Jharkhand DIG Chandan Kumar visited Hariharnath temple

सोनपुर , 13 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हरिहरनाथ मंदिर मे झारखण्ड पुलिस उप महानिरीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने अपने परिवार के साथ मंदिर मे की पूजा अर्चना और खुशहाली की कामना की.

उनको प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह मंदिर सचिव विजय लाला और हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ना सुप्रिया ने उनको अंग वस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.

पूजा अर्चना पुजारी सुशीलचंद्र शास्त्री भूटकून बाबा बमबम बाबा सदानंद बाबा पवन बाबा ने कराया.

इस अवसर पर मोनू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस अवसर पर स्वागत से खुश होकर उन्होंने मंदिर कमिटी को धन्यवाद दिया।

**************************