बाल कल्याण संस्था ने की यूपी डीजीपी से सोशल मीडिया से पठान गाने को हटाने की मांग

बहराइच 04 Dec, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से ‘पठान’ फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ की क्लिपिंग और अन्य अश्लील सामग्री को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की है क्योंकि इसका किशोरों की मानसिकता पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा था।

किशोर न्याय अधिनियम 2015 की प्रासंगिक धारा के तहत दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए, बाल कल्याण समिति, बहराइच (मजिस्ट्रेट की बेंच) ने डीजीपी को लिखा है कि अश्लील सामग्री का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाना भी शामिल है, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।

डीजीपी को भेजे पत्र में बहराइच सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव और दीपमाला प्रधान, अर्चना पाण्डेय और नवनीत मिश्रा की चार सदस्यीय पीठ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किशोरों को स्मार्ट मोबाइल फोन मुहैया कराए हैं।

ऐसे में उनके हित में यह जरूरी है कि अश्लील सामग्री को सोशल मीडिया से हटा दिया जाए क्योंकि फोन पर बच्चों को आसानी से उपलब्ध सामग्री को देखने से नहीं रोका जा सकता है।

****************************

 

मुजफ्फरनगर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीग सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर 04 Dec, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीग मैच सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में मुजफ्फरनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी। आरोपियों की पहचान वसीम, शमीम और गुलफाम के रूप में हुई है। इनके पास से सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक आईपैड, एक टीवी स्क्रीन, सेटअप बॉक्स, एक कैलकुलेटर, एक नोटबुक, तीन पेन और 23750 नकदी जब्त की गई।

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अतुल कुमार ने कहा कि बुढ़ाना थाने के क्षेत्र में एक ऑनलाइन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीग मैच सट्टा खेलने और चलाने के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी।

इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर बुढ़ाना कस्बा के मौहल्ला पछाला इलाके में छापेमारी की, जहां तीन लोग ऑस्ट्रेलियाई बिग बैस क्रिकेट लीग मैच में सट्टा खेलते हुए पाए गए।

पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया और वसीम, शमीम और गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया है। आगे जांच की जा रही है।

*************************

 

नशे में धुत्त शख्स ने Air India की फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब, क्रू मैंबर नहीं कर पाए कार्रवाई

नई दिल्ली 04 Dec, (एजेंसी): न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक हैरान करने वाला मामाला सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बिजनेस क्लास में सफर करने वाले एक शख्स ने गंदी हरकत की। महिला के मुताबिक उसने कपड़े उतार दिए और उसके ऊपर ही पेशाब कर दिया। वह एयर इंडिया के विमान में सफर कर रही थी। इसके बाद महिला ने केबल क्रू को अलर्ट किया लेकिन उन्होंने भी उस यात्री पर कोई कार्रवाई नहीं की। दिल्ली में फ्लाइट लैंड होने के बाद वह आराम से चला गया।

जब महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखर को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की तो एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू की। महिला ने कहा कि आरोपी के पेशाब करने की वजह से उसके कपड़े, मोजे, जूते और बेग भीग गए। उन्होंने पत्र में कहा, इस संवेदनशील मामले को हैंडल करने में क्रू मेंबर विफल रहे। वे इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे। लंबे समय के बाद क्रू मुझे ही सलाह दे रहा था। मैं साफ कहना चाहती हूं कि इस तरह की घटना के बावजूद एयरलाइन का ध्यान मेरी सुरक्षा की ओर बिल्कुल नहीं था।

घटना 26 नवंबर की है। एयर इंडिया का विमान एआई-102 न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनडी एयरपोर्ट से वहां के 1 बजे दोपहर रवाना हुआ था। थोड़ी देर के ही बाद विमान की लाइट ऑफ कर दी गईं। महिला ने कहा, एक यात्री मेरे पास आया। उसने अपने पैंट की जिप खोली और पेशाब करने लगा। वह लगातार प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था। पेशाब करने के बाद भी वह वहीं खड़ा रहा। जब सहयात्रियों ने उसका विरोध किया तब वह वहां से गया। उसके जाने के बाद महिला ने तत्काल यह बात केबिन क्रू को बताई। इसके बाद केबिन क्रू ने उनके बैग और कपड़ों पर छिड़काव किया।

महिला ने जब खुद की सफाई की तो क्रू ने उन्हें एक सेट कपड़ा और डिस्पोजल स्लिपर दिए। वह अपनी गीली सीट पर वापस नहीं लौटना चाहती थीं इसलिए बाथरूम में ही 20 मिनट खड़ी रहीं। इसके बाद उन्हें एक संकरी क्रू सीट दे दी गई जहां वो एक घंटे बैठी रहीं। इसके बाद उनसे अपनी सीट पर वापस जाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सीट से बदबू आ रही थी। इसके दो घंटे बाद उन्हें दूसरी क्रू सीट दे दी गई। बाद में उन्हें पता चला कि फर्स्ट क्लास में कई सीटें खाली थीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि क्रू मेंबर्स को उनकी बिल्कुल परवाह नहीं थी। फ्लाइट लैंड होने के बाद कहा गया कि उन्हें व्हीलचेयर दी जाएगी। हालांकि 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद भी ऐसा नहीं किया गया। आखिर में खुद ही सामान भी उठाना पड़ा। एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि इस बात की जानकारी रेग्युलेटरी अथॉरिटी और पुलिस को दे दी गई है। एयरलाइन पीड़ित यात्री से लगाता संपर्क में है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन ने इंटरनल कमिटी बनाकर सरकार से आऱोपी यात्री को नो फ्लाइ लिस्ट में डालने की सिफारिश की है। अब सरकारी समिति को आगे का फैसला करना है।

***************************

 

ठंड से कांपा उत्तर भारत, पहाड़ों पर और ज्यादा बर्फबारी के आसार- कोल्ड वेव अलर्ट जारी

नई दिल्ली 04 Dec, (एजेंसी): जनवरी की शुरुआत में देशभर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ी है। पहाड़ों से आ रही उत्तरी बर्फीली हवा और नमी के साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली एनसीआर में लोग ठंड से कांप रहे हैं। अभी कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति में सुधार होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है। दिन में धूप नहीं निकलेगी। ऐसी स्थिति आठ जनवरी तक बनी रह सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं पहाड़ों से आ रही उत्तरी बर्फीली हवा और नमी के साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली एनसीआर में लोग ठंड से कांप रहे हैं। अभी कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति में सुधार होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है। दिन में धूप नहीं निकलेगी। ऐसी स्थिति आठ जनवरी तक बनी रह सकती है।

कानपुर में दिन का पारा 10.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 6.5 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान में 32 साल और न्यूनतम में 9 साल का रिकॉर्ड टूटा। दिन भर घना कोहरा व धुंध छाई रही। अयोध्या में न्यूनतम तापमान 5.5, बाराबंकी में 6.0 डिग्री रहा। हमीरपुर में 6.2, हरदोई में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बहराइच में अधिकतम तापमान 11.0, हरदोई में 12.5, लखीमपुर खीरी में 13.0 और अयोध्या में 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे से मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के बीच घने कोहरे की वजह से लखनऊ और आसपास के इलाकों में दृश्यता शून्य रही जबकि बरेली और बहराइच के आसपास के क्षेत्र में यह महज 25 मीटर तक ही रही। सोमवार की रात का तापमान पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में सामान्य से पांच डिग्री नीचे तक लुढ़क गया।

कड़ाके की सर्दी व धुंध से राजस्थान के अनेक इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे, चुरू में शून्य से नीचे 0.9 डिग्री, संगरिया में 2.4 डिग्री, पिलानी में 2.6 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, गंगानगर में 3.7 डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.9 डिग्री, बीकानेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। राजधानी जयपुर के अनेक इलाकों में भी मंगलवार सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई। जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 20.8 व 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चुरू, झुंझुनूं व सीकर सहित कई जिलों में अति शीतलहर जारी रहने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। कड़ाके की सर्दी व धुंध से न केवल यातायात बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। अनेक जगह लोग अलाव तापते नजर आए।

पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को शीतलहर का प्रकोप रहा और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। इस दौरान दोनों राज्यों के अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में सबसे ठंडा स्थान भटिंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं हरियाणा के सिरसा में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया। पंजाब के गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 5.8 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 4.8 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 6.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 4.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस, हिसार में 4.5 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 6.9 डिग्री सेल्सियस और झज्जर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

*******************************

 

 

 

कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर लगाई रोक बढ़ाई

कोलकाता 03 जनवरी,(एजेंसी)। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ राज्य द्वारा किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक 17 जनवरी तक बढ़ा दी है। मामले की अगली सुनवाई 5 जनवरी को न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल न्यायाधीश वाली पीठ के समक्ष होगी।

अधिकारी के वकील ने मंगलवार को अदालत को सूचित किया कि, 29 नवंबर को अधिकारी को कोर्ट से राहत दी गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने उस दिन अदालत को यह सूचित नहीं किया कि राज्य पुलिस ने एक दिन पहले ही 28 नवंबर को सरकारी निविदा संबंधी मामले में उसके खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की थी।

न्यायमूर्ति मंथा ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा कि 17 जनवरी तक शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होगी ना ही उनके खिलाफ पुलिस कोई अन्य कार्रवाई कर पाएगी। अगली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से राज्य के महाधिवक्ता सौमेंद्र नाथ मुखर्जी अपना पक्ष रखेंगे।

12 दिसंबर को न्यायमूर्ति मंथा ने पूर्व और भविष्य की प्राथमिकी के खिलाफ अधिकारी को सुरक्षा प्रदान की थी। पिछली 26 प्राथमिकियों पर रोक लगाते हुए साथ ही राज्य पुलिस को अदालत की मंजूरी के बिना भविष्य की प्राथमिकी दर्ज करने से रोक लगाई थी, उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों द्वारा चुने गए विपक्ष के नेता हैं और ऐसी परिस्थितियों में, पुलिस या तो अपने दम पर या किसी के इशारे पर, कोई कदम नहीं उठा सकती।

15 दिसंबर को, तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने अधिकारी को सुरक्षा/राहत देने के लिए न्यायमूर्ति मंथा के खिलाफ तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था- न्यायिक प्रणाली के प्रति मेरा पूरा सम्मान है। लेकिन जिस तरह से न्यायमूर्ति मंथा ने शुभेंदु अधिकारी को अतीत और भविष्य की सभी एफआईआर से सुरक्षा दी, वह अलोकतांत्रिक और पक्षपातपूर्ण था। इसने सुवेंदु अधिकारी को खुली छूट दे दी, जैसा कि आसनसोल में उनके कंबल वितरण कार्यक्रम में हुई भगदड़ से स्पष्ट था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति मंथा को इस त्रासदी की जिम्मेदारी लेनी होगी।

****************************

 

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली 03 जनवरी,(एजेंसी)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हनुमान जी मंदिर यमुना बाजार वाले मरघट वाले बाबा से लोहे के पुल से होते हुए शास्त्री पार्क, सीलमपुर, गोंडा, गोकुल पुरी होते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया। इस दौरान यूपी बॉर्डर पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला इस यात्रा में शामिल हुए।

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर से दिल्ली में विश्राम पर थी। यात्रा में जो कंटेनर साथ चलते हैं। उनके मेंटेनेंस का काम दिल्ली में चल रहा था। भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में विश्राम पर थी। यात्रा दिल्ली के जमुना बाजार से शुरू हुई और लोहे के पुल से होते हुए शास्त्री पार्क ,सीलमपुर गोंडा, गोकुलपुरी होते हुए राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पहुंची।

वहां पर राहुल गांधी के स्वागत में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी यात्रा में शामिल हुए। फारूक अब्दुल्ला को राहुल गांधी ने अपने गले से लगा लिया। इसके अलावा दिल्ली यूपी बॉर्डर से कल्कि मंदिर संभल के आचार्य प्रमोद कृष्णम भी यात्रा में शामिल हो गए।

******************************

 

हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने धोखाधड़ी और रिश्वत मामले में एचसीएस अधिकारी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ 03 जनवरी,(एजेंसी। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने वर्ष 2023 के पहले मामले में जबरन वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप में 2016 बैच के एक एचसीएस अधिकारी व उसके परिवार के तीन सदस्य -एक चाचा और दो भाई – के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वर्तमान में एचसीएस अधिकारी हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर तैनात है।
एचसीएस अधिकारी और उसके भाई को हाल ही में हुए नूंह जिला परिषद चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के बहाने एक महिला उम्मीदवार से

9,60,000 रुपये की मांग और स्वीकृति के आरोपों को साबित करने के लिए रिकॉर्ड में आने वाले सबूतों के बाद गिरफ्तार किया गया है।
सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एचसीएस अधिकारी वकील अहमद और उनके भाई फखरुद्दीन के रूप में हुई है।

विजिलेंस को दी शिकायत में तावडू निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी एचसीएस अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य एचसीएस अधिकारी के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए नूंह जिला परिषद चुनाव (वार्ड नंबर 3) में चुनाव प्रक्रिया में हेरफेर कर उसकी पुत्रवधू की मदद करने के एवज में 10,00,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस प्रक्रिया में उन्होंने शिकायतकर्ता से 9,60,000 रुपये ले लिए थे।

तथ्यों के सत्यापन के बाद ब्यूरो ने पाया कि एचसीएस अधिकारी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप साबित हुए। अधिकारी को प्रासंगिक समय पर संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, पानीपत के रूप में तैनात किया गया था।
ब्यूरो के पुलिस स्टेशन गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

*************************

 

चीन की चाल का मोदी सरकार ने दिया सियोम ब्रिज से जवाब

नई दिल्ली 03 जनवरी,(एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह अरुणाचल प्रदेश में रणनीतिक रूप से बेहम अहम सियोम ब्रिज और बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की तरफ से पूरे किए गए 27 अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

सिंह ने आज अरुणाचल प्रदेश में सियोम नदी पर बने 100 मीटर लंबे स्टील आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, अरुणाचल पूर्व के सांसद तपीर गाओ, जनरल ऑफिसर की उपस्थिति में ब्रिज साइट से रिमोट बटन दबाकर 27 अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। सियोम नदी के ऊपर बना ये ब्रिज भारत के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका इस्तेमाल करके भारतीय सेना अपने जवानों को आसानी से एलएसी पर तैनात करने में सक्षम हो जाएगी। इस ब्रिज की बात करें तो ये 100 मीटर लंबा है। सियोम ब्रिज की जब-जब बात आती है तो चीन चिढ़ जाता है।

यहां चर्चा कर दें कि बीआरओ ने पिछले पांच सालों में अरुणाचल प्रदेश में 3.97 किमी सड़क का निर्माण किया है। इस 100 मीटर लंबे स्टील के सुपरस्ट्रक्चर से सैनिकों, तोप, टैंकों और भारी सैन्य वाहनों को चीन से सटे अपर सियांग जिले, तुतिंग और यिंकियोंग के फॉरवर्ड इलाकों में और तेजी से मूवमेंट हो सकेगा। बीआरओ ने इस ब्रिज को ब्रहमांक प्रोजेक्ट के तहत बनाया है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में बीआरओ के 4 प्रोजेक्ट हैं- अरुणांच, वर्तांक, ब्रह्मांक और उदयक जिनके तहत राज्य के बेहद मुश्किल भूभाग और रणनीतिक तौर पर अहम इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण को गति दी जा रही है। ये ब्रिज सियोम नदी पर बनी है जो ब्रह्मपुत्र नदी से निकली हुई है और अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले से होकर गुजरती है।

********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने अंदर भरपूर विश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा तथा अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। सामाजिक दायरा बढेगा। मान-सम्मान मे वृद्धि होगी।किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर जाने की भी योजना बन सकती है व समय मनोरंजन तथा हंसी खुशी में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा।वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए कुछ नई योजनाएं बनेंगी। इस समय बहुत ही उचित ग्रह स्थिति बनी हुई है, इसलिए इन योजनाओं को तुरंत ही क्रियान्वित करें। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भाग्य आपके साथ है। आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरे हो सकते हैं इसलिए प्रयासरत रहें। साथ ही बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा व सफलता मिलेगी और आप श्रेष्ठ अभिभावक भी साबित होंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा।व्यवसाय में गति लाने के लिए कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है। हालांकि वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से व्यापार मंद ही हैं। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। धार्मिक विचारधारा सकारात्मक रहेगी। मनोबल बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप दिन में व्यस्त रह सकते हैं। घर में कोई यात्रा संबंधी मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी। तथा खुशी भरा वातावरण व्याप्त रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे। बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा।व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। अपने स्वभाव को नियंत्रित रखना आवश्यक है। जल्दबाजी न करें बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। ऐसी ही सावधानी नौकरीपेशा लोगों को अपने ऑफिस में भी चाहिए। आध्यात्मिक विचार बनेंगे व सफलता भी मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मन खुश करने वाला रहेगा। कुछ समय से चल रही किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी लगन व मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें। घर में किसी धार्मिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी। युवा वर्ग कोई उपलब्धि मिलने से गर्व महसूस करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा।पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में आज विशेष ध्यान दें। क्योंकि इनसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ऑफिस का माहौल पॉजिटिव रहेगा। तथा सहयोगियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपकी सकारात्मक विचारधारा दिन को बेहतर बनाएगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था व रुझान बढ़ेगा। जिससे आपके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। आज दिन का अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आप भाग्य आपके साथ है। कार्यक्षेत्र में आंतरिक रखरखाव तथा नवीनीकरण जैसी योजना बनेगी। इस परिवर्तन में वास्तु सम्मत नियमों का अवश्य उपयोग करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त होगी। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों का अपने अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर हल्का मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बढिया रहेगा। कार्यक्षेत्र में भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से सबके साथ व्यवहार करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के कारण खुशनुमा माहौल बनेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परिस्थिति में ऊर्जावान व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर रखेगा। अगर पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे हल करने के लिए आज का दिन बहुत ही उचित है। धार्मिक विचार उतपन्न होगे। बच्चों का साथ माहौल खुश बनाएगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

*************************************

 

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत

*प्रियंका ने बड़े भाई राहुल को योद्धा बताया*

लोनी 03 जनवरी,(एजेंसी)। भारत जोड़ो यात्रा के मंगलवार को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के साथ ही कांग्रेस की यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने लोनी बोर्डर पर यात्रा का स्वागत किया और अपने बड़े भाई राहुल गांधी को योद्धा बताया। यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, मुझे अपने बड़े भाई पर गर्व है। लोग उनकी सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन भगवान उन्हें सुरक्षित रखेंगे, क्योंकि वह देश के लिए लड़ रहे हैं और सच्चाई के रास्ते पर हैं।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यात्रा पंजाब और जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ती है, लोगों को यह याद रखना चाहिए कि एकता विकास की कुंजी है।
उन्होंने कहा, भाजपा ने उनकी (राहुल गांधी की) छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन मेरे भाई को कोई नहीं खरीद सकता।

यात्रा उत्तर प्रदेश से हरियाणा (6-10 जनवरी), पंजाब (11-20 जनवरी) के लिए आगे बढ़ेगी, हिमाचल प्रदेश (19 जनवरी) में एक दिन बिताएगी और 20 जनवरी की शाम अपने अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी।

यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ होगा।

यह यात्रा कन्याकुमारी में गांधी मंडपम से दिल्ली में लालकिले तक 3,122 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।

यात्रा ने 108 दिनों के दौरान, नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश – तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 49 जिलों को कवर किया है।

*********************************

 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा को बढ़ाया गया, अब तैनात होंगे 33 कमांडो

नई दिल्ली 03 जनवरी,(एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक अब नित्यानंद राय को देश भर में जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अब उनकी सुरक्षा में 33 कमांडो तैनात रहेंगे। आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को अब देश भर में जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। मंत्री के साथ सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर रहेगा। हाल ही में खुफिया एजेंसी आईबी ने उनपर खतरे को देखते हुए थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी थी। इसी के बाद नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी संगठन से कुछ बड़े नेताओं को खतरा बताया गया था। गौरतलब है कि इसके पहले बंगाल चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल राज्य में राय को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी सुरक्षा में सीआरपीएफ के करीब 33 कमांडो तैनात रहते हैं।

**************************

 

दिल्ली युवती मौत मामला : भारी सुरक्षा के बीच अंजलि का अंतिम संस्कार

*पीडि़ता की मां को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रुपए*

नई दिल्ली 03 जनवरी,(एजेंसी)। मंगलवार शाम को शिवपुरी मुक्ति धाम श्मशान भूमि में अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया, रविवार तड़के करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटने के बाद 20 वर्षीय अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पीडि़त के घर से श्मशान घाट तक 1,000 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था।

जिस एम्बुलेंस में मृतक के शव को अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया था, उसके साथ 50 से अधिक पुलिस वाहन थे। परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी श्मशान घाट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। बड़ी संख्या में लोग श्मशान घाट के बाहर जमा थे, पुलिस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए जस्टिस फॉर अंजलि के नारे लगाते हुए तख्तियां और पीडि़त की तस्वीरें लिए हुए थे।

आक्रोशित एक प्रदर्शनकारी ने कहा, जब घटना हुई तब पुलिस कहां थी?, करण विहार निवासी रामपाल ने कहा, अंजलि को न्याय मिलना चाहिए। हम आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हैं। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, जब पीडि़ता को 12 किमी तक घसीटा गया, तब पुलिस कहां थी? इलाके में कितने पुलिस वाहन थे, लापरवाही के दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाना चाहिए।

रविवार की तड़के अंजलि की स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार के नीचे फंसी अंजलि को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किमी तक घसीटा गया, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।

पीडि़ता के परिवार को देंगे 10 लाख रुपए : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावाला इलाके में मृतिका की मां से बात करने के बाद बताया-बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। उनकी मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। पीडि़ता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे। सरकार पीडि़ता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।

******************************

 

जनप्रतिनिधियों की फ्री स्पीच पर अतिरिक्त बैन की जरूरत नहीं : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली 03 Dec, (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने आज एक और अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य या केंद्र सरकार के मंत्रियों, सासंदों/ विधायकों व उच्च पद पर बैठे व्यक्तियों की अभिव्यक्ति और बोलने की आजादी पर कोई अतिरिक्त पाबंदी की जरूरत नहीं है। यह फैसला पांच जजों की संविधान पीठ ने सुनाया है। SC ने बोलने की आजादी पर ज्यादा पाबंदी से इनकार कर दिया है।

जस्टिस एस ए नजीर ने इस पीठ की अध्यक्षता की। पांच जजों की पीठ में न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना, न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना भी शामिल रहे। पांच जजों की पीठ ने कहा कि इसके लिए पहले ही कानून मौजूद हैं। साथ ही कहा कि किसी मंत्री के बयान पर सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसके लिए मंत्री ही जिम्मेदार है।

दरअसल क्या राज्य या केंद्र सरकार के मंत्रियों, सासंदों/ विधायकों व उच्च पद पर बैठे व्यक्तियों की अभिव्यक्ति और बोलने की आजादी पर कोई अंकुश लगाया जा सकता है? इसपर पांच जजों के संविधान पीठ ने ये फैसला सुनाया है।

****************************

 

 

 

मुनि ने त्यागे प्राण, जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाने का देशभर में विरोध

जयपुर 03 Dec, (एजेंसी)-जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने मंगलवार को प्राण त्याग दिए। वह झारखंड में जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाए जाने के विरोध में 10 दिन से आमरण अनशन पर थे।

मंगलवार सुबह उनकी डोल यात्रा सांगानेर संघीजी मंदिर से निकाली गई। इस दौरान आचार्य सुनील सागर सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे। जैन मुनि को जयपुर में ही समाधि दी जाएगी।

दरअसल जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने के फैसले का विरोध देशभर में जैन समाज के लोग कर रहे हैं। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने ‘श्री सम्मेद शिखरजी’ को पर्यटन स्थल घोषित किया था। श्री सम्मेद शिखरजी को जैन समाज का पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है।

दिल्ली में जैन समाज के हजारों लोग प्रगति मैदान में इकट्ठे हुए और इंडिया गेट तक मार्च किया। जैन समाज के लोगों का मानना है कि फैसले से सम्मेद शिखर को नुकसान होगा और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। वहीं रविवार (1 जनवरी) को जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन सौंपा।

**********************

 

सरकारी अस्पतालों में टीके खत्म, बूस्टर के लिए बढ़ी भीड़

लखनऊ 03 Dec, (एजेंसी)-चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट के बाद बूस्टर डोज के लिए अस्पतालों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इस बीच अस्पतालों में टीके खत्म होने की भी खबर आ रही है। अधिकारियों ने कहा कि नई आपूर्ति होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। राज्य की राजधानी में 14 अस्पतालों में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण की पेशकश करने वाली सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं एसपीएम सिविल अस्पताल, एनके रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोक बंधु अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल हैं। सोमवार को निजी अस्पतालों में 96 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि सरकारी अस्पतालों में आने वालों को एक सप्ताह बाद आने को कहा गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.के. सिंह ने सरकारी केंद्रों पर टीके की अनुपलब्धता की पुष्टि की और कहा कि ताजा आपूर्ति के लिए सरकार को अनुरोध भेजा गया है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य की राजधानी में 18 साल और उससे अधिक उम्र के करीब 31 लाख लोगों ने अब तक बूस्टर डोज नहीं ली है। अधिकारियों ने कहा कि महामारी की गिरावट के बाद टीकों की मांग में भारी गिरावट आई है, इसलिए अस्पतालों ने नए ऑर्डर नहीं दिए।

******************************

 

अजनाला में भारत-पाक बार्डर पर घुसपैठ की साजिश नाकाम, BSF ने ढेर किया घुसपैठिया

अजनाला 03 Dec, (एजेंसी): भारत-पाकिस्तान सीमा पर तहसील अजनाला के अधीन आती सीमावर्ती चाैकी छन्ना के पास बीएसएफ ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर घुसपैठिए को मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक मृतक के पास से एक राइफल भी बरामद हुई है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हुई है।

वहीं, थाना थाना भिंडी सैदां के अधीन आती चाैकी गुलगढ़ के पास बार्डर पर ड्रोन की हलचल देखी गई। इस पर जवानों ने फायरिंग की। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की तलाश में तलाशी अभियान चलाया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ भेजने के कई मंसूबे बीएसएफ ने फेल किए हैं।

****************************

 

 

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, चार दिन पहले मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

कोलकाता 03 Dec, (एजेंसी) – चार दिन पहले ही शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार देर रात पथराव हुआ। ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही थी। मालदा जिले के कुमारगंज के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इस पथराव से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई।
30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत संचालन शुरू किया था।

इससे पहले भी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं हुई हैं। 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे, इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था। यह घटना दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच हुई थी। इस घटना के मात्र चार दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था।

*****************************

 

ग्लोबल इंडिया सौन्दर्य प्रतियोगिता सम्पन्न

03.01.2023 – मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी के द्वारा अंधेरी पश्चिम, मुंबई स्थित ‘द क्लब’ में आयोजित पंचम ग्लोबल इंडिया सौन्दर्य प्रतियोगिता, ‘आशिकी’ ब्वॉय राहुल रॉय, ‘रंग’ फेम पृथ्वी, शरद केलकर, विनय आनन्द, अली खान, मुश्ताक़ खान, संगीतकार दिलीप सेन, चिकित्सक व कलाकार डॉ० अजय सहाय और समाजसेवी/ नेता अभिजीत राणे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। श्रीमती सरस्वती देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में पुणे की गौरवी सकपाल मिस ग्लोबल इंडिया 2022 चुनी गई। गौरवी के सिर पर मिस ग्लोबल इंडिया का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। मिस श्रेणी में रायपुर (छत्तीसगढ़) की प्रीति मल्होत्रा फर्स्ट रनर और नयी दिल्ली की बरखा सिंह सेकेंड रनर के क्राउन से शोभित हुईं। मिसेज (श्रीमती) श्रेणी में रेणुका चौगले क्राउन विनर रहीं। पुणे वासिनी श्रीमती चौगले के सिर पर मिसेज ग्लोबल इंडिया का ताज सुशोभित हुआ। फर्स्ट रनर का मुकुट मुंबई की लवीना लांडगे के सिर चढ़ा तो सेकंड रनर का क्राउन पहनाकर अरुणाचल प्रदेश की यापी येकर दुगी को सम्मानित किया गया। मिस श्रेणी में सब टाइटल होल्डर सुन्दरियों के नाम हैं – स्वाति सरोज, रुखसाना शेख, बेबी पांडेय, पूजा तिवारी और सोनाली झरिया। श्रीमती (मिसेज) श्रेणी में सब टाइटल वाली युवतियां हैं – सारिका साल्वे, स्मिता दाभाड़े, रूपाली काविरे और रुखसार खान।

प्रतिभागियों की ग्रुमिंग टीचर थीं पुणे की पल्लवी कौशिक और उद्घोषक थे डॉ. वैभवनाथ शर्मा। एक्टर एंकर सुफियान कुरैशी, निर्देशक अजहर हुसैन और कर्नाटक के प्रखर समाजसेवी डॉ० एम० एस० नज़ीर का विशेष सहयोग प्राप्त था। पब्लिसिटी प्रधान उमेश सिंह चंदेल और कम्प्यूटर एक्सपर्ट कार्तिक पद्मलोचन का भी सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में मुंबई ग्लोबल पत्र समूह के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी ने इस प्रोग्राम को मनोरंजक और यादगार बनाने के लिए सबके प्रति आभार प्रकट किया।

विदित होकि ‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ ने अपनी उल्लेखनीय सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से न सिर्फ पूरे देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी कम समय में अपनी पहचान कायम की है। झारखंड की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी के द्वारा आठ वर्ष पूर्व ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह’ की शुरूआत की गई थी। प्रथम आयोजन में गुज़रे ज़माने के लोकप्रिय फिल्म स्टार जीतेन्द्र विशेष अतिथि के तौर पर पुरस्कृत होने वाले प्रथम सेलिब्रिटी थे। तब से प्रत्येक वर्ष ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड’ समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा, अभिनेत्री जयाप्रदा, राहुल रॉय, विवेक ओबेरॉय, राजपाल यादव, अली खान, अरुण बक्शी, पेंटल, मनोज जोशी, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, एहसान कुरैशी जैसी कई मशहूर फिल्मी हस्तियों को ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

दिल्ली के कंझावला में नया मोड़, स्कूटी पर 1 नहीं 2 लड़कियां थीं

नई दिल्ली 03 Dec, (एजेंसी): बाहरी दिल्ली के कंझावला में कार से घसीट कर 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मोड़ यह है कि , मृतक लड़की के साथ स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी। एक्सीडेंट के बाद दूसरी लड़की को भी चोटें आई थीं, जबकि कार में फंसी युवती को 13 किमी तक घसीटा गया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आज दूसरी लड़की का बयान दर्ज कर सकती है। पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर लिया है और उसका बयान भी दर्ज करेगी। लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज होगा। सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा। आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और उसे खुले आसमान के नीचे सर्दी में वहीं फेंककर चले गए। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27). मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है।

विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। सिंह, डीसीपी ईओडब्ल्यू जितेंद्र कुमार मीणा और अन्य कर्मचारियों के साथ अपराध स्थल पर पहुंचीं और 12 किलोमीटर लंबा रास्ता तय किया, जिस पर कार द्वारा महिला को घसीटा गया। गृह मंत्रालय ने सोमवार को सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया था, जो मंगलवार शाम तक मामले में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इससे पहले तीन डॉक्टरों की टीम ने मृतका का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार शाम तक सौंपी जाएगी। वहीं फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की दो टीमों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

एफएसएल टीम ने पीड़िता की स्कूटी और आरोपी की बलेनो कार से भी सैंपल लिए। हादसे के समय पीड़िता स्कूटी चला रही थी। कहा जाता है कि उसके कपड़े कार के पहिए में उलझ गए और उसे 12 किमी तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार तड़के पीड़िता का नग्न शव कंझावला में मिला। पुलिस ने कार सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वे फिलहाल तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। एक चश्मदीद के मुताबिक उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। उसके बाद मैंने उस कार का पीछा करना शुरू किया, मुझे एहसास हुआ कि जो लोग उसमें सवार थे वे बहुत धीमी गति से कार चला रहे थे और लाश अभी भी कार के नीचे फंसी हुई थी। इस बीच मैं पुलिस को कॉल कर-करके मिनट-दर-मिनट अपडेट दे रहा था। मैं 45 मिनट में उन्हें 18-20 बार कॉल किया, जिनमें से एक कॉल 10 मिनट से ज्यादा चली।

********************************

 

भोजपुरी फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ की डबिंग कंप्लीट

03.01.2023 – डिस्कवरी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित निर्माता मामेन्द्र कुमार की नवीनतम भोजपुरी फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ की डबिंग कंप्लीट हो चुकी है।सुनील मांझी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लेखक पिंकू दूबे, संगीतकार मधुकर आनन्द, डीओपी डी के शर्मा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर सिकन्दर विश्वकर्मा, एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव और कार्यकारी निर्माता गिरीश शर्मा, विजय मौर्य व शिवानी शर्मा हैं। नोएडा (उत्तर प्रदेश) एवं फरीदाबाद

(हरियाणा) के निकटवर्ती इलाकों  में फिल्माई गई इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, गिरीश शर्मा, चांदनी सिंह, स्वेता म्हारा, अमृत भारद्वाज, विद्या सिंह, साहब लाल धारी, कौशल शर्मा, त्रिवेणी बाबू, सुधीर झा, संजीव कुशवाहा, विजेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप मित्र, रेखा शर्मा, श्रेया देब, हरीश शर्मा, नीलू भारती, हरिंद्र शर्मा, नीतू सिंह, रंजीत और तेजपाल शर्मा आदि हैं। सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का समावेश किया गया है। यह फिल्म बहुत जल्द ही दर्शकों तक पहुँचने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

जोमेटो के को-फाउंडर और सीटीओ गुंजन पाटीदार ने कंपनी से दिया इस्तीफा

मुंबई 02 जनवरी,(एजेंसी)। फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुंजन जोमैटो के शुरुआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के कोर टेक सिस्टम्स को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी।

इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी के एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने भी कंपनी से इस्तीफा देकर खुद को अलग कर लिया था। मोहित गुप्ता साढ़े चार साल पहले जोमैटो से जुड़े थे। 2020 में उन्हें कंपनी के फूड डिलीवरी कारोबार के सीईओ के पद से प्रमोट कर को-फाउंडर बनाया गया था। गुंजन पाटीदार के इस्तीफा देने पर कंपनी ने कहा कि पिछले दस से अधिक सालों में उन्होंने एक शानदार तकनीकी नेतृत्व टीम तैयार किया।

*******************************

 

10 किलोमीटर से ज्यादा कार से घसीटी गई थी लड़की

*अमित शाह ने तलब की दिल्ली के जघन्य कांड की रिपोर्ट*

नई दिल्ली 02 जनवरी,(एजेंसी)। कंझावला केस पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से जल्द रिपोर्ट तैयार कर सौंपने को कहा है। दिल्ली के बाहरी इलाके कंझावाला में बीती देर रात हुए भीषण हादसे में मारी गई महिला को एक कार में सुल्तानपुरी से कंझावला तक 10 से 12 किमी तक घसीटा गया। विशेष पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम कराने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा, आरोपी को मनोरंजन के लिए अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा। विस्तृत पूछताछ होगी और सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूत के आधार पर समय सीमा तय की जाएगी। आरोपी की कहानी का सत्यापन किया जाएगा। हुड्डा ने कहा, पीडि़त परिवार को सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच के बारे में अपडेट किया जा रहा है।

इस बीच, दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने ट्विटर पर आश्वासन दिया कि सुल्तानपुरी दुर्घटना मामले में आरोपियों के खिलाफ तथ्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में एक लड़की की सड़क पर मौत का मामला दुखद है। सभी पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच में कई टीमें लगी हुई हैं। दिल्ली पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि जांच में मिले तथ्यों के अनुसार हम सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर एक मिसाल कायम करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। दिल्ली में शांति बनाए रखने में हम सबकी हिस्सेदारी है। दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मि_ू और मनोज मित्तल के रूप में पहचाने गए पांच लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

घटना कंझावला इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हुई, जब पीडि़ता की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी और उसके कपड़े कार में उलझ गए और वह उसके नीचे घसीटती चली गई।

***************************

 

विधायक खरीद-फरोख्त केस : तेलंगाना हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा

हैदराबाद 02 जनवरी,(एजेंसी)। तेलंगाना हाईकोर्ट ने सोमवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा विशेष एसीबी अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली अपील को खारिज कर दिया है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और तीन अन्य को विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आरोपी बनाने के लिए एक मेमो को खारिज कर दिया गया था। एसीबी की विशेष अदालत ने पिछले महीने मेमो को खारिज कर दिया था और एसआईटी ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। एसीबी की विशेष अदालत ने कहा था कि न तो पुलिस और न ही एसआईटी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित अपराधों की जांच करने के लिए सक्षम है और केवल स्पेशल पुलिस इस्टैब्लिशमेंट/एंटी करप्शन ब्यूरो ऐसा करने के लिए सक्षम प्राधिकारी है।

हाईकोर्ट में बहस करते हुए महाधिवक्ता बीएस प्रसाद ने कहा था कि मेमो को खारिज करने के आदेश के साथ एसीबी अदालत ने अपनी सीमाएं पार कर दी हैं। उन्होंने अदालत में अर्जी दी कि एसआईटी ने जांच के दौरान उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर संतोष, केरल के राजनेता तुषार वेल्लापल्ली, केरल के डॉक्टर जग्गू स्वामी और वकील बी श्रीनिवास को आरोपी के रूप में जोडऩे का फैसला किया।

साइबराबाद पुलिस ने बीजेपी के तीन कथित एजेंटों को 26 अक्टूबर की रात को हैदराबाद के पास मोइनाबाद के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया था, जब वे कथित रूप से बीआरएस के चार विधायकों को मोटी रकम का लालच देने की कोशिश कर रहे थे। साइबराबाद पुलिस ने एक विधायक पायलट रोहित रेड्डी की गुप्त सूचना पर छापा मारा था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें 100 करोड़ रुपये और तीन अन्य को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की।

एसआईटी की अध्यक्षता हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने संतोष और अन्य को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। हाईकोर्ट ने एक दिसंबर को इस मामले में तीन आरोपियों को जमानत दे दी थी। अभियुक्तों की याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने 26 दिसंबर को मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को ट्रांसफर कर दिया और एसआईटी के गठन के सरकारी आदेश को रद्द कर दिया था।

1 रात में 9 करोड़ की शराब पी गए इस जिले के लोग, पूरे दिसंबर में बिक्री हुई करीब 140 करोड़

ग्रेटर नोएडा 02 जनवरी,(एजेंसी)। गौतमबुद्ध नगर जिले में नए साल का जश्न लोगों ने जमकर मनाया और 31 दिसंबर की रात पूरे जिले में 9 करोड़ की शराब तो पी गए। सिर्फ दिसंबर महीने में हुई शराब की बिक्री पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक रही। जिससे आबकारी विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है।

31 दिसंबर, 2022 को सिर्फ शहरवासी 9 करोड़ की शराब गटक गए। जिसमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है। वहीं अगर दिसंबर, 2022 की बात करें तो करीब 139.6 करोड़ की शराब जिले के लोग पी गए। रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे का कारण पिछले 2 सालों से कोरोना की पाबंदियां के बाद मिली छूट का भी असर माना जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर के सहायक आबकारी आयुक्त आर बी सिंह ने बताया कि शहर में 98 बार लाइसेंस, 82 के करीब ओकेशनल लाइसेंस, 140 फॉरेन लिकर, 138 बीयर शॉप, 25 मॉडल शॉप, 231 देशी शॉप और 15 प्रीमियम रिटेल वेंडर की शॉप्स हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2022 में कुल 139.6 करोड़ रुपए की बिक्री हुई है। पिछले साल के मुकाबले 23 फीसद लिकर की बिक्री ज्यादा हुई है। बिक्री से आबकारी विभाग की बल्ले बल्ले हो गई है। गौतमबुद्ध नगर में शराब की तकरीबन 550 दुकाने हैं।

गौतमबुद्ध नगर शहरवासी 31 दिसंबर यानी नए साल पर 2,30,000 बल्क लीटर शराब पी गए। आबकारी विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर को 9 करोड रुपए से ज्यादा की शराब शहरवासी पी गए। जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हुई है।

इसके साथ ही साथ आबकारी विभाग ने कई जगह कार्रवाई भी की है। कार्रवाई की बात करें तो आबाकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री पर भी नकेल कसी है। जिसमें 82 जगहों पर कार्रवाई दिसंबर महीने में की गई है और 2512 लीटर शराब जब्त की गई है।

न्यू ईयर के लिए 82 अन्य जगहों पर भी 1 दिन से 3 दिन तक ऑकेशनल लाइसेंस लेकर जमकर पार्टी की गई है। जिसके चलते राजस्व में बढ़ोतरी हुई है और शराब की खपत बहुत ज्यादा हुई है। आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक इन 82 लोगों ने 1 दिन से 3 दिन तक के ऑकेशनल लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग में अप्लाई किया था। सारे मानकों को देखते हुए 1 दिन की 11 हजार की फीस लेकर आबकारी विभाग ने राजस्व वसूला। 1 दिन से 3 दिन तक के ऑकेजनल लाइसेंस दिया था। 10 लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व ऑकेशनल लाइसेंस लेने से आबकारी विभाग को प्राप्त हुआ है।

*************************************

 

Exit mobile version