Meaningful initiative of the district administration Register-2 correction certificate distribution ceremony organized in all zones of the district

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजुनाथ भजन्त्री ने नामकुम अंचल में पंजी-2 सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में शामिल हो कर आवेदकों प्रमाण-पत्र वितरण किया

“जिला प्रशासन की यह पहल वाकई ‘गाँव की सरकार’ को सशक्त और पारदर्शी बना रही है।”

जमीन का रसीद, जो पिछले कई वर्षों से नहीं कट रहा था, आखिरकार उपायुक्त रांची के विशेष निर्देश पर आयोजित कैंप के माध्यम से निर्गत कर दिया गया

रांची,30.08.2025 – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजुनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक- 30 अगस्त 2025 को नामकुम अंचल में पंजी-2 सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में शामिल हो कर आवेदकों को प्रमाण-पत्र वितरण किया।

Meaningful initiative of the district administration Register-2 correction certificate distribution ceremony organized in all zones of the district

साथ ही कुछ लोगों से मिल कर उनकी समस्या को जाना, साथ ही कुछ लोगों ने उपायुक्त से इस पहल की सरहाना करते हुए जिला प्रशासन की प्रशंसा करते कहा की ये पहल गाँव की सरकार के सपने को साकार कर रही है।

Meaningful initiative of the district administration Register-2 correction certificate distribution ceremony organized in all zones of the district

इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को उनके प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

“जिला प्रशासन की यह पहल वाकई ‘गाँव की सरकार’ को सशक्त और पारदर्शी बना रही है।”

Meaningful initiative of the district administration Register-2 correction certificate distribution ceremony organized in all zones of the district

स्थानीय लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “जिला प्रशासन की यह पहल वाकई ‘गाँव की सरकार’ को सशक्त और पारदर्शी बना रही है।” यह पहल न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आसान बना रही है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी ला रही है।

Meaningful initiative of the district administration Register-2 correction certificate distribution ceremony organized in all zones of the district

जानकारी हो की आज राँची जिला के सभी अंचलों में पंजी-2 सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद

Meaningful initiative of the district administration Register-2 correction certificate distribution ceremony organized in all zones of the district

पंजी-2 सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में निर्मला गाड़ी पति पिरूवा कच्छप ग्राम, तुपुदाना का वर्षों से प्लॉट सुधार नही हो पा रहा था।

जिसपर आज इनका प्लाट सुधार कैंप के माध्यम से सुधार कर दिया गया। जिसपर आवेदिका ने इसके लिए जिला प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद दिया।

जमीन का रसीद, जो पिछले कई वर्षों से नहीं कट रहा था, आखिरकार उपायुक्त रांची के विशेष निर्देश पर आयोजित कैंप के माध्यम से निर्गत कर दिया गया

नामकुम अंचल में पंजी-2 सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का दिन ग्राम सिंगरसराय के निवासी महादेव मुंडा, पिता माधो मुंडा, के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया।

उनकी जमीन का रसीद, जो पिछले कई वर्षों से नहीं कट रहा था, आखिरकार उपायुक्त रांची के विशेष निर्देश पर आयोजित कैंप के माध्यम से निर्गत कर दिया गया। जिसकी खुशी आवेदक के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

कई वर्षों का प्रयास आज सफल हुआ

भोलानाथ मुण्डा पिता सनिका मुण्डा जिनका कई वर्षों से रसीद नहीं कट रहा था। आज आयोजित कैंप में उपायुक्त राँची के पहल पर इनका रसीद कट गया।

जिसपर इन्होंने विशेष रूप से कहा की मैं जिला प्रशासन का अभारी रहूँगा। जिसकारण कई वर्षों का प्रयास आज सफल हुआ।

हल्कावार शिविर में प्राप्त आवेदन

(1) अनगड़ा- कुल -47
(2) अरगोड़ा- कुल- 16
(3) इटकी कुल- 25
(4) ओरमांझी- कुल- 33
(5) कांके- कुल- 40
(6) खलारी- कुल- 14
(7) चान्हो- कुल- 42
(8) तमाड़- कुल- 35
(9) नगड़ी- कुल- 31
(10) नामकुम- कुल- 108
(11) बड़गाई- कुल- 29
(12) बुढ़मू- कुल- 56
(13) बुंडू- कुल- 16
(14) बेड़ो- कुल- 28
(15) मांडर- कुल- 46
(16) रातु- कुल- 47
(17) राहे- कुल- 20
(18) लापुंग- कुल- 39
(19) शहर- कुल- 14
(20) सिल्ली- कुल- 63
(21) सोनाहातु- कुल- 18
(22) हेहल- कुल- 13
कुल- 780

प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन

(1) अनगड़ा- कुल -47
(2) अरगोड़ा- कुल- 16
(3) इटकी कुल- 25
(4) ओरमांझी- कुल- 23
(5) कांके- कुल- 40
(6) खलारी- कुल- 14
(7) चान्हो- कुल- 39
(8) तमाड़- कुल- 35
(9) नगड़ी- कुल- 31
(10) नामकुम- कुल- 108
(11) बड़गाई- कुल- 29
(12) बुढ़मू- कुल- 47
(13) बुंडू- कुल- 16
(14) बेड़ो- कुल- 15
(15) मांडर- कुल- 40
(16) रातु- कुल- 47
(17) राहे- कुल- 13
(18) लापुंग- कुल- 39
(19) शहर- कुल- 11
(20) सिल्ली- कुल- 63
(21) सोनाहातु- कुल- 18
(22) हेहल- कुल- 13
कुल – 729

भौतिक सत्यापन के उपरांत वांछित सुधार कर आवेदन का निष्पादन

(1) अनगड़ा- कुल -47
(2) अरगोड़ा- कुल- 16
(3) इटकी कुल- 19
(4) ओरमांझी- कुल- 14
(5) कांके- कुल- 40
(6) खलारी- कुल- 14
(7) चान्हो- कुल- 24
(8) तमाड़- कुल- 35
(9) नगड़ी- कुल- 28
(10) नामकुम- कुल- 31
(11) बड़गाई- कुल- 29
(12) बुढ़मू- कुल- 27
(13) बुंडू- कुल- 16
(14) बेड़ो- कुल- 28
(15) मांडर- कुल- 26
(16) रातु- कुल- 24
(17) राहे- कुल- 13
(18) लापुंग- कुल- 18
(19) शहर- कुल- 14
(20) सिल्ली- कुल- 61
(21) सोनाहातु- कुल- 05
(22) हेहल- कुल- 13
कुल – 542

**************************