मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
ranchi, 08.02.2025 – ((Final Justice Digital News Desk/एजेंसी))रांची प्रेस क्लब की ओर से आयोजित आरपीसी मीडिया कप के दूसरे दिन खेले गए लीग मुकाबले में अमानत ने शंख को 24 रनों से और भैरवी ने अजय को 8 विकेट से हराया। अमानत के कुमार सौरभ और भैरवी टीम के राकेश कुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
शनिवार को जेके क्रिकेट अकादमी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मैच की दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रेस क्लब कमिटी ने मुख्य स्थिति को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
एकतरफा मुकाबले में अमानत जीता
दूसरे दिन का पहला मुकाबला अमानत और शंख के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमानत ने 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम के सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। टीम की ओर से अमित सिंह ने 52 और कप्तान सुशील कुमार सिंह ने 35 रनों की पारी खेली। शंख की ओर से सुनील, विक्की, मनोज और चंदन ने 1- 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंख टीम अमित कुमार सिंह के 38 रन और पिंटू दुबे के 32 रनों के जुझारू पारी के बावजूद 137 रन ही बना सकी। अमानत की ओर से सौरभ ने 3 और दिलीप ने 2 विकेट झटके।
भैरवी ने अजय को रौंदा
दिन का दूसरा मुकाबल भैरवी और अजय के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय ने 3 विकेट खोकर 176 रनों का पहाड़ खड़ा किया। टीम की ओर से मोनू ने 52 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। वहीं विवेक ने 31 रन बनाए। दूसरी पारी में भैरवी ने राकेश कुमार के ताबड़तोड़ 43 गेंदों में 90 रन और आशिफ नईम के 45 रनों की मदद से 5 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर 180 रन बना लिए और मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया।
आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, सपोटिंग पार्टनर टाइटन वल्ड एन्ड जके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी )रहे।
*************************