रुद्र के रूप में दिखा धांसू अवतार
04.02.2025 (एजेंसी) – कल्कि 2898 एडी की सक्सेस के बाद प्रभास एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. अब प्रभास कन्नप्पा में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म से प्रभास का लुक सामने आ गया है. जिसमें वो रुद्र के अवतार में नजर आ रहे हैं. प्रभास का लुक फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है.प्रभास ने अपने लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा ? दिव्य संरक्षक रुद्र. रुद्र के रूप में अपने लुक का अनावरण. कन्नप्पा में अडिग रक्षक के रूप में शक्ति और ज्ञान का अवतारय भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.प्रभास के रुद्र लुक की बात करें तो वो लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आ रहे हैं.
प्रभास का लुक देखकर फैंस तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रेबल स्टार. वहीं दूसरे ने लिखा- इंडियन सिनेमा का स्टार. एक ने लिखा- ओम नम: शिवाय.बता दें कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने कन्नप्पा से अपना लुक शेयर किया था. जिसमें वो शिव के अवतार में नजर आए थे. उन्होंने हाथ में त्रिशूल और डमरू पकड़ा हुआ था. माथे पर भस्म लगी हुई और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए थे.
अक्षय के इस लुक को भी काफी पसंद किया गया था.रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय औक प्रभास के साथ इस फिव्म में काजल अग्रवाल भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. अक्षय और प्रभास का लुक सामने आ गया है अब फैंस काजल के लुक का इंतजार कर रहे हैं.
ये एक तेलुगू पौराणिक फिल्म है जिसे मुकेश कुमार सिंह और मोहन बाबू डायरेक्ट कर रहे हैं.बता दें कन्नप्पा भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा पर आधारित है. फिल्म में विष्णु मांचू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म से अक्षय कुमार तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.
*************************