बाहरी को कॉन्ट्रैक्ट देने पर हुआ बवाल
मुंबई ,16 मार्च।मुंबई में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम बस पर हमला किया गया। आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। सभी टीमों की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। इस बार सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, ब्रेबॉन और डीवाई पाटिल में खेले जाएंगे। इसके लिए सभी टीमें मुंबई में इकट्टा होने लगी हैं। इस सबके बीच खिलाडिय़ों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 5-6 कार्यकर्ताओं ने पार्किंग में खड़ी दिल्ली कैपिटल्स की बस पर हमला किया और तोडफ़ोड़ की। पुलिस न यहां पर इन सभी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 143, 147, 149 और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है। गनीमत की बात यह है कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची है।
बस में तोडफ़ोड़ करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता हैं, जो राज ठाकरे की पार्टी है। ताज होटल के पास खड़ी बसों में इन्होंने तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि आईपीएल में टीमों ने बस का कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया है, जबकि इनकी मांग है कि ये लोकल यानी महाराष्ट्र की कंपनी को देना चाहिए। (एजेंसी)
**************************************************************