Media Cup Football Competition 2023 Shankh and Ajay won the match on the first day and collected full points.

*गुरुवार को अजय व मयूराक्षी तथा शंख व दामोदर होंगे आमने-सामने*

रांची, 13.09.2023 (FJ)  –  मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बुधवार से मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले मैच में शंख ने एकतरफा मुकाबले में भैरवी को 2-0 से हराकर विजयी शुरूआत की वहीं दूसरे मुकाबले में 58 वर्षीय युवा प्रमोद कुमार के गोल की बदौलत अजय ने गंगा को 1-0 से हराकर पूरे अंक बटोरे।

Media Cup Football Competition 2023 Shankh and Ajay won the match on the first day and collected full points.

पहले मुकाबले में शंख ने काफी आक्रामक शुरूआत की और मैच के तीसरे मिनट में ही रिजवान आरिफ ने शानदार मैदानी गोल दाग टीम को बढ़त दिलायी। 9वें मिनट में ही प्लेयर ऑफ द मैच रणजीत ने एक गोल दाग टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। मध्यांतर के बाद भी शंख की ओर से एक के बाद एक आक्रमण होते रहे लेकिन भैरवी के डिफेंस और गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण स्कोर बढ़ नहीं पाया।

Media Cup Football Competition 2023 Shankh and Ajay won the match on the first day and collected full points.

दूसरे मैच में अजय की टीम ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कई आसान मौके गंवाने के कारण मध्यांतर तक मुकाबला गोलरहीत बराबरी पर छूटा। मध्यांतर के तुरंत बाद प्रमोद सिंह ने शानदार मैदानी गोल दाग अजय को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भी अजय के खिलाड़ियों को गोल करने के कई अवसर मिले लेकिन गंगा के गोलकीपर प्रिंस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोई और गोल नहीं हो पाया। मैच 1-0 के स्कोर पर ही समाप्त हुआ।

इससे पहले झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA) की कार्यकारी निदेशक IPS सरोजनी लकड़ा, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के निदेशक कार्मिक एच एन मिश्रा और फीफा रेफरी ओमप्रकाश ठाकुर ने सभी छह टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और किक लगाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

गुरुवार के मैच

सुबह 8 बजे से : टीम अजय बनाम टीम मयूराक्षी

सुबह 9 बजे से : टीम शंख बनाम टीम दामोदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *