रांची,13.09.2025 – रांची में चेन छिनतई की कई घटनाएं घटी थी।इस पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के निर्देशा पर पुलिस अधीक्षक (नगर) रांची द्वारा विशेष टीम गठित किया गया था।
इसी क्रम में चुटिया थाना अंतर्गत निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर के पास से दिनांक-11.09.2025 को पूर्व के घटनाओं में शामिल बाइक सवार अपराधकर्मी द्वारा ही एक महिला के गले से सोने का चेन छिनतई की सूचना प्राप्त हुई थी.
इस संबंध में चुटिया थाना कांड संख्या-216/2025 दिनांक 11.09.2005 थाना-309 बी०एन०एस के तहत कांड अंकित किया गया था एवं पुलिस उप महानिरीक्षक तह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व मे अपराधकर्मी का पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया.
तकनीकी सहायता, सी०सी०टी०वी कैमरा के गहन छानबीन के आधार पर घटना में शामिल बाइक सवार अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफतार किया गया.
कांड में गिरफ्तार असरुद्दीन के द्वारा बताया गया कि वह राँची के विभिन्न इलाको में करीब 12 /14 स्थानो पर चेन छिनतई किया है.
छिनतई में शामिल अभियुक्त के निशानदेही पार छिनतई किया हुआ सोना खरीदने वाले महामाया ज्वेलर्स, कडरु फुल टोली स्थित दुकान के मालिक पप्पू कुमार सोनार को भी गिरफ्तार किया गया.
11.09 2025 को चुटिया निवारणपुर की महिला से छिनतई किया गया सोने का चेन सहित सोने को गला कर बनाया हुआ सोने का अन्य सामग्री करीब 30.08 ग्राम सोना, ज्वेलरी दुकान से बरामद किया गया।
छिनातई मे शामिल अभियुक्त मो० असरुदीन अंसारी, पिता जुलफान अंसारी पता- डिरही, बड़का टोली, लोहरदगा, थाना जिला-लोहरदगा एवं सोनार पप्पु कुमार उर्फ पायु सोनार, पिता झूलन प्रसाद, पता-मधुकम तालाब के पास, थाना-सुखदेवनगर, जिला रांची दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा
******************************