Promo of podcast 'Game Changers' released

31.01.2025 – भारतीय फिल्म जगत के विख्यात फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा अपने एकदम सही रिव्यू और अनालिसिस से हमेशा दर्शकों को गाइड करने में हमेशा अग्रणी रहे हैं। अब फिल्म ट्रेड के जाने-माने एनालिस्ट कोमल नाहटा एक दमदार पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ लेकर आ रहे हैं जिसके माध्यम से वो सिनेदर्शकों को उनके फेवरेट डायरेक्टर्स के और करीब लाने वाले हैं।

Promo of podcast 'Game Changers' released Promo of podcast 'Game Changers' released

पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ का प्रोमो जारी किया जा चुका है। ‘गेम चेंजर्स’ में कोमल नाहटा 12 जाने-माने फिल्ममेकर्स से खास बातचीत करने वाले हैं, जिनमें राजकुमार हिरानी, जोया अख्तर, करण जौहर, सूरज बड़जात्या, रोहित शेट्टी, मधुर भंडारकर, राम गोपाल वर्मा, इम्तियाज अली, नितेश तिवारी, अमर कौशिक, सुभाष घई और संदीप रेड्डी वांगा शामिल हैं।

हर एपिसोड में होगी छोटी लेकिन दमदार चर्चा, जो सिनेदर्शकों के लिए किसी स्पेशल ट्रीट से कम नहीं होगी। कोमल नाहटा की इनसाइट्स पर हमेशा से दर्शकों का भरोसा रहा है, और ये पॉडकास्ट और भी दिलचस्प चर्चाओं का वादा कर रहा है। प्रोमो रिलीज़ हो चुका है और सिनेदर्शकों का एक्साइटमेंट अपने पीक पर है।

‘गेम चेंजर्स’ के साथ कोमल नाहटा इंडियन सिनेमा पर होने वाली बातचीत का अंदाज़ ही बदलने वाले हैं। ‘गेम चेंजर्स’ का पहला एपिसोड 2 फरवरी को यूट्यूब चैनल पर आने वाला है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

https://youtu.be/o6glnNS9mT0?si=Wc2TwdMfG3kftIbn

*************************