For the first time since independence, the shehnai will resonate in Rashtrapati Bhavan

ये बनेंगे दूल्हा-दुल्हन

नई दिल्ली ,04 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आजादी के बाद पहली बार भारत के राष्ट्रपति भवन में शहनाई गूंजने जा रही है। दरअसल, द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश सिंह को रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन में शादी की मंजूरी मिल गई है। दोनों की शादी इसी महीने वैलेंटाइन वीक में होने जा रही है।

राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में ही शादी करने के लिए महामहिम द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मांगी थी, मंजूरी मिलने के बाद अब राष्ट्रपति भवन में शादी की तैयारी शुरू हो गई है। पूनम अपने मित्र अवनीश से यहां पर सात फेरे लेंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पूनम यूपीएससी के जरिए केंद्रीय सुरक्षा बल की नौकरी में आई हैं। 2018 में उन्हें सहायक कमांडर पद पर नियुक्त किया गया था। पूनम बिहार में नक्सल ऑपरेशन में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। पूनम ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला टुकड़ी का भी नेतृत्व किया था।

पूनम के होने वाले पति अवनीश सिंह भी सीआरपीएफ में सहायक कमांडर हैं। अवनीश अभी जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। दोनों का लव मैरिज है। राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस शादी समारोह में दोनों परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे। पूनम मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। इस भवन में कई भोज आयोजन अब तक हुए हैं, लेकिन सिर्फ राजकीय पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगा। यह फैसला सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है। हालांकि, राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक जानकारी इसको लेकर नहीं दी गई है।

***************************

Read this also :-

शाहिद कपूर की फिल्म देवा का नया गाना मर्जी चा मालिक जारी

फिल्म कन्नप्पा से प्रभास की पहली झलक आई सामने