संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती: पलक तिवारी

13.12.2022 (एजेंसी) – टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी की बेटी नवोदित पलक तिवारी ने हाल ही में सलमान खान अभिनीत किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी की है।

वह अपनी अगली परियोजना द वर्जिन ट्री’ में एक बहुत ही अलग भूमिका में नजर आएंगी, जिसमें संजय दत्त भी हैं। नवोदित निर्देशक सिद्धांत सचदेव द्वारा अभिनीत इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के कलाकारों में पलक और संजय के अलावा सनी सिंह, मौनी रॉय शामिल हैं।

एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बारे में बात करते हुए युवा अभिनेत्री जो अपनी पहली फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही है, ने इसे एक वास्तविक अनुभव बताया है।पलक ने कहा, मैं संजय सर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

उनके पास बहुत ज्ञान है जो वह हम सभी को प्रदान कर सकते हैं।

सनी के साथ काम करना बहुत अच्छा है। वह स्क्रीन पर स्वाभाविक रूप से बहुत मजाकिया और आकर्षक हैं। पूरी कास्ट शानदार है।फिल्म की शूटिंग पुणे में हो रही है।

********************************

 

शॉर्ट ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखीं साक्षी मलिक

13.12.2022 – सोनू के टीटू की स्वीटी फेम साक्षी मलिक आए दिन अपने बोल्ड फोटोज और वीडियोज के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर हमेशा अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं। हाल ही में साक्षी मलिक के लेटेस्ट फोटोशूट से एक बार फिर सोशल मीडिया का पारा गर्म हो गया है।

इन तस्वीरों में उनका बोल्ड लुक्स फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस साक्षी मलिक हमेशा अपने कातिलाना और किलर लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। अभिनेत्री साक्षी आए दिन अपनी हॉट और सेक्सी अंदाज में तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट हॉट फोटोशूट फैंस के बीच शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस साक्षी मलिक ने पिंक कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है और साथ ही डेनिम लाइट कलर में स्कर्ट पहनी हुई है। ओपन हेयर और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट है।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस साक्षी मलिक अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई हॉट फोटोशूट करवा रही हैं। एस्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस हमेशा उनकी तस्वीरों पर दिलखोलकर प्यार लूटाते हैं।

साक्षी मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

************************************

 

राहुल की यात्रा सवाईमाधोपुर जिले में किया प्रवेश

सवाईमाधोपुर ,12 दिसंबर(एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आज सुबह करीब छह बजे बूंदी जिले में तेजाजी मंदिर से शुरू हुई और सवाईमाधोपुर जिले में प्रवेश कर लिया हैं ।

यात्रा में आज का दिन विशेषरुप से महिलाओं के लिए रखा गया और यात्रा में महिलाएं श्री राहुल गांधी के साथ चल रही हैं । यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनकी बेटी मिराया भी यात्रा में उनके साथ चल रही हैं। इस दौरान श्री राहुल गांधी ग्रामीण महिलाओं से आत्मीयता से मिले और उनसे संवाद किया तथा उनकी बात सुनी।

यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी श्री राहुल गांधी के साथ चल रहे है। यात्रा ने सवाईमाधोपुर जिले में प्रवेश कर लिया और यात्रा का दोपहर का विश्राम पीपलवाड़ा में होगा।

**************************

 

उमराह करने के बाद मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे शाहरुख खान, दोस्तों के साथ किए दर्शन

जम्मू ,12 दिसंबर(एजेंसी)। किंग खान यानी शाहरुख खान का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वो सऊदी अरब के मक्का में उमराह करते दिखाई दे रहे थे। अब खबर आ रही है कि वो मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं। शाहरुख खान बीती देर रात मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।

अपने दोस्तों के साथ शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। लोग उनको पहचान न पाएं इसके लिए शाहरुख खान ने काला चश्मा लगाया था और मास्क लगाकर मंदिर में पहुंचे थे। मगर शाहरुख खान जैसे फिल्मी सितारे को लोग दूर से ही पहचान लेते हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चुपके से पहुंचे शाहरुख खान को पहचान लिया।

*******************************

 

मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आपको परिणाम भुगतने होंगे

नई दिल्ली ,12 दिसंबर(एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें उनके खिलाफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा असम की स्थानीय अदालत में शुरू की गई मानहानि की कार्यवाही को रद्द करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और अभय एस. ओका की पीठ ने सिसोदिया का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी से कहा, यदि आप सार्वजनिक बहस को इस स्तर तक ले जाते हैं, तो आपको इसके परिणाम भुगतने होंगे। देश किस समस्या का सामना कर रहा है, इस पर ध्यान दिए बिना आप इस तरह के बयान दे रहे हैं।

सिंघवी ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल ने कहीं नहीं कहा कि कोई पैसा लिया गया। हालांकि, शीर्ष अदालत ने सिसोदिया को कोई राहत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए थी, तो शायद स्थिति कुछ और होती। सिंघवी ने जोर देकर कहा कि याचिकाकर्ता ने कभी नहीं कहा कि कोई पैसा लिया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार असम के सीएम की तरफ से पेश हुए और असम के अतिरिक्त महाधिवक्ता नलिन कोहली राज्य सरकार के लिए पेश हुए। पीठ द्वारा याचिका पर विचार करने में अपनी अनिच्छा दिखाने के बाद, सिसोदिया ने याचिका वापस ले ली। गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने भी सिसोदिया द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर सरमा द्वारा दायर मानहानि के मामले को रद्द करने की सिसोदिया की याचिका को खारिज कर दिया था।

असम के मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी की पहली लहर के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों को बाजार दर से अधिक दाम पर पीपीई किट की आपूर्ति के संबंध में भ्रष्टाचार के ‘आधारहीन आरोप लगाने के लिए सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था। सिसोदिया ने दावा किया था कि 2020 में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सरमा ने अपनी पत्नी की फर्म को आपूर्ति के आदेश दिए थे। सरमा ने इन आरोपों का खंडन किया।

********************************

 

शिक्षक घोटाला : पार्थ चटर्जी की न्यायिक हिरासत 22 दिसंबर तक बढ़ाई गई

कोलकाता ,12 दिसंबर(एजेंसी)। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को राज्य में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी की न्यायिक हिरासत 22 दिसंबर तक बढ़ा दी। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गंगोपाध्याय और वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) के पूर्व अध्यक्ष सुबिरेश भट्टाचार्य समेत पांच अन्य लोगों के लिए भी न्यायिक हिरासत का समान विस्तार किया गया।

सोमवार को, चटर्जी के वकील ने जमानत याचिका दायर की, केंद्रीय जांच ब्यूरो के वकील ने इसका जोरदार विरोध किया और दावा किया कि पूर्व मंत्री ही पूरे शिक्षक भर्ती अनियमितताओं में बड़ी साजिश के मास्टरमाइंड थे। सीबीआई के वकील ने आगे तर्क दिया कि उन्होंने डब्ल्यूबीएसएससी की एक स्क्रीनिंग कमेटी को अवैध रूप से नियुक्त करके पूरी साजिश रची थी, जिसके माध्यम से प्रक्रिया में पूरी तरह से हेराफेरी की गई थी।

चटर्जी के वकील ने बड़ी साजिश की परिभाषा पर सवाल उठाया। वहीं न्यायाधीश ने एक बार चटर्जी को बोलने की अनुमति दी, उन्होंने कहा- यदि वह चाहें तो बोल सकते हैं। भावुक चटर्जी ने तब कहा कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति होने के आरोपों से थक चुके हैं। हर कोई यहां सामाजिक न्याय की बात कर रहा है। लेकिन मेरा चरित्र हनन हर दिन हो रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में कोई भी मंत्री या जनप्रतिनिधि बनने को तैयार नहीं होगा। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के प्रतिनिधि मंत्रियों की जगह क्यों नहीं लेते? मैं भी अपने लिए न्याय चाहता हूं।

चटर्जी के वकील सलीम रहमान ने कहा कि अगर डब्ल्यूबीएसएससी की स्क्रीनिंग कमेटी ने किसी तरह की अनियमितता की है तो इसमें उनके मुवक्किल की कोई भूमिका नहीं है। एक आरोप पत्र दायर किया गया है, क्या अतिरिक्त जांच की आवश्यकता है? मेरे मुवक्किल को एक ही आरोप के आधार पर बार-बार न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सकता। मेरा मुवक्किल बच नहीं पाएगा। इसलिए उनकी जमानत किसी भी हाल में मंजूर की जाए।

हालांकि, सीबीआई के वकील ने दावा किया कि स्क्रीनिंग कमेटी का गठन खुद राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री द्वारा सभी मानदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए किया गया था। वकील ने तर्क दिया, इसीलिए वह उस बड़ी साजिश के प्रमुख मास्टरमाइंड हैं।

**************************

 

डबल इंजन सरकार गुजरात के गौरव, विकास को नए शिखर पर ले जाएगी : अमित शाह

नई दिल्ली ,12 दिसंबर(एजेंसी)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके मंत्रिमंडल के 16 सदस्यों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर शाह ने पटेल सहित सभी मंत्रियों को बधाई दी।

शाह ने कहा, भूपेंद्र पटेल को फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। गुजरात की जनता ने भाजपा की विकास की राजनीति को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भूपेंद्र भाई की डबल इंजन सरकार गुजरात के गौरव व विकास को नए शिखर पर ले जाएगी।

उन्होंने ट्वीट किया, शपथ लेने वाले गुजरात मंत्रिमंडल के अन्य सभी लोगों को भी बधाई देता हूं। आप सभी गुजरात के युवाओं की आशा-आकांक्षाओं को नए पंख देने के साथ-साथ हर वर्ग के कल्याण के प्रति पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से काम करें और आत्मनिर्भर व समृद्ध गुजरात के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें।

गुजरात में फिलहाल मुख्यमंत्री सहित 17 सदस्यों वाला सबसे छोटा कैबिनेट बनाया गया है। मुख्यमंत्री के पास 25 मंत्रियों को कैबिनेट में रखने का विशेषाधिकार है, इसलिए संभावना है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा, क्योंकि कुछ जिलों और समुदायों को मंत्रिमंडल में इस समय प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है।

**********************************

 

शातिर चोरों का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ,12 दिसंबर(एजेंसी)। थाना ईकोटेक पुलिस ने बिजलीघर से कॉपर तार की चोरी करने वाले 5 शातिर चोर गिरफ्तार किए है। पुलिस ने उनके कब्जे से 100 प्रतिशत माल अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बरामद किया है।

पुलिस ने चोरी करने वाले 1. आरिफ 2. सुरेन्द्र 3. मुनस्सर 4. सरवन को चोरी गये तार में से 100 प्रतिशत माल ( साबुत टुकडे 359 मीटर बिजली की केबिल के 12 बण्डल व 150 कि0ग्रा0 रंगीन तार के 03 बण्डल, 302.95 कि0ग्रा0 तांबे का तार 12 बण्डल तथा 817 कि0ग्रा0 लोहे के तार के 26 बण्डल ,156 कि0ग्रा0 काले रंग की रबर 03 बण्डल तथा 132 कि0ग्रा0 नीले रंग की रबर 02 बण्डल कुल 58 बण्डल) और एक गाडी महेन्द्रा पिकअप के साथ पकड़ा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी ने ये रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7/8 दिसंबर की रात को को अज्ञात चोरो ने घरबरा बिजली घर के 2.55 रक्वायर डड कापर वायर लम्बाई करीब 2 किमी को चोरी कर भाग गए है। ईकोटेक प्रथम पुलिस से इस मामले में मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी थी।

********************************

 

उदयपुर से अहमदाबाद फ्लाइट शूरू, सिर्फ 55 मिनट में पूरा होगा सफर

उदयपुर ,12 दिसंबर(एजेंसी। उदयपुर-अहमदाबाद के बीच रेलवे लाइन शुरू होने के बाद अब एविएशन डिपार्टमेंट ने उदयपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू कर दी है। सिफ 55 मिनट में यह सफर शुरू होगा। उदयपुर आने वाले टूरिस्टों के लिए हवाई सफर के लिए यह बेहतर सुविधा होगी।

उदयपुर के महाराणा भूपाल एयरपोर्ट से यह फ्लाइट प्रतिदिन 3.25 बजे रवाना होगी और 55 मिनट में 4.20 मिनट पर अहमादाबाद पहुंच जाएगी। यही फ्लाइट अहमदाबाद से शाम को 5.35 बजे रवाना होकर 45 मिनट में उदयपुर आ जाएगी।
खास बात यह है कि इस फ्लाइट के शुरू होने से खाड़ी देशों कुवैत, सऊदी अरब से जो लोग अहमदाबाद आते हैं वो सीधे फ्लाइट से उदयपुर आ सकेंगे।

आपको बता दें कि उदयपुर अहमदाबाद ब्राडगेज आमान परिवर्तन होने के बाद से 30 अक्टूबर को ट्रेन शुरू हुई थी। ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचने में 5 घंटे लग रहे हैं। फ्लाइट किराया अधिक होने से आम यात्रियों के लिए रेल बेहतर सुविधा है।

********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र पर अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन लाभ होगा। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगो से किसी से नाराजगी रहेगी। संध्या का समय मनोरंजन वाला रहेगा। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानों के ऊपर खर्च करना पड़ेगा। किसी गुप्त चिंता के कारण बेचैनी भी रह सकती है। सेहत आज अच्छी बनी रहेगी।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन मिश्रित फल देगा पूर्वार्ध में सेहत थोड़ी नरम रह सकती है जिसके कारण आलस्य भी रहेगा। काम बेमन से करने पड़ेंगे व्यवहार में भी रुखापन रहने से संबंधो में खटास रहेगी। धीरे धीरे स्थिति में सुधार होगा कार्य स्थल पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से व्यस्तता बढ़ेगी। अधिकारी वर्ग आज आप पर ज्यादा भरोसा दिखाएँगे। व्यवसायी वर्ग आज चाह कर भी बेहतर सेवा नहीं दे पाएंगे जिस कारण आलोचना हो सकती है। पुराने कार्यो को पूर्ण करने के बाद ही नए कार्य हाथ लें। परिवार में तनाव रह सकता है।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भी दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति अथवा भगीदारो की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा। बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना पसंद करेंगे। संध्या के समय धन लाभ हो सकता है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन के आरम्भ में बनते कार्यो में रुकावट आने से अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। मध्यान तक थोड़े बहुत कार्य सफल होने से धन की आमद होगी परन्तु खर्च भी अधिक रहने से बचत नहीं कर पाएंगे। दोपहर के बाद से घर एवं बाहर सहयोगी वातावरण बनने से कार्यो में सरलता रहेगी। समय से पहले ही कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे संध्या के समय तक अधिकांश कार्य पूर्ण होने से धन की आवक होने लगेगी। धार में शांति रहेगी सामाजिक क्षेत्र से प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप व्यापारिक गतिविधियों की व्यस्तता के चलते परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाएंगे। वाणी एवं व्यवहार के बल पर कार्यो में थोड़े परिश्रम से अधिक सफलता मिल सकेगी। मनोबल भी आज बढ़ा हुआ रहेगा। परंतु आज आपको कोई ना कोई कमी भी अनुभव होगी। धन का आगमन होने से थकान भूल जाएंगे। संतानों पर ध्यान देंने की आवश्यकता है। स्त्री से सम्बन्ध भावनात्मक रहेंगे। सुख के साधनों पर खर्च करेंगे।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है। प्रात: काल से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी परन्तु इसमें व्यवधान भी आएंगे। कार्य क्षेत्र पर अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास हानि का कारण बन सकता है। वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह रहेगी। आर्थिक लेन-देन सोच समझ कर करें। पारिवारिक सदस्य अथवा अन्य भी अपने काम से ही बात करेंगे। संध्या के समय किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के बनने से प्रसन्न रहेंगे।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यवसाय के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना अधिक है। आपसे वाद-विवाद में कोई नहीं जीत पायेगा। बड़बोलेपन के कारण महिलाओं से मतभेद हो सकते है। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढऩे से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण में उतार-चढ़ाव आएंगे फिर भी आनंद रहेगा। आकस्मिक लाभ होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपको सुख शांति प्रदान करेगा। कुछ दिनों से चल रही मानसिक खींच तान कम होने से राहत अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर केवल धन लाभ पाने के उद्देश्य से कार्य ना करे व्यवहार में कुशलता एवं मिठास रखने से अप्राप्त लक्ष्मी भी प्राप्त कर सकते है। पारिवारिक जीवन में आनंद रहेगा। मित्र रिश्तेदारो से घर में चहल पहल बनेगी कही घूमने की योजना बन सकती है। धन लाभ में विलम्ब होगा परन्तु कार्य रुकेंगे नहीं। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप कार्य क्षेत्र से कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज गलतफहमियों से दूर रहना अति आवश्यक है व्यर्थ के टकराव होने की संभावना है। परोपकार का शुभ फल भी मिलने से प्रसन्नता भी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर कम समय देने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति की सूचना मिलेगी। स्वयं एवं परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। आयवश्यक वस्तुओ पर ही खर्च करेंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप भावनाओ में बहकर अनुचित कदम उठा सकते है। लोगो के बहकावे में ना आये अन्यथा मान हानि कोर्ट-कचहरी की नौबत आ सकती है। प्रेम प्रसंगों से आज दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा। आलसी प्रवृति का लाभ प्रतिस्पर्धी उठा सकते है सावधान रहें। धन लाभ के लिये आज विशेष परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी संतोष जनक लाभ हो जाएगा। घर में भाई बंधू अथवा स्त्री से अनबन हो सकती है। सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी। जोड़ो सम्बन्धित समस्या रह सकती है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन मिला-जुला रहेगा। सेहत लगभग सामान्य रहेगी। आज किसी अनुबंध के आगे रुकने से धन लाभ की कामना अधूरी रहेगी। व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। अधिकारी वर्ग भी गर्म हो सकते है। सफ़ेद वस्तुओ के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक धन लाभ अथवा नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप महत्त्वपूर्ण रहेंगे। व्यर्थ की यात्रा हो सकती है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन ग्रह स्थिति में थोड़ा बदलाव आने से आपको घरेलु मामलो में सफलता मिलेगी। परन्तु आज कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है। आज किसी के आगे समर्पण कर सकते है इसका फल शुभ ही रहेगा। बाहरी स्थान के कार्यो में सफलता की संभावना ज्यादा रहेगी। नए अनुबंध भी मिल सकते है। पत्नी अथवा किसी अन्य महिला के भाग्य से लाभ होगा। अविवाहितो कि लिए नए रिश्ते आएंगे। मानसिक रूप से संतोषी रहेंगे।

***********************************

 

लोकसभा में जाति और धर्म के आधार पर चर्चा की गई तो मुझे कार्रवाई करनी होगी : बिरला

नई दिल्ली,12 दिसंबर (एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के एक सांसद की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को सदन में कहा कि अगर सदस्य सदन के भीतर जाति और धर्म के आधार पर चर्चा करेंगे तो आसन को कार्रवाई करनी पड़ेगी.

दरअसल, कांग्रेस सदस्य रेवंत रेड्डी ने प्रश्नकाल के दौरान वित्त मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की एक टिप्पणी को लेकर जाति के संदर्भ में कुछ कहा था. निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सदस्य तेलंगाना से आते हैं.

कह रहे हैं कि उनकी हिंदी कमजोर है. मैं कमजोर हिंदी में ही जवाब देती हूं. इसके बाद रेड्डी ने कहा, ”मंत्री जी ने मेरी हिंदी को लेकर टिप्पणी की है. मैं…..’
कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को लेकर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आपत्ति जताई और कहा कि सदस्य इस सदन का वर्गीकरण कर रहे हैं.

बाद में बिरला ने कहा, ”सदस्य ने कहा कि मैं इस जाति से आता हूं. आप जाति और धर्म के आधार पर चुनकर नहीं आते हैं…ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करें, अन्यथा कार्रवाई करनी होगी. आप यहां धर्म और जाति के आधार पर चर्चा नहीं करें.’

इस पर रेड्डी ने कुछ कहने का प्रयास किया तो लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप बार-बार उठेंगे तो बाहर निकाल दूंगा. इससे पहले रेड्डी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने कथन का उल्लेख कर रहे थे तो बिरला ने कहा कि आप प्रश्न पूछिए. इस पर रेड्डी ने कहा कि आप हस्तक्षेप मत करिये.

लोकसभा अध्यक्ष ने उनके इस कथन पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि आप (अधीर रंजन चौधरी) नेता हैं. आप सदस्यों को समझा दें कि वह ऐसा नहीं कह सकते कि मैं हस्तक्षेप नहीं कर सकता.

मेरे पास अधिकार है कि हस्तक्षेप करूं. इस पर रेड्डी ने सफाई देते हुए कहा कि हम सब यहां चुनकर आते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप हमें संरक्षण देंगे. इसके बाद प्रश्नकाल आगे बढ़ा.

**************************************

 

पंजाब पुलिस एसआईटी के सामने पेश हुए सुखबीर बादल

*2015 कोटकपूरा गोलीकांड*

चंडीगढ़,12 दिसंबर (एजेंसी)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल 2015 के कोट कपूरा पुलिस गोलीबारी मामले की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने सोमवार को पेश हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बादल पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां पंजाब पुलिस अधिकारी संस्थान पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल.के. यादव की अगुवाई वाले एसआईटी ने बादल से जांच दल के सामने सोमवार को पेश होने को कहा था।

फरीदकोट में जब 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी और इसका विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटनाएं हुईं थीं, उस समय बादल पंजाब के उपमुख्यमंत्री थे और गृह मंत्रालय का प्रभार भी वही संभाल रहे थे।

ये घटनाएं फरीदकोट के बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘बीड (प्रति) की चोरी, बेअदबी करने वाले हस्तलिखित पोस्टर लगाने और पवित्र पुस्तक के पन्ने बिखरे मिलने से जुड़ी हैं।

पुलिस की गोलीबारी में बहबलकलां में दो लोगों की मौत हो गई थी और कोटकपूरा में कई लोग घायल हुए थे। बादल से इसी एसआईटी ने 14 सितंबर को पूछताछ की थी। एसआईटी ने उनसे पिछले साल 26 जून को भी पूछताछ की थी।

वर्ष 2015 के बहबल कलां पुलिस गोलीबारी मामले में छह सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक नौनिहाल सिंह के नेतृत्व में एक अन्य एसआईटी ने भी शिअद प्रमुख से पूछताछ की थी।

यादव के नेतृत्व में एसआईटी कोट कपूरा गोलीबारी मामले की जांच कर रही है और नौनिहाल के नेतृत्व में एसआईटी बहबल कलां गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है।

*********************************

 

राज्यसभा ने आईओए की पहली महिला प्रमुख चुने जाने पर पीटी उषा को बधाई दी

नयी दिल्ली,12 दिसंबर (एजेंसी)। राज्यसभा ने सोमवार को ट्रैक एवं फील्ड की दिग्गज खिलाड़ी और उच्च सदन की सदस्य पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की पहली महिला प्रमुख चुने जाने पर बधाई दी।सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई सभापति जगदीप धनखड़ ने उषा की इस नयी उपलब्धि का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी।पूरे सदन ने मेज थपथपाकर ”गोल्डन गर्ल’ को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

अठावन वर्षीय उषा को रविवार को आधिकारिक तौर पर आईओए का अध्यक्ष चुना गया।उषा को इसी साल राज्यसभा में मनोनीत किया गया था।उषा ने नौ साल की छोटी उम्र में एथलेटिक्स में कदम रखा जिसके बाद उनका करियर शानदार रहा और दौरान उन्होंने कई एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक जीते और 1984 के ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया।

उन्होंने 1990 में संन्यास की घोषणा की और फिर विवाह किया। वह 1994 में दोबारा ट्रैक पर लौटी और फिर 2000 में संन्यास लिया। 2000 के बाद वह अपनी अकादमी -उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में होनहार एथलीटों के संरक्षक के रूप में एथलेटिक्स से जुड़ी रहीं।वह वर्तमान में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की जूनियर चयन समिति की अध्यक्ष हैं। वह सरकार की राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समितियों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

****************************

 

शिवसेना सांसद ने राज्यसभा में उठाया एम्स साइबर हमले का मुद्दा

नई दिल्ली ,12 दिसंबर (एजेंसी)। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एम्स साइबर हमले का मुद्दा उठाया, जिसने प्रमुख चिकित्सा संस्थान की सेवाओं को प्रभावित कर दिया था। चतुर्वेदी ने कहा कि यह देश के लिए एक गंभीर खतरा है क्योंकि भविष्य के युद्ध साइबर दुनिया में लड़े जाएंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुख्य भवन में रैनसमवेयर हमले के दो सप्ताह बाद छह दिसंबर को सर्वर सुविधाएं फिर से शुरू हो गईं। एम्स का सर्वर डाउन होने के बाद अस्पताल ने मैनुअल भर्ती के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर्स (एसओपी) में कहा गया है कि ई-अस्पताल के बंद होने तक अस्पताल में मरीजों का प्रवेश, डिस्चार्ज या स्थानांतरण मैन्युअल रूप से किया जाएगा।

*******************************

 

कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान, कहा- पीएम मोदी की हत्या करनी होगी, एफआईआर के निर्देश

भोपाल ,12 दिसंबर(एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया गया है। एक सभा को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने कहा- पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो।

उनका ये वीडियो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। राजा पटेरिया ने कहा कि कि मोदी जाति,धर्म और भाषा के आधार लोगों को बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहेगा। इस मामले में एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने पटेरिया का बयान सुना। इससे स्पष्ट हो रहा है कि ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं। इस कांग्रेस की इटली से संबद्ध मुसोलिनी वाली मानसिकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बेहद आपतिजनक बयान दिया है। वे इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे रहे हैं।

पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे मोदी के बारे में आपत्तिजनक और उकसावे वाले शब्द बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटेरिया का ये बयान सामने आया है।

*************************************

 

 

पहले अनजान नंबरों से आई मिसकॉल, फिर अचानक से खाते से उड़े 50 लाख रुपए

नई दिल्ली ,12 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स को साइबर ठगी का शिकार होना पड़ा। ठगों ने उसके अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए। हैरानी की बात ये है कि पीडि़त ने किसी से ओटीपी तक साझा नहीं किया था। फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए।

जानकारी के अनुसार जब पीडि़त अपने घर पर था उसी समय उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से कॉल आया। पीडि़त ने फोन उठाया लेकिन दूसरे तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई। इसके बाद अलग- अलग नम्बर से कई बार फोन आते रहे।

जिसमें कुछ मिस्ड कॉल थी। हालांकि पीडि़त ने 2-3 बार फ़ोन उठाया भी, लेकिन दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई।

पीडि़त का कहना है कि ये सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा। उसके बाद उसको फोन पर एक मैसेज आया। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। मैसेज खाते से करीब 50 लाख निकालना का था।

व्यक्ति ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस जांच कर रही है। डीसीपी सायबर सेल के मुताबिक पीडि़त को ओटीपी मिला था, चूंकि मोबाइल कॉम्प्रोमाइज हो चुका था इसलिए उसे पता नहीं चला।

******************************

 

फर्जी पहचान पत्र के साथ पकड़ा गया बांग्लादेशी परिवार

कानपुर ,12 दिसंबर(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी पहचान पत्र रखने के आरोप में एक किशोर सहित एक बांग्लादेशी परिवार के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है।

गिरफ्तार परिवार के सदस्यों में एक कपल, उनके बच्चे और महिला के पिता शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि, उन्हें फर्जी भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेशी पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज रखने और अवैध रूप से कानपुर में रहने के लिए हिरासत में लिया गया था। उन्हें मेस्टन रोड से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और स्थानीय पार्षद मन्नी रहमान ने मूल रूप से बांग्लादेश के खुलना निवासी रिजवान और उसके परिवार के सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी किया था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि, सोलंकी और रहमान के हस्ताक्षर का मिलान परिवार को जारी प्रमाणपत्रों से किया जाएगा ताकि यह देखा जा सके कि वे धोखाधड़ी के दोषी हैं या नहीं।

पुलिस ने 13 फर्जी पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, विदेशी मुद्रा, सोने के गहने और 14 लाख रुपये से अधिक की राशि भी जब्त की है।

गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान 53 वर्षीय रिजवान मोहम्मद, उनके पिता खालिद माजिद, 79, उनकी पत्नी हिना खालिद और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि, रिजवान ने शुरू में उन्हें गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया।
रिजवान ने पुलिस को बताया कि, वह 1996 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और 1998 में दिल्ली में हिना खालिद से शादी की थी।
उन्होंने कहा कि, हिना अनधिकार प्रवेश करके बांग्लादेश भी गई थी और भारत लौटने से पहले उसने बांग्लादेशी पासपोर्ट प्राप्त किया था।

उनके बच्चे 21 वर्षीय रुखसार रिजवान और उनका 17 वर्षीय बेटा भी अवैध रूप से बांग्लादेश गए थे और वहां पासपोर्ट प्राप्त किया था।

उन पर भारतीय दंड संहिता और 1946 के 14-विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।

*******************************

 

गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, PM मोदी-अमित शाह रहे मौजूद

अहमदाबाद 12 Dec, (एजेंसी): गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हो गई। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 8 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं।

पटेल के साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के नाम :-

कैबिनेट मंत्री

1. कनुभाई देसाई

2. ऋषिकेश पटेल

3. राघवजी भाई पटेल

4. बलवंत सिंह राजपूत

5. भानुबेन बावरिया

6. कुबेरभाई डिंडोर

7. कुंवरजी बावड़िया

8. अय्यर मुलुभाई बेरा

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

1. हर्ष संघवी

2. जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

1. पुरुषोत्तम सोलंकी

2. बच्चूभाई खाबड़

3. मुकेशभाई पटेल

4. प्रफुल्ल पानसेरिया

5. भीखूसिंह परमार

6. कुंवरजी भाई हड़पति

****************************

 

भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ

*मंत्री चुनने के लिए गहन विचार-विमर्श*

*कार्यक्रम में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*

अहमदाबाद, 12 दिसंबर(एजेंसी))।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सोमवार यानी आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न दो बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे।

भाजपा के नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है।

पटेल (60) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। उन्हें शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए भाजपा में गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की मुश्किल राह पार करनी होगी।

उन्होंने कहा कि विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है।

******************************

 

टीवी पत्रकार को फिर से सम्मन भेजेगी पुलिस

*महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर स्याही फेंकने का मामला*

पुणे (महाराष्ट्र), 12 दिसंबर(एजेंसी)।महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर पिंपरी चिंचवड शहर में स्याही फेंकने की घटना की जांच कर रही पुलिस इस मामले में फिर से एक टीवी पत्रकार को सम्मन भेजेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना में कथित भूमिका के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया तथा एक टेलीविजन पत्रकार को सम्मन भेजा। उसे रविवार देर रात जाने दिया गया। पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे ने बताया कि पत्रकार को आगे की जांच के लिए सोमवार को सम्मन भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि स्याही फेंकने की घटना शनिवार को यहां पिंपरी चिंचवड में पाटिल के उस बयान के विरोध में हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि अंबेडकर और फुले ने शैक्षणिक संस्थान चलाने के लिए सरकारी अनुदान नहीं मांगा था। प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री पाटिल द्वारा अपने बयान में ‘भीख’ शब्द का इस्तेमाल के कारण विवाद पैदा हुआ

जिसके बाद स्याही फेंकने की यह घटना हुयी है। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा में चूक के लिए तीन अधिकारियों समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पाटिल ने रविवार को आरोप लगाया था कि सुनियोजित हमले के तहत उन पर स्याही फेंकी गई। पाटिल ने साथ ही यह दावा भी किया था कि समाज सुधारकों बाबासाहेब आंबेडकर और ज्योतिबा फुले पर उनके बयान को कुछ लोगों ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

इस बीच, पुणे पुलिस ने रविवार देर रात पुणे के कोथरुड इलाके में पाटिल के आवास के बाहर खड़े होकर उनके बयान की निंदा करते हुए अपनी वीडियो रिकॉर्ड करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिसकर्मियों द्वारा व्यक्ति से जाने के लिए कहने के बाजवूद वह माना नहीं और उनकी ड्यूटी में बाधा पैदा की इसलिए हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी सेवकों को उनकी ड्यूटी निभाने से रोकने के लिए आपराधिक बल का इस्तेमाल) के तहत उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।’

******************************

 

समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में ली शपथ

*बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को ढाई लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया*

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर(एजेंसी)।समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को लोकसभा में शपथ ग्रहण की। उन्होंने 8 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में मैनपुरी संसदीय उपचुनाव जीता था।

निचले सदन में सांसद के रूप में डिंपल यादव का यह दूसरा कार्यकाल है। वह मई 2012-2019 से कन्नौज से लोकसभा सांसद थीं।

मैनपुरी संसदीय सीट अक्तूबर में समाजवादी पार्टी के संरक्षक और डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी। उपचुनाव 5 दिसंबर को हुआ था और 56 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था।

डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को ढाई लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया। मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है।

**************************

 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को दी जमानत

*अभी नहीं आ सकेंगे जेल से बाहर!*

*सीबीआई को आदेश के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट जाने के लिये दिया 10 दिन का समय*

मुंबई, 12 दिसंबर(एजेंसी)। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख को भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत दे दी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि, देशमुख अभी जेल से बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि हाईकोर्ट ने सीबीआई द्वारा सुप्रीमकोर्ट में इसे चुनौती देने के लिए समय मांगे जाने के बाद आदेश को 10 दिनों तक स्थगित रख लिया है। जस्टिस एम. एस. कार्णिक की एकल पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद देशमुख की जमानत याचिका मंजूर कर ली।

वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा पिछले महीने उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद 74 वर्षीय देशमुख ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने चिकित्सा आधार के साथ-साथ गुण-दोष के आधार पर जमानत मांगी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता पिछले साल नवंबर से जेल में हैं।

उच्च न्यायालय ने उन्हें पिछले महीने ईडी मामले में जमानत दी थी। आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने मार्च, 2021 में आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने पुलिस अधिकारियों को मुंबई में रेस्तरां और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य दिया था। अप्रैल 2021 में उच्च न्यायालय ने सीबीआई को देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया।

********************************

 

भोजपुरी फिल्म ‘अनोखी- द जर्नी ऑफ ए वूमन’ 23 दिसम्बर को होगी रिलीज           

12.12.2022 – फिल्म निर्माता बी बी के सिन्हा द्वारा परम मां विंध्यवासिनी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘अनोखी- द जर्नी ऑफ ए वूमन’ 23 दिसम्बर को रिलीज होगी। इस आशय की जानकारी पिछले दिनों ओशिवारा, मुम्बई स्थित व्यंजन हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान निर्देशक संजय कुमार सिन्हा ने दी।

फिल्म की विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि समाज में गिरते पारिवारिक मूल्यों, आत्मीय संबधों को लेकर चिन्ता व्यक्त करती एक मार्मिक कहानी ‘अनोखी- द जर्नी ऑफ ए वूमन’ लेकर आ रहे हैं निर्माता बी.बी.के. सिन्हा जिसकी चर्चा लम्बे अर्से तक होती रहेगी।प्रोड्यूसर बी बी के सिन्हा युवावस्था से ही कलात्मक और रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं।

इन्होंने ‘अंगुलीमाल’, ‘वैदेही का वियोग’, ‘पथिक’, ‘प्यासा’, ‘मिलन’ सरीखे नाटकों का भी मंचन किया। प्रेमचंद के ‘गोदान’ का एकांकी नाट्य रूपांतरण करने के पश्चात इसका सम्पूर्णतः मंचन पहली बार बी.बी.के. सिन्हा ने ही स्टील सिटी  जमशेदपुर (झारखंड) के टैगोर सोसाइटी हॉल में कराया था। बी.बी.के. सिन्हा एक सुलझे हुए लेखक भी हैं। नारी प्रताड़ना को लेकर बी.बी.के. सिन्हा का लेखकीय दृष्टिकोण अत्यंत सजग और प्रगतिशील है। यह सब उनकी हिन्दी फिल्म “अनोखी” में देखी जा सकेगी।

एक सौतेली माँ के त्याग और बलिदान की दास्तान बयां करती इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल राॅय (फेम ‘आशिकी’), कशिश दुग्गल, कल्पना शाह, जरीना वहाब, राजू खेर, पुष्पा वर्मा, अमायरा भारद्वाज, केशू राहुल, बृजेश कुमार, मनीष चतुर्वेदी, रूपा सिंह, ओम कपूर, पूजा वर्मा, प्रिया सिंह मास्टर अभिनव और बेबी पूजा आदि हैं। कुल पांच कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर शानू सिन्हा, पटकथा व संवाद लेखक जीतेंद्र सुमन, गीतकार कुकू प्रभाष, फरीद साबरी, विवेक बख्शी, राजेश मिश्रा तथा संगीतकार अमन श्लोक, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना, एडिटर गोविंद दुबे और निर्मात्री रेणु सिन्हा हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

एमसीडी चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद झटका

*दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा*

नई दिल्ली ,11 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी की एक तरफा जीत हुई है। वहीं इस हार के बाद आदेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंपा है।

जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर चुके है। दरअसल नगर निगम चुनाव में बीजेपी आदेश गुप्ता के इलाके से भी कोई सीट हासिल नहीं कर सकी है। ये बीजेपी की काफी बड़ी हार थी। बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे सात दिसंबर को सामने आए थे जिसमें 250 वार्डों में से भाजपा मात्र 104 सीटों पर कब्जा कर पाई थी। वहीं आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली थी। कांग्रेस को नौ और अन्य को तीन सीटें मिली थी।

आदेश गुप्ता के वॉर्ड में जीती आप

इस चुनाव के दौरान आदेश गुप्ता के वार्ड से भी आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। आदेश गुप्ता का वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर है, जहां से इस बार आम आदमी पार्टी की आरती चावला ने जीत हासिल की है। गौरतलब है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथों बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

15 वर्षों बाद सत्ता से बाहर हुई बीजेपी

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर 15 वर्षों से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को बाहर निकाल दिया है। हालांकि आदेश गुप्ता का कहना था कि 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने काफी काम किया है। हालांकि इस बार जनता भाजपा पर भरोसा नहीं कर पाई और आप पार्टी को बहुमत दिया।

**********************************

Exit mobile version