भारत जोड़ो के माध्यम से भारत को जोड़ेंगे साथ ही हरियाणा में बदलाव लाने का संकल्प लेंगे- दीपेंद्र हुड्डा

पलवल ,10 दिसंबर(एजेंसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आगामी 21 दिसंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा आ रही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी और उसमें भागीदारी के लिए पलवल और नूह जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को यात्रा में भागीदारी का न्यौता दिया और इसकी सफलता के लिए सबको जिम्मेदारी सौंपी। कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के शानदार स्वागत करने का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से त्रस्त हरियाणा की जनता भारत जोड़ो यात्रा में भागीदारी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3500 किलोमीटर से ज्यादा पैदल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। ये यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में पहले चरण में फिरोजपुर झिरका से प्रवेश करेगी और नूह, मेवात, सोहना, गुडग़ांव, फरीदाबाद होते हुए दिल्ली में राजघाट पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पलवल और नूह जिले की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 6 बजे से पहले ही सुबह मुंडका बार्डर पहुँचने का आवाह्न किया।

इस अवसर पर बोलते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वो अपने 10 सूत्रीय जोड़ो कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भारत को जोड़ेंगे और हरियाणा में बदलाव लाने का संकल्प लेंगे। भारत जोड़ो का मतलब है नफरत को प्यार से जोडो। भारत जोड़ो का मतलब बेरोजगार को रोजगार से जोड़ो, 2 लाख सरकारी नौकरी से जोड़ो। बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन से जोड़ो, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से जोड़ो। गरीब को पीले कार्ड, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान से जोड़ो।

जरुरतमंद को इलाज से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। भारत जोड़ो यानी पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो। किसान को एमएसपी गारंटी और सम्मान से जोड़ो ताकि, फिर किसान आंदोलन जैसी नौबत न आये जिसमें 750 किसानों को अपनी जान कुर्बान करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो के साथ हरियाणा गठबंधन सरकार का घमंड भी तोडऩा है।

हरियाणा के अंदर बदलाव लाना जरुरी है। बीजेपी सरकार ने साढ़े 8 साल में हरियाणा का भ_ा बैठा दिया। 2014 से पहले जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने में, किसान, खेल-खिलाडिय़ों के मान-सम्मान में नंबर 1 था आज वो हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध, किसान का अपमान करने में नंबर 1 पर है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेम दलाल, मोहम्मद इसराइल, दीपकरण दलाल, देवेश, जगन डागर, अब्दुल कुरैशी, गिरीश भारद्वाज, बबलू खोखियाका, राजेश गर्ग, केशव मुंढ्याल, रेखा, एस.के. शर्मा, सुरेश चौहान, ओमप्रकाश बघेल, पंडित ओमबीर, किशनपाल, निखिल भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, महिपाल, सविता चौधरी, विरेंदेर, राजेन्द्र, राजू शर्मा, सोनू, महेंदर आदि बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

*****************************************

 

आज गोवा दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

पणजी ,10 दिसंबर(एजेंसी)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 दिसंबर को गोवा के दौरे पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे।

वह वर्चुअली अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए)-गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली का गोवा से उद्घाटन करेंगे।

मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोवा का दूसरा एयरपोर्ट होगा। 2016 में प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। यह हवाईअड्डा 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा। मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों के साथ सीधा संपर्क प्रदान करता है।

मोपा हवाईअड्डे के जरिए परिचालन बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों तक पहुंच जाएगा।

जबकि डाबोलिम हवाईअड्डे पर रात्रि पार्किंग की सुविधा नहीं थी, मोपा हवाईअड्डे पर रात्रि पार्किंग सुविधा है। इसके अलावा, डाबोलिम में कोई कार्गो टर्मिनल नहीं था, मोपा हवाई अड्डे पर 25,000 मीट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग क्षमता वाली सुविधा होगी।

***********************************

 

हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कल लेंगे शपथ

शिमला ,10 दिसंबर(एजेंसी)। कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम को मंजूरी दे दी है।

कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा सर्वसम्मति से सारे विधायकों ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना है।

कल उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री को चुना गया है। ये आलाकमान का निर्णय है।

****************************************

 

मॉर्निंग वॉक के दौरान प्रोफेसर को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, CCTV में खौफनाक घटना कैद

गाजियाबाद 10 Dec, (एजेंसी): गाजियाबाद की एक सोसायटी में मॉर्निंग वॉक कर रहे प्रोफेसर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी है। इसके बाद बेकाबू कार ने पार्किंग में खड़ी कई और बाइकों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

सोसाइटी के अंदर टक्कर इतनी तेज थी की प्रोफेसर 10 फीट दूर जा कर गिरे। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की आम्रपाली एम्पायर सोसाइटी में ये हादसा 3 दिसंबर को हुआ, लेकिन इस मामले में प्रोफेसर पंकज गोयल की पत्नी सुकीर्ति गोयल ने 8 दिसंबर को एफआईआर कराई है। 3 दिसंबर की सुबह 7 बजे पंकज गोयल, पत्नी सुकीर्ति गोयल व एक अन्य रेजिडेंट्स के साथ सोसाइटी के अंदर मॉनिर्ंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान एक कार तेजी से गेट के अंदर घुसती है और सड़क के सबसे दाएं तरफ चल रहे पंकज गोयल को टक्कर मार देती है।

हादसे के बाद कार सवार करीब 30 मीटर आगे जाकर रुक गया। इस हादसे में पंकज पहले बोनट के ऊपर और फिर सड़क पर गिर जाते हैं, जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बचती हैं। इन तीनों लोगों के पीछे चल रहे एक अन्य रेजिडेंट्स भी इस हादसे में बाल-बाल बचे। इसके बाद ये कार पाकिर्ंग में खड़ी कई बाइकों को टक्कर मारती है। करीब 30 मीटर आगे जाकर ड्राइवर ने कार रोक दी। हादसे में कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।

सुकीर्ति गोयल ने बताया, घायल पति को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्च र आया है। गंभीर चोटें होने की वजह से पंकज उठने की स्थिति में नहीं हैं। सुकीर्ति की शिकायत पर क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने कार नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक परिवहन विभाग से कार नंबर के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

******************************

 

भूपेंद्र पटेल को फिर गुजरात की कमान, चुने गए विधायक दल के नेता, 12 को शपथ ग्रहण

अहमदाबाद 10 Dec, (एजेंसी): गुजरात के सीएम के तौर पर विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लग गई है। आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों ने विधायकों के सामने भूपेंद्र पटेल का नाम रखा और फिर सर्वसम्मति से उनको विधायक दल का नेता चुन लिया गया। भूपेंद्र पटेल को दोबारा सीएम की कुर्सी देने का फैसला आलाकमान ने किया है।

गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भाजपा सोमवार, 12 दिसंबर को राज्य में लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी गुजरात के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने के लिए शनिवार शाम को दिल्ली आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल गठन और नए मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 20 के लगभग विधायक मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं।

***************************

 

100 से ज्यादा उपद्रवियों ने घर पर किया हमला, बेडरूम में घुसकर युवती का किया अपहरण

हैदराबाद 10 Dec, (एजेंसी) : तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां करीब 50 आदमियों की भीड़ जबरन एक घर में घुस गई और तेलंगाना की 24 वर्षीय एक महिला का अपहरण कर लिया, जो कथित रूप से एक डॉक्टर बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो क्लिप भी सामने आया है। इस मामले में स्थानीय मीडिया की तरफ से बताया है कि पुलिस द्वारा एक घंटे के ऑपरेशन के बाद उसे बचाया गया।

मीडिया रिपोर्ट में बताया कि तेलंगाना में हैदराबाद के पास रंगा रेड्डी जिले के आदिबाटला गांव में महिला को उसके ही घर से अगवा किया गया था। महिला के माता-पिता ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि लगभग 100 युवक उनके घर में घुस आए और उनकी बेटी वैशाली को जबरन उठा ले गए। वीडियो में कम से कम 30 लोगों को देखा जा सकता है, जो घर में तोड़फोड़ कर रहे हैं, कार की खिड़कियां तोड़ रहे हैं और एक व्यक्ति को घर से बाहर खींच कर लाठियों और डंडों से पीट रहे हैं।

देर शाम पुलिस ने पीड़िता को छुड़ा लिया और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

कर्नाटक के बेंगलुरू से भी एक सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हुआ है। मामूली सी बात पर शुरू हुई बहस एक दुकान के अंदर तीन लोगों पर बर्बरतापूर्ण हमले में बदल गई। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज और पीड़ितों द्वारा जारी किए गए चौंकाने वाले फुटेज में, साफ नजर आ रहा है कि कैसे आरोपियों ने कुंडलहल्ली में दो दुकानदारों को मारना शुरू कर दिया।

******************************

 

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव बोले, भ्रष्टाचार सरकार में शिथिलता, आर्थिक अक्षमता को बढ़ावा देता है

नई दिल्ली 10 Dec, (एजेंसी): केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया और नई दिल्ली में एक अलंकरण समारोह का आयोजन किया, जहां 34 अधिकारियों को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने सम्मानित किया। मिश्रा ने 34 सीबीआई अधिकारियों को ‘मेधावी सेवा’ के लिए पदक प्रदान करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार विरोधी प्रयास विकास और सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।”

मिश्रा ने जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार के अपराध से निपटना सभी का अधिकार और जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार का प्रभाव आम नागरिकों पर विशेष रूप से भारी है, समुदायों में गरीब और कमजोर व्यक्तियों पर और भी अधिक। भ्रष्टाचार सरकार में निष्क्रियता को प्रोत्साहित करता है और आर्थिक अक्षमता को बढ़ावा देता है, और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा हो सकता है .. भ्रष्टाचार, चाहे छोटा हो या बड़ा, किसी न किसी का अधिकार छीन लेता है।”

तकनीकी विकास के साथ, उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार को रोकने के अवसर हैं, लेकिन ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां भ्रष्टाचार का पता लगाना अधिक कठिन हो सकता है, विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी जैसे क्षेत्रों में।

मिश्रा ने अभिनव भ्रष्टाचार विरोधी समाधानों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच वास्तविक समय की जानकारी साझा करने का भी आह्वान किया और रेखांकित किया कि भारत वित्तीय अपराधों सहित सीमा पार संबंधों के साथ विभिन्न प्रकार के अपराधों से लड़ने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अन्य देशों और एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।

सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जरूरत पर बल दिया। भारत द्वारा हाल ही में आयोजित इंटरपोल महासभा (आईजीए) का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आईजीए ने संकल्प लिया है कि सभी 195 इंटरपोल सदस्य देश सक्रिय रूप से और सामूहिक रूप से संगठित अपराध, वित्तीय अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करेंगे।

**********************************

 

अजन्मे बच्चे को गोद लेने का समझौता पैसे के लिए गोद लेने जैसा : कर्नाटक हाईकोर्ट

बेंगलुरु 10 Dec, (एजेंसी): कर्नाटक हाईकोर्ट ने 2 साल, नौ महीने की एक बच्ची के माता-पिता द्वारा संयुक्त रूप से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कहा है कि एक अजन्मे बच्चे के ‘गोद लेने के लिए समझौता’ कानून के लिए अज्ञात है और इसे ‘पैसे के लिए गोद लेने’ के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। हिंदू जैविक माता-पिता और मुस्लिम दत्तक माता-पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जब उडुपी जिला अदालत द्वारा बाल देखभाल इकाई से बच्चे की कस्टडी की मांग को खारिज कर दिया गया था।

न्यायमूर्ति बी. वीरप्पा और न्यायमूर्ति के.एस. हेमलेखा की खंडपीठ ने कहा कि एक अजन्मे के जीवन के अधिकार को भी संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में आने वाला माना जाएगा और उडुपी जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) द्वारा दत्तक माता-पिता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के कदम को सही ठहराया। साथ ही, डीसीपीयू ने दलील दी कि पैसे के बदले अवैध रूप से बच्चे की अदला-बदली की गई थी।

अदालत ने मुस्लिम कानून के तहत भी ‘समझौते’ को अमान्य करार दिया, क्योंकि समझौता मुस्लिम और गैर-मुस्लिम माता-पिता के बीच दर्ज किया गया था।

यह देखते हुए कि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 एक ऐसे बच्चे के कल्याण की रक्षा कर सकता है, जिसके माता-पिता आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हैं। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि ऐसे में समझौता कायम नहीं रखा जा सकता।

बच्चे का जन्म 26 मार्च, 2020 को हुआ था। दोनों दंपतियों ने 21 मार्च, 2020 को गोद लेने के लिए अपंजीकृत समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होंने समझौता इसलिए किया, क्योंकि जैविक माता-पिता के पास अपने अजन्मे बच्चे की देखभाल करने के लिए पैसे नहीं थे।

इसके बाद नि:संतान दत्तक माता-पिता ने बच्चे को पाला था। हालांकि, बच्चे की कस्टडी डीसीपीयू द्वारा एक चाइल्ड केयर यूनिट को सौंप दी गई, जिसने 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी।

दत्तक माता-पिता, जैविक माता-पिता द्वारा समर्थित, तब बच्चे की कस्टडी की मांग के साथ-साथ उन्हें नाबालिग बच्चे के संरक्षक घोषित करने की याचिका के साथ जिला अदालत में चले गए थे। हालांकि, उनकी याचिका को जिला अदालत ने खारिज कर दिया था।

********************************

 

 

चक्रवाती तूफान मैंडूस ने मचाई तबाही, घरों की छतें उड़ीं, स्कूल-कॉलेज बंद

*चेन्नई की सड़कें जलमग्न*

चेन्नई 10 Dec, (एजेंसी) : चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ और खतरनाक होता जा रहा है। यह तूफान देर रात महाबलिपुरम के पास तट को क्रॉस कर चुका है और यह महाबलिपुरम के पास पहुंच गया है। तूफान की आशंका को देखते हुए कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अब यह तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है। आज दोपहर तक तूफान पूरी तरह से कमजोर पड़ जाएगा। तूफान के कारण कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है। कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश हो चुकी है।

ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने सभी से चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया है। 3 घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं। तूफान के कारण मदुरंथकम, ईसीआर और ओएमआर में कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं। इससे यातायात बाधित हो गया है। जीसीसी उन्हें हटाने के उपाय कर रही है।

निचले तश्तरी के आकार वाले क्षेत्रों में पानी के ठहराव को दूर करने के लिए मोटर पंपों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा चक्रवात के कारण भारी हवाओं और बारिश से चेन्नई के एग्मोर में एक फ्यूल स्टेशन की छत गिर गई। उसके परिसर में लगा पेड़ भी गिर गया है। अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं आई है।

तूफान की वजह से चेन्नई और कुड्डालोर सहित 16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

मौसम विभाग ने 10 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। तूफान की आशंका के मद्देनजर कई इलाकों में पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे तक बसों का परिवहन फिर से शुरू कर दिया गया है। चेन्नई और महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक जब चक्रवाती तूफान तट से टकराया उस समय अधिकतम 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। तूफान अब उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किमी/घंटे की तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम तक 30-40 किमी प्रति घंटे तक कम हो जाएंगी।

चेन्नई में सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है।

***********************************

 

तमिलनाडु तट पार करने के बाद कमजोर हुआ चक्रवात मैंडूस

*कई इलाकों में पेड़ उखड़े; 9000 से अधिक लोगों को 205 राहत केंद्रों में रखा गया*

चेन्नई,10 दिसंबर (एजेंसी)। चेन्नई के पास स्थित मामल्लापुरम तट पार करने वाला चक्रवाती तूफान ‘मैंडूसÓ गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर हो गया है लेकिन इसका शहर और उसके आसपास के इलाकों में काफी असर पड़ा जिससे कई पेड़ उखड़ गए.

यहां वृहद चेन्नई निगम समेत निकाय एजेंसी गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगी रहीं. शहर में तथा आसपास के इलाकों में बिजली अभी गुल है. भारत मौसम विज्ञान विभाग चेन्नई ने ट्वीट किया कि चक्रवाती तूफान मैंडूस (जिसका मतलब खजाने की पेटी है) उत्तरी तमिलनाडु तट पर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर हो गया. यह 10 दिसंबर को दोपहर तक पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा तथा धीरे-धीरे कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा.

तमिलनाडु के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 9,000 से अधिक लोगों को 205 राहत केंद्रों में रखा गया है. चेन्नई पुलिस ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब 100 पेड़ उखड़ गए तथा पांच स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गए. पुलिस ने बताया कि कामराजार सलाई में वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है.

*********************************

 

अली मेहदी, 2 नवनिर्वाचित पार्षद आप में शामिल होने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस में लौटे, मांगी माफी

दिल्ली एमसीडी

नयी दिल्ली,10 दिसंबर (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद दो नवनिर्वाचित पार्षदों और नेता अली मेहदी ने कांग्रेस में वापसी की तथा माफी मांगी। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए मेहदी ने कहा कि उन्होंने आप में शामिल होकर गलती की। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी के ‘वफादार कार्यकर्ता’ हैं।

मेहदी ने वीडियो में कहा, ‘मैंने बड़ी गलती की। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और हाथ जोड़कर राहुल गांधी से माफी मांगता हूं। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया, ‘रात के दो बज रहे हैं और कांग्रेस के चिह्न पर मुस्तफाबाद से जीते पार्षद फिर से कांग्रेस में लौट आए, धोखा देकर उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल कराया गया था।

महज चंद घंटे में उन्होंने अपनी भूल सुधारी और अभी फिर से कांग्रेस का हिस्सा बन गए। मेहदी और दो नवनिर्वाचित पार्षद-सबीला बेगम तथा नाजिया खातून शुक्रवार को आप में शामिल हो गई थीं। सबीला ने वार्ड नंबर 243 मुस्तफाबाद से जीत दर्ज की थी जबकि खातून ने वार्ड नंबर 245 ब्रजपुरी से जीत हासिल की थी।

इन लोगों के आप में शामिल होने के बाद मुस्तफाबाद के निवासियों ने प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया पर आए प्रदर्शनों के वीडियो में लोग मेहदी के खिलाफ नारे लगाते तथा उनका पुतला जलाते दिखे।

*************************************

 

आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल करने के लिए एक साल के अलगाव की शर्त असंवैधानिक : केरल हाईकोर्ट

कोच्चि,10 दिसम्बर (एजेंसी)। केरल हाईकोर्ट ने तलाक अधिनियम के तहत आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल करने के लिए एक साल या इससे अधिक समय अलग रहने की शर्त को असंवैधानिक करार दिया है। अदालत ने कहा है कि यह शर्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

जस्टिस ए. मुहम्मद मुस्ताक और जस्टिस शोभा अन्नम्मा ऐपन की खंडपीठ ने केंद्र सरकार से विवाह से संबंधित विवादों में पति-पत्नी की भलाई सुनिश्चित करने के लिए भारत में एक समान विवाह संहिता लागू करने पर गंभीरता से विचार करने को कहा। खंडपीठ ने कहा कि कानून वैवाहिक संबंधों में भलाई के संबंध में धर्म के आधार पर पक्षों को अलग करता है।

इसने कहा कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में कानूनी पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण धर्म के बजाय नागरिकों की समान भलाई सुनिश्चित करने पर केंद्रित होना चाहिए। पीठ ने कहा, ‘राज्य का ध्यान अपने नागरिकों के कल्याण और भलाई को बढ़ावा देने पर होना चाहिए। भलाई के समान उपायों की पहचान करने में धर्म के लिए कोई जगह नहीं है?’

केरल उच्च न्यायालय ने यह आदेश एक युवा ईसाई दंपति द्वारा दायर याचिका पर दिया, जिसमें तलाक अधिनियम-1869 की धारा-10ए के तहत तय की गई अलगाव की न्यूनतम अवधि (एक साल) को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए उसे चुनौती दी गई थी।

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि धारा-10ए के तहत एक साल के अलगाव की न्यूनतम अवधि का निर्धारण मूलभूत सिद्धांतों का उल्लंघन है और इसे असंवैधानिक घोषित किया जाता है।

उच्च न्यायालय ने परिवार अदालत को निर्देश दिया कि वह युगल द्वारा दायर तलाक याचिका को 2 सप्ताह के भीतर निपटाए तथा संबंधित पक्षों की और उपस्थिति पर जोर दिए बिना उनके तलाक को मंजूर करे।

************************************

 

तमिलनाडु में भारी बारिश, 27 उड़ानें रद्द, कई इलाकों में भरा पानी

*चक्रवात मंडूस*

चेन्नई,10 दिसंबर (एजेंसी)। शुक्रवार की रात महाबलीपुरम में आए चक्रवात मंडूस से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी और तेज बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात के शनिवार को एक अवसाद में कमजोर होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की उम्मीद है।

अकेले चेन्नई में, चक्रवाती तूफान के कारण 300 पेड़ उखड़ गए और यातायात में व्यवधान को रोकने के लिए गिरे हुए पेड़ों को काटने और हटाने के लिए एक बड़े कार्यबल को तैनात किया गया है।

तमिलनाडु के कई हिस्सों में लगातार बारिश और जलप्लावन से सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रभावित हुई है। तमिलनाडु के 27 जिलों में स्कूलों और कॉलेजों सहित शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त, गगन सिंह बेदी ने कहा, एक बड़ा नागरिक कार्यबल गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगा हुआ है क्योंकि अकेले चेन्नई में चक्रवाती तूफान के कारण 300 से अधिक पेड़ उखड़ गए थे। शाम तक सब कुछ ठीक हो जाएगा।

चेन्नई को महाबलीपुरम से जोडऩे वाले ईसीआर राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है और चेंगलपट्टू और कांचीपुरम स्थानीय निकायों ने लोगों को घर के अंदर रहने का निर्देश दिया है।

कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, उत्तरी चेन्नई और महाबलीपुरम क्षेत्रों के कई हिस्सों में बिजली कटौती की गई है और तांगेडको के अधिकारियों ने बताया कि बिजली व्यवधान जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा।

चेन्नई एयरपोर्ट से कुल 27 उड़ानें रद्द की गईं। चेन्नई और चेंगलपट्टू जिलों के कई इलाकों में भारी जल जमाव है, हालांकि बाढ़ नहीं देखी गई है।

आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि, विल्लुपुरम, रानीपेट, तिरुपथुर, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, चेन्नई और सलेम जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।कंसीहपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में भी शनिवार को भारी बारिश होगी।

**********************

 

तरनतारन का दौरा कर सकती है एनआईए

*रॉकेट लॉन्चर हमला*

चंडीगढ़,10 दिसंबर (एजेंसी)। पंजाब के तरनतारन जिले में आतंकवादी हमले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट-चालित ग्रेनेड (आरपीजी) हमला किया गया। इसकी सूचना अधिकारियों ने शनिवार को दी। राहत की बात यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात हुए हमले के दौरान थाने में थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह समेत आठ लोग थाने में मौजूद थे। हमले में मेन एन्ट्रेंस के अलावा थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि आरपीजी जैसे घातक हथियार का इस्तेमाल एक आतंकी एंगल की ओर इशारा करता है।

सात महीने में राज्य के थाने पर यह दूसरा रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है। इससे पहले मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर आरपीजी हमला हुआ था।

*****************************

 

चार दिन पहले बोरवेल में गिरे आठ साल के बच्चे की मौत, शव बरामद

बैतूल,10 दिसंबर (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के एक गांव में छह दिसंबर को बोरवेल में गिरकर करीब 40 फुट की गहराई में फंसे आठ साल के बच्चे की मौत हो गई है और शनिवार सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि तन्मय नाम का यह लड़का मंगलवार शाम मंडावी गांव में बोरवेल में गिर गया था. बचाव अभियान में जुटे होमगार्ड कमांडेंट एस आर अजमी ने कहा कि बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाव दल ने शनिवार सुबह पांच बजे बाहर निकाल लिया, लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे लड़का खेलते समय बोरवेल में गिर गया था और 35 से 40 फुट की गहराई में फंस गया था जिसके तुरंत बाद उसे निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया था.

उन्होंने कहा कि बच्चे को निकालने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदा गया और सुरंग बनाकर उसे वहां से बाहर निकाला गया, लेकिन करीब 84 घंटे के बचाव अभियान के बाद वह मृत मिला. जिलाधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को कहा था कि बच्चे की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है.

***************************

 

नये मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक महज औपचारिकता

*भूपेंद्र पटेल बने रहेंगे सीएम, शपथ 12 दिसंबर को*

गांधीनगर,10 दिसंबर (एजेंसी)। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार को यहां शुरू हो गई जिसमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा जो राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। यह बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम में हो रही है।

भूपेंद्र पटेल (60) ने राज्य में नयी सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद हैं। नए नेता के चुनाव के लिए बैठक महज औपचारिकता है क्योंकि पार्टी ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अहमदाबाद जिले में घाटलोढिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीतने वाले पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

पटेल ने पिछले सात सितंबर में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का स्थान लिया था। पार्टी ने घोषणा की है कि नयी सरकार का शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।

भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा की 156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने पहले घोषणा की थी कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।

*************************

 

भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री

*भाजपा विधायक दल की बैठक में चुने गये नेता, शपथ 12 दिसंबर को*

गांधीनगर,10 दिसंबर (एजेंसी)। भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। आज भाजपा विधायकों की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

इससे पहले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार को यहां हुई। बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम में हुई। उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र पटेल (60) ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद थे। नए नेता के चुनाव के लिए बैठक महज औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि अहमदाबाद जिले में घाटलोढिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीतने वाले पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

पटेल ने पिछले सात सितंबर में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का स्थान लिया था। पार्टी ने घोषणा की है कि नयी सरकार का शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।

भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा की 156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने पहले घोषणा की थी कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।

**********************

 

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर नागपुर में 4,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

नागपुर,10 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर का दौरा करेंगे जिसके मद्देनजर लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मोदी के दौरे से पहले शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों के मुताबिक, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जवानों की मौजूदगी में पुलिस शनिवार को यात्रा मार्ग का जायजा लेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नयी दिल्ली में एक बयान जारी कर बताया कि महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान मोदी 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

वह नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। बयान के मुताबिक, मोदी नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे। वह नागपुर और शिरडी को जोडऩे वाले ‘समृद्धि महामार्गÓ के पहले चरण का उद्घाटन करने के साथ ही नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएमओ के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। स्थानीय प्रशासन की ओर से साझा संभावित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री रविवार सुबह 9.40 बजे नयी दिल्ली से नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और फिर शहर के रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, गोवा रवाना होने से पहले मोदी दिन में शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, जिसके तहत लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में इन पुलिसकर्मियों की सहायता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अकेले एम्स परिसर में करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

*******************************

 

बूंदी जिले के गुडली गांव से फिर शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

*राहुल गांधी ने शुक्रवार को लिया था एक दिन का विश्राम*

बूंदी,10 दिसंबर (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बूंदी जिले के गुडली गांव से शनिवार सुबह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक बार फिर शुरू की. राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए शुक्रवार को यात्रा में एक दिन का विश्राम लिया था.

शनिवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सुबह 8.40 बजे अपने सामान्य समय से ढाई घंटे की देरी से शुरू हुई. राहुल पदयात्रा शुरू करने के लिए विमान से वापस गुडली गांव पहुंचे. हालांकि, इस दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ नजर नहीं आईं

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 93वें दिन ‘भारत यात्रियों’ के केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के गुडली गांव से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करने की संभावना है. राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक चंद्रकांत मेघवाल इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ गुरुवार को रणथंभौर पहुंची थीं. राहुल के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों राजस्थान के कोटा-बूंदी इलाके में है.

*****************************

 

वैज्ञानिकों ने तोड़ा रिकॉर्ड : ढूंढ निकाला 20 लाख साल पुराना डीएनए

*ध्रुवीय क्षेत्रों में मौजूद थे पेड़-पौधे और जीव-जंतु*

लंदन ,10 दिसंबर (एजेंसी)। वैज्ञानिकों ने पहली बार बीस लाख साल पुराने डीएनए का पता लगाया है। इस खोज ने दुनिया की सबसे पुरानी डीएनए खोज का दस लाख साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, उत्तरी ग्रीनलैंड में हिमयुग तलछट में पर्यावरणीय डीएनए के सूक्ष्म टुकड़े पाए गए। अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए, शोधकर्ताओं ने पाया कि टुकड़े साइबेरियाई विशाल हड्डी से लिए गए डीएनए के पिछले रिकॉर्ड की तुलना में एक मिलियन वर्ष पुराने हैं।

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रोफेसर एस्के विलर्सलेव और कोपेनहेगन विश्वविद्यालय में लुंडबेक फाउंडेशन जियोजेनेटिक्स सेंटर के भूविज्ञान विशेषज्ञ कर्ट एच. केजेर के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। टीम को उम्मीद है कि परिणाम आज के ग्लोबल वार्मिंग के लॉन्ग टर्म पर्यावरणीय टोल से संबंधित मदद कर सकते हैं।

विलर्सलेव ने नेचर में प्रकाशित एक पेपर में कहा, इतिहास के दस लाख अतिरिक्त वर्षों का एक नया अध्याय खोला गया है और हम अतीत के पारिस्थितिकी तंत्र के डीएनए को सीधे देख सकते हैं। डीएनए जल्दी से खराब हो सकता है लेकिन हमने दिखाया है कि सही परिस्थितियों में, हम समय में और पीछे जा सकते हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

पुरातन डीएनए के नमूने तलछट में दबे हुए पाए गए थे, जो 20,000 वर्षों की अवधि में बने थे। उस समय ग्रीनलैंड में जलवायु आर्कटिक और नरम के बीच भिन्न थी और आज ग्रीनलैंड की तुलना में 10-17 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म थी।

वैज्ञानिकों ने जानवरों, पौधों और सूक्ष्मजीवों के साक्ष्य की खोज की जिसमें हिरन, खरगोश, नींबू पानी, सन्टी और चिनार के पेड़ शामिल हैं। शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि मास्टोडन, एक हिमयुग स्तनपायी, बाद में विलुप्त होने से पहले ग्रीनलैंड तक घूमा करता था।

दो मिलियन वर्ष पुराने नमूने भी शिक्षाविदों को आज भी अस्तित्व में कई प्रजातियों के डीएनए की तस्वीर बनाने में मदद करते हैं।

*************************

ऊनी कपड़ों की ऐसे करें देखभाल, बरकरार रहेगी चमक

10.12.2022 – (एजेंसी) सर्दियां आ चुकी हैं और ठंड से बचने के लिए आपने ऊनी कपड़े पहनना शुरू कर दिया होगा। आम या गर्मी के कपड़ों की तुलना में गरम और ऊनी कपड़ों को खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर ऊनी कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं और उनकी चमक भी फीकी हो जाती है।

आइए आज सर्दियों में ऊनी कपड़ों की अच्छे से देखभाल करने के लिए पांच आसान टिप्स जानते हैं।

हाथ से धोने की करें कोशिशऊन आमतौर पर गंध-प्रतिरोधी, क्रीज-प्रतिरोधी और दाग-प्रतिरोधी होती है, इसलिए ऊनी कपड़ों को कम धोना चाहिए।

इसके अलावा जब भी आप इन कपड़ों को धोएं, तब इन्हें वॉशिंग मशीन की बजाय अपने हाथों से ही धोएं। इन्हें धोने के लिए विशेष रूप से सर्दियों के कपड़ों के लिए बनाए गए डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें और धोने से पहले इन्हें तीन-पांच मिनट के लिए पानी में भिगो दें।

याद रखें कि इन कपड़ों को ठंडे पानी से ही धोना है। ऊनी कपड़ों को लटकाकर बिल्कुल न सुखाएंऊन बहुत सारा पानी सोख लेती है, इसलिए ऊनी कपड़े गीले होने पर भारी हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप इन्हें लटका कर सुखाएंगे तो कपड़ा खिंच जाएगा और यह अपना आकार भी खो देगा। इससे बचने के लिए जरूरी है कि ऊनी कपड़ों को लटका कर सुखाने की बजाय आप इन्हें समतल सतह पर सुखाने के लिए रख दें।

इसके अलावा अपने सर्दियों के कपड़ों को सुखाने के लिए सीधी धूप से दूर रखें। पूरी तरह सूखने पर प्रेस न करेंअगर आपके गीले ऊनी कपड़े सूख जाएं तो उन्हें प्रेस बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि सीधे गर्मी के संपर्क में आने से कपड़ा झुलस जाता है और फिर सिलवटे खत्म नहीं हो पाती हैं। इसके लिए आप नॉर्मल प्रेस की बजाय स्टीम प्रेस का इस्तेमाल करें और याद रखें कि हमेशा कपड़ों को अंदर वाली साइड से ही प्रेस करें।

इसके अलावा सर्दियों के कपड़े प्रेस करते वक्त प्रेस को हमेशा ऊन ऑप्शन पर सेट करें। ऊनी कपड़ों को नमी से रखें दूरसर्दियों में हमेशा गरम कपड़ों को नमी वाली जगहों से दूर रखने की कोशिश करें। कुछ लोग नहाते वक्त गरम कपड़ों को बाथरूम में ही छोड़ देते हैं, लेकिन इससे आपके ऊनी कपड़े जल्दी खराब हो सकते हैं, इसलिए हमेशा इन्हें सूखी जगह पर ही रखें।

इसके अलावा अलमारी में गरम कपड़े रखने से पहले नीचे अखबार बिछा दें और कपड़ों को बैक्टीरिया फ्री रखने के लिए इनमें नीम की पत्ती रख दें। लिंट रिमूवर ब्रश का करें इस्तेमालसर्दियों में ऊनी कपड़ों और कोट को अच्छी स्थिति में रखने के लिए उनकी सही देखभाल करना बहुत जरूरी है, लेकिन कई बार इन कपड़ों में रोएं आ जाते हैं और धूल जम जाती है। इसके लिए आप लिंट रिमूवर ब्रश का इस्तेमाल करें। किसी भी ऊनी कपड़े या कोट को पहनने से पहले और बाद में उसे लिंट रिमूवर ब्रश से साफ करें ताकि उसकी चमक बनी रहें और वह नया दिखे।

****************************

 

सर्दियों में मांसपेशियों की ऐंठन और जोड़ों के दर्द को दूर करने के उपाय

10.12.2022 – फ्लू से लेकर त्वचा के रूखेपन तक, शीतलहर का मौसम हर साल कई तरह की बीमारियों को साथ लेकर आता है और इनमें से सबसे खराब अचानक से होने वाली मांसपेशियों में ऐंठन और जोड़ों का दर्द है। अमूमन लोग इनसे राहत पाने के लिए दर्द निवारक दवाएं लेते हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आइए आज कुछ ऐसे उपाय जानते हैं, जिन्हें अपनाकर सर्दियों में मांसपेशियों की ऐंठन और जोड़ों का दर्द दूर हो सकता है।

रोजाना कुछ मिनट धूप में बैठेंसर्दियों में कुछ मिनट धूप में बैठने से कई तरह के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े फायदे मिल सकते हैं। खासकर, अगर आप ठंड के मौसम में जोड़ो के दर्द और मांसपेशियों की ऐंठन से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो रोजाना 15 मिनट तक धूप में रहें। धूप शरीर से विटामिन- डी की कमी को दूर करके कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करता है।

कैल्शियम जोड़ो का दर्द और मांसपेशियों की ऐंठन से बचाए रखने में सहायक है। पानी के सेवन पर दें ध्यानसर्दियों के दौरान कई लोग पानी का सेवन करना कम कर देते हैं, लेकिन इसकी कमी शरीर को कई समस्याओं से घेर सकती है। रोजाना 8’0 गिलास पानी का सेवन करने का नियम बना लें क्योंकि इससे न सिर्फ शरीर हाइड्रेट रहेगा, बल्कि मांसपेशियों की ऐंठन और जोड़ों के दर्द से भी दूरी बनी रहती है। आप चाहें तो पानी के सेवन पर नजर रखने के लिए अपने मोबाइल में वॉटर इंटेक ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

एक्सरसाइज और योगासनों को रुटीन में करें शामिलविशेषज्ञों के मुताबिक, जोड़ो के दर्द और मांसपेशियों की ऐंठन से बचे रहने के लिए वजन को नियंत्रण में रखना बहुत जरूरी है। अतिरिक्त वजन के कारण जोड़ों और मांसपेशियों पर अधिक दबाव पड़ता है, जिसके कारण दर्द की स्थिति उत्पन्न होती है। इन समस्याओं से सुरक्षित रहने के लिए रोजाना कुछ मिनट सरल एक्सरसाइज और योगासनों का अभ्यास करना सुनिश्चित करें।

अगर बाहर बहुत ठंड है तो इनडोर एक्सरसाइज का विकल्प चुनें। इन फिटनेस गतिविधियों का भी किया जा सकता है अभ्याससर्दियों के दौरान मांसपेशियों की ऐंठन और जोड़ों के दर्द से बचने के लिए स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करना काफी फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा, आप इन शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए साइकिलिंग, जॉगिंग, दौडऩा, एरोबिक्स, स्विमिंग आदि शारीरिक गतिविधियों को भी अपने रुटीन में शामिल कर सकते हैं। ये गतिविधियां घुटनों की मांसपेशियों को मजबूत करती हैं और उन्हें लचीला बनाती हैं।

अपनी जीवनशैली में करें कुछ बदलावमांसपेशियों की ऐंठन और जोड़ों के दर्द से सुरक्षित रहने के लिए जीवनशैली में कुछ बदलाव करना फायदेमंद हो सकता है। उदाहरण के लिए, गर्म पानी से नहाने से मांसपेशियों और जोड़ों को आराम मिल सकता है। इतना ही नहीं, यह स्लिप साइकिल को सुधारने में भी सहायक है, जो मांसपेशियों के दर्द को ठीक कर सकता है और ऐंठन से भी राहत दिला सकता है। कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

***************************

एनबीआर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल हुई आरआरआर, बढ़ी ऑस्कर जीतने की संभावना

10.12.2022 – (एजेंसी) एसएस राजामौली की ऐतिहासिक महाकाव्य फिल्म आरआरआर पूरी दुनिया में डंका बजा रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब यह फिल्म दुनियाभर के अवॉर्ड्स अपने नाम करती जा रही है। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित होने के बाद अब फिल्म को राष्ट्रीय समीक्षा बोर्ड (एनबीआर) द्वारा वर्ष की 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक के रूप में नामित किया गया है।

एनबीआर की टॉप’0 सूची में नामित होने के बाद आरआरआर के ऑस्कर जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दलअसल, एनबीआर न्यूयॉर्क में फिल्म जगत के जानकार लोगों का एक संगठन है। इस संगठन के 100 से अधिक सदस्य दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्मों में से 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्म का चयन करते हैं। कहा जाता है कि एनबीआर की टॉप’0 सूची में शामिल होने वाली फिल्मों का नाम ऑस्कर विजेताओं की सूची में जरूर शामिल होता है।

1. टॉप गन: मेवरिक 2. आफ्टर सन 3. अवतार: द वे ऑफ वॉटर 4. द बंशी ऑफ इनिशरिन 5. एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स 6. द फैबेलमैन्स 7. ग्लास ओनियन: ए नाइफ्स आउट मिस्ट्री 8. आरआरआर 9. टिल 10. द वूमेन किंग वूमेन टॉकिंग साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने के बावजूद आरआरआर को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर के लिए नहीं भेजा गया।

दर्शकों की मांग और फिल्म को मिल रही सफलता को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने आरआरआर को स्वतंत्र रूप से ऑस्कर की दावेदारी के लिए भेजा। सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूनियर एनटीआर और राम चरण) समेत कुल 14 श्रेणियों के लिए फॉर योर कंसिडरेशन (एफवाईसी) कैंपेन के तहत ऑस्कर में भेजा गया है।

आरआरआर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 903.68 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं विदेशों में फिल्म ने कुल 221.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तेलुगू में फिल्म ने 428.27 करोड़, हिंदी में 265.42 करोड़, तमिल में 58.48 करोड़, मलयालम में 18.41 करोड़ और कन्नड़ में 1.52 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 1,125 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। फिल्म को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (एएफसीसी) द्वारा बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर के रूप में सम्मानित किया गया है। राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।

फिल्म की कास्ट और क्रू को एससीए स्पॉटलाइट अवॉर्ड का सम्मान भी मिल चुका है। आरआरआर, सैटर्न अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। फिल्म ने हाल ही में हुए फिलाडेल्फिया फिल्म फेस्टिवल में नैरेटिव ऑडियंस अवार्ड भी जीता था।

राजामौली ने शिकागो में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान आरआरआर के दूसरे पार्ट की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद दूसरे पार्ट की कहानी पर काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, मेरे पिता, मेरी सभी फिल्मों के कहानीकार हैं। हमने फिल्म आरआरआर 2 को लेकर थोड़ी-बहुत चर्चा की है और वह इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं। बता दें कि विजयेंद्र ने ही राजामौली की बाहुबली के दोनों पार्ट की कहानी लिखी थी।

***************************

 

मेट्रो सिटी कानपुर का जल्द होगा अपना एयरपोर्ट – सीएम योगी

कानपुर ,09 दिसंबर(एजेंसी)। यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में गंगा अविरल और निर्मल हो चुकी है। मेट्रो के सेकेंड और थर्ड फेज का कार्य भी जल्द पूर्ण होने वाला है। दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक का केंद्र बिंदु कानपुर ही है। स्मार्ट सिटी मिशन से कानपुर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला शहर बनने की ओर अग्रसर है। कानपुर एयर कनेक्टिविटी से फिर जुड़ सके, इसके प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। जल्द ही मेट्रो सिटी कानपुर का अपना एयरपोर्ट भी होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कानपुर में 388 करोड़ रुपए की लागत वाली 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कानपुर स्मार्ट सिटी कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

सीएम योगी ने कहा कि कानपुर कभी उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता था। न केवल उत्तर प्रदेश के लिए बल्कि उत्तर भारत के नौजवानों और नागरिकों के रोजगार का भी यह एक माध्यम था, लेकिन 70 और 80 के दशक में कुछ लोगों की नजरें इस महानगर पर लगीं और यह अव्यवस्था, अराजकता, बंद होते उद्योगों का शिकार हो गया।

महानगर को पुरातन पहचान दिलाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में अभियान को आगे बढ़ाया गया है, जिसमें सबसे पहले कानपुर महानगर की पहचान पूर्ण सलिला मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने कानपुर में गंगा सफाई को लेकर प्रदेश सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि तीन वर्ष पहले पीएम मोदी स्वयं कानपुर आए थे और सीसामऊ नाला जिसमें 14 करोड़ लीटर सीवर गंगा में उड़ेला जाता था, उसे पूर्ण रूप से बंद करके सीवर प्वॉइंट को सेल्फी प्वॉइंट में बदलकर हमने अपने नैतिक दायित्व का परिचय देकर फिर से मां गंगा की अविरलता और निर्मलता को आगे बढ़ाने का कार्य किया था। नमामि गंगे का सबसे क्रिटिकल प्वॉइंट कानपुर को समझा जाता था। लोग कहते थे कि कानपुर प्रदूषण पैदा कर रहा है।

कानपुर का सारा सीवर गंगा जी में जाता है। गंगा जी कहीं भी आचमन तो दूर स्नान करने लायक भी नहीं हैं। लेकिन कानपुर में किए गए प्रयोग का परिणाम है कि प्रयागराज में भी गंगा अविरल और निर्मल बनी हुई हैं। इसके दो उदाहरण स्पष्ट हैं। एक कानपुर के सीसामऊ नाले को पूरी तरह चॉक करते हुए हमने उसे सेल्फी प्वॉइंट में तब्दील किया है। दूसरा जाजमऊ के पास जहां एक भी जलीय जीव नहीं बचा था, आज गंगा में फिर से जलीय जीव दिखाई दे रहे हैं।

योगी ने कहा कि कानपुर आज अत्याधुनिक सुविधाओं को लेकर आगे बढ़ रहा है। तेजी से मेट्रो का विस्तार हो रहा है। मेरा अनुमान है कि सेकेंड और थर्ड फेज का कार्य भी जल्द पूर्ण होने की ओर है। हम कानपुर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा देने का काम करेंगे। इलेक्ट्रिक बस सेवा पहले से ही कार्य कर रही है। देश के अंदर जो दो डिफेंस कॉरिडोर बन रहे हैं, उनमें से एक का केंद्र बिंदु कानपुर भी है।

कानपुर, अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट जैसे क्षेत्रों में डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित नोड को लैंड बैंक और विकास के साथ जोड़ते हुए भारत के रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने का केंद्र बिंदु एक बार फिर से कानपुर बनेगा इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के सप्लीमेंट्री बजट में कानपुर और झांसी के बीच लैंड बैंक बनाने के लिए हमने 8 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।

******************************

 

Exit mobile version