इंडिया गठबंधन पूर्वांचल में भाजपा का सफाया कर रहा – अखिलेश

लखनऊ ,27 मई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) ।   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गाजीपुर में इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी  अफजाल अंसारी और चंदौली से इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी  वीरेन्द्र सिंह के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर भारी मतों से जिताने की अपील की।

अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की हवा पश्चिम से भी तेज चल रही है। इंडिया गठबंधन पूरे पूर्वांचल में भाजपा का सफाया कर रहा है। पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी के पक्ष में रिकार्डतोड़ जन समर्थन देखकर भाजपा नेताओं का आत्मविश्वास डगमगा गया है। उन सबकी जुबान भी लडख़ड़ा रही है। भाजपा नेताओं की घिसीपिटी बातें और पुराने डॉयलाग अब कोई नहीं सुनना चाहता है।

भाजपा नेताओं के झूठ और झूठी बातों को जनता ने नकार दिया है। पूर्वांचल में इंडिया गठबंधन के समर्थन में हवा की रफ्तार देखकर भाजपा के दिल्ली और लखनऊ से आने वाले नेता थर्रा रहे हैं। उनके समझ में कुछ नहीं आ रहा है। चार सौ पार का नारा देने वाली भाजपा चार सौ सीटे हार रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की हर बात झूठी निकली। इनके हर वादे झूठे निकले।

भाजपा सरकार ने दस साल में कोई विकास नहीं किया। आज किसान, नौजवान दु:खी है। भाजपा ने किसानों, नौजवानों को धोखा दिया। आय दुगनी करने का वादा किया था लेकिन तीन काले कानून लाकर किसानों की फसल और जमीन हड़पने का षडयंत्र किया। किसानों ने आंदोलन किया। एक हजार किसान शहीद हुए। भाजपा ने किसानों को अपमानित किया।

किसानों के संघर्ष का नतीजा रहा कि भाजपा सरकार को काले कानून वापस लेना पड़ा।अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी। किसानों की फसलों को एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाएगा। भाजपा सरकार ने दस साल में अपने चहेते उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों का कर्ज नहीं माफ किया। कर्ज और गरीबी के कारण पिछले दस साल में एक लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली। भाजपा सरकार ने किसानों की कोई मदद नहीं की।
कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ ही नौजवानों से भी छल और विश्वासघात किया।

हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन न नौकरी दिया और न रोजगार दिया। इस चुनाव में नौजवान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा। भाजपा सरकार में भर्ती परीक्षाओं के दस पेपर लीक हो गये। सरकार युवाओं को नौकरी, रोजगार नहीं देना चाहती है। इसीलिए जानबूझकर पेपर लीक करा दिये। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों की नौकरी तो छीनी ही साथ में एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया। सरकार ने अग्निवीर योजना लागू करके सेना की नौकरी आधी-अधूरी कर दी।

इंडिया गठबंधन के हम लोग अग्निवीर योजना स्वीकार नहीं करेंगे। इसे खत्म कर देंगे। अग्निवीर योजना में नौजवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता और न सुविधाएं मिलती है। भाजपा सरकार ने दस सालों में महंगाई बहुत बढ़ा दी। सब चीजों के दाम महंगे हो गये। पढ़ाई, लिखाई, दवाई इलाज सब महंगा कर दिया। साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल तक सब महंगा है।

जरूरत का हर सामान, डीजल, पेट्रोल, खाद, बीज, कीटनाशक सब महंगा कर दिया। इस सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी को मजबूर किया। डीएपी खाद लेने के समय नैनो यूरिया लेने पर मजबूर किया। नैनो यूरिया से कोई फायदा नहीं हुआ। अब पता चला कि अन्य उद्योगपतियों की तरह नैनो यूरिया का मालिक भी देश छोड़ कर भाग गया।

भाजपा सरकार ने खेती किसानी, व्यापार सब चौपट कर दिया। भाजपा की गलत नीतियों के कारण काम धंधा बर्बाद हो गया। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने गरीबों को मिलने वाले राशन के साथ भी खेल किया। लोगों को घटिया राशन मिला। समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की सरकार अच्छी गुणवत्ता के साथ दोगुना राशन देगी।

राशन के साथ पैकेट का पौष्टिक आटा के साथ मोबाइल चलाने के लिए मुफ्त डाटा देगी।  कहा कि भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार में चलाई गयी 108 एम्बुलेंस सेवा बर्बाद कर दी। अस्पतालों में दवाई इलाज नहीं है। डायल 100 सेवा भी खराब कर दी। समाजवादी सरकार पूर्वांचल के विकास के लिए विकास की विशेष योजना चलायेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा हार स्वीकार कर चुकी है। उनको पता है कि चार जून बाद उनकी सरकार नहीं बनेगी। इसलिए उनकी भाषा बदल गयी है। वे विकास, महंगाई, बेरोजगारी की बात नहीं करते है। चार जून के बाद सरकार भी बदलेगी, मंत्रिमंडल भी बदलेगा। अन्याय और अत्याचार खत्म होगा

*********************************

Read this also :-

सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबदस्त एक्शन

फिल्म शिवम भजे से अश्विन बाबू का पहला लुक आया सामने

यूपी में आने लगा लाखों करोड़ का निवेश : योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर/लखनऊ ,27 मई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी से माफिया का सफाया करने के बाद अब प्रदेश में भारी पैमाने पर निवेश आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में बड़े स्तर पर निवेश हो रहा है, जिसके बाद यहां फैक्ट्रियां लगेंगी और नौजवानों को यहीं पर नौकरी भी मिलेगी।

योगी ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इन लोगों ने गरीबों के बेटों को मारने का संकल्प लिया था, तो हमने भी माफिया को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया और आज माफिया मिट्टी में मिल चुके हैं। योगी आदित्यनाथ सोमवार को मोहम्मदाबाद में बलिया लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी नीरज शेखर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद हम मथुरा जाने की तैयारी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने क्रांतिकारियों की पावन धरा को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र के लिए स्वर्गीय कृष्णानंद राय जी के बहुत से सपने थे। यहां के विकास को लेकर वह अत्यंत चिंतित रहते हैं और लगातार प्रयास करते थे। मगर, जब भी कृष्णानंद राय जैसा कोई जनप्रतिनिधि विकास के लिए कोई प्रयास करता था सपा के लोग ऐसे नेताओं को माफियाओं की भेंट चढ़ा देते थे।

इन लोगों ने स्वर्गीय कृष्णानंद राय की हत्या पर संवेदना व्यक्त करने की जगह हत्यारों को संरक्षण दिया और आज माफिया के मरने पर मातम मनाने आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय कृष्णानंद राय के साथ ही श्याम शंकर राय जी, रमेश राय जी, रमेश पटेल जी, मुन्ना यादव जी सहित अन्य लोगों को बर्बरता के साथ मारा गया था।

तब प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। ये दोनों जब भी मिलते हैं तब अनर्थ होता है। हमें फिर से कोई अनर्थ नहीं होने देना है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि मुन्ना यादव, रमेश पटेल जिनकी मुख्तार जैसे माफिया ने हत्या की थी, क्या वो पिछड़ी जाति के नहीं थे। प्रयागराज में पूजा पाल के पति राजू पाल और जया पाल के पति उमेश पाल क्या पिछड़ी जाति के नहीं थे। उनका संकल्प भाजपा के जनप्रतिनिधियों को, गरीब के बेटों को मारने का था तो हमारा भी संकल्प था कि माफिया को मिट्टी में मिलाकर रहेगे।

श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें गौरव की अनुभूति होनी चाहिए कि आज हम एक ऐसे माहौल में जी रहे हैं, जिसकी कल्पना देश के प्रथम स्वातंत्र्य सेनानी मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय ने की थी। विकास की जो तड़प पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चंद्रशेखर जी में थी और मोहम्मदाबाद के विकास के लिए चिंतित रहने वाले स्वर्गीय कृष्णानंद राय के सपनों को साकार करने का प्रयास मोदी जी कर रहे हैं।

आज पूरे देश में जहां कहीं भी हम जाते हैं लोगों के मन में एक ही भाव और संकल्प है। जनता कह रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार। ये सुनकर सपा को चक्कर आने लगता है। क्योंकि ये 60-62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन लोगों ने यादवों को भी टिकट दिया तो केवल अपने परिवार वालों को।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने निरहुआ को मुम्बई से लाकर आजमगढ़ की जिम्मेदारी दी। उनके सांसद बनने के बाद आजमगढ़ में एयरपोर्ट, विश्वविद्यालय, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और संगीत महाविद्यालय बन गया। अच्छे लोग चुनकर आते हैं तो विकास भी अच्छा होता है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में कहती है कि वह सत्ता में आएगी तो पर्सनल लॉ लागू करेगी। इसका मतलब बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी, महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी, तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू करेंगे। मगर, हम हिन्दुस्तान को शरियत से नहीं चलने देंगे, यहां तालिबानी शासन नहीं होने देंगे।

कांग्रेस कहती है कि वह सत्ता में आए तो विरासत टैक्स लगाएंगे, यानी आपके पूर्वजों की संपत्ति का सर्वे कराएंगे और उसमें से आधी संपत्ति पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मुसलमानों में बांट देंगे। इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। आज तो कोई सभ्य मुसलमान भी अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता, क्योंकि उसने अपने बाप को कैद करके पानी के लिए तरसाया और अपने भाई की हत्या की। औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था, वह कहता था कि मुसलमान बनो या जजिया दो। हम औरंगजेब को दोबारा जीवित नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हुआ है। अब पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है। उसे पता है कि नया भारत छेड़ता नहीं, मगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है। सपा में राशन माफिया हावी थे, मगर आज 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है।

पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा आबादी को मोदी जी ने गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। आज पूरा देश कह रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। इसके लिए हमें बलिया संसदीय सीट से नीरज शेखर को भारी बहुमत से जिताना होगा।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री दया शंकर सिंह, सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पियूष राय, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, मार्कण्डेय शाही, मुन्ना राय, विजय शंकर, उपेन्द्र तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

**************************

Read this also :-

सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबदस्त एक्शन

फिल्म शिवम भजे से अश्विन बाबू का पहला लुक आया सामने

भारतीय जनता पार्टी को सुप्रीम कोर्ट का झटका

हाईकोर्ट के आदेश पर रोक संबंधी याचिका की खारिज

नई दिल्ली 27 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा के चल रहे चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आदर्श आचार संहिता की ‘अनदेखी’ कर तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाने वाले ‘अपमानजनक विज्ञापन’ पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के रोक लगाने के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

उच्च न्यायालय ने भाजपा को निर्देश दिया था कि वह तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाने वाले किसी भी तरह के अपमानजनक विज्ञापन प्रकाशित नहीं करे। भाजपा ने उच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की अवकाशकालीन पीठ ने भाजपा की याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए उसकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता पी एस पटवालिया से कहा कि मामले को लटकाने से बचें, क्योंकि विज्ञापन मतदाताओं के हित में नहीं है। पीठ ने यह भी कहा कि प्रतिद्वंद्वी पार्टी (टीएमसी) आपकी दुश्मन नहीं है। पीठ ने कहा, “हमने विज्ञापन देखे हैं। प्रथम दृष्टया वो विज्ञापन अपमानजनक हैं। हम और कटुता को बढ़ावा नहीं देना चाहते।”

शीर्ष अदालत के इस रुख के बाद श्री पटवालिया (भाजपा) ने याचिका वापस लेने का फैसला किया और कहा कि वह अंतरिम आदेश पारित करने वाली उच्च न्यायालय की एकल पीठ के समक्ष जवाब दाखिल करना पसंद करेंगे।

न्यायमूर्ति सब्यसाची भट्टाचार्य की एकल पीठ ने 20 मई को भाजपा को अगले आदेश तक उस विज्ञापन को प्रकाशित करने से रोक दिया था, क्योंकि माना गया था कि वो विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं।

उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को निशाना बनाने वाले भाजपा के विज्ञापनों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस द्वारा दायर शिकायतों का समाधान करने में “पूरी तरह विफल” होने पर चुनाव आयोग की खिंचाई की थी।

तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को ऐसे विज्ञापन प्रकाशित करने से रोकने के लिए उच्च न्यायालय में एक दायर याचिका की थी। याचिका में ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कुछ समाचार पत्रों में भाजपा द्वारा प्रकाशित कुछ विज्ञापनों पर आपत्ति जताई गई थी।

भाजपा ने एकल पीठ के इस आदेश को उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली पीठ में चुनौती दी, जिसने 22 मई को भाजपा की अपील पर विचार करने से भी इनकार कर दिया। उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने भाजपा को कोई राहत देने से इनकार करते हुए कहा था कि उसे (भाजपा) लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं करना चाहिए।

उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने यह भी कहा था कि यह जरूरी है कि सभी राजनीतिक दल स्वस्थ चुनावी प्रथाओं का पालन करें, क्योंकि भ्रामक चुनावी अभियानों का अंतिम शिकार मतदाता ही होता है। न्यायालय ने राजनीतिक दलों को “लक्ष्मण रेखा” का पालन करने की मर्यादा याद दिलाते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया जाना चाहिए।

*******************************

Read this also :-

सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबदस्त एक्शन

फिल्म शिवम भजे से अश्विन बाबू का पहला लुक आया सामने

अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग

नई दिल्ली 27 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायिर की है। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए सेहत का हवाला दिया है।

 सूत्रों ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को शक है कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी है। मैक्स के डॉक्टरों ने उनकी जांच की है। इसलिए उन्हें PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की ज़रूरत है। इसलिए केजरीवाल ने जांच करवाने के लिए 7 दिन और मांगे हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला केस में अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा।

********************************

Read this also :-

सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबदस्त एक्शन

फिल्म शिवम भजे से अश्विन बाबू का पहला लुक आया सामने

ईटार विजन ऑफ़ इंडिया के फाउंडर करनारामजी माली सम्मानित

27.05.2024  –  बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी ने पिछले दिनों मुंबई में आयोजित बिज़नेस इंटरप्योनीर अवार्ड समारोह में ‘ईटार विजन ऑफ़ इंडिया’ के फाउंडर करनारामजी माली को ‘बेस्ट क्वालिटी मोबाइल एक्सेसरी ब्रांड अवार्ड’ दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर करनारामजी के साथ उनके पुत्र रवि माली और भावेश देवासी भी मौजूद थे।

विदित हो कि ईटार विजन ऑफ़ इंडिया मोबाइल एक्सेसरीज़ की बहुत बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का 2017 में शुभारम्भ हुआ था जिसका हेड ऑफिस मुंबई में है। ईटार टीम में जीवनशैली उत्पादों, डिजाइनिंग और ईकॉमर्स प्रौद्योगिकियों में दशकों के अनुभव वाले अनुभवी और प्रतिभाशाली पेशेवर हैं। अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए ईटार का समर्पण और सर्वोत्तम उत्पाद उपलब्ध कराने की क्षमता हमारे परिचालन को प्रभावी ढंग से संचालित करती है।

विश्व स्तरीय उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल एक्सेसरीज़ का अद्भुत अनुभव प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता ईटार विजन ऑफ़ इंडिया के वेब साइट पर विजिट कर सकते हैं। वैसे तो ईटार विजन ऑफ़ इंडिया हर भारतीय के घर में किफायती और गुणवत्तापूर्ण मोबाइल एक्सेसरीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्तित्व में आया। इसके उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और समर्पित ग्राहक सहायता केंद्र ने हाल के वर्षों में इसे काफी बढ़ने में मदद की है।

इसमें नवीनतम उत्पादों जैसे ब्लूटूथ नेकबैंड, टीडब्ल्यूएस, स्पीकर, स्टैंड, ईयरफोन, बैटरी, डाटा केबल, ओटीजी, मोबाइल कवर, मोबाइल ग्लास और कई उत्पाद हैं, ईटार की सभी पेशकश नवीन प्रौद्योगिकियों, अद्वितीय डिजाइन और आकर्षक कीमतों का एकदम सही मिश्रण है। साथ ही साथ ईटार बाजार में उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्ता वाले उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद

नई दिल्ली 27 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई प्रमुख हस्तियों ने पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि दी।

सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने दिल्ली के शांति वन में स्थित नेहरू समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत को वैज्ञानिक, आर्थिक, औद्योगिक व विभिन्न क्षेत्रों में आगे ले जाने वाले, लोकतंत्र के समर्पित प्रहरी, स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व हमारे प्रेरणास्रोत, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के अतुलनीय योगदान के बिना भारत का इतिहास अधूरा है।”

खड़गे ने कहा कि वे हिंद के जवाहर की पुण्यतिथि पर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री के विचारों का स्मरण करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने कहा था, “देश की रक्षा, देश की उन्नति, देश की एकता ये हम सबका राष्ट्रीय धर्म है।

हम अलग-अलग धर्म का पालन करें, अलग-अलग प्रदेश में रहें, अलग भाषा बोलें, पर हमारे बीच कोई दीवार नहीं खड़ी नहीं होनी चाहिए। सब लोगों को उन्नति में बराबर का मौका मिलना चाहिए। हम नहीं चाहते कि हमारे देश में कुछ लोग बहुत बड़े अमीर हों और अधिकतर लोग गरीब हों।” खड़गे ने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी उसी न्याय के रास्ते पर चल रही है।

वहीं इस अवसर पर राहुल गांधी ने प्रथम प्रधानमंत्री को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया। राहुल गांधी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। एक दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन – स्वतंत्रता आंदोलन, लोकतंत्र की स्थापना, धर्मनिरपेक्षता और संविधान की नींव रखते हुए भारत निर्माण के लिए समर्पित किया। राहुल ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के मूल्य सदैव उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे।

****************************

Read this also :-

सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबदस्त एक्शन

फिल्म शिवम भजे से अश्विन बाबू का पहला लुक आया सामने

पुणे पोर्श कांड : फॉरेंसिक विभाग के HOD सहित दो डॉक्टर गिरफ्तार

नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल किया था गायब

पुणे 27 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पुणे पोर्श कांड में दिन व दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने अब इस मामले में फॉरेंसिंक डिपार्टमेंट के HOD सहित 2 डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इन पर नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल गायब करने का आरोप है। ऐसा करने से ही उसके सैंपल में शराब की पुष्टि नहीं हुई थी।

 बता दें कि नाबालिग को सबसे पहले सुबह 11 बजे मेडिकल टेस्ट के लिए ससून हॉस्पिटल ले जाया गया था। इस दौरान उसके ब्लड सैंपल को ऐसे शख्स के ब्लड सैंपल से बदल दिया गया था, जिसने शराब का सेवन नहीं किया हुआ था। पहले ब्लड सैंपल लेने के बाद जांच रिपोर्ट में शराब की पुष्टि नहीं हुई थी।

इससे संदेह पैदा हो गया था। इसके बाद दोबारा ब्लड रिपोर्ट आने पर शराब की पुष्टि हुई थी। इससे पता चला था कि 19 मई को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने नाबालिग को बचाने के लिए ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ की थी।

बता दें घटना 19 मई की है। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। इस घटना के 14 घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और बेहद तेज गति से कार को चला रहा था। नाबालिग इस समय सुधार गृह में है।

हाल ही में इस घटना से जुड़े दो पुलिसवालों पर लापरवाही बरतने के लिए गाज गिरी थी। ये दोनों अफसर वारदात के बाद सबसे पहले घटनास्थल पर पहु्ंचे थे। लेकिन दोनों ने ही घटना के बारे में अपने सीनियर्स और कंट्रोल रूम को जानकारी नहीं दी थी। येरवडा पुलिस स्टेशन के इन दोनों पुलिस अफसरों को पुणे आयुक्त ने निलंबित कर दिया था। इनके नाम पुलिस निरीक्षक राहुल जगदाले और एपीआई विश्वनाथ टोडकरी है।

*******************************

Read this also :-

सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबदस्त एक्शन

फिल्म शिवम भजे से अश्विन बाबू का पहला लुक आया सामने

चक्रवात रेमल: तेज आंधी से पेड़ और बिजली के खंभें उखड़े

पूर्वोत्तर राज्य हाई अलर्ट पर, अधिकारियों को तैयार रहने का निर्देश

कोलकाता 27 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : भीषण चक्रवाती तूफान “रेमल” के आने से पहले विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों में आपदा प्रबंधन अधिकारियों और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जिला प्रशासनों को अग्रिम एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है। रेमल चक्रवात के कारण रात भर हुई भारी बारिश और 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने सोमवार को कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई अन्य जिलों में छप्पर वाले घरों को नष्ट हो गए, बिजली के खंभे और रेलवे सिग्नल पोस्ट गिर गए।

प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक रेमल के पश्चिम बंगाल और उससे सटे बंगलादेश के तटों के बीच टकराने से घर ढहने या उड़ते हुए मलबे की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए। राज्य सरकार पहले ही निचले इलाकों में रहने वाले करीब 1.10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुकी है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया रविवार रात लगभग 8.30 बजे शुरू हुई और पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप और मोंगला के पास बंग के खेपुपारा के बीच सोमवार तड़के समाप्त हुई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में 146 मिमी बारिश हुई और 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जो 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गयीं। तेज हवाई के कारण पेड़ उखड़ गए और ओवरहेड बिजली के तार टूट गए। कोलकाता में दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया, पार्क सर्कस और बालीगंज जैसे इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जबकि टॉलीगंज और कवि नजरूल स्टेशनों पर मेट्रो रेलवे शेड उड़ गए। उपनगरीय सियालदह दक्षिण खंड में एहतियात के तौर पर रेलवे सेवाएं पहले ही निलंबित कर दी गई हैं, जबकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे को भी रविवार को अपराह्न 12 बजे से सोमवार सुबह 09 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। कुल मिलाकर 340 घरेलू और 54 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं।

उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि तूफान के कारण कई फूस के घर जमींदोज हो गए। बिजली के खंभे भी टूट गए। बंगाल की खाड़ी में विशाल ज्वारीय लहरें देखी गईं।

**************************

Read this also :-

सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबदस्त एक्शन

फिल्म शिवम भजे से अश्विन बाबू का पहला लुक आया सामने

फिल्म शिवम भजे से अश्विन बाबू का पहला लुक आया सामने

27.05.2024 (एजेंसी)  –  राजू गारी गाधी और हिडिम्बा जैसी फिल्मों में अपनी प्रमुख भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अश्विन बाबू अपनी आगामी फिल्म शिवम भजे से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।फिल्म का बहुप्रतीक्षित पहला लुक आज जारी किया गया, जिसमें अश्विन एक आकर्षक एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आए।

पोस्टर में भक्तिपूर्ण रूपांकनों को दर्शाया गया है, जो आस्था में गहराई से निहित एक कहानी की ओर इशारा करता है। कैप्शन, जब विश्वास खतरे में होगा, तो दुनिया उसका गुस्सा देखेगी, एक गहन और रोमांचकारी कहानी के लिए स्वर निर्धारित करता है।अश्विन बाबू के साथ दिगांगना सूर्यवंशी भी शामिल हो गई हैं, जो इस एक्शन ड्रामा में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

अप्सर द्वारा निर्देशित और महेश्वर रेड्डी मूली द्वारा उनके गंगा एंटरटेनमेंट बैनर के तहत निर्मित, शिवम भजे एक दिलचस्प सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है।दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म तेलुगु दर्शकों तक ही सीमित नहीं है, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में बहुभाषी रिलीज की योजना है।

यह विस्तार फिल्म की कहानी और पात्रों की सार्वभौमिक अपील में फिल्म निर्माताओं के विश्वास को दर्शाता है, जिससे इसकी रिलीज के लिए प्रत्याशा बढ़ जाती है।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन नया बदलाव लाने वाला है। प्रॉपर्टी डीलर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा अचानक धन लाभ होगा। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य आज फिट रहेगा। इस राशि की महिलाओं को आज जीवनसाथी से सरप्राइज मिल सकता है जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। आपके जूनियर आपसे काम सीखने आएंगे।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 5

वृष राशि-

आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज व्यापारियों के लिए दिन शुभ हैं। धनलाभ होने के आसार नजर आ रहे हैं। साझेदारी करना आज आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जायेगा। आज ऑफिस में नई पहल करने के लिए दिन अच्छा है। लाभ होने की संभावना बन रही है। करियर में आज कुछ बदलाव होने वाला है, तरक्की के नये रास्ते खुलेंगें। आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि-

आज का दिन खुशियां लेकर आने वाला है। पहले किया हुआ काम आज पूरा हो जायेगा। जिसका सकारात्मक परिणाम आपको मिलेगा। आज अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें। अपने जज़्बात क़ाबू में रखें फायदा होगा। आज आपको तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे। दिक्कतों का तेजी से मुकाबला करने की क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। इस राशि के लोगों को आज जीवनसाथी से किसी जरूरी काम में मदद मिलेगी। जिससे काम सरलता से पूरा हो जाएगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

कर्क राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपके काम में आत्मविश्वास की झलक दिखाई देगी। आज दूसरों को बातों से अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। कोई रूका हुआ काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों को आज प्रतियोगी परीक्षा से संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने वाला है, जिसे सुनकर आपके चेहरे खिल उठेंगे। आज जीवनसाथी की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। विरोधी पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे। आज कुछ अनुभवी लोगों से आपकी मुलाकात होगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 2

सिंह राशि-

आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के कारोबारी अपनी प्लानिंग गुप्त रखेंगे, तो सफलता जरूर हासिल होंगी। आज आपके सोचे हुए काम पूरे हो जायेंगे। किसी काम में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। इससे आप नुकसान से बचे रहेंगे। फालतू की शॉपिंग से बचे और अपनी आर्थिक स्थिति कों मज़बूत करें। शाम को बच्चों के साथ खेलने से मानसिक तनाव कम होगा। दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

कन्या राशि-

आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। कई उलझे सवालों के जवाब आज आपको मिल जायेगा, कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म होगी। किसी काम से आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है, साथ ही अधूरा काम पूरा हो जायेगा। आज खर्च में इजाफा बचत को ज्यादा मुश्किल बना देगा। आज कुछ निजी काम में बहन का सहयोग मिलने वाला है। नवविवाहित आज किसी अच्छी जगह पिकनिक के लिए जायेंगे। आज जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफा दे सकते हैं। इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। ऑफिस में आज आपकी परफॉरमेंस देखकर बॉस आपके प्रमोशन पर विचार करेंगे।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 6

तुला राशि-

आज किस्मत आपका पूरा साथ देगी। जीवनसाथी आज कुछ ऐसा काम करेगे, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। कारोबार में आज कुछ ऐसी बाते सामने आएंगी, जो भविष्य में फायदेमंद रहेगी। आज आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहने वाला है। किसी नये काम की शुरूआत करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। धनलाभ के नये आसार बनेंगें। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन अच्छा है। आज किसी कॉलेज से आपको टीचिंग के लिए ऑफर मिलने वाला है।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अगर आज कहीं यात्रा पर जा रहे है तो फायदा होने वाला है। यात्रा पर जाने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखना न भूलें। आज थोड़ा आलस्य महसूस हो सकता है। आज आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका आकर्षक व्यक्तित्व लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचेगा। आज दूर का कोई रिश्तेदार आपसे मिलने घर आ सकता है, जिससे पूरे घर में ख़ुशी का माहौल बनेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस राशि के लोग आज समझदारी से काम करेंगें तो आपको फायदा जरूर होने वाला है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। पदोन्नती का अवसर मिलने के आसार बन रहे हैं। आज आपके मन में अधिक पैसे कमाने के नये विचार आएंगे। मुश्किल परिस्थिति में आज किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। जिससे दोस्ती में और भी मजबूती आयेगी। आज का दिन समझ-बूझ के साथ क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आवश्यकता न हो।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

मकर राशि-

आज का दिन नई सौगात लेकर आयेगा। कारोबार में वृद्धि के लिए आज का दिन शुभ है। पहले से बनी योजनाओं को लागू करना आज ठीक रहेगा। आस-पास के लोग आज आपसे खुश रहेंगें। पुरानी उलझन आज खत्म होगी। इस राशि के जो लोग पयर्टन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज आर्थिक लाभ मिलने वाला है। आज आप काम के प्रति सचेत रहें कोई विरोधी आपके व्यापार को नुकसान पहुंचाने की नाकामयाब कोशिश कर सकता है। छात्रों को आज प्रोजेक्ट पूरा करने में बड़ी बहन का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 4

कुंभ राशि-

आज आपका मन अध्यात्म में अधिक लगा रहेगा। आज ऑफिस में आपका प्रभाव बढ़ेगा। इस राशि के नवविवाहित दंपत्ति को आज किसी सामाजिक समारोह में जाना पड़ सकता है। जहां किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे मिलकर मन प्रसन्न हो जायेगा। किसी नये व्यापार में माता-पिता की राय कारगर साबित होने वाली है। स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा। घर से बाहर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। लवमेट आज एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 7

मीन राशि-

आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी। कॉलेज में दोस्तों के साथ हंसी-मजाक होगा साथ ही बीच में किसी बात को लेकर चर्चा भी करेंगे। आज खुद को व्यर्थ के कामों से दूर रखें वरना आपका अधिक समय फिजूल के कामों में निकल जायेगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगें, जिससे आप अपने आप को बेहतर महसूस करेंगे। इससे आपको प्रसन्नता मिलेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

***************************

 

सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा : मोदी

घोसी 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के घोसी में चुनावी सभा की। पीएम मोदी ने चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा।

ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “सपा- कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है। वो चाहते हैं कि सभी जाति आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए। उन्हें इससे ये फायदा होगा कि जब समाज के लोग एकजुट नहीं रहेंगे और आपस में लड़ेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान हट जाएगा।”

मोदी ने कहा, ” यहां जो पहली बार मतदाता हैं, उन्हें सपा का 2012 का घोषणा पत्र शायद याद नहीं होगा। 2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है, जैसे बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा। ये संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” चुनाव के दौरान ये (इंडी गठबंधन) मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का इतना बड़ा पल आया, तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे, उसमें खोट ढूंढने लगे। ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हुए। ये लोग लगातार दबाव बना रहे हैं, जैसे शाहबानो का फैसला पलटा, वैसे ही राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पलटा जाए।”

***************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

पूर्व मानसून का पहला चक्रवात: बंगाल में मचा सकता है तबाही

उत्तर की ओर बढ़ रहा है चक्रवात रेमल

कोलकाता 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच आज रात टकराने की आशंका है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक तूफान उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक सोमनाथ दत्त ने बताया कि सुबह 8.30 बजे रिमल गंभीर चक्रवात उत्तर की ओर बढ़ रहा है। प्रातः 11.30 बजे उसी स्थिति में था। मौजूदा समय 95 से 105 किमी की स्पीड को बढ़कर 115 किमी किमी प्रति घंटा हवा चल रही है। यह और अधिक तीव्र होगा। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भीषण चक्रवात का स्थान बांग्लादेश के मोंगला से सीधे 310 किमी दक्षिण में है।

उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल पिछले छह घंटों के दौरान सात किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है। आज रात साढ़े आठ बजे बंगाल की उत्तरी खाड़ी में अक्षांश 19.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 89.3 डिग्री ई के पास खेपुपारा (बांग्लादेश) से लगभग 260 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। मोंगला (बांग्लादेश) से 310 किमी दक्षिण, सागर द्वीप समूह (पश्चिम बंगाल) से 240 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 280 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है।

बांग्लादेश में खेपुपारा से 260 किमी दक्षिण और दक्षिण पश्चिम सागर द्वीप से 240 किमी दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में चक्रवात दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से 280 किमी दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में स्थित है। गंभीर चक्रवात रिमल के चक्रवात केंद्र की घूर्णन की वर्तमान गति 90 से 100 किमी है। अधिकतम 110 कि.मी भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तर की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल समुद्र में इसकी अपनी गति 110 किमी प्रति घंटा है। मौसम विभाग ने आधी रात को इसके बंगाल के तट से टकराने की आशंका जताई है।

आधी रात को चक्रवात रेमल पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच तट से टकराएगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। चक्रवात को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन ने दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया है।

वहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी छह बजे से 12 घंटे के लिए सभी कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग का काम बंद कर दिया गया है।

एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है। पांच टीमें स्टैंड बाय में भी रखी गई है। वहीं, बिजली बहाली के लिए भी आपातकलानी टीमों की तैनाती की गई है।

सभी जगहों पर माइकिंग के माध्यम से पहले ही अलर्ट करवा दिया जा रहा है। चूंकि बंगाल की खाड़ी में पूर्व मानसून का यह पहला चक्रवात है। इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बार-बार घोषणा की जा रही है।

******************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

केरल में 29 मई तक भारी बारिश की भविष्यवाणी

कई जिलों में येलो अलर्ट

तिरुवनंतपुरम 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । केरल में जारी भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को केरल में 29 मई तक भारी बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है। वहीं पथानामथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने कहा, “केरल में आज कुछ जगहों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है।”

मछुआरों को अगले आदेश तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने मछुआरों से अपनी नावों को संबंधित बंदरगाहों में सुरक्षित रखने के लिए कहा है।

दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से केरल में 29 मई तक भारी बारिश जारी रहेगी। केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

बारिश के कारण सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। जलभराव और बाढ़ के कारण घरों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रभावित लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।

गौरतलब है कि केरल में बीते हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सड़कों पर पानी भरा है। इससे यातायात बाधित हुआ।

केएसडीएमए के अनुसार, भारी बारिश के कारण 15 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और 218 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा।

***************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार : एस जयशंकर

वाराणसी से पूरे देश को मैसेज

नई दिल्ली 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। जहां वह सनबीम वरुणा में पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित ‘शिक्षा के साथ सशक्तीकरण : बेहतर कल के लिए शिक्षण’ आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शमिल हुए।

सनबीम वरुणा स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने विदेश मंत्री का शानदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए इस बार 400 से अधिक सीटें लेकर आ रही है।

उन्होंने कहा कि जी-20 के संदर्भ में एक साल पहले मैं काशी आया था। आप सब जानते हैं कि उस समय पूरे देश में जी-20 का कुछ ना कुछ कार्यक्रम हुआ था। कुल मिलकर सात शहर थे, जहां जी-20 की अलग-अलग मीटिंग हुई थी।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “मुझे वाराणसी को कोई संदेश देने की जरूरत नहीं है, वाराणसी ही पूरे देश को मैसेज दे रहा है कि 4 जून को प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और हम 400 का आंकड़ा पार करेंगे। वाराणसी का योगदान और लीडरशिप पूरे देश में दिखाई देगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि लोग इस बात को समझते हैं कि पिछले 10 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का जो सम्मान बढ़ा है, वह पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण हुआ है। ये सचमुच देश के लिए गर्व का विषय है। वे जानते हैं कि अगर उनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हों या अन्य देशों का कोई दबाव है, या सीमा पर कुछ चुनौतियां हैं, तो आज मोदी सरकार भारत के साथ राष्ट्रीय हित का सबसे पहले ध्यान रखती है, और मानव कल्याण के लिए भी काम करती है।”

बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज में एक जून को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वाराणसी सीट पर भी सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। वह यहां से लगातार 10 साल से सांसद हैं। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

****************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

पंजाब में एक जून को छुट्टी का ऐलान, नहीं मिलेगी लाल परी

जालंधर 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)- पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के दिन यानि एक जून को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों, बैंक, संस्थानों, फैक्ट्रियों व दुकानों में सशुल्क छुट्‌टी रहेगी।

चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाब राज्य में लोकसभा चुनाव में लोग मतदान कर पाए, इसके चलते यह फैसला लिया गया। इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान का लक्ष्य 70 पार रखा है।

नहीं मिलेगी लाल परी
शराब ठेके मतदान से पहले ही 30 मई 2024 की शाम 6:00 बजे से 1 जून 2024 की शाम 6:00 बजे और 4 जून 2024 (पूरा दिन) मतगणना वाले दिन बंद रहेंगे। यह फैसला भी आयोग की तरफ से लिया गया है।

इस दौरान होटलों, रेस्टोरेंट और पबों में भी शराब परोसी नहीं जाएगी। इस दौरान किसी भी होटल, रेस्तरां, क्लब, सामुदायिक केंद्र, सीएसडी कैंटीन, दुकानों या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भी शराब बेची नहीं जाएगी।

शराब के भंडारण पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा । बिना लाइसेंस वाले परिसरों में शराब के भंडारण पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा।

******************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

हरियाणा : निर्दलीय MLA के निधन से खाली हुई एक और सीट

हरियाणा सरकार का संकट बढ़ा,BJP के पास बहुमत से 2 विधायक कम

चंडीगढ़ 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हरियाणा के बादशाह विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। वहीं, दौलताबाद के निधन से भाजपा को बड़ा झटका भी लगा है। निर्दलीय विधायक की मौत के बाद पहले से अल्पमत में चल रही हरियाणा सरकार के सामने बहुमत का आंकड़ा हासिल करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

बहुमत के आंकड़े में फंसी भाजपा सरकार को उनका समर्थन प्राप्त था। दौलताबाद के निधन से 90 विधानसभा वाली सीटों में सदस्यों की संख्या अब 87 रह गई है। इस हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 44 चाहिए होगा। सत्ता की बागडोर संभालने वाली भाजपा के पास उसके खुद के 40 विधायक हैं।

इसके अलावा भाजपा को हलोपा के एक सदस्य और पृथला के निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत का समर्थन प्राप्त है। इन विधायकों को मिलाकर भाजपा के पास सदस्यों की संख्या 42 पहुंचती है। ऐसे में उन्हें बहुमत के लिए दो विधायकों का साथ और चाहिए होगा।

भाजपा सरकार को निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था, मगर पिछले दिनों तीन निर्दलीय विधायक धर्मबीर गोंदर, सोमवीर सांगवान और रणधीर गोलन ने अपना समर्थन वापस लेकर सैनी सरकार को मुश्किल में डाल दिया था।

इससे पहले दस विधायकों वाली जजपा भी भाजपा की सरकार से अलग हो गई थी। हालांकि भाजपा कहती आई है कि उसके पास बहुमत का आंकड़ा है। दरअसल अंदर खाते जजपा के कुछ विधायक भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ संपर्क में हैं।

उधर, कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल को चिट्ठी लिख बहुमत से दूर भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी, मगर राज्यपाल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने यह भी कहा था कि वह सरकार नहीं बनाना चाहते।

दरअसल हरियाणा की सैनी सरकार का कार्यकाल तीन नवंबर को खत्म होने वाले हैं। इस वजह से हरियाणा में अक्तूबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अभी वह लोकसभा चुनाव में व्यस्त थे।

इस वजह से इस विषय पर ज्यादा बातचीत नहीं हो सकी है। एक दो दिन में इस पर सभी नेता बातचीत करेंगे और इस मुद्दे पर विचार करेंगे।

********************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर रेड- 26 करोड़ कैश जब्त

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

नासिक 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग ने सर्राफा व्यापारियों की दुकानों और डेवलपर्स के कार्यालयों पर छापेमारी की। लगातार 30 घंटे चली छापेमारी में टीम ने 26 करोड़ रुपये की नकदी और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।

मिली जानकारी के मुताबिक नासिक, नागपुर, जलगांव की टीम ने यह कार्रवाई की। 50 से 55 अधिकारियों ने सुराना ज्वैलर्स के परिसर के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट व्यवसाय के कार्यालय पर भी छापा मारा। उनके आलीशान बंगले पर भी एक स्वतंत्र टीम ने निरीक्षण किया।

शहर के विभिन्न स्थानों पर उनके कार्यालय, निजी लॉकर और बैंकों के लॉकर की भी जांच की गई। मनमाड और नंदगांव में उनके परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई। नासिक के इस सर्राफा कारोबारी के पास से करोड़ों की नकदी और बेहिसाब संपत्ति मिलने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की कार्रवाई में जो नगदी मिली है उसे गिनने में 14 घंटे लगे।

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी अघोषित आय और संभावित रूप से संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की व्यापक जांच का हिस्सा है। आयकर विभाग किसी भी विसंगति या छिपे हुए लेन-देन को उजागर करने के लिए सुराना ज्वैलर्स और महालक्ष्मी बिल्डर्स दोनों के रिकॉर्ड की जांच कर रहा है।

*********************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

 

रेमल चक्रवात मचाएगा तबाही,बंगाल और ओडिशा में अलर्ट जारी

21 घंटे के लिए कोलकाता एयरपोर्ट बंद

नई दिल्ली 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेमल चक्रवात के चलते मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 घंटे में चक्रवात और गंभीर हो जाएगा।

बंगाल की खाड़ी में तटरक्षक अलर्ट पर हैं। तटरक्षक लगातार बंगाल की खाड़ी में मछुआरों और नावों को सावधान कर रहे हैं कि वो आज और कल वो समुद्र में ना उतरें।

समुद्र किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जैसे तटीय जिलों में आज और कल रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 110 से 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

नॉर्थ और साउथ परगना में 130 किमी तक ये हो सकती है। ईस्ट मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, कोलकाता में 70-80 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया। आज आधी रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच तूफान के समुद्र तट से टकराने की आशंका है, जिससे आज और कल पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

रेमल तूफान की वजह से रेल और सड़क यातायात पर भी असर पड़ने की आशंका है। उड़ानें भी इसे बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसकी वजह से आज दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मिलाकर 394 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

उत्तरी ओडिशा में बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा जैसे तटीय जिलों में आज और कल भारी बारिश होने की आशंका है। प्रभावित इलाकों में लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। एनडीआरएफ, सेना और नेवी को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने को बताया कि उड़ान निलंबन अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों में आगमन और प्रस्थान वाली कुल 394 उड़ानें हवाईअड्डे से आने-जाने के लिए संचालित नहीं होंगी।

*******************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

तेज रफ्तार डंपर श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा, 11 लोगों की मौत

लखनऊ 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : उत्तर प्रदेश में  देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी श्रद्धालु पूर्णांगिरि दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा है।

शाहजहांपुर में रात को बस को एक भोजनालय पर रोका गया था। यात्री खाना खाने के बाद बस में ही बैठे थे। कुछ देर रेस्ट करने के बाद फिर से सफर शुरू करना था, लेकिन इससे पहले ही तेज रफ्तार डंपर बस से टकरा गई। डंपर के बस पर पलटने के बाद अफरातफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक सीतापुर से पूर्णांगिरि दर्शन के लिए जा रही बस में 40 यात्री सवार थे। घटना स्थल पर चश्मदीदों के मुताबिक सभी उत्तराखंड के पूर्णांगिरि के देवी माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रोजाना काफी बड़ी संख्या में बस से लोग इसी रूट से पूर्णांगिरि माता के दर्शन को जाते हैं। इस बीच शहाजहांपुर हादसा हो गया।

****************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग

7 नवजातों की मौत; 5 अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार देर रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई। पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है।

बताया गया है कि 5 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी। बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद कम से कम 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने दी। आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अस्पताल में सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है। डीसीपी ने कहा, “सभी 7 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल के मालिक नवीन किची, भैरों एन्क्लेव, पश्चिम विहार, दिल्ली के निवासी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

**********************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

हुमा ने कंपनियों से किया आग्रह, छोटी फिल्मों का समर्थन करें

मुंबई 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : अभिनेत्री हुमा कुरैशी को उम्मीद है कि ब्रांड और कंपनियां ऐसे लोगों को कान फेस्टिवल में भेजेगी जो छोटी और स्वतंत्र फिल्मों का समर्थन करते हैं बजाय उन लोगों को जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है।

हुमा की यह टिप्पणी अनसूया सेनगुप्ता के अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनने और पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रां प्री जीतने के बाद आई है।

अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोर पर ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ टीम की एक तस्वीर साझा की, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार ग्रां प्री से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, “आप सभी पर बहुत गर्व है पायल कपाड़िया, कंटारी कनमानी, दिव्या प्रभा, छाया कदम। उम्मीद बरकरार है।”

इसके बाद हुमा ने एक पोस्ट लिखा, जिसमें कहा, “कान फिल्म फेस्टिवल एक फिल्म फेस्टिवल है जहां कला का जश्न मनाया जाता है। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि इनमें से कुछ ब्रांड/कंपनियां सैकड़ों डॉलर खर्च कर ऐसे लोगों को भेजेगी जो छोटी और स्वतंत्र फ़िल्में बनाते हैं, बजाय इसके कि जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मुझे वास्तव में उन सभी अविश्वसनीय महिलाओं पर बहुत गर्व है जिन्होंने देश का मान बढ़ाया है! उन्हें और अधिक ताकत मिले।”

****************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

अरिजीत सिंह ने दी आवाज

26.05.2024  –  कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन के जरिए एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।हाल ही में चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब निर्माताओं ने चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है।इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म चंदू चैंपियन से गाना सत्यानास का वीडियो शेयर किया है। इस गाने में कार्तिक आर्यन जबरदस्त नाचते हुए नजर आ रहें हैं। इस गाने को शेयर करने के साथ कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, आ रहा है आपका चैंपियन प्तसत्यानास करें, प्रस्तुत है मेरा पहला ट्रेन गीत, जो सभी पैडोसिस को समर्पित है। इससे आप नाचने लगेंगे और आपका पागलपन भी!!

प्तचंदूचैंपियन प्त14जून।इस गाने के सामने आने के बाद फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। गाने सत्यानास में कार्तिक आर्यन को मस्ती में डांस करते देख लोग काफी तारीफ कर रहें है। इस गाने को लाइक करने के साथ फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। बता दें कि 2 मिनट 49 सेकंड में चलने वाले इस गीत को अरिजीत सिंह, नकाश अजीज और देव नेगी की आवाज में अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, जबकि प्रीतम ने गीत की रचना की है।

इसके अतिरिक्त, विपुल कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजऱ संक्रामक नृत्य चाल बनाने के लिए जिम्मेदार है।चंदू चैपियन फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत का किरदार निभाया है।

यह फिल्म अगले महीने यानी जून में 14 तारीख को टिकट खिड़की पर रिलीज होगी।भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।बता दें, फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आप कई दिनों से रुके हुये कार्य पूरा करने में सफल होंगे। परिवार में आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित करेगा। आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आज धन लाभ के योग बन रहे हैं। विवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति होगी। कोई भी पारिवारिक फैसला लेने से पहले परिवार वालों की राय लेना बेहतर होगा। आज आपको माता पिता से मार्गदर्शन प्राप्त होगा। किसी समाजिक समारोह में आज अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। दांपत्य रिश्ते में मजबूती आएगी।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 4

वृष राशि:

आज आपका उदार भाव लोगों को काफी पसंद आयेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनेगी। अपने किसी काम में आपको दोस्त की मदद मिलेगी। उधार लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। आज आप रिश्तों की गंभीरता को समझने की कोशिश करेंगे। बच्चों के साथ आप खुशी के पल बिताएंगे। आज आप ऑफिस का काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। आज संतान पक्ष से कोई खास खुशखबरी मिलेगी। आज आपको जिद्द करने से बचना चाहिए।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 9

मिथुन राशि:

आज किसी काम को लेकर आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। माता-पिता के साथ आपके रिश्ते और बेहतर होंगे। व्यापार में आज उम्मीद से अधिक लाभ होगा। कहीं रुका हुआ पैसा आज आपको वापस मिलेगा। आज आप अपने बढ़ते खर्च को नियंत्रण करने का प्लान बनायेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तें अच्छे रहेंगे। इस राशि के जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें है, उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 6

कर्क राशि:

आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है। आज आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे। जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। इस राशि के विद्यार्थिओं को करियर में सफलता मिलेगी। मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन सुखद बना रहेगा। कोई नया काम शुरू करने का मन बनायेंगे। आपके सितारे बुलंदी पर है, बस आप विनम्र रहें और धैर्य बनायें रखें । पारिवारिक माहौल खुशहाल बना रहेगा। आज आप अपने आर्थिक स्थिति के बारे में सोच विचार करेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

सिंह राशि:

आज आपका आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगा। आपसी विश्वास के सहारे पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आयेगी। मेहनत के परिणाम आपको जल्द ही मिलेंगे। इस राशि की महिलाओं को आज के दिन कोई खास खुशखबरी मिलेगी। करियर के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा। लवमेट के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आयेगा। छात्रों को परीक्षा के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आज आपके कार्य समय से पूरे हो जायेंगे। आज आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

कन्या राशि:

आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। सामाजिक स्तर पर आपका रूतबा बढ़ेगा। जीवनसाथी से खुशखबरी मिलने से पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही परिवार में भी सभी लोग प्रसन्न रहेंगे। कोई खास दोस्त आज आपसे आर्थिक मदद के लिए कहेगा। संतान पक्ष से सुख प्राप्त होगा। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा। आज आप परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सफल होंगे। कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

तुला राशि:

आज आप किसी घरेलू कार्य में व्यस्त रहेंगे। घरवालों के साथ बेहतर तालमेल बनाने में आप सफल होंगे। पैसों के मामले में जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कोई नया काम शुरू करने के पहले उसकी बारीकी को ठीक से जान लें और समझ लें । आज सोशल साईट पर आपके कुछ नये दोस्त बनेंगे। आज आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। कला और साहित्य के क्षेत्र में रुझान रहेगा। कुछ खास कार्यों में दोस्तों से मदद मिलेगी।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। निवेश के मामले में आपको सावधानी बरतनी चाहिए, अगर कहीं निवेश कर रहे है तो पहले उस कार्य से जुड़े लोगों से सलाह अवश्य ले लें। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला होगा। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। आज कार्यस्थल पर कुछ नये लोगों से जुडऩे का मौका मिलेगा। व्यापार में उचित लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

धनु राशि:

आज आपका ध्यान अध्यात्म की ओर अधिक लगा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर से रिलेटेड अच्छे मौके मिलेंगे। नये लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है। पिता के स्वास्थ का खयाल रखें। जीवनसाथी के साथ समान्जस्य बना रहेगा। आज आपको कार्यों में अपने बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। लवमेट एक दूसरे का सम्मान करेंगे, जिससे रिश्ते में नयापन आयेगा। आज आप करियर में नये आयाम स्थापित करेंगे। किसी काम में जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद रहेगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 6

मकर राशि:

आज आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आपके रूके हुए काम घरवालों की मदद से पूरे होंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। सरकारी नौकरी करने वालों के लिए दिन बहुत अच्छा है। आपको दूसरों के सामने सोच-समझ कर बोलना चाहिए। आज किस्मत का साथ मिलने से अपने कार्यों को समय से पूरा करने में सफल होंगे। आज आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरुरत है। आज आपको कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि:

आज आप खुद के कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। किसी खास व्यक्ति से फ़ोन पर बात होगी जो आगे चलकर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आपके दांपत्य रिश्ते में सौहार्द बना रहेगा। आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे। पैसों के सिलसिले में थोडा सोच समझ कर फैसला लेना बेहतर होगा। अपने कार्यों की योजनाओं में आप बदलाव करेंगे। जीवनसाथी आपकी हर बात समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही वो किसी काम में आपसे सलाह भी ले सकते हैं।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 7

मीन राशि:

आज आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। आज पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आप पूरे दिन खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। तली भुनी चीजे खाने से अवॉयड करें। व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ नये प्लान बनायेंगे। जिससे आगे चलकर आपको फायदा भी होगा। आज आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे। अचानक धन लाभ होने के योग बन रहा है।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 9

****************************

 

संजय लीला भंसाली की नजरों में अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अव्वल..!

26.05.2024  –  भारतीय फिल्म जगत के चर्चित निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘हीरामंडी – द डायमंड बाज़ार’ की शानदार सफलता के बाद अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय कला कौशल की तारीफ करते हुए सोनाक्षी को वैजयंतीमाला और श्रीदेवी की तरह अव्वल होने का दर्जा दिया है।

सोनाक्षी सिन्हा को ‘फ़रीदान’ के चित्रण के लिए बहुत प्रशंसा मिली है, यह एक ऐसा किरदार है जो ‘हीरामंडी – द डायमंड बाज़ार’ के केंद्रीय कथानक को बुनता और आगे बढ़ाता है। फिल्म आलोचक, समीक्षक और दर्शक उनकी दोहरी भूमिका और उनकी रहस्यमय, दमदार स्क्रीन उपस्थिति से मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

उनकी अनूठी शैली और उनके प्रदर्शन में जो गहराई है, उसने फिल्म उद्योग में प्रतिभा के पावरहाउस के रूप में सोनाक्षी की स्थिति को मजबूत किया है। संजय लीला भंसाली कहते हैं “मैं सोनाक्षी की बेजोड़ स्टार पावर और व्यक्तित्व के कारण उनके साथ काम करना चाहता था।

उनकी आंखों में, उनकी चाल में, उनकी संवाद अदायगी में कभी न मिटने वाली आग है। वह वास्तव में बॉलीवुड, भारतीय सिनेमा, मुख्यधारा की सर्वोत्कृष्ट स्टार हैं।”

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Exit mobile version