Bhargav Mallappa became the National Secretary (Organization) of Janata Party, got the responsibility of five states of South India

तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में संगठनात्मक मजबूती और युवा नेतृत्व को नई पहचान

नई दिल्ली, 30 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। डॉ. भार्गव मल्लप्पा, जिन्हें जमीनी स्तर पर उनकी प्रतिबद्धता और संगठनात्मक क्षमता के लिए जाना जाता है, को औपचारिक रूप से जनता पार्टी का राष्ट्रीय सचिव (संगठन) नियुक्त किया गया है।

उन्हें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन चतुर्वेदी द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में की गई। अपना आभार व्यक्त करते हुए डॉ. मल्लप्पा ने कहा, “मैं जनता पार्टी के नेतृत्व, विशेषकर अध्यक्ष श्री नवीन चतुर्वेदी जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।

मैं पूरी निष्ठा के साथ तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में संगठन विस्तार और जनता की सेवा के लिए कार्य करूंगा।

”उन्होंने आगे कहा, “मेरा फोकस जमीनी स्तर पर पहुंच बढ़ाने, स्थानीय नेतृत्व को सशक्त बनाने और एक मजबूत तथा एकजुट संगठन खड़ा करने पर रहेगा, जो दक्षिण भारत की जनता की आकांक्षाओं को दर्शाता हो। राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में मैं जनता पार्टी के मूल्यों को आगे बढ़ाने और समाज में सार्थक परिवर्तन लाने के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगा।”

डॉ. मल्लप्पा राष्ट्रीय भारत सेवक समाज (NBSS) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं और केवल 25 वर्ष की आयु में अपनी उपलब्धियों के लिए पहचान बना चुके हैं। उनका सक्रिय सार्वजनिक सेवा कार्य, युवाओं की भागीदारी पर ध्यान और सिद्ध संगठनात्मक कौशल उन्हें दक्षिण भारत में सामाजिक और राजनीतिक बदलाव लाने वाले सबसे आशाजनक युवा नेताओं में से एक बनाता है।

इस अवसर पर जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री नवीन चतुर्वेदी ने कहा, “जनता पार्टी संगठनात्मक विकास और जनसेवा की स्पष्ट दृष्टि के साथ आगे बढ़ रही है। हमें खुशी है कि डॉ. भार्गव मल्लप्पा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी निष्ठा और अनुभव हमें दक्षिण भारत में पार्टी को मजबूत करने और सीधे जनता तक पहुंचने में मदद करेंगे।

****************************