भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत से इश्क लड़ाना अर्जुन कपूर को पड़ेगा भारी
01.02.2025 (एजेंसी) सिंघम अगेन में खलनायिकी से दर्शकों की रूह कंपाने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर अब दो हसीनाओं से इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे। उनकी आगामी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का नया पोस्टर जारी हुआ है।
साथ ही रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है।इस साल जनवरी की शुरुआत में अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की अनाउंसमेंट हुई थी।
एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें दो फीमेल शूज के बीच एक मेल शूज रखा है। वीडियो के जरिए हिंट दिया गया था कि फिल्म की कहानी एक लव ट्रायंगल पर बेस्ड होने वाली है।
यह फिल्म कब सिनेमाघरों में आएगी, इसका पता चल गया है। मेरे हसबैंड की बीवी की रिलीज डेट अनाउंस की गई है, वो भी लीड स्टार्स के फर्स्ट लुक के साथ।
पोस्टर में देखा जा सकता है कि अर्जुन कपूर दो हसीनाओं के बीच फंस गए हैं। एक हसीना तो रकुल प्रीत सिंह हैं, लेकिन दूसरी अदाकारा का लुक रिवील नहीं किया गया है। घोड़े पर सवार रकुल एक हाथ से अर्जुन को घसीट रही हैं और दूसरी ओर से भी उन्हें घसीटा जा रहा है। बेचारे हैरान अर्जुन दोनों के बीच बुरा फंस गए हैं।
पोस्टर के ऊपर लिखा है- लव ट्रायंगल नहीं, सर्कल है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में कहा, जीवन में कलेश न चाहिए हो तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान… बाहर फेंक देना चाहिए।
मेरे हसबैंड की बीवी इसी साल 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मेरे हसबैंड की बीवी एक रोम-कॉम ड्रामा है, जिसमें दिखाया जाएगा कि अर्जुन किस तरह दो हीरोइनों के बीच फंस जाएंगे।
फिल्म में रकुल प्रीत के अलावा दूसरी हीरोइन भूमि पेडनेकर हैं। इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। मेरे हसबैंड की बीवी को पूजा एंटरटेनमेंट, पीवीआर पिक्चर्स और जस्ट म्यूजिक के बैनर तले बनाया जा रहा है।
******************************