Farmers will surround CM residence in Chandigarh on 26th, said - If we are stopped then all the highways will be closed

चंडीगढ़ 22 Nov, (एजेंसी)-अपनी मांगों को लेकर पंजाबभर में धरने लगाने के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक प्रैस कांफ्रेंस की गई। इसें किसान नेताओं ने कहा कि 26 नवंबर को मोर्चे की तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि एमएसपी की मांग पूरी की जाए और किसानों पर दर्ज केस रद्द किए जाएं। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को हम ट्रिब्यून चाैक से चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे जहां हमें रोका जाएगा वहीं हम बैठ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सबके इकट्ठा होने के बाद अगली रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमें रोकेगी तो किसान पंजाब के सभी हाईवे बंद करेंगे। किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को कहा कि हम आपका घर रोकेंगे।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *