उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा, सुरक्षा एजेंसियों ने लिया जायजा

गाजियाबाद 02 जनवरी 2023 (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा  शुरू हो जाएगी। राहुल गांधी यात्रा के साथ दिल्ली के रास्ते यूपी में एंट्री करेंगे। प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहेंगी। यूपी में उनकी 130 किमी की यात्रा 3 जिलों यानी गाजियाबाद, बागपत और शामली के 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। विभिन्न जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता गाजियाबाद पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने गाजियाबाद में डेरा डाल दिया है। सीआरपीएफ की एक टीम ने पूरे रूट का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी हैं।

बागपत में मवींकला गांव के पास दो लाख वर्ग फीट में जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जहां कार्यकर्ता नाइट स्टे करेंगे। राहुल भारत जोड़ो यात्रियों के लेकर दोपहर करीब 12 बजे लोनी बॉर्डर के रास्ते गाजियाबाद में एंट्री करेंगे। वे लोनी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को बागपत बॉर्डर के नजदीक द हरि कैसल रिजॉर्ट पर पहुंचकर नाइट स्टे करेंगे। वहीं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओँ के लिए इसी फॉर्म हाउस के सामने ईंट भट्टे के पास 2 लाख वर्ग फीट एरिया में जर्मन हैंगर लगाया गया है।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (ग्रामीण) ईरज राजा ने सोमवार सुबह यात्रा के रूट का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी। इस रूट पर मंगलवार को सुबह से देर शाम तक किसी भी तरह का वाहन नहीं चलेगा। सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के जिलों से भी पुलिस, एलआईयू और इंटेलिजेंस से जुड़े लोगों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

*******************************

 

पंजाब सीएम के घर के पास मिला बम , पुलिस ने पूरा इलाका किया सील

चंडीगढ़ 02 जनवरी 2023 (एजेंसी)। सेक्टर 2 में राजिंदरा पार्क में सोमवार को दोपहर जिंदा बम मिलने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। इस पार्क के पास ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान और हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर के निवास हैं।

कुछ ही दूरी पर हेलीपेड भी, जहां पंजाब के सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करता है। खबर आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस की अलग अलग टीमें बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड लेकर पहुंच गए हैं। तलाशी जारी है। बम को चारों तरफ से कवर दिया गया है। वहीं चंडीमंदिर में आर्मी को इसकी जानकारी दे दी गई है।

आर्मी की बम डिस्पोजल टीम भी चंडीगढ़ पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, राजिंदरा पार्क में आम के बाग में यह बम पड़ा हुआ मिला था। यह क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आता है। इधर से गुजर रहे किसी राहगीर को यहां बम जैसी वस्तु दिखी थी।

इसकी सूचना उसने 100 नंबर पर पुलिस को दी। खबर लगते ही इस इलाके के पुलिस अधिकारी और चंडीगढ़ की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई है। जांच के बाद यहां एक जिंदा बम मिला है।

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ होगा। मान सम्मान बढेगा। जीवन-साथी के साथ प्यार , अपनापन और स्नेह महसूस करेंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते खुद के लिए वक्त निकालें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि जि़न्दगी से सीखने की कोशिश करें। प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिड़चिड़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आप अपने काम पर एकाग्रता बरकऱार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है, कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुडऩे से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। बढिय़ा दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे। आप अपने काम पर एकाग्रता बरकऱार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफऱ करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा।आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को।

******************************************

 

नया साल, नई सरकार, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुनावों के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया

भोपाल  02 जनवरी,(एजेंसी)। नए साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में राज्य पार्टी मुख्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया, जिसमें नया साल, नई सरकार का नारा दिया गया और पार्टी के राज्य प्रमुख कमलनाथ को मध्य प्रदेश का भविष्य का मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। 31 दिसंबर को पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापम चौक के एक बस स्टॉप पर पोस्टर लगाया गया था। अगले दिन तक इसी तरह के पोस्टर भोपाल में अन्य स्थानों पर दिखाई दिए और अब पूरे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अलावा, नया साल, नई सरकार और कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ जैसे नारों वाले नए पोस्टर सामने आए हैं और ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि कांग्रेस अगले चुनावों में राज्य के चुनावों में जीत हासिल करेगी और भाजपा कहीं नहीं दिखाई देगी।

गांधी ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपनी भारत जोड़ो यात्रा के हिस्से के रूप में नई दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं, आप इसे लिख सकते हैं और चुनाव परिणामों के बाद उस समय मुझे दिखा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसका कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा मध्य प्रदेश में कहीं नजर नहीं आएगी। मैंने सोचा था और कहा था कि महाराष्ट्र में हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन मध्य प्रदेश में पूरी तरह से अंतधार्रा है, वहां कांग्रेस तूफान है।

इसके जवाब में प्रदेश भाजपा यूनिट ने यह कहकर कमलनाथ पर तंज कसा कि चुनाव करीब एक साल दूर हैं और उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस में ही हो सकता है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में दिग्विजय सिंह से पूछना चाहिए। उनके भाई लक्ष्मण सिंह पहले ही कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर सवाल उठा चुके हैं।

*******************************

 

बिहार : पूर्व कृषि मंत्री के बयानों को लेकर जदयू ने तेजस्वी को दी नसीहत

पटना  02 जनवरी,(एजेंसी)।  नए साल की शुरूआत में ही सत्ताधारी महागठबंधन के दो दल राजद और जदयू आमने सामने आ गए है। जदयू संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राजद के नेता तेजस्वी यादव से पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने को कहा है।
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और राजद के विधायक सुधाकर सिंह लगातार सरकार खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे है। इस बीच, जदयू के उपेंद्र कुशवाहा ने इन बयानों पर आपत्ति जताते हुए तेजस्वी यादव से कार्रवाई करने की मांग की है।

सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को नाइट वॉचमैन कहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर कहा कि तेजस्वी यादव अपने विधायक को राजनीति में भाषाई मर्यादा सिखाइए। राजनीति में इसकी बड़ी अहमियत होती है।

उन्होंने कहा कि वे उस शख्सियत को शिखंडी कह रहे हैं, जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की मर्दानगी दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे।

ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जदयू और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है, जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार का साथ दिया, कुर्बानी दी।

कुशवाहा ने लिखा कि सुधाकर सिंह को बताईए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे कार्यों के लिए तो नीतीश कुमार को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा। अब आप ही बताइए, अबतक जनता के आशीर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई नाईट गॉर्ड कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है?

उन्होंने अंत में कहा कि ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा। गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी।

**************************

 

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस कदम को बरकरार रखने के तौर पर नहीं देखा जा सकता : माकपा

नई दिल्ली  02 जनवरी,(एजेंसी)। नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा ने कहा कि पांच सदस्यीय संविधान पीठ के फैसले की व्याख्या इस कदम को बनाए रखने के तौर पर नहीं की जा सकती। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसला को सही बताया। जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच में 4 जजों ने पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन जस्टिस बीवी नागरत्ना ने फैसले पर असहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी कानून के माध्यम से होने चाहिए थी।

सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा, इस मामले में निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया था, जिसने आरबीआई की राय मांगी थी। इसलिए, इस फैसले को लागू करने से पहले संसद की मंजूरी लेनी चाहिए थी।

पार्टी ने कहा कि बहुमत के फैसले में कहा गया है कि नोटबंदी का उन उद्देश्यों के साथ उचित संबंध था जिसे हासिल करने की कोशिश की गई थी और यह प्रासंगिक नहीं है कि उद्देश्य हासिल किया गया था या नहीं।

पार्टी ने कहा कि इस तरह का फैसला लेने के सरकार के कानूनी अधिकार को बरकरार रखते हुए यह बहुमत का फैसला इस तरह के फैसले के प्रभाव के बारे में कुछ नहीं कहता है। नोटबंदी के कारण करोड़ों लोगों को रोजगार देने वाली भारत की अनौपचारिक अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। छोटे पैमाने के औद्योगिक क्षेत्र, एमएसएमई को पंगु बना दिया, जिससे करोड़ों लोगों की आजीविका नष्ट हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में फैसले के बाद से एक महीने के अंदर 82 लोगों की जान चली गई।

सीपीआई (एम) ने कहा, काले धन का पता लगाने और इसे विदेशी बैंकों से वापस लाने, नकली मुद्रा को समाप्त करने, टेरर फंडिंग को समाप्त करने, भ्रष्टाचार को मिटाने और अर्थव्यवस्था में कैश की निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से लिए गया इस निर्णय से कुछ भी हासिल नहीं हो सका है। इसके विपरीत, आरबीआई के अनुसार नोटबंदी की पूर्व संध्या पर जनता के पास मुद्रा 17.7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर अब 30.88 लाख करोड़ रुपये हो गई है, यानी 71.84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सीपीआई (एम) ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का बहुमत का फैसला केवल इस तरह के निर्णय लेने के सरकार के अधिकार को बरकरार रखता है और किसी भी तरह से इस तरह के फैसले के परिणामों का समर्थन नहीं करता है.

**************************************

 

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु राजस्थान के राजभवन में संविधान उद्यान का लोकार्पण करेंगी

जयपुर 02 जनवरी,(एजेंसी)। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राजभवन में नवनिर्मित संविधान उद्यान एवं इससे जुड़े सौंदर्यीकरण कार्यों का 3 जनवरी मंगलवार को लोकार्पण करेंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु राजभवन में कथौड़ी एवं सहरिया आदिवासी समूहों के साथ संवाद भी करेंगी।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मंगलवार प्रात: 11.20 बजे यहां स्थापित मयूर स्तम्भ, फ्लैग पोस्ट, गांधी प्रतिमा एवं महाराणा प्रताप की अपने घोड़े चेतक के साथ विश्रान्ति मुद्रा में स्थापित प्रतिमा का अवलोकन करेंगी। इसके पश्चात वे संविधान पार्क का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन शिरकत करेंगे।

राज्यपाल कलराज मिश्र की अभिनव पहल पर राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां आमजन में संवैधानिक जागरुकता लाने के लिए राजभवन में संविधान उद्यान स्थापित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने 26 जनवरी, 2022 को राजभवन में संविधान उद्यान का शिलान्यास किया था।

*********************************

 

जेलर को धमकी देने का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की सजा पर लगाई रोक

नई दिल्ली  02 जनवरी,(एजेंसी)।  2003 में एक जेलर को धमकी देने और उस पर पिस्तौल तानने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी ठहराया गया था और सात साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद हैं।

जस्टिस बी.आर. गवई और विक्रम नाथ की बेंच ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया। गैंगस्टर-राजनेता अंसारी ने हाईकोर्ट द्वारा उसे दोषी ठहराए जाने को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी।

हाईकोर्ट ने पिछले साल सितंबर में अंसारी को इस मामले में बरी करने के निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने माना कि ट्रायल कोर्ट ने जेलर के सबूतों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था और केवल उसकी जिरह पर विचार किया था। उन्होंने अंसारी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353, 504 और 506 के तहत दोषी पाया था।

हाईकोर्ट ने धारा 353 के तहत अपराध के लिए अंसारी को दो साल के सश्रम कारावास और 10,000 रुपये का जुर्माना और धारा 504 के तहत अपराध के लिए दो साल की जेल और 2,000 रुपये का जुर्माना और धारा 506 के तहत अपराध के लिए सात साल की जेल और 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।

ट्रायल कोर्ट का ²ष्टिकोण स्पष्ट रूप से गलत था और ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित निर्णय और आदेश अस्थिर था।

2003 में, लखनऊ जिला जेल के जेलर ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने के लिए उन्हें धमकी दी गई थी। जेलर ने यह भी दावा किया कि अंसारी ने उस पर पिस्तौल तान दी थी। निचली अदालत द्वारा अंसारी को बरी किये जाने के बाद राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय का रूख किया था।

*********************************

 

राजौरी में आतंक पीड़ित के घर में रहस्यमय विस्फोट में बच्चे की मौत

जम्मू 02 Jan (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक बच्चे की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले के डांगरी गांव में पीड़िता के घर में रहस्यमय विस्फोट हुआ जिसमें बच्चे की मौत हुई।

विस्फोट गांव में उस जगह पर हुआ जहां रविवार शाम को आतंकवादियों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी थी और छह अन्य को घायल कर दिया था।

इस बीच, राजौरी कस्बे में आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी ने सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

************************

 

कांग्रेस विधायक के वीडियो मामले में एसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश : गृह मंत्री

भोपाल 02 Jan (एजेंसी): मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहराने के मामले में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहरा कर डांस करने से कोई भी अनहोनी हो सकती हैं। अनूपपुर एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कोतमा विधायक सुनील जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नए साल की एक पार्टी में हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे हवाई फायर करते हुए डांस भी कर रहे हैं। डॉ मिश्रा इसी वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

*************************

 

पन्ना में रिश्वत लेते पकड़ी गई थाना प्रभारी

पन्ना 02 Jan (एजेंसी): मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक थाने में पदस्थ थाना प्रभारी व एक आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

सागर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार टीम ने देवेंद्र नगर थाना में थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार और आरक्षक अमर सिंह बागरी को कल रात्रि 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी आरती सिंह और एसडीओपी भी थाने पहुंच गये।

इस दौरान लोकायुक्त टीम और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई। थाने में कई घंटे तक चले इस ड्रामे और हंगामे के बीच पहले आरक्षक अमर सिंह बागरी और कुछ देर बाद थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार लोकायुक्त टीम को चकमा देकर वहां से गायब हो गये।

लोकायुक्त टीम अपनी कस्टडी से भाग निकले आरक्षक और थाना प्रभारी को देर रात तक खोजती रही।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार खमरिया निवासी विनोद यादव ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि दउवन टोला निवासी उसके रिश्तेदारों की एफआईआर में धाराएं घटाने और दूसरे पक्ष पर बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। थाना में लोकायुक्त टीम व पुलिस के बीच हुई झड़प के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

***************************

 

 

शिवराज आज मंत्रियों के साथ बैठक कर तैयार करेंगे नए साल का रोडमैप

भोपाल 02 Jan (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के मंत्रियों के साथ बैठक कर नए साल का रोडमैप तैयार करेंगे।

चौहान ने दो दिन पहले बताया था कि वे कई साल से वर्ष के अंत में शिर्डी जाते हैं और वहीं नए साल की कार्ययोजना बनाते हैं। शिर्डी से जाते ही अपने सारे मंत्रियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक करते हैं और वहीं से नए साल के रोडमैप पर सरकार का काम प्रारंभ हो जाता है।
इसी क्रम में आज वे मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

इस संबंध में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि आज मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे विकास और जनहित का रोडमैप तैयार करेंगे।

***************************

 

राजस्थान में बड़ा रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे- कई यात्री जख्मी

जयपुर 02 Jan (एजेंसी): राजस्थान में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे गए। यह हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 17 लोगों को चोट आई है। हालांकि अब तक किसी के जान जाने की सूचना नहीं मिली है। घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर मौजूद एक यात्री ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, “मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के पांच मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और दो-तीन मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम आठ स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। हालांकि 15 से 20 के अंदर घटनास्थल पर एंबुलेंस, रेलवे की टीम और पुलिस टीम आ गई। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कप्तान शशि किरण ने बताया कि आज सुबह करीब 3:30 बजे सूचना मिली कि सूर्यनगरी एक्सप्रेस रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गया है। ट्रेन के करीब 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि किसी जनहानी की सूचना नहीं। उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है। महाप्रबंधक- उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

**************************

 

सजी फिल्मी सितारों की महफ़िल….नाइट क्लब ‘द एम्फ’ का उद्घाटन सम्पन्न

02.01.2023 –  मायानगरी मुम्बई अपनी नाइट लाइफ़ के लिए जानी जाती है। मुम्बई की सबसे खास और सेंटर लोकेशन लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट में स्थित एक एक्सकलुसिव नाइट क्लब ‘द एम्फ’ का उद्घाटन पिछले दिनों बॉलीवुड के ढेर सारे सेलेब्रिटी गेस्ट्स की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

बॉलीवुड की चर्चित शख्सियत हेमा चौधरी के इस एक्सकलुसिव नाइट क्लब की ग्रैंड ओपनिंग के अवसर पर मुकेश त्यागी, अंकिता पटेल, आद्या सिंह, विनी राणा, अर्शी खान, पायल घोष, गहना वशिष्ठ के अलावा बॉलीवुड के गणमान्य व्यक्तियों ने हेमा चौधरी को नए वर्ष के अवसर पर इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं वहीं हेमा चौधरी ने यहां आए सभी अतिथियों का दिल से आभार व्यक्त किया।

म्युज़िक वीडियो ‘तेज़ धार’ के कारण हाल ही में चर्चा में आई सिंगर और ऎक्ट्रेस अनुपम शुक्ला ने हेमा चौधरी को इस नाइट क्लब के लिए खूब सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला की प्राइम लोकेशन में स्थित यह नाइट क्लब पार्टी करने वालों के लिए एक शानदार तोहफा है। यहाँ आते ही मुझे सकारात्मक और खुशगवार एहसास हुआ। यहां का डांस फ्लोर पर पार्टी करने का अपना मजा है।

एक्ट्रेस अर्शी खान ने कहा कि यहां का माहौल मुझे काफी पॉज़िटिव लगा और मुझे उम्मीद है कि नए साल के अवसर पर लांच हुए इस नाइट क्लब की लोकप्रियता दिनप्रतिदिन बढ़ेगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

***************************

 

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने रेड ड्रेस पहनकर दिखाईं कातिलाना अदाएं

02.01.2023 (एजेंसी) बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद ही हॉट लुक्स में नजर आ रही हैं। शेफाली जरीवाला का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज देते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस हमेशा अपनी तस्वीरों से फैंस को घायल कर देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में शेफाली जरीवाला ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो काफी हॉट एंड सेक्सी पोज देती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का हॉटनेस भरा लुक देख कर एक बार फिर से फैंस बेकाबू हो गए हैं। ओपन हेयर, लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपने इस आउटलुक को कंप्लीट किया है।

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक करते हैं।

शेफाली जरीवाला अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं।

***********************

 

तारा सुतारिया ने पूरी की अपूर्वा की शूटिंग

02.01.2023 (एजेंसी) बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म अपूर्वा की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें एक्टर धैर्य करवा भी हैं। प्रोडक्शन हाउस सिने वन स्टूडियोज के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया: टीम वर्क सबसे अच्छा काम है।

2022 को एक हाई नोट पर फिल्म अपूर्वा को पूरा कर समाप्त कर रहे है। निखिल नागेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म एक लड़की की मनोरंजक कहानी दिखाएगी, जो जीवन और मृत्यु के इस उच्च-दांव वाले खेल में अपनी बुद्धि और ताकत का उपयोग कर एक खतरनाक मंजर से खुद को बचाती है।

अपूर्वा एक रोमांचक थ्रिलर है और इसमें तारा सुतारिया को एक ऐसे अवतार में देखा जाएगा जो पहले कभी नहीं देखा गया। यह एक ऐसी कहानी पर आधारित है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी।

तारा सुतारिया के साथ फिल्म में अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव भी लीड रोल में हैं। अपूर्वा स्टार स्टूडियोज और मुराद खेतानी- सिने वन स्टूडियोज द्वारा निर्मित है, और निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित है।

****************************

 

अमिताभ की ऊंचाई 6 जनवरी को जी5 पर देगी दस्तक

02.01.2023 (एजेंसी) अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 33.30 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई।

बहरहाल, सिनेमाघरों में जो दर्शक ऊंचाई को देखने से वंचित रह गए, वह अब इसका मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं। सूरज बडज़ात्या द्वारा निर्देशित ऊंचाई का डिजिटल प्रीमियर 6 जनवरी, 2023 को जी5 पर होगा।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बडज़ात्या ने कहा, उंचाई सात साल के जुनून और कड़ी मेहनत का फल है। यह फिल्म 6 जनवरी, 2023 से जी5 पर स्ट्रीम होगी। मैं अपने प्रशंसकों से इस फिल्म के साथ नए साल की शुरुआत करने की अपील करता हूं।

फिल्म की कहानी तीन दोस्त, अमित (अमिताभ), ओम (अनुपम) और जावेद (बोमन) की है, जो अपने दिवंगत दोस्त भुपेन (डैनी) की अस्थियां लेकर एवरेस्ट बेसकैंप पहुंचना चाहते हैं।

********************************

 

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस बनीं सुष्मिता सेन

02.10.2022 – (एजेंसी) हर साल गूगल एक लिस्ट जारी करता है, जिसके जरिए ये पता चलता है कि पूरे साल किसी सितारे या बिजनेसमैन को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। ऐसे में साल 2022 की लिस्ट भी गूगल ने शेयर कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन का नाम सेलिब्रिटी में सबसे ऊपर है।

एक्ट्रेस के नाम के आसपास कोई और दूसरा सितारा नहीं है। सुष्मिता सेन का नाम इस लिस्ट में आने के बाद हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सर्च में ऊपर आई हैं। बता दें कि इसी साल सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप कर आईपीएल फाउंडर ललित मोदी के साथ रिलेशन में आई थीं।

उनके इस रिलेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं पूरी लिस्ट की बात करें तो सुष्मिता का नाम 5वें नंबर पर है। जैसा की सभी जानते हैं कि जुलाई में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी कुछ कोजी तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी थी। जिसके चलते एक्ट्रेस को काफी सर्च किया गया था। वहीं ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम की डीपी भी सुष्मिता सेन के साथ वाली तस्वीर लगाई थी।

लिस्ट में चौथे नंबर पर ललित मोदी का नाम है। पहले नंबर की बात करें तो, सबसे पहले पॉलिटिकल लीडर नुपुर शर्मा हैं। रिएलिटी शो लॉक अप की एक्स कंटेस्टेंट अंजली अरोड़ा का नाम भी इस लिस्ट में 6 नंबर पर है। बता दें कि अंजली अरोड़ा का एमएमएस लीक होने के बाद वे काफी सुर्खियों में छाई थीं। वहीं लंबे समय तक उनके एमएमएस वीडियो की चर्चा होती रही थी।

वे बिग बॉस 16 में सभी का दिल जीतने वाले कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक 7वें स्थान पर हैं। वहीं लिस्ट में टॉप 10 सर्च में नुपुर शर्मा, द्रौपदी मुर्मू, ऋषि सुनक, ललित मोदी, सुष्मिता सेन, अंजली अरोड़ा, अब्दु रोजिक, एकनाथ शिंदे, प्रवीण तांबे, एम्बर हर्ड हैं।

वहीं सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की जाने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 है और दूसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2, तीसरे नंबर पर द कश्मीर फाइल्स है।

****************************

 

शेफाली शर्मा ने रियालिटी शो बिग बॉस को लेकर रखी अपनी राय

02.01.20233 (एजेंसी) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शेफाली शर्मा ने विवादित रियालिटी शो बिग बॉस को लेकर अपनी बात रखते हुए अपने पसंदीदा प्रतियोगी को लेकर बात की है। बिग बॉस करने के बारे में पूछे जाने पर शेफाली ने कहा, मैं शो करने को लेकर थोड़ा सशंकित हूं क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं इसमें फिट हो पाऊंगी या नहीं।

लेकिन दर्शकों का एक अलग तबका है जो रियलिटी टीवी देखता है। रियालिटी शो के अपने फायदे और नुकसान हैं।शेफाली ने कहा, एक बहुत प्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी के समन्वयक ने मुझसे पूछा कि वह बिग बॉस के लिए मेरे नाम की सिफारिश करना चाहते हैं, लेकिन मैंने कहा नहीं, यह मेरे बस की बात नहीं है। मैं लड़ाई-झगड़ो का हिस्सा नहीं बन सकती हूं।

बिग बॉस के सभी सीजन से अपने पसंदीदा प्रतियोगी के बारे में पूछे जाने पर, संजोग की अभिनेत्री ने कहा, शहनाज गिल मेरी पसंदीदा प्रतियोगी हैं क्योंकि उन्होंने कभी भी कुछ भी दिखावा करने की कोशिश नहीं की और वह देखने में मजेदार हैं और उनके साथ पंजाबी कनेक्शन भी है।

*******************************

 

विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर में मुख्य भूमिका निभाएंगे नाना पाटेकर

02.01.20233 (एजेंसी) द कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म द वैक्सीन वॉर की तैयारियों में जुट गए हैं। विवेक ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उन्होंने लखनऊ में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। परंतु, निर्देशक ने फिल्म की स्टार-कास्ट से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की थी।

अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक की आगामी फिल्म द वैक्सीन वॉर में पाटेकर अहम भूमिका में हैं। द वैक्सीन वॉर में विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी भी हैं, जिन्होंने फिल्म द कश्मीर फाइल्स से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। निर्देशन मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन (2022) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गोपाल सिंह भी द वैक्सीन वॉर में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री दिव्या सेठ भी फिल्म का हिस्सा हैं।

पाटेकर को आखिरी बार तमिल फिल्म काला (2018) में देखा गया था, इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी थे। पाटेकर की साल 2020 में फिल्म इट्स माई लाइफ और 2022 में फिल्म तड़का भी रिलीज हुई थी। परंतु, ये दोनों विलंबित प्रोजेक्ट्स थे। अब साल 2023 में, उनकी तीन फिल्में (द वैक्सीन वॉर, द कन्फेशन और गुजराती फिल्म चल जीवन लाई का मराठी रीमेक) रिलीज हो सकती हैं। द वैक्सीन वॉर के जरिए विवेक, कोरोना वॉरियर के संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश करने वाले हैं।

इस फिल्म में कोविड’9 के खतरे को कम करने के लिए पूरे भारत में चलाए गए अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के बारे में दिखाया जाएगा। यह फिल्म 11 भाषाओं में अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम विवेक की पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी संभाल रही हैं।

कश्मीरी पंडितों के पलायन की सच्ची कहानी पर आधारित द कश्मीर फाइल्स इसी साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी। 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 340.92 करोड़ का कारोबार किया था।

भारत में फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 252.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर अभिनय किया है।

***********************************

 

गोल्डन ग्लोब्स 2023 में शिरकत करेंगे एसएस राजामौली, रामचरण और जूनियर एनटीआर

02.01.2023 – (एजेंसी) इन दिनों एसएस राजामौली की दुनियाभर में धूम है। अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर की दुनियाभर में दीवानगी है। वजह है उनकी बहुचर्चित फिल्म आरआरआर। फिल्म कई अंतराष्ट्रीय सम्मान पा चुकी है और दुनियाभर के कई मशहूर हस्तियां भी फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं।

फिल्म को प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में दो श्रेणियों में नामांकन मिला है। अब खबर आई है कि लॉस एंजेलिस में होने वाले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में राजामौली और दोनों अभिनेता खुद शामिल होंगे। गोल्डन ग्लोब्स में आरआरआर को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म और बेस्ट म्यूजिक के लिए नॉमिनेट किया गया है। 10 जनवरी को लॉस एंजेलिस में होने वाले पुरस्कार समारोह में राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण और संगीतकार एमएम कीरावानी खुद शिरकत करेंगे।

बियॉन्ड फेस्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह भी जानकारी दी गई है कि 9 जनवरी को लॉस एंजेलिस के चाइनीज थिएटर में फिल्म दिखाई जाएगी। इससे पहले अक्टूबर में भी यहां फिल्म दिखाई गई थी। फिल्म के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।

नाटु-नाटु मूल रूप से तेलुगु गाना है जिसका हिंदी संस्करण नाचो-नाचो भी जारी हो चुका है। गाने का संगीत एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। इसे राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने गाया है। गाने की कोरियोग्राफी प्रेम रक्षित ने की है। इस गाने को म्यूजिक(ऑरिजिनल सॉन्ग) श्रेणी में ऑस्कर के नॉमिनेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2023 में भी आरआरआर ने इतिहास रचा है। यहां इसे बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट विजुअल अफेक्ट और बेस्ट सॉन्ग (नाटु-नाटु) जैसी पांच श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। राजामौली को फिल्म के लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

आरआरआर 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म भी है। दुनियाभर में ख्याति पा रही यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज हुई थी। भारत में यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी। इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी अहम भूमिका निभाई है। आरआरआर ने रजनीकांत की मुथु को पीछे छोड़ते हुए जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड बीते दो दशकों से मुथु के पास था।

गोल्डन ग्लोब ऑस्कर के बाद दूसरा सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है। इसका आयोजन हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन करता है। इसका उद्देश्य मनोरंजन जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करना है।

मशहूर संगीतकार एआर रहमान गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने बेस्ट स्कोर श्रेणी में फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए यह खिताब जीता था। फिल्म 127 आवर्स के लिए उन्हें दोबारा गोल्डन ग्लोब्स में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वह पुरस्कार जीतने से चूक गए।

****************************

 

एनिमल’ में रणबीर कपूर का पहला लुक’ जारी

02.01.2023 (एजेंसी) रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की लंबे समय से चर्चा हो रही है। यह फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज होगी। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं। इन तस्वीरों में रणबीर और अनिल कपूर क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे थे। अब आखिरकार निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर रणबीर का पहला लुक जारी कर दिया है। तस्वीर में रणबीर कुल्हाड़ी लिए सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। एनिमल में रणबीर कपूर और अनिल कपूर साथ नजर आएंगे।

इनके अलावा फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म में रश्मिका की जगह पहले परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था। बाद में परिणीति ने इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में काम करने के लिए इस फिल्म को छोड़ दिया था।

उन्होंने फिल्म की एक दिन की शूटिंग भी कर ली थी। एनिमल एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। निर्माताओं का दावा है कि इसमें रणबीर ऐसे अंदाज में दिखेंगे जैसे उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। फिल्म में रणबीर एक गैंग्स्टर के किरदार में दिखेंगे। रणबीर पहली बार नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। खुद एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिससे उनके प्रशंसक हैरान हो जाएंगे। कोई उनसे इस तरह के किरदार की उम्मीद नहीं करता है।

फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है। इसका लेखन और निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म सभी किरदारों के बीच के असहज रिश्तों की कहानी है। इनसे जूझते हुए आखिर में फिल्म का मुख्य किरदार स्वभाव में जानवर (एनिमल) बन जाता है।

फिल्म के बारे में इन जानकिरयों के बाद अब दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल रणबीर कपूर की शमशेरा और ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी। अब उनकी एनिमल का दर्शकों को इंतजार है।

रणबीर इसी साल एक बेटी के पिता भी बने हैं। पिता बनने से पहले वह इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने की कोशिश में थे जिससे वह पत्नी आलिया भट्ट और बच्चे का ध्यान रख सकें।

एनिमल का काम खत्म करके रणबीर ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है जिससे वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकें।

****************************

 

बबल बाथ से थकान दूर करने समेत मिल सकते हैं ये अन्य स्वास्थ्य लाभ

02.01.2023 (एजेंसी) फोम या बबल्स से भरे बाथटब में कुछ देर लेटने के प्रक्रिया को बबल बाथ कहा जाता है। यह स्नान शरीर की थकान को दूर करने के लिए बिल्कुल सही टॉनिक है। सर्दियों के दौरान आप इसके लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप खुशबूदार लिक्विड या बबल बॉल्स को डालकर बबल बना सकते हैं।

आइए आज हम आपको बताते हैं कि बबल बाथ से स्वास्थ्य को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं।

दिमाग और शरीर को मिल सकता है आरामबबल बाथ न सिर्फ आपको आराम करने में मदद करेगा बल्कि शरीर से तनाव को कम करने में भी मदद कर सकता है। बबल बाथ के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने से यह आपके तंत्रिका तंत्र को शांत कर देगा और यह शरीर के सेरोटोनिन नामक मूड स्टेबलाइजर हार्मोन को बढ़ाकर मूड को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा। यह शरीर में सूजन को भी कम करेगा और वर्कआउट के बाद मांसपेशियों को आराम देगा।

ब्लड सर्कुलेशन में कर सकता है सुधारगुनगुने पानी वाले बबल बाथ से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है। इस तरह इससे हृदय रोग जैसे स्ट्रोक और दिल के दौरे के जोखिम कम हो सकते हैं। बबल बाथ दिल की धड़कन को तेज करने भी करता है और खून को बेहतर तरीके से ऑक्सीजन देता है। इम्यूनिटी को मजबूती देने में भी सहायकबबल बाथ इम्यूनिटी को मजबूत करने में भी मदद कर सकता है और गले की खराश, सर्दी-खांसी और बुखार जैसे संक्रमणों से बचा सकता है।

यह शरीर को गर्माहट भी महसूस कराता है और सर्दी की समस्याओं का इलाज करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है। हालांकि, इसके लिए बबल बाथ का पानी उतना गर्म होना चाहिए, जिससे आपकी त्वचा के जलने की संभावना न हो। बबल बाथ से मिल सकती है अच्छी नींदयदि आप अनिद्रा से पीडि़त हैं और हर रात सोने के लिए संघर्ष करते हैं तो एक अच्छा गर्म बबल बाथ आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है और बेहतर नींद देने में मदद कर सकता है।

इससे शरीर को गर्माहट मिलेगी और जब आप पानी से बाहर आएंगे तो आपका शरीर स्वाभाविक रूप से ठंडा हो जाएगा, जिससे आपको बेहतर गुणवत्ता वाली नींद मिलेगी। त्वचा के लिए भी है फायदेमंदहर दिन बबल बाथ लेने से त्वचा को हाइड्रेट और पोषण देने में भी मदद मिलेगी और यह त्वचा को चिकना और चमकदार भी बनाएगा।

इससे एक्जिमा, केराटोसिस पिलारिस, रूखे सूखे पैच या एलर्जी जैसी स्थितियों से भी बचाव होगा। यह डेड स्किन सेल्स और अशुद्धियों को हटाने में भी मदद करता है और बेहतरीन सफाई देकर रोमछिद्रों को खोलता है। आप चाहें तो पानी में थोड़ा जैतून का तेल भी मिला सकते हैं।

***************************

 

सांस की बदबू से दूरी बनाकर रखने के लिए घर पर बनाएं ये 5 माउथवॉश

02.01.2023 (एजेंसी) मुंह के स्वास्थ्य को बनाए रखने का सबसे आम तरीका ब्रश करना है, लेकिन यह काफी नहीं है। मुंह की अच्छे से सफाई के लिए ब्रश के साथ-साथ माउथवॉश करना भी बहुत जरूरी है। यह सांसों को तरोताजा रखने और प्लाक, सांसों की बदबू और कैविटी जैसी दांतों की समस्याओं को दूर रखने में मददगार होता है।

आइए आज हम आपको घर में मौजूद चीजों से प्राकृतिक माउथवॉश बनाने के तरीके बताते हैं। पार्सले और पुदीना का माउथवॉशफायदा: पार्सले और पुदीना दोनों ही मुंह में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लडऩे में मदद करते हैं।

यह मुंह की बदबू को खत्म करने के साथ-साथ मुंह में ठंडक का एहसास भी दिलाते हैं, जिससे खुद को फ्रेश महसूस होता है।

तरीका: सबसे पहले पार्सले और पुदीने की पत्तियों को मिलाकर मिक्सर में पीस लें। अब इनका रस निकालने के लिए मिश्रण को कसकर दबाएं और फिर इस रस का नियमित रूप से इस्तेमाल करें।

बेकिंग सोडा माउथवॉशफायदा: बेकिंग सोडा न केवल आपके मुंह से हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है, बल्कि यह सांसों की बदबू को भी दूर रखता है। यह लार में पीएच स्तर को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है।

तरीका: आधे गिलास गरम पानी में आधी चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद दांत ब्रश करने के बाद हर दिन इस घोल से कुल्ला करें।

नारियल के तेल का माउथवॉश फायदा: नारियल के तेल से कुल्ला करने से शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद मिलती है। इसके साथ ही यह दांतों को कीड़े से बचाने में भी सहायक है। यह मुंह में बैक्टीरिया को कम करता है, जिससे सांसों की बदबू को रोका जा सकता है। तरीका: सबसे पहले मुंह में थोड़ा सा नारियल का तेल डालें और फिर इसे उंगली की मदद से 10’5 बार घुमा लें। अब तेल को थूक दें और मुंह को पानी से धोएं।

एलोवेरा माउथवॉशफायदा: एलोवेरा मुंह के टिश्यूज में सूजन को कम करने में मदद करता है और प्लाक और मसूड़ों से आने वाले खून को भी रोकता है। यह सांस की बदबू को खत्म करने और मुंह की जलन को शांत करने में भी मददगार है।

तरीका: पानी में पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें और एलोवेरा के रस को एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को स्टोर करके रख लें और दिन में एक या दो बार इससे कुल्ला करें।

सेब के सिरका का माउथवॉशफायदा: सेब का सिरका मुंह के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। यह मुंह में एसिडिक चीजों को कम करता है और मुंह के संक्रमण को रोकता है, जिससे सांसों की बदबू दूर होती है। इसके साथ ही यह प्लाक के विकसित होने का खतरा भी कम करता है।

तरीका: एक कप नमक के पानी में दो चम्मच सेब का सिरका डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसे फ्रिज में स्टोर करें और खाना खाने के बाद इसका इस्तेमाल करें।

****************************

 

Exit mobile version