आरपीसी यलो टीम दो मैच जीतकर फाइनल में
रांची, 04.07.2024 (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – रांची प्रेस क्लब द्वारा वॉलीबॉल मीडिया कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। खेलगांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में टूर्नामेंट खेली जा रहा है, जहां यलो, रेड, ग्रीन और ब्लू टीमें हिस्सा ले रही है।
टूर्नामेंट की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलो इंडिया के वॉलीबाल रेफ़री उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राजेश कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी संजय कुमार गुप्ता, नेशनल रेफरी उत्तम राय, नेशनल रेफरी संजय ठाकुर, ड्रेस प्रायोजक बासुदेव चटर्जी स्मृति फ़ाउंडेशन के प्रेसिडेंट राजीव चटर्जी, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुकरेती और प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत द्वारा परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट शुरू कराया गया।
उद्घाटन मैच टीम रेड और टीम येलो के बीच खेला गया। पहले मैच में टीम येलो ने टीम रेड को दो सेट में 25-9, 25-16 से हराया। वहीं दूसरी मैच टीम ब्लू और टीम ग्रीन के बीच खेला गया, जिसमें टीम ब्लू ने टीम ग्रीन को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-21, 18-25, 15-9 से हराया। तीसरा मैच टीम रेड और टीम ब्लू के बीच खेला गया।
जिसमें टीम रेड ने टीम ब्लू को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-21, 13-25, 15-7 से हराया। वहीं, चौथा मैच टीम येलो और टीम ग्रीन के बीच खेला गया, जिसमें टीम येलो ने टीम ग्रीन को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-25, 25-13, 15-12 से हराया। टूर्नामेंट का समापन 05 जुलाई को होगा जिसमें टीम रेड और टीम ग्रीन वहीं टीम येलो और टीम ब्लू के बीच मैच खेला जाएगा।
फाइनल मैच कल की टॉप दो टीमों के बीच खेला जाएगा
टूर्नामेंट को सफल बनाने में को-ऑर्डिनेटर के रूप में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी राजेश कुमार सिंह, वहीं खेलो इंडिया के रेफरी उपेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।
वही मैच के सफल आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी संजय कुमार, गुप्ता, नेशनल रेफरी उत्तम राय, नेशनल रेफरी संजय ठाकुर, रेफ़री अंकित तिग्गा, राहुल कुमार, आरगु कांजीवाल, डेविड, सूरज और ऋषभ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में रांची प्रेस क्लब की पूरी कमेटी सक्रिय रही।
****************************
Read this also :-
फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा का ट्रेलर जारी