जैप 2 टाटीसिलवे में 10 दिनों का विशेष ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल ट्रेनिग कैंप में सुजाना लकड़ा जी (गोल्ड मेडल विजेता 100 मीटर हड्डल राष्ट्रीय स्कूल खेल 2023 भोपाल) ने वहां वॉलीबॉल प्रशिक्षण कर रहे बच्चों का किया उत्साहवर्धन
रांची,02.06.24 – जैप 2 कैंप टाटीसिलवे में 23.05.24 से 02.06.24 तक 10 दिनों का विशेष ग्रीष्म कालीन वॉलीबॉल प्रषिक्षण कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में वहां के आसपास के लगभग 50 बच्चो ने इस कैंप में शामिल होकर वॉलीबॉल का प्रशिक्षण लिया। कोच राजेश कुमार सिंह और दिनेश कुमार ने बच्चों को वॉलीबॉल का ट्रेनिंग दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ सरोजनी लकड़ा (आईपीएस) समादेस्टा जैप 2 थी। कार्यकर्म की शुरुआत समादेस्टा मैडम और सुजाना जी को बुके और शाल देकर किया गया। समादेस्टा मैडम की ओर से अभी तक बच्चों के लिए वॉलीबॉल मैदान में लाइट लगवा दिया गया है ताकि बच्चे रात में वॉलीबॉल अभ्यास कर सकें।
साथ में ट्रेनिंग के लिए 15 हड्डल्स भी मैडम के द्वारा उपलब्ध कराया गया है की बच्चों को बेहतर ट्रेनिंग मिल सकें। उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप को खेलने के लिए किसी भी समान की कमी होने नहीं दूंगी।
सुहाना लकड़ा जी भी वहां मौजूद सभी बच्चो का हौसला बढ़ाया और अपना गोल्ड मेडल जीतने का अनुभव साझा किया साथ ही मेहनत के साथ इच्छा शक्ति को हमेशा उच्च स्तर पर रखने का सलाह दिया। सभी बच्चों को अपने दोस्तों के साथ अच्छा व्यवहार रखने का सलाह भी दिया।
बच्चों और प्रशिक्षक की ओर से सुजाना लकड़ा जी को उनके बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मोमेंटो दिया गया और वहां मौजूद सभी लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर गृहपाल श्री दिलीप सिंह, उपस्कर प्रभारी श्री रविन्द्र कुमार सिंह, लाइन बाबू श्री रैतु तापे, लाइन बाबू श्री रघु सिंह मुंडा,गोपनीय प्रवाचक श्री विशाल ठाकुर, मुकेश कुमार, संजीव रंजन, सुश्री जुली एवम अन्य लोग उपस्थित हुए।
************************