Web series ' Bada Naam Karenge' will stream on Sony Liv on February 7

01.02.02025 – देश का सबसे पुराना प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शंस अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपने सिग्नेचर अंदाज में रोमांटिक-ड्रामा सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ से स्ट्रीमिंग दुनिया में कदम रखने जा रहा है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्मित और पलाश वासवानी द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज सोनी लिव पर 7 फरवरी को स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया जा चुका है।

Web series ' Bada Naam Karenge' will stream on Sony Liv on February 7

फैमिली वैल्यूज को दिखाती वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ एक साधारण लड़के-लड़की की कहानी है, जो शहर में आकर अपनी पहचान बनाता है। ये एक आधुनिक जेनरेशन-जेड कपल है जो अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों को भी अपनाता है।

Web series ' Bada Naam Karenge' will stream on Sony Liv on February 7

इस वेब सीरीज के कलाकारों ऋतिक घनशानी कलाकारों में ऋतिक घनशानी और आयशा कदुस्कर के साथ-साथ कंवलजीत सिंह,अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, प्रियंवदा कांत और अन्य शामिल हैं।

हाल ही में इस सीरीज की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सूरज बड़जात्या और सीरीज से जुड़े कलाकार भी शामिल हुए। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आने वाली राजश्री प्रोडक्शन की इस डेब्यू सीरीज को लेकर सूरज बड़जात्या इन दिनों काफी उत्साहित नज़र आते हैं।

बकौल सूरज बड़जात्या ओटीटी पर क्राइम, थ्रिलर कंटेंट ज्यादा है लेकिन लोग इन सीरीज को अपने-अपने कमरों में देखते हैं। ऐसे में हम राजश्री प्रोडक्शंस की पुरानी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए एक संदेशपरक फैमिली शो ऑडियंस को दे रहे हैं। इस वेब सीरीज को फैमिली के साथ देखा जा सकता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************