Dhanush's first look from the movie Idli Kadhai is out

30.01.2025 (एजेंसी) – दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष काफी समय से अपनी आगामी फिल्म इडली कढ़ाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।खास बात यह है कि पा पांडी (2017) और रायन (2024) के बाद यह धनुष की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है।

इस फिल्म में वह अभिनय करते भी नजर आएंगे।अब नए साल पर धनुष ने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है।

दरअसल, इडली कढ़ाई से अभिनेता की पहली झलक सामने आ चुकी है।पोस्टर में धनुष हाथ में सब्जी का थैला लिए नजर आ रहे हैं। वह एक आम आदमी लग रहे हैं।इडली कढ़ाई को 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म की कहानी भी धनुष ने ही लिखी है। उन्होंने फिल्म का निर्माण आकाश भास्करन के साथ मिलकर किया है।इडली कढ़ाई में धनुष की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ बनी है। इससे पहले दोनों फिल्म थिरुचित्रम्बलम (2022) मे साथ काम कर चुके हैं।

*************************