पहले पोस्टर में खुशी कपूर दिखीं साथ
02.02.2025 (एजेंसी)बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने के तैयार हैय वह जल्द ही करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म नादानियां से एक्टिंग में डेब्यू करते नजर आएंगे. इस फिल्म से शौना गौतम भी डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगी.स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने नादानियां का पहला पोस्टर और टाइटल का खुलासा किया है.
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है. इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को मुख्य भूमिका में लॉन्च करना मुश्किल है. देखिए नादानियां. जल्द ही आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.मेकर्स ने नादानियां की कहानी के बारे में कुछ हिंद दिया है.
मेकर्स के मुताबिक, नादानियां एक यंग एडल्ट रोमांटिक ड्रामा है जो पहले प्यार के जादू, पागलपन और मासूमियत को दर्शाता है. यह साउथ दिल्ली की लड़की पिया (खुशी) और नोएडा का मिडिल क्लास लड़का अर्जुन (इब्राहिम) की कहानी है.
जब उनकी दो पूरी तरह से अलग दुनिया आपस में टकराती हैं, तो वे अलग ही रास्ते पर निकल पड़ते हैं.रोमांटिक फिल्म में इब्राहिम ने सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में खुशी कपूर लीड एक्ट्रेस होंगी. नादानियां शौना गौतम के निर्देशन की पहली फिल्म भी है. इससे पहले शौना ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.
**********************