जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध

*दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सड़कों पर उतरे लाखों लोग*

नई दिल्ली 01 जनवरी,(एजेंसी)। झारखंड सरकार के खिलाफ सड़कों पर लोग उतार आये हैं। दरअसल, सरकार ने जैन समुदाय के तीर्थ स्थानों में से एक श्री सम्मेद शिखरजी  को पर्यटन स्थल घोषित किया, जिसके बाद से जैन समुदाय भड़क उठा और झारखंड सरकार को लेकर आक्रोश में है।

आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित देश भर में झारखंड सरकार के इस फैसले को लेकर लोगों ने विरोध जताया। इतना ही नहीं, गुजरात के पलिताना में एक जैन मंदिर में तोडफ़ोड़ की भी घटना घटी थी। इन सबके खिलाफ भारी संख्या में लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे। समाज के लोग दिल्ली के प्रगति मैदान और इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए।

प्रदर्शनकारियों के एक डेलिगेशन ने इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन दिया है। इस मामले में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो झारखंड सरकार के सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के खिलाफ है। यह जैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। इससे तीर्थ को नुकसान होगा। प्रदर्शनकारी झारखंड सरकार से फैसला बदलने की मांग कर रहे हैं।

इस मसले को लेकर जैन समुदाय के लोग 26 दिसंबर से देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं, रविवार को यह प्रदर्शन तेज हो गए। झारखंड का हिमालय माने जाने वाले इस स्थान पर जैनियों का पवित्र तीर्थ शिखरजी स्थापित है।

इस पुण्य क्षेत्र में जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष की प्राप्ति की।

यहां पर 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ ने भी निर्वाण प्राप्त किया था।

**************************

 

नए साल पर एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी, महंगा होगा बाहर खाना खाना

नई दिल्ली 01 जनवरी,(एजेंसी)। 2023 में बाहर खाना खाना अब महंगा हो जाएगा, क्योंकि तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने नए साल के पहले दिन रविवार को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की। नई दरें इसी दिन से लागू हो गई हैं।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी के साथ नई दिल्ली में इसकी कीमत 1,768 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

मुंबई में एक वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,721 रुपये होगी, जबकि कोलकाता और चेन्नई में इसकी कीमत क्रमश: 1,870 रुपये और 1,917 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

****************************

 

तमिलनाडु में सहपाठियों के उत्पीडऩ के चलते 80 आदिवासी छात्रों ने छोड़ा स्कूल

चेन्नई 01 जनवरी,(एजेंसी)। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में कम से कम 80 आदिवासी छात्रों ने अपने सहपाठियों द्वारा कथित रूप से अपमानित किए जाने और उनका मजाक उड़ाए जाने के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया है। छात्र नारिकुरवा समुदाय के हैं। जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, अन्य छात्र उनकी अजीबोगरीब बोली और तौर-तरीकों को लेकर उनका मजाक उड़ाते हैं, जिसके कारण छात्रों को स्कूल छोडऩा पड़ा।

तंजावुर जिले के अधिकारियों के अनुसार, आंगनवाड़ी कर्मचारियों, पुलिस, चाइल्डलाइन, एकीकृत स्कूल शिक्षा विभाग और ब्लॉक संसाधन शिक्षकों के सहयोग से जिले में एक सर्वेक्षण के बाद छात्रों की पहचान की गई।

टीम ने जिले में ड्रापआउट पर एक स्टडी में पाया कि पिछले शैक्षणिक वर्ष में 1,700 छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया था। टीम ने पाया कि नारिकुरवा समुदाय के 80 छात्रों ने स्कूल आना बंद कर दिया।

शिक्षकों ने बताया कि छात्र नारिककुरुवा बस्ती के मेला उल्लूर गांव से थे और वे प्राइमरी सेक्शन में पढ़ रहे थे।

छात्रों को स्कूल तक पहुंचने के लिए जंगल से होकर पानी की धाराओं और जंगली जानवरों को पार करना पड़ता है, लेकिन उनके साथी छात्रों ने उनका मजाक बनाया, जिसके बाद उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया।

तंजावुर जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि जिला अधिकारी उनके आवास में एक स्कूल स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उनके निवास स्थान के आसपास एक स्कूल था, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान इसे बंद कर दिया गया और अधिकारी अब इस स्कूल को फिर से शुरु करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि छात्रों को उचित शिक्षा मिल सके।

*******************************

 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध बरसाई गोलियां, दो लोगों की मौत, चार घायल

श्रीनगर 01 जनवरी,(एजेंसी)। आज देर शाम जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई वही, चार लोग घायल हो गए।

जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना स्थल पर पहुंचे टीम ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका, नागरिक घायल

उधर, श्रीनगर के हवाल चौक में रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की 28 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।

****************************

 

CM धामी का ऐलान, पंत की जान बचाने वालों को इस खास दिन सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून 01 Jan (एजेंसी): ऋषभ पंत की कार हादसे में जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुनील कुमार और कंडक्टर परमजीत को उत्तराखंड सरकार ने सम्मानित करने का फैसला किया है। उत्तराखंड के सीएम धामी के इस बात का ऐलान किया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार इन दोनों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन सम्मानित करेगी। धामी ने कहा, हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की जिंदगी बचाई।

हमने उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित करने का फैसला किया है। पंत की जान बचाने के लिए इससे पहले हरियाणा राज्य परिवहन निगम ने ड्राइवर सुनील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया था।

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भारतीय क्रिकेटर पंत की कार का ऐक्सिडेंट हो गया था, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी। पंत फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

ऋषभ पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आईं। इस हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने मसीहा बनकर ऋषभ पंत की जान बचाई थी। दोनों ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया। इसके बाद ऐंबुलेंस को फोन कर उन्हें अस्पताल भेजा।

******************************

 

 

कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को दी नई वर्ष की शुभकामनाएं

भोपाल 01 Jan (एजेंसी): मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नव वर्ष 2023 के लिए प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी हैं।

कांग्रेस की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता से कहा कि हम सब ‘नया साल, नई सरकार’ का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश गंगा जमुनी तहजीब का प्रदेश है। यही भारत का ऐसा प्रदेश है, जहां इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बहन रहते हैं, अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं और सभी धर्म और सभी जातियों के लोग रहते हैं। हमारे आपसी प्रेम और सौहार्द के कारण ही मध्य प्रदेश को शांति का टापू कहा जाता है।

कमलनाथ ने कहा कि हम सब मिलकर 2023 में प्रदेश में नई सरकार बनाएंगे प्रदेश की नई पहचान बनाएंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। सभी प्रदेशवासियों को नव वर्ष की अनंत शुभकामनाएं।

*****************************

 

बुरी ताकतों से जूझ रही है तृणमूल : अभिषेक

कोलकाता 01 जनवरी,(एजेंसी)। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्टी एक मजबूत ताकत बन गई है जो देश में बुरी ताकतों से लड़ रही है।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री बनर्जी ने कहा, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में, मैंने इसे देश भर में अपने पकड़ का विस्तार करने के लिए अपना मिशन बना लिया। हम एक दुर्जेय ताकत बन गए हैं जो इस देश में बुरी ताकतों से लड़ रही है।
उन्होंने कहा वर्ष 2022 मेरे लिए बहुत कुछ सीखने और व्यक्तिगत विकास में से एक रहा है। श्री बनर्जी ने कहा, मैंने साल की शुरुआत मां त्रिपुरेश्वरी के आशीर्वाद से की, जिन्होंने मुझे पूरे साल नकारात्मकता से लडऩे की ताकत दी।

पार्टी महासचिव ने कहा मुझे अपने विरोधियों के निरंकुश उत्पीडऩ और निशाने का सामना करना पड़ा। हालांकि, मेरी मां-माटी-मानुष के आशीर्वाद ने मुझे डटे रहने की ताकत दी। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बड़ी सीख रही है कि चाहे आपके रास्ते में कितने भी हमले क्यों न हों, अखंडता आपको अपने सिर के साथ विजयी होने में मदद करेगी।

**************************

 

अमित शाह ने अगले कर्नाटक चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले से किया इनकार

बेंगलुरू 01 जनवरी,(एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में अगले विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई की संभावना से इनकार किया और लोगों से देशभक्तों या टुकड़े-टुकड़े गिरोह से जुड़ी पार्टियों में से एक को चुनने का फैसला करने की अपील की।

शाह ने कहा कि कर्नाटक में अगले साल होने वाले चुनाव में त्रिकोणीय नहीं बल्कि सीधी लड़ाई है। यहां बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यहां दो खेमे हैं, लेकिन इस बार सीधी लड़ाई है। कोई त्रिकोण लड़ाई नहीं है, क्योंकि जेडीएस को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना है।

उन्होंने कहा, ”क्योंकि, चुनाव से पहले वे एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं, लेकिन नतीजों के बाद वे इलू इलू करते हैं और सरकार बनाते हैं। इसलिए, क्या यह सीधी लड़ाई नहीं है? शाह ने कहा कि बीजेपी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा, जेडीएस अफवाह फैला रही है कि भाजपा उसके साथ आएगी और सरकार बनाएगी। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम किसी पार्टी के साथ नहीं जा रहे हैं। हम अकेले लड़ेंगे और अपने दम पर सरकार बनाएंगे।

उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे या तो देशभक्तों की पार्टी चुनने का फैसला करें या फिर देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़ी पार्टियों को।

**********************************

 

प्रधानमंत्री 12 जनवरी को 26वें राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

धारवाड़ 01 जनवरी,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धारवाड़ जिले में 13 से 16 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले 26वें चार दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। धारवाड़ जिले के उपायुक्त गुरुदत्त हेगड़े ने यह जानकारी दी। यह पहली बार है कि कर्नाटक राज्य के इस हिस्से में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुदत्त हेगड़े ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर से 7500 से अधिक युवा कलाकार सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित युवा सम्मेलन के व्यवस्थित, अनुशासित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए तेजी से तैयारी चल रही है और 17 विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और प्रतिभागियों और मेहमानों के स्वागत के लिए उनके बीच कार्य वितरित किए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी 22 को हुबली शहर के रेलवे मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में युवा महोत्सव के उद्घाटन की घोषणा करेंगे, वहीं महोत्सव की विभिन्न गतिविधियां कैंपस मैदान में आयोजित की जाएंगी।

*******************************

 

वयस्क एक साथ रहने को स्वतंत्र : हाईकोर्ट

प्रयागराज 01 जनवरी,(एजेंसी)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय (एचसी) ने कहा है कि दो वयस्क एक साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं और किसी भी व्यक्ति को उनके शांतिपूर्ण ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

इस फैसले में कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी को रद्द कर दिया। न्यायमूर्ति सुनीत कुमार और न्यायमूर्ति सैयद वाइज मियां की इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि आपसी सहमति के साथ दो वयस्कों के बीच लिव-इन रिलेशनशिप वैध है।

खंडपीठ ने कहा कि एस. खुशबू बनाम कन्नियाम्मल के ऐतिहासिक मामले में शीर्ष अदालत ने कहा है कि लिव-इन रिलेशनशिप भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार के दायरे में आता है।

*********************************

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं, लिखा- आपका 2023 शानदार हो!

नई दिल्ली,01 जनवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शुभकामनाएं देते हुए लिखा- आपका 2023 शानदार हो !.

यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो.

सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले.

*****************************

 

पूरी दुनिया नववर्ष के जश्न में डूबी, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा आसमान

नई दिल्ली,01 जनवरी (एजेंसी)। नए वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है, ऐसे में पूरी दुनिया नववर्ष के जश्न में डूबी हुई हैं. भारत समेत दुनिया के कई देशों में नववर्ष का जश्न मनाया जा रहा है. मुंबई के जुहू चौपाटी में शनिवार को लोग नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते देखे गए. पश्चिम बंगाल में भी नए साल पर जमकर जश्न मनाया गया. कोलकाता में सड़कों को सजा दिया गया. देर रात तक सड़कों पर रौनक रही. न्यू ईयर पर पहाड़ों पर रौनक देखने को मिली.

जम्मू- कश्मीर के गुलमर्ग में टूरिस्ट की भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों ने यहां मौसम की बर्फबारी का आनंद लेकर न्यू ईयर मनाया. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नववर्ष के मौके पर जश्न मनाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में शानदार आतिशबाजी देखने को मिली. लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया है. ऑस्ट्रेलिया का लैंड डाउन अंडर के नाम से जाना जाता है.

यहां भी आतिशबाजी के साथ नववर्ष  का स्वागत किया गया. सिडनी हार्बर के आसपास दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. आतिशबाजी से सिडनी ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज के ऊपर आसमान जगमगा उठा.सिडनी हार्बर ब्रिज पर नए साल की शाम की आतिशबाजी देखने को मिली. दिलचस्प बात यह है कि बच्चों के उत्साह के लिए पारिवारिक आतिशबाजी की जा रही है. सिडनी में ओपेरा हाउस में आधी रात से तीन घंटे पहले जश्न मनाना शुरू हो गया था.

न्यूज़ीलैंड में नववर्ष का जश्न शुरू हो गया है. ऑकलैंड में स्काई टॉवर पर आतिशबाजी देखने को मिली. लोग ऑकलैंड में स्काई टॉवर के नीचे इक_ा हुए हैं, जहां 2023 का स्वागत करने के लिए आतिशबाजी की जा रही है. ये प्रदर्शन आधी रात से 10 सेकंड पहले शुरू हो जाता है. ये परंपरा कई सालों से चल रही है.न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नववर्ष 2023 का जश्न मनाया जा रहा है. ऑकलैंडर्स नववर्ष की खुशियां मनाने वाले दुनिया में पहले लोगों में से हैं.

न्यूजीलैंड ने भी आतिशबाजी और विशाल लाइट शो के साथ नए साल की शुरुआत की. यहां युवाओं ने खूब आतिशबाजी की. युवा एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. और खुशियां मना रहे हैं.  न्यूजीलैंड ने 2023 का खुले हाथों से स्वागत किया है.दक्षिण कोरिया के मध्य सियोल में भी नए साल के जश्न की तैयारी है. यहां लोगों में नए साल को लेकर उत्साह देखा गया.

कोरियाई नववर्ष सेओलाल या कोरियाई नववर्ष के दिन मनाते हैं. यह उत्सव आमतौर पर तीन दिनों तक चलते हैं. सियोल आर्ट सेंटर में एक नए साल की पूर्व संध्या संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्लाजा में आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा. दक्षिण कोरिया के सियोल में भी नए साल का जश्न देखा गया. लोग 2023 को मनाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे. लोगों ने शनिवार को सेंट्रल सियोल के ग्वांगह्वामुन चौराहे पर नववर्ष  की पूर्व संध्या पर साल के आखिरी दिन का आनंद लिया.

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे। आप व्यस्त रहने से थकान महसूस करेंगे। अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें, जिससे अधिकतर घरेलू काम समय पर पूरे होते जाएंगे। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। जीवनसाथी पर पूर्ण विश्वास कर सकते हैं, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा।समय की कोई कमी नहीं रहेगी।व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा। समय पर कार्य सम्पन्न होंगे। कुछ समय खुद के लिए भी बीताएं। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी। आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें। सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका मनोबल बढेगा। शत्रु पक्ष परास्त होंगे। लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी। कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है। आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी। आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज किस्मत आपके साथ है। व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज मन की सुने और खुश रहें। अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है। आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी। अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप शान्तिपूर्ण तरिके से समय बिता पाएंगे। कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

***********************************

 

दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के वृद्धाश्रम में आग, 2 बुजुर्ग महिलाएं जिंदा जलीं

नयी दिल्ली, 1 जनवरी(एजेंसी)।दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में एक वृद्धाश्रम में रविवार सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ‘अंतरा केयर फॉर सीनियर्स’ नामक वृद्धाश्रम में आग लगने की सूचना सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर मिली।

अग्निशमन विभाग ने कहा कि दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर सुबह 6.50 बजे तक काबू पा लिया गया। आग बुझाने के अभियान में सहयोग देने वाली पुलिस ने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने के बाद तीसरी मंजिल पर पूरी तरह से जली हुई दो लाशें मिलीं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि अपराध शाखा और फॉरेंसिक प्रयोगशाला की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना में झुलसे एक वरिष्ठ नागरिक को मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 अन्य बुजुर्गों को अंतरा केयर की ओखला शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है।

चौधरी ने कहा कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है और घटना की जांच जारी है। रिकार्ड खंगालने के बाद पता चला कि मरने वाली दोनों बुजुर्ग महिलाएं थीं।

***********************

 

पीएम मोदी 3 जनवरी को साइंस कांग्रेस को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली,01 जनवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के आईएससी का मुख्य विषय महिला सशक्तीकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी है।
यह इवेंट सतत विकास, महिला सशक्तीकरण और इसे प्राप्त करने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका के मुद्दों पर चर्चा का गवाह बनेगा।

प्रतिभागी महिलाओं को एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) शिक्षा, अनुसंधान तक समान पहुंच प्रदान करने के तरीके खोजने की कोशिश के साथ-साथ शिक्षण, अनुसंधान और उद्योग के उच्च क्षेत्रों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाओं के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध महिला वैज्ञानिकों के व्याख्यान भी होंगे।

*****************************

 

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

नई दिल्ली,01 जनवरी (एजेंसी)। दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रात करीब 01:19 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी ।

****************************

 

बर्फबारी के कारण बंद हो सकती है मुगल रोड

रजौरी,01 जनवरी (एजेंसी। जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोडऩे वाली मुगल रोड को हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण बंद किया जा सकता है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पीर की गली और इसके आसपास के इलाकों में तीन फुट तक बर्फ जम जाने के कारण बृहस्पतिवार को ही सड़क पर गाडिय़ों की आवाजाही को रोक दिया गया था।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक अभियंता तारीक खान ने कहा कि हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर फिर से यातायात बहाल करने की संभावना कम है, क्योंकि आने वाले दिनों में और हिमपात की संभावना है।

अधिकारियों ने कहा, हम आधिकारिक संदेश का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि सर्दियों के लिए सड़क को बंद करने की घोषणा कर सकें।

पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के मद्देनजर हर साल यह सड़क आमतौर पर सर्दियों के दौरान बंद रहती है। खान ने कहा कि विभाग पिछले साल नवंबर से दिसंबर के बीच तीन बार भारी बर्फबारी के बावजूद सड़क को खुला रखने में सफल रहा।

पुलिस उपाधीक्षक आफताब शाह ने कहा कि मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही केवल पोशाना सेना शिविर तक ही संभव है।

*****************************

 

दिल्ली-एनसीआर में कोयला सहित अन्य अस्वीकृत ईंधन पर प्रतिबंध प्रभावी

नयी दिल्ली,01 जनवरी (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर में उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कोयला सहित अन्य अस्वीकृत ईंधन के इस्तेमाल पर लगाया गया प्रतिबंध रविवार से प्रभावी हो गया। अधिकारियों ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वाली इकाइयों को बिना किसी चेतावनी के बंद कर दिया जाएगा।

हालांकि, केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि ताप विद्युत संयंत्र में कम सल्फर वाले कोयले का इस्तेमाल जारी रखा जा सकेगा।

यह प्रतिबंध सीएक्यूएम द्वारा पिछले साल जुलाई में जारी व्यापक नीति का हिस्सा है। इस नीति में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए अगले पांच वर्षों की क्षेत्रवार कार्य योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया है।

अधिकारियों को बिना कोई कारण बताओ नोटिस जारी किए कोयला सहित अन्य अस्वीकृत ईंधन का इस्तेमाल करने वाले उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

सीएक्यूएम के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी इकाइयों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने छह महीने पहले प्रतिबंध की घोषणा की थी, जिससे सभी उद्योगों को स्वच्छ ईंधन प्रणाली अपनाने के लिए पर्याप्त समय मिला था।

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि औद्योगिक या वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों द्वारा निजी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए संचालित ताप विद्युत संयंत्रों में भी कम सल्फर वाले कोयले के इस्तेमाल की इजाजत होगी। उन्होंने कहा कि ”जहां भी प्राथमिक उद्देश्य बिजली उत्पादन है वहां कम सल्फर वाले कोयले का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अधिकारी के मुताबिक, धार्मिक उद्देश्यों और दाह संस्कार के लिए लकड़ी और जैव ईंधन का उपयोग करने की अनुमति होगी, जबकि होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल (उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली के साथ), भोजनालयों तथा ढाबों के तंदूर और ग्रिल में लकड़ी या बांस के कोयले को इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।
सीएक्यूएम ने कहा था कि कपड़ों को इस्त्री करने में लकड़ी के कोयले का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न औद्योगिक कार्यों में सालाना लगभग 17 लाख टन कोयले का उपयोग होता है। इसमें से 14 लाख टन का उपयोग छह बड़े औद्योगिक जिलों में किया जाता है।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस

नयी दिल्ली,01 जनवरी (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.7 तथा 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। देश के अनेक हिस्सों में दृश्यता में गिरावट आई है।

अधिकारियों के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे अंबाला, देहरादून, बरेली और वाराणसी में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई। चंडीगढ़, पटियाला, बहराइच, गया, पूर्णिया, कैलाशहर और अगरतला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच रहती है। वहीं, घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 से 200

मीटर, मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा होने पर 501 से 1,000 मीटर के बीच दर्ज का जाती है।

विभाग ने कहा कि दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियम के करीब रह सकता है।

*********************************

 

केरल के इडुक्की में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत, 43 घायल

इडुक्की,01 जनवरी (एजेंसी)। केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके में रविवार को पर्यटकों की एक बस सड़क से करीब 100 फुट नीचे गिर गई, जिसमें सवार एक छात्र की मौत हो गयी और 40 छात्रों समेत 43 अन्य घायल हो गए।

वेल्लाथुवाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई जब बस तमिलनाडु के पर्वतीय इलाके कोडाइकनाल से आ रही थी। इसमें सवार छात्र 29 दिसंबर को कोडाइकनाल घूमने गए थे।

उन्होंने कहा, वे तिरूर में एक क्षेत्रीय आईटीआई संस्थान के छात्र हैं और संस्थान वापस जा रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों, बचावकर्मियों और पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर नजदीकी तालुका अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हालांकि उसका शव सुबह छह बजे तक बरामद नहीं हो सका, वह वाहन के नीचे फंस गया था।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सड़क संकरी थी और दुर्घटना उस समय हुई जब बस एक मोड़ से गुजर रही थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल गंभीर नहीं है।

******************************

रूसी शरणार्थी, पुतिन आलोचक को ओडिशा पुलिस ने हिरासत में लिया

भुवनेश्वर 31 दिसंबर,(एजेंसी)। ओडिशा के रायगढ़ जिले में दो रूसी नागरिकों की रहस्यमयी मौत के बीच ओडिशा पुलिस ने शनिवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते देखे गए एक अन्य रूसी एंड्रयू ग्लैगोलेव को हिरासत में लिया है। पिछले कई दिनों से एंड्रयू को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास प्लेकार्ड लेकर घूमते देखा जा रहा था। वह एक तख्ती पकड़ा हुआ था, जिसमें उन्होंने लिखा था, मैं एक रूसी शरणार्थी हूं। मैं युद्ध के खिलाफ हूं। मैं पुतिन के खिलाफ हूं। मैं बेघर हूं। कृपया मेरी मदद करें।

पुलिस ने कहा कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, जिसकी अवधि अब समाप्त हो चुकी है। पैसे नहीं होने के कारण वह रेलवे स्टेशन पर लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था। चूंकि वह अंग्रेजी भी नहीं समझ सकता, कोई भी उसके साथ रूसी में संवाद करने में सक्षम नहीं है।
उसके बारे में जानकारी मिलने के बाद रेलवे स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने उसे भारत आने के उद्देश्य और उसकी समस्याओं के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। थाने के प्रभारी निरीक्षक जयदेव बिस्वजीत ने कहा, एंड्रयू वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ भारत आया है। उनका टूरिस्ट वीजा अब एक्सपायर हो चुका है। हालांकि, उसने संयुक्त राष्ट्र में संबंधित अधिकारियों के समक्ष शरण के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने कहा, रूसी नागरिक हमें दस्तावेज दिखा रहा है कि उसने शरण के लिए संयुक्त राष्ट्र में आवेदन किया है, हम इसे उचित प्राधिकारी के साथ सत्यापित करेंगे। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि वह अब तक कहां रह रहा था, वह कहां गया था। गौरतलब है कि रूसी सांसद पावेल एंटोव और उनके दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव की रायगड़ा के एक होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

एंटोव, जिसे रूस के व्लादिमीर क्षेत्र की विधान सभा का सदस्य बताया जाता है, 24 दिसंबर को होटल के एक निमार्णाधीन भवन में मृत पाया गया था। ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि एंटोव गलती से होटल के कमरे की छत से गिर गया या उसने आत्महत्या की या दोनों मौतों के पीछे कोई अ²श्य ताकत है।

*******************************

 

भाजपा सरकार में बिचौलिए हावी : अखिलेश यादव

लखनऊ 31 दिसंबर,(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बिचौलिए हावी हैं। किसानों को उनकी फसलों की एमएसपी नहीं मिल रही है। सरकार किसानों को समय से खाद बीज और बिजली नहीं उपलब्ध करा रही है अभी तक पिछले पेराई सत्र का गन्ना भुगतान नहीं हुआ।

अखिलेश यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार किसानों को छल रही है। किसानों के सभी कर्ज माफ नहीं किए गए। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त क्यों नहीं की गई? इस सत्र में अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं हुई।
कहा कि भाजपा राज में पूरे साल किसान तबाह रहे। सूखा, बारिश के संकट से जूझते किसान को खेती की बढ़ती लागत और सरकार द्वारा

मिल रही घोर उपेक्षा का भी सामना करना पड़ा। वायदा किया गया था कि किसान की आय दुगनी की जाएगी, उसे मुफ्त बिजली, सिंचाई का लाभ मिलेगा लेकिन किसानों पर कर्ज और आर्थिक तंगी की सौगात जिसने उसे आत्महत्या को मजबूर कर दिया। आखिर किसान के साथ यह धोखा कितने दिन और चलेगा?

कहा भाजपा हमेशा किसान और गरीब विरोधी रही है। वह पूंजीघरानों को संरक्षण देने वाली नीतियां बनाती है। पिछले आठ सालों से वह किसानों को सिर्फ सपने दिखाती रही है। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से महंगाई दोगुनी हो गई। छुट्टा और आवारा पशुओं ने किसानों की फसल को तहस-नहस कर फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों के लिए यह विकराल समस्या है। किसान पूरी रात जाग कर अपनी फसल की रखवाली करने को मजबूर है। इस कड़ाके की ठंड में कई किसानों की मौतें भी हो चुकी है।

बोले कि तीन महीने से अधिक समय से गन्ना पेराई चल रही है। परन्तु सरकार एवं मिल मालिकों द्वारा गन्ना किसानों का शोषण जारी है। सरकार ने 15 दिनों में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का वादा किया था। गन्ना शुगर कंट्रोल एक्ट के मुताबिक 14 दिन में भुगतान न होने पर उस पर ब्याज भी देय होता है।

********************************

 

राजस्थान कांग्रेस : रंधावा अगले सप्ताह हाईकमान को सौंपेंगे फीडबैक रिपोर्ट

जयपुर 31 दिसंबर,(एजेंसी)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर में दो दिन तक लिए गए फीडबैक को लेकर अपनी रिपोर्ट अगले सप्ताह पार्टी हाईकमान को सौपेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस संगठन और सरकार में अहम बदलाव किए जा सकते हैं।

रंधावा ने बताया कि दो दिन के दौरान उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, हारे हुए विधायकों, पिछले लोकसभा, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। राजस्थान में सरकार कैसे रिपीट हो, इस पर उनके विचार और सुझाव नोट किए हैं। इन सुझावों का अध्ययन करके जल्दी ही रिपोर्ट तैयार करके पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को सौंपेंगे।
पहले ब्लॉक स्तर पर होगी नियुक्तियां

रंधावा ने कहा कि जहां तक संगठनात्मक और राजनीतिक नियुक्तियों की बात है तो पहले ब्लॉक स्तर पर, फिर जिला और उसके बाद राज्य स्तर पर संगठनात्मक नियुक्तियां जनवरी में ही कर दी जाएंगी। जबकि राजनीतिक नियु्क्तियों को लेकर वे कुछ नहीं कह सकते। क्योंकि यह सरकार का काम है। एक सवाल के जवाब में रंधावा ने बताया कि विधायकों द्वारा इस्तीफे वापस लिए जाने की उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन, पार्टी में अनुशासन तो बनाना ही होगा। सभी को इसका पालन भी करना होगा।

सरकार ने अच्छे काम किए, प्रचार की जरूरत

जयपुर में दो दिन तक लिए गए फीडबैक के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार ने काम तो अच्छे किए हैं। लेकिन, उनका ठीक से प्रचार नहीं होने के कारण अच्छा परसेप्शन नहीं बन पाया। उन्होंने कहा कि सरकार के कामों का सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया समेत सभी प्लेटफार्म पर एग्रेसिव प्रचार किए जाने की जरूरत है। जैसे आम आदमी पार्टी और भाजपा अपने कामों का एग्रेसिव प्रचार कर रहे हैं।

केवल जिताऊपन ही हो टिकट का आधार

राजस्थान में कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटे जाने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि सभी मंत्री और विधायकों के क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में जो भी जीतने की स्थिति में है, उसे टिकट मिलना चाहिए। टिकट वितरण का आधार भी केवल यही होना चाहिए ना कि नेताओं के चहेते और चेहरे देखकर टिकट दिए जाने चाहिए। वैसे अभी चुनाव होने में काफी समय बाकी है।

******************************

 

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए 15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान

जयपुर 31 दिसंबर,(एजेंसी)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 के लिए 15 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है। इस राशि का भुगतान भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को किया जाएगा।

इस अतिरिक्त 15 करोड़ रुपए राशि का उपयोग दिसम्बर, 2022 एवं जनवरी, 2023 तक संचालित होने वाली रेल यात्रा के लिए किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बजट 2022-23 में ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ के अंतर्गत यात्रियों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की घोषणा की गई थी। उक्त योजना के लिए आवंटित कुल राशि 10 करोड़ में से 9.64 करोड़ रुपए का व्यय किया जा चुका है।

राज्य सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना संचालित की जा रही है। योजना राजस्थान के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति) के लिए है। आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए। उन्हें जीवन काल में एक बार देश या देश के बाहर स्थित विभिन्न निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा कराने हेतु राजकीय सुविधा एवं सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना में वर्ष 2013 में रेल यात्रा कराई गई। इसके बाद वर्ष 2016 में हवाई यात्रा भी सम्मिलित की गई। इसमें रेल द्वारा, रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेद शिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडू) तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। वहीं, हवाई जहाज से नेपाल स्थित पशुपतिनाथ-काठमांडू के दर्शन कराए जा रहे हैं।

*************************

 

Exit mobile version