Terrorist Jagtar Singh Hawara acquitted in RDX case, Chandigarh Police could not produce witnesses

चंडीगढ़ 22 Nov, (एजेंसी)- आतंकी जगतार सिंह हवारा के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में दोषी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी जगतार सिंह हवारा को RDX से जुड़े मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट ने यह फैसला हवारा के खिलाफ RDX के मामले में सबूत पेश नहीं करने के मामले में सुनाया है। हवारा पर आरोप था कि उसने ब्लास्ट करने के लिए अपने साथी कमलजीत और परमजीत को आरडीएक्स उपलब्ध कराया था।

हवारा के खिलाफ खरड़ में 18 साल पहले यह आपराधिक केस दर्ज हुआ था। संबंधित केस हवारा समेत परविंदर सिंह, स्वर्ण सिंह, गुरदीप सिंह और परमजीत सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया था। 15 जून, 2005 को खरड़ थाने में दर्ज केस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी से हथियार और RDX बरामद हुए थे। इनमें 8.350 किलो RDX, 1.9 किलो पेंट येलो और AK-47 के जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *