Along with keeping the Kshatriya community united, the Kshatriyas of the state will work towards the economic, social, political and educational progress of the community - Praveen Singh

रांची,30.08.2025 –  पूर्व एमएलसी श्री प्रवीण-सिंह के आवास हरमू में “क्षत्रिय गौरव” की कल होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक को लेकर एक पत्रकार वार्ता की गई.

कल की होनेवाली क्षत्रिय समाज की बैठक में समाज के कल्याण के लिए कई विषयों को लेकर समाज के लोगों से विचार आंमत्रित कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Along with keeping the Kshatriya community united, the Kshatriyas of the state will work towards the economic, social, political and educational progress of the community - Praveen Singh

क्षत्रिय समाज की एकता, समाज की उत्थान सहित कई विषयों को लेकर समाज आगे कैसे आगे बढ़े इसकी रणनीति बनाई जाएगी।

श्री प्रवीण सिंह जी ने कहा की क्षत्रिय समाज में कई समस्याएँ हैं जिनका समाधान समाज के लोगों के साथ मिल बैठकर उसका समाधान निकालने की आवश्यकता है।

श्री सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि समाज एकजुट कैसे रहे आज इसपर विचार करने की तथा इसपर मिलकर काम करने की जरूरत है।

समाज शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से कैसे मजबूत हो और समाज के लोग कोसे आगे बढ़े इसपर क्षत्रिय गौरव की होने वाली कल की बैठक में चर्चा की जाएगी।

आज के प्रेस वार्ता में अजय सिंह,सत्यनारायण सिंह, रमेश सिंह,जीवेश सिंह सोलंकी,भूपेन्द्र सिंह,अभिषेक सिंह, ,विप्लव,प्रियेश आदि लोग उपस्थित रहे।

************************