकी लोग खुश क्यों होते हैं? समझ नहीं आता। कश्मीर घुसते हैं तो 40 हजार लोग हमारे साथ जुडऩे के लिए खड़े थे। पुलिस के लोग भीड़ देख गायब हो गए। कश्मीर के लोग तिरंगा उठाकर स्वगात कर रहे थे। आतंक प्रभावित इलाका जिसे कहा जाता है उस इलाके के युवाओं के हाथ में तिरंगा था।

सीआरपीएफ के लोग भी इसे देखकर आश्चयचकित थे। भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैंने भी लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फर्क अभी तक समझ नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में क्या फर्क है,समझिए। हमने तिरंगे की भावना वहां के युवाओं में डाल दी।

कश्मीर के लोगों ने मुझसे कहा आपने अपना दिल हमारे लिए खोला, हम अपने दिलमें तिरंगा खोल दिया है। यह काम भारत जोड़ो यात्रा ने किया। यह राहुल गांधी ने नहीं, कार्यकर्ताओं ने किया है, जनता ने किया है।

******************************

 

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पड़े लेकिन हमारे नेता नहीं डरे, डट कर खड़े हैं – प्रियंका

*देश को कांग्रेस की जरूरत, मिलकर लडऩा होगा*

रायपुर, 26 फरवरी (एजेंसी)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन आज पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से सफलता मिलेगी।

हमें एकजुट होकर लडऩा होगा। हमें गिले-शिकवे दूर करने होंगे। कांग्रेस को मजबूत करना होगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे पर हमें एकजुट होकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुँचा रहे हैं।

देश के किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। अब हमारे पास एक साल का वक्त है। जनता को हम से उम्मीद है। इस उम्मीद के लिए हमें जी-जान से लग जाना होगा।

देश को आज कांग्रेस की जरूरत है। कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक लेकर जाना होगा। विकास के मुद्दों पर काम करना होगा। प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश का माहौल नकारात्मक है।

भविष्य के लिए हमें सकारात्मक होना होगा। पार्टी के लिए आप सब की जरूरत है आप निडर हैं।

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पड़े लेकिन हमारे नेता डरे नहीं, लड़े हैं। वे डट कर खड़े हैं। देश के संविधान के लिए हम सबको मिलकर लडऩा है।

******************************

 

प्राइवेट स्कूलों में बोर्ड पैटर्न पर होने वाली पांचवी-आठवीं परीक्षा पर हाईकोर्ट की रोक

भोपाल,26 फरवरी (एजेंसी)। प्राइवेट स्कूलों में बोर्ड पैटर्न पर होने वाली पांचवीं-आठवीं की परीक्षा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग नीतियों को गलत माना है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2021-22 से सरकारी स्कूलों में पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरु की है। वर्ष 2022-23 से इनमें प्रायवेट स्कूलों को भी शामिल करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने सत्र शुरु होने के बाद 12 सितम्बर 2022 को पत्र जारी किया था।

साथ ही कहा कि प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को अद्र्धवार्षिक परीक्षा के  बीस फीसदी अंक वार्षिक परीक्षा से जुड़ेंगे। अद्र्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा एनसीईआरटी यानि मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के सिलेबस पर होंगी। प्रायवेट स्कूलों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि बोर्ड परीक्षा का आदेश सत्र शुरु होने के बाद आया है। दूसरा मप्र के सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी यानि मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम व अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में एनसीआरटी का सिलेबस लागू होता है।

दोनों सिलेबस में हिंदी, हिंदी स्पेशल व संस्कृत की किताबें अलग-अलग हैं। इसे लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस. के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी का सिलेबस लागू होता है। इन्हीं किताबों से बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। अब एनसीईआरटी सिलेबस पर परीक्षा होगी, तो इसमें बच्चों में भ्रम पैदा होगा।

राज्य शिक्षा केंद्र ने प्राइवेट स्कूलों की बात नहीं मानी। वह मनमानी कर परीक्षा कराने पर अड़ा रहा। इसे लेकर प्राइवेट स्कूलों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। हाईकोर्ट जस्टिस विशाल धगट की सिंगल बेंच ने याचिकाकर्ता संस्था के सदस्य स्कूलों में एससीईआरटी सिलेबस से बोर्ड परीक्षाएं करवाने पर रोक लगा दी।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एक सिलेबस से पढ़ाई वाले स्कूल में  दूसरे सिलेबस के बोर्ड परीक्षा करवाने के शिक्षा विभाग के आदेश को अवैध ठहरा दिया। मतलब साफ है कि मध्यप्रदेश अशासकीय विद्यालय परिवार संस्था के सदस्य स्कूलों में अब एससीईआरटी सिलेबस से पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं करवानी होगी। कोर्ट ने कहा कि अगर बोर्ड परीक्षा लेनी ही है तो याचिकाकर्ता स्कूलों में पढ़ाए जा रहे सिलेबस के आधार पर ही ली जाए।

हालांकि हाईकोर्ट ने ये राहत सिर्फ याचिकाकर्ता यानि मध्यप्रदेश अशासकीय विद्यालय परिवार के सदस्य स्कूलों को दी है। संस्था के सचिव जुगल मिश्रा ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग से ये अपेक्षा जताई है कि वो प्रदेश के सभी स्कूलों को राहत दें और एनसीईआरटी सिलेबस वाले स्कूलों में दूसरे सिलेबस से बोर्ड परीक्षा लेने के आदेश रद्द कर दें।

***************************

अधिवेशन समापन पर मल्लिकार्जुन बोले-हमारा नारा मजबूत कांग्रेस, बुलंद भारत

*खडग़े ने की भूपेश बघेल की जमकर तारीफ*

रायपुर, 26 फरवरी (आरएनएस)। कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने आतिथ्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जोरदार तारीफ की।

श्री खडग़े ने कहा कि जिस शानदार तरीके से छत्तीसगढ़ में उन्हें प्यार मिला और डेलिगेट्स का ख्याल रखा गया, उसके लिए उन्हें बधाई देते हैं। अपने संबोधन में  कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को मजबूत कांग्रेस, बुलंद भारत का नारा दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि भाजपा के खिलाफ विचारधारा की लड़ाई तेज करनी होगी।

कांग्रेस एकजुट होकर लडऩे तैयार है। भारत जोड़ो यात्रा से यही संदेश मिला है। श्री खडग़े ने कहा कि निजीकरण, महंगाई, बेरोजगारी का मुकाबला करना होगा। मिश्रित अर्थव्यवस्था पर चलना होगा।

पूंजीवादी शक्तियों से देश को बचाना है। किसानों के आर्थिक उत्थान पर जोर देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कृषि क्षेत्र में और आर्थिक निवेश करना होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में किसानों के लिए जो प्रस्ताव यहां रखा गया था, उसका  वे समर्थन करते हैं। उन्होंने जातिगत जनगणना को जरूरी बताते हुए कहा कि आर्थिक समानता के लिए जनगणना जरूरी है।

****************************

 

राजा के साथ भाग न जाए काजल इसलिए मालिक करेंंगे दोनों की शादी

बिलहरा,26 फरवरी (एजेंसी)। कुत्ता, कुतिया प्रेम में पड़कर भाग न जाएं, इसलिए उनके मालिक अब उनका विवाह करा रहे हैं। शनिवार को परंपरागत तरीके से दोनों की मंगनी कराई गई। मिठाई बांटी गई। अब नवरात्रि की दूज पर शादी होगी।

इसके लिए बकायदा कार्ड भी छपवाए जा रहे हैं। विवाह के दौरान प्रीतिभोज भी होगा। कुत्ता, कुतिया के प्रेम विवाह की दिलचस्प कहानी है सागर जिले के बिलहरा नगर परिषद क्षेत्र की। यहां अलीम खान के पास बचपन से एक कुत्ता रह रहा है। जिसका नाम परिजनों ने राजा रखा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से वह घर से दूर-दूर एक कुतिया के साथ रहने लगा था।

लोगों ने देखा, अलीम खान कुत्ते को बुलाकर लाते, कुत्ता फिर उसी कुतिया काजल के पास चला जाता। इससे लोगों को लगा कि कुत्ते राजा को कुतिया का साथ पसंद है। कुतिया स्थानीय मंदे यादव की थी।

बकौल अलीम खान, इससे हमारे लोगों की चिंता हुई। आपस में चर्चा करी कि इसकी शादी कुतिया से कर दी जाए। सभी सहमत हो गए। तब हमने गाजे, बाजों के साथ परंपरागत तरीके से गत दिवस मंगनी कर दी।

अब नवरात्रि की दूज को इसकी शादी होगी। बाारात लगे, नाच गाना होगा : अलीम खान ने बताया कि शादी के लिए कार्ड छपवाए जा रहे हैं। बारात लगेगी, नाच गाना होगा। प्रीति भोज भी किया जाएगा। मंगनी में शगुन हमारी ओर से भेजा गया।

*****************************

 

भाजपा ने 103 हारी हुई सीटों को माना है आकांक्षी

*एक-एक सीट पर मंत्री-विधायक व बड़े नेता की होगी तैनाती*

भोपाल,26 फरवरी (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में महज आठ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह चुनावी समर में कूद गई है। भाजपा ने इस बार 200 पार का लक्ष्य रखा है, जिसे फतह करने के लिए पार्टी एक-एक सीट पर मंथन-चिंतन कर रही है। विशेषकर भाजपा के एजेंडे में यह सीटें अधिक हैं, जहां 2018 का उप-चुनावों में पार्टी को दस हजार मतों से हार मिली थी। प्रदेश में ऐसी 40 सीटें हैं, जिन्हें जीतकर भाजपा 200 पार के नारे का सामार करेगभ्।

इसके लिए एक-एक सीट पर मंत्री, विधायक व बड़े व कार्यकर्ताओं की तैनाती की जा रही है। इसके लिए कई दौर में चिंतन-मंथन हो चुका है। अब फिर से इन सीटों पर संगठन मंथन करने वाला है। इसकी शुरुआत हो गई है। भाजपा प्रदेश में कराए गए विकास कार्य व सत्ता-संगठन की मजबूती के बल पर चुनावी मैदान में सबसे पहले उतर गई है। पार्टी ने वैसे तो 103 हारी हुई विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जिन्हें वे आकांक्षी सीटों का दर्जा दिया गया है। पार्टी ने तय किया है कि इन सीटों के एक-एक बूथ को मजबूत किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के त्रिदेव संभालेंगे।

पार्टी ने इन सीटों को लेकर अलग-अलग निर्धारण किया है। जिसमें से पांच हजार के काम अंतर से हारी हुई 21 सीटं हैं, जिन्हें भाजपा ने एक नंबर पर रखा है। क्योंकि इनमें से ज्यादातर सीटें पार्टी गुटबाजी व बागियों की वजह से हार गई थी। लकिन इस बार स्थिति बेहतर है। जबकि 19 सीटें ऐसी हैं, जिनमें हार का अंतर दस हजार से कम है। इन्हें दूसरे नंबर पर रखा है।

इन सीटों पर सबसे अधिक फोकस रहेगा। पार्टी ने तय किया है कि यहां पर क्षेत्र के बड़े नेता, मंत्री व विधायकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। शेष 63 सीटें ऐसी हैं, जहां हार का अंतर बड़ा रहा है। इसलिए क्षेत्रीय समीकरण व पार्टी विकास कार्यों के बल पर इन्हें जीतने का लक्ष्य रखा है। इन सीटों के हर बूथ में 51 प्रतिशत मत का लक्ष्य भी पार्टी ने रखा है।

यही वजह है कि सत्ताधारी दल एक-एक सीटें पर बहुत ही बारीकी से चिंतन मंथन कर रहा है। क्योंकि 200 पार के नारे को यही सीटें साकार कर सकती हैं। वर्ष 2018 में थी 124 अब रह गई 103 आकांक्षी सीटें – वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव के बाद आए परिणामों की समीक्षा में 124 सीटें ऐसी थीं, जिन्हें आकांक्षी की श्रेणी में चिन्हित किया गया था।

लेकिन तब से अब तक हुए 34 सीटों के उप-चुनाव ने बाजी पलट दी। भाजपा को 21 सीटें जीतने में कामयाबी मिली। कुछ सीटें ऐसी थीं, जहां 2018 में भाजपा के प्रत्याशी तीसरे और चौथे नम्बर पर पहुंच गए थे।

पांच हजार से कम अंदर से हारी सीटें (21 सीट) एक हजार से भी कम अंतर- ग्वालियर दक्षिण, राजनगर, दमोह, ब्यावरा, सुवासरा, जबलपुर-उत्तर और राजपुर, दो हजार के कम अंतर – मंधाता, नेपानगर अजा, गुन्नौर, आगर (उप-चुनाव)

तीन हजार से कम अंतर-मुंगावली, पथरिया, तराना अजा, पिछोर.

चार हजार से कम अंतर से हारी सीटें – छतरपुर व वारासिवनी.

पांच हजार से कम अंदर – चंदेरी, देवरी, घट्टिया अजा, पेटलावद शामिल हैं।

दस हजार से कम अंतर वाली सीटें (19 सीटें) – सबलगढ़-8737, मुरैना-5751 (उप-चुनाव-20), लहार-9073, ग्वालियर पूर्व-8555 (उप चुनाव-20) चाचौड़ा-9797, डबरा अजा-7633 (उप चुनाव-20), बरघाट अजजा-7527, तेंदूखेड़ा-8643, भोपाल दक्षिण पश्चिम-6587, सोनकच्छ अजा-9818, बुरहानपुर-5120, कसरावद-5539, खरगौन-9512, भगवानपुरा अजजा-9716, देपालपुर-9044, राऊ-5703, नागदा-5117, बडनग़र-5381 और आलोट अजा-5448 शामिल हैं।

******************************

 

वीर सावरकर को भारत रत्न मिले न मिले, वे वैसे ही देश के रत्न हैं : फडणवीस

इंदौर,26 फरवरी (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के इंदौर में गत दिवस बृहन्महाराष्ट्र मंडल के 70वें अधिवेशन की शुरुआत हुई। सम्मेलन में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए।

इस दौरान फडणवीस के सामने अलग-अलग प्रांतों से आए मराठी भाषियों ने नारे लगाए कि वीर सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए। इसके बाद फडणवीस ने अपने भाषण में कहा कि वीर सावरकार को भारत रत्न मिले न मिले, वे वैसे ही देश के रत्न हैं।

वे किसी पुरस्कार के मोहताज नहीं हैं। फिर भी महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

ताकि वह भारत रत्न रहे हमारे सावरकर को अधिकारिक भारत रत्न दिया जाना चाहिए।

*****************************

 

करोड़ों किसानों के लिए गुड न्यूज , आज पीएम मोदी जारी करेंगे 13वीं किस्त

नई दिल्ली 26 फरवरी, (एजेंसी)। 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को होली से पहले 13वीं किस्त जारी करने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 फरवरी को कर्नाटक के बेलगावी में दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को जारी करेंगे।

पीएम 13वीं किस्त 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की नई किस्त (13वीं किस्त) जारी कर रहे हैं।

बता दें, अभी तक जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्पापन नहीं कराया है। उनके खाते में 13वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे। ऐसे में आपको जल्द से जल्द इन दोनों काम को करा लेना चाहिए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के माध्यम से 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है।

****************************

 

पुलवामा में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर 26 फरवरी, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक नागरिक की हत्या कर दी। पुलिस ने नागरिक की पहचान अचन गांव के काशीनाथ पंडित के बेटे संजय पंडित के रूप में की है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।

संजय को उसके गांव में आतंकवादियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। वह एक बैंक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था।

पुलिस ने कहा, इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है।

भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि पुलवामा के आचन निवासी संजय शर्मा की हत्या की वह निंदा करते हैं। आतंकवादियों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उनके लिए मानव जीवन कोई मायने नहीं रखता है।

सुरक्षाबल दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे। किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

*****************************

 

सड़क पर कचरा फेंका तो 50 की जगह 5,000 रुपए लगेगा फाईन

*नगर निगम ने 100 गुना बढ़ाया जुर्माना*

कोलकाता 26 फरवरी, (एजेंसी)। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने निकट भविष्य में शहर की सड़कों पर कचरा फेंकने पर जुर्माना 100 गुना बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में निर्णय शनिवार को केएमसी के मासिक सम्मेलन में लिया गया। रविवार को केएमसी के मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) देवब्रत मजूमदार ने इस बारे में जानकारी दी।

मजूमदार ने कहा, अब तक सड़क पर कचरा फेंकने पर जुर्माना 50 रुपये था। यहां तक कि इस पर आर्थिक दंड लगाने का काम भी ठीक से लागू नहीं किया गया था। इससे नागरिकों के बीच एक अनदेखी भरा रवैया देखा गया। केएमसी द्वारा शहर भर में कचरा-ड्रम स्थापित करने के बावजूद, लोग अभी भी सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं।

इसलिए, वर्तमान जुर्माना दर को 50 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है और अब से हमारी टीम इसे लागू करने में सख्ती करेगी। प्रस्ताव को केएमसी के मेयर फिरहाद हाकिम ने मंजूरी दे दी है।

मासिक सम्मेलन में हाकिम ने कहा कि आवासीय परिसरों या बहुमंजिला इमारतों के फ्लैटों में रहने वाले लोगों के एक वर्ग के बीच अपनी बालकनियों से सड़कों पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति अभी भी शहर के कुछ हिस्सों में व्याप्त है। जब तक नागरिक इस संबंध में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक शहर को साफ रखने के निगम के सभी प्रयास बेकार रहेंगे।

मजूमदार के मुताबिक, शायद 50 रुपये की मौजूदा जुर्माना राशि नागरिकों में डर पैदा करने के लिए बहुत कम थी। उन्होंने कहा, अब जुर्माने की राशि को 100 गुना बढ़ाया जा रहा है, गलती करने वाले नागरिकों में डर पैदा होगा और वे सड़कों पर कचरा फेंकने से परहेज करेंगे।

*********************************

 

केडी सिंह बाबू जूनियर प्रतियोगिता 27 से लखनऊ में

लखनऊ 26 फरवरी (एजेंसी)।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 27 फरवरी से खेली जाने वाली 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर 14) प्राइज मनी हाकी प्रतियोगिता में सात राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ हाकी स्टेडियम पर 11 लाख इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में हर टीम को तीन मैच मिलेंगे और हर ग्रुप की टाप दो टीमों को नाकआउट चरण में जाने का मौका मिलेगा।

लीग मुकाबले 27 फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेंगे जबकि क्वार्टर फाइनल तीन मार्च, सेमीफाइनल मैच चार मार्च को होंगे। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला पांच मार्च को खेला जायेगा।

प्रतियोगिता में राजस्थान,हरियाणा,पंजाब,तमिलनाडु,उडीसा,मणिपुर,आंध्र प्रदेश,बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत नौ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र में सिओल एशियन गेम्स 1986 के कांस्य पदक विजेता और ओलंपियन आर एस रावत विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

*****************************

 

क्षेत्रीय सब-जूनियर, जूनियर टूर्नामेंट करेगा हॉकी इंडिया

नयी दिल्ली 26 फरवरी (एजेंसी),। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि वह खेल को जमीनी स्तर पर विकसित करने के लिये देश भर में सब-जूनियर (अंडर-17) और जूनियर (अंडर-19) श्रेणियों में क्षेत्रीय टूर्नामेंट शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

टिर्की ने हॉकी इंडिया के कार्यक्रम ‘हॉकी ते चर्चा’ पर कहा, किसी भी खेल को फलने-फूलने के लिये जमीनी स्तर पर विकास की जरूरत होती है। एक मजबूत नींव आपको अच्छे खिलाड़ी और एक मजबूत सीनियर एवं जूनियर टीम देती है। सब जूनियर (अंडर-17) और जूनियर (अंडर-19) श्रेणियों के खिलाडिय़ों को अतीत में पर्याप्त खेलने का समय नहीं मिला है। हम क्षेत्रीय स्तर पर जूनियर और सब-जूनियर प्रतियोगिताएं शुरू करके इस व्यवस्था को ठीक करने जा रहे हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, व्यावहारिक रूप से बात करें तो हर कोई भारत के लिये नहीं खेलेगा लेकिन इस व्यवस्था में कम से कम खिलाड़ी को अपने संबंधित क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस कर सकेंगे। यह उन्हें छोटी उम्र में प्रतिद्वंदिता का मज़ा देगा।

करीब 400 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके पद्म श्री टिर्की ने कहा कि यह व्यवस्था चयनकर्ताओं और प्रशासन को खिलाडिय़ों का एक समूह तैयार करने में मदद करेगी।

उन्होंने कहा, हम प्रतिभा की कतार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हर क्षेत्र से हमारे पास संभावित रूप से लगभग 50 खिलाडिय़ों का समूह हो सकता है। किसी भी समय हमें इस बात की जानकारी होनी चाहिये कि हमारे सब-जूनियर या जूनियर एथलीट किस स्तर पर हैं और इसलिए हम उन्हें आवश्यक संसाधन दे सकते हैं।

टिर्की ने बताया कि हॉकी इंडिया इस पहल के तहत एथलीटों और कोचों के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रहा है।

उन्होंने कहा, क्षेत्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के स्तर को देखकर हम ‘ड्रैग-फ्लिक कार्यक्रम’ या ‘गोलकीपर कार्यक्रमÓ जैसे प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान कर सकते हैं। इन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों की देखरेख में हो सकता है।

उन्होंने कहा, व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है और यही कारण है कि हम एक साधारण अकादमी-आधारित मॉडल के बजाय युवा एथलीटों के लिये आवासीय सुविधाओं पर जोर दे रहे हैं। यह उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये आवश्यक प्रशिक्षण और पोषण संबंधी आवश्यकताओं से परिचित होने में सक्षम करेगा।

टिर्की ने कहा कि अप्रैल में ओडिशा में होने वाली आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खिलाड़ी विश्व स्तरीय व्यवस्था की उम्मीद कर सकते हैं, जहां मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। टिर्की ने कहा, एक बार जब हम अपने जूनियर एथलीटों को कम उम्र से ही जिम्मेदारी और अनुभव दे देंगे तो उनके लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिये खेलने के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करना आसान हो जाएगा।

******************************

 

सीतारमण ने फ्रांस और दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्रियों से की द्विपक्षीय चर्चा

बेंगलुरु 26 फरवरी (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज से यहां शुरू हुयी जी 20 वित्त मंत्री एवं केन्द्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक के इतर फ्रांस के आर्थिक ,वित्त, औद्योगिक एवं डिजिटल संप्रभुता मंत्री ब्रुनो ली मैरी और दक्षिण कोरिया के उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री चू क्यूंग हो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

वित्त मंत्रालय ने ट्विट के माध्यम से यह जानकारी देते हुये कहा कि इस दौरान आपसी हितों के साथ ही भारत की अध्यक्षता में हो रही जी 20 बैठक के बारे में विचार विमर्श किया गया। श्री चू के साथ श्रीमती सीतारमण ने ऊर्जा सुरक्षा और इस संबंध में स्थिर आपूर्ति श्रृखंला को लेकर विचार विमर्श भी किया।

फ्रांस के मंत्री ने टाटा एयरबस के साथ हुये सौदे को लेकर श्रीमती सीतारमण को धन्यवाद दिया और दोनों नेता बढ़ते आर्थिक सहयोग को और मजबूत बनाने और नवीनीकरण ऊर्जा , इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन सिटी जैसे मुद्दों पर भी सहयोग बढ़ाने की बात की।

*****************************

 

रुपया 14 पैसे लुढ़का

मुंबई 26 फरवरी (एजेंसी)। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और घरेलू शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 14 पैसे लुढ़ककर 82.79 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 82.65 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे फिसलकर 82.68 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से यह 82.81 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इस दौरान बिकवाली होने से यह 82.67 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 82.65 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 14 पैसे लुढ़ककर 82.79 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

*******************************

 

जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली 26 फरवरी (एजेंसी)।  फरवरी का महीना जल्द ही खत्म होने वाला है यानि मार्च, 2023 में प्रवेश करने वाले हैं। दूसरी ओर अगर आपका काम बैंक में है तो उसे जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें क्योंकि मार्च के महीने में त्यौहारों और और अन्य अवकाशों की वजह से बैंक 12 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं।

इसलिए हम आपको मार्च, 2023 में बैंकों में पडऩे वाले अवकाशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

बता दें, मार्च के महीने में भारत में होली का पर्व मनाया जाना है, वहीं यज त्यौहार बड़े उल्लास के साथ भारत में मनाया जाता है।

वहीं बैंकों में होली की छुट्टियां 3-4 दिन की रहने वाली है, जिस दौरान बैंक बन्द रहेंगे।

इसके साथ ही मार्च, 2023 में ही चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा, रामनवमी जैसे त्यौहार भी पडऩे वाले हैं, इस दौरान भी बैंक कुछ दिनों के लिए बंद होंगे।

मार्च 2023 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

05 मार्च, 2023- रविवार अवकाश

07 मार्च, 2023- होली, होलिका दहन

08 मार्च, 2023- होली, धुलेटी, डोल जात्रा

09 मार्च, 2023- बिहार के पटना में होली मनाने की वजह से बैंक रहेंगे बंद।

11 मार्च, 2023- दूसरे शनिवार का अवकाश

12 मार्च, 2023- रविवार अवकाश

19 मार्च, 2023- रविवार अवकाश

22 मार्च, 2023- गुड़ी पाड़वा, उगाडी, बिहार दिवस, प्रथम नवरात्र/ तेलगु नववर्ष के चलते बंद रहेंगे बैंक।

25 मार्च, 2023- मार्च महीने का चौथा शनिवार

26 मार्च, 2023- रविवार का अवकाश

30 मार्च, 2023- रामनवमी के चलते देश के प्रमुख शहरों में बैंक रहेंगे बंद।

********************************

 

अपना जमा पैसा नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक, आरबीआई ने 5 बैंकों पर 6 महीनों तक लगाई रोक

नई दिल्ली 26 फरवरी,।  भारतीय रिजर्व बैंक ने बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए 5 सहकारी बैंकों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों में पैसे निकासी पर रोक भी शामिल है। इन बैंकों पर प्रतिबंध 6 महीनों तक जारी रहेंगे। बैंक के ग्राहक जहां बैंक में जमा अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे, वहीं ये बैंक आरबीआई की पूर्व अनुमति के बिना न तो किसी को नया कर्ज दे सकेंगे और न ही ऋण ले सकेंगे। इसके अलावा अपनी किसी संपत्ति का ट्रांसफर या निपटान भी नहीं कर सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि ये प्रतिबंध समीक्षाधीन है। इसका मतलब है कि केंद्रीय बैंक आगे भी बैंकों के कामकाज की समीक्षा कर ही प्रतिबंध हटाने या बढ़ाने का निर्णय लेगा। अगर बैंकों की वित्तीय स्थिति में आरबीआई को सुधार नजर आएगा तो बैन हटा लिया जाएगा। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इन बैंकों का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया है।

जिन पांच बैंकों पर भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया है, उनमें सहकारी बैंक लखनऊ (यूपी), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित औरंगाबाद (महाराष्ट्र), शिमशा सहकारी बैंक नियमिथा मद्दुर, (कर्नाटक) उरावकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक, उरावकोंडा, (आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक, अकलुज (महाराष्ट्र) शामिल है। सहकारी बैंक लखनऊ (यूपी), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित औरंगाबाद (महाराष्ट्र), और शिमशा सहकारा बैंक नियमिथा मद्दुर, (कर्नाटक) के ग्राहक वर्तमान लिक्विडिटी की कमी के कारण अपने अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकेंगे।

इसी तरह उरावकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक, उरावकोंडा, (आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक, अकलुज (महाराष्ट्र) के ग्राहक अब बैंक में जमा अपने पैसे से केवल 5,000 रुपये तक ही निकाल सकते हैं।

*********************************

 

कांग्रेस महाधिवेशन का अंतिम दिन… राहुल देंगे मार्गदर्शन, दोपहर बाद विशाल आमसभा

रायपुर 26 Feb, (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह नगर में चल रहे कांग्रेस के महाधिवेशन का आज तीसरा और अंतिम दिन है।

आज के सत्र में कांग्रेस सांसद तथा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, देश भर से आये 15000 से भी अधिक डेलिगेट्स को संबोधित कर उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं।

इसके बाद दोपहर 1:50 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे अधिवेशन में समापन भाषण देंगे। इसके बाद विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है। आम सभा अपरान्ह 3 बजे होगी।

जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता देश और प्रदेश भर से आए कांग्रेस जनों के साथ आम जनता को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की आमसभा में 2 लाख लोग मौजूद रहेंगे।

इस विशाल आमसभा के जरिये छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को राहुल गांधी एक नया पैगाम देंगे।

********************************

 

जम्मू-कश्मीर : अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना

श्रीनगर 26 Feb, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।”

श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 7.3, पहलगाम में 3.2 और गुलमर्ग में माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 10.1, कारगिल में माइनस 8.2 और लेह में माइनस 6.6 रहा।

जम्मू में 12.5, कटरा में 13.1, बटोटे में 9, बनिहाल में 7.4 और भद्रवाह में 5.5 न्यूनतम तापमान रहा।

*******************************

 

Exit mobile version